खुद को २०० करोड़ की फिल्म का नायक बनाने के बाद, अभिनेता अजय देवगन अब अपनी बीवी काजोल को अपनी फिल्म की नायिका बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन परिणीता और लगा चुनरी में दाग वाले प्रदीप सरकार करेंगे। प्रदीप सरकार ने ही रानी मुख़र्जी की एक्शन फिल्म मर्दानी का निर्देशन किया था। लेकिन, काजोल की फिल्म एक्शन फिल्म नहीं होगी। यह फिल्म माँ और एक बेटे के बीच के संबंधों की कहानी है। यह फिल्म गुजराती रंगत वाली फिल्म है। इसलिए, प्रदीप फिल्म के चरित्रों को वास्तविकता के करीब लाने के लिए गुजराती लोगों से मिल रहे हैं और संस्कृति को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म में गीत संगीत महत्वपूर्ण होगा। गीत स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं और संगीत अमित त्रिवेदी का है। फिल्म में भावुकता से भरे संवाद होंगे। इसलिए, फिल्म के संवाद खुद प्रदीप सरकार लिख रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 2 November 2017
काजोल के लिए अजय देवगन की फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment