आनंद एल राज की फिल्म रांझणा (२०१३) सेे बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले तमिल फिल्म अभिनेता धनुष का हॉलीवुड फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म का नाम द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर है। इस फिल्म का निर्देशन केन स्कॉट कर रहे हैं। केन स्कॉट, हॉलीवुड की स्टिकी फिंगर्स, स्टारबक, द ग्रैंड सेडक्शन, डिलीवरी मैन और अनफिनिश्ड बिज़नेस जैसी फ़िल्में निर्देशित कर चुके हैं। द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर राजस्थान की पृष्ठभूमि पर, भारतीयों की कहानी है। अजातशत्रु राठोड अपने गाँव के लोगों को बहकाता है कि उसके पास ख़ास शक्तियां हैं, जिनसे वह दुनिया के किसी देश में जा-आ सकता है । फिल्म में धनुष का मुख्य किरदार है। धनुष के साथ अन्य भूमिकाओं में बर्खद आब्दी, एरिन मोरियरटी, एबल जाफरी, बेरेनिस बेजो, सीमा बिस्वास लॉरेंट लेफिटे हैं। खबर यह भी है कि फिल्म में उमा थर्मन भी एक रोल कर रही हैं। केन स्कॉट धनुष के अभिनय से बेहद प्रभावित नज़र आते हैं। धनुष के बारे में केन बताते हैं, "धनुष भारत के बड़े सितारे हैं। वह महान अभिनेता होने के साथ साथ बहुत बढ़िया डांसर भी है। उनके नृत्य करने और चलने का तरीका बिलकुल भिन्न है।" अभी इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ, जिसमे धनुष अपने साथी एक्टरों बर्खद आब्दी, एरिन मोरियरटी और एबल जाफरी के साथ नज़र आ रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 2 November 2017
अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में फ़क़ीर बने धनुष
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment