इधर, वरिष्ठ फिल्मकार जे पी दत्ता की युद्ध फिल्म पल्टन की शूटिंग लदाख में शुरू हुई, उधर घरेलु मोर्चे पर इस फिल्म को धक्के खाने पड़ रहे हैं। पहले, दत्ता की पल्टन को अभिषेक बच्चन ने छोड़ा। अभिषेक बच्चन का जे पी दत्ता निर्देशन में फिल्म रिफ्यूजी से ही ड्रीम डेब्यू हुआ था। रिफ्यूजी के बाद जे पी दत्ता ने दो फ़िल्में एलओसी कारगिल और उमराव जान बनाई। दोनों में ही अभिषेक बच्चन थे। इसी परंपरा दत्ता ने पल्टन में अभिषेक बच्चन को भी लिया था। मगर, अभिषेक बच्चन को रास नहीं आया कि उनका रोल सोनू सूद से छोटा और कम महत्वपूर्ण हो। अब, अभिषेक के बाद सुनील शेट्टी ने भी फिल्म छोड़ने का ऐलान कर दिया है। सुनील ने दत्ता की रिफ्यूजी, बॉर्डर, एलओसी कारगिल और उमराव जान जैसी हर फिल्म में काम किया हैं। सुनील पल्टन की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव चाहते थे। ऐसे में जबकि फिल्म की शूटिंग लदाख में शुरू होने जा रही थी, स्क्रिप्ट के किसी तरह का बदलाव संभव नहीं था। इसलिए, सुनील शेट्टी ने पल्टन छोड़ने का ऐलान कर दिया। यह दो घटनाये जेपी दत्ता के लिए तकलीफदेह है। अब १९६२ के भारत-चीन युद्ध पर पल्टन में जिमी शेरगिल, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी और हर्षवर्धन राणे ही बचे रह गए हैं। ज़ाहिर है अब पल्टन कमज़ोर सैनिको और बिना कमांडर वाली फिल्म बन जाती है। बॉक्स ऑफिस ऐसी फिल्मों का उत्साह से स्वागत नहीं करता। इसके अलावा, जेपी की बॉर्डर के बाद सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं। बिना बड़े एक्टर के यह फिल्म बनने से पहले ही फ्लॉप मान ली जाएगी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या जेपी दत्ता अभिषेक बच्चन और सुनील शेट्टी के किरदारों में किसी बड़े अभिनेता को साइन कर पाते हैं या नहीं ? तभी पल्टन के बनने का कोई नतीजा निकलेगा।
Ace filmmaker JP Dutta is coming back wन ith another directorial titled Paltan. The film will be a multi-starrer and is set to have many known faces. Although the film went on floors in the month of September, it is already facing a lot of hurdles.
Just 48 hours before the film went on floors in Ladakh, Abhishek Bachchan quit the film. This came as a shock to JP Dutta as Abhishek had made his debut with his film Refugee and had done two more films with the director. Now, following the footsteps of Abhishek Bachchan, it has been learned that Suniel Shetty has also reportedly walked out of the film.
The reports suggested that Suniel Shetty wanted some changes in the script that eventually did not happen. The schedule had already begun in Ladakh. When the changes did not happen, Suniel walked away from the project amidst the first schedule.
Suniel Shetty has shared a great rapport with JP Dutta and has done several movies like Refugee, Border, LOC Kargil and Umrao Jaan together. Neither JP Dutta not Suniel Shetty have spoken about the actor’s sudden exit from the film.
Paltan, which is based on the Indo-China war of 1962, also has Jimmy Sheirgill, Arjun Rampal, Sonu Sood, Gurmeet Chaudhary and Harshvardhan Rane as part of the star cast.
No comments:
Post a Comment