रामगोपाल वर्मा के प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है। ख़ास तौर पर रामगोपाल वर्मा की पहली हिंदी गैंगस्टर फिल्म शिवा के दर्शकों के लिए। अट्ठाइस साल बाद, एक्टर नागार्जुन और रामगोपाल वर्मा फिर एक साथ आने जा रहे हैं। बीस साल पहले रामगोपाल वर्मा का बतौर निर्देशक फिल्म डेब्यू हुआ था। फिल्म थी ब्रूस ली की छात्रों और ड्रग माफिया के बीच टकराव की कहानी पर फिल्म वे ऑफ़ द ड्रैगन की तेलुगु रीमेक फिल्म शिवा। इस फिल्म के नायक नागार्जुन थे और नायिका अमला थी। तीन साल बाद इन दोनों ने शादी भी कर ली । आज के तेलुगु सिनेमा के सुपर स्टार अक्कीनेनी अखिल इन्ही दोनों के बेटे हैं। शिवा बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । वर्मा ने इस फिल्म को हिंदी में भी इसी टाइटल और एक्टरो के साथ रीमेक किया। हिंदी शिवा भी बड़ी हिट साबित हुई। बाद में रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म को दूसरी बार हिंदी में मोहित अहलावत और प्रियंका कोठारी के साथ बनाया। मगर फिल्म फ्लॉप हुई। अब जबकि नागार्जुन और रामगोपाल वर्मा शिवा के अट्ठाइस साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं तो यह फिल्म शिवा (१९८९) का रीमेक या सीक्वल नहीं होगी। रामगोपाल वर्मा ने साफ़ कहा है कि इस फिल्म की शिवा की कहानी या किरदारों से कोई समानता नहीं है। वह कहते हैं, "मेरी यह फिल्म वास्तविकता के निहायत करीब होगी । पर फिल्म की कहानी ऐसी होगी, जिसे कभी मैंने नहीं बनाया और न ही नागार्जुन ने किया है। " ज़ाहिर है कि जब ऐसी कहानी फिल्म होगी और तेलुगु संस्करण सफल होगा तो रामगोपाल वर्मा या कोई दूसरा हिंदी फिल्म निर्माता इसका हिंदी रीमेक बनाना चाहेगा ही ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 2 November 2017
अट्ठाइस साल बाद नागार्जुन और रामगोपाल वर्मा फिर एक साथ
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment