Wednesday, 1 November 2017

२०१८ के अंत तक १०० स्क्रीन्स हांसिल करेगा सीनेकोर्न

हाल ही में  पुरे भारत में बादशाहो के प्रस्तुतकर्ता और वितरक, सीनेकोर्न एंटरटेनमेंट, अब  फिल्मों के निर्माण, वितरण, प्रदर्शन और सिंडिकेशन की बात करते समय हमेशा अग्रणी और मार्किट लीडर रहे है। सीनेकोर्न एंटरटेनमेंट ने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के अलावा 'तुला काडनार नाही' जैसी फिल्मों के साथ मराठी क्षेत्रीय फिल्म उद्योग में प्रवेश किये है। हाल ही मे सीनेकोर्न एंटरटेनमेंट  पटेल की पंजाबी शदी' के साथ फिल्म निर्माण में आई है। अब वे फिल्मो  के प्रदर्शन में अपने  व्यापार का विस्तार करने का इरादा रखते हैं। इस के लिए वह पूरे भारत के मल्टीप्लेक्स में स्क्रीन प्राप्त करके फिल्मो  की प्रदर्शनी के संदर्भ में विस्तार कर रही है। फ़िलहाल यह कंपनी पूरे देश में २५ स्क्रीन हासिल करने के लिए बातचीत कर रहे हे। इसके बाद उनका उद्देश्य २०१८ के अंत  तक १०० स्क्रीन प्राप्त करना हे। कलापी नागदा कहते हैं, "सीनेकोर्न एंटरटेनमेंट एक बढ़ती हुई कंपनी हैं, जो हॉलीवुडबॉलीवुड और क्षेत्रीय फ़िल्मों के नाटकीय वव्यसाय के विभिन्न आयामों के तहत काम कर रही हैं। 

No comments: