जिस्म २ से बॉलीवुड फिल्मों में अपने कदम जमाने वाली पोर्न स्टार सनी लियॉन के बाद हिंदी फिल्मों में शांति डायनामाइट और अंजलि रॉय जैसी पोर्न स्टार के फिल्मों में आने की खबरें सामने आई। शांति डायनामाइट के साथ एक फिल्म आई लव दुबई का ऐलान भी हुआ। इसके बाद सब फुस्स। सनी लियॉन बॉलीवुड और दक्षिण में सनसनी फैलाती रही। अब सनी लियॉन को सही मायने में चुनौती मिलने की सनसनीखेज खबर है। दुनिया में अपनी पोर्न फिल्मों से दुनिया में हिजाब पहन कर सेक्स करके तहलका मचाने वाली तथा पोर्न फिल्मों की दुनिया को अलविदा कह देने वाली चश्माधारी मिया खलीफा के मलयालम डेब्यू करने की खबर है। वह एक मलयालम सेक्स कॉमेडी फिल्म चंकज़ की सीक्वल फिल्म चंकज़ २ में करैक्टर रोल करने जा रही है। इस बात की पुष्टि निर्देशक ओमर लूलू ने की है। इस फिल्म में मिया की भूमिका क्या होगी, साफ नहीं है। लेकिन, फिल्म में उनका एक आइटम सांग ज़रूर होगा। इस फिल्म निर्माण ओमर लूलू कर रहे हैं। इस साल ४ अगस्त को रिलीज़ फिल्म चंकज़ ओमर लूलू की ही फिल्म थी। इस फिल्म में हनी रोज और बालू वर्गीज केंद्रीय भूमिका में थे। यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी है। चारों एक ही लड़की से प्रेम करने लगते हैं। चंकज़ २ में मूल फिल्म में तमाम कलाकारों को लिया गया है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 1 November 2017
पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा भारतीय फिल्मों में
Labels:
खबर है

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment