खबर गर्मागर्म है कि एमी जैक्सन ने क्वीन फिल्म की कन्नड़ रीमेक छोड़ दी है। उन्होंने यह फिल्म टीवी सीरीज सुपर गर्ल के लिए छोड़ी है। इस सीरीज में वह सैटर्न गर्ल का किरदार करेंगी। किसी अभिनेत्री का एक टीवी सीरीज के लिए फिल्म छोड़ देना चौंकाऊ लगता है। वह भी तब, जबकि वह सीरीज से नियमित नहीं जुडी हुई हैं। यह महिला सुपरहीरो सीरीज है। इस सीरीज का मुख्य चरित्र सुपरगर्ल है, जिसे अभिनेत्री मेलिसा बेनोइस्ट कर रही हैं। सैटर्न का किरदार इस सुपरगर्ल का सहयोगी है। तब ऐसे किरदार और शो के लिए एमी ने क्वीन की कन्नड़ रीमेक फिल्म बटरफ्लाई को क्यों छोड़ा? क्वीन की रीमेक में मुख्य भूमिका पारुल यादव कर रही हैं। एमी जैक्सन को फिल्म में लिसा हैडन वाला रोल करना था। ऐसे रोल के लिए वह सहयोगी भूमिका क्यों करें? इसमें कोई शक नहीं कि बॉलीवुड नहीं तो टॉलीवूड में एमी जैक्सन का बड़ा नाम है। वह तेलुगु फिल्म येवडू और तमिल फिल्म आई जैसी बड़ी फिल्मों की नायिका रही हैं। उनकी रजनीकांत के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म २.० रिलीज़ होने वाली है। उनके खाते में, हिंदी की एक दीवाना था, सिंह इज किंग, फ्रीकी अली और तूतक तूतक तूतिया जैसी फ़िल्में दर्ज़ ही। लेकिन, यह सभी फ़िल्में बॉक्सऑफिस पर कुछ ख़ास प्रभाव नहीं डाल पाई थी। फिर भी रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म २.० उन्हें बड़ी हीरोइन में शुमार करवाती है। ऐसे में उनका बटरफ्लाई की छोटी भूमिका करना सही फैसला लगता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 2 November 2017
एमी जैक्सन ने सुपर गर्ल के लिए छोड़ी क्वीन की रीमेक कन्नड़ फिल्म
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment