Saturday, 3 March 2018

साइकोलॉजिकल थ्रिलर में जूही चावला

पिछले दिनों, यह खबर थी कि अभिनेत्री नर्गिस फाखरी डराएँगी। अभी इसी शुक्रवार, ग्लैमरस फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शैतानी किरदार में दर्शकों को भयभीत कर चुकी हैं। अब इस कड़ी में, फिल्म अभिनेत्री जूही चावला का नाम तो नहीं जुड़ने जा रहा, लेकिन, वह एक थ्रिलर फिल्म में ज़रूर अभिनय करने जा रही है। यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म का अभी टाइटल नहीं रखा गया है। फिल्म को निद्धिश पूझक्कल ने लिखा है और वही इसे निर्देशित भी करेंगे। निद्धिश ने तीन शार्ट फिल्मों का निर्माण किया है। उन्होंने हाल ही में एक मलयालम फिल्म कैनवास निर्देशित की है। यह एक रोमांस फिल्म है। निद्धिश की बॉलीवुड फिल्म की ख़ास बात यह है कि यह फिल्म जूही चावला के किरदार के इर्द्गिर्द ही घूमती है। इस फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू हो जायेगी। जूही चावला इस समय शेली चोपड़ा धर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में अभिनय कर रही हैं। एक लड़की को ऐसा लगा में ११ साल बाद जूही चावला और अनिल कपूर एक साथ आ रहे हैं। फिल्म में सोनम कपूर और राजकुमार राव की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई। पंजाब में एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की शूटिंग पूरी करने के बाद जूही चावला मुंबई आ कर निद्धिश की फिल्म शुरू कर देंगी।   

तमिल तुम्हारी सुलू की विद्या बालन और नेहा धूपिया ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तमिल तुम्हारी सुलू की विद्या बालन और नेहा धूपिया !

सुरेश त्रिवेणी निर्देशित बॉलीवुड फिल्म तुम्हारी सुलू (२०१७) की आरजे सुलोचना उर्फ़ सुलू ने दक्षिण के निर्माताओं को भी प्रभावित कर लिया है। इसीलिए, इस फिल्म का तमिल रीमेक बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस फिल्म का निर्माण अभिनेत्री ज्योतिका और  अभिनेता पति सूर्या कर रहे हैं और निर्देशन राधा मोहन द्वारा किया जाएगा। राधा मोहन की पिछले साल प्रदर्शित गूंगे-बहरे नायक वाली फिल्म बृंदावनम की बड़ी प्रशंसा हुई थी। वह मानवीय भावनाओं पर फिल्म बनाने वाले निर्देशक साबित होते थे। यही राधा मोहन तुम्हारी सुलू के तमिल रीमेक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। इस फिल्म में, विद्या बालन के गृहणी सुलोचना की भूमिका को प्रियदर्शन की फ्लॉप हिंदी फिल्म डोली सजा के रखना की नायिका और फिल्म की निर्माता ज्योतिका कर रही हैं। फिल्म में नेहा धूपिया वाला किरदार तेलुगु फिल्मों की नायिका लक्ष्मी मांचू करेंगी। लक्ष्मी मांचू, वरिष्ठ एक्टर मोहन बाबु की बेटी हैं। वह कादल, गुन्डेलो गोड़ारी जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। लक्ष्मी मांचू ने एक हिंदी फिल्म डिपार्टमेंट में अभिनय किया है। उन्हें इस फिल्म में नेहा धूपिया के किरदार में लेने का इरादा, फिल्म के निर्माता सूर्या और ज्योतिका का है। इन दोनों का मानना है कि वह नेहा धूपिया के किरदार में हर तरह से फिट हैं। अब देखने की बात होगी कि हिंदी फिल्मों में असफलता का मुंह देखने वाली ज्योतिका और लक्ष्मी मांचू, एक हिट हिंदी फिल्म के तमिल रीमेक को सफल बना पाती हैं या नहीं ?  

अमला पॉल का बॉलीवुड डेब्यू -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अर्जुन पाल के साथ अमला पॉल का बॉलीवुड डेब्यू

पिछले दिनों, इसी ब्लॉग में साउथ की तमिल फिल्मों की अभिनेत्री अमला पॉल के फिल्म थिरुट्टू पयाले २ में नाभि प्रदर्शन की सनसनी की चर्चा की गई थी। अमला पॉल दक्षिण में अपने उत्तेजक अंग प्रदर्शन के लिए चर्चित रहती हैं। लेकिन, इस बार उनकी चर्चा बॉलीवुड के कारण है। वह ज़ल्द ही एक हिंदी फिल्म में, अभिनेता अर्जुन रामपाल के अपोजिट नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म मंद सुगन्धित बयार जैसे रोमांस वाली फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन नरेश मल्होत्रा करने वाले हैं। नरेश मल्होत्रा बड़े सितारों वाली पांच फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने अक्षय कुमार, काजोल और सैफ अली खान के साथ फिल्म ये दिल्लगी (१९९४), गोविंदा और मनीषा कोइराला के साथ अचानक (१९९८), विनोद खन्ना, बॉबी देओल और अमीषा पटेल के साथ क्रांति (२००२), अर्जुन कपूर, ऐश्वर्या राय और प्रियांशु चटर्जी के साथ दिल का रिश्ता (२००२३) और मुग्धा गोडसे और निशांत मलकानी के साथ फिल्म क्रेजी किया रे (२०१५) का निर्देशन किया था। एक अख़बार की खबर के अनुसार, फिल्म निर्माताओं को एक आकर्षक और उत्तेजक सौदर्य वाली अभिनेत्री की तलाश थी।  अमला पॉल उनके पैमाने पर फिट बैठती थी। इसके बावजूद, फिल्म की भूमिका के अनुरूप अमला पॉल का स्क्रीन टेस्ट लिया गया। इस टेस्ट में अमला अव्वल नंबर से पास हुई। खबर यह भी है कि इस फिल्म में उनका लुक काफी अलग सा होगा। इसीलिए, अमला पॉल को स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अपनी भूमिका काफी पसंद आई। तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेत्री अमला पॉल इस समय भास्कर ओरु रास्कल, वाडा चेन्नई और रातचासन में अभिनय कर रही हैं। 

दिल्ली जाने से खुश डेज़ी शाह एअरपोर्ट पर - क्लिक करें 

शायद दिल्ली जाने से खुश डेज़ी शाह एअरपोर्ट पर

अनुष्का शर्मा को रामसे ब्रदर्स की बहन साबित करने वाली परी

निर्माता और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म परी की होली के मौके पर दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा थी।  यह कहा जा रहा था कि फिल्म भारत की हॉरर फिल्मों के लिहाज़ से मील का पत्थर साबित होगी।  अनुष्का शर्मा ने एक हॉरर फिल्म करके, हॉरर को ए-ग्रेड की अभिनेत्रियों का जॉनर बना दिया है।  लेकिन, अब जबकि फिल्म रिलीज़ हो चुकी हैं, परी कोई मील का पत्थर नहीं साबित होती।  बेशक अनुष्का शर्मा  हॉरर फिल्म की नायिका बन कर हिम्मत का काम करती हैं, लेकिन हुमा खान, कृतिका देसाई, नीलम मेहरा का  श्लील संस्करण ही साबित होती है।  फिल्म  की शुरुआत ही अजीबोगरीब है।  परमब्रत चटर्जी और रिताभरी चक्रवर्ती के चरित्र  छत पर कॉफ़ी पीते नज़र आते हैं।  कहानी का सूत्र पकड़ने का अजीबोगरीब तरीका।  अगले सीन में फिल्म ढर्रे पर आती है, जब तेज़ बारिश के बीच जा रही अर्नब की विंड स्क्रीन से एक औरत  आ टकरती है। इस औरत के साथ सामने आता है, अनुष्का शर्मा की रुखसाना का चरित्र।  इसके बाद कहानी बांगलादेश और कोलकत्ता के बीच घूमती रहते है।  धीरे धीरे खुलासा होता है कि रुखसाना अरैबिक कहावतों के शैतान इफरित की संतान है।  इन शैतानों को  ख़त्म करने वाला क़यामत समूह है, जिसका मुखिया एक आँख वाला प्रोफेसर क़ासिम है।  कहानी का अंत होता है इस  सन्देश के साथ कि प्यार शैतान को भी इंसान बना देता है देता है।  क्योंकि, अनुष्का शर्मा और परमब्रत चटर्जी के बीच एक चुम्बन से उपजी कामुकता का नतीजा अनुष्का शर्मा की संतान शैतान नहीं, इंसान है, हालाँकि, वह सामान्य इंसानों के  बच्चे की तरह नौ महीने में नहीं, एक महीने में पैदा हुई है।   अभिषेक बनर्जी और प्रोसित रॉय की कथा-पटकथा में ऐसे ढेरों सूत्र है, जो बिना स्पष्ट किये छोड़ दिए गए हैं या दिखा दिए गए हैं। 
प्रोसित रॉय के निर्देशन की केवल यही खासियत है कि वह धीमी गति से गति से कहानी चलाते हैं।  उनकी कल्पनाशीलता में खून, विकृत चेहरे और घाव ही डरावनी फिल्म होती है।  साउंड के ज़रिये डराने की कोशिश की गई है।  लेकिन, रामगोपाल वर्मा की भूत से बहुत पीछे हैं।  कुछेक दृश्य बहुत अच्छे बन पड़े हैं, मसलन पोस्टमॉर्टम हाउस से बिल्लियों की तरह छलांग मारते हुए रुखसाना का अर्नब के घर पहुँचना,   रुखसाना का अर्नब  के चरित्र का गला पकड़ लेनाअर्नब और उसकी मंगेतर पियाली के  चुम्बन के बीच रुखसाना का खिड़की की छत से झांकना, आदि आदि।  ज़्यादातर फिल्म अँधेरे में  खून से सनी हुई है।  अनुष्का के चेहरे को घावों से भरकर डरावना बनाया गया है।
जहाँ तक अभिनय पक्ष की बात है अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा ही लगाती है, चोट खाई हुई।  परमब्रत चटर्जी ने अभिनय की अपनी शैली में स्वाभाविक अभिनय किया है।  क़ासिम की भूमिका में रजित कपूर छा गए हैं।  पियाली की भूमिका में रिताभरी चक्रवर्ती असहज लगाती हैं।  मानसी मुल्तानी का असली चेहरा तो बहुत कम नज़र आता है।  वह साउंड और मेकअप के बीच डरा ले जाती है।   
जिश्नु चटर्जी का कैमरा अँधेरे में  भटकता रहता है।   केतन सोढा का बैकग्राउंड म्यूजिक डराता है, लेकिन कुछ नई नहीं पुरानी शैली में।  फिल्म १३४ मिनट लम्बी है।  मानस मित्तल को इस पर जम कर  कैंची  चलानी चाहिए थी। 

 नॉट अ फेयरी टेल टैग लाइन वाली यह परी फिल्म एनएच १० और फिल्लौरी की फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा को रामगोपाल वर्मा नहीं, मोहन भाखरी की श्रेणी में लाने वाली है यानि दो कदम पीछे।


ज़ूम होली सेलिब्रेशन २०१८ - क्लिक करें 

ज़ूम होली सेलिब्रेशन २०१८

अकासा सिंह 

हमा कुरैशी 

मनीष पॉल मजरी फडनिस 

मनीष पॉल 

सलीम सुलेमान 

सकीब सलीम 

उर्वशी रौतेला 


है कोई बॉलीवुड में जो टक्कर देगा इस 'काला' को ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 2 March 2018

है कोई बॉलीवुड में जो टक्कर देगा इस 'काला' को !

पा रंजित निर्देशित गैंगस्टर फिल्म 'काला' का हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा मे ट्रेलर आज  रिलीज़ हुआ। इस फिल्म मे बॉलीवुड से नाना पाटेकर जैसे दमदार अभिनेता भी हैं, लेकिन ज़बरदस्त टक्कर दे रहे हैं काला की केंद्रीय भूमिका में रजनीकांत। इस  ट्रेलर में, ६७ साल के रजनीकांत की एनर्जी देखने लायक है । अपनी डायलाग डिलीवरी और एक्शन बॉलीवुड के तमाम एक्शन सितारों को बगले झांकने के लिए मज़बूर कर देगा । इस फिल्म में रजनीकांत और नाना पाटेकर का टकराव इन दोनों की संवाद अदायगी के कारण ज़बरदस्त बनता नज़र आता है । पा रंजित ने, रजनीकांत के साथ कबाली (२०१६) जैसी गैंगस्टर फिल्म बनाई थी । इस फिल्म को ज़बरदस्त सफलता मिली थी । निर्माता धनुष की काला (तमिल में काला करिकालन) २७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है । ऊपर फिल्म काला का हिंदी ट्रेलर देखिये।   


सूर्यवंशी में सलमान खान की नायिका थी शीबा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सूर्यवंशी में सलमान खान की नायिका थी शीबा

सूर्यवंशी में सलमान खान के साथ 
हरी सिंह की फिल्म विंड्स से शीबा की वापसी हो रही है।  इस फिल्म में शीबा के साथ किरण कुमार  मुख्य भूमिका में हैं।  अभिनेत्री शीबा को कुछ समय पहले सस्पेंस थ्रिलर टीवी सीरियल हासिल में सारिका रायचंद की भूमिका में देखा गया था।  शीबा कोई १५  साल बाद कैमरा फेस कर रही थी।  शीबा ने आखिरी फिल्म दम (२००३) की थी।  यह वही शीबा हैं, जो कभी सलमान खान और  अक्षय कुमार की फिल्मों में नायिका बनी थी। शीबा के करियर की शुरुआत सुनील दत्त की दहेज़ प्रथा की बुराइयों पर आधारित फिल्म यह आग कब बुझेगी से हुई थी।  इस फिल्म के बाद, शीबा को सलमान खान के साथ सूर्यवंशी और अक्षय कुमार के साथ मिस्टर बांड में अभिनय करने का मौक़ा मिला था।  अब यह बात दीगर है कि यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई। सूर्यवंशी के बाद सलमान खान और मिस्टर बांड के बाद अक्षय कुमार का करियर ख़त्म नहीं हुआ।  आज यह दोनों सुपर स्टार में गिने जाते हैं।  लेकिन, शीबा का करियर ख़त्म होता चला गया।  ख़ास बात यह थी कि शीबा की बाद में रिलीज़ कोई भी फिल्म उनके करियर को बचा नहीं सकी।  हालाँकि, इस दौरान शीबा ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ सुरक्षा और रावण राज जैसी हिट फिल्मे भी की थी।  मिस्टर बांड में अक्षय कुमार हिंदुस्तानी  जेम्स बांड बने थे।  उन्ही तर्ज़ पर शीबा ने मिस ४२० फिल्म में लेडी बांड बनने की कोशिश की।  इस  फिल्म का निर्देशन शीबा के पति आकाशदीप ने किया था।  फिल्म  के नायक बाबा सहगल थे।  लेकिन, फिल्म असफल हुई।  शीबा का एक म्यूजिक एल्बम आग लग गयी (१९९५) भी रिलीज़ हुआ है।   उन्होंने मिस ४२० के अपने गीत  खुद गाये थे।

रिश्ता लिखेंगे हम नया में होली - क्लिक करें 

रिश्ता लिखेंगे हम नया में होली

'पृथ्वी वल्लभ' के निर्दयी अफगान किरण कुमार

लोटिया पठान के किरदार में किरण कुमार - फिल्म तेज़ाब 
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की महाकृति सप्ताहांत की ऐतिहासिक सीरीज, 'पृथ्वी वल्लभ' दो योद्धाओं की कहानी बताने के उत्तम कथानक से सभी का दिल जीत रहा है। प्रतिभाशाली कलाकारों की इस टुकड़ी में जुड़ने वाला नया नाम है अनुभवी कलाकार किरण कुमार का। भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में एक प्रमुख नाम, किरण कुमार ने इस शो के लिए शूटिंग करना शुरू भी कर दिया है। टेलीविजन पर यह उनका पहला ऐतिहासिक शो है और वे एक निर्दयी अफगानी सुबुकतिगिन का किरदार निभाते नजर आएंगे जिसे समाज से कोई मतलब नहीं है। जीवन में उसकी सबसे बड़ी आकांक्षा भारत और उसकी संपदा पर कब्जा करना है। यह किरदार निभाने को लेकर उत्साहित, किरण कुमार कहते हैं, “मैं 'पृथ्वी वल्लभ इतिहास भी, रहस्य भी' जैसे भव्य शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। यह पहली बार है कि मैं एक ऐतिहासिक शो में एक भूमिका निभा रहा हूं और मुझे अपना किरदार बहुत पसंद है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा नया अवतार पसंद आएगा।” किरण कुमार  के अफगान किरदार को देखते समय दर्शकों को तेज़ाब के लोटिया पठान की याद आ सकती है, जो हिंसा के मामले में बेहद क्रूर था। अनिल कपूर और माधुरी  दीक्षित के बीच वह निर्दयी विलेन थे। तेज़ाब ने किरण कुमार को हिंदी फिल्मों के विलेन बतौर स्थापित कर दिया था।  
आने वाले एपिसोड्स में, दर्शक देखेंगे कि पृथ्वी बेहोश मृणाल को मालवा महल ले आएगा और उसका इलाज शुरू करेगा। लेकिन राजामाता यह जोर देती हैं कि मृणाल को जेल भेज देना चाहिए। जबकि उसे जेल ले जाते हुए, कोई मृणाल को भगाने की कोशिश करता है। कौन मृणाल का अपहरण करने की कोशिश कर रहा है? क्या मृणाल मालवा से भागने की कोशिश करेगी?

मार्च की बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है रेड !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मार्च की बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है रेड !

फिलहाल तो अजय देवगन की फिल्म रेड को मार्च महीने की फिल्म  कहा जा  सकता है।  कल अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म परी के अलावा पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल और कृति खरबंदा की फिल्म वीरे की वेडिंग रिलीज़ हो रही है।   ९ मार्च को उर्वशी रौतेला और ईहाना ढिल्लों की इरोटिका फिल्म हेट स्टोरी ४ और तापसी पन्नू की फिल्म दिल जंगली, १६ मार्च को अजय देवगन और इलीना डिक्रूज़ की फिल्म रेड के बाद २३ मार्च को निर्देशक सुधीर मिश्रा की राहुल भट, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्डा की फिल्म दास देव, रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी तथा २३ मार्च को टाइगर श्रॉफ  और दिशा पाटनी की फिल्म बागी २ रिलीज़ हो रही है।  इन सभी की स्टार कास्ट पर नज़र डाले तो यह सभी मिल कर भी अजय देवगन और इलीना डिक्रूज़ का मुक़ाबला नहीं कर सकते हैं।  अजय देवगन का होना ही किसी फिल्म को बड़ी फिल्म बना  देता है।  बॉक्स ऑफिस धमाकेदार कारोबार की उम्मीद करने लगता है।  राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर फिल्म है।  राजकुमार गुप्ता ने आमिर और नो वन किल्ड जेसिका से अपनी फिल्म निर्माण शैली से दर्शकों को प्रभावित किया है।  वह एक सामान्य से विषय को भी काफी प्रभावशाली ढंग से ख़त्म करते हैं।  अजय देवगन ने पिछले साल गोलमाल अगेन से अपनी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ को साबित किया है। रेड की कहानी लखनऊ की एक इनकम टैक्स रेड पर आधारित है।  साफ तौर पर इसमें थ्रिलर की ज़बरदस्त गुंजाईश है।  अजय देवगन  फिल्म में आय कर अधिकारी बने हैं।  वह इस प्रकार के चरित्र करने के माहिर हैं।  इसलिए, यह फिल्म मूवी ऑफ़ द मंथ यानि मार्च की फिल्म बन जाती है।  बाकी तो बॉक्स ऑफिस साबित करेगा, जहां अजय देवगन को परी और बागी २ से मुक़ाबला करना है।

क्या फिल्मों में आने की तैयारी कर रही है मानुषी छिल्लर ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या फिल्मों में आने की तैयारी कर रही है मानुषी छिल्लर ?

ग्रेजीआ के कवर पर मानुषी छिल्लर ! वह २०१७ की मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का खिताब विजेता है। मुंबई की पत्रिका के कवर पर मानुषी का ग्लैमरस फोटो यह बताने के लिए काफी है कि मनुष्य के कदम बॉलीवुड की ओर बढ़ चुके हैं।  कभी हिंदुस्तान की मिस यूनिवर्स और मिस  वर्ल्ड ने अपनी सुती हुई, कटावदार देह से बॉलीवुड ग्लैमर की नई परिभाषा लिखी थी।  मानुषी  इसकी अगली कड़ी हैं।  वह सोनीपत हरियाणा की है।  मिस इंडिया में शामिल होने के समय वह डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी।  उनकी आँखों का रंग  भूरा है।  बाल भूरे हैं।  उनकी लम्बाई १.७५ मीटर यानि ५.७४ फुट लम्बी हैं।  वह ६६ किलोग्राम वजनी हैं।  उनके शरीर का कटाव ३४-२४-३४ यानि नियर परफेक्ट है।  ऎसी फिगर हिंदी फिल्मों का दर्शक  ज़रूर देखना चाहेगा।  उनको नृत्य करना, खूब घूमना, पेंटिंग करना। कविता लिखना और गीत गाना पसंद है।  वह प्रशिक्षित क्लासिकल गायिका हैं।  वह आमिर खान, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा को  पसंद करती हैं। उनकी पसंदीदा मॉडल १९६६  की मिस वर्ल्ड रीता फरिआ है।  प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी उनके पसंदीदा राजनीतिज्ञ हैं।  वह नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा का हिस्सा रही हैं।  इतनी योग्यता एक अभिनेत्री के लिए काफी होनी चाहिए।  देखें कभी कार्डियक सर्जन बनने का ख्वाब देखने वाली मनुष्य छिल्लर  ख्वाबों में भी  प्रशंसकों के दिल का ईलाज कर पाती है।

रिलीज़ होने से पहले ही मुनाफे में 'परी' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 1 March 2018

रिलीज़ होने से पहले ही मुनाफे में 'परी'

ट्रेड पंडितों की माने तो अनुष्का शर्मा की फिल्म परी ने रिलीज़ होने से पहले ही मुनाफ़ा कमा लिया है। अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के अंतर्गत बनी फ़िल्में कथ्यात्मक होती हैं।  इसलिए, इस बैनर की प्रतिष्ठा दिलचस्प और मनोरंजक कहानियों पर फ़िल्में बनाने वाले बैनर की बन  चुकी है।  अब क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ उनकी फिल्म परी भी इसी कड़ी में फिल्म है।  यही कारण है कि  यह फिल्म अपनी रिलीज़ की तारिख २ मार्च से पहले ही मुनाफे की स्थिति में आ गई है। परी, आम दर्शकों को पसंद आने वाले जॉनर वाली हॉरर फिल्म है। फिल्म की नायिका अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के ए ग्रेड अभिनेत्री हैं। इसी लिए इस फिल्म के निर्माण में महज १० करोड़ खर्च हुए हैं।  प्रिंट और विज्ञापन में ८ करोड़ खर्च होंगे।  इस प्रकार से फिल्म पर १८ करोड़ की कुल लागत आई है। इस फिल्म के निर्माताओं को फिल्म के संगीत, सॅटॅलाइट और डिजिटल राइट्स और अन्य दूसरे अधिकारों को बेच कर १० करोड़ जुटा लिए है।  यानि अब फिल्म को ब्रेकइवन पर पहुँचने के लिए केवल ८ करोड़ और कमाने हैं।  इसके बाद जो भी कलेक्शन होगा, वह फिल्म  निर्माताओं के मुनाफे में शुमार होगा। इस फिल्म के फर्स्ट डे  कलेक्शन को लेकर जो अनुमान है, वह उत्साहजनक है। इस फिल्म को हॉलीवुड की ब्रूस विलिस अभिनीत एक्शन फिल्म डेथ विश के अलावा दो हिंदी फिल्मों वीरे की वेडिंग और हे राम हमने गांधी को मार दिया से मुकाबला करना है। इसके बावजूद परी के पहले दिन ५ से ६ करोड़ के बीच का कारोबार करने का अनुमान किया जा रहा है।  यह आंकड़े इसलिए भी सही हैं कि अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता पहली फिल्म एनएच १० ने पहले दिन ३.३५ करोड़ और फिल्लौरी ने ४.०२ करोड़ का कारोबार किया था।  इसे देखते हुए होली में रिलीज़ हो रही फिल्म परी का छह करोड़ तक कारोबार कर ले जाना बड़ी बात नहीं होगी।  

फौजी अल्लू अर्जुन का स्टाइलिश लुक ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फौजी अल्लू अर्जुन का स्टाइलिश लुक !

अल्लू अर्जुन, तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिश एक्टर्स में शुमार हैं।  इस महीने के मैक्सिम कवर पर अल्लू अर्जुन ही छाये हुए हैं।  उनके स्टाइल सेंस पर एक स्टोरी की गई है। अपनी स्टाइल को लेकर अल्लू कहते हैं, "स्टाइल  कुछ नहीं आपके व्यक्तित्व का प्रतिबिम्ब  है। मेरा विश्वास है कि आपके वार्डरॉब को आपकी विचारधारा को व्यक्त करने वाला होना चाहिए।" अल्लू  अर्जुन की  एक तेलुगु फिल्म ना पेरू सूर्या, ना इल्लू इंडिया ( मेरा नाम सूर्या है, मेरा घर इंडिया है) ४ मई को रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म मे  वह एक  सैनिक किरदार कर रहे  हैं। इस फिल्म का ट्रेलर, इस साल की शुरू में रिलीज़ हुआ था। इस ट्रेलर से फिल्म के कंटेंट और अल्लू अर्जुन की भूमिका का पता चलता था। इसे देखने के बाद अल्लू अर्जुन के प्रशंसक बेसब्र हो रहे थे। इसे देखते हुए ही फिल्म के निर्माताओं ने आज फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में अभिनेता अल्लू अर्जुन सिगार पीते हुए बिलकुल स्टाइलिश नज़र आ रहे हैं। उनकी मांसपेशियां उनके मज़बूत होने का प्रमाण दे रही हैं। निश्चित रूप से यह पोस्टर अल्लू के प्रशंसकों की नींदे हराम करने जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग भारत पाक सीमा पर हुई है। फिल्म में अर्जुन की नायिका अनु इम्मानुएल हैं और बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी के अलावा शरदकुमार और ठाकुर अनूप सिंह की अहम् भूमिका है। इस फिल्म का संगीत बॉलीवुड की संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर के विशाल डडलानी द्वारा तैयार किया गया है।  कुछ समय पहले इस फिल्म का एक सिंगल सैनिक पिछले दिनों जारी हुआ था। यह गीत सैनिकों को श्रद्धांजली स्वरुप लगता है। फिल्म का निर्देशन वक्कंथम वामसी ने किया है।

कल २ मार्च को रिलीज़ होगा रजनीकांत की फिल्म का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कल २ मार्च को रिलीज़ होगा रजनीकांत की फिल्म का ट्रेलर

रजनीकांत के प्रशंसक आज निराश हैं।  वह बेसबीर से इंतज़ार कर रहे थे रजनीकांत की फिल्म काला करिकालन के ट्रेलर का।  इस ट्रेलर को आज शाम को रिलीज़ होना था।  लेकिन, ऐन मौके इस रिलीज़ को कल (२ मार्च) तक के लिए टाल दिया गया है।  काला करिकालन रजनीकांत की गैंगस्टर ड्रामा एक्शन फिल्म है।  इस फिल्म में वह एक गैंगस्टर का किरदार कर रहे हैं। काला  कहानी उस समय के बॉम्बे की है, जहाँ दक्षिण के लोगों को, उनके रंग के कारण  काला कह कर पुकारा जाता था। रजनीकांत का किरदार अपनी आबादी के इस अपमान से रुष्ट है।  वह एक गैंगस्टर बन कर अपना दबदबा कायम करता है और दक्षिण के लोगों के प्रति सम्मान पैदा करता है। बॉम्बे के इसी रवैये के आधार पर फिल्म का नाम काला रखा गया है। इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना है। पिछले साल से  रजनीकांत की दो फ़िल्में- विज्ञान फंतासी फिल्म २.० तथा काला करिकालन रिलीज़ की कतार में थी। पहले, यह खबर थी कि काला को २.० के बाद रिलीज़ किया जायेगा।  २०१० की विज्ञानं फंतासी फिल्म रोबोट की इस सीक्वल फिल्म को २७ अप्रैल को रिलीज़ होना था । चूंकि, २.० के विशेष इफेक्ट्स का ढेर काम शेष था। इसलिए, २.० को अप्रैल में रिलीज़ करना संभव  नहीं था।  ऐसे में २.० के बाद रिलीज़ करने के लिए तय की गई एक्शन फिल्म काला को २७ अप्रैल को रिलीज़ करने का निर्णय लिया गया।  इसलिए, काला का ट्रेलर आज गुरुवार १ मार्च को रिलीज़ होना था।  लेकिन, जगद्गुरु शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का आकस्मिक निधन हो  जाने के कारण, उनके सम्मान में काला की ट्रेलर रिलीज़ को कल तक के लिए टाल दिया गया।  इस सम्बन्ध में धनुष ने ट्वीट कर जानकारी दी, "सम्मानीय जगद्गुरु पूज्यश्री जयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य के सम्मान में काला के टीज़र रिलीज़ को कल (२ मार्च) के लिए टाल दिया गया है।  बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे प्रशंसकों से क्षमा प्रार्थना है।" काला करिकालन का निर्देशन पा रंजित ने किया हैं।

मल्लिका ने होली पर रखी बॉलीवुड स्टाइल पार्टी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मल्लिका ने होली पर रखी बॉलीवुड स्टाइल पार्टी


बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत होली को लेकर काफी उत्साहित हैं l उन्होंने होली पर लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर पर विशेष पार्टी का आयोजन किया है और बॉलीवुड स्टाइल पार्टी का थीम रखा है l इसके लिए उन्होंने अपने दोस्तों और पड़ोसियों को निमंत्रण भेजा है l वे इस पार्टी को यादगार बनाना चाहती है और इस पार्टी की ज़ोरो शोरो से तैयारी कर रही है l उन्होंने पार्टी में बजने वाले गाने की लिस्ट तैयार की है और पार्टी में भारतीय व्यंजन का भी विशेष ख्याल रखा है l अपना पसंदीदा खाना राजमा चावल वह ख़ास तौर पर अपने इंग्लिश दोस्तों को खिलाएंगी l मल्लिका कहती है, "मुझे होली का त्यौहार बेहद पसंद है l चूंकि मैं भारत में नहीं हूं, इसलिए मैं करीबी दोस्तों के साथ होली का उत्सव लॉस एंगेल्स में मनाऊंगी l और अपने अंग्रेजी दोस्तों को इंडिया के रिच कल्चर के बारे में परिचित करना चाहूंगी l"


गृहलक्ष्मी के कवर पर दूध पिलाते फंसी गिलू जोसफ- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गृहलक्ष्मी के कवर पर दूध पिलाते फंसी मलयालम अभिनेत्री गिलू जोसफ

मलयालम फिल्म अभिनेत्री गिलू जोसफ के  एक मैगज़ीन के कवर पर चित्र ने तूफ़ान बरपा दिया है।  ट्वीट -एंटी ट्वीट  शुरू हो गए हैं।  कोई गिलू की आलोचना कर रहा है, कोई उनके साहस की प्रशंसा कर रहा है।  गिलू के कवर फोटो में ऐसा क्या है कि सोशल मीडिया आंदोलित है ?  महिलाओं की मलयालम  भाषा में छपने वाली पत्रिका गृहलक्ष्मी में गिलू जोसफ का एक  चित्र छपा है, जिसमे वह नंगे स्तन के साथ एक बच्चे को दूध  पिलाती नज़र आ रही हैं।  उनका यह फोटो शूट गृहलक्ष्मी के उस मुहीम का हिस्सा है, जिसमे महिलाओं के खुले में स्तनपान कराने के खिलाफ लोगों के नज़रिये को लेकर है।  गिलू ने इस फोटो शूट के ज़रिये  यह सन्देश दिया है कि अपने बच्चे को खुले में दूध पिलाने में माताओं को क्यों झिझक होनी चाहिए?  इस पत्रिका के बाजार में आते ही, हल्ला मच गया।  जहाँ, लोग इस फोटो शूट की खिलाफत में थे, वही  काफी लोग अभिनेत्री के इस साहस की प्रशंसा कर रहे थे।  गिलू ने इस फोटो शूट को एक महिला अमृता की बच्चे को दूध पिलाने वाला अपना फोटो सोशल साइट पर पोस्ट करने पर  कड़ी आलोचना के खिलाफ किया है।  गिलू  ने इस फोटो शूट में अपनी मांगे में सिन्दूर भर रखा है और मंगलसूत्र पहन रखा है।  गिलू की आलोचना करने वालो का एक ऐतराज़ है कि उन्होंने हिन्दू चिन्हों का उपयोग कर यह फोटो सूट करवाया है। क्या वह ऐसा पोस्ट बुरखा पहन कर कर सकती है ?  लेकिन, ऐसा कहने वाले यह भूल जाते हैं कि गिलू जोसफ एक भारतीय महिला का चित्रण कर  रही थी।  इसे  किसी धर्म से  जोड़ना ठीक नहीं।  हालाँकि, इस फोटो शूट के कारण गिलू को अपने घर में माँ  और बहनों के विरोध का भी सामना करना पड़ा है।  गिलू का मानना है कि माँ का खुले में अपने बच्चे को ढूढ़ पिलाना सेक्सुअलिटी की तरह नहीं देखा जाना चाहिए।  यह एक माँ की खूबसूरती है।  माँ अपने बच्चे को दूध पिलाएगी तो कौन ईश्वर नाराज़ होगा।  गिलू जोसफ पेशे से फ्लाई दुबई में एयर होस्टेस हैं ।  उनकी इस साल तीन मलयालम फ़िल्में नॉनसेंस, अब्राह्मिनते संथथिगल और माम्मूटी के साथ फिल्म पैरोल रिलीज़ होने वाली हैं।


प्रियंका चोपड़ा क्यों कर रही है पाकिस्तानी फिल्म का प्रचार - क्लिक करें 


प्रियंका चोपड़ा क्यों कर रही है पाकिस्तानी फिल्म का प्रचार ?

सुधीर मिश्र के राजनीतिक देवदास संस्करण दास देव में पाकिस्तान गायक आतिफ असलम ने एक गीत सहमी है धड़कन गाया है। यह गीत फिल्म के एक महत्वपूर्ण लम्हे का गवाह है। इस गीत को विपिन पटवा ने संगीतबद्ध किया है। आतिफ असलम से इस गीत को गवाने के लिए विपिन पटवा दुबई तक गए थे। लेकिन, पूरा पैसा लेने के बाद अब आतिफ असलम इस गीत का प्रमोशन नहीं कर रहे। आड़ यह ली जा रही है कि भारत के एक केंद्रीय मंत्री पाकिस्तानी गायकों के खिलाफ हैं। कैसी विडम्बना है कि हिंदुस्तान का फिल्म उद्योग इन कथित पाकिस्तानी प्रतिभाओं के पीछे पागल है, वहीँ यह लोग अपनी मुख्य ज़िम्मेदारी तक निभाने को तैयार नहीं। उधर हमारे एक्टर पाकिस्तानियों के लिए कुछ भी करने को तैयार है। प्रियंका चोपड़ा इसका ताजातरीन उदाहरण हैं। पाकिस्तान के गायक अभिनेता अली ज़फर की बतौर निर्माता रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म टीफा इन ट्रबल २० जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म को भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी सोशल साइट्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जम कर प्रमोट कर रही हैं। उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर अपने अकाउंट डाल रखा है। वह इसे देखने के लिए अपने प्रशंसकों से अपील भी करती हैं, “अली ज़फर को, बतौर निर्माता उनकी अगली फिल्म के लिए ढेरों प्यार और कामनाएं। तो महिलाओं और पुरुषों, अपनी सीट बेल्ट कस कर तैयार हो जाओ, साँसों को थाम लो, क्योंकि टीफा आ नहीं रहा, टीफा आ गया है।” टीफा इन ट्रबल अहसान रहीम निर्देशित फिल्म का नाम है। कैसी विडम्बना है कि एक पाकिस्तानी कलाकार अपनी पूरी फीस, बिना भारत सरकार को टैक्स चुकाए ले रहा है। मगर फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रहा। वही एक भारतीय अभिनेत्री खुद को खुदा समझ कर पाकिस्तानियों के लिए जी जान से जुटी हुई है। क्या बॉलीवुड के कलाकार किसी अलग देश में रहते हैं या भारतीय नहीं है ? तब पाकिस्तान के प्रति इतना प्यार क्यों ?  ऊपर देखिये टीफा इन ट्रबल का ट्रेलर।  


नहीं रहे कॉनेरी और मूर को जेम्स बांड बनाने वाले लेविस गिल्बर्ट

यू ओनली लिव ट्वाइस, द स्पाई हु लव्ड मी और मूनरेकर जैसी क्लासिक बांड फिल्मों के डायरेक्टर लेविस गिल्बर्ट का मोनैको में निधन हो गया।  वह ९७ साल के थे। हैकने लंदन में एक म्यूजिक परफ़ॉर्मर परिवार में ६ मार्च १९२० को जन्मे गिल्बर्ट ने अपना फिल्म करियर चाइल्ड आर्टिस्ट के बतौर शुरू किया।  वह फिल्म जमैका इन (१९३९) में अल्फ्रेड हिचकॉक के सहायक बने । उन्होंने अपने करियर के ६० सालों में चालीस फ़िल्में निर्देशित की । उनकी निर्देशित फिल्मों मे रीच फॉर द स्काई (१९५६), सिंक द बिस्मार्क (१९६०), अल्फी (१९६६), एदुकातिंग रीता (१९८३) और शिर्ले वैलेंटाइन (१९८९) उल्लेखनीय हैं । गिल्बर्ट को एल्फी के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला । उन्होंने १९६७ में सीन कॉनरी को फिल्म यू ओनली लिव ट्वाइस में निर्देशित किया । यह उनकी पहली बांड फिल्म थी और सीन कॉनरी की पांचवी बांड फिल्म थी। इस फिल्म के बाद सीन कॉनरी ने जेम्स बांड को अलविदा कह दिया । लेविस गिल्बर्ट ने रॉजर मूर को फिल्म द स्पाई हु लव्ड मी (१९७७) और मूनरेकर में निर्देशित किया । यह तीनों फिल्में जेम्स बांड फिल्मों की श्रंखला की क्लासिक फिल्मों में शुमार है । अंट-मैन फिल्मों के निर्देशक पेटों रीड ने लेविस गिल्बर्ट को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, “द स्पाई हु लव्ड मी पहली बांड फिल्म थी, जिसे मैंने थिएटर में देखा। मैं अंट-मैन एंड द वास्प में मूनरेकर को बहुत छोटी श्रद्धांजलि दे रहा हूँ। रेस्ट इन पीस। 

पोरस की ओरेकल पुजारिन बनी अरुणा ईरानी- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पोरस की ओरेकल पुजारिन बनी अरुणा ईरानी

२०१२  में, फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड पाने वाली अभिनेत्री  अरुण  ईरानी की पिछली हिंदी फिल्म मितवा २०१५ में रिलीज़ हुई थी।  इस के बाद उनकी कोई भी हिंदी फिल्म न तो रिलीज़ हुई है, न ही इस समय उनके हाथ में कोई फिल्म है।  २०१६ में वह एंड टीवी के शो सौभाग्यलक्ष्मी में वसुंधरा प्रजापति की भूमिका में थी।  अब, अरुणा  ईरानी की डेढ़ साल बाद टेलीविज़न पर वापसी होने जा रही है।  वह सोनी टीवी के शो पोरस की  अगली कड़ियों में ओरेकल पुजारिन की भूमिका में आने वाली है।   ग्रीस में ओरेकल पुजारी  मनुष्यों को ईश्वर का सन्देश देते थे।  वह मानवों को सलाह भी  देते थे और भविष्यवाणी भी करते थे।  अपनी इस भूमिका के बारे में अरुणा ईरानी कहती हैं, "सिद्धार्थ (कुमार तिवारी) बहुत अच्छे हैं और मेरे पुराने दोस्त हैं।  उन्होंने मुझसे ओरेकल पुजारिन की भूमिका के लिए कैमिया करने के लिए कहा।  उन्होंने जिस प्रकार से इस चरित्र को मुझे सुनाया, मैं बेहद प्रभावित हुई और तुरंत इस भूमिका के लिए तैयार हो गई।" अरुणा ईरानी की भूमिका सामान्य पुजारिन वाली नहीं।  वह रहस्यपूर्ण शख्शियत है।  वह बेहद बुद्धिमान है।  इस चरित्र की संदिग्धता उनकी  मौजूदगी में नज़र आएगी।  अरुणा  ईरानी कहती हैं, "मेरा लुक बिलकुल अलग होगा। मैं इस भूमिका को लेकर बेहद उत्तेजित हूँ।" अरुणा ईरानी ने १५ साल की उम्र में दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला की फिल्म गंगा जमुना (१९६१) में अजरा की बचपन की भूमिका की थी। मुंबई में, १८ अगस्त १९४६ को जन्मी अरुणा ईरानी ने अब तक ३०० के करीब फ़िल्में की हैं।  अरुणा ईरानी ने ज़्यादातर सह भूमिकाएं ही की हैं। अलबत्ता, वह १९७२ में रिलीज़  दो फिल्मों बॉम्बे टू गोवा में अमिताभ बच्चन और  गरम मसाला में महमूद की नायिका थी। उनके करियर को ज़बरदस्त मोड़ दिया राजकपूर की फिल्म बॉबी में नीमा की भूमिका ने। इस भूमिका के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में नामांकन मिला।  


हॉलीवुड की 'टेकेन' है नागार्जुन की ऑफिसर ? - पढ़ने  के लिए क्लिक करें