भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 2 May 2018
पप्पू खन्ना को मिला दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कलर्स के डांस दीवाने, जजकी कुर्सी पर माधुरी दीक्षित !
कभी अपनी फिल्मों के दर्शकों के दिलों की धड़कने बढ़ा देने के कारण धक धक गर्ल
के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित नेने कलर्स के अनोखे नृत्य रियलिटी शो, डांस दीवाने में जज के रूप में वापसी करने जा रही है।
इस शो के दूसरे जज - हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के डायरेक्टर शशांक खेतान और कोरियोग्राफर तुषार कालिया हैं। तुषार ने झलक दिखला जा पर डांस की अपनी समकालीन शैली और भागीदारी के लिए नाम बनाया था ।
भारत के डांस
दीवाने के लिए देशव्यापी ऑडिशन पहले से ही चल रहे हैं। यह शो शीघ्र ही कलर्स पर
लांच होने के लिए नियत है।
पानी फाउंडेशन के लिए सई तम्हाणकर का श्रमदान - पढ़ने के लिए क्लिक करें
इस शो के दूसरे जज - हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के डायरेक्टर शशांक खेतान और कोरियोग्राफर तुषार कालिया हैं। तुषार ने झलक दिखला जा पर डांस की अपनी समकालीन शैली और भागीदारी के लिए नाम बनाया था ।
भारतीय
टेलीविजन पर मौजूदा डांस कार्यक्रमों की आपा-धापी के बीच अपनी जगह बनाते हुए यह
अनुकरणीय फार्मेट उन डांसरों को मौका देता है जो डांस के बारे में स्टेज पर अपनी
प्रतिभा दिखाने को लेकर बेताब हैं।
यह शो बच्चों, युवाओं और वयस्कों के तीन आयु वर्ग में बंटा हुआ है।
सभी प्रतिभागियों
को अपनी श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करनी होगी ।
तीन फाइनलिस्ट, यानि प्रत्येक श्रेणी से एक एक प्रतिभागी, भारत के सबसे होनहार डांस दीवाने के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा
करेंगे।
शो के बारे
में बोलते हुए माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, "कलर्स और मैंने हमेशा एक बहुत ही कामयाब रिश्ता बनाए रखा है और मैं
उनके अद्वितीय नए रियलिटी शो - डांस दीवाने का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित
महसूस कर रही हूं।
इस शो की यूएसपी यह है कि यह भारत की 3 पीढ़ियों को परफार्म
करने का एक कॉमन प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर अलग-अलग आयु-वर्ग के बीच डांस के जुनून
को सेलिब्रेट करता है।
जबकि प्रतिभा हमेशा चमकती-दमकती रहेगी, फिर भी हम बच्चों से लेकर वयस्कों तक के
अपने प्रतिस्पर्धियों में डांस के प्रति दीवानगी देखने की उम्मीद कर रहे हैं और
हमारे शो की यही वह बात है, जो इसे और से अलग करती है।
मेरे लिए नृत्य एक जुनून है और
मैं कौन हूं उसका एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए,
मैं शो शुरू
होने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रही हूं ताकि हम भारत के सच्चे डांस दीवाने की
खोज कर सकें।"
डायरेक्टर
शशांक खेतान ने कहा,
"डांस दीवाने
के साथ, मैं एक ऐसे रियलिटी शो में अपनी शुरुआत कर
रहा हूं जो भीड़-भाड़ के बीच में से अपना रास्ता बनाने और विभिन्न आयु वर्गों को
एक ही मंच पर लाने का विश्वास दिलाता है।
हम उन प्रतिभाशाली डांस की तलाश में हैं, जिनके लिए उम्र एक बाधा नहीं है और जो नृत्य
के प्रति अपनी दीवानगी से भारत को झुमाना चाहते हैं। माधुरी जी के साथ ज्यूरी
पैनल साझा करना एक सम्मान की बात है, वे हमेशा मेरी पर्सनल फेवरिट में से एक रही हैं और मैं शो की जल्द ही
शूटिंग शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"
इस
प्रतिष्ठित जजों के पैनल में शामिल होने को लेकर अत्यन्त प्रफुल्लित, कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने कहा, "एक प्रतिस्पर्धी होने से लेकर विभिन्न
बॉलीवुड फिल्मों में नृत्य-निर्देशन करने और अब जजों की तिकडी में शामिल होने तक
मेरे लिए लंबी किंतु फलदायी यात्रा रही है।
मैं अभिभूत हूं कि मुझे यह जीवन में एक
बार मिलने वाला मौका मिला। माधुरी मैम
और शशांक खेतान के बगल में उनके साथी जज के रूप में बैठना निश्चित रूप में काफी
शानदार अनुभव होगा। हालांकि, मुझे यकीन है कि यह अनुभव अविस्मरणीय होगा।"
पानी फाउंडेशन के लिए सई तम्हाणकर का श्रमदान - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पानी फाउंडेशन के लिए सई तम्हाणकर का श्रमदान
ब्लैक एंड वाइट, गजिनी, सिटी ऑफ़ गोल्ड, वेकअप
इंडिया और हंटर जैसी हिंदी फिल्मों में छोटीमोटी भूमिकाये कर चुकी, मराठी फिल्म अभिनेत्री साईं तम्हाणकर पिछले तीन सालों से आमिर
खान के पानी फाउंडेशन के साथ जुड़ी हुई हैं।
यह फाउंडेशन महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने के लिए अभियान
चलाता है। हर साल की तरह सई ने इस साल भी पानी फाउंडेशन के श्रमदान में हिस्सा
लिया ।
उन्होंने महाराष्ट्र के गाँव सकलवाड़ी को सूखा मुक्त करने के
लिए श्रमदान किया।
महाराष्ट्र को सुखामुक्त करने के लिए सकलवाडी में श्रमदान
करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर सई ताम्हनकर कहती हैं, “मुझे इस बात की खुशी हैं, की, महाराष्ट्र को सुखा मुक्त करने के लिए हो रहें श्रमदान में
हिस्सा लेनेवाले लोगों की तादात दिन-ब-दिन बढ रहीं हैं। मैने इस साल तो ७ साल के
छोटे बच्चे से लेकर ७० साल के दादा-दादी तक को उत्साह से काम करते हुए देखा हैं।
मुझे पूरा यक़ीन है कि लोगों का यहीं योगदान पानी फाउंडेशन का
राज्य को सूखा मुक्त करने का प्रयास सफल करेंगा।“
सई आगे कहती हैं, “जलती-तपती
धूप में जब करछा हाथ में लेकर आप काम करते हो, तब
आपका पसीना मिट्टी में मिलने से जो मिट्टी की, जो
अद्भूत खूशबू आती हैं, उसका
मुकाबला कोई महंगा परफ्युम भी नहीं कर सकता।
इसलिए, एक्टिंग
नही बल्कि पानी फाउंडेशन आज मेरी पहली प्राथमिकता बन गया हैं।“
सई तम्हाणकर की पिछली मराठी फिल्म राक्षस २०१६ में रिलीज़ हुई
थी।
मालदीव्स में परिवार संग गर्मी की छुट्टियां मनाती शिल्पा शेट्टी - क्लिक करें
Labels:
मराठी फिल्म इंडस्ट्री
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
आज ही के दिन बना था मार्वल के सुपरहीरोज़ का सिनेमेटिक यूनिवर्स !
दस साल पहले, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म आयरन मैन रिलीज़ हुई थी। टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन के सुपर हीरोइज़्म वाली आयरन मैन को बड़ी सफलता मिली थी। १४० मिलियन डॉलर के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५८५.२ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। फिल्म से अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर सुपरहीरो आयरन-मैन के तौर पर स्थापित हो गए। आज जबकि मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २२ सुपरहीरो वाली फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर पूरी दुनिया में धूम मचा रही है, इस यूनिवर्स के तमाम सुपर हीरो के बारे में जानकारी करना दिलचस्प होगा।
३०० करोड़ की फिल्म साहो का ९० करोड़ का क्लाइमेक्स - पढ़ने के लिए क्लिक करें
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स ने पांच फेज का ऐलान करते हुए, हर फेज में सुपरहीरो फिल्मों का खुलासा किया। फेज १ से लेकर ५ तक की फिल्मों पर एक नज़र
आयरन मैन- इस सुपर हीरो किरदार आयरन मैन पर पहली फिल्म २ मई २००८ को रिलीज़ हुई थी।
आयरन मैन- इस सुपर हीरो किरदार आयरन मैन पर पहली फिल्म २ मई २००८ को रिलीज़ हुई थी।
द इनक्रेडिबल हल्क - इस फिल्म का सुपर हीरो दैत्याकार हल्क था। यह फिल्म १३ जून २०१८ को रिलीज़ हुई थी।
आयरन मैन २- सुपर हीरो आयरन मैन पर दूसरी फिल्म आयरन मैन २, ७ मई २०१० को रिलीज़ हुई।
थॉर - इस सुपर हीरो फिल्म का सुपरहीरो मार्वेल कॉमिक्स का थॉर था। फिल्म ६ मई २०११ को रिलीज़ हुई थी।
कैप्टेन अमेरिका द फर्स्ट एवेंजर - मार्वल कॉमिक्स के चौथे सुपर हीरो केप्टेन अमेरिका पर इस फिल्म का प्रदर्शन २२ जुलाई २०११ को हुआ था।
मार्वेल्स द एवेंजर्स - इस फिल्म में मार्वल कॉमिक्स के कई सुपर हीरो किरदार शामिल थे। इनमे आयरन मैन. कैप्टेन अमेरिका, हल्क और थॉर पर केंद्रित फ़िल्में पहले फेज में बनाई जा चुकी थी। ब्लैक विडो को आयरन मैन २ में पहली बार देखा गया। लोकी को पहली बार थॉर में देखा गया। यह फिल्म ४ मई २०१२ को रिलीज़ हुई थी।
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों की पहली फेज द अवेंजर्स के साथ २०१२ में ख़त्म हो गई। मार्वेल की फिल्मों की दूसरी फेज की शुरुआत एक बार फिर आयरन मैन से ही हुई।
आयरन मैन ३- टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन की दूसरी सुपर हीरो फिल्म ३ मई २०१३ को रिलीज़ हुई थी।
थॉर : द डार्क वर्ल्ड - सुपर हीरो थॉर की दूसरी फिल्म ८ नवंबर २०१३ को रिलीज़ हुई थी।
कैप्टेन अमेरिका : द विंटर सोल्जर- कैप्टेन अमेरिका युद्ध भूमि से एक बार फिर जीवित हो उठा था। यह दूसरी फिल्म ४ अप्रैल २०१४ को रिलीज़ हुई थी।
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी - मार्वेल कॉमिक्स के कुछ दूसरे सुपर हीरो ब्रह्माण्ड की रक्षा कर रहे थे। गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी में पीटर क्विल/स्टार-लार्ड, गमोरा, ड्रक्स द डिस्ट्रॉयर, ग्रूट, राकेट, रोनन, आदि सुपर पावर रखने वाले किरदार शामिल थे। यह फिल्म १ अगस्त २०१४ को रिलीज़ हुई।
अवेंजर्स; एज ऑफ़ उल्ट्रॉन - पहली अवेंजर्स फ़िल्म के सुपर हीरो किरदारों के साथ दूसरे किरदारों को शामिल कर बनी दूसरी अवेंजर्स १ मई २०१५ को रिलीज़ हुई।
अंट-मैन - स्कॉट लैंड को चींटी बन सकने की शक्ति मिल जाती है। इस सूक्ष्म शरीर वाले सुपर हीरो पर फिल्म १७ जुलाई २०१५ को रिलीज़ हुई।
अंट-मैन के साथ सिनेमेटिक यूनिवर्स की दूसरी फेज ख़त्म हो गई। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की तीसरी फेज की फिल्मों की शुरुआत कैप्टेन अमेरिका की फिल्म से हुई।
कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर- कैप्टेन मैन के सुपर हीरो कारनामों वाली यह फिल्म ६ मई २०१६ को रिलीज़ हुई थी।
डॉक्टर स्ट्रेंज- मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के डॉक्टर सुपर हीरो पर यह फिल्म ४ नवंबर २०१६ को रिलीज़ हुई।
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २- ब्रह्माण्ड की रक्षा कर रहे सुपर हीरोज पर यह फिल्म ५ मई २०१७ को रिलीज़ हुई थी।
स्पाइडर-मैन : होमकमिंग - मुख्य सुपर हीरो किरदार स्पाइडर- मैन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म ७ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी।
थॉर : रग्नारोक- सुपर हीरो थॉर के कारनामों वाली यह दूसरी फिल्म ३ नवंबर २०१७ को रिलीज़ हुई।
ब्लैक पैंथर- मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की काले सुपर हीरो वाली यह फिल्म इसी साल १६ फरवरी को रिलीज़ हुई थी।
अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर - इस २२ सुपरहीरो अवेंजर्स वाली यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ हुई है।
अंट-मैन एंड द वास्प - सूक्ष्म सुपर हीरो अंट-मैन पर दूसरी फिल्म ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ होगी।
कैप्टेन मार्वल - मार्वेल कॉमिक्स के करैक्टर कैरोल डांवरस पर यह पहली फिल्म ८ मार्च २०१९ को रिलीज़ होगी।
अवेंजर्स की अनाम फिल्म- यह फिल्म ३ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।
स्पाइडर-मैन होमकमिंग सीक्वल - यह फिल्म ५ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी।
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम ३- यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों की पहली फेज द अवेंजर्स के साथ २०१२ में ख़त्म हो गई। मार्वेल की फिल्मों की दूसरी फेज की शुरुआत एक बार फिर आयरन मैन से ही हुई।
आयरन मैन ३- टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन की दूसरी सुपर हीरो फिल्म ३ मई २०१३ को रिलीज़ हुई थी।
थॉर : द डार्क वर्ल्ड - सुपर हीरो थॉर की दूसरी फिल्म ८ नवंबर २०१३ को रिलीज़ हुई थी।
कैप्टेन अमेरिका : द विंटर सोल्जर- कैप्टेन अमेरिका युद्ध भूमि से एक बार फिर जीवित हो उठा था। यह दूसरी फिल्म ४ अप्रैल २०१४ को रिलीज़ हुई थी।
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी - मार्वेल कॉमिक्स के कुछ दूसरे सुपर हीरो ब्रह्माण्ड की रक्षा कर रहे थे। गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी में पीटर क्विल/स्टार-लार्ड, गमोरा, ड्रक्स द डिस्ट्रॉयर, ग्रूट, राकेट, रोनन, आदि सुपर पावर रखने वाले किरदार शामिल थे। यह फिल्म १ अगस्त २०१४ को रिलीज़ हुई।
अवेंजर्स; एज ऑफ़ उल्ट्रॉन - पहली अवेंजर्स फ़िल्म के सुपर हीरो किरदारों के साथ दूसरे किरदारों को शामिल कर बनी दूसरी अवेंजर्स १ मई २०१५ को रिलीज़ हुई।
अंट-मैन - स्कॉट लैंड को चींटी बन सकने की शक्ति मिल जाती है। इस सूक्ष्म शरीर वाले सुपर हीरो पर फिल्म १७ जुलाई २०१५ को रिलीज़ हुई।
अंट-मैन के साथ सिनेमेटिक यूनिवर्स की दूसरी फेज ख़त्म हो गई। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की तीसरी फेज की फिल्मों की शुरुआत कैप्टेन अमेरिका की फिल्म से हुई।
कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर- कैप्टेन मैन के सुपर हीरो कारनामों वाली यह फिल्म ६ मई २०१६ को रिलीज़ हुई थी।
डॉक्टर स्ट्रेंज- मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के डॉक्टर सुपर हीरो पर यह फिल्म ४ नवंबर २०१६ को रिलीज़ हुई।
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २- ब्रह्माण्ड की रक्षा कर रहे सुपर हीरोज पर यह फिल्म ५ मई २०१७ को रिलीज़ हुई थी।
स्पाइडर-मैन : होमकमिंग - मुख्य सुपर हीरो किरदार स्पाइडर- मैन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म ७ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी।
थॉर : रग्नारोक- सुपर हीरो थॉर के कारनामों वाली यह दूसरी फिल्म ३ नवंबर २०१७ को रिलीज़ हुई।
ब्लैक पैंथर- मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की काले सुपर हीरो वाली यह फिल्म इसी साल १६ फरवरी को रिलीज़ हुई थी।
अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर - इस २२ सुपरहीरो अवेंजर्स वाली यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ हुई है।
अंट-मैन एंड द वास्प - सूक्ष्म सुपर हीरो अंट-मैन पर दूसरी फिल्म ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ होगी।
कैप्टेन मार्वल - मार्वेल कॉमिक्स के करैक्टर कैरोल डांवरस पर यह पहली फिल्म ८ मार्च २०१९ को रिलीज़ होगी।
अवेंजर्स की अनाम फिल्म- यह फिल्म ३ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।
स्पाइडर-मैन होमकमिंग सीक्वल - यह फिल्म ५ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी।
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम ३- यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।
३०० करोड़ की फिल्म साहो का ९० करोड़ का क्लाइमेक्स - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Hollywood,
Marvel Cinematic Universe
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मालदीव्स में परिवार संग गर्मी की छुट्टियां मनाती शिल्पा शेट्टी
Labels:
Shilpa Shetty,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रियल लाइफ संजय दत्त लगते हैं 'संजू' के रणबीर कपूर
बायोपिक फ़िल्में, कहानी
के लिहाज़ से आसान होती हैं कि इनके करैक्टर और इनकी कहानी दर्शकों की परिचित होती
है।
लेकिन उतना ही कठिन होता है इन्हे स्क्रीन पर उतारना। ख़ासकर रियल लाइफ करैक्टर, जिन्हे दर्शकों ने चित्रों, लघु
फिल्मों, आदि
में देखा है।
लेकिन, यह
काम उस समय ज़्यादा कठिन हो जाता है, जब
यह रियल लाइफ करैक्टर जीवित हो।
सोचिये, निर्माता
विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू के बारे में।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त पर इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने बातचीत और जानकारी के ज़रिये
बढ़िया लिख तो लिया है। लेकिन, तकलीफदेह रहा होगा संजय दत्त के किरदार को रील पर उतारना।
संजू में संजय दत्त की
भूमिका को रणबीर कपूर कर रहे हैं।
संजय दत्त के बारे में, संजय
दत्त की मैंनेरिस्म, उनके
चलने फिरने और बातचीत करने के ढंग से लोग काफी अच्छी तरह से परिचित हैं।
संजय दत्त तो बॉलीवुड की एक्शन फिल्मों के सफल हीरो हैं। कभी, उनकी
सोलो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया
करती थी।
उस समय की तमाम बड़ी अभिनेत्रियां उनके साथ फिल्म करने को
बेताब रहा करती थी।
ऐसी शख्शियत को परदे पर उतारना आसान कैसे हो सकता था!
संजय दत्त को परदे पर रणबीर कपूर कर रहे हैं।
रणबीर कपूर, संजय
दत्त के ठीक उलट है।
वह अपनी रोमांस फिल्मों के लिए ख्यात है। उनके खाते में एक्शन फ़िल्में इक्का दुक्का भी
नहीं हैं।
ऐसे एक्टर को, परदे पर अपने ठीक उलट किरदार को
करना है। निश्चित तौर पर, रणबीर कपूर का काम काफी कठिन रहा होगा।
संजू के हालिया रिलीज़ ट्रेलर से साफ़ है कि रणबीर कपूर संजय
दत्त के किरदार में उतर गए हैं। उन्होंने, संजय दत्त के हाव भाव और शैली को बिना लाउड हुए, परदे पर उतारा है। साथ के पोस्टर में देखिये ! लगता नहीं कि
पोस्टर में अभिनेता संजय दत्त नहीं, बल्कि
एक्टर रणबीर कपूर है !
अभी कितने रिकॉर्ड तोड़ेगी इनफिनिटी वॉर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Poster,
Ranbir Kapor,
Sanjay Dutt,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अभी कितने रिकॉर्ड तोड़ेगी इनफिनिटी वॉर !
अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरा
रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इस फिल्म ने सोमवार को २५.२ मिलियन डॉलर कारोबार कर फ्यूरियस ७
के ६ अप्रैल २०१५ को स्थापित १४ मिलियन डॉलर के कीर्तिमान को भारी अंतर से ध्वस्त
कर दिया।
एक ख़ास बात और कि इस फिल्म ने डीसी कॉमिक्स की फिल्म जस्टिस लीग के लाइफ टाइम
कलेक्शन को केवल पांच दिनों में पार कर लिया।
अब देखा जाना होगा कि जेम्स वान निर्देशित फिल्म एक्वामैन डीसी कॉमिक्स के
लिए क्या खुशखबर लाती है। एक्वामैन १४ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।
एक्वामैन एक प्रकार का म्युटेंट है, जो आधा अटलांटिस और आधा मनुष्य है।
इस फिल्म में एक्वामैन की भूमिका जैसन मोमोआ कर
रहे हैं।
बहरहाल, अब फिर बात अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर की।
इंफिनिटी वॉर जैसा कारोबार कर रही है, उसके
हिसाब से इस फिल्म का दूसरे वीकेंड का कारोबार भी बढ़िया रह सकता है।
मगर, सवाल
इंफिनिटी वॉर के लम्बे समय तक सिनेमाघरों में चलने और डॉलर बटोरने का है।
क्योंकि, १८ मई से लगातार दो हफ़्तों में दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है।
एक फिल्म तो मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की ही है, दूसरी
डिज्नी की फ्रैंचाइज़ी फिल्म है।
१८ मई को
मार्वेल की सुपरहीरो फिल्म डेडपूल २ रिलीज़ होगी।
पहली डेडपूल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५८ मिलियन डॉलर के बजट के एवज में बॉक्स ऑफिस पर ७८३.१ मिलियन
डॉलर का कारोबार किया था।
उसी समय से डेडपूल २ की प्रतीक्षा की जाने लगी
थी।
इसके बाद, स्टार अन्थोलॉजी की फिल्म सोलो: अ
स्टार वार्स स्टोरी २५ मई को रिलीज़ होगी।
डिज्नी को इस फिल्म के बड़ा कारोबार करने
की उम्मीद है।
ऐसे में इंफिनिटी वॉर के लिए लम्बे समय तक
बॉक्स ऑफिस पर डटे रहना असंभव सा लग रहा है।
वैसे, मार्वेल
सिनेमेटिक यूनिवर्स के पिटारे में बहुत सी सुपर हीरो फ़िल्में हैं।
इनमे अंट-मैन एंड द वास्प ६ जुलाई को, कैप्टेन मार्वल ८ मार्च को, अवेंजर्स
सीरीज की चौथी फिल्म ३ मई २०१९ को, स्पाइडर-मैन
होमकमिंग की सीक्वल फिल्म ५ जुलाई २०१९ को और २०२० में गार्डियंस ऑफ़ गैलेक्सी
वॉल्यूम ३ रिलीज़ होगी।
द किलर के महिला संस्करण मे ल्युपिटा न्योंगो - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Hollywood Box Office
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
द किलर के महिला संस्करण मे ल्युपिटा न्योंगो
हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर जॉन वू, अपनी ही १९८९ की क्राइम
ड्रामा फिल्म द किलर का महिला संस्करण बनाने जा रहे हैं। उनकी यह फिल्म यूनिवर्सल
पिक्चर्स के लिए होगी।
१९८९ में रिलीज़, जॉन वू निर्देशित हांगकांग की फिल्म द किलर को क्लासिक क्राइम एक्शन फिल्मों में गिना जाता है।
खास बात यह है कि जॉन वू को हॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर की कुर्सी तक पहुंचाने वाली फिल्म द किलर को शुरू में हांगकांग में सफलता नहीं मिली थी। द किलर को पश्चिम के देशों के समीक्षकों की ज़बरदस्त सराहना मिली। इस प्रशंसा के बाद फिल्म हांगकांग सहित पूरी दुनिया में हिट हो गई।
इस फिल्म के बाद अभिनेता चो यून-फात को हॉलीवुड में भी पहचाना जाने लगा।
नई द किलर में भाड़े के हत्यारे की भूमिका यानि चो युन-फात वाली भूमिका लुपिता न्योंग’ओ करेंगी।
द किलर के महिला संस्करण को एरन क्रीवी (कोलाइड) फिर से लिख रहे हैं।
इस फिल्म की शूटिंग, इसी साल बाद में शुरू होगी।
न्योंग’ओ ने फिल्म १२ इयर्स ऑफ़ अ स्लेव के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता था।
अब दर्शक इस ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस को, एक अंधी लड़की को बचाने वाले भाड़े के हत्यारे की भूमिका में खतरनाक एक्शन करते देखेंगे।
लुपिता न्योंग’ओ ने १६ फरवरी २०१८ को रिलीज़ सुपर हीरो फिल्म ब्लैक पैंथर में नाकिया की भूमिका की थी।
१९८९ में रिलीज़, जॉन वू निर्देशित हांगकांग की फिल्म द किलर को क्लासिक क्राइम एक्शन फिल्मों में गिना जाता है।
खास बात यह है कि जॉन वू को हॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर की कुर्सी तक पहुंचाने वाली फिल्म द किलर को शुरू में हांगकांग में सफलता नहीं मिली थी। द किलर को पश्चिम के देशों के समीक्षकों की ज़बरदस्त सराहना मिली। इस प्रशंसा के बाद फिल्म हांगकांग सहित पूरी दुनिया में हिट हो गई।
इस फिल्म के बाद अभिनेता चो यून-फात को हॉलीवुड में भी पहचाना जाने लगा।
नई द किलर में भाड़े के हत्यारे की भूमिका यानि चो युन-फात वाली भूमिका लुपिता न्योंग’ओ करेंगी।
द किलर के महिला संस्करण को एरन क्रीवी (कोलाइड) फिर से लिख रहे हैं।
इस फिल्म की शूटिंग, इसी साल बाद में शुरू होगी।
न्योंग’ओ ने फिल्म १२ इयर्स ऑफ़ अ स्लेव के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता था।
अब दर्शक इस ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस को, एक अंधी लड़की को बचाने वाले भाड़े के हत्यारे की भूमिका में खतरनाक एक्शन करते देखेंगे।
लुपिता न्योंग’ओ ने १६ फरवरी २०१८ को रिलीज़ सुपर हीरो फिल्म ब्लैक पैंथर में नाकिया की भूमिका की थी।
दलाई लामा से प्रेरित अनुष्का शर्मा मुंबई में बनाएगी एनिमल शेल्टर - क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 1 May 2018
दलाई लामा से प्रेरित अनुष्का शर्मा मुंबई में बनाएगी एनिमल शेल्टर
Labels:
news
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बिंदास अंदाज़ में लाल परी मस्तानी का तोरी सूरत वीडियो
आमिर खुसरों की कविता पर सोना महापात्र का म्यूजिक वीडियो एक सूफी संस्था
मदारिया फाउंडेशन को रास नहीं आया ।
सोना महापात्र बिंदास गायिका हैं और उतनी ही बिंदास अपने विचार व्यक्त
करने में हैं।
अभी पिछले महीने उन्होंने, #LalPariMastani के अंतर्गत
सूफी कवि आमिर खुसरो के तोरी सूरत, जो उन्होंने
निजामुद्दीन औलिया को श्रद्धा स्वरुप लिखा था, का वीडियो
जारी किया था।
इस वीडियो को स्नेहा शेट्टी
ने निर्देशित किया है।
वीडियो में सोना पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ इस गीत को
जाती नज़र आ रही है। इस वीडियो में सोना के लुक का चुनाव फेसबुक के माध्यम से इसके
सदस्यों द्वारा ही चुना गया है।
सूफी मदारिया फाउंडेशन को अश्लील और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाला लगा है।
इस वीडियो मे, सोना स्लीवलेस पोशाक में हैं।
फाउंडेशन ने, सोना के पांच साल पहले के एक दूसरे वीडियो
पिया से नैना को भी इस्लाम की बेइज़्ज़ती करने वाला माना है।
धमकी के बाद, सोना महापात्र को मुंबई पुलिस की सुरक्षा
मिल गई है।
साथ ही उन्हें, बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर का साथ भी
मिल गया है।
उन्होंने ट्विटर पर, सोना
महापात्र को मिली धमकी की कठोर शब्दों में आलोचना करते हुए लिखा,
"इन मुल्लाओं को मालूम होना चाहिए कि आमिर खुसरो है भारतीय के हैं। वह आप
लोगों की निजी जागीर नहीं।"
इसे पढ़ कर, पाठक अपने विचार व्यक्त करे ही। तब तक इस वीडियो का आनंद भी ले लें।
क्या सलमान खान के जेल जाने से डूब जाता बॉलीवुड ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रेस ३ में भी अल्लाह दुहाई है !
पिछले दिनों,
कश्मीर में,
सलमान खान,
जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, डेज़ी शाह, अनिल कपूर, बॉबी देओल और साकिब सलीम की फिल्म रेस ३ के
एक गीत की शूटिंग सोनमर्ग में हुई। कश्मीर
शिड्यूल फिल्म का आखिरी शिड्यूल है।
हालाँकि,
इस शिड्यूल को विदेशी धरती पर
होना था, लेकिन सलमान
खान के मुकदमे में पेंच को देखते हुए, इस शिड्यूल को कश्मीर में करने का निर्णय
लिया गया था। सोनमर्ग में, रेस ३ के
गीत अल्लाह दुहाई है का कुछ हिस्सा फिल्माया गया।
इस हिस्से में,
सलमान खान सहित फिल्म की
पूरी स्टार कास्ट ने हिस्सा लिया। इस शूट
के बाद, इस गीत को
दूसरी जगहों पर भी फिल्माया जाना है। रेस
३ के लिए अल्लाह दुहाई है गीत को प्रीतम के प्लेटफार्म जेएएम८ द्वारा रिक्रिएट
किया गया है। इस गीत को नीरज श्रीधन, विशाल
डडलानी और नेहा कक्कड़ ने गाया है। इस गीत
की शूटिंग कश्मीर और लद्दाख में हुई है।
इस गीत में सलमान खान के साथ पूरी स्टार कास्ट को शामिल होना है।
रेस फ्रैंचाइज़ी की २०१३ में रिलीज़ दूसरी फिल्म रेस २ में इस गीत को
रिक्रिएट किया गया। इस रीमेक गीत को आतिफ
असलम , प्रीतम, अनुष्का
मनचंदा, विशाल डडलानी, ऋतू पाठक और
मिची वन ने गाया था। करीब ४.१६ मिनट लम्बे
इस गीत पर सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, अनिल कपूर,
दीपिका पादुकोण और अमीषा पटेल थिरकते नज़र आते हैं। इस फिल्म के सभी गीतों का संगीत प्रीतम ने
तैयार किया था।
रेस सीरीज के अल्लाह दुहाई गीतों को ध्यान से सुनेंगे तो श्रोताओं को बोलों में फर्क नज़र आएगा। रेस (२००८) में गीत के बोल हैं अल्लाह दुहाई है, बेताबी छाई है तथा रेस २ (२०१३) के बोल है अल्लाह दुहाई है, फिर बेवफाई है। तीसरे गीत में भी यह फर्क रखा गया है। यह फर्क क्या है ! गीत के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा। लेकिन, इस गीत से भी फिल्म की कहानी का रहस्य गहराएगा ही।
रेस सीरीज के अल्लाह दुहाई गीतों को ध्यान से सुनेंगे तो श्रोताओं को बोलों में फर्क नज़र आएगा। रेस (२००८) में गीत के बोल हैं अल्लाह दुहाई है, बेताबी छाई है तथा रेस २ (२०१३) के बोल है अल्लाह दुहाई है, फिर बेवफाई है। तीसरे गीत में भी यह फर्क रखा गया है। यह फर्क क्या है ! गीत के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा। लेकिन, इस गीत से भी फिल्म की कहानी का रहस्य गहराएगा ही।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
चार महिला मित्रों की वीरे दी वेडिंग
आजकल,
करीना कपूर खान और सोनम कपूर के साथ स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की टीम
१ जून को रिलीज़ होने जा रही फीमेल बडी कॉमेडी फिल्म वीरे दी वेडिंग का प्रमोशन कर
रही हैं।
शशांक घोषक निर्देशित इस फिल्म
में यह चारों दोस्त बनी है। तेज़ तर्रार और खुल कर महिला पुरुष अंगों के बारे में
बात करने वाली और सेक्स के मामले में खुले दिमाग वाली आधुनिक भारतीय नारियां हैं।
इस फिल्म में, करीना कपूर खान ने कालिंदी, सोनम कपूर
ने अवनि, स्वरा
भास्कर ने साक्षी और शिखा तलसानिया ने मीरा की भूमिका की है।
इस फिल्म में इन भद्र महिलाओं ने किस स्तर के
संवाद बोले होंगे,
इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म की एक निर्माता एकता
कपूर ने सेंसर बोर्ड से फिल्म के लिए खुद एडल्ट प्रमाण पत्र की मांग करने का फैसला
किया है।
इस फिल्म से, सोनम कपूर
की बहन रिया फिल्म निर्माता बन गई हैं।
उपरोक्त चारों अभिनेत्रियों के लिए वीरे दी वेडिंग ख़ास है।
शिखा तलसानिया ने वेकअप सिड, दिल तो
बच्चा है जी,
माय फ्रेंड पिंटू,
आदि जैसी फ़िल्में की हैं। वह आम
तौर पर शार्ट फ़िल्में करती रहती हैं। उनकी लम्बे समय बाद कोई पूरी लम्बाई की फिल्म
रिलीज़ होगी। इस फिल्म के अलावा उनके पास
कोई दूसरी फिल्म नहीं है।
प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान
की बहन की भूमिका करने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर का करियर भी कुछ यों ही सा
है। पिछले साल रिलीज़ फिल्म अनारकली ऑफ़
आरा में स्वरा ने एक छोटे कसबे की कामुक ढंग से नाचने वाली अनारकली की भूमिका की
थी। इस फिल्म में, स्वरा
भास्कर ने दिखाया भी बहुत था और बोला भी बहुत कुछ था। भद्दी भाषा उगलने के बावजूद स्वरा भास्कर अपनी
फिल्म के लिए दर्शक नहीं उगल पाई। उनकी भी
वीरे दी वेडिंग के बाद दूसरी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही।
सोनम कपूर ने फिल्म में अवनि की भूमिका की है। २००७ में सुपर फ्लॉप सावरिया से फिल्म करियर की
शुरुआत करने वाली सोनम कपूर ने हिट से ज़्यदा फ्लॉप फ़िल्में दी हैं। हालाँकि, उनके खाते में रांझणा, भाग मिल्खा
भाग और नीरजा जैसी फ़िल्में दर्ज हैं। लेकिन,
उनकी यह सफलता उनकी असफल फिल्मों के ढेर के नीचे दब कर रह जाती हैं। सोनम कपूर की वीरे दी वेडिंग के बाद दूसरी फ़िल्में संजू, द ज़ोया फैक्टर और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा भी प्रदर्शित होनी
हैं। लेकिन, ३२ साल की इस अभिनेत्री के इस साल शादी कर
लेने की खबरों से साफ़ हो जाता है कि अब उनके फिल्म करियर का कोई ठौर नहीं रह गया
है।
२७ साल बाद सड़क २ ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या सलमान खान के जेल जाने से डूब जाता बॉलीवुड ?
जोधपुर में,
सूरज बडजात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के दौरान, सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली
बेंद्रे और नीलम कोठारी पर १ और २ अक्टूबर १९९८ की रात वन संरक्षण अधिनियम के तहत
संरक्षित प्रजाति के दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगाया गया था। यह
मुक़दमा १९ साल लम्बी सुनवाई, बहस और बहस के बीस साल बाद, ५ अप्रैल को निर्णीत
हुआ। इस मुक़दमे के जज देव कुमार खत्री ने, सलमान खान को वन संरक्षण अधिनियम की धारा ५१
के अंतर्गत दोषी मानते हुए,
पांच साल की सज़ा के साथ साथ दस हजार रुपये का जुरमाना लगा दिया । इस मामले
में बाकी सह-अभियुक्तों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को सबूत के
अभाव में दोष मुक्त कर दिया । जोधपुर की सेशन अदालत ने दायर ज़मानत याचिका को उसी
दिन स्वीकार तो कर लिया,
लेकिन इसकी जमानत पर फैसला अगले दिन यानि ६ अप्रैल तक टाल दिया । अब यह बात दीगर
है कि उसी दिन शाम सुनवाई कर रहे जज का तबादला हो जाने के कारण, तूफ़ान मच गया। ऐसा
लगा, जैसे सरकार सलमान खान को जेल से बाहर नहीं आने देना चाहती है। इसके बावजूद सलमान खान दो
दिन बाद जोधपुर सेंट्रल जेल से बाहर आ गए । वह उसी शाम प्राइवेट जहाज से मुंबई चले
गए। मुंबई में सलमान खान का जैसा स्वागत हुआ, वैसा स्वागत विश्व कप क्रिकेट जीतने
वाली भारतीय टीम को भी नहीं हुआ होगा। यह चरम था हिंदी सिनेमा के दर्शकों पर चढ़े नशे
का।
जोधपुर की अदालत में सलमान खान के वकील यह दावा करते रहे कि सलमान खान, आदतन अपराधी
नहीं है । इसलिए,
वह सलमान खान
को दोष मुक्त किये जाने की मांग कर रहे थे । मगर, उनकी यह दलील सिरे से गलत थी। सलमान खान
के ऊपर कई ऐसे मामले हैं,
जिनमे उन पर मुकदमे चल रहे हैं । कुछ में फैसला भी आ चुका है । २००२ के
हिट एंड रन केस में,
नीचे की अदालत ने सलमान खान को पांच साल की सज़ा सुनाई थी । अब यह बात दीगर
है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त करार दिया । वह जेल जाने से बच गए ।
लेकिन, मुंबई पुलिस
सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है । २००६ में सलमान खान को चिंकारा के शिकार
के मामले में निचली अदालत से पांच साल की सज़ा सुनाई गई थी । इस मामले में सलमान
खान एक हफ्ता जेल में भी रहे । लेकिन, राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा, उनकी सज़ा
निलंबित कर दिए जाने के बाद वह जेल से बाहर आ गए । इस मामले में अवैध हथियार रखने
का आरोप भी सलमान खान पर लगाया गया था । क्योंकि, सलमान खान लाइसेंस की अवधि ख़त्म हो जाने के
बावजूद, बिना नवीकरण
करवाए हथियार का इस्तेमाल कर रहे थे । लेकिन, कोर्ट ने उन पर लगे इस आरोप को नहीं माना और
सलमान खान दोषमुक्त कर दिए गये । इसके अलावा, १९९८ के कम से कम दो मामलों में वह अपराधी
घोषित कर सजायाफ्ता हुए थे । २६ सितम्बर १९९८ में ही भावडा चिंकारा शिकार में
सलमान खान को दोषी पाया गया, लेकिन हाई कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया । इसी
प्रकार से २८ सितम्बर १९९८ के गोरा चिंकारा शिकार मामले में भी सलमान खान सज़ा पाने
के बाद हाई कोर्ट द्वारा दोषमुक्त किये गए ।
सलमान खान की मुसीबते अभी ख़त्म नहीं हुई है । उनके खिलाफ हर मामले में, जिनमे
वह विभिन्न उच्च न्यायालयों से दोष मुक्त हुए है, अपील होनी है । इसी मामले में विश्नोई समाज
अपील करेगा । क्योंकि,
इस मामले में मामले में अभियुक्त बनाये गए सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को दोषमुक्त कर
दिया गया है । विश्नोई समाज सलमान खान की
सज़ा भी बढ़वाना चाहेगा । ध्यान रहे कि मुंबई बम ब्लास्ट मामले में संजय दत्त लगातार
अपील पर अपील दायर कर कर के सज़ा से बचते रहते थे । लेकिन, आखिरकार
उन्हें सुप्रीम कोर्ट से सज़ा भुगतनी पड़ी । कुछ ऐसा ही सलमान खान के साथ हुआ तब !
सलमान खान
को, जब भी देश की निचली अदालतों ने सज़ा सुनाई, ऐसा लगा जैसे कुफ्र हो गया। बॉलीवुड
ऐसे बिलखने लगता था, जैसे सलमान खान से पहले फिल्म इंडस्ट्री नहीं थी और उनके जेल चले
जाने के बाद बर्बाद हो जायेगी। बॉलीवुड विधवा विलाप कर रहा था कि सलमान खान पर
इंडस्ट्री का ८०० करोड़ लगा हुआ है। इन फिल्मों का क्या होगा ! इसमे सच्चाई है कि
सलमान खान का नाम चार बड़े बजट की हिंदी फिल्मों से जुड़ा हुआ है। निर्देशक रेमो डिसूज़ा की फिल्म रेस ३ का अबु धाबी शिड्यूल ३ अप्रैल को
ख़त्म हुआ था। इस फिल्म की केंद्रीय भूमिका में सलमान खान है। उनके अलावा फिल्म में
बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, डेज़ी शाह, साकिब सलीम, आदि भी काम कर रहे हैं। खबर है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के अलावा मुंबई शिड्यूल में सलमान
खान का काम बाकी रह गया था । ऐसी दशा में, सलमान खान के जेल जाने का सबसे ज़्यादा नुकसान रेस ३ को
ही होता। इस फिल्म के निर्माता सलमान खान के अलावा टिप्स के रमेश तौरानी है। सुल्तान
और टाइगर ज़िंदा है के बाद निर्देशक अली अब्बास ज़फर के साथ सलमान खान की तीसरी
फिल्म भारत का ऐलान भी इसी साल की शुरू में किया गया था। सलमान खान, यशराज फिल्म्स की इस
फिल्म की शूटिंग रेस ३ के रिलीज़ होने के बाद फेज में करने वाले थे। यह फिल्म
कोरियाई युद्ध पर ओड टू माय फादर का ऑफिसियल रीमेक है। इस फिल्म में सलमान
खान को नायक के जीवन की साठ साल की घटनाओं को दिखाया जायेगा। इस फिल्म के
निर्माता सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार की टी- सीरीज कर रही
है। फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ ईद २०१९ रखी गई है ।
अरबाज़ खान के निर्देशन में बनी दबंग २ की
रिलीज़ के छह साल बाद, दबंग ३ का ऐलान किया गया था। इस फिल्म के निर्माता अरबाज़ खान हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान प्रभुदेवा को सौंपी गई है। फिल्म में दबंग
सीरीज की पहली दो फिल्मों की सोनाक्षी सिन्हा को दबंग ३ में मौनी रॉय के साथ लिया
गया था। सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग, रेस ३ की रिलीज़ के बाद करने वाले थे। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २८ दिसंबर तय की गई थी। वैसे इस फिल्म पर
अभी कोई भी काम शुरू नहीं हो सका था। इसी साल, ७ फरवरी को साजिद
नाडियाडवाला ने किक २ के निर्माण का ऐलान किया था। इस फिल्म के देवीलाल यानि डेविल सलमान खान
ही थे। फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ही करने वाले थे। इस फिल्म की रिलीज़
क्रिसमस २०१९ तय की गई थी। सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग रेस ३ की रिलीज़ के बाद, भारत और दबंग ३ की
शूटिंग पूरी करके ही करने वाले थे। इसलिए, सलमान खान के जेल जाने पर इस फिल्म का लटकना सुनिश्चित था ।
लेकिन, यह कहना गलत है कि सलमान खान के जेल जाने
से इंडस्ट्री का ८०० करोड़ डूब जाता। क्योंकि, सलमान खान को ज़मानत न मिलने का खामियाजा सिर्फ रेस
३ को ही भुगतना पड़ता । क्योंकि, यही फिल्म निर्माण के अंतिम चरण में थी। लेकिन, इस फिल्म
की कॉस्ट भी १०० करोड़ के आसपास है। चूंकि, फिल्म सलमान खान का होम प्रोडक्शन है,
इसलिए सलमान का पारिश्रमिक न जोड़े जाने पर, इसकी कास्ट इससे काफी कम हो जाती है। बाकी
की तीन फ़िल्में तो अभी प्री प्रोडक्शन की स्टेज पर भी नहीं गई है। सिर्फ सलमान खान के
नाम का ऐलान ही हुआ है। ऐसे में ८०० करोड़ डूबने का ढिंढोरा मीडिया हाइप ही था।
मान लीजिये
कि दो तीन साल बाद सलमान खान को सर्वोच्च न्यायालय से राहत न मिले. निचली कोर्ट के द्वारा दी गई उनकी सजा की पुष्टि हो जाए, तब क्या होगा ? ज़ाहिर है कि सलमान खान को पांच साल तक
जेल में रहना होगा। सलमान खान, इस समय ५२ साल के हैं। ५४ की उम्र में सजा बहाल
होने की दशा में, वह पांच साल की सज़ा भुगत कर बाहर आते हैं तो ६० के आसपास होंगे। ऐसे में वह कैटरीना कैफ, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, डेज़ी शाह, दीपिका पादुकोण और
प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस के काबिल भी नहीं रहेंगे। पांच सालों
में बॉलीवुड में काफी बदलाव भी हो जायेगा। आज टाइगर श्रॉफ बॉक्स ऑफिस पर टाइगर सी
छलांग लगा रहे हैं। वरुण धवन की लगभग हर फिल्म १०० करोड़ का कारोबार कर ले जाती है। रणबीर कपूर के पास बड़ी और महँगी फ़िल्में हैं। रणवीर सिंह आज के सबसे सफल युवा
अभिनताओं में शुमार होने लगे हैं। हृतिक रोशन भी कई बड़ी फ़िल्में कर रहे हैं। ऐसे
में, किसे ज़रुरत रह जाएगी सलमान खान के साठ साल बूढ़े सुपरस्टारडम की ?
रेस ३ में भी अल्लाह दुहाई है ! - क्लिक करें
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)