कृष्णा कार्टून सीरीज और छोटा भीम
बनाने वाले हैदराबाद की कंपनी ग्रीन गोल्ड एनीमेशन की फिल्म है हनुमान
वर्सेज महिरावण।
महाभारत की कथा के महाबलवान पांडव योद्धा भीम से प्रेरित करैक्टर छोटा भीम पर फिल्म बनाने वाले राजीव चिलका की यह नई फिल्म
रामायण का एक पन्ना है।
इस कहानी में
महाबली हनुमान अपने आराध्य राम और उनके छोटे भाई लक्षमण को मायावी राक्षस महिरावण से बचाने के लिए भयंकर युद्ध करते हैं।
इस एनीमेशन फिल्म का बड़े पैमाने पर प्रचार किया जा रहा है।
इस टाइटल के साथ वीडियो गेम भी जारी किया गया
है।
फिल्म का ट्रेलर हिंदी,
इंग्लिश और तमिल में जारी किया गया है।
यह फिल्म अगले महीने २८ जून रिलीज़ हो रही है।
इसलिए, इस फिल्म के संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू से मुक़ाबला होगा।
खतरे में हैं एंडी सेर्किस का 'मोगली'- पढ़ने के लिए क्लिक करें
खतरे में हैं एंडी सेर्किस का 'मोगली'- पढ़ने के लिए क्लिक करें