Sunday, 24 June 2018

बॉलीवुड न्यूज़ २४ जून

अमिताभ बच्चन के लिए शाहरुख़ खान की फिल्म !
शाहरुख़ खान, अब अमिताभ बच्चन की एक फिल्म के निर्माता बन गए हैं। कुछ दिन पहले खबर थी कि सुजॉय घोष, अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की पिंक जोड़ी को अपनी फिल्म बदला में दोहरा रहे है। इस फिल्म की शूटिंग आजकल ग्लासगो स्कॉटलैंड में शुरू भी हो चुकी है। इस फिल्म के निर्माता अज़ूरे एंटरटेनमेंट के सुनीर खेतरपाल थे। अब इस फिल्म से, शाहरुख़ खान की रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट भी आ जुडी है। इस प्रकार से, शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन, बतौर एक्टर न सही बतौर एक्टर-प्रोडूसर लगभग १० साल बाद, एक साथ आ रहे हैं। इन दोनों की बतौर अभिनेता पिछली फिल्म भूतनाथ २००८ में रिलीज़ हुई थी। अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान ने कोई ९ फिल्मों में भूमिकाये की हैं। बेशक, कुछ फिल्मों में इनका आमना सामना तक न हुआ हो। जहाँ तक सुजॉय घोष और अमिताभ बच्चन की साथ फिल्मों का सवाल है, इन दोनों ने अलादीन और टीई३एन में एक साथ काम किया था। बदला इन दोनों की तीसरी फिल्म है। यह फिल्म स्पेनिश फिल्म इनविजिबल घोस्ट का हिंदी रीमेक है। सुजॉय घोष के साथ तापसी पन्नू की यह पहली फिल्म है। थ्रिलर फिल्म बदला २०१९ में रिलीज़ होगी।

'सिम्बा' बन कर आ रहा है रणवीर सिंह 'द डायनामाइट'
निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा की शूटिंग के साथ साथ, इसका प्रचार भी जोर शोर से शुरू हो गया है। इस फिल्म की शूटिंग आजकल हैदराबाद में हो रही है। रोहित शेट्टी की निर्माण संस्था रोहित शेट्टी पिक्चरस ने, रणवीर सिंह पर केंद्रित एक चित्र पोस्ट किया, जिसमे रणवीर सिंह थोड़ी सोचने वाली कठोर मुद्रा में नज़र आ रहे हैं। इस पोस्ट पर कमैंट्स था- वह (यानि रणवीर सिंह) खुद को रोहित शेट्टी का हीरो कहता है।  मैं (यानि रोहित शेट्टी) उसे द डायनामाइट कहता हूँ। यह (यानि फिल्म सिम्बा) २८ दिसंबर को फटेगा। रिलायंस एंटरटेनमेंट और धर्मा मूवीज की फिल्म सिम्बा, जूनियर  एनटीआर की हिट तेलुगु फिल्म टेम्पर का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का नायक एक भ्रष्ट  और सिरफिरा पुलिस अधिकारी है।  उसे उसका एक सहयोगी सही राह में चलने को कहता है।  सहयोगी की हत्या हो जाती है।  उसकी प्रेमिका उससे बदलने और बदला लेने के लिए कहती है। इसके बाद वह डायनामाइट बन जाता है। फिल्म में जूनियर एनटीआर वाली भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं। फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह की नायिका सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान हैं। फिल्म में अजय देवगन का एक्सटेंडेड कैमिया होने की भी खबर है। 

अली ज़फर का टीफा इन ट्रबल
फिल्म टीफा इन ट्रबल अली ज़फर की एक्शन कॉमेडी फिल्म है। निर्देशक अहसान रहीम की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी टीफा की है, जो पाकिस्तान के एक गैंगस्टर के बेटे से पोलैंड के दोस्त गैंगस्टर की बेटी से कराने का प्रस्ताव लेकर पोलैंड जाता है। लेकिन, दोस्त इंकार कर देता है। इसके साथ ही शुरू होता है दिलचस्प टकराव। फिल्म की कहानी अली ज़फर के साथ अहसान रहीम और दन्याल ज़फर ने लिखी है। इस फिल्म में टीफा की भूमिका अली ज़फर ने की है। दूसरी भूमिकाओं में  माया अली, महमूद असलम, नय्यर एजाज, अस्मा अब्बास, आदि के नाम उल्लेखनीय है। माया अली को पाकिस्तान की बाथिंग ब्यूटी कहा जाता है। इस फिल्म का हिंदुस्तान  कनेक्शन भी है। फिल्म के साउंड डिपार्टमेंट ने बिहार के सिद्धार्थ दुबे ने काम किया है। इस फिल्म को वर्ल्डवाइड यशराज फिल्म्स ने वितरित किया है। अली ज़फर ने यशराज फिल्म की मेरे ब्रदर की दुल्हन और किल दिल जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं। अली ज़फर हिंदी दर्शकों के चिरपरिचित चहरे हैं। यह कहना ज़्यादा ठीक होगा कि अली ज़फर ने हिंदी फिल्मों में ज़्यादा  मशहूर हैं। उन्होंने तेरे बिन लादेन (२०१०) से अपने बॉलीवुड फिल्म करियर की शुरुआत की। टीफा इन ट्रबल से अली ज़फर का बतौर निर्माता डेब्यू हो रहा है। यह फिल्म २० जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

आयरन मैन की जगह लेंगी कैप्टेन अमेरिका ?
सिने यूरोप में कैप्टेन मार्वेल के फुटेज इस फिल्म के निर्माण की पीछे की घटना ज्यादा बयान करने वाले थे। मार्वल स्टूडियोज के बॉस केविन फ़ीज ने, अभिनेत्री ब्री लार्सन के करैक्टर कैरोल डंवरस और उसकी शक्तियों पर केन्द्रित क्लिप दिखाते हुए यह भी ज़ाहिर किया कि आगे कैरोल डंवरस, मार्वेल  सिनेमेटिक यूनिवर्स का नया चेहरा होगी। पहले यह कहा जा रहा था कि किरदार कैरोल डंवरस को इनफिनिटी वॉर में दर्शकों से परिचित कराया जाएगा। लेकिन, बाद में इरादा बदल दिया गया। अब यह तय हुआ है कि सबसे पहले कैरोल डंवरस अपनी सोलो फिल्म कैप्टेन मार्वेल से दर्शकों के सामने होंगी। उसके बाद एवेंजरस ४ में फिर कैरोल डंवरस को दिखाया जायेगा। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फेज ४ की फिल्मों के सुपर हीरो करैक्टर में ब्री लार्सन की कैरोल डंवरस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि कैरोल डंवरस मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों में टोनी स्टार्क या स्टीव रॉजर्स की जगह ले सकती है। कुछ समय पहले यह चर्चा थी कि एवेंजरस ४ के बाद स्टीव रॉजरस के अभिनेता क्रिस इवांस और टोनी स्टार्क के रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपनी अपनी भूमिकाओं को अलविदा कहना चाहते हैं। ब्री लार्सन के लिए यह बढ़िया मौका होगा। कैप्टेन मार्वेल का निर्देशन एना बोडेन और रयान फ्लेक की जोड़ी ने किया है।

जॉन अब्राहम की नायिका मौनी रॉय
इस रविवार,  'रॉ' एजेंट फ्लोर पर चला गया । जॉन अब्राहम की रॉबी ग्रेवाल निर्देशित स्पाई थ्रिलर फिल्म रोमियो अकबर अन्थोनी उर्फ़ रॉ की शूटिंग शुरू रविवार से शुरू हो गई । इस शूटिंग की ख़ास बात यह होगी कि फिल्म की दूसरी स्टार कास्ट के साथ फिल्म की नायिका मौनी रॉय भी शामिल होगी। टेलीविज़न सीरियल नागिन से मशहूर मौनी रॉय को पहले देवों के देव महादेव की शक्ति के तौर पर प्रसिद्धि मिली थी। नागिन की सफलता के बाद, मौनी रॉय को सलमान खान के साथ एक एड फिल्म में देखा गया। फिर उन्हें अक्षय कुमार ने अपनी हॉकी फिल्म गोल्ड के लिए चुना। गोल्ड के बाद मौनी के खाते में निर्माता करण जौहर की की की अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र आई। इस दौरान उनके सलमान खान की फिल्म दबंग और फिर भारत में लिए जाने की अपुष्ट खबरें भी आई। लेकिन, इन चार फिल्मों में से किसी में भी मौनी रॉय नायिका नहीं थी। जॉन अब्राहम की स्पाई थ्रिलर फिल्म में वह पहली बार नायिका के किरदार में होंगी। इस फिल्म के रॉ एजेंट जॉन अब्राहम हैं। उन्हें फिल्म में कई चेहरे बदलने होंगे। इन्ही चेहरों रोमियो अकबर और वालटर पर उनकी फिल्म का नाम रॉ पड़ा है।  इसी प्रकार से फिल्म में मौनी रॉय के कई किरदार बताये जा रहे हैं। उनके किरदार को लेकर लगाए गए हर अनुमान झूठे साबित हो सकते हैं।

कंगना रानौत खेलेंगी कबड्डी !
बरेली की बर्फी के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी खेल फिल्म बनाने जा रही है। कबड्डी पर इस फिल्म में कबड्डी कबड्डी कबड्डी अभिनेत्री कंगना रनौत बोलेंगी। इस समय कंगना रनौत लंदन में फिल्म मेन्टल है क्या की शूटिंग कर रही है। लेकिन,  मुंबई के एक टेबलायड के खबर है कि कंगना रनौत ने अश्विनी की फिल्म के लिए तारीखें पहले ही अलॉट कर दी है। टेबलायड की खबर के अनुसार कंगना रनौत मेन्टल है क्या की शूटिंग से ११ जुलाई को फारिग हो जाएंगी। फिर कंगना रनौत को मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का पैचवर्क करना है। इसके बाद दो दिन एक एड फिल्म की शूटिंग के लिए देने हैं। वह अगस्त में अश्विनी की कबड्डी फिल्म के लिए वर्कशॉप करेंगी। इस फिल्म के लिए कंगना को कबड्डी प्लेयर के रूप में तैयार करने के लिए अश्विनी को एक कबड्डी कोच की तलाश है। कंगना अपने फन की उस्ताद हैं। उन्होंने योग प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। योग के सांस रोकने की क्रिया को सीख कर वह कबड्डी प्लेयर की सांस रोक सकने की खासियत को आसानी से पा लेंगी। इसके बाद उन्हें कबड्डी के विपक्षी खिलाड़ी को पकड़ने और पकड़े रखने तथा कबड्डी कबड्डी बोलते बोलते सामने आये खिलाड़ी को लात से छू भागने की प्रैक्टिस भी कंगना को करनी होगी। सूत्र बताते हैं कि अश्विनी ने जानकारी की है कि कबड्डी के लिए क्रोकोडाइल होल्ड और रिस्ट कैच महत्वपूर्ण तरीके हैं।  कंगना को इसकी भी प्रैक्टिस करनी होगी।

पुलेला गोपीचंद बनेंगे सुधीर बाबू !
पिछले साल, फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने, बैडमिंटन खिलाडी और कोच पुलेला गोपीचंद पर फिल्म बनाये जाने का ऐलान किया था। यह फिल्म, दो भाषाओँ हिंदी और तेलुगु में बनाई जानी थी। लेकिन उस समय फिल्म में गोपीचंद की भूमिका के लिए किसी एक्टर के नाम का ऐलान नहीं किया गया था। उस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था। फिल्म की शूटिंग २०१८ के मध्य से शुरू होनी थी। अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का वक़्त आ गया लगता है। इस द्विभाषी फिल्म में पुलेला गोपीचंद का किरदार तेलुगु फिल्म एक्टर सुधीर बाबू करेंगे। इस फिल्म की  पूरे देश  में अपील को देखते हुए फिल्म की कास्ट में कई जाने पहचाने चेहरे लिए जाने हैं । जहाँ तक सुधीर बाबू की बात है, हिंदी दर्शक उन्हें टाइगर श्रॉफ की २०१६ में रिलीज़ फिल्म बागी के खल नायक राघव के रूप में देख चुके हैं । सुधीर बाबु, पुलेला गोपीचंद के किरदार के सर्वथा उपयुक्त हैं । क्योंकि, वह खुद बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं । वह नेशनल स्कूल गेम्स में रनर-अप रहे । ख़ास बात यह है कि वह बैडमिंटन में पुलेला गोपीचंद के साथी भी हुआ करते थे । इस प्रकार से, उनमे एक बैडमिंटन खिलाड़ी के हावभाव और शारीरिक गठन है ।

करीना कपूर की जगह सोनाक्षी सिन्हा !
आखिरकार आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा आ ही गई है । आशुतोष गोवारिकर ने निर्माता अजय देवगन की पहली मराठी फिल्म आपला मानुष के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए थे। मराठी आपला मानुष में नाना पाटेकर ने एक पिता की भूमिका की थी, जो अपने बेटे और बहु के साथ शहर में रह रहा है।  इन तीनों को शहरी ज़िन्दगी की क्या क्या कठिनाइयां झेलनी पड़ती हैं और इससे इन तीनो के सम्बन्ध किस प्रकार प्रभावित होते है, इसका चित्रण सतीश रजवाड़े की फिल्म में हुआ था। आशुतोष ने जब अपने हिंदी रीमेक की कास्ट का ऐलान किया तो सबसे पहला नाम करीना कपूर का था। करीना कपूर को अपाला मानुष के हिंदी रीमेक की पटकथा पसंद भी आई थी।  लेकिन, गृहस्थी की व्यस्तता और अपने कमिटमेंट के कारण करीना कपूर को आशुतोष गोवारिका की फिल्म छोड़नी पड़ी। करीना के चले जाने के बाद आशुतोष गोवारिकर ने सोनाक्षी सिन्हा से बातचीत शुरू कर दी। यहाँ बता दें कि जिन दिनों आशुतोष गोवारिका फिल्म मोहनजोदड़ो के लिए कास्ट का चयन कर रहे थे, उस समय हृथिक रोशन की नायिका के बतौर वह सोनाक्षी सिन्हा को लेना चाहते थे। सोनाक्षी सिन्हा भी इस प्रागैतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी। लेकिन, किन्ही कारणों से बात नहीं बन सकी।

इसाबेले कैफ और सूरज पंचोली का टाइम टू डांस  
इसाबेले कैफ और सूरज पंचोली की डांस फिल्म टाइम टू डांस की शूटिंग इस महीने से लंदन में शुरू हो गई। फिल्म टाइम टू डांस की  शूटिंग शुरू होने की सूचना सूरज पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी। सूरज ने फिल्म का इसाबेले के साथ एक सीन पोस्ट करते हुए लिखा कि जब मुझे उनका चुटकुला समझने में १५ सेकंड लगे। इसाबेले ने भी अपने पेज से फिल्म का पहला क्लैप सीन पोस्ट किया। इसाबेले कैफ को हिंदी फिल्म दर्शक कैटरीना कैफ की बहन के तौर पर पहचानते हैं।  वह भी अपनी बहन की तरह बॉलीवुड स्टार बनना चाहती थी। सलमान खान उन्हें प्रमोट कर रहे हैं।लेकिन, उनका हिंदी न बोल पाने उनके आड़े आ रहा था। अगर इसाबेले हिंदी बोल पाती तो आज लवरात्रि की नायिका वही होती। सूरज पंचोली को भी सलमान खान ही प्रमोट कर रहे हैं। इस डांस फिल्म का लंदन शिड्यूल ५० दिनों तक चलेगा। फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूज़ा के सहायक स्टैनली डिकोस्टा कर रहे हैं। स्टैनली रेमो की फिल्म एबीसीडी में सहायक थे। डांस की बिलकुल नई फॉर्म पर इस फिल्म में सूरज पंचोली एक स्ट्रीट डांसर की भूमिका की है। इसाबेले कैफ ने फिल्म में प्रशिक्षित बॉलरूम डांसर की भूमिका की है। ख़ास बात यह है कि टाइम टू डांस के लिए सूरज और इसाबेले को डांस का प्रशिक्षण रेमो डिसूज़ा दे रहे हैं। जबकि, फिल्म की पटकथा में सलमान खान ने भी दखल दिया है।         


संजय दत्त के आठ रोमांस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

संजय दत्त के आठ रोमांस

संजय दत्त की फिल्म मिशन कश्मीर (२०००) के एडिटर के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री करने वाले राजकुमार हिरानी की, बतौर निर्देशक पांचवी फिल्म संजू अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर है। राजकुमार हिरानी और संजय दत्त का, मिशन कश्मीर से बना नाता लगातार बना हुआ है।  राजकुमार हिरानी को टॉप का डायरेक्टर बनाने वाली पहली दो फ़िल्में मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई के नायक संजय दत्त ही थे। राजकुमार हिरानी की, आमिर खान के साथ फिल्म ३ इडियट्स में संजय दत्त नहीं थे, लेकिन पीके में अहम् भूमिका में थे। इसी दौरान संजय दत्त को राजकुमार हिरानी ने देखा और परखा । इसका परिणाम है कि संजय दत्त  उनकी फिल्म की कहानी के भी नायक बन गए है। 

तीन हिस्सों मे संजू
राजकुमार हिरानी ने, संजय दत्त के जीवन पर, अभिजात जोशी के साथ लिखी कहानी को तीन हिस्सों में बांटा है।  नशेड़ी संजय दत्त और १९९३ के बम ब्लास्ट में टाडा के अंतर्गत जेल भेजे गए, इस खलनायक के जीवन का तीसरा पहलू रोमांस भी संजू का महत्वपूर्ण पड़ाव है।  राजकुमार हिरानी ने संजू में संजय दत्त के रोमांस को जगह दी है। यह तो वक़्त बताएगा कि संजय दत्त के इन रोमांसों को राजकुमार हिरानी ने कितनी शिद्दत से फिल्माया है। लेकिन, संजय दत्त के रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी गर्म हुए इन रोमांसों को देखते हुए दर्शकों को, संजय दत्त के वह रोमांस भरे १३ साल याद आ जायेंगे, जो उन्होंने रॉकी से लेकर खलनायक और उसके बाद तक तय किये हैं। 

माधुरी दीक्षित को निकलवाया संजय दत्त ने
जब राजकुमार हिरानी, संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए अभिजात के साथ संजू की कहानी लिखने के लिए संजय दत्त से लगातार संपर्क में थे, उस समय भी संजय दत्त का एक रोमांस भी हवा में उड़ने लगा । संजय दत्त के जीवन में माधुरी दीक्षित का खासा महत्त्व रहा है। यह महत्व रील लाइफ भी था और रियल लाइफ भी। एक तरह से संजय दत्त के जीवन को माधुरी दीक्षित के किरदार ने काफी प्रभावित किया था। लेकिन, फिल्म की कहने लिखने के दौरान यह बात सामने आई कि संजय दत्त ने राजकुमार हिरानी से संजू में माधुरी दीक्षत चैप्टर हटा लेने की गुज़ारिश की थी। उनकी यह गुज़ारिश माधुरी दीक्षित से नाराज़गी का परिणाम थी, जो उनके बॉम्बे बम ब्लास्ट में प्लांट किये जाते ही, उनकी ज़िन्दगी से हवा की तरह निकल गई थी। संजय दत्त को गिरफ्तारी के बाद अंडा सेल में उंकड़ू बैठे और लेते हुए बार बार माधुरी दीक्षित याद आती थी कि शायद अब वह आयेंगी और उनको ढांढस बढ़ाएंगी।  लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।  माधुरी दीक्षित ने हिट फिल्म खलनायक की रिलीज़ के दौरान ही संजय दत्त के जीवन से दूरियां बना ली थी। क्या संजय दत्त इस बिना पर माधुरी दीक्षित से इतना नाराज़ थे कि अपने जीवन पर फिल्म में भी उनका अक्स देखना नहीं चाहते थे। वैसे सुना जा रहा है कि माधुरी का ज़िक्र है और उनकी भूमिका अभिनेत्री करिश्मा तन्ना कर रही हैं। अफवाह यह भी है कि माधुरी का किरदार निकाल दिया गया है। लेकिन, ऑन स्क्रीन संजय दत्त और माधुरी दीक्षित निर्माता करण जौहर की फिल्म कलंक में जोड़ी बना रहे हैं।

टीना मुनीम के लिए ऋषि कपूर से मारामारी
संजू में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर निबाह रहे हैं। संजू, संजय दत्त और रणबीर कपूर का रियल कनेक्शन भी है।  संजय दत्त की बतौर नायक पहली फिल्म रॉकी थी।  इस फिल्म में संजय दत्त का रोमांस टीना मुनीम (अब अम्बानी) थी। रॉकी से संजय दत्त और टीना मुनीम रोमांस से जन्म लिया।  कहा जा सकता है कि यह संजय दत्त का पहला रोमांस थी। इस जोड़ी ने रील लाइफ में केवल रॉकी में ही अभिनय किया था।  लेकिन, संजय दत्त टीना के  प्रति काफी गंभीर हो चले थे। जबकि टीना मुनीम खालिस पेशेवर एक्ट्रेस थी। रॉकी से पहले ही टीना मुनीम और आज के ‘संजू’ के पिता ऋषि कपूर के साथ जोड़ी हिट हो चुकी थी। टीना मुनीम और ऋषि कपूर ने आपके दीवाने, क़र्ज़, कातिलों के कातिल, ये वादा रहा, दीदार ए यार और बड़े दिल वाला जैसी फ़िल्में साथ की थी। लेकिन, टीना मुनीम की मोहब्बत में पागल नशेड़ी एक्टर संजय दत्त को लगा कि ऋषि कपूर उनसे उनका प्यार छीन रहे हैं। एक दिन वह गुलशन ग्रोवर के साथ  पहुँच गए ऋषि कपूर से मारामारी करने। लेकिन, उस समय रणबीर कपूर की माँ नीतू सिंह ने संजय दत्त को समझाया कि इंडस्ट्री में हो तो विश्वास करना सीखो। संजय दत्त का गुस्सा शांत हो गया।अब यह बात दीगर है कि रॉकी की रिलीज़ के १० साल बाद टीना मुनीम, टीना अम्बानी बन गई।

संजय दत्त के आठ रोमांस
संजय दत्त ने बतौर नायक फिल्म रॉकी से जो रोमांस लड़ाने का सिलसिला शुरू किया था, वह टीना मुनीम से शुरू हो कर माधुरी दीक्षित तक भी ख़त्म नहीं हुआ।  संजय दत्त ने टीना मुनीम से लेकर मान्यता दत्त तक कुल आठ रोमांस किये।  कुछ छिटपुट रोमांस नाकाबिले ज़िक्र है। संजय दत्त के चार रोमांस शादी की दहलीज़ तक पहुंचे,  जो एक को छोड़ कर तलाक़ पर ख़त्म हो गए। 

ऋचा शर्मा के खलनायक
टीना मुनीम के बाद संजय दत्त के जीवन में ऋचा शर्मा आई।  संजय दत्त और ऋचा शर्मा के बीच परिचय उस  फिल्म के महूरत  पर हुआ, जो कभी महूरत से आगे नहीं बढ़ सकी।  लेकिन, देवानंद की खोज ऋचा शर्मा (हम नौजवान,  अनुभव, इन्साफ की आवाज़, सड़क छाप छाप, आग ही आग) से संजय दत्त का रोमांस इतना आगे बढ़ा कि शादी और बच्ची के जन्म में बदल गया। संजय दत्त ऋचा शर्मा के जीवन के खलनायक साबित होते हैं। बच्ची के जन्म के बाद ऋचा शर्मा के दिमाग में कैंसर होने का पता चला।  संजय दत्त ने ऋचा शर्मा की देखभाल करने के बजाय उनसे तलाक़ ले लिया। ऋचा शर्मा मरने तक अपने माता पिता और नवजात बेटी के साथ न्यू यॉर्क ही रही। ऋचा का स्वर्गवास १० दिसम्बर १९९६ को न्यू यॉर्क में हो गया था। राजकुमार हिरानी ने,  पता नहीं किस प्रकार से इस रोमांस को ख़त्म होते दिखाया होगा !

संजय दत्त के चार शार्ट  रोमांस
टीना मुनीम,  ऋचा शर्मा और माधुरी दीक्षित के बाद, संजय दत्त ने चार शॉर्ट रोमांस किये।  उनके यह रोमांस रिया पिल्लई, नाडिया दुर्रानी, लिसा रे और रेखा के साथ थे।  माधुरी दीक्षित के बाद, संजय दत्त ने रिया पिल्लई से रोमांस किया। इन दोनों ने १९९८ में शादी भी कर ली।  लेकिन, संजय दत्त के विवाहेतर संबंधों  से आजिज़ का कर रिया ने संजय दत्त से तलाक़ ले लिया।  रिया के बाद संजय ने नदिया दुर्रानी का हाथ थाम लिया।  या यो कहा जाए कि नदिया के कारण ही रिया के साथ संजय की शादी खतरे में पड़ गई।  जानकार बताते हैं कि यह रिया, संजय और नाडिया ट्रायंगल था।  रिया से शादी से पहले, शादी  और तलाक़ के  बाद भी यह रोमांस चलता रहा। अब यह बात दीगर है कि यह रोमांस भी गुपचुप ख़त्म हो गया। रिया से शादी और नाडिया से रोमांस के दौर में भी संजय का तीसरा एंगल लिसा रे के साथ बन रहा था। बताते हैं कि संजय दत्त की फिल्म कांटे में लिसा रे को इसी रोमांस की वजह से लिया गया था। बाद में उनकी जगह मलाइका अरोड़ा खान आ गई।  कहा जाता है कि ऋचा शर्मा की मौत और १९९३ के बम धमाकों में फंसने के बाद संजय दत्त डिप्रेस हो गये थे।  इसी डिप्रेशन में वह शांति पाने के लिए औरतों का आँचल खोज रहे थे। संजय दत्त का रेखा से रोमांस तो बड़ा दिलचस्प था। यह दोनों फिल्म ज़मीन आसमान में काम कर रहे थे। उस समय रेखा और संजय दत्त के रोमांस की खबर उनके गुप्त विवाह और शहर से गायब हो जाने की खबरों तक पहुंची। उस समय यह खबर भी थी कि इस रेखा और संजय दत्त शादी से सुनील दत्त इतने खफा हुए कि संजय  दत्त की जबरन शादी ऋचा शर्मा से करा दी थी। वैसे सूत्र दावा करते हैं कि रेखा अमिताभ बच्चन से प्यार करती थी और उन्हें जलाने-चिढ़ाने के लिए संजय दत्त का इस्तेमाल कर रही थी।

संजय की मान्यता : रोमांस शादी और बच्चे
संजय दत्त की वर्तमान पत्नी मान्यता दत्त हिंदी फिल्मों की जूनियर आर्टिस्ट थी।  उन्हें हिंदी दर्शकों ने प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल में आइटम सांग चंचल मस्त जवानी में अर्ध नग्न थिरकते देखा होगा ।  उनका असली नाम दिलनवाज़ शैख़ था। वह, संजय दत्त के साथ नाडिया दुर्रानी रोमांस त्रिकोण बना रही थी। जब भी नाडिया मुंबई से बाहर होती, दिलनवाज़ उर्फ़ मान्यता संजय दत्त के किचन में पहुँच जाती।  जानकार बताते हैं कि मान्यता ने संजय दत्त के दिल में उतरने के लिए किचन यानि संजय दत्त के पेट का रास्ता चुना था। २००८ के संजय दत्त और मान्यता ने शादी कर ली।  दिलनवाज़ शैख़ मान्यता दत्त बन गई। इस समय वह संजय दत्त से दो बच्चों की माँ है और उनका प्रोडक्शन हाउस सम्हाल रही है। 

नशेडी संजय दत्त और बम ब्लास्ट का अपराधी संजय दत्त के जीवन में रोमांस क्या मायने रखता था ? राजकुमार हिरानी की तहकीकात में इसका कुछ पता चला होगा । हिरानी इसे किस हद दिखा पाए होंगे ! परन्तु यहाँ यह नहीं भूलना चाहिए कि फिल्म संजू संजय दत्त के जीवन के उतार चढ़ाव की फिल्म है । मोहब्बतें तो उनका मुश्किलों में सहारा मात्र थी । यही कारण है कि संजय के जीवन में जो भी प्यार से मिला हम उसी के हो लिए गीत खरा उतरता है । अभी बॉलीवुड के एक बैड बॉय सलमान खान की फिल्म रेस ३ सुपर हिट फिल्म साबित हुई । बेसिरपैर की इस फिल्म के बाद संजय दत्त की राजकुमार हिरानी की कलम कथा संजू रिलीज़ होगी । क्या, बॉलीवुड के दूसरे बैड बॉय संजय दत्त की फिल्म भी इतनी ही सफल होगी ?


संजय दत्त के किये सीन पर एक्ट करते रणबीर कपूर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

संजय दत्त के किये सीन पर एक्ट करते रणबीर कपूर !

संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू २९ जून को रिलीज़ होने जा रही हैं।

इसके साथ ही इसका प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है।  खास तौर पर सोशल मीडिया पर यह प्रचार ज़्यादा आक्रामक हो गया है।

संजय दत्त ऐसे अभिनेता हैं, जो हमेशा विवादित रहे हैं।

खास तौर पर, १९९३ के मुंबई बम ब्लास्ट में उनकी भूमिका उन्हें खलनायक बना देती थी।  इसके बावजूद, संजय दत्त आज भी बॉलीवुड में जमे हुए हैं तो अपने बल बूते पर।

इसीलिए, संजय दत्त की बायोपिक पर तमाम निगाहें हैं।

इसलिए भी कि  संजय दत्त को रील लाइफ में रणबीर कपूर ने किया है।

आज इस फिल्म का एक रिक्रिएशन रिलीज़ किया गया।

इस वीडियो मेंरणबीर कपूर ने संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का सीन रीक्रिएट किया है।  इस सीन को देख कर ऐसा लगता नहीं कि फिल्म के किसी दौर में संजय दत्त को खुद अपना किरदार करने की ज़रुरत महसूस हो।

यह बात इसलिए कि कुछ दिनों पहले  सलमान खान ने कहा था कि संजय दत्त को संजू के आखिरी हिस्सों में खुद अभिनय करना चाहिए था।

बहरहाल, सवाल यह है कि क्या दर्शक संजू को देखेंगे ? अगर देखेंगे तो किसके लिए संजय दत्त के जीवन को जानने के लिए या रणबीर कपूर के अभिनय के लिए?

सवाल गंभीर हैं।

इस फिल्म पर रणबीर कपूर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।  क्योंकि, ये जवानी है दीवानी (२०१३) के बाद रणबीर कपूर की ऐ दिल है मुश्किल के अलावा तमाम फ़िल्में बुरी तरह लुढ़की है।  इनमे जग्गा जासूस, तमाशा, बॉम्बे वेलवेट, रॉय और बेशरम जैसी फ़िल्में उल्लेखनीय हैं।

जहाँ तक संजय दत्त के जीवन को जानने का सवाल है, संजय दत्त के बारे में दर्शक अख़बारों और पत्रिकाओं में खूब पढ़ चुके हैं।  लेकिन, उनकी फिल्मों को अब दर्शक नहीं मिलते।


इसलिए, संजू को दर्शक तभी मिलेंगे, जब राजकुमार हिरानी एक दिलचस्प जीवनी लिख पाए होंगे।  और रणबीर कपूर का अभिनय बेहद स्वाभाविक और संजू के करैक्टर को जीवन देने वाला होगा।  


'पोरस' के सेट पर घायल हुए रोहित पुरोहित - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 23 June 2018

'पोरस' के सेट पर घायल हुए रोहित पुरोहित

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की महाकृति 'पोरस' में राजा सिकंदर की भूमिका निभाने वाले हैंडसम रोहित पुरोहित अपने समर्पण और कोशिशों के लिए जाने जाते हैं। यह एक्टर जो अब घरघर जाना जाने वाला नाम बन गए हैं, उन्होंने अपने फैंस को उनकी प्रशंसा करने का एक और मौका दे दिया है। हाल ही एक एक्शन दृश्य की शूटिंग करते हुए, जब यह एक्टर कूदा तो उनका टखना मुड़ गया। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने बताया कि उनके पैर में फ्रेक्चर है।


पूछे जाने पर, एक्टर ने कहा, “वह महान लड़ाई शो पर शुरू होने जा रही है और मैं एक ऐसे ही एक्शन दृश्य की शूटिंग कर रहा था। मुझे ऊंचाई से कूदना था और स्वाभाविक रूप से वहां नीचे क्रैश मैट भी थी, मैंने अपना संतुलन खो दिया और मेरा पैरा एक तरफ से मुड़ गया। प्रोडक्शन टीम घबरा गई और उन्होंने मुझे तुरंत ही हॉस्पिटल पहुंचा दिया। जब आप वाकई कड़ी मेहनत करते हैं तो ऐसी चीजें हो जाती हैं और आपको हार नहीं माननी चाहिए। शो जारी रहना चाहिए।

नर्गिस फाखरी की अमावस में सचिन जोशी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नर्गिस फाखरी की अमावस में सचिन जोशी

इधर, जब भारत में पत्र पत्रिकाएं नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा के विवाह की खबरें छाप रहे थे, उधर नरगिस फाखरी ने अपने रोमांस का इजहार कर दिया।

वह एक अमेरिकी फिल्मकार मैट अलोंजो से रोमांस कर रही हैं।

इंस्टाग्राम पर  एक चित्र में मैट को नरगिस के पिछवाड़े हाथ फेरते देखा जा सकता है।

वह रियल लाइफ के गर्मागर्म रोमांस के अलावा रील लाइफ में भी रोमांस कर रही हैं।

५ वेड्डिंग्स में उनके और राजकुमार राव के रोमांस ने सर उठा लिया है।

वह बिश्केक में संजय दत्त के टोरबाज़ के साथ रोमांस करती हैं तो दूसरे ही दिन उन्हें सचिन जोशी के साथ लंदन में रोमांस करती देखा जा सकता हैं।

पिछले दिनों ही, नरगिस और सचिन ने अमावस का ३५ दिनों का शिड्यूल ख़त्म किया है।

अभी इस फिल्म को यूरोप में भी शूट किया जाना है।

अमावस सचिन जोशी की पहली थ्रिलर फिल्म है।

सचिन जोशी ने, २०११ में फिल्म अज़ान से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। फिल्म और सचिन दोनों ही फ्लॉप हुए।

फिर सचिन को तेलुगु फिल्मों के अलावा मुंबई मिरर, जैकपोट, आदि फिल्मों में भी देखा गया। यह सभी फ़िल्में एक्शन फ़िल्में थी।

सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म में सचिन जोशी ने कई रूप धरे हैं।

इस फिल्म का निर्देशन भूषन पटेल कर रहे हैं।  

प्रियंका चोपड़ा का भारत में होली - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

प्रियंका चोपड़ा की भारत में होली

खबर है कि प्रियंका चोपड़ा भारत में होली मनाएंगी।

उनकी यह होली यशराज फिल्म्स की परंपरा में होगी।

अली अब्बास ज़फर निर्देशित सलमान खान की फिल्म भारत में एक होली गीत रखे जाने की खबर है।

इस होली गीत की शूटिंग आने वाले कुछ दिनों में शुरू होनी है। यह गीत तीन दिनों में पूरा कर लिया जायेगा।

कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर की हिंदी रीमेक इस फिल्म में विभाजन के दौर का भारत है।  इसी विभाजन के दौरान नायक का परिवार बिखर जाता है।

फिल्म में युवा सलमान खान से लेकर ७० साल के सलमान खान का रोल है।

भारत की ११ दिनों की शूटिंग १७ जुलाई से शुरू हो जाएगी। इसे पूरा करने के बाद पूरी टीम पंजाब के लिए रवाना हो जाएगी।

फिलहाल तो सलमान खान अपने क्रू के साथ दाबांग टूर कर रहे हैं।

सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और आसिफ शैख़ भी भारत के नागरिक हैं।

भारत अगले साल ईद वीकेंड पर रिलीज़ होगी।  

रेस ३ की असफलता का पहला शिकार रेमो डिसूज़ा ?

किसी फिल्म के आशानुकूल प्रदर्शन न कर पाने या फ्लॉप हो जाने के बाद, भगदड़ जैसी मच जाती है। दोषारोपण शुरू हो जाता है।  

रेस ३ के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है।

सलमान खान ने रेस ३ की 'सक्सेस पार्टी' ज़रूर दी है। लेकिन, फिल्म से जुड़े सितारों की ख़ामोशी काफी कुछ बयान कर जाती है।

इस फिल्म का बेहद खराब दूसरा शुक्रवार फिल्म के फ्लॉप हो जाने का ऐलान करने वाला है।

इसके साथ ही, सर गिरने की शुरुआत हो चुकी है।

खबर है कि अगर रेस ४ बनेगी तो उसके डायरेक्टर की रेस में रेमो डिसूज़ा नहीं होंगे।

रेमो डिसूज़ा फिल्म रेस ३ के डायरेक्टर थे।

फिल्म की सफलता या असफलता का सेहरा या ठीकरा इन्ही दोनों के सर बांधा या फोड़ा जाता है।

सलमान खान तो हीरो है। अपने बूते पर १०० करोड़ का वीकेंड करवाने वाले।

लेकिन, इसके बाद डायरेक्टर और स्क्रिप्ट का जिम्मा होता है।

रेस ३ का सब कुछ खराब था।

रेमो डिसूज़ा को एक एक्शन फिल्म के लिए लिया जाना समझदारी भरा निर्णय नहीं कहा जा सकता था। लेकिन, सलमान खान तो जैसे अब्बास मुस्तान को देखना ही नहीं चाहते थे।

फिल्म की स्क्रिप्ट काफी रद्दी और अविश्वसनीय थी।

गीत संगीत बेफिज़ूल के घुसेड़े हुए और मामूली से थे। जबकि, पहली दो रेस फिल्मों में यही काफी सशक्त थे।

सबसे बड़ी बात, सलमान खान अपनी सिकंदर की भूमिका के बिलकुल अनुपयुक्त थे।  न जाने वह कब समझेंगे कि उनकी फिफ्टी प्लस की कमर में इतनी ताकत नहीं कि ट्वेंटी प्लस की नायिकाओं के साथ थिरक सके और दर्शकों की तालियां बटोर सकें।

जहाँ तक रेस ३ के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन का सवाल है, फिल्म पद्मावत के लाइफ टाइम  कलेक्शन का ख्वाब तक नहीं देख सकती।

यहाँ तक कि यह फिल्म एक्शन जॉनर की युवा टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ के १६६ करोड़ के कारोबार से काफी पीछे चल रही है।

उम्मीद नहीं है कि रेस ३ को १५० करोड़ का आंकड़ा छूना नसीब हो सकेगा ! 

दिलजीत की अर्जुन पटियाला में सनी लियॉन

दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला में, केवल पटियाला का अर्जुन ही नहीं है। दूसरे किरदार भी है।यह एक कॉमेडी फिल्म है।  इसलिए, इस फिल्म में कुछ दिलचस्प किरदार हैं।

दिलजीत दोसांझ विचित्र प्रकृति के पोलिसवाले बने हैं।

फिल्म में उनकी नायिका कृति सेनन एक टीवी चैनल की स्कूप खोजने में जुटी रहने वाली पत्रकार की भूमिका कर रही हैं।

वरुण शर्मा, व्यंग्यात्मक भाषा बोलने वाले दिलजीत के साथी बने हैं।

इसी फिल्म में, सनी लियॉन का छोटा मगर दिलचस्प रोल हैं।

वह एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं।  दिलजीत दोसांझ का करैक्टर उनकी मदद करता है।  सनी लियॉन के किरदार का नाम बेबी नरूला है।

इस करैक्टर और दिलजीत के करैक्टर के बीच एक गर्मागर्म आइटमनुमा गीत भी रखा गया है।

सनी लियॉन की यह भूमिका, उनकी पहले की शाहरुख़ खान के साथ रईस और अजय देवगन की फिल्म बादशाओ जैसी, मगर थोड़ा अलग है।

इन दोनों ही फिल्मों में सनी लियॉन ने शाहरुख़ खान और इमरान हाश्मी के साथ आइटम सांग किया था। सनी लियॉन की फिल्म अर्जुन पटियाला के झमाझम गीत की कोरियोग्राफी विजय गांगुली ने की है।

दिनेश विजन की फिल्म अर्जुन पटियाला का निर्देशन रोहित जुगराज कर रहे हैं।

रोहित जुगराज ने दिलजीत दोसांझ की दो पंजाबी फिल्मों सरदारजी और सरदारजी २ का निर्देशन किया था।

अर्जुन पटियाला सिनेमाघरों में १३ सितम्बर को प्रदर्शित की जाएगी । 

सितारों भरी कलंक में हितेन तेजवानी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सितारों भरी कलंक में हितेन तेजवानी

कभी अंग्रेजी के अक्षर 'के' से शुरू होने वाले कई सीरियल कर चुके हितेन तेजवानी को पवित्र रिश्ता के मानव देशमुख से पहचान मिली।

यह कहना ज़्यादा उपयुक्त होगा कि पवित्र रिश्ता के इस मानव किरदार ने सुशांत सिंह राजपूत को भी फिल्मों की छलांग दी।

सुशांत ने, पवित्र रिश्ता के दौरान काई पो चे जैसी फिल्म करके अपने फिल्म करीयर की सफल शुरुआत की। इसके बाद पीके, शुद्ध देसी रोमांस, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने सुशांत सिंह राजपूत को टॉप के एक्टरों में शुमार करवा दिया।

इस लिहाज़ से सुशांत सिंह राजपूत से हितेन तेजवानी सीनियर हैं।

उन्होंने साल २००० से टेलीविज़न पर शुरुआत की।

इसके बाद से वह कोई नौ हिंदी फिल्मों में छोटी बड़ी भूमिकाये कर चुके हैं। लेकिन, किसी बड़ी फिल्म में वह पहली बार अभिनय करते नज़र आएंगे। यह फिल्म होगी निर्माता करण जौहर की, अभिषेक वर्मन निर्देशित फिल्म कलंक।

इस फिल्म में, हितेन तेजवानी की भूमिका संजय दत्त की कंपनी में काम करने वाले, संजय के विश्वस्त कर्मचारी की होगी।

इस भूमिका में वह आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगे।  लेकिन, ध्यान रहे कि कलंक एक सितारा बहुल फिल्म है।

इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे होंगे।

इन ज़्यादातर सितारों का अपना स्पेस हैं।

इतनी भीड़ में हितेन को खुद अपनी जगह बनानी पड़ेगी।

क्या वह पवित्र रिश्ता के मानव की तरह कलंक में भी दर्शकों को प्रभावित कर पाएंगे ?

प्रियंका चोपड़ा के साथ विशाल भरद्वाज की ट्वेल्थ नाईट

विशाल भरद्वाज, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसकों में हैं।

बकौल उनके, प्रियंका चोपड़ा से मिलो तो वह बड़ी एक्ट्रेस जैसी लगती ही नहीं। बिलकुल दोस्त जैसी लगती है।

क़्वान्टिको और बेवॉच से, प्रियंका चोपड़ा का ज़्यादा वक़्त न्यू यॉर्क में ही बीतता है। अब तो वह एक विदेशी गायक से भी तगड़ा रोमांस कर रही हैं।

पिछले कुछ समय से, विशाल भारद्वाज प्रियंका चोपड़ा से तीन-चार बार न्यू यॉर्क में मिले हैं।

वह कहते हैं, "लगता ही नहीं कि वह इंटरनेशनल स्टार हैं।  बिलकुल दोस्त की तरह मिलती हैं।"

यहाँ बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा ने विशाल भारदवाज के साथ फिल्म कमीने की थी।

इस फिल्म में शाहिद कपूर की दोहरी भूमिका थी। इसके बावजूद प्रियंका चोपड़ा की भूमिका काफी सशक्त थी। प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड में खुद को साबित करने में इस फिल्म से काफी मदद मिली।

पिछले साल, विशाल भरद्वाज ने एक गैंगस्टर फिल्म का निर्माण दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान के साथ करने का ऐलान किया था। लेकिन, इरफ़ान खान के बीमार हो जाने के कारण यह फिल्म फिलहाल रोक देनी पड़ी है।

अब विशाल भरद्वाज की निगाहें अपनी कमीने स्टार प्रियंका चोपड़ा पर लगी हैं।

वह प्रियंका चोपड़ा को लेकर, शेक्सपियर के नाटक ट्वेल्फ्थ नाईट पर फिल्म बनाना चाहते हैं।

फिल्म बनेगी, प्रियंका चोपड़ा उसमे होंगी या नहीं, यह अभी कागज़ पर नहीं उतरा है। लेकिन, इतना ज़रूर है कि अपनी विवादित विषय पर फिल्मों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले विशाल भारदवाज को रंगून (२०१७) जैसी फ्लॉप फिल्म के बाद एक अदद हिट फिल्म की सख्त ज़रुरत है।


अगस्त में विशेष फिल्म्स की जलेबी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अगस्त में विशेष फिल्म्स की जलेबी

भट्ट एंड भट्ट एंड कंपनी एक बार फिर म्यूजिकल फिल्म ले कर आ रहे हैं। 

यह फिल्म युवा रोमांस से भरपूर संगीतमय फिल्म होगी।

जलेबी - द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ़ लव टाइटल वाली इस फिल्म में रिआ चक्रवर्ती और वरुण मित्र का एक नया रोमांटिक जोड़ा होगा।

इस फिल्म से टीवी सीरियल क़ुबूल है और वीरा की अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी का भी फिल्म डेब्यू हो रहा है।

कभी, महेश भट्ट ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल के साथ सुपरहिट म्यूजिकल रोमांस फिल्म आशिक़ी दी थी।

इस फिल्म के बाद से वह राज़, मर्डर और जन्नत जैसी म्यूजिकल रोमांस फिल्म दे चुके हैं।

जलेबी - द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ़ लव में जीत गांगुली, तनिष्क बागचीअरिजीत सिंह, केके, श्रेया घोषाल, शिल्पा राव, जुबिन नौटियाल, आदि मशहूर कंपोजर और गायकों की मौजूदगी जलेबी के शर्तिया जलेबी की तरह मीठे संगीत वाली फिल्म होने का एहसास कराती है।

विशेष फिल्म्स, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की फिल्म जलबे- द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ़ लव का निर्देशन नवोदित पुष्पदीप भारद्वाज कर रहे हैं।

यह फिल्म ३१ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होगी।  

योग दिवस पर राहुल शर्मा का योग ओ'विज़न - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday, 22 June 2018

योग दिवस पर राहुल शर्मा का योग ओ'विज़न

अंकिता लोखंडे, रश्मी देसाई, करणवीर बोहरा ने दी अपने मैनेजर को बधाई

टेलीविजन कलाकार मैनेजर बने निर्माता संतोष गुप्ता की जन्मदिन की पार्टी में अनेक टेलीविज़न सितारों ने भाग लिया, जिनका उनकी कंपनी पिनाकल सेलिब्रिटी से प्रबंधन होता है। संतोष गुप्ता जो बारह वर्षों से अधिक समय से इस कारोबार में हैं, एमटीवी के लोकप्रिय शो 'डेट टू रेमेम्बेर' के निर्माता होने के साथ, बीसीएल 'मुंबई टाइगर्स' टीम के मालिक भी हैं। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित रशमी देसाई, अंकिता लोखंडे, करणवीर बोहरा, पत्नी टीजे सिद्धू, आरती छाब्रिया, बलराज सियाल, विंध्या तिवारी, विविधा कीर्ति, वैशाली तखार, वंदना सिंह, गौरव बजाज, अपर्णा दीक्षित और अली मर्चेंट  थे। उन सभी ने संतोष को एक कामयाब वर्ष की कामना दी। एमटीवी की 'डेट टू रेमेम्बेर' के सह-निर्माता निशांत पिट्टी ने भी इस अवसर की सराहना की। 


इस अवसर पर संतोष गुप्ता ने कहा; "मुझे ऐसे दोस्त होने की बहुत खुशी है जो परिवार की तरह हैं, प्रियजनों की मौजूदगी ने  समारोहों को दोगुना कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले साल में हमें अपने पोर्टफोलियो को नए उत्पादन उद्यमों के साथ आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। "

ओफ्फ़ हो ! इतने ढेर सितारे मनाएंगे १५ अगस्त ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें