Sunday, 8 July 2018

बॉलीवुड न्यूज़ १५ जुलाई

क्या रणबीर कपूर की शादी की घंटियां बजने वाली हैं ?
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रोमांस ब्रह्मास्त्र की आउटडोर शूटिंग से बाहर आ चुका है। यह दोनों न तो इसका खंडन करते हैं और न ही पुष्टि करते हैं। २९ जून को रणबीर कपूर की फिल्म संजू रिलीज़ हो कर बड़ी हिट फिल्म साबित हो चुकी है। ३० जून को ऋषि कपूर यह ट्वीट करते हैं, “क्या यह मौका नहीं है शादी का - सफलता भी और लड़की भी ?” ऋषि कपूर ने शायद इस ओर इशारा कर दिया है। मगर, साथ में रणबीर कपूर के बचपन के दोस्त अयान मुख़र्जी को भी लपेट लिया है। उन्होंने रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी का चित्र शेयर करते हुए लिखा, "अच्छे दोस्त ! क्या ही अच्छा हो दोनों की शादी हो जाये।" पापा ऋषि की इस ट्वीट के बाद रणबीर कपूर की शादी होगी या नहीं, आने वाला समय बताएगा। लेकिन, इस ट्वीट पर याद आ रहा है, वह दौर जब नीतू सिंह और ऋषि कपूर के प्यार के चर्चे हर जुबान पर हुआ  करते थे।  इन दोनों ने, १९७४ से १९८९ के बीच कोई १५ फ़िल्में की थी।  इन दोनों के रोमांस की हवा सिनेमाघरों में तक इस कदर बिखरी रहती थी कि इस जोड़ी की फ़िल्में हिट हो जाया करती थी। उस समय, कपूर खानदान से ऋषि कपूर से शादी कर लेने की गुहार लगाई जाती थी ।

संजय दत्त की मौजूदगी में साहेब बीवी और गैंगस्टर ३
संजय दत्त के कारण साहेब कुछ ज़्यादा स्ट्रांग हैबीवी ज़्यादा सेक्सी और फरेबी है..जब बात गैंगस्टर की हो रही  हो तो इन दोनों का स्ट्रांगसेक्सी और फरेबी होना बेहद ज़रूरी है। तिग्मांशु धुलिया निर्देशित साहेब बीवी और गैंगस्टर सीरीज की इस तीसरी फिल्म के ट्रेलर में यह दम नज़र आता है। संजय दत्त पर गैंगस्टर किरदार फबते हैं। इस गैंगस्टर सीरीज में जिमी शेरगिल ने अपनी एक शैली  विकसित कर ली है।  वह परफेक्ट नज़र आते हैं। अब अगर बीवी माही गिल जैसी हो तो महिला चरित्र दुष्टता की कोई भी सीमा पार कर सकती है। इसलिएचित्रांगदा सिंह भी अपनी दुष्टता के फॉर्म पर हैं। ट्रेलर से. इस फिल्म में कबीर बेदी और नफीसा अली की मौजूदगी का भी पता चल जाता है। साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का जलवा देखना हो तो २७ जुलाई का इंतज़ार तो करना ही होगा।

शाहरुख़ खान की छोड़ी फिल्म कर रहे अक्षय कुमार ?
अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड गणतंत्र दिवस वीकेंड पर १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। अक्षय कुमार ने, मुग़ल छोड़ दी है। लेकिन, वह एक के बाद एक बादशाह की फिल्म हड़पते जा रहे हैं। रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर की राकेश शर्मा बायोपिक फिल्म को पहले आमिर खान ने  छोड़ा। उन्होंने शाहरुख़ खान का नाम सुझाया। लेकिन, महेश मथाई के निर्देशन में फिल्म सैल्यूट को अब शाहरुख़ खान ने भी छोड़ दिया है। सुना है कि अब ऑस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा का रील लाइफ किरदार अक्षय कुमार करेंगे। अक्षय कुमार ने, शाहरुख़ खान की सिर्फ यही फिल्म साइन नहीं की है। कुछ समय पहले, यह खबर थी कि यशराज फिल्म्स ने शाहरुख़ खान के सामने दो फिल्मों का प्रस्ताव रखा था। शाहरुख़ खान ने एक फिल्म तो शुरू में ही रिजेक्ट कर दी थी।  लेकिन, दूसरी फिल्म यानि शिमित अमीन की फिल्म की स्क्रिप्ट विकसित करने तक हामी भर दी थी। ऎसी खबरें थी कि शाहरुख़ खान, शिमित अमीन की फिल्म को मंजूरी दे देंगे। लेकिन, अब उन्होंने इस फिल्म को भी न बोल दी है। खबर है कि यशराज फिल्म्स की उपरोक्त दोनों फ़िल्में अक्षय कुमार ने मंजूर कर ली है। हालाँकि, अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

करण जौहर की पीरियड फिल्म में रणवीर सिंह का ड्रामा !
करण जौहर की फिल्म फैक्ट्री से, हर दूसरे-तीसरे दिन एक नई फिल्म का ऐलान सुनने को मिलता रहता  है। पिछले दिनों, ऎसी ही एक फिल्म का ऐलान करण जौहर द्वारा किया गया है। सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म एक पीरियड फिल्म होगी। यह वही पीरियड फिल्म है, जिसे पिछले कई सालों से करण जौहर बनाना चाहते थे। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, अब करण जौहर को उस पीरियड फिल्म बनाने का समय आ गया है। उनकी इस पीरियड फिल्म के नायक रणवीर सिंह होंगे। सूत्र बताते हैं कि करण जौहर को, संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव-मस्तानी और पद्मावत में रणवीर सिंह के बाजीराव और अलाउद्दीन खिलजी के किरदारों ने काफी प्रभावित किया है। करण जौहर को लगता है कि रणवीर सिंह में वह माद्दा है कि वह  एक पीरियड  फिल्म को अपने कन्धों पर ढो सकें। हालाँकि, अभी यह साफ़ नहीं हुआ है कि इस पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशक कौन होगा। लेकिन, जिस प्रकार से इस प्रोजेक्ट को करण जौहर का बरसों का सपना बताया जा रहा है, यह फिल्म करण जौहर ही निर्देशित कर सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि रणवीर सिंह और करण जौहर के बीच बात लगभग बन चुकी है।

शोनाली बोस की फिल्म में फरहान अख्तर साथ प्रियंका चोपड़ा
पोस्ट हॉलीवुड सेशन, प्रियंका चोपड़ा दो कारणों से सुर्ख़ियों में हैं। अमेरिकी गायक, गीतकार, एक्टर और रिकॉर्ड निर्माता निक जोनास प्रियंका चोपड़ा के साथ एयरपोर्ट देते हुए भी दिखे और अम्बानियों के शादी के जश्न में भी बाहों में बाहें डाले। प्रियंका से ११ साल छोटे इस रोमांस साथ देख कर, प्रियंका और निक सगाई और फिर जल्द शादी की खबरें ज़ोर मारने लगती हैं । इस खबर को न कोई  स्वीकारता है और न ही नकारता। इस रोमांटिक किस्से कहानियों में, प्रियंका चोपड़ा की फिल्मों का ज़िक्र पीछे लुढ़क जाता है। अब यह बात दीगर है कि प्रियंका- निक रोमांस की रूबाइयां गाते हुए मीडिया को जैसे ही कुछ सांस मिलती है, वह प्रियंका चोपड़ा की हिंदी फिल्मों की बात करने लगता है। प्रियंका चोपड़ा की हिंदी फिल्मों के सन्दर्भ में ताज़ा खबर यह है कि प्रियंका चोपड़ा निर्देशक शोनाली बोस की अगली फिल्म में काम करने को तैयार है। शोनाली बोस ने, अमु, चिट्टगांव और मार्गरिटा विथ अ स्ट्रॉ जैसी फिल्मों का निर्माण किया । युवा प्रेरक वक्त आयेशा चौधरी के जीवन पर आधारित फिल्म प्रियंका चोपड़ा आयेशा की माँ की भूमिका में हैं। फिल्म में उनके पति की भूमिका निर्देशक और एक्टर फरहान अख्तर कर रहे हैं।

सारा अली खान को मारेंगे रणवीर सिंह आँख !
खबर है कि रणवीर सिंहसारा अली खान को आँख मारेंगे। लेकिनरणवीर सिंह की यह आँखबाज़ी केवल रील लाइफ में होगी। अमिताभ बच्चन की निर्माण संस्था एबीसीएल ने१९९६ में एक फिल्म का निर्माण किया था। जिसका नाम तेरे मेरे सपने था। इस फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह और अरशद वारसी की नायिका प्रिया गिल और सिमरन थी। इस फिल्म में एक गीत लड़का आँख मारे अरशद वारसी और सिमरन पर फिल्माया गया था। तेरे मेरे सपने तो फ्लॉप हुई थीलेकिन लड़का आँख मारे गीत हिट हो गया था। यहीं कारण है कि निर्माता करण जौहर की फिल्म सिम्बा के निर्देशक रोहित शेट्टी को अपने नायक नायिका रणवीर सिंह और सारा अली खान पर यह गीत फिल्माने का ख्याल आ गया। इस गीत को रणवीर सिंह और सारा पर अरशद और सिमरन की मस्ती भारी स्टाइल में ही फिल्माया जायेगा। लेकिनइस गीत का रिक्रिएशन किया जाएगा। गीत को तनिष्क बागची रीक्रिएट कर रहे हैं। इस गीत को गाते हुए सारा और रणवीर एक दूसरे को फ़्लर्ट करते नज़र आएंगे। ज़ाहिर है कि यह गीत पूरा मस्ती भरा होगा। सिम्बा २८ दिसंबर २०१८ को रिलीज़ होगी।

सेक्रेड गेम्स की फिल्म अभिनेत्री एलनाज़ नौरोजी
नेटफ्लिक्स इंडिया की पहली मौलिक सीरीज सेक्रेड गेम्स में बॉलीवुड सितारों की भरमार है। इस सीरीज से बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का डिजिटल माध्यम में डेब्यू हो रहा है।  इस सीरीज में उनके साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, राजश्री देशपांडे, अनुप्रिया गोयनका, जतिन शर्मा, गीतांजलि थापा, आदि भी हैं। लेकिन, ध्यान खींचती है एक फिल्म अभिनेत्री की भूमिका में ईरानी मॉडल और अभिनेत्री एलनाज़ नोरौज़ी। दर्शक, उन्हें मेड इन इंडिया के म्यूजिक विडियो की गुरु रंधावा गर्ल के तौर पर पहचानता है।  वह अपने ग्लैमर और सेक्स अपील के बल पर म्यूजिक विडियो के म्यूजिक पर भी छा जाती है। अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने की सीरीज में एलनाज़ का गर्मावातर हो रहा है। वह अपनी भूमिका को लेकर बताती हैं, “मैं एक एक्ट्रेस जोया की भूमिका कर रही हूँ। वह मुंबई के एक ताक़तवर अपराधी सरगना गायतोंडे (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) से प्रेम करती हैं। यह बड़ी मजेदार फिल्म साबित होगी। ऐसा कहते समय उनके चेहरे पर भरोसेमंद मुस्कराहट फ़ैल जाती है।

क्या अलिया भट्ट बनेंगी ओशो की माँ शीला ?
पहले फिल्म हाईवे और फिर राज़ी से अपने अभिनय और भिन्न भूमिकाओं से दर्शकों और समीक्षकों को चौंकाते आ रही अलिया भट्ट का चौंकाऊ निर्णय लेने का सिलसिला जारी है। उनकी हर भूमिकाओं से दर्शकों को कुछ नया देखने की उम्मीद बंध जाती है। ख़ास बात यह है कि उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिलती है। खबर है कि आमिर खान एक फिल्म में ओशो की भूमिका कर रहे हैं। अलिया भट्ट के साथ कपूर एंड संस कर चुकी निर्देशक शकुन बत्रा की इस फिल्म में अलिया भट्ट विवादित संन्यासी भगवान रजनीश की बदनाम सेक्रेटरी माँ शीला की भूमिका कर सकती हैं। भगवान रजनीश और बॉलीवुड का गहरा नाता है। ओशो के सम्भोग से समाधि तक के सन्देश ने लम्पट बॉलीवुड को ज़बरदस्त आकर्षित किया था। अलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट उनके ख़ास चेले थे। भट्ट के बरगलाने पर विनोद खन्ना अपना फूलता-फलता करियर छोड़ कर रजनीश के शिष्य बन गए थे। कहा जाता है कि महेश भट्ट ने ऐसा अमिताभ बच्चन का स्टारडम निष्कंटक बनाने के लिए किया था। अगर, बात बन गई तो अलिया भट्ट ओशो की सेक्रेटरी बनी नज़र आयेंगी। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जायेगी। 

क्या फर्स्ट हाफ से खुश होना चाहिए बॉलीवुड को ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या फर्स्ट हाफ से खुश होना चाहिए बॉलीवुड को ?

पूर्वार्द्ध २०१८ का समापन रणबीर कपूर, परेश रावल और विक्की कौशल की फिल्म संजू की रिलीज़ के साथ ही हो गया। संजू रणबीर कपूर की सबसे बड़ी हिट फिल्म तो साबित हो ही रही है, इसका कलेक्शन टॉप ५ की फिल्मों में शामिल हो गया है। संजू ने, पहले दिन ३४.७५ करोड़ का कारोबार कर, नॉन हॉलिडे रिलीज़ फिल्म में, बाहुबली २ के बाद का सबसे बड़ा कारोबार किया था।  इस फिल्म ने दूसरे दिन ३८.६० करोड़ का कारोबार कर, खुद को तीन दिनों में १०० करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों की दावेदारी में शामिल कर लिया था। संजू ने तीसरे दिन यानि रविवार को ४५ करोड़ का कारोबार का ११८ करोड़ का कारोबार किया था । इस प्रकार से फिल्म ने, संडे तक टॉप का वीकेंड निकालने वाली फिल्म का खिताब हासिल कर लिया। 

जून के महीने में खुशखबरी ! 
बॉलीवुड के लिहाज़ से जून का महीने खुशखबरी और चांदी बरसाने वाला रहा।  दर्शकों ने जम कर हिंदी फिल्मों का आनंद लिया। जून में आधा दर्जन फ़िल्में रिलीज़ हुई थी।  इनमे एक डब फिल्म, रजनीकांत की तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ फिल्म काला थी। जून में एक दिलचस्प मुक़ाबला भी हुआ। यह मुक़ाबला भाई और बहन की फिल्मों के रूप में हुआ। १ जून को करीना कपूर खान  के साथ अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के सामने थी, बेटे हर्षवर्द्धान कपूर की फिल्म भावेश जोशी। इन दोनों के बीच त्रिकोण बना रही थी जैकी श्रॉफ और जिमी शेरगिल की एक्शन फिल्म फेमस। इन फिल्मों के अलावा, १५ जून को सलमान खान की फिल्म रेस ३ भी रिलीज़ हुई थी। इन छह फिल्मों में से ३ ने बड़ी सफलता हासिल की।  वीरे दी वेडिंग ने ८० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया।  सलमान खान की सितारा बहुल फिल्म रेस ३ को ईद का फायदा मिलना ही था।  फिल्म ने वीकेंड में १०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया। लेकिन, संजू के कलेक्शन ने सलमान खान की फिल्म के कलेक्शन को भी फीका कर दिया। संजू के कलेक्शन ने बॉलीवुड की बांछें खिला दी।

दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने को राज़ी !  
क्या यह बॉलीवुड फिल्मों लिए अच्छा संकेत है या चेतावनी भी है ? पूर्वार्द्ध २०१८ में बॉलीवुड के सुपर सितारों यानि रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, आलिया भट्ट,  सोनम कपूर और करीना कपूर खान की फ़िल्में रिलीज़ हुई। पहले छह महीनों में प्रदर्शित हुई उल्लेखनीय बॉलीवुड फिल्मों में पद्मावत, बागी २, रेस ३, राज़ी, सोनू के टीटू की स्वीटी, रेड, वीरे दी वेडिंग, पैडमैन, संजू और परमाणु के नाम शामिल हैं।  इनमे से सात फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शतक मारा था। इनमे रणवीर सिंह की पद्मावत, सलमान खान की रेस ३, टाइगर  श्रॉफ की बागी २ और रणबीर कपूर की फिल्म संजू के नाम शामिल थे। परमाणु और पैडमैन का कारोबार भी बढ़िया रहा।  इससे ऐसा तो लगता है कि हिंदी दर्शक सिनेमाघरों में जा कर फिल्म देखने को तैयार हैं, बशर्ते उसमे मनोरंजन हो और उनका प्रिय सितारा हो।

क्या हैं संकेत ? 
पूर्वार्द्ध में हिट फिल्मों का विश्लेषण किया जाए तो कुछ ख़ास संकेत नज़र आते है। इन संकेतों को भांप कर भविष्य की तैयारी की जा सकती है। इन संकेतों से इतना तो साफ़ है कि बॉलीवुड में स्टारडम का महत्त्व है।  दर्शक भी अपने प्रिय एक्टर की फ़िल्में देखना चाहता है।  छुट्टियों के वीकेंड का बेहतर फायदा उठाया जा सकता है।  इसी स्टारडम का तकाज़ा था कि सलमान खान की फिल्म रेस ३ को अपने पहले वीकेंड में ज़बरदस्त सफलता मिली थी।  रणवीर सिंह और दीपिका पदुकोण के स्टारडम के साथ पद्मावत विवाद ने फिल्म पद्मावत को, संजू से पहले तक, साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बना रखा था। अजय देवगन की फिल्म रेड और अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन अपने सितारा हीरो के कारण ही बॉक्स ऑफिस पर घाटे का सौदा साबित नहीं हुई।

महिला प्रधान फिल्मों की छमाही 
एक दूसरा संकेत यह था कि अब फीमेल ओरिएंटेड फिल्मों को दर्शक मिल सकते हैं। आलिया भट्ट की मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म राज़ी और आल फीमेल बडी फिल्म वीरे दी वेडिंग नायिकाओं पर केंद्रित होने के बावजूद दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में सफल हुई।  पद्मावत में रणवीर सिंह भी थे, लेकिन पूरी फिल्म रानी पद्मावती यानि दीपिका पादुकोण की मौजूदगी को भुना रही थी। बाकी फिल्मों में भी महिला किरदार भरपाई के नहीं थे। रेड की इलीना डिक्रूज़ पैडमैन की सोनम कपूर के चरित्र इसका प्रमाण थे ।

युवा एक्टर्स का ज़माना ! 
पहली छमाही ख़त्म होने तक रिलीज़ फिल्मों ने साबित करने की कोशिश की है, अब युवाओं का समय आ गया है। इसका पहला प्रमाण मिला बागी २ से। युवा टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म ने टाइगर की दहाड़ जैसा २५.१० करोड़ का कारोबार किया।  टाइगर की फिल्म ने पद्मावत, पैडमैन और रेड के फर्स्ट डे कलेक्शन को भी पीछे धकेल दिया।  टाइगर को ज़बरदस्त शुरुआत भी मिली थी, लेकिन कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी निज्जर की कॉमेडी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने धीमी शुरुआत के बाद रफ़्तार पकड़ ली और १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पा लिया। रणबीर कपूर की फिल्म संजू की सफलता भी युवा एक्टर की सफलता है। वह केवल ३४ साल के हैं। इससे साफ है कि अब हिंदी फिल्मों से खान अभिनेताओं का वर्चस्व ख़त्म हो रहा है।  वरुण धवन की फ़िल्में जिस प्रकार का कारोबार कर रही हैं, उससे युवा चेहरों पर दर्शकों के विश्वास का पता चलता है। 

कंटेंट ही किंग 
बॉलीवुड सुपर स्टार हों या युवा स्टार, फिल्म की कहानी में दम होना ज़रूरी है।  केवल स्टार होने की दम पर फिल्म हिट नहीं कराई जा सकती है।  फिल्म की कहानी में दम होने के साथ साथ फिल्म को मनोरंजक भी होना चाहिए।  सलमान खान की रेस ३ वीकेंड के बाद इसीलिए औंधे मुंह गिरी कि फिल्म की कहानी में दम नहीं था, स्क्रिप्ट झोलदार और अविश्वसनीय थी।  वही सोनू के टीटू की स्वीटी अपनी कथा-पटकथा की दम पर दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल हुई। अजय देवगन की फिल्म रेड सिर्फ एक कमरे तक सीमित थी। लेकिन, कथानक दमदार था और स्क्रिप्ट कल्पनाशील थी। राज़ी की सफलता भी कंटेंट को किंग साबित करती थी। 

शतकवीर सात फ़िल्में 
पूर्वार्द्ध २०१८ ने, अपने के पहले दो सालों के पूर्वार्द्धों को पछाड़ दिया है। २०१६ में सिर्फ दो फिल्मो ने शतक जमाये थे।  शतक ज़माने वाली दोनों ही फ़िल्में एयरलिफ्ट और हाउसफुल ३ अक्षय कुमार की फ़िल्में थी। इस लिहाज़ से २०१७ बढ़िया रहा।  पूर्वार्द्ध २०१७ में पांच फ़िल्में शाहरुख खान की रईस, सलमान खान की ट्यूबलाइट, अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी २, वरुण धवन की बद्रीनाथ की दुल्हनिया और ह्रितिक रोशन की काबिल शतकवीर फ़िल्में थी। ज़ाहिर है कि यह सभी अलग अलग सुपर सितारों की फ़िल्में थी।  लेकिन, २०१८ में पद्मावत, बागी २, रेस ३, राज़ी, सोनू के टीटू की स्वीटी, रेड और संजू शतकवीर फ़िल्में साबित हो चुकी हैं। वह भी अलग अलग सुपर सितारों की।  

बॉक्स ऑफिस पर १८०० करोड़ ? 
क्या २०१८ में,  बॉक्स ऑफिस पर १८०० करोड़ की बारिश होगी ? संजू को जैसी सफलता मिल रही है, उसे देखते हुए कहा जा सका है कि पहली छमाही में रिलीज़ हुई हिंदी फ़िल्में १८०० करोड़ कमा ले जाएगी।  संजू की रिलीज़ से पहले तक हिंदी फिल्मों पैडमैन, वीरे दी वेडिंग, परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण, १०२ नॉट आउट, हिचकी, अदि के बढ़िया प्रदर्शन की बदौलत १५०० करोड़ की कमाई कर ली है। संजू ने अगर २०० करोड़ ही कमाए तो बॉक्स ऑफिस पर १७०० करोड़ का अम्बार लग जाएगा।  लेकिन, जिस प्रकार से संजू को दर्शकों का प्यार मिल रहा है, ऐसा लगता है कि २०१८ के प्रथमार्ध में रिलीज़ फ़िल्में १८०० करोड़ का आंकड़ा पा कर ही ले जाएंगी ।  इस प्रकार से यह, २०१६ के ११०० करोड़ और २०१७ के १००० करोड़ से कहीं बहुत ज़्यादा होगा। 

हृथिक रोशन नहीं बनेंगे भंसाली के पुलिमुरुगन !-  पढ़ने के लिए क्लिक करें

हृथिक रोशन नहीं बनेंगे भंसाली के पुलिमुरुगन !

कुछ दिनों पहले यह खबर सुर्ख़ियों में थी कि गुज़ारिश (२०१०) के बाद, संजय लीला भंसाली और हृथिक रोशन एक बार फिर साथ फिल्म करने जा रहे हैं।

भंसाली ने, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पुलिमुरुगन का हिंदी रीमेक बनाये जाने का ऐलान क्या था।

पुलिमुरुगन एक  शिकारी की कहानी थी, जो अपने गाँव को तेंदुओं के हमलों से बचाने के लिए उनका शिकार करने के लिए जंगल जाता है।

यह फिल्म तस्करी और नशे  की समस्या पर भी  रोशनी  डालती थी। इस फिल्म में एक्शन के साथ फंतासी और थ्रिल भी था। फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।

हिंदी पुलिमुरुगन में मोहनलाल वाली भूमिका के लिए संजय लीला भंसाली ने हृथिक रोशन से संपर्क किया था।

अभी कयास ही लगाए जा रहे थे कि हृथिक रोशन ८ साल बाद संजय की फिल्म में काम करेंगे कि हृथिक रोशन ने इस फिल्म को नकार दिया। हृथिक रोशन ने फिल्म नामंज़ूर किये जाने का कोई कारण नहीं दिया है।

पुलिमुरुगन यानि चीतों का शिकारी।

अब जबकि, हृथिक रोशन ने संजय के लिए परदे पर जंगली जानवरों का शिकार करने से इंकार कर दिया हैसंजय की अपने हिंदी पुलिमुरुगन के लिए अभिनेता की तलाश फिर शुरू हो गई है।

दिलचस्प तथ्य यह  भी है कि हिंदी पुलिमुरुगन के निर्देशक का चुनाव भी नहीं हुआ है।

क्या इस फिल्म को संजय लीला भंसाली निर्देशित करेंगे

अनुमान यह लगाया जा रहा है कि हिंदी पुलिमुरुगन के निर्देशन का जिम्मा मलयालम पुलिमुरुगन के निर्देशक वैसाख को सौंपा जा सकता है।

तो इंतज़ार कीजिये हिंदी पुलिमुरुगन के नायक अभिनेता और निर्देशक के नाम का !

ऊपर देखिये मलयालम पुलिमुरुगन का ट्रेलर। 


अपनी फिल्मों को ऑस्कर में नामित करवाने वाले जॉन कैजोल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 7 July 2018

अपनी फिल्मों को ऑस्कर में नामित करवाने वाले जॉन कैजोल

फिल्म डे आफ्टरनून मेंजॉन कैजोल
हॉलीवुड फिल्मों की हस्तियों के सुनहरे इतिहास में जॉन कैजोल का नाम अपने अनोखे करियर के तौर पर याद किया जाएगा।

बोस्टन अमेरिका में १२ अगस्त १९३५ को जन्मे कैजोल की मृत्यु सिर्फ ४२ साल की कमउम्र में १२ मार्च १९७८ को हो गई थी।

उन्होंने अपने हॉलीवुड फिल्म करियर में सिर्फ पांच फिल्मों में अभिनय किया।

उनकी यह पांचो फ़िल्में ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में नामांकित हुई।

उनकी पहली फिल्म फ्रांसिस फोर्ड कोप्पोला द गॉडफादर ( १९७२) थी। इस फिल्म में कैजोल ने फ्रेडो कोरलियॉन की भूमिका की थी। द गॉडफ़ादर के कैजोल के दृश्य सबसे ज़्यादा परेशान करने वाले थे।  कैजोल के अभिनय से प्रभावित हो कर कोप्पोला ने अगली गॉडफादर पार्ट २ (१९७४) में भी ख़ास तौर पर फ्रेडो के दृश्य को लिखवाया।

इसी बीच कैजोल ने द कन्वर्सेशन (१९७४) में स्टेन के भूमिका की।

यह तीनों ही फ़िल्में ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में नामित हुई।  दोनों गॉडफ़ादर ने बेस्ट पिक्चर का अवार्ड जीता। द कन्वर्सेशन को गॉडफ़ादर की वजह से ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर की ट्रॉफी नहीं मिल सकी।

कैजोल ने, १९७५ में डॉग डे आफ्टरनून में साल और १९७८ में द डियर हंटर में स्टेन की भूमिका की थी।

यह तीनों फ़िल्में भी ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में नामित हुई। लेकिन, ऑस्कर नहीं जीत सकी।

इसके साथ ही जॉन कैजोल ऐसे अभिनेता बन गए, जिनकी अभिनीत पाँचों फिल्मों ने ऑस्कर अवार्ड्स की बेस्ट पिक्चर श्रेणी में नॉमिनेशन पाया।


स्पेनिश फिल्म द बॉडी की हिंदी रीमेक बॉडी की शूटिंग पूरी - पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

स्पेनिश फिल्म द बॉडी की हिंदी रीमेक बॉडी की शूटिंग पूरी

मलयालम फिल्मों के पटकथा लेखक और निर्देशक जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म बॉडी की शूटिंग पूरी हो गई है।

इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हुई थी। इसका ४५ दिन का शिड्यूल मुंबई और मॉरिशस में शूट किया गया।

जीतू जोसफ की हिन्दी डेब्यू फिल्म एक स्पेनिश फिल्म द बॉडी का हिंदी रीमेक है।

इस फिल्म में एक पोस्टमार्टम घर में एक चौकीदार दहशत से भागता है और मारा जाता है। पुलिस जांच में पाती है कि हालिया मृत घोषित की गई एक महिला का मृत शरीर गायब है। इसके बाद ही फिल्म में रहस्य और रोमांस के क्षण आते रहते हैं।

जीतू जोसफ को थ्रिलर बनाने में महारत हासिल है।

उनकी, २०१३ में रिलीज़ मलयालम फिल्म दृश्यम का कन्नड़, तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रीमेक हुआ था।

हिंदी दृश्यम का निर्देशन निशिकांत कामथ ने किया था। इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन ने मुख्य भूमिकाये की थी।

जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म में भी बॉलीवुड के ए लिस्टर एक्टर हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर और इमरान हाशमी पहली बार एक साथ आ रहे हैं।

फिल्म से दक्षिण की सुंदरी वेदिका का भी हिंदी फ़िल्म डेब्यू हो रहा है।

फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला हैं।

बॉडी टाइटल वाली इस फिल्म के निर्माता अज़ूरे एंटरटेनमेंट और वायकॉम मोशन पिक्चर्स हैं। 

ऑनलाइन रॉयल्टी के लिए इंटरनेट संधि  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ऑनलाइन रॉयल्टी के लिए इंटरनेट संधि

पीआईबी द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि भारत "इंटरनेट संधि" अर्थात डब्ल्यूआईपीओ कॉपीराइट संधि (डब्लूसीटी) और डब्ल्यूआईपीओ परफॉरमेंशन्स और फोनोग्राम संधि (डब्ल्यूपीपीटी) एक बेहद सकारात्मक विकास है, जो भारतीय रचनात्मक उद्योगों को बहुत लाभान्वित करेगा। हालांकि भारत ने २०१२ में डब्लूसीटी और डब्ल्यूपीपीटी के साथ अपने कॉपीराइट कानून का गठबंधन किया था, लेकिन इन संधिओं के लिए भारत द्वारा औपचारिक प्रवेश से रचनात्मक और रचनात्मक व्यवसायों को डिजिटल और ऑनलाइन प्रसार से लाभ उठाने के लिए भारतीय रचनात्मक उद्योग के कामों को सुरक्षित करने को बर्न कन्वेशन और अन्य संधिओं के तहत काफी मदद मिलेगी। डब्लूसीटी और डब्लूपीपीटी तकनीकी सुरक्षा उपायों को अनिवार्य करके कार्यों की सुरक्षा में वृद्धि के लिए भारत की मौजूदा प्रतिबद्धता को औपचारिक रूप से लागू करेगा और अधिकार प्रबंधन सूचना की छेड़छाड़ या कमजोर पड़ने से डिजिटल / ऑनलाइन बाजारों की विश्वसनीयता सुनिश्चित करेगा। आईपीआरएस और इसके सभी सदस्यों ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारत सरकार का नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद किया है। 

श्री. जावेद अख्तर, कवि, स्क्रिप्ट राइटर व गीतकार और आईपीआरएस के अध्यक्ष ने कहा, "इसका पूरा श्रेय जाता है श्री. सुरेश प्रभु, मिनिस्टर ऑफ इंडस्ट्रीयल पॉलिसी एंड प्रमोशन (डीआईपीपी) के साथ उनकी टीम श्री रमेश अभिषेक, सचिव, श्री. राजीव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, श्री. सुशील सतापुते, निदेशक और श्री. होशियार सिंह रजिस्ट्रार कॉपीराइट को, यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत वास्तव में तेजी से बढ़ते डिजिटल बाजारों में अपने कॉपीराइट क्षेत्र का मुख्यधारा करता है। इससे रचनाकारों को फायदा होगा क्योंकि बरने कन्वेंशन को डिजिटल डोमेन में मजबूती के साथ जगह मिलेगी। मैं इस सकारात्मक निर्णय के लिए और कलाकारों और रचनात्मक क्षेत्र का समर्थन करने के लिए भारत सरकार को बधाई देता हूं और धन्यवाद देता हूं।"


श्री. विक्रम मेहरा, सारेगामा इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और आईपीआरएस के निदेशक ने कहा, "भारत को डब्ल्यूआईपीओ इंटरनेट संधि में लाने के लिए कैबिनेट का निर्णय एक बहुत ही सकारात्मक विकास है। ऑनलाइन और डिजिटल स्पेस में वितरण और प्रसार के अधिकार को सुरक्षित और संरक्षित करना केवल यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक पुश है कि कॉपीराइट क्षेत्र को भारत में डिजिटल और ऑनलाइन प्लेटफार्मों के तेज़ी से विस्तार से लाभ होता है। डीआईपीपी एक यश है! "

श्री. राजू सिंह संगीतकार और निदेशक आईपीआरएस ने कहा, "भारत अब रचनात्मक कार्यों के संबंध में विश्वव्यापी बाजार का हिस्सा है। इंटरनेट संधि का हिस्सा बनने के लिए मंत्रिमंडल का निर्णय एक ऐसी चीज है जिसे हमें अपने रचनात्मक उद्योगों द्वारा संकेतित भारत की वास्तव में महत्वपूर्ण सॉफ्ट पॉवर के आगमन को इंगित करने की आवश्यकता है। सरकार को बधाई! "

आईपीआरएस के सीईओ श्री. राकेश निगम ने कहा, "यह देखना उत्साहजनक है कि सरकार अपने प्रयासों में कितनी गंभीर है कि रचनात्मक क्षेत्र के हितों को न केवल भारत में संरक्षित किया जाता है, बल्कि यह क्षेत्र एक सामंजस्यपूर्ण प्रणाली से लाभ प्राप्त करने में सक्षम है दुनिया भर में। इंटरनेट संधि में प्रवेश करने के लिए मंत्रिमंडल का निर्णय यह सुनिश्चित करेगा कि भारत में आईपीआरएस और कॉपीराइट क्षेत्र दुनिया भर से अधिक कुशल तरीके से लाभ प्राप्त करने में सक्षम है, खासकर डिजिटल डोमेन में।"


आईपीआरएस एकमात्र भारतीय कॉपीराइट सोसायटी है, जो कॉपीराइट अधिनियम, १९५७ के तहत पंजीकृत है, संगीत कार्यों और संगीत कार्यों से जुड़े साहित्यिक कार्यों का प्रशासन करता है। आईपीआरएस के सदस्यों में लेखक (गीतकार), संगीतकार और संगीत प्रकाशक शामिल हैं।

मॉरीशस में रॉमकॉम याराम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मॉरीशस में रॉमकॉम याराम

एड फिल्म्स और फैशन सिनेमेटोग्राफर से फिल्ममेकर बने ओवेस खान बॉलीवुड़ में अपनी पहली फिल्म यारामको निर्देशित करने के लिए तैयार हैं। यह एक रॉमकॉम फिल्म है। याराम में प्रतिक बब्बर, सिद्धांत कपूर, इशिता राज शर्मा, अनीता राज, सुभा राजपूत और दलिप ताहिल किरदार निभाएंगे।

यशवी फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म यारामकी शूटिंग पूरी मॉरिशस में की जाएगी। निर्देशक ओवेस खान इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहते है, "याराम में दिलचस्प कलाकार है और मॉरिशस के लुभावनी लोकेशन पर शूटिंग की जाएगी। पिछले कुछ सालों से मैंने इस फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कुछ सीखा है। यशवी फिल्म्स ने मुझे यह साबित करने का मौका दिया है और मैं अपने आपको पूरी तरह से साबित करने जा रहा हूं।"

निर्देशक ओवेस खान ने यह भी बताया, "प्रतिक, इशिता, सिद्धांत ... और अन्य कलाकारों के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव होगा । क्योंकि, मैं अच्छे अभिनेताओं की दो पीढ़ियों के साथ काम करने का अनुभव लेने जा रहा हूं। इन एक्टर्स ने पात्रों को इतनी अच्छी तरह से अपनाया है कि मैं हमेशा अपने पात्रों के साथ बातचीत करने जैसा महसूस करता हूं, न कि अभिनेताओं के साथ। जिन स्थानों को मैंने शूट करने के लिए चुना है वे ज्यादातर नए और फ्रेश हैं।" 

याराम फिल्म के संगीत निर्देशक सोहेल सेन, जीत गांगुली, रोचक कोहली, नईम-शबीर है और कुमार ने गीत लिखे है।


लेक्ष्मी जेयान ने की ऊ ला ला, चकित हुए  इंडियन आइडल के जज ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 6 July 2018

लेक्ष्मी जेयान की ऊ ला ला, चकित हुए इंडियन आइडल के जज !

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन का सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल १० देश की कुछ महान गायन प्रतिभाओं को दिखाने के लिए एकदम तैयार है। 

देश को गायन की प्रतिभाएं देने वाला यह शो न केवल एक बार फिर से प्रतिभाओं के लिए अपने पैमाने ऊंचे करने के लिए तैयार है बल्कि इस बार यह कई प्रेरक कहानियों के साथ भी आ रहा है। 

यह एक ऐसे गिनेचुने प्लेटफॉर्म में से एक है जिसे पूरे देश में महान गायन प्रतिभाओं को चुने जाने के लिए जाना जाता है।

ऑडिशन फेज़ में देश के हर कोने से आए गायकों ने जजों को अपनी शानदार आवाज़ से मोह लिया।

जहाँ कुछ को तारीफें मिलीं तो कईयों को सुधार के लिए सुझाव भी मिले।

उनमें से कुछ प्रतिभाएं ऐसी भी रहीं जिन्होनें न केवल खुलकर तारीफें पाईं बल्कि जजों के दिल में भी एक खास जगह बनाई।

ऐसी ही एक प्रतिभा थी केरल लेक्ष्मी जेयान। उन्होनें अपनी मधुर आवाज़ से न केवल श्रोताओं को चौंकाया बल्कि ड्यूअल गाने ऊ ला ला में अपनी मेल और फीमेल दोनों ही आवाजों से जजों को हैरत में डाल दिया!

लेक्ष्मी का परफोर्मेंस इतना प्रभावी था कि उन्हें जज नेहा कक्कड़ से खड़े होकर तालियाँ मिलीं।

लेक्ष्मी ने कहा मेरे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि मेरी प्रतिभा को इतने बड़े जजों ने सराहा।

मेरे लिए यह बहुत ही खुशी का अहसास था जब नेहा मैडम, अनु मलिक सर और विशाल डडलानी ने न केवल मेरी तारीफ की बल्कि इतने अच्छे कमेन्ट दिए।

मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है और मैं बहुत ही खुश और उत्साहित हूँ, देखती हूँ कि आने वाले समय में हमारे साथ क्या हो!


देखें इंडियन आइडल हर शनिवार और रविवार रात को 8 बजे केवल सोनी एंटरटेंमेंट टेलीवीजन पर। 


रिलीज़ हुआ तमिल फिल्म कोलामावु कोकिला का ट्रेलर -  देखने के लिए क्लिक करें 

रिलीज़ हुआ तमिल फिल्म कोलामावु कोकिला का ट्रेलर

तमिल फिल्म कोलामावू कोकिला (कोको) का ट्रेलर।  इस फिल्म में नयनताराम, योगी बाबू, सरवनन, चीनू मोहन, हरीश पेरादि, आदि मुख्य भूमिकाओं में है।

रिलीज़ हुआ फन्ने खान का ट्रेलर -  क्लिक करें