Sunday, 30 September 2018

यह सपोर्टिंग ही अच्छे हैं फिल्म की सेहत के लिये !

इस साल की टॉप ग्रॉसिंग कुछ फिल्मों पर एक नज़र डालते हैं।  संजू, राज़ी, गोल्ड, वीरे दी वेडिंग, स्त्री, सत्यमेव जयते, पैडमैन, आदि फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी।  इन तमाम फिल्मों की खासियत यह थी कि इन फिल्मों से अपने प्रभावशाली अभिनय के बल पर कुछ एक्टर उभर कर आये थे। कुछ ने तो अपने नायकों को भी ज़बरदस्त टक्कर दी थी।  दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था।  संजू में कमलेश उर्फ़ कमली तथा राज़ी में नायिका रहमत (आलिया भट्ट) के शौहर इक़बाल की भूमिका में अभिनेता विक्की कौशल दर्शकों की निगाहों में चढ़ गए थे।  अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में एक्टरों की भरमार है।  इसके बावजूद अभिनेता अमित साध अपनी भूमिका में उभर का आये थे। वीरे दी वेडिंग चार महिला दोस्तों की कहानी थी।  करीना कपूर और सोनम कपूर जैसी बड़ी एक्ट्रेस के सामने करीना कपूर के मंगेतर बने सुमीत व्यास उभर कर आते हैं।  सत्यमेव जयते में एक्टर मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के माचो एक्टर जॉन अब्राहम को ज़ोरदार टक्कर देते हैं। पैडमैन में अक्षय कुमार और सोनम कपूर के बावजूद राधिका आप्टे अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं।  ऎसी बहुत सी फ़िल्में हैं, जिनमे नायक-नायिका के सपोर्टिंग एक्टर बाज़ी मार ले जाते हैं।  दर्शक सिनेमाघरों से बाहर निकालता है, तो उसके जेहन मे इन्ही एक्टर्स के किरदार घूम रहे होते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अगर यह अभिनेता अभिनेत्रियां अगर लीड में आये तो दर्शक इनकी फिल्मों को हाथों हाथ लेगा

नहीं चली विक्की कौशल की मनमर्ज़ियाँ
कोई दो हफ्ता पहले अनुराग कश्यप की रोमांस फिल्म मनमर्ज़ियाँ रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के ट्रेलर में, नायिका तापसी पन्नू अपने नायक विक्की कौशल को उत्तेजनापूर्ण चुम्बन कर रही थी।  उम्मीद थी कि अभिषेक बच्चन की दो साल बाद वापसी वाली यह फिल्म बढ़िया शुरुआत करेगी।  लेकिन, पहले राज़ी और फिर संजू से उभर कर आने वाले विक्की कौशल के नायक वाली फिल्म मनमर्ज़ियाँ बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ३.२० करोड़ की ओपनिंग ही ले सकी ।  विक्की कौशल दर्शकों को सिनेमाघरों में ला पाने में नाकामयाब रहे।  विक्की कौशल तो अपने बूते पर मसान, जुबां और रमन राघव २.० तक नहीं सफल करा पाते। लव पर स्क्वायर फ़ीट बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरती है। 

सन्नाटे में स्वरा भास्कर की फ़िल्में
स्वरा भास्कर के खाते में वीर दी वेडिंग जैसी १०० करोडिया फिल्म दर्ज है।  इस फिल्म में, करीना कपूर और सोनम कपूर जैसी सेक्सी अभिनेत्रियों की मौजूदगी में भी उनके हस्त मैथुन करने के दृश्य की काफी चर्चा हुई है।कहा जा सकता है कि उनके इस चरित्र को देखने के लिए काफी दर्शक गए। लेकिन, ध्यान रहे कि यही स्वरा भास्कर, जब अनारकली ऑफ़ आरा की नायिका बन कर आई थी, तो दर्शक सिनेमाघरों की तरफ गया  तक नहीं था । देश में, विदेशो में चर्चित स्वरा भास्कर की फिल्म निल बटे सन्नाटा का सिनेमाघर सन्नाटे में डूबा मिलता है।

करीना कपूर के मंगेतर सुमीत
वीरा दी वेडिंग में करीना कपूर के मंगेतर बने सुमीत व्यास दर्शकों और समीक्षकों को पसंद आते हैं। महिलाओं की दोस्ती पर इस फिल्म में सुमीत व्यास का ऋषभ मल्होत्रा उभर कर आता है।  वह वास्तव में सशक्त अभिनेता हैं भी।  लेकिन, जब यह सुमीत, नवोदित निर्देशक आकर्ष खुराना की फिल्म हाई जैक में एक डीजे की मुख्य भूमिका में आते हैं, दर्शकों को बेसुरे लगते हैं। फिल्म बुरी तरह से असफल होती है।  तमाम प्रचार प्रसार के बावजूद रिबन को दर्शक नहीं मिलते। 

अक्षय कुमार और सलमान खान के अमित साध
अमित साध ने, सलमान खान के साथ ३०० करोड़ कमाने वाली फिल्म सुल्तान की है।  इस साल भी, वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में अमित साध ने उत्साही हॉकी खिलाड़ी की जटिल भूमिका की है।  एक अमीर बाप के हॉकी खिलाड़ी बेटे की इस जटिल भूमिका को अमित साध बखूबी कर ले जाते हैं। वह अगले साल रिलीज़ होने जा रही हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० में भी महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं।   लेकिन, यही अमित साध फिल्म रनिंग शादी डॉट कॉम और राग देश की मुख्य भूमिका में अप्रभावी साबित हुए थे।  उनकी एक फिल्म जैक एंड जिल २१ सितम्बर को रिलीज़ हो चुकी होगी। इस फिल्म की कोई चर्चा नहीं हुई। 

ऋचा चड्डा की तमंचे को नहीं मिले दर्शक
दस साल पहले, फिल्म ओये लकी लकी ओये से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऋचा चड्डा, आज भी फुकरे की गैंगस्टर भोली पंजाबन और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की नगमा खातून के किरदारों से ही अपनी पहचान रखती हैं।  संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला की रसीला की छोटी भूमिका में प्रभावित करने वाली ऋचा चड्डा तमंचे की नायिका के बतौर तमाम अंग प्रदर्शन के दर्शकों को पसंद नहीं आती।उनकी दास देव और जिया और जिया को दर्शक देखने नहीं जाते। यह फ़िल्में बिना किसी  चर्चा के सिनेमाघरों से उतर जाती हैं।

फिल्मों के राजकुमार नहीं
ज़रूरी नहीं कि सपोर्टिंग भूमिकाओं में उभरने वाले एक्टर किसी फिल्म को अपने कन्धों पर ढो सकें। हालिया उदाहरण राजकुमार राव हैं।  बरेली की बर्फी में वह आयुष्मान खुराना और कृति सैनन और हमारी अधूरी कहानी में इमरान हाश्मी और विद्या बालन के साथ भी उभर के आते हैं।  राजकुमार राव की पहली फिल्म लव सेक्स और धोखा के सफल नायक राजकुमार राव काई पो चे और क्वीन की सह भूमिकाओं में खूब सफल होते हैं।  अभी उनकी हॉरर फिल्म स्त्री ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया है।  लेकिन, यही राजकुमार राव बतौर हीरो किसी फिल्म को सफल बना सकते हैं ? ओमेर्ता, बहन होगी तेरी, शादी में ज़रूर आना, न्यूटन, ट्रैप्ड, अलीगढ और सिटी लाइट्स जैसी फिल्मों की लम्बी श्रंखला है, जो नायक राजकुमार राव की असफल फिल्मों में शुमार हैं।  स्त्री की सफलता में हॉरर, कॉमेडी, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी के करैक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कमज़ोर और प्रभावहीन मनोज बाजपेयी
रामगोपाल वर्मा की गैंगस्टर फिल्म सत्या के भीखू म्हात्रे के भूमिका में दबदबा कायम करने वाले मनोज बाजपेयी ने शूल के इंस्पेक्टर समर प्रताप सिंह की भूमिका में खुद को नया एंग्री यंगमैन के तौर पर स्थापित करने की कोशिश की थी।  लेकिन, जल्द ही उनका यह मुलम्मा उतर गया। बेशक उन्होंने, जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते तक अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है। लेकिन, मनोज बाजपेयी, जैसे ही किसी कमज़ोर अभिनेता के साथ भी होते हैं तो प्रभावहीन साबित होते हैं।  ऐयारी इसका प्रमाण है।  इस फिल्म में, मनोज बाजपेयी के जोड़ीदार सिद्धार्थ मल्होत्रा थे।  फिल्म असफल हुई।  इसलिए, सत्यमेव जयते के लिए मनोज बाजपेयी को सारे अंक देना जॉन अब्राहम के साथ अन्याय होगा।  क्योंकि, जॉन खुद के बूते पर परमाणु द पोखरण स्टोरी को भी सफल बना ले जाते हैं।  लेकिन, मनोज बाजपेयी की हालिया रिलीज़ फ़िल्में लव सोनिया, गली गुलियाँ और मिसिंग के सिनेमाघरों ने दर्शकों को मिस किया।
 
नेटफिल्क्स की राधिका आप्टे 
राधिका आप्टे ने कम बजट की, फिल्म मेलों में प्रशंसा पाने वाली और भारतीय सिनेमाघरों में बहुत कम रिलीज़ पाने वाली बहुत सी फ़िल्में की हैं।  लेकिन, पैडमैन और बदलापुर के अलावा बड़े  बजट की फ़िल्में उनके खाते में इक्कादुक्का ही दर्ज हैं। अब तो उनकी पहचान नेटफ्लिक्स की राधिका आप्टे वाली बन गई है।  नेटफ्लिक्स पर, राधिका आप्टे की फ़िल्में स्ट्रीम तो करती ही हैं, वह नेटफ्लिक्स की कई प्रमुख सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। वह नेटफ्लिक्स के लिए लस्ट स्टोरीज, सेक्रेड गेम्स और घौल जैसी सीरीज भी कर चुकी हैं।  

ज़ाहिर है कि ज़रूरी नहीं है कि सह भूमिका में अपने अभिनय का डंका बजाने वाला एक्टर, बतौर नायक भी वैसा ही प्रभावशाली हो।  कुछ ऐसे अभिनेता हैं जो सह भूमिकाओं में ज़बरदस्त टक्कर देते हैं।  इसलिए, उनसे यह अपेक्षा लगा लेना कि वह बतौर नायक भी दर्शक बटोर लाएंगे, बेमानी होगा।  फिल्म की भलाई इसी में है कि यह नायक के सपोर्टिंग बने रहे।  अन्यथा, इनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने में देर नहीं लगती है।




झुण्ड में फुटबॉल टीम बनाने वाले प्रोफेसर बनेंगे अमिताभ बच्चन

अब जबकि, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान की रिलीज़ को १ महीना ८ दिन रह गए हैं, अमिताभ बच्चन आराम की मुद्रा में हैं।

थोड़ा आराम करने के बाद वह, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के प्रचार में जुट जायेंगे।

जब तक, ठग्स  ऑफ़ हिन्दोस्तान परदे पर रिलीज़ होगी, अमिताभ बच्चन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के लिए तैयार हो चुके होंगे ।

निर्माता भूषण कुमार की नागराज मंजुले निर्देशित इस फिल्म का टाइटल झुण्ड है। इस फिल्म की शूटिंगनवंबर से नागपुर में नॉन-स्टॉप होगी।

सूत्र बताते हैं कि अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का फाइनल नवंबर के मध्य में खेला जाएगा। इसके बाद, अमिताभ बच्चन भी झुण्ड में शामिल हो जायेंगे।

यह फिल्म नागपुर के एक प्रोफेसर विजय बारसे  की कहानी है, जो झुग्गी-झोपड़ियों के युवकों में से एक फुटबॉल टीम स्लम सॉकर खडी करता है।

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में ठग खुदाबख्श की भूमिका करने वाले अमिताभ बच्चन झुण्ड में प्रोफेसर विजय बारसे की भूमिका करेंगे।

इस फिल्म को ७०-८० दिनों के शिड्यूल में पूरा किया जाना है। अमिताभ बच्चन को, नॉन स्टॉप ४५ दिनों तक, नागपुर में झुण्ड की शूटिंग पूरी करनी है।

नागराज मंजुले ने फिल्म में फुटबॉल टीम को सड़क के बच्चों को ही तैयार किया है। इन बच्चों को गहन प्रशिक्षण दिया गया है। अब यह युवा प्रोफेशनल एक्टर की तरह बन गए हैं।

इस फिल्म को नागपुर में ही शूट किये जाने को लेकर नागराज मंजुले कहते हैं, "मैं फिल्म का लुक और फील, ज़्यादा से ज़्यादा वास्तविक रखना चाहता था।  इसलिए, फिल्म की शूटिंग नागपुर में ही रखी हैं।

फिल्म की भाषा भी नागपुर में बोली जाने वाली भाषा की तरह ही होगी।  अमिताभ बच्चन इस भूमिका के साथ पूरा न्याय करेंगे।"


कंगना रनौत  ने किया मणिकर्णिका का क्रेडिट लेने से इंकार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 29 September 2018

कंगना रनौत ने किया मणिकर्णिका का क्रेडिट लेने से इंकार

लम्बे इंतज़ार के बादकंगना रनौत की ऐतिहासिक फिल्म, झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की बहादुरी  की जीवन गाथा मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी मेंकंगना रनौत के रानी झाँसी अवतार का एक  चित्र जारी हुआ।

इस चित्र के साथ यह सूचना दी गई है कि मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होने जा रही।

फिल्म मणिकर्णिका का ट्रेलर इस गाँधी जयंती को यानि २ अक्टूबर को रिलीज़ किया जायेगा ।

इस ऐलान से साफ़ है कि कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका अपने तय समय पर ही रिलीज़ होगी, बेशक उसका टकराव हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० से होगा ।

कंगना रानौत, अपनी इस फिल्म के प्रति कितना समर्पित हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब फिल्म के निर्देशक कृष फिल्म को एनटीआर बायोपिक के लिए बीच मे ही छोड़ कर चले गए थे तो कंगना रानौत ने तत्काल इस फिल्म की कमान अपने हाथों में सम्हाल ली और इस फिल्म की ४५ दिनों की शूटिंग पूरी की ।

इसके बावजूद कि सोनू सूद जैसे लोग यह कह  कर फिल्म छोड़ कर चले गए कि कंगना अपने डायरेक्टर बनने की चाहत फिल्म को पूरा करके पूरी कर रही है ।

ख़ास बात यह है कि कंगना रानौत ने ४५ दिनों तक एक्टर-डायरेक्टर की भूमिका करने के बावजूद, इस काम के लिए अतिरिक्त मेहनताना नहीं लिया । हालाँकि, फिल्म के निर्माता ने इसकी पेशकश की थी ।

अब यह भी खबर है कि कंगना रानौत नहीं चाहती हैं कि फिल्म में उनका नाम बतौर निर्देशक फिल्म की क्रेडिट में जाए । उन्होंने फिल्म के निर्माता और जी स्टूडियोज ने क्रेडिट देने का ऑफर किया तो कंगना ने साफ़ मना कर दिया ।

कंगना ने कहा, “मैं इस फिल्म के विषय से प्यार करती हूँ । इसलिए चाहती हूँ कि फिल्म अच्छी बने और समय पर रिलीज़ हो ।“ 



एक्टर ऑफ द ईयर नवाजुद्दीन सिद्दीकी  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एक्टर ऑफ द ईयर नवाजुद्दीन सिद्दीकी


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसी प्रतिभावान सख्शियत है. जो अभिनय का कोई भी रंग हो, उस मे पूरी तरह से घुल जाते है । इसीलिए, उन्हें इस साल एक्टर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है।

यह जीक्यु अवार्ड नवाज को दूसरी बार मिला है। इस से पहले साल 2012 में भी नवाजुद्दीन को एक्टर ऑफ द अवार्ड दिया गया था ।


साल 2018 में नवाज ने सेक्रेड गेम्स से डिजिटल दुनिया में अपने नाम का डंका बजा दिया है। 

हाल ही में प्रदर्शित फ़िल्म में मंटो के लिए भी नवाज को खूब सराहा गया है ।

सेक्रेड गेम्स में नवाज ने गणेश गायतोंडे नामक एक गैंगस्टर का किरदार किया है। उन्होंने इस किरदार को इस तरह निभाया है कि उनके बोले हुए संवाद देश का नौजवान बोल रहा है। उनका यह किरदार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है ।

इस साल नवाज सारी दीवारे तोड़ते हुए एक ग्लोबल स्टार बन गए है। उनके अभिनय का यह जलवा लगातार चल रहा है, जिसके चलते उन्हें साल 2018 का एक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया है ।



केम छो मजा मा ! फिल्म बाज़ार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

केम छो मजा मा ! फिल्म बाज़ार

कमांडो ३ में विद्युत् जम्वाल के धुंआधार एक्शन के साथ अदा की अदा


२०१३ में शुरू, विद्युत् जम्वाल के बिजली जैसे एक्शन से भरी फिल्म कमांडो अब तीसरी पायदान में पाँव रख चुकी है।

सितम्बर के आखिरी हफ्ते में, कमांडो ३ की शूटिंग, न्यू यॉर्क में शुरू हो गई। कमांडो सीरीज की पहली दो फिल्मों कमांडो अ वन मैन आर्मी और कमांडो २ : द ब्लैक मनी ट्रेल को सामान्य सी सफलता मिली थी।

इसके बावजूद, विपुल अमृतलाल शाह को तीसरी कमांडो की ज़रुरत महसूस हुई थी।

कमांडो २ में, कमांडो में विद्युत् जम्वाल की नायिका पूजा चोपड़ा नहीं ली गई थी। उनकी जगह अदा शर्मा आ गई थी। मगर, कमांडो ३ में भी, विद्युत् जम्वाल की नायिका अदा शर्मा ही हैं।

न्यूयॉर्क में, अदा शर्मा और विद्युत् जम्वाल के बीच कुछ रोमांटिक दृश्य फिल्माए गए हैं। एक रोमांटिक गीत का फिल्मांकन भी इसी दौरान हुआ है। साफ़ है कि फिल्म में अदा शर्मा और विद्युत् जम्वाल की रोमांटिक जोड़ी बनी हुई है।

लेकिन, यह सोचना गलत होगा कि अदा शर्मा, विद्युत् जम्वाल से रोमांस करने तक सीमित हैं।


वह फिल्म में विद्युत् के साथ पाँव से पाँव और पंच से पंच तक मिला कर चलने जा रही है। कमांडो ३ में, अदा शर्मा की भूमिका भावना रेड्डी की है। शायद फिल्म में वह भी, विद्युत् की तरह कमांडो हैं।

अदा द्वारा अपने  सोशल अकाउंट में पोस्ट किये गए चित्र से तो ऐसा ही लगता है। वह इस चित्र में आकर्षक पोशाक में किक बॉक्सिंग का प्रदर्शन कर रही हैं।

कमांडो ३ के डायरेक्टर आदित्य दत्त हैं।  आदित्य दत्त ने, तनुश्री दत्ता के साथ फिल्म आशिक़ बनाया अपने से फिल्म डेब्यू किया था।

उनकी पिछली फिल्म टेबल नंबर २१ थी, जो २०१३ में रिलीज़ हुई थी।

आदित्य दत्त की निर्देशित वेब सीरीज करेनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन को काफी पसंद किया जा रहा है।


नाना को छूने लगी है तनुश्री दत्ता की आग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करे 

नाना को छूने लगी है तनुश्री दत्ता की आग !


क्या तनुश्री दत्ता के आरोप की आंच नाना पाटेकर को छूने लगी है ?

हाउसफुल ४ की लोकेशन शूटिंग के दौरान की घटना से तो ऐसा ही लगता है।

नाना पाटेकर, हाउसफुल ४ की स्टार कास्ट में शामिल किये गये थे। वह हाउसफुल ४ की शूटिंग में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुँच भी गए थे।

हवाई अड्डे पर, हाउसफुल ४ की टीम ने उनका स्वागत किया। मुंबई से, नाना पाटेकर के साथ फराह खान और फिल्म की एक एक्टर कृति सैनन भी थी।


फिल्म के निर्देशक साजिद खान की बहन फराह खान ने इस मौके का एक फोटो अपने सोशल अकाउंट में पोस्ट भी किया।

लेकिन, खबर है कि नाना पाटेकर जैसलमेर पहुँच जाने के बावजूद, सेट पर तो पहुंचे लेकिन शूटिंग में हिस्सा नहीं ले सके। वह जैसलमेर से बिना एक भी सीन शूट किये वापस आ गए।

सूत्र बताते हैं कि  नाना पाटेकर को फिल्म से हटाया नहीं गया है। उनके सीन बाद में किसी समय शूट कर फिल्म में शामिल कर लिए जायेंगे।

यहाँ, बताते चलें कि नाना पाटेकर के साथ फोटो खिंचाने के लिए अक्षय कुमार मौजूद नहीं थे।


बॉलीवुड में मिलने लगा है तनुश्री दत्ता को समर्थन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड में मिलने लगा है तनुश्री दत्ता को समर्थन

एक दिन की चुप्पी के बाद, बॉलीवुड अब पूर्व फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के समर्थन में आगे आने लगा है।

ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर, अमिताभ बच्चन और आमिर खान की टालमटोल के बाद, अभी तनुश्री दत्ता को कुछ चुकी हुई और तख्तीबाज़ अभिनेत्रियों का समर्थन मिल रहा है।

हालाँकि, फरहान अख्तर कल ही ट्वीट कर तनुश्री दत्ता का समर्थन कर चुके थे।

अब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इसका समर्थन किया है।

ट्विंकल खन्ना, अब फिल्मों में काम नहीं करती, लेकिन महिला अधिकारों पर सक्रियता से बात करती रहती हैं।

अपनी कल की प्रेस कांफ्रेंस में, तनुश्री दत्ता ने, नाना पाटेकर के साथ फिल्म करने के लिए, ट्विंकल के पति अक्षय कुमार को आड़े हाथ लिया था। इसके बावजूद ट्विंकल उनके साथ हैं।

 ट्विंकल के बाद, सोनम कपूर भी आगे आयी।  सोनम कपूर बॉलीवुड की #मीटू कैंपेन की झंडाबरदार है।  सोनम ने कहा, "मैं तनुश्री पर विश्वास रखती हूँ।  हमें उसके साथ खड़ा होना चाहिए।"

इसे देख कर ऐसा लगता है, जैसे बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अपने पति या पिताओं का प्रायश्चित कर रही हैं। क्योंकि, अनिल कपूर भी नाना पाटेकर के साथ फिल्म वेलकम में अभिनय कर चुके हैं। 

यहाँ बताते चलें कि २००८ में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान तनुश्री दत्ता यकायक फिल्म का सेट छोड़ कर बाहर चली गई थी। जब वह स्टूडियो से बाहर जा रही थी, तब राज ठाकरे की नव निर्माण सेना के गुंडों ने तनुश्री की वैनिटी वन पर हमला भी किया था।

उस समय तनुश्री दत्ता ने, नाना पाटेकर, फिल्म के निर्देशक तथा दूसरे लोगों पर, नाना पाटेकर के साथ साज़िश कर उन्हें कामुक सीन करने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाया था।  इस घटना के बाद, तनुश्री दत्ता का हिंदी फिल्म करियर बिलकुल ख़त्म हो गया था। 

अब, तनुश्री दत्ता दस साल बाद, नाना पाटेकर पर हमलावर हैं तो नाना पाटेकर इस घटना को गलत बताते हुए तनुश्री दत्ता के खिलाफ मानहानि का दावा करने की धमकी दे रहे हैं। 

अब देखने वाली बात होगी कि नाना पाटेकर विरुद्ध तनुश्री दत्ता की इस जंग में बॉलीवुड की कौन कौन हस्तियां तनुश्री दत्ता के संग खडी होती हैं और कौन नाना पाटेकर के पक्ष में खामोश रहती हैं। 


सोनी मैक्स पर १ अक्टूबर से १५ अक्टूबर तक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोनी मैक्स पर १ अक्टूबर से १५ अक्टूबर तक रिलीज़ होने वाली कुछ फ़िल्में


MON
1-Oct-18
09:00:00PM
Poster boys
पोस्टर बॉयज 
TUE
2-Oct-18
09:00:00PM
Katamarayudu 
कटमारायडु 

WED
3-Oct-18
09:00:00PM
Hebbuli 
हेब्बूली 
THU
4-Oct-18
09:00:00PM
Yevadu
येवडु 
FRI
5-Oct-18
08:00:00PM
Kanchana returns
कंचना रिटर्न्स 
SAT
6-Oct-18
08:00:00PM
Meow
म्याऊ 
SUN
7-Oct-18
08:00:00PM
Son of satyamurthy 
सन ऑफ़ सत्यमूर्ति 
MON
8-Oct-18
09:00:00PM
Janta garage 
जनता गेराज 
TUE
9-Oct-18
09:00:00PM
Kashmora
काशमोरा 
WED
10-Oct-18
09:00:00PM
Kanchana the wonder car
कंचना द वंडर कार 
THU
11-Oct-18
09:00:00PM
Bhairavaa
भैरवा 
FRI
12-Oct-18
08:00:00PM
Yuddham sharnam
युद्धम शरणम् 
SAT
13-Oct-18
08:00:00PM
Sooryavansham
सूर्यवंशम 
SUN
14-Oct-18
08:00:00PM
Soorma
सूरमा 
MON
15-Oct-18
09:00:00PM
Main hoon lucky the racer
मैं हूँ लकी द रेसर 


क्रिसमस रिलीज़ होम्स एंड वाट्सन का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

क्रिसमस रिलीज़ होम्स एंड वाट्सन का ट्रेलर


क्रिसमस २०१८ वीकेंड में रिलीज़ होने जा रही है कॉमेडी फिल्म होम्स एंड वाट्सन का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ ।

इस फिल्म में, विल फरेल और जॉन सी राइली एक बार फिर साथ आ रहे हैं। फिल्म होम्स एंड वाट्सन में इनके दोनों सौतेले भाई किरदार फिर एक साथ है।

इस समय यह दोनों, कंसल्टिंग डिटेक्टिव होम्स और उसके निष्ठावान आत्मकथा लेखक वाट्सन की भूमिका में नज़र आएंगे।

यह दोनों किरदार सर आर्थर कॉनन डॉयल के रहस्यमय उपन्यासों के चरित्र जासूस शर्लाक होम्स और डॉक्टर वाटसन से प्रेरित हैं। 

फिल्म को ईटन कोहेन ने लिखा और निर्देशित किया है।

फिल्म में विल फरेल और जॉन सी राइली के अलावा रॉब ब्रीडों, रेबेका हॉल, केली मैक्डोनाल्ड और राल्फ फिएंन्स भी हैं।  


श्रद्धा कपूर ने शुरू की साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें