Sunday, 14 October 2018

बॉलीवुड न्यूज़ १४ अक्टूबर


सैफ अली खान की जवानी जानेमन
नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की सफलता ने सैफ के करियर को नया मोड़ दे दिया है।  यही कारण है कि  सैफ अली खान भी अब फिल्म निर्माता बनने जा रहे हैं।  ४८ साल के इस एक्टर की बतौर प्रोडूसर फिल्म का टाइटल जवानी जानेमन रखा गया है।  इस फिल्म का निर्माण, सैफ अली खान के बैनर ब्लैक नाइट फिल्म्स के अंतर्गत किया जाएगा। इस फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ हैं।  नितिन कक्कड़ ने फिल्म फिल्मिस्तान और हालिया रिलीज़ मित्रों का निर्देशन किया है। अभी फिल्म जवानी जानेमन की कहानी, फिल्म के दूसरे कलाकारों, आदि के बारे में जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, अफवाह है कि जवानी जानेमन अपने टाइटल के विपरीत एक पिता और उसकी बेटी के संबंधों पर केंद्रित फिल्म होगी। अफवाह है भी है कि सैफ के पिता किरदार के साथ बेटी की भूमिका, सैफ की रियल लाइफ बेटी सारा अली खान कर सकती हैं। सैफ अली खान की फिल्म बाजार २६ अक्टूबर को  रिलीज़ होने जा रही है।  यह फिल्म शेयर मार्किट के स्टॉक ब्रोकर्स के दांवपेंच पर है।  सैफ ने एक गुजराती शेयर ब्रोकर शकुन कोठरी की भूमिका की है।  इस फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज़ हुआ था।  इसे काफी पसंद किया जा रहा है। 

रानी मुख़र्जी करेंगी शाहरुख़ खान को सेल्यूट’ ?
हीरो-हीरोइन के बदलते-निकलते बॉलीवुड के एस्ट्रोनॉट अब उड़ने के लिए तैयार लगते हैं । बात, भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बायोपिक फिल्म सेल्यूट की हो रही है । इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर के बैनर रॉय कपूर फिल्म्स के साथ शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कर रही है । सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सबसे पहले इस फिल्म में राकेश शर्मा की भूमिका के लिए आमिर खान के साथ प्रियंका चोपड़ा को लिया था । आमिर खान किन्ही कारणों से बाहर हो गये । उनकी जगह शाहरुख़ खान आ गए । शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा के बीच की अदावत के कारण प्रियंका को सेल्यूट से बाहर होना ही था । प्रियंका चोपड़ा की जगह कौन अभिनेत्री लेगी । इस पर काफी मंथन चला । अब खबर है कि शाहरुख़ खान, अपनी कुछ कुछ होता है, चलते चलते, कभी अलविदा न कहना, वीर जारा, आदि फिल्मों की नायिका रानी मुख़र्जी को सेल्यूट देंगे । यानि महेश मथाई के निर्देशन में बनाई जा रही सेल्यूट की नायिका रानी मुख़र्जी होंगी । रानी मुख़र्जी को इसी साल हिचकी फिल्म में देखा गया था । वह शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो में स्पेशल अपीयरेंस में होंगी । अगर, सेल्यूट में शाहरुख़ खान और रानी मुख़र्जी की जोडी बनती हैं तो यह कभी अलविदा न कहना के १२ साल बाद इस जोड़ी का मिलन जैसा होगा ।

सॅटॅलाइट शंकर में दक्षिण की मेघा आकाश
पहली फिल्म हीरो में गैंगस्टर और दूसरी फिल्म टाइम टू डांस (निर्माणाधीन) में एक डांसर की भूमिका करने वाले सूरज पंचोली अब एक सैनिक की भूमिका करने जा रहे हैं।  इस फिल्म का नाम सॅटॅलाइट शंकर हैं। सूरज पंचोली की पहली फिल्म हीरो से, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का फिल्म डेब्यू हुआ था।  सूरज की दूसरी फिल्म टाइम टू डांस से, अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ का डेब्यू हो रहा है। उनकी इस तीसरी फिल्म सॅटॅलाइट शंकर से तमिल और तेलुगु फिल्म की मेघा शंकर का डेब्यू हो रहा है ।  मेघा शंकर अभी सिर्फ २२ साल की हैं।  वह एक एक तमिल और तेलुगु फिल्म कर चुकी हैं। उनकी तमिल सुपरस्टार धनुष के साथ एक तमिल फिल्म दिवाली वीकंड पर रिलीज़ हो रही है। चार तमिल फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी।  वह रजनीकांत की फिल्म पेट्टा में अहम् भूमिका कर रही हैं। अब तक रोमांटिक फ़िल्में कर चुकी मेघा को सॅटॅलाइट शंकर में अपनी भूमिका भावनाओं से भरपूर फिल्म लगी। सॅटॅलाइट शंकर के निर्देशक इरफ़ान कमल हैं।  वह फिल्म में मेघा के चयन को लेकर कहते हैं, "मेघा बिलकुल वैसी ही जैसी हम किरदार के लिए चाहते थे। हमने जैसे ही पहली बार मेघा को देखा, हमें जान गए कि हम ऎसी ही अभिनेत्री चाहते हैं।"

फिर हॉरर कॉमेडी की ओर अक्षय कुमार
खबर है कि अक्षय कुमार, तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म कंचना : मुनि २ के हिंदी रीमेक में अभिनय करेंगे। कंचना, एक बेकार युवा राघव की कहानी है, जो दिन भर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता है। लेकिन शाम होते ही उसे भूत का डर घेरने लगता है। वह रात में भी अपनी माँ के पास ही सोता है और बिना उसके बाथरूम तक नहीं जाता।  एक दिन वह अपने दोस्तों के साथ एक ऐसे वीरान मैदान में क्रिकेट खेलना जाता है, जो भुतहा है।  बड़ी दिलचस्प कहानी है कंचना की। दर्शकों की दिलचस्पी इस बात में होगी कि अक्षय कुमार राघव की भूमिका करेंगे या भूत कंचना की। यहाँ बताते चलें कि हॉरर कॉमेडी फिल्मों से हिंदी दर्शकों की पहली मुलाक़ात अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया से ही हुई थी। प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म भूल भुलैया  मोहनलाल और शोभना एक मलयालम फिल्म की रीमेक फिल्म थी। पिछले साल, रोहित शेट्टी निर्देशित हॉरर कॉमेडी गोलमाल अगेन को बड़ी सफलता मिली थी।  इस साल भी हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ने सफलता हासिल की है। अक्षय कुमार ने एक्शन कॉमेडी फिल्मों से अच्छी सफलता प्राप्त की है।  इसलिए, एक आजमाई हुई फिल्म विधा में फिल्म करना, सफलता का निश्चित फार्मूला बन सकता है।

सुनील शेट्टी का बेटा अहान फिल्मों में
नब्बे के दशक की, अक्षय कुमार की एक्शन फिल्मों के एक्शन जोड़ीदार सुनील शेट्टी का बेटा अहान शेट्टी भी फिल्मों में प्रवेश करने वाला है। अहान को लेकर फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे।  साजिद नाडियाडवाला ने ही, जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर को पहला मौक़ा दिया था। अहान की पहली फिल्म एक रीमेक फिल्म होगी।  यह रीमेक तेलुगु ड्रामा फिल्म आरएक्स १०० का रीमेक होगी।  आरएक्स १०० के कम बजट की फिल्म थी, जिसने सिर्फ डेढ़ करोड़ के बजट के एवज में बॉक्स ऑफिस अपर ३१ करोड़ का बड़ा कारोबार किया था।  इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अजय भूपति ने ही किया था।  साजिद नाडियाडवाला इसी फिल्म के रीमेक से अहान को लांच करना चाहते हैं तो इसलिए कि आजकल का युवा ड्रामा फिल्म से खुद को कनेक्ट कर पाता है। इस फिल्म की कहानी कार्तिकेय की है, जो अपनी प्रेमिका इंदु के साथ अपने प्रेम संबंधों को परिवार के लोगों को बताने के साथ ही मुसीबत में फंस जाता है। यहाँ याद दिला दें कि साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की दूसरी फिल्म वक़्त हमारा है के अक्षय कुमार के साथ हीरो अहान के पिता सुनील शेट्टी ही थे। इस फिल्म को लेकर खबर है कि मिलन लुथरिया को फिल्म की कमान सौंपी जा सकती है।

हॉलीवुड रीमेक में जैक्विलिन
सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ की बड़ी  असफलता के बाद, निर्देशक साजिद खान ने उन्हें अपनी फिल्म हाउसफुल ४ के लिए साइन नहीं किया था।  अलबत्ता वह जैकी से एक आइटम डांस ज़रूर कराना चाहते थे, जिसके लिए जैक्विलिन ने साफ़ इंकार कर दिया।  उनकी, रेमो डिसूज़ा निर्देशित डांस फिल्म डांसिंग डैड और तमिल फिल्म मिसमैच इंडिया का ऐलान ज़रूर हुआ है।  मगर, किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म का कोई अता पता नहीं है। आजकल वह, मुंबई में भी नहीं है।  उनका डेरा लॉस एंजेल्स में जमा हुआ है।  खबरी बताते हैं कि वह हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर बातचीत करने के लिए वहा जमी हुई हैं।  यह एक थ्रिलर फिल्म है।  पर जैकी फीमेल लीड में हैं।  उनका ऑडिशन हो चुका है।  शिड्यूल के अनुसार, किसी भी समय उनके हॉलीवुड प्रोजेक्ट का बाकायदा ऐलान हो जाएगा।  हालाँकि, जैक्विलिन के पास कुछ स्क्रिप्ट हैं।  लेकिन, वह पहले इस अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट को देखना चाहती हैं।  तभी वह किसी दूसरी फिल्म को साइन करेंगी।  वैसे उनकी हिंदी फिल्म, कन्नड़ ड्रामा फिल्म की हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू ही होने वाली है।  यहाँ बताते चलें कि जैक्विलिन  फर्नॅंडेज़ की एक हॉलीवुड फिल्म डेफनीशन ऑफ़ फियर (२०१६) रिलीज़ हो चुकी है।  यह जेम्स सिम्पसन निर्देशित एक हॉरर फिल्म थी।लेकिन, यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हो सकी है।

जन्मदिन पर जीरो शाहरुख़ खान ?
अब शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो का ट्रेलर भी, उनके जन्म दिन २ नवंबर को रिलीज़ होगा।  पिछले महीने, की आमिर खान, अमिताभ  बच्चन और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का ट्रेलर, यशराज  फिल्म्स  बैनर के संस्थापक यश चोपड़ा के जन्मदिन पर, २७ सितम्बर को रिलीज़ हुआ था।  आमिर खान ने इसे अपनी यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि बताया था।  उससे भी पहले, यानि ५ अगस्त को, काजोल की प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म हेलीकाप्टर ईला का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था।  यह ट्रेलर ५ अगस्त को ख़ास तौर पर रिलीज़ किया गया, क्योंकि इस दिन काजोल का जन्म हुआ था। फिल्म के एक निर्माता अजय देवगन अपनी पत्नी को यह तोहफा देना चाहते थे।  इस लिहाज़ से, शाहरुख़ खान ने खुद को ही तोहफा दे दिया है।  शाहरुख़ खान ५३ साल के हो जाएंगे।  जिस समय वह अपना ५४वां जन्मदिन मना रहे होंगे, उसी दिन जीरो का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा होगा।  इस फिल्म में, शाहरुख़ खान ने एक बौने की भूमिका की है।  बौने की भूमिका करने वाले, शाहरुख़ खान भारत के पहले एक्टर नहीं है।  उनसे पहले, तमिल फिल्म सुपरस्टार कमल हासन ने तमिल फिल्म अपूर्व सगोधरारगल में बौने की भूमिका की थी।  कमल हासन के अलावा, अनुपम खेर ने जानेमन फिल्म में और जॉनी लीवर ने फिल्म आशिक़ में बौने की भूमिका की थी। 

आखिरकार दम तोड़ दिया फैंटम ने !
फैंटम ने आखिरकार दम तोड़ दिया।  अब हिंदी फिल्म दर्शक फ से फैंटम नहीं सुन पाएंगे।  अनुराग कश्यप के साथ विक्रमदित्य मोटवाने, विकास बहला और मधु मंतेना ने २०११ में इस कंपनी को स्थापित किया था।  इस बैनर से पहली फिल्म लूटेरा २०१३ में रिलीज़ हुई । इसके बाद इस बैनर ने १८ और फ़िल्में निर्मित की। इनमे, क्वीन जैसी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म के अलावा बॉम्बे वेलवेट, शानदार, उड़ता पंजाब, आदि बुरी तरह से फ्लॉप बड़े बजट की फ़िल्में भी थी।  इस बैनर के अंतर्गत आखिरी फिल्म सुपर ३० अगले साल २५ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है।  लेकिन, खुद को सुपर साबित करने के लिए बनाई गई इस बैनर के सारे सुपर प्रोडूसर-डायरेक्टर खुद को सुपर फ्लॉप साबित करने के बाद रास्ते बदल  चुके हैं । हालाँकि, इस कंपनी को २०१५ में रिलायंस एंटरटेनमेंट का साथ मिला था।  अनुराग कश्यप ने ५ अक्टूबर को इमोशनल ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया कि अब इन  चारों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।  हालाँकि, यह चारों आज भी अलग अलग एक दूसरे की फिल्मों को अपना सहयोग देते रहेंगे।  रिलायंस एंटरटेनमेंट के लिए भी यह फ़िल्में बनाते रहेंगे।  फैंटम फिल्म्स की पिछली फिल्म मनमर्ज़ियाँ १३ सितम्बर को रिलीज़ हुई थी।

एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी बनेंगी दीपिका पादुकोण
मेघना गुलज़ार अब दीपिका पादुकोण के साथ एक नायिका प्रधान फिल्म बनाने जा रही है।  यह फिल्म एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर होगी। २००५ में एक आदमी ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा देने का बदला लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड फेंक कर लिया था।  इस आक्रमण में लक्ष्मी का चेहरा बुरी तरह से जल गया था।  इसके बवजूद लक्ष्मी ने हार नहीं मानी। वह अपनी लड़ाई जीवट के साथ लड़ती रही।  मेघना गुलजार की फिल्म की स्क्रिप्ट से दीपिका पादुकोण इतनी प्रभावित हुई कि लक्ष्मी साहस, जीवता और जिजीविषा को खुद परदे पर साकार करने को तो तैयार हुई ही, फिल्म की प्रोडूसर भी बन गई ।  यहाँ बताते चलें कि लक्ष्मी अग्रवाल पर जब एसिड फेंका गया, तब वह मात्र १५ साल की थी।  इस  किरदार को परदे पर करने का इरादा करने वाली दीपिका पादुकोण खुद ३२ साल की है। एक ३२ साल की अभिनेत्री के १५ साल की लड़की का किरदार करने पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है।  हालाँकि, फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार बिलकुल इत्मीनान से हैं।  वह कहती हैं, "मेरी अंतःप्रेरणा कह रही थी कि दीपिका पादुकोण इस भूमिका के साथ न्याय कर सकती हैं।" 

क्या तनुश्री दत्ता ने कर दी है #मीटू की शुरुआत ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या तनुश्री दत्ता ने कर दी है #मीटू की शुरुआत ?

पिछले दिनों, एक टीवी इंटरव्यू में, पूर्व फिल्म अभिनेत्री और मिस इंडिया तनुश्री दत्ता ने दस साल पहले फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर एक गीत के शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर द्वारा इंटिमेट सीन करने के लिए दबाव डालने का आरोप जड़ दिया था। इस घटना के वक़्त नाराज़ तनुश्री सेट छोड़ कर अपनी वैन में चली गई थी। उस समय कथित तौर पर, नाना पाटेकर ने मनसे के सैनिकों को बुलवा कर तनुश्री की वैन पर हमला करवा दिया था। इस घटना की विडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। तनुश्री दत्ता यहीं नहीं रुकी। वह, पहले नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद, तीन साल पीछे चली गई। उन्होंने, अपने हिंदी फिल्म करियर की दूसरी फिल्म चॉकलेट के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने एक गीत की शूटिंग के दौरान फिल्म में इरफ़ान खान के करैक्टर के चहरे पर कामुक भाव लाने के लिए कपडे खोल कर नाचने के आदेश दिए थे। इस पर इरफ़ान और सुनील शेट्टी ने भी आपत्ति की थी। इसके साथ ही, हॉलीवुड के बाद दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया है।

तनुश्री दत्ता के समर्थन में
इसके साथ ही, तनुश्री दत्ता ने हिंदुस्तान में #मीटू मूवमेंट के जोर पकड़ने की शुरुआत कर दी थी। धीरे धीरे और देर से ही सही, तनुश्री दत्ता के समर्थन में बॉलीवुड दूसरे एक्टर्स आने लगे थे। सबसे पहले एक पत्रकार, जो उस दिन शूटिंग कवर करने पहुंची थी, ने इस वारदात की पुष्टि की। हालाँकि, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के ट्रेलर रिलीज़ के समय जब पत्रकारों ने अमिताभ बच्चन और आमिर खान से तनुश्री दत्ता के आरोपों पर पूछा तो अमिताभ बच्चन ने इसे न तो मैं नाना हूँ, न तनुश्री दत्ता कह कर उड़ा दिया, वहीँ आमिर खान ने भी इसे मुझे जानकारी नहीं है कह कर टाल दिया। लेकिन, इसके बाद, तनुश्री दत्ता के समर्थन में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन (सुई धागा के प्रमोशन के दौरान), सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, कोंकण सेन शर्मा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा आगे आये। खामोशियाँ से फिल्म डेब्यू करने वाले एक्ट्रेस सपना पब्बी भी अपने उदाहरण के साथ तनुश्री दत्ता के समर्थन में आगे आई।

नकारने का सिलसिला
वहीँ, तनुश्री दत्ता के आरोपों को नकारने की शुरुआत भी हो गई। हॉर्न ओके प्लीज के निर्देशक राकेश सारंग, निर्माता समी सिद्दीकी, सह निर्देशकों और यूनिट के दूसरे लोगों ने तनुश्री दत्ता के आरोपों को नकार दिया। उनका कहना था कि जिस फिल्म के सेट पर ४०० लोग मौजूद हों, वहां ऐसा कैसे हो सकता है। तनुश्री दत्ता ने आरोप में कहा था कि उनके सोलो डांस नंबर पर नाना पाटेकर ज़बरन डांस करने आ गए। राकेश सारंग इसे यह कह कर खारिज करते हैं कि इस गीत में एक पुरुष आवाज़ भी है। तब यह सोलो डांस नंबर कैसे हुआ। यहाँ यह बता दें कि नथनी उतारों गीत, तनुश्री दत्ता के निकल जाने के बाद राकेश सारंग की बहन राखी सावंत पर फिल्माया गया था। श्रद्धा कपूर के पिता और फिल्मों के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर ने, तनुश्री के आरोपों पर मज़ाक करते हुए कहा, “दस साल पहले ? मुझे तो याद भी नहीं. उस समय मैं छोटा बच्चा था।फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट ने तो साफ़ कहा कि तनुश्री सोशल मीडिया पर क्यों बात कर रही है।  अगर उनके पास सबूत हैं तो क्यों नहीं कोर्ट जा रही !" निर्देशक और कोरियोग्राफर  फराह खान भी, खुल कर तनुश्री के विरोध में हैं।  

खुल गया मीटू का पिटारा
तनुश्री दत्ता द्वारा, १० साल पहले फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के नथनी उतारो गीत के दौरान नाना पाटेकर द्वारा कथित यौनिक दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद लगता है कि हिंदुस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में भी #मीटू का पिटारा खुल रहा है। तनुश्री दत्ता ने, हॉर्न ओके प्लीज से भी पहले, अपने करियर की दूसरी फिल्म चॉकलेट के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर एक गीत के फिल्मांकन के दौरान कपडे उतारने के लिए कहने का आरोप भी जड़ दिया है ।  कंगना रानौत को श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म क्वीन के निर्देशक विकास बहल के खिलाफ भी एक महिला सह निदेशक ने आरोप लगाए हैं कि विवेक ने उसे दबोचने की कोशिश की । खुद अनुराग कश्यप ने, बॉम्बे वेलवेट की रिलीज़ की पार्टी के दौरान हुए इस हादसे की पुष्टि करते हुए खेद जताया ही, उन्होंने विकास बहल के साथ अपनी कंपनी फैंटम फिल्म्स को भी ख़त्म कर दिया। विकास बहल के बाद उपन्यासकार और बॉलीवुड फिल्म पटकथाकार चेतन भगत तथा टाइम्स ऑफ़ इंडिया और डीएनए के पूर्व संपादक गौतम अधिकारी पर भी यौनिक दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं।

सपना पब्बी के आरोप 
खामोशियाँ से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सपना पब्बी ने, तनुश्री के आरोपों को सही ठहराते हुए कहा कि उन्हें भी रोज ही ऐसा अनुभव हुआ है। लेकिन, सपना पब्बी की शिकायत फिल्म की एक महिला स्टाइलिस्ट से ज़्यादा लगती है। खामोशियाँ के एक गीत के फिल्मांकन के दौरान पब्बी को बिकिनी पहनने के लिए कहा गया था। वह इसे पहनने में असुविधा महसूस कर रही थी। जब पब्बी ने इसे उस स्टाइलिस्ट को बताई तो उसने कहा कि वह कुछ ज्यादा डिमांडिंग हो गई है कि मामूली सी बिकिनी को लेकर झिक झिक कर रही हैं।

विकास बहल की आलोचना और भगत की माफ़ी 
बॉम्बे वेलवेट की एक सह निर्देशक के आरोपों के बाद विकास बहल की कड़ी आलोचना होने लगी।कंगना रनौत ने यह माना कि विकास पर आरोप सही हो सकते हैं। क्योंकि, विकास बहाल अक्सर काफी नज़दीक आ जाते थे। वह मेरी गर्दन पकड़ कर गले मिलते और बालों की खुशबू लेते। वह कहते कि मुझे तुम्हारे बालों की खुशबू अच्छी लगती है। मैं उन्हें जबरन अलग करती।   हंसल अलीगढ मेहता ने भी बहल की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “एक पिता के रूप में मैं चिंतित हूँ कि क्या मेरी बेटी को इस इंडस्ट्री को ज्वाइन करना चाहिए ? क्या हम महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान दे पायेंगे।वहीँ खुद पर लगे आरोपों को लेकर चेतन भगत ने अपने पर आरोप लगाने वाली महिला से माफ़ी भी मांग ली।

नाना और विवेक की कानूनी नोटिस 
नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के सोशल मीडिया पर आरोप लगाने के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “जो झूठ है, वह हमेशा झूठ है.उन्होंने साफ़ कहा कि उन्होंने दस साल पहले भी सफाई दी थी और अब इस बारे में ज़ल्द ही प्रेस कांफ्रेंस करके सफाई दूंगा। विवेक अग्निहोत्री ने अपने वकील के माध्यम से जारी एक वक्तव्य में तनुश्री दत्ता के आरोपों को झूठा, पब्लिसिटी के लिए घटिया आरोप बताया। इसके साथ ही इन दोनों ने तनुश्री दत्ता पर मानहानि के मुकदमे का नोटिस भी जारी कर दिया है। तनुश्री दत्ता ने जिस राज ठाकरे की महराष्ट्र नव निर्माण सेना पर उनकी गाड़ी पर हमले का आरोप लगाया था, उसने भी तनुश्री दत्ता पर राज ठाकरे की मानहानि का मुक़दमा कर दिया है।

दस साल बाद क्यों बोली तनुश्री दत्ता ? 
सोशल मीडिया पर भी तनुश्री दत्ता का नाना पाटेकर पर लगाया गया आरोप छाया हुआ है। लोग तनुश्री के पक्ष और विरोध में लिख रहे हैं। ज़्यादातर का यह कहना है कि तनुश्री दत्ता हिंदी फिल्मों में वापसी करने के लिए यह नाटक कर रही हैं। इसी कारण से मनसे ने बिग बॉस के आयोजकों को तनुश्री दत्ता को बिग बॉस में प्रवेश न देने की चेतावनी दी है। तनुश्री दत्ता, क्यों नहीं १० साल पहले इस तरह से सामने आई ? हालाँकि, उस समय तनुश्री दत्ता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।  लेकिन, पुलिस और एक्टर्स की फिल्म संस्था ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस सम्बन्ध में लिपस्टिक अंडर माय बुरखा की एक्टर अहाना कुमरा कहती हैं, “वह (तनुश्री दत्ता) दस साल पहले भी बोली थी।उस समय सोशल मीडिया पर उनके मामले को तूल नहीं दिया गया था। पिछले पांच सालों में लोग सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करने में मुखर हो गए हैं। तो क्या हुआ अगर वह आज दस साल बाद यह मामला फिर उठा रही है। अगर ऐसा करने से किसी औरत की ज़िन्दगी में फर्क पड़ता है तो बुरा क्या है।

एक पक्ष यह भी 
तनुश्री दत्ता कुछ ज़्यादा आक्रामक लगती हैं। वह आरोप तो नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री पर लगाती हैं, लेकिन अपने समर्थक कलाकारों को बख्शने के मूड में नहीं।  ट्विंकल खन्ना ने तनुश्री दत्ता के आरोप पर ट्वीट किया था। लेकिन, तनुश्री दत्ता ने उन्हें भी नहीं बख्शा।  वह रीट्वीट कर लिखती हैं, "लिप सर्विस नहीं। आपके पति अक्षय कुमार आज भी नाना पाटेकर के साथ फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग कर रहे हैं।  उन्हें रोकिये।" यह दलील गले से नहीं उतरती।  ट्विंकल और अक्षय का अपना करियर है।  ट्विंकल कैसे अपने पति के करियर में हस्तक्षेप कर उन्हें किसी एक्टर के साथ काम करने से मना करेंगी।  क्या इस प्रकार से तनुश्री दत्ता खुद को पब्लिसिटी की भूखी नहीं साबित कर रही !

आयुष्मान खुराना की 'गूगली' नुसरत  भरुचा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आयुष्मान खुराना की 'गूगली' नुसरत भरुचा


एक्टर आयुष्मान खुराना, हिंदी फिल्मों के परंपरागत नायक के खांचे में फिट नहीं आते। उनका फ़िल्में चुनने का तरीका बिलकुल अलग है। वह अपनी खूबियां और खामियां  भी जानते हैं। वह यह भी जानते हैं कि अगर उन्होंने चॉकलेट हीरो बनने की कोशिश की तो जल्द बेस्वाद हो जाएंगे।  इसलिए, वह ऎसी फ़िल्में चुनते हैं, जो उनकी पिछली फिल्मों से अलग होती है।

निर्माता जॉन अब्राहम की फिल्म विक्की डोनर में वह पैसे की खातिर अपना स्पर्म देने वाले विक्की बने थे। इस फिल्म को सफलता मिली थी। इसके बाद, आयुष्मान ने जितनी फ़िल्में चुनी, वह बिलकुल अलग किस्म की, उन्हें अभिनय के मौके देने वाली थी।

हालिया रिलीज़ अंधाधुन को ही लीजिये।  निर्देशक श्रीराम राघवन की इस थ्रिलर फिल्म में वह एक अंधे वायलिन वादक बने थे। पूरी फिल्म उनके रहस्य के इर्दगिर्द घूमती है ।

१९ अक्टूबर को उनकी कॉमेडी फिल्म बधाई हो रिलीज़ हो रही है।  यह फिल्म एक ऐसे युवा की है, जिसकी माँ गर्भवती हो जाती है।  अब वह, इस कथित सामाजिक शर्म से कैसे निबटता और उबरता है, यह फिल्म का  दिलचस्प हिस्सा है।

इसी क्रम में उनकी अगली फिल्म गूगली भी है।


एकता कपूर के बैनर की इस फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।  फिल्म आयुष्मान खुराना की भूमिका क्या होगी, यह सिर्फ आयुष्मान खुराना ही जानते हैं।

चूंकि, वह भिन्न और दिलचस्प किरदार चुनते हैं, इसलिए दर्शकों को उनकी फिल्म में दिलचस्पी भी है।

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना की नायिका की भूमिका नुसरत भरुचा करेंगी। नुसरत को दर्शकों ने इस साल की हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में कार्तिक आर्यन और सनी सिंह के साथ देखा है। 
नुसरत, निर्माता अजय देवगन की हंसल मेहता निर्देशित फिल्म तुर्रम खान में राजकुमार राव की नायिका बन कर आ रही है।

जहाँ तक, आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म गूगली का सवाल है, इस फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य हैं। वह पहली बार निर्देशक की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं।

उन्होंने, अनीस बज़्मी के लिए फिल्म वेलकम बैक और संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि लिखी है।दर्शक उम्मीद कर सकते हैं कि राज, आयुष्मान के लिए कोई भिन्न कथा ही ले कर आये होंगे !  

नार्थ बॉम्बे सर्बोजानिन दुर्गा पूजा समिति ने की घट स्थापना - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 13 October 2018

नार्थ बॉम्बे सर्बोजानिन दुर्गा पूजा समिति ने की घट स्थापना


नार्थ बॉम्बे सर्बोजानिन दुर्गा पूजा समिति ने माँ दुर्गा की प्रोतिमा की घट स्थापना बड़े ही धूम धाम से की।

इस अवसर पर देबू मुख़र्जी, सम्राट मुख़र्जी, अयान मुकर्जी, शरबनी मुख़र्जी, शोमू मित्र और अन्य समिति की मेंबर की उपस्थिति देखी गयी।

माँ दुर्गा की प्रोतिमा को बनाने के लिए कोलकाता से श्री अमित पाल को बुलाया गया है। इस वर्ष मूर्ति की ताम्बई १७.५ फिट है।  माँ दुर्गा की मूर्ति को बनाने के लिए खास तौर से कोलकाता से सामग्री मंगाया गया है जैसे खोर, लकड़ी, बॉस,कील, शुलकी, गंगा की माटी, बालू , कपडे , खडिया मिट्टी जो बाकी रंगो में मिलाया जायेगा, सरिस , गेहने ,नकली बाल और वर्निश का उपयोग किया गया है। 

आयोजक देबू मुखर्जी और कृष्णा मुखर्जी कहते हैं, "यह नार्थ बॉम्बे सर्बोजानिन दुर्गा पूजा समिति का ७१ वां वर्ष है और हम इस साल माँ दुर्गा को एक नए स्थान पर लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

इस बार हमारा थीम है "किला"।

हमारे पास एक एसी पंडाल जो मुंबई में सबसे बड़ा पंडाल में से एक है। हम माँ दुर्गा के आशीर्वाद मांगने के लिए आये हर श्रद्धालुओं का खुले बाहों से स्वागत करते हैं। सेवा और भक्ति हमारा नार्थ बॉम्बे सर्बोजानिन दुर्गा पूजा समिति का परम आकर्षक का केंद्र है।


दुर्गा पूजा शास्ति से बिजोया दशीमी तक मनाई जाती है जो १५ अक्टूबर से लेकर १९ अक्टूबर तक चलेगा।

Pooja Hegde's Aravindha Sametha - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Pooja Hegde's Aravindha Sametha sets new box office record - earns Rs 60 crore on day one


Pooja Hegde’s highly-anticipated Telugu release, Aravindha Sametha featuring superstar Junior NTR has opened to packed houses not just across the country but in the overseas as well thereby raking in Rs 60 crores on day one.

Accor ding to Andhra Box Office, it's a record-breaking opening, making it highest Telugu opener, after the Bahubali films.

Trade Analyst Taran Adarsh tweeted, “It’s HAVOC in Australia... #Telugu film #AravindhaSametha storms into Top 10 charts in Australia [debuts at No 9]... Records the BEST screen average in Australia on Thu [A$ 3,678]... Thu A$ 128,740 / 35 locations / [? 67.63 lakhs] Expect a BIGGG weekend!"

The talented actress walked away with rave reviews from the critics and the industry alike as the film released nationwide today.

The south industry has been buzzing with this sparkling young talent that hit it out of the park with her adorable portrayal of Aravindha in Aravindha Sametha.

From her arresting screen presence to her sizzling chemistry with NTR, the audience, especially Pooja’s fans have flooded her Twitter timeline with congratulatory messages and praised her performance by mentioning things like ‘scintillating and blockbuster performance’ and ‘perfect dialogue delivery in Telugu’ among other things.

The star now continues to work on a choc-o-bloc schedule as she is simultaneously shooting for her big banner projects in the South as well as Bollywood including an untitled multilingual with Prabhas (Bahubali fame) and Maharshi with Mahesh Babu. Not to forget that she also wrapped up another schedule of Sajid Nadiadwala's popular comedy franchise, Housefull 4 alongside Akshay Kumar, Riteish Deshmukh and Bobby Deol among others.

आज लन्दन फिल्म फेस्टिवल में अमयरा दस्तूर की राजमा चावल - क्लिक करें 

आज लन्दन फिल्म फेस्टिवल में अमयरा दस्तूर की राजमा चावल


आज, लंदन फिल्म फेस्टिवल २०१८ मेंऋषि कपूर, अमायरा दस्तूर और अनिरुद्ध तंवर अभिनीत फिल्म राजमा चावल ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट में दिखाई जा रही है।

ऋषि कपूर अपने कैंसर का इलाज़ कराने अमेरिका में हैं। वह इसी कारण से अपनी माँ कृष्णा राजकपूर के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो सके थे। इसलिए, स्वाभाविक है कि वह इस मौके पर मौजूद नहीं होंगे।

लेकिन, इस मौके पर फिल्म की नायिका अमायरा दस्तूर लंदन में हैं।  वह, वहां अपने परिवार से मिलने गई हुई हैं।

अपनी फिल्म को लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने से बेहद खुश अमायरा ने अपने सोशल अकाउंट में पोस्ट डाल कर अपने प्रशंसकों को यह खबर दी।  उन्होंने लिखा, "आज का दिन, हम सब दीवाने लोगों के लिए ख़ास हैं कि हम सब ने मिल कर एक खूबसूरत प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाया।  राजमा चावल हम सब के लिए सिर्फ एक फिल्म ही नहीं, यह हमारे प्यार की मेहनत और अनूठे अनुभव की दास्ताँ है।  मैं लीना यादव को, मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ। राजमा चावल आज ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट में दिखाई जा रही है।"



डायरेक्टर लीना यादव की यह चौथी फिल्म है।

इससे पहले, वह संजय दत्त और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शब्द, अमिताभ बच्चन के साथ तीन पत्ती और अजय देवगन के लिए फिल्म पार्च्ड का निर्देशन कर चुकी है।

इस फिल्म राजमा चावल की कहानी पिता-बेटे के इर्दगिर्द घूमती हैं।  दोनों में काफी मतभेद हैं।  दोनों में कभी ठीक से नहीं बनी। लेकिन, एक बात, जो दोनों पास लाती है, वह है राजमा चावल का शौक।

अभिनेत्री अमायरा दस्तूर ने फिल्म राजमा चावल में ऋषि कपूर के बेटे की प्रेमिका की भूमिका की है। उसे जब दोनों  बाप-बेटे के सामान शौक का पता चलता है तो वह राजमा चावल के ज़रिये दोनों को मिलाने का फैसला करती है।

अपनी निर्देशक की तरह, राजमा चावल अमायरा दस्तूर की भी तीसरी हिंदी फिल्म है।  वह, इशाक, मिस्टर एक्स और कुंग फु योग मे अभिनय कर चुकी हैं।  उनकी, कंगना रनौत और राजकुमार राव के साथ फिल्म मेन्टल है क्या अगले साल रिलीज़ होगी।  



#MeToo का असर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

#MeToo का असर !



हाउसफुल ४ से बाहर नाना पाटेकर
कल (०९ अक्टूबर को), एक्टर  अक्षय कुमार ने विदेश भ्रमण से लौटते ही, अपनी फिल्म हाउसफुल ४ के निर्माताओं से अगली जांच पूरी होने तक फिल्म की शूटिंग रोकने को कहा था।  इसी समय, हाउसफुल ४ के निर्देशक साजिद खान ने हाउसफुल ४ के निर्देशक पद को छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था। इसके बाद, बारी नाना पाटेकर की थी।  वह या तो खुद फिल्म छोड़ते या हटाए जाते।  इसे देखते हुए नाना पाटेकर ने खुद ही हाउसफुल ४ छोड़ देने का ऐलान कर दिया।



मंदना करीमी के #मीटू उमेश घाडगे 
एकता कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म क्या कूल हैं हम ३ में कामुक दृश्यों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली मंदना करीमी यकायक हिंदी फिल्मों से नदारद हो गई थी।  हालाँकि, क्या कूल हैं हम ३ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी।  लेकिन, मंदना करीमी अपने कामुक अंग प्रदर्शन और हावभाव के कारण बॉलीवुड के निर्माताओं के राडार पर थी।  इसलिए, उनके यकायक फिल्मों को छोड़ देने पर सवाल उठने लगे थे। तनुश्री दत्ता द्वारा #मीटू राग छेड़ देने के बाद, अब मंदना करीमी भी सामने आई हैं। उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए बयान  में कहा है कि क्या कूल हैं हम ३ के डायरेक्टर उमेश घाडगे के कारण, उन्हें अपने सबसे प्रिय पेशे फिल्मों को छोड़ कर जाना पड़ा।  मंदना का कहना था कि उमेश मुझे तरह तरह से परेशान करता था।  अलबत्ता, मंदना ने उमेश पर शारीरिक छेड़छाड़ का आरोप नहीं लगाया है। कुछ ऐसा ही आरोप मंदना ने साजिद खान पर भी लगाया है।  मंदना का कहना था कि साजिद की बदतमीज़ी के काऱण ही उन्हें हमशकल्स से बाहर होना पड़ा।  


एकता  कपूर की सीरीज से भी बाहर सुभाष कपूर 
जॉली एलएलबी २ के दौरान, सुभाष कपूर नेपत्रकार से एक्टर बनी गीतिका त्यागी से ज़बरदस्ती नंगा करने की कोशिश की थी।  इसके बाद, गीतिका ने सुभाष कपूर की पत्नी के सामने उसे एक झन्नाटेदार थप्पड़ मारा था।  इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली गई थी।  तनुश्री दत्ता के #मीटू के बाद, जब यह वीडियो सामने आया तो पहले आमिर खान ने, सुभाष कपूर के साथ फिल्म मुग़ल करने से इंकार कर दिया।  इसके बाद भूषन कुमार ने सुभाष को फिल्म से निकाल दिया।  अब खबर है कि एकता कपूर ने भी बालाजी के अपने सभी प्रोजेक्ट से सुभाष कपूर को बाहर कर दिया।  सुभाष कपूर के मामले में बॉलीवुड हिप्पोक्रेट साबित होता है। क्योंकि, जिस वीडियो को आधार बना कर, सुभाष को मुग़ल और बालाजी की सीरीज से बाहर किया गया है, वह चार साल से यूट्यूब पर वायरल हो रही है।  


ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का पोस्टर - देखने के लिए क्लिक करें 

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का पोस्टर

Teejay Sidhu to Host Show on Parenting and Childcare


Celebrity parents like Karanvir Bohra, Barkha & Indraneil Sengupta, Manmeet Anjjan (of Meet Bros fame) & Karishma Modi, Jai Bhanushali & Mahi Vij, Danish Aslam & Shruti Seth will be seen sharing personal experiences on parenthood

Firstpost’s 9 Months, a successful web-series and India’s one-of-its-kind comprehensive show on parenting and childcare promises to be bigger, better and more engaging in its third season. This time around, viewers will be welcomed by renowned actor, RJ, film producer and mother - Teejay Sidhu, who is the host on the show. The audience will witness riveting conversations between the host and celebrity parents as well as accredited experts. The discussions revolve around interesting topics such as toddler health, family and financial planning, child schooling and education, in keeping with the platform’s core ethos of delivering more value to the audience, with each season. 

Commenting on the upcoming series Azim Lalani, Business Head - English General News Cluster, Network18 Digital said, “9 Months along with Firstpost’s other digital shows has cemented our success in the original web-series segment. The third season of 9 Months has seen more partner brands, highly influential celebrities and experts renowned in their respective fields, being associated with the offering. What makes it even more exciting is having Teejay Sidhu, a mother of twin daughters, onboard. Teejay’s strong digital presence and her communication as an active parent influencer perfectly aligns with the show’s core concept. With the novel and innovative developments in the upcoming season, we intend to reach a wider reach, achieve higher engagement and deliver more sharable content. The invaluable associations on the show stand testament to Firstpost’s immense credibility as one the leading digital platforms in the country.”             

Garnering a whooping 11.8 million views and a reach of 20 million across platforms, the previous season left the audience captivated and wanting for more. In addition to a new host, the upcoming season welcomes influential celebrities like Karanvir Bohra; Barkha & Indraneil Sengupta, Manmeet Anjjan (of Meet Bros fame) and Karishma Modi; Rajneesh and Pallavi Duggal; Jai Bhanushali and Mahi Vij; Danish Aslam and Shruti Seth. They will be seen sharing their personal experiences on parent health, relationships, tackling setbacks around nutrition and achieving new milestones. 

To provide an expert view on these conversations, they have been accompanied by eminent experts like Dr. Nitin Shah, Pediatrician, Dr. Samir Dalwai – Developmental Pediatrician, Founder of New Horizon Child Development Center, Arundhati Swamy, Head – Parent Engagement Programmes, ParentCircle; Avnita Bir, Director Principal, R N Podar School; Naiyya Saggi, CEO & Founder, Baby Chakra, Dr. Sanjoy Mukherjee, Psychologist; Mansi  Zaveri, Founder, Kidsstoppress.com; Ruchita Dar Shah, Founder of First Moms Club among other distinguished personalities. 

Speaking about 9 Months Season 3, Priyanka Sehgal, VP Content & Strategy, Netwrok18 said, “The fact that 9 Months has reached its third season stands testimony to consumption of this kind of content. 9 Months was meant to be every parent’s go-to guide and I think we have achieved that. We have attempted to include parents with varied parenting styles and their experiences. There are research based opinions and tips which will be beneficial to our audiences. On a lighter note, viewers will also see Teejay and her husband Karanvir Bohra in a candid chat about how they manage their busy schedules and twin daughters.”


The show is presented by Baby Dove and co-presented by Nestle Ceregrowand Asian Paints. Other partners include Sanofi Pasteur as the Health Journey Partner, Godrej Security Solutions as the Peace of Mind Partner and Mother Dairy as the Nutrition Partner. The web-series will be shown on Firstpost and its Facebook & YouTube channel.


करण जौहर के साथ कॉफी पियेंगी दीपिका और अलिया - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

करण जौहर के साथ कॉफी पियेंगी दीपिका और अलिया


करण जौहर का शो कॉफी विथ करण, २१ अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। यह शो रात ९ बजे से हर रविवार स्टार वर्ल्ड इंडिया पर देखा जा सकेगा।

करण जौहर के शो को पसंद करने वाले जानते हैं कि करण के शो में हल्काफुल्का मज़ाक, सवाल जवाब, गेम होते हैं।  कभी करण व्यक्तिगत सवाल भी पूछ लेते हैं- कभी रोचकता लाने के लिए तो कभी सस्पेंस पैदा करने के लिए।

इस सीजन  के पहले एपिसोड में गर्ल पावर का वादा किया गया है।

"इसके लिए आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण साथ साथ करण जौहर के शो के काउच पर कास्ट होंगी।"

आलिया और दीपिका, आज की पीढ़ी की फिल्मों की पसंदीदा नायिका हैं। शो का दर्शक उनसे उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में  जानना चाहता है।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की नवंबर में शादी की अफवाह है। शो के ट्रेलर में करण इन दोनों से शादी के बारे में सवाल पूछते नज़र आते हैं।

लेकिनक्या वह दीपिका से यह जान पाएंगे कि उनकी और रणवीर की शादी किस तारीख़ को हो रही है ? क्या वह आलिया भट्ट से खुलासा करवा पाएंगे कि वह रणबीर कपूर से शादी करेंगी या किसी दूसरे से ? करण जौहर क्या पूछ पाएंगे, क्या नहीं ? लेकिन, दर्शकों को उनसे ऐसे ही सवालों की दरकार है। 


यहाँ बताते चलें कि पहले यह बताया गया था कि कॉफी विथ करण की शुरुआत सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान के साथ होगी।  लेकिन, एपिसोड की शूटिंग के बावजूद इस कड़ी को टेलीकास्ट नहीं किया जा रहा तो शायद  इसलिए कि सारा की डेब्यू फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होनी है।  इसलिए हो सकता है कि इस एपिसोड को दिसंबर से पहले प्रसारित किया जाए !



कालभैरव रहस्य-2 में राहिल आजम की जगह सिद्धांत कार्णिक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कालभैरव रहस्य-2 में राहिल आजम की जगह सिद्धांत कार्णिक


ऐसी खबरें सुनने को मिल रहीं थीं कि स्टार भारत के अपकमिंग शो कालभैरव रहस्य-2 से राहिल आजम बाहर हो सकते हैं। अब सुनने में आ रहा है कि राहिल शो का हिस्सा नहीं होंगे।

अनुज सक्सेना, विकास मानकतला को साइन करने के बाद निर्माताओं ने आखिरकार गौतम रोडे के बड़े भाई यश की भूमिका के लिए सिद्धांत कार्णिक को फाइनल किया है।

सूत्रों के मुताबिक सिद्धांत जल्द ही कास्ट को ज्वाइन करेंगे और अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे।

वर्तमान में कालभैरव रहस्य-2 की पूरी कास्ट आउटडोर शूटिंग कर रही है। शो में लीड रोल निभा रहे गौतम और अदिति भोपाल में देखे गए।

इस बारे में बताते हुए सिद्धांत कहते हैं, "एक शानदार किरदार को रैप-अप करने और उसके अगले ही दिन बिना किसी तैयारी के एक दमदार और अद्भुत किरदार की शुरुआत करने को लेकर मैं उत्साहित हूँ। यह मेरे लिए एक चुनौती होगी जिसको मैं दिल से स्वीकार करता हूँ।"  

जल्द ही देखिए काल भैरव रहस्य-2 सिर्फ स्टार भारत पर।


Sourabh Raaj Jain’s tryst with royalty in Porus - पढ़ने के लिए क्लिक करें