Friday, 8 February 2019

गन्दी बात करने के बाद गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी गई अन्वेषी (Anveshi Jain)



दो महीने पहले, खुद अन्वेषी जैन (Anveshi Jain) को मालूम नहीं था कि उन्हें वह शोहरत मिलने जा रही है, जिसका इंतज़ार बड़ी बड़ी सेलेब्रिटी को रहता है।

दो महीने पहले, अन्वेषी ने गन्दी बात की थी। आज के बदलते माहौल में, स्त्री-पुरुष के संबंधों की जटिलता को दर्शाने वाले ऑल्टबालाजी के शो गन्दी बात २ में अन्वेषी जैन ने नीता की भूमिका की थी।


इस शो के स्ट्रीम होते ही, अन्वेषी भी गूगल पर सर्च की जाने लगी। एक डेटा एनालिटिक्स एजेंसी द्वारा किये गए विश्लेषण के अनुसार, पिछले महीने गूगल सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली सेलेब्रिटी में, अन्वेषी जैन टॉप पर थी।

उन्हें गूगल पर, पिछले २५ दिनों में, डेस्क टॉप पर २ करोड़ तथा मोबाइल फ़ोन पर १ करोड़ बार उनके परिचय को हिट किया गया।


इतना ही नहीं, अन्वेषी सोशल मीडिया पर भी सनसनी बन कर छा गई। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या १८ हजार से बढ़ कर १.९० लाख हो गई। इतने कम समय में इतने ज्यादा फॉलोवर्स बनना विरल घटना थी।

इतनी लोकप्रियता के बावजूद, अन्वेषी संतुष्ट नहीं है। वह लगातार कुछ करती रहना चाहती हैं। एक वेब सीरीज के लिए अन्वेषी की नेटफ्लिक्स से बातचीत चल रही है। एक तमिल फिल्म और कुछ म्यूजिक विडियो में भी काम करने जा रही हैं। 



शौचालय बनाने का कान्हू का सपना मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर - क्लिक करें 

शौचालय बनाने का कान्हू का सपना मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर


ट्रेलर लॉन्च से पहले, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर का एक नया पोस्टर साझा किया है।

फ़िल्म के इस नए पोस्टर में फिल्म का मुख्य किरदार कान्हू नज़र आ रहा है, जिसका सपना अपनी मां सरगम के लिए शौचालय का निर्माण करना है। 

पोस्टर साझा करते हुए राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ट्वीट करते हुए लिखा,"गांधी नगर के कान्हू को अपने विशेष सपने को पूरा करने के लिए प्रधान मंत्री की सहायता की आवश्यकता है! अधिक जानकारी जानने के लिए 10 फरवरी का इंतज़ार कीजिये #मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर।"

पोस्टर रिलीज होने के ठीक बाद,#मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर ट्विटर पर मजबूती से ट्रेंड करता हुआ नजर आया। अब फिल्म का पोस्टर देखने के बाद हर कोई फ़िल्म का ट्रेलर देखने के लिए उत्सुक है।

देश में खुले में शौच और स्वच्छता की समस्याओं के मुद्दे को इस फिल्म में एक झुग्गी के लड़के की कहानी के माध्यम से बताया जाएगा, जो अपनी मां के लिए शौचालय बनाना चाहता है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अल्बिज़ुरी और नचिकेत पूर्णापत्रे फ़िल्म में नज़र आएंगे।

फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय और गीत गुलजार द्वारा लिखे गए है।


डॉ. जयंतीलाल गडा (पेन) और पीवीआर सिनेमा प्रस्तुत करते है राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फ़िल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर १५ मार्च को रिलीज होगी। 



फिल्म शर्मा जी की लग गई - ट्रेलर - क्लिक करें 

फिल्म शर्मा जी की लग गई - ट्रेलर

शौक़ीन जट- फिल्म काला शाह काला

नवोदय टाइम्स ०८ फरवरी २०१९

टी-सीरीज के साथ नोरा फतेही की फ़िल्में


म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज की दो फिल्मों सत्यमेव जयते और स्त्री के गीतों दिलबर दिलबर और कमरिया में अपने बेले डांसिंग के द्वारा हिट बनाने के बाद, मोरक्कन ब्यूटी नोरा फतेही, टी-सीरीज की स्थाई आइटम गर्ल बन गई लगती है। खबर है कि आने वाले समय में  रिलीज़ होने वाले टी-सीरीज के तमाम म्यूजिक वीडियोस में नोरा फतेही ही कमर हिलाती नज़र आएँगी।


प्रतिभाशाली नोरा फतेही
इतना ही नहीं, वह टी- सीरीज के प्रोडक्शन की कुछ फिल्मों में भी भूमिका कराती नज़र आने वाली हैं । टी-सीरीज के भूषण कुमार कहते हैं, “नोरा एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं । उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिलबर दिलबर गीत के अलावा इसके पहले के गीतों से दिया है । हम, नोरा को अपने प्रोडक्शन से जोड़ कर खुश हैं और उनके अगले प्रोजेक्ट के इंतज़ार में हैं ।


भारत और स्ट्रीट डांसर ३ में !
नोरा फतेही, टी-सीरीज के प्रोडक्शन या कोप्रोडक्शन की जिन आगामी फिल्मों में नज़र आएँगी, उनमे सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत उल्लेखनीय हैं । इसके अलावा, नोरा फतेही को, रेमो डिसूजा की डांस पर आधारित सबसे महँगी फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ में भी, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ शामिल कर लिया गया है ।


टी-सीरीज के साथ श्रेष्ठ
अपने करियर के इस ऊंचाइयों पर पहुँचने से खुश नोरा फतेही कहती हैं, “यह मेरा सबसे उत्तेजनापूर्ण समय है । लोग मेरी प्रतिभा को नोटिस करने लगे हैं । मैं भारतीय फिल्म उद्योग के शानदार लोगों के साथ काम कर रही हूँ । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मैंने उपलब्धियां हासिल की हैं । जबसे मैंने टी-सीरीज के साथ काम शुरू किया है, मेरे लिए सफलता लाने वाला सहकार है ।


बड़े प्रोजेक्ट
टी-सीरीज ने, नोरा फतेही को अपने आगामी म्यूजिक विडियो और फिल्मों के लिए अनुबंधित कर लिया है । अब वह टी-सीरीज के बड़े प्रोजेक्ट में ही काम करेंगी । नोरा कहती है, “मैं बॉलीवुड में अपने काम और अपना नाम बनाने को लेकर समर्पित हूँ । मैं अपना श्रेष्ठ देने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी ।


दबंग ३ में भी करीना कपूर का आइटम नंबर-  क्लिक करें 

दबंग ३ में भी करीना कपूर का आइटम नंबर


सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की हिट फ्रैंचाइज़ी फिल्म दबंग की तीसरी फिल्म दबंग ३ की, अगले तीन चार महीनों में शूटिंग शुरू होने की खबर है। इस फिल्म सेकरैक्टर एक्टर और दबंग (२०१०) में सोनाक्षी सिन्हा के पिता की भूमिका कर चुके महेश मांजरेकर की बेटी अश्वामि मांजरेकर का हिंदी फिल्म  डेब्यू हो रहा है । दबंग ३ के यही तीन एक्टर फाइनल कर लिए गए हैं।


और एक आइटम गर्ल !
इनके अलावा एक आइटम गर्ल के भी फाइनल कर लिए जाने की खबर है। यह है करीना कपूर खान। करीना कपूर खान, एक बार फिर दबंग फ्रैंचाइज़ी की फिल्म में आइटम करेंगी। करीना ने, २०१२ में रिलीज़ फिल्म दबंग २ (२०१२) में एक आइटम सांग किया था।


सेक्सी फेविकोल से
फेविकोल से मुखड़े  वाले इस गीत को काफी सेक्सी माना गया था।  फेविकोल से गीत में, करीना कपूर के कामुक हावभाव चर्चित भी हुए थे और उनकी आलोचना भी हुई थी। अब, जबकि करीना कपूर  दूसरी बार आइटम सांग करने जा रही हैं तो यह सोचा जाना स्वाभाविक है कि क्या दबंग ३ का यह आइटम सांग भी दबंग २ के फेविकोल से गीत की तरह सेक्सी होगा ?  क्या करीना कपूर एक बार फिर कामुक नज़र आएंगी ?


३८ की करीना के कामुक ठुमके !
लेकिन, अरब सागर में हजारों-लाखों ज्वार भाटे आ चुके हैं।  जिस  समय, दबंग २ मे करीना कपूर ने फेविकोल से आइटम किया था, उस समय करीना कपूर ३१ साल की थी। उस समय वह सिर्फ करीना कपूर थी।  दबंग २ की रिलीज़ से ६५ दिन पहले, करीना कपूर के नाम के साथ खान जुड़ गया।  अब वह एक बच्चे की माँ बन चुकी हैं। इस समय वह ३८ साल की हैं।  दबंग ३ रिलीज़ होने तक वह ३९ की हो जाएंगी।


करीना के फेविकोल से जुड़ेंगे दर्शक ?
क्या शादीशुदा और एक बच्चे की ३९ साल की माँ में दर्शकों को सेक्स अपील मिलेगी ? क्या करीना कपूर खान की कामुकता पर दर्शक उह ला ला करेगा ?  जवाब दबंग ३ में करीना कपूर खान का आइटम नंबर ही अच्छी तरह से दे पायेगा ?

Thursday, 7 February 2019

तेलुगु फिल्म वेयर इज़ द लक्ष्मी में लक्ष्मी (राय)

Rohit Shetty signs Farah Khan to direct his production Action Comedy


After the massive success of Golmaal Again and Simmba, Rohit Shetty Picturez is all set to give the audience a new surprise.

Rohit Shetty has signed Farah Khan to direct a film under his production house Rohit Shetty Picturez.

"Sometimes the Universe just conspires to give you what you didn’t even imagine…Together with Rohit, Who I genuinely love as a brother and whose work ethic I respect and share, I can only promise a ‘Mother of all Entertainers’! Cant wait to say “Roll Camera” for this one!!" Says Farah.

“It’s a privilege for My Production Company to have Farah on board to Direct a film for us as she is extremely talented and hard working. It will definitely be a wonderful association. I can’t wait to start work with this extremely talented powerhouse. Looking forward” shares Rohit.

It will be exciting to see these two creative minds come together to create a larger than life spectacle.

After giving a decade of hits as a Director, Rohit has proved himself to be a successful producer after doing films like Golmaal again and Simmba under his Production house, Rohit Shetty Picturez. In addition to Hindi films, Rohit Shetty Picturez has definitive roll plans to address the digital content consuming audience with original web series and cater to Rohit’s younger fans with animated content like Little Singham on Discovery kids. Rohit surely knows how to win hearts! 


The film is presented by Reliance Entertainment and produced by Rohit Shetty Picturez.  



कंगना रानौत ने देखी बच्चों के साथ मणिकर्णिका - क्लिक करें 

कंगना रानौत ने देखी बच्चों के साथ मणिकर्णिका

फ़िल्म '83 में पंकज त्रिपाठी प्रबंधक पीआर मान सिंह की भूमिका में


अभिनेता पंकज त्रिपाठी भारत के 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत पर आधारित कबीर खान की जीवनी नाटक फ़िल्म 83 में पीआर मान सिंह की भूमिका निभाएंगे, जिसका निर्माण मधु मंटेना, विष्णु इंदुरी और कबीर खान द्वारा किया गया है।

पंकज त्रिपाठी ने अपनी भूमिका और निर्देशक कबीर खान के बारे में बात करते हुए कहा कि कबीर की फिल्में उन्हें हमेशा प्रेरित और प्रभावित करती है। पंकज त्रिपाठी ने याद करते हुए बताया कि,"वह मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं और हमने कई बार मुलाकात की है लेकिन कभी साथ काम करने का मौका नहीं मिला। फिर एक दिन, उन्होंने मुझे 83 की कहानी सुनाने के लिए बुलाया और कुछ मौकों पर, कहानी ने मुझे झंझोड़ कर रख दिया था।

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने अंतिम मैच नहीं देखा था जिसमें डार्क हॉर्स इंडिया ने टीम वेस्ट इंडीज को लॉर्ड्स पर 43 रनों से हराया दिया था। साथ ही, पंकज रेडियो पर क्रिकेट कमेंट्री भी सुना करते थे क्योंकि उनके पास उस समय टीवी सेट नहीं था। पंकज त्रिपाठी ने कहा, '' उस समय मेरी उम्र लगभग आठ या नौ के आसपास रही होगी, लेकिन मैंने अखबारों में जीत के बारे में पढ़ा था। यह एक प्रेरणादायक कहानी है और मैं फिल्म का हिस्सा बन कर बहुत उत्साहित हूं।"

रणवीर सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का किरदार निभाने की तैयारी शुरू कर दी है, वही मधु मंटेना, विष्णु इंदुरी और कबीर द्वारा निर्मित इस फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह का किरदार निभाएंगे।

साल 1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत पर आधारित, कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म '83 रणवीर सिंह की हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली पहली त्रिभाषी फिल्म होगी।

इस यादगार जीत को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक ख़ासा उत्साहित है। इससे पहले, निर्माताओं ने 83 में विश्व कप उठाने वाली पूरी पूर्व टीम के साथ फिल्म की घोषणा करते हुए एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी।

कबीर खान द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स फिल्म में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण जीत में से एक दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। फिल्म को वास्तविक स्थानों पर फिल्माया जाएगा और अगले साल की शुरुआत में फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप की पहली जीत दिलाई थी, 1983 के विश्व कप ने क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में एक गहरी छाप छोड़ दी थी।

फ़िल्म में जहां रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे, वहीं फिल्म में एक मजबूत सपोर्ट कास्टिंग देखने मिलेगी और जल्द ही अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों की कास्टिंग की घोषणा की जाएगी।


रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और मधु मंटेना द्वारा निर्मित, विष्णु इंदुरी और कबीर खान की फ़िल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज़ होगी।


राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में राखोश - क्लिक करें 

राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में राखोश


भारत की पहली पी.ओ.वी फिल्म राखोश को राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (रिफफ) में बेस्ट डायरेक्टर (जूरी) अवार्ड से नवाज़ा गया। राखोश एक ऐसी फिल्म जहां पर कैमरा ही हीरो है और सारे कलाकार कैमरा सी ही बातें करते हैं। राखोश की शूटिंग पूरी तरह से एक मेन्टल एसाइलम में सेट की गयी है।

मशहूर मराठी लेखक नारायण धड़प की कहानी 'पेशेंट नंबर 302' पर बनी सायकॉलॉजिकल थ्रिलर फ़िल्म 'राखोश' एक ऐसी फिल्म जहां पर कैमरा ही हीरो है और सारे कलाकार कैमरा सी ही बातें करते हैं। राखोश कीकहानी पूरी तरह से एक मेन्टल एसाइलम में सेट है। बताते चलें कि 2018 में धड़प की कहानी पर बनी थ्रिलर फ़िल्म 'तुम्बाड़' काफ़ी चर्चा में रही थी।

जयपुर में बुधवार को इस अवार्ड को लेने टीम रक्खोश - निर्माता सयाली देशपांडे, क्रिएटिव प्रोडूसर प्रशन क्यावल, राइटर और डायरेक्टर  श्री विनय सालियन, एक्ट्रेस सोनमणि जयंत मौजूद रहे। डायरेक्टर्स के बेहाल्फ़ पे प्रोडूसर देशपांडे ने अवार्ड को एक्सेप्ट किया।

जब मैंने राखोश के कहानी सुनी तो मुझे पता था की इस फिल्म को मुझे ज़रूर प्रोडूसर करनी चाहिए.कहती हैं सयाली।


श्री विनय सालियन पहले सिर्फ फिल्म के लेखक ही थे। मगर फिर वह निर्देशक अभिजीत कोकाटे के साथ जुड़कर फिल्म का निर्देशन पूरा किया। सालियन ने नारायण धारप की कहानी पेशेंट नो ३०२ की कहानी का एक कथन सुना और उन्होंने इस फिल्म को लिखने का फैसला लिया. धारप वही लेखक हैं जिनकी कहानी पर फिल्म तुब्बाड़ भी बनी थी। "उन्होंने मुझे धारप की कहानी पढ़ने को भी कहा। मगर मैंने वह नहीं पढ़ी। मैंने जो कथन सुना उसी के आधार पर मैंने यह फिल्म लिख दी. अच्छी बात यह थी की उन्हें फिल्म बहुत पसंद आगयी," कहते हैं सालियन।

रक्खोश का निर्माण संतोष और सयाली देशपांडे ने किया. उनके लिए क्रिएटिव प्रोडूसर प्रशन क्यावल ने इसके निर्माण का जिम्मा संभाला। इस फिल्म में संजय मिश्रा, प्रियंका बोस, तन्निष्ठा चटर्जी और बरुन चंदा भी अहम् किरदान निभा रहे हैं। इस फिल्म के एडिटर अवार्ड विनिंग दिनेश पुजारी हैं।


इस फ़िल्म को पुणे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (पिफ) २०१९ में हाउसफुल रेस्पॉन्स मिला। नागपुर में होने वाले ओसिफ २०१९ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में १० फरवरी को राक्खोश दिखाई जाएगी।


Prabhu Deva and Varun Dhawan back together for Street Dancer 3D- क्लिक करें 

Prabhu Deva and Varun Dhawan back together for Street Dancer 3D


Bhushan Kumar and Remo D'Souza's next, Street Dancer 3D, will mark the reunion of the dancing duo Prabhu Deva and Varun Dhawan. They will not only showcase their passion for dance but also raise the bars with intensive dance forms and routines for India’s biggest dance film ever!

Directed by Remo D'Souza, the film is set to create a new benchmark for dance films in Indian cinema. The film will be made in 3D.


Varun Dhawan, who started the first schedule of the film in Amritsar with Punjabi actress Sonam Bajwa, will begin his next schedule in London on 11th Feb till end of March where Prabhu Deva will be joining him and the other cast. The reunion does not end there; Shraddha Kapoor, who has shared screen space with Varun & Prabhudeva in Remo’s previous dance film, is set to join the team in London too. Joining this cast is leggy lass ‘Dilbar girl’ Nora Fatehi.


Director Remo D'Souza shares, "For me, Street Dancer is a family reunion. I am looking forward to again work with Prabhu Sir, Varun and Shraddha and welcome Bhushanji in our journey this time. We have envisioned Street Dancer to be a seamless amalgamation of emotion and dancing but this time the passion will be limitless!"


Producer Bhushan Kumar shares, "Varun, Prabhudeva, Shraddha, Nora along with others is a powerful package that has come together for Street Dancer. I am looking forward for the audiences to see how our vision will come to life on the silver screen. Remo will set new parameters with this dance entertainer.”


Producer Lizelle D’Souza adds, “Street Dancer is like old friends coming together to make yet another beautiful film. We can't wait to show the magic that will be created by spectacular dancing and performances by all.”


Street Dancer 3D produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar and Lizelle D’Souza, directed by Remo D’Souza, starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Prabhudeva & Nora Fatehi releases on 8th November, 2019.


आज से शुरू होगी पागलपंथी - क्लिक करें 

आज से शुरू होगी पागलपंथी



जब टी-सीरीज के भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के साथ कृष्ण कुमार (Krishna Kumar), कुमार मंगत (Kumar Mangat) और अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) तथा आदित्य चोकसी और संजीव जोशी जैसे निर्माताओं की भीड़ अनीस बज्मी (Anees Bazmee) की फिल्म पागलपंथी के लिए जुटी हो तो उस फिल्म को मल्टीस्टार कास्ट तो होना ही है।

गज़ब के रोमांस और भीषण हास्य से भरपूर फिल्म पागलपंथी में, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ इलीना डिक्रूज़ (Illeana D'cruze), अरशद वारसी (Arshad Warsi), पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और सौरभ शुक्ल (Saurabh Shukla) जैसे सितारों की भीड़ जुटा ली गई है।


यहाँ बताते चलें कि अनीस बज्मी के साथ अनिल कपूर और जॉन अब्राहम की तिकड़ी फिल्म वेलकम बेक मे जम चुकी है। इलीना डिक्रूज़ ने अनिल कपूर और अनीस बज्मी के साथ फिल्म मुबारकां में काम किया था। रेड के बाद, भूषण कुमार और कुमार मंगत की एक बार फिर जोड़ी बैठ रही है। भूषण कुमार और अनीस बज्मी ने इससे पहले फिल्म रेडी की थी। जॉन अब्राहम के साथ तो भूषण कुमार की जोडी कई फिल्मों में सज चुकी है और आगे भी यह दोनों कई फ़िल्में बनाते नज़र आएंगे। 
रोमांस कॉमेडी फिल्म पागलपंथी की शूटिंग, आज से, ९० दिनों के शिड्यूल में लन्दन और लीड्स में शुरू हो जायेगी। फिल्म के बारे में पैनोरमा स्टूडियोज के अभिषेक पाठक कहते हैं, “पागलपंथी की स्क्रिप्ट हंसा हंसा कर पागल कर देने वाली है। अनीस बज्मी को कॉमेडी फिल्म बनाने में महारत हासिल है। वह इस स्टारकास्ट के साथ सिनेमाघरों में मौजूद दर्शकों को ठहाके लगाने पर मज़बूर कर देंगे।"

पागलपंथी, ६ दिसम्बर २०१९ को रिलीज़ होगी। 

It's Time For Pagalpanti ! - क्लिक करें 

It's Time For Pagalpanti !


Bhushan Kumar, Kumar Mangat and Abhishek Pathak are set to bring a rollercoaster comedy – Pagalpanti – directed by Anees Bazmee. Pagalpanti, an out and out commercial multi-starrer romantic comedy starring Anil Kapoor, John Abrham, Ileana D' Cruz, Arshad Warsi , Pulkit Samrat, Kriti Kharbanda, Urvashi Rautela and Saurabh Shukla.

The film produced by Bhushan Kumar’s T-Series, Krishan Kumar, Kumar Mangat and Abhishek Pathak’s Panorama Studios. And is co produced by Aditya Chowksey and Sanjeev Joshi. The film is slated to release on 6th December 2019. 

Anil Kapoor, John Abraham have previously worked with Anees Bazmee in Welcome Back while Ileana D’Cruz has worked with Anil Kapoor and Anees Bazmee in Mubarkaan. Joining this friendly environment is Arshad Warsi who has already shown us his comic side in several of his previous films.

Bhushan Kumar who is producing the film with Kumar Mangat after Raid again says, “T-Series and Kumarji’s Panorama Studios have worked before with Raid and doing Pagalpanti was a immediate yes. Kumarji and his son Abhishek got us the script of this film and my team and I were in splits with what we heard. Plus the entire team right from director Anees to actors Anilji, John and Ileana we have worked with. Anees directed one of our biggest hit Ready, John and we have collaborated before and now doing several films together. And I have always liked the way Arshad has left us in split with his comic timings. We are happy to have Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda on board too. The characters written are so hilarious that you are laughing throughout.”

Abhishek Pathak, Panorama Studios, adds,
“Pagalpanti's script is a laugh riot and with an ensemble cast like this and Anees Bazmee's command over the comedy genre, the audience are going to be in for a blast at the cinemas."


The film will have a 90 day start to end schedule in London and Leeds staring from 17th Feb.


अलीना खान की तीन तलाक पर फ़िल्म 'कोड ब्लू' - क्लिक करें 

अलीना खान की तीन तलाक पर फ़िल्म 'कोड ब्लू'


तीन तलाक एक ऐसी विवादित प्रथा है जिसके ज़रिए एक मुस्लिम मर्द को यह हक़ हासिल है कि वह तीन बार 'तलाक' बोलकर अपनी पत्नी को हमेशा के लिए छोड़ सकता है। वह तलाक न सिर्फ़ मौखिक रूप से दे सकता है बल्कि ऐसा वह लिखित रूप से और इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में भी कर सकता है। ऐसे में अलीना खान की फ़िल्म फ़ौरी तलाक से मुस्लिम समाज पर पड़नेवाले गहरे असर को रेखांकित करती है फिल्म कोड ब्लू।  

मुस्लिम महिलाओं के संगठन भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन (बीएमएमए) ने इस प्रथा के विरोध में पुरज़ोर अंदाज़ में अपनी आवाज़ को बुलंद किया था। प्रैक्टिसिंग मुस्लिम डॉक्टर अलीना खान ने‌ तीन तलाक की शिकार होकर बर्बाद होनेवाली महिलाओं की कहानी को फ़िल्म के माध्यम से कहने का फ़ैसला किया। कोड ब्लूकी निर्देशक अलीना खान ने जज़्बाती होते हुए कहा, "मेरी फ़िल्म तीन ऐसे लफ़्ज़ों पर आधारित है जो तीन सेकंड में लाखों महिलाओं की ज़िंदगी को बर्बाद कर देते हैं."

मौखिक रूप से तलाक देनेवाली प्रथा के ग़लत इस्तेमाल की शिकार हुईं कई महिलाओं के अलावा  खुद अलीना खान इस हादसे से गुज़रीं। अलीना ने बताया, 'मैं एक बार एक ऐसी गर्भवती महिला से मिली, जिनके पति ने उन्हें बिना‌ किसी वजह से उन्हें तलाक दे दिया था। एक मुस्लिम मर्द को अपनी गर्भवती बीवी को तलाक देने का अधिकार नहीं है। इसके बावजूद वो शख़्स आज़ाद घूमता रहा। इसमें उसे न सिर्फ़ धार्मिक प्रतिनिधियों की मदद शामिल थी बल्कि उसका ये विश्वास भी गहरा था कि उसकी करतूत क़ुरान और हदीद द्वारा मान्य है।"

अलीना खान के लिए इस विषय पर फ़िल्म बनाना कतई आसान नहीं था। उन्हें हर कदम पर विरोध का सामना करना पड़ा. अलीना खान ने इस पर हंसते हुए कहा, "मगर परिवार ने मेरा हमेशा साथ दिया और मेरे लिए इससे बढ़कर और क्या बात हो सकती है भला?" अलीना कहती हैं, "बदलाव की बातें करने का कोई मतलब नहीं है। ख़ुद हमें ही वह बदलाव बनना होगा, जो हम चाहते हैं।"


'कोड ब्लू' को राहत काज़मी फ़िल्म्स के सहयोग से बनाया गया है। फ़िल्म‌ में आलोकनाथ, रिषी भूटानी, सुष्मिता मुखर्जी और अलीना खान जैसे सितारे लीड रोल में नज़र आएंगे. जल्द ही बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में फ़िल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। 



म्यूजिकल विडियो ब्यूटीफुल चोरी - गायक अशोक

म्यूजिक विडियो बेवफा - दीप कलसी

Producer Guild Statement on the amendment to the Cinematographer Act