Sunday, 10 February 2019

रैप की दुनिया में भारत के गली बॉय (Gully Boy)


जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म गली बॉय (Gully Boy) की कहानी, मुंबई के स्लम में रहने वाले युवा रैपर नैजी और डिवाइन के जीवन से प्रेरित है। फिल्म में इन दोनों से प्रेरित चरित्र मुराद की भूमिका रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ यह दोनों रैपर नैजी और डिवाइन भी नज़र आ सकते हैं। इस फिल्म को देखते समय, दर्शकों के ज़ेहन में बहुत से देसी-विदेशी रैपरों के नाम और चेहरे घूम सकते हैं। लेकिन, ख़ास होगा जानना उन भारतीय रैपर के बारे में, जो हिंदी फिल्मों में भी अपने रैप का जादू बिखेर चुके हैं या बिखेर रहे हैं।

पहले भारतीय रैपर अशोक कुमार
भारतीय फिल्मों में रैप के लिहाज़ से, पहले रैपर बॉलीवुड के पुराने जमाने की फिल्मों के सदाबहार अभिनेता अशोक कुमार साबित होते हैं। उन्होंने, १९६८ में रिलीज़, हृषिकेश मुख़र्जी की फिल्म आशीर्वाद में रैप लहजे में रेल गाड़ी गीत गा कर, पहला रैप सॉन्ग गाने वाले रैपर का खिताब हासिल किया था। लेकिन, अशोक कुमार के अलावा भारत के किसी दूसरे अभिनेता को रैपर नहीं कहा जा सकता है। हालाँकि, कई गैर फ़िल्मी रैपर हिंदी फिल्मों में नज़र आये।

रैपर का बादशाह बाबा सहगल
बाबा सहगल को हिंदी का पहला रैपर माना जाता है। उनके रैप गीतों को ज़बरदस्त सफलता हासिल हुई थी। लखनऊ मे जन्मे बाबा सहगल का इंडी पॉप के दृश्य पटल पर उदय १९९० में हुआ था। उनका पहला एल्बम दिलरुबा था। दूसरा एल्बम, इसके अगले साल १९९१ में अलीबाबा आया। १९९२ में रिलीज़ ठंडा ठंडा पानी ने बाबा सहगल को रैप की दुनिया का बादशाह बना दिया। उनकी इस सफलता को भुनाने के लिए आकाशदीप ने मिस ४२० फिल्म बनाई। लेकिन, फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। इस फिल्म का आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा गीत खूब लोकप्रिय हुआ।

पहली वुमन रैपर हार्ड कौर
तरन कौर ढिल्लों को रैप की दुनिया में हार्ड कौर के नाम से जाना जाता है। वह भारत की पहली महिला रैपर मानी जाती हैं। हार्ड कौर कानपुर में जन्मी हैं। उनका पहला रैप सॉन्ग एक ग्लासी यूके २००७ के टॉप पर था। उन्होंने, पहली बार श्रीराम राघवन की फिल्म जॉनी गद्दार के लिए मूव योर बॉडी (पैसा फेंक) रैप गीत गाया। उनका पहला सोलो एल्बम सुपरवुमन २००७ में रिलीज़ हुआ। वह अब तक, बॉलीवुड की फिल्मों सिंह इज किंग, किस्मत कनेक्शन, बचना ऐ हसीनो, अजब प्रेम की गज़ब कहानी और प्रिंस के लिए गा चुकी हैं।
आजकल तो, ख़ास तौर पर बॉलीवुड में रैप का ज़माना है। हर फिल्म में कोई न कोई रैप गीत होता है। ज़्यादातर रैप गायक भी इन गीतों पर थिरकते और होंठ हिलाते नज़र आ जाते हैं। एक नहीं दसियों ऐसे युवा रैपर हैं, जिनका बॉलीवुड दीवाना है।

सबसे लोकप्रिय हनी सिंह
युवा पीढ़ी का सबसे लोकप्रिय रैपर हनी सिंह कहे जा सकते हैं। हालाँकि, वह आज टॉप पर होते, लेकिन, बीमारी के कारण वह काफी समय से रैप की दुनिया से अलग रहे। अब वह फिर मखाना गीत से वापसी कर रहे हैं। होशियारपुर के हिरदेश सिंह को रैप की दुनिया में यो यो हनी सिंह के नाम से पहचाना जाता है। वह निर्माता, गायक और एक्टर भी हैं। उनमे संगीत की बढ़िया समझ पाई जाती है। वह किसी भाषा से किसी दूसरी भाषा में तुरंत स्विच ओवर कर सकने की कला के कारण ख़ास हो जाते हैं। उन्होंने ब्राउन रंग, ब्रेकअप पार्टी, दिस पार्टी गेटिन हॉट, आदि जैसे चार्टबस्टर गीत गाये हैं। यह एक गीत के लिए ७० लाख का पारिश्रमिक लेते हैं। उन्होंने एक हिंदी फिल्म द एक्सपोज में अभिनय भी किया है।


बॉलीवुड में रैप के बादशाह 
दिल्ली में जन्मे आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया को, रैप की दुनिया में बादशाह के नाम से जाना जाता है। बादशाह ने भी अपने करियर की शुरुआत हनी सिंह के साथ ग्रुप बैंड माफिया मुन्दीर से की थी। २०१२ में वह हनी सिंह से अलग हो गए। उनका पहला मशहूर गीत कर गई चुल था। इसे फिल्म कपूर एंड संस में अलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर भी फिल्माया गया था। उनका पहला सिंगल डीजे वाले बाबु काफी पॉपुलर हुआ था। उनके गाये बॉलीवुड रैप सॉन्ग में अभी तो पार्टी शुरू हुई है (खूबसूरत), ले ले सेल्फी ले ले रे (बजरंगी भाईजान). आज रात का सीन (जज्बा), बेबी का बॉस पसंद है (सुल्तान), काला चश्मा (बार बार देखो), तारीफां (वीरे दी वेडिंग), आदि उल्लेखनीय हैं।

तेज़ रफ़्तार रैपर 
केरल के दिलिन नायर को रफ़्तार के नाम से जाना जाता है। उनको देश का सबसे तेज़ रफ़्तार रैपर कहा जाता है। वह हनी सिंह के म्यूजिक ग्रुप माफिया मुन्दीर के सदस्य रह चुके हैं। बाद में वह इस ग्रुप से निकल गए। उनकी और हनी सिंह की प्रतिद्वंद्विता रैप की दुनिया में हमेशा गर्म रहती है। उनके हिट रैप गीतों में व्हिसल बजा, धुप चिक, तो डिशूम, आदि हैं। कुछ लोग उन्हें बोहेमिया के बाद का रैपर मानते हैं।

रैप म्यूजिक का डॉक्टर ज़ीउस
यूनाइटेड किंगडम में जन्मे, बलजीत सिंह पदम ही रैप की दुनिया के डॉक्टर ज़ीउस हैं। वह पंजाबी रैपर और संगीत निर्माता हैं। उन्हें रैप के क्षेत्र में जाना गया गीत कंगना से।  इस गीत को बीबीसी एशियन नेटवर्क ने बेस्ट सांग का ख़िताब दिया। उनके पांच सोलो एल्बम रिलीज़ हो चुके हैं। वह कई बॉलीवुड फिल्मों में गीत गा चुके हैं। एक पहेली लीला के देसी लुक और हैप्पी न्यू ईयर के कमली गीत से उनकी पहचान बनी। कनिका कपूर के साथ उनका जुगनी जी आज भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।

हॉलीवुड की आठ फिल्मों में अपाचे इंडियन
भारतीय ब्रितानी स्टीवन कपूर ही रैप के बादशाह अपाचे इंडियन हैं। हैम्सवर्थ बर्मिंघम में जन्मे अपाचे इंडियन को, भारत के संगीत प्रेमियों से रैप म्यूजिक का परिचय करवाया था। १९९० के दशक में उन्होंने, एक से एक बढ़ कर हिट एल्बम दिए। उनका गीत बूमशकलक दुनिया में इतना लोकप्रिय हुआ कि इसका ८ हॉलीवुड फिल्मों में उपयोग किया गया। स्टीरियो नेशन और बैली सागू के साथ अपाचे इंडियन का एक एल्बम प्रेटी बेबी (२०१५) काफी सफल रहा।

पंजाब से कनाडा जैज़ी बी
नवांशहर पंजाब में जन्मे जैज़ी बी का असली नाम जसविंदर सिंह बैंस है। उनका संगीत करियर कनाडा में परवान चढ़ा।  उनके कई सोलो एल्बम रिलीज़ हो चुके हैं।  उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाया है। एक्टर जॉन अब्राहम के एक्टिंग करियर की शुरुआत जैज़ी बी के सूरमा (२०००) गीत से हुई थी। उनके गीतों के वीडियो से सेलिना जेटली, महक चहल, एशा गुप्ता, सुरवीन चावला, आदि ग्लैमरस एक्ट्रेस का परिचय हुआ। वह स्नूप डॉग के साथ मोस्ट वांटेड कर चुके हैं।

कुछ दूसरे रैपर
इन रैपर के अलावा एमीवे, नोएल सीन, ब्रोधा वी, जे-स्टार, इमरान खान, आदि नाम भी भारतीय रैपरों की सूची में शुमार हैं। हालाँकि, बोहेमिया पाकिस्तानी पंजाबी रैपर हैं। लेकिंन, उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों चांदनी चौक टू चाइना, ८*१० तस्वीर, देसी बॉयज और डिशूम फिल्मों के लिए गीत गाये हैं।  उनके एल्बम सोनी म्यूजिक, यूनिवर्सल म्यूजिक और टी-सीरीज द्वारा जारी किये गए हैं। 


यह युवा महिला रैपर भी
कुछ महिला रैपर भी इंडियन रैप का नाम दुनिया में रोशन कर रही हैं. इनमे डीएन सेक्वेरा सबसे युवा रैपर हैं। वह रैपर, गायिका, गीतकार और कंपोजर है। रेमो देसूजा ने अपनी फिल्म एबीसीडी के बेज़ुबान ट्रैक में मोहित चौहान के साथ डीएन की आवाज़ का उपयोग किया।  गोवा में जन्मी यह रैपर मीका सिंह और सुज़ाने डिमेलो के साथ काम कर चुकी हैं।  उनका पहला अंग्रेजी गीत १५ साल की उम्र में श्रोताओं के सामने आया था। चेन्नई की सोफ़िया अशरफ ३१ साल की हैं।  उनकी गिनती प्रतिभाशाली तमिल रैपर में की जाती है। उनके गीतों की खासियत होती है कि वह सामजिक समस्याओं पर अपनी रचना करती है। मसलन, उद्योगों द्वारा कचरे का उचित निस्तारण नहीं करने, भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को ठीकठाक मुआवज़ा न दिए जाने, आदि पर उनकी रचनाये पढ़ने-सुनने में आती है। दिल्ली में जन्मी इशिता कौर का मुक़ाबला, डीएन के साथ सबसे युवा भारतीय महिला रैपर के खिताब के लिए हुआ था। ईश कौर नाम से मशहूर  इस रैपर का करियर हिपहॉप गरौ गैंगस्टर सोल के साथ शुरू हुआ। यु ट्यूब पर इस रैपर का बड़ा नेटवर्क है। वह युवाओं की ज़िन्दगी पर रैप करना पसंद करती हैं। दीपा उन्नीकृष्णन को रैप की दुनिया में डी एमसी के नाम से जाना जाता है। बाहरी मुंबई में रहने वाली दीपा का करियर २०१२ में शुरू हुआ था। वह लिंग भेद के खिलाफ रैप सांग तैयार करती है। उनका गीत टॉक माय वे काफी लोकप्रिय हुआ था। वह इकलौती महिला रैपर हैं, जिसे रेडियो सिटी ९१.१ में फ्रीडम अवार्ड्स २०१५ के लिए नामित किया गया था। रैपर मंज म्यूजिक की पत्नी हैं निंदी कौर। वह ब्रिटिश इंडियन गायिका हैं।उनका रैप करियर २००४ में शुरू हुआ। बाद में उन्होंने आरडीबी को ज्वाइन किया। उन्होंने पहली बार बॉलीवुड फिल्म आलू चाट के लिए गाया।  उनका पहला एल्बम निंदीपेन्डेन्ट २०११ में रिलीज़ हुआ। उनके रफ़्तार के साथ दो ट्रैक भी रिलीज़ हो चुके हैं। 

गली बॉय को प्रेरित करने वाले नैज़ी
जिस रैप स्टार पर, रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म गली बॉय बनी है, उस रैपर के बारे में जानना भी दिलचस्प होगा। गली बॉय में रणवीर सिंह के किरदार का नाम मुराद है। दरअसल, स्क्रीन का मुराद ही रैपर मुंबई के विवियन फर्नॅंडेज़ उर्फ़ डिवाइन हैं। कॉलेज से निकलने के बाद, २०११ से विवियन रैप की और मुड़े। वह अपनी चॉल और मुंबई की गलियों में गया करते थे।  शुरू में चर्च में गाना शुरू किया।  वही उन्हें डिवाइन नाम मिला। उनके पहले हिंदी सिंगल ये मेरा बॉम्बे ने उन्हें  रैप की दुनिया में मशहूर कर दिया। साथ रैपर नैज़ी के साथ उनके गीत मेरे गली में ने उन्हें मुख्य धारा के रैप में स्थापित कर दिया। उनका सिंगल जंगली शेर भी काफी पॉपुलर हुआ। उन्होंने नुक्लेया के साथ इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक में सहभागिता की।

बॉलीवुड न्यूज़ १० फरवरी २०१९


रील लाइफ के सय्यद किरमानी !
कबीर खान की ’८३ में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद किरमानी की भूमिका को निभाने के लिए प्रसिद्ध यू ट्यूबर और टीवी होस्ट साहिल खट्टर को चुना गया है । इससे पहले पंजाबी स्टार अम्मी विर्क और दक्षिण स्टार जिवा को फिल्म में कास्ट किया गया है। सैयद किरमानी, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध विकेट कीपर रहे है । १९८३ में क्रिकेट विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए बतौर सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर से सम्मानित किया गया था । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी निचले क्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज थे । १९८३ के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक दिवसीय मैच में उन्होंने कपिल देव के साथ नौवें विकेट के लिए १२६ रनों की साझेदारी की थी, जो क्रिकेट के इतिहास में महत्वपूर्ण पलों में से है । इस अहम् साझेदारी में पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी ने २६ रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली थी । कबीर खान द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स फिल्म में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण जीत में से एक दर्शकों के सामने पेश की जाएगी । फिल्म को वास्तविक स्थानों पर फिल्माया जाएगा । कपिल देव, जिनके नेतृत्व में, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप की पहली जीत दिलाई थी, की भूमिका रणवीर सिंह निभाएंगे ।

प्रियंका चोपड़ा बनेंगी ओशो की माँ शीला
शादी के बाद, किसी फिल्म अभिनेत्री के अभिनय करियर में फर्क पड़े, ऐसा हॉलीवुड में कभी नहीं देखा गया । अलबत्ता, बॉलीवुड मे ज़रूर शादी के बाद, अभिनेत्री को गैर रोमांटिक मान लिया जाता था । मगर, प्रियंका चोपड़ा के बारे में ऐसा होता नहीं लग रहा। वह हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट करने जा रही हैं । प्रियंका चोपड़ा ने यह बात एक टॉक शो, द एलेन शो में बातचीत के दौरान दी । उन्होंने बताया कि वह हॉलीवुड के लेखक निर्देशक बैरी लेविंसन के साथ ओशो पर एक फिल्म लिख रही हैं । इस फिल्म में ओशो कौन होंगे, मालूम नहीं । लेकिन उनकी सेक्रेटरी माँ आनंद शीला की भूमिका प्रियंका चोपड़ा करेंगी । माँ शीला का चरित्र काफी रहस्यमी और दागदार रहा है । इसी लिहाज़ से वह ख्यात और कुख्यात भी थी । प्रियंका चोपड़ा के करियर बूस्ट के लिहाज़ से यह प्रोजेक्ट फायदेमंद साबित हो सकता है । कुछ समय पहले बॉलीवुड में भी ओशो के जीवन पर फिल्म बनाए जाने की सुगबुगाहट थी । इस फिल्म में ओशो की भूमिका आमिर खान करने वाले थे । माँ आनंद शीला की भूमिका के लिए अलिया भट्ट का नाम सामने आया था । लेकिन, बाद में यह प्रोजेक्ट बंद मान लिया गया । इस प्रोजेक्ट से प्रियंका चोपड़ा बतौर निर्माता भी जुड़ जायेंगी ।

मालोबिका चाहे बॉलीवुड फ़िल्में
एक्ट्रेस सिंगर मालोबिका एम जे ने अपने पहले गाये गीत कील करदा का वीडियो शूट किया।  
पिछले दिनों, मुंबई के एंजेल स्टूडियो में, बांगला फिल्मों की नायिका और गायिका मालोबिका बनर्जी ने अपने गाये गीत का विडियो शूट किया । कील करदा बोल वाला गीत शब्बीर अहमद ने लिखा है और राज आशु ने संगीतबद्ध किया है । इस गाने के विडियो के लिए मालोबिका ने तीन दिनों तक रिहर्सल की थी । इस विडियो को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है । मालोबिका बनर्जी ने कई विज्ञापन फ़िल्में और बांगला भाषा की लीक से हट कर फ़िल्में की हैं । वह मिस कोलकत्ता भी रह चुकी हैं । राज मुख़र्जी की फिल्म मिस्टर फन्टूश (२००८) से फिल्म डेब्यू करने वाले मालोबिका की उल्लेखनीय बांगला भाषा की फिल्मों में चोराबली, सदा कैनवास, कताकुती कोखोनो, बिदे बोलो न, माते बोहु करी नि जा, मिस्टेक काठमांडू और मिस्टर भादुरी के नाम उल्लेखनीय हैं । मालोबिका जी म्यूजिक कंपनी के द्वारा जारी शाहिद माल्या के गाये सिंगल दिलबर में भी काम किया है । वह कनिका कपूर के म्यूजिक विडियो प्रेटी गर्ल में भी काम कर चुकी हैं । बांगला फिल्मो के बावजूद मालोबिका की इच्छा बॉलीवुड फ़िल्में, ख़ास तौर पर मेघना गुलजार, संजय लीला भंसाली और करण जौहर की फ़िल्में करने की है । शायद कील करदा इसमे उनकी कोई मदद कर दे ।

जून २०२१ में रिलीज़ होगी बैटमैन, नहीं होंगे बेन अफलेक
सुपर पॉवर रखने वाले नायक बैटमैन की अगली कहानी द बैटमैन के बारे में दो बातें बहुत साफ हो गई है। पहली फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ और दूसरी फिल्म का हीरो कौन ? फिल्म के निर्माता वार्नर ब्रदर्स ने फिल्म द बैटमैन को २०२१ में रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया है। अब यह फिल्म २५ जून २०२१ को रिलीज़ होगी। दूसरी बात यह कि ब्रूस वेन उर्फ़ बैटमैन की भूमिका बेन अफ्लेक नहीं करेंगे। बेन अफ्लेक ने, २०१६ में रिलीज़ फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस में पहली बार बैटमैन का नकाब ओढ़ा था। वह उसी साल रिलीज़ फिल्म सुसाइड स्क्वाड में भी इसी भूमिका में थे। अफलेक ने ब्रूस वेन के नकाबपोश किरदार की तीसरी बार भूमिका जस्टिस लीग (२०१७) में की थी। अब उनकी जगह कौन अभिनेता लेगा, अभी यह साफ़ नहीं है। लेकिन, खबर है कि स्टूडियो युवा ब्रूस वेन को परदे पर लाना चाहते हैं। फिलहाल तो लेखक-निर्देशक मैट रीव्स, बैटमैन के चरित्र को कागज़ पर उतार रहे हैं। रीव्स वही लेखक निर्देशक हैं, जिनकी क्लोवरफील्ड, डौन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स और वर ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ एप्स जैसी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। फिलहाल, बेन अफलेक तीन फिल्मों ट्रिपल फ्रंटियर, द लास्ट थिंग ही वांटेड और टोर्रेंस में व्यस्त हैं।

फिल्म गली बॉय में ५ से ज्यादा स्ट्रीट रैपर्स का जलवा
हाल ही में फिल्म गली बॉय के निर्माताओं ने एक शानदार लाइव म्यूजिक लॉन्च इवेंट में  फिल्म का म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया है । जहां रणवीर सिंह के साथ रैपर डिवाइन और नेजी सहित अन्य रैपर्स ने फिल्म के सभी गानों पर रैप करते हुए नज़र आये थे । गली बॉय में कई तरह के गानो को शामिल किया गया है । यह गाने नियमित बॉलीवुड ट्रैक नहीं बल्कि असली हिप हॉप संगीत हैं, जो कि जवान दिलो की धड़कन जैसा है। यह पहली बार है की किसी भी फिल्म में ५ से ज्यादा रैपर्स के साथ  मशहूर रैपर्स डिवाइन, नेजी और एमीवे एक साथ फिल्म में नजर आएंगे। यह उनके फैन्स के लिए बड़ी बात है की उनके चहेते बड़ी स्क्रीन पर नजर आये आएंगे। फिल्म में  कुल १८ गाने हैं और सभी गानों में इंटेंस लिरिक्स के साथ मजेदार रैप संगीत शामिल किया गया है। फ़िल्म में रणवीर का किरदार भारतीय रैपर नेज़ी उर्फ नावेद शेख और डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडीस के जीवनगाथा से प्रेरित है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित गली बॉय १४ फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।

पूरी हुई अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म
अलंकृता श्रीवास्तव की अगली फिल्म डॉली किटी और वह चमकते सितारे की शूटिंग पूरी हो गई। इस शूट में, कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर ने  हिस्सा लिया। शूटिंग ख़त्म होने पर, एक केक काट कर इसका जश्न मनाया  इस बारे में, अलंकृता श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर खुद एक पोस्ट दर्ज कर इसका ऐलान किया।  उन्होंने इस मौके के चित्र भी अपलोड किये।  इनमे अलंकृता के साथ  उनकी फिल्म के सितारे और क्रू के सदस्य शामिल थे।  डॉली किटी और वह चमकते सितारे, अलंकृता की पहले की फिल्मों की तरह नारी प्रधान कथानक वाली है। कुछ समय पहले, इस फिल्म के जो पोस्टर लांच किये गए थे, उनमे फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियां कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर के चरित्रों के हाथों में शराब का जाम और सिगरेट पकडे नज़र आ रही थी ।  इन दोनों चरित्रों के सिर एक पिंजड़े में है। यह पोस्टर संकेतात्मक था कि आप हमें पिंजरे में क़ैद करना चाहोगे तो कर नहीं पाओगे।  एक प्रकार से यह फिल्म भी अलंकृता  की पहली दो फिल्मों टर्निंग ३० और लिपस्टिक अंडर माय बुरखा की तरह बोल्ड विषय और चरित्र चित्रण वाली फिल्म है।  इस फिल्म में भी, भूमि पेडनेकर की नई एंट्री के अलावा कोंकणा सेन शर्मा और कुबरा सैत भी होंगी। फिल्म में, अमोल पराशर, विक्रांत मैसी, करण कुंद्रा, आमिर बशीर, आदि पुरुष चरित्रों  में नज़र आएंगे।   

झूठा कहीं का की जलपरी सनी लियॉन
निर्देशक समीप कांग की कॉमेडी फिल्म झूठा कहीं का की कहानी बड़ी दिलचस्प है। दो लडके ओमकार कपूर और सनी सिंह निज्जर, पढ़ाई के लिए मॉरिशस जाते हैं।  मॉरिशस की हवा उन्हें कुछ इतनी पसंद आती है कि दोनों पढ़ाई के बाद भी वापस भारत नहीं जाना चाहते। वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर इस फिल्म में ओमकार कपूर के पिता की भूमिका कर रहे हैं।  ऋषि का किरदार  इन बच्चों को चौंकाने के लिए बिना बताये मॉरिशस पहुँच जाता है।  लेकिन, बच्चे तो नहीं, लेकिन, ऋषि कपूर खुद उनकी लाइफस्टाइल देख कर चौंक जाते हैं। यहाँ ख़ास बात यह है कि ऋषि कपूर ४० साल पहले, इसी टाइटल वाली फिल्म में काम कर चुके हैं। रवि टंडन निर्देशित, ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी वाली फिल्म झूठा कहीं का ३० मार्च १९७९ को रिलीज़ हुई थी। २०१९ की झूठा कहीं का की दूसरी ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में सनी लियॉन  जलपरी के रूप में नज़र आएँगी।  लेकिन, सनी की यह जलपरी फिल्म के एक पार्टी गीत में नज़र आएगी।

आयुष शर्मा के लिए टायगर श्रॉफ का ट्रेनर
अभिनेता आयुष शर्मा अपनी अगली फिल्म से दर्शको को सरप्राईज करने के लिए तैयार है । जेन-एक्स के स्टार कहे जानेवाले आयुष शर्मा ने अपने नए बीफ़-अप लुक से अपने प्रशंसकों और दर्शकों को आश्चर्यचकित किया है। आयुष ने अपनी अगली एक्शन फिल्म में अपनी भूमिका के लिए अपना वजन १०-१२ किलो तक बढाया है। उनके इस लुक की उनके प्रशंसकों द्वारा सराहना की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि आयुष शर्मा को, आजकल टायगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर विक्रम स्वैन ट्रेंड कर रहे हैं। ट्रेनर विक्रम स्वैन, आयुष शर्मा को उनकी अगली दो फिल्मो के लिए ट्रेन करेंगे। फिलहाल आयुष सख्त आहार योजना के साथ व्यापक प्रशिक्षण और कसरत कर रहे है। वह पिछले कुछ महीनों से रोजाना २-३ घंटे कसरत के साथ साथउच्च प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट आहार का सेवन भी कर रहे है। ट्रेनिंग में आयुष ज्यादातार स्क्वाट्सप्रेसडेड लिफ्ट्सक्रॉल, पुल-अप्स और अन्य बॉडीवेट करते है।

डिनो मोरिया करेंगे डिजिटल प्लेटफॉर्म डेब्यू
बॉलीवूड अभिनेता डिनो मोरिया जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना कदम रखने जा रहे है| डिनो कई व्यावसायिक उपक्रम स्थापित करने के बाद अब अभिनय क्षेत्र में अपनी वापसी करने  जा रहे हैं l खुद को मिल रहे ऑफर्स से डिनो काफी उत्साहित भी है | डिनो मोरा कहते हैं, " मै फिल्म और वेब इन दोनों ही मनोरंजन के माध्यम के लिए तैयार हूं | फ़िलहाल हम एक फिल्म के स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं। वेब स्पेस में विविध प्रकार के ऑफर्स और किरदार अधिक हैं और मेरा मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म सिर्फ विशेष अंश तक ही सीमित नहीं है बल्कि विश्वस्तर पर भी दर्शक इसे काफी पसंद करते है l” वेब सीरीज के लिए एक प्रोजेक्ट पर डिनो ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है l  वह अगले महीने से इसकी शूटिंग भी शुरू कर देंगे l डिनो के हिसाब से एक अभिनेता के रूप में यह प्लेटफार्म उनकी एक्टिंग की काबिलियत को बढ़ाने और निखारने में मदद कर सकता है l डिनो ने अपने लिए २-३ स्क्रिप्ट का चुनाव कर रखा है

स्वरा भास्कर के कहानीवाले की कृष्णा सेन बायोपिक
हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस कहानीवाले को लॉच करने के बाद, स्वरा भास्कर और उनके भाई इशान ने अपनी पहली फिल्म की घोषणा कर दी है । यह फिल्म कृष्णा सेन उर्फ़ स्वीटी सेन के जीवन पर आधारित होगी । कृष्णा सेन एक ऐसी महिला की कहानी है, जो अविश्वसनीय लगती है । कृष्णा ने खुद को पुरुष की तरह पेश करते हुए, कई महिलाओ को बहकाया और उनसे विवाह किया । सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट अभी लिखी जा रही है l इसी साल फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी । स्वरा भास्कर ने, अनारकली ऑफ आरा, निल बट्टे सन्नाटा, वीरे दी वेडिंग हो तथा नई वेब सीरीज इट्स नॉट दैट सिम्पल में स्वरा ने बहुत बोल्ड और चुनौतीपूर्ण रोल किये है । इसलिए कृष्णा सेन के किरदार के लिए स्वरा भास्कर ही सबसे बेहतर चुनाव हो सकती थी ।





बर्लिन से आलिया भट्ट - क्लिक करें 

Saturday, 9 February 2019

बर्लिन से आलिया भट्ट

रणवीर के साथ नहीं, रणबीर के साथ दीपिका



सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है कि दीपिका पादुकोण ने रणवीर को न और रणबीर के साथ हाँ कह दी है।

पिछले साल नवम्बर में शादी के बाद, हनीमून मना कर, देश वापस लौटी दीपिका पादुकोण के सामने, निर्देशक कबीर खान, फिल्म ’८३ में रणवीर सिंह की पत्नी की भूमिका का प्रस्ताव लेकर गए थे। दीपिका पादुकोण ने बिना किसी हिचक के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

लेकिन, जब दीपिका को रणबीर कपूर के साथ फिल्म करने का मौका मिला तो दीपिका ने इसे तत्काल मंज़ूर कर लिया। क्या पुराना रोमांस अंगड़ाई ले रहा था ?


दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन काफी चर्चित रही है। इन दोनों ने फिल्म बचना ऐ हसीनों, ये जवानी है दीवानी और तमाशा में रोमांस किया था। वास्तविक ज़िन्दगी में तो इन दोनों का रोमांस दीपिका पादुकोण के गर्दन पर टैटू और शादी की खबरों तक जा पहुंचा था। बाद में यह सम्बन्ध टूट गए।

परन्तु इसमे कोई शक नहीं कि इन दोनों के पेशेवर सम्बन्ध बिलकुल बने हुए हैं। इसका प्रमाण है इन दोनों द्वारा की जाने वाली एक फिल्म। लेकिन, यह पूरी लम्बाई की फीचर फिल्म नहीं होगी, बल्कि एक ब्रांड के लिए शूट की जायेगी।

रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल रिलीज़ होगी। जबकि, दीपिका पादुकोण, इस समय लक्ष्मी अगरवाल की भूमिका कर रही है, जिस पर तेज़ाब फेंक कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था। 


कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे के साथ शर्मा जी की लग गई  - क्लिक करें 

कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे के साथ शर्मा जी की लग गई


रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी ,वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट ने अपनी पहली फ़िल्म शर्माजी की लग गई का ट्रेलर और पोस्टर लौन्चिंग की ।लेखक-निर्देशक मनोज शर्मा की यह फिल्म एक सिटकॉम यानि सीटुएशनल कॉमेडी फिल्म है। एक घटना होती है और उसके बाद सब कुछ उल्टपुल्टा हो जाता है। 

निर्माता ए के अरोड़ा और वत्सल बक्शी की फिल्म शर्माजी की लग गई में कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, बृजेन्द्र काला, हेमंत पांडेय, हिमानी शिवपुरी, आदि प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

कभी, मुग्धा गोडसे ने, मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन में एक मॉडल की भूमिका से दर्शकों को आकर्षित किया था। उनकी आल द बेस्ट, जेल, आदि चर्चित फ़िल्में रिलीज़ हुई। उन्होंने कुछ दक्षिण की फ़िल्में भी की। लेकिन, बॉलीवुड में पाँव नहीं जमा सकी।  उनकी पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म बेज़ुबान इश्क़ थी। यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।


कृष्ण अभिषेक  आज भी गोविंदा के भांजे के तौर पर पहचान रखते हैं।  शर्माजी की लग गई में भी उनको लेकर इसी प्रकार का संवाद है, जो उन्होंने खुद बोला है।  कृष्ण के खाते में बोल बच्चन और द एंटरटेनमेंट जैसी फ़िल्में दर्ज हैं।  इसके बावजूद वह पिछले साल सिर्फ एक फिल्म तेरी भाभी है पगले में दूसरे कई एक्टर्स के साथ नज़र आये।

शर्माजी की लग गई के ट्रेलर लांच के मौके पर निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा और मेहुल कुमार ख़ास के अलावा सुनील पालनृत्य निर्देशक लॉलीपॉपविनय आनंदकश्मीरा शाहजितेन पुरोहित और आरती सिंह भी आये।

इस फिल्म के तमाम गीत प्रवीण भारद्वाज ने लिखे हैं और संगीतबद्ध भी किया है। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी ने जारी किया है

इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक मनोज शर्मा हैं।

फ़िल्म १५ मार्च को रिलीज़ होगी ।  



अनुराग कश्यप की वुमनिया बनी सांड की आँख- क्लिक करें 

अनुराग कश्यप की वुमनिया बनी सांड की आँख


लेख का टाइटल विचित्र है, क्योंकि अनुराग कश्यप की फिल्म का नाम ही ऐसा  विचित्र है।  अभी तक वुमनिया टाइटल से चर्चित अनुराग कश्यप की, पटकथा लेखक तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म का टाइटल बदल कर सांड की आँख रख दिया गया है।

महिला शार्प शूटर हैं सांड की आँख 
यह फिल्म पश्चिम उत्तर प्रदेश की दो महिला शार्प शूटर प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर  की है, जिन्होंने बूढी हो जाने के बाद पिस्तौल शूटिंग  के कई मैडल जीते।  इन दो महिलाओं के जीवन संघर्ष पर फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर यह किरदार कर रही हैं।  फिल्म की कहानी के अनुरूप वुमनिया टाइटल सटीक लगता था।  क्योकि, महिला प्रधान कहानी पर फिल्म का नाम महिलाओं जैसा महिलाओं की पहचान करता ही होना चाहिए। परन्तु यह सांड की आँख ! कुछ समझ में नहीं आता है।

क्यों हैं खफा अनुराग !
लेकिन, समझने के लिए है अनुराग कश्यप का गुस्सा।  दरअसल, वुमनिया टाइटल, फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रीतिश नंदी ने रजिस्टर करा रखा है।  प्रीतिश नंदी इस टाइटल के साथ कोई फिल्म बनाना चाहते थे।  जब, अनुराग  कश्यप अपनी फिल्म का टाइटल रजिस्टर कराने गए तो उन्हें मालूम हुआ कि इस टाइटल को पीएनसी यानि प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशन ने रजिस्टर करा रखा है।  बिना उनकी इज़ाज़त के, न तो अनुराग इस टाइटल का उपयोग कर सकते थे, न ही फिल्म को सेंसर पास कर सकता था।


हो के मज़बूर.....! 
आज अनुराग कश्यप ने बदले टाइटल के साथ, अपनी फिल्म का ऐलान करते हुए, अपनी भंडास सोशल मीडिया पर उड़ेली।  इस से मालूम होता है कि अनुराग कश्यप इस टाइटल को पाने के लिए प्रीतिश नंदी के पास गए थे।  लेकिन, बकौल अनुराग कश्यप प्रीतिश नंदी ने ऐवज में एक करोड़ की मांग रख दी।  हालाँकि, वुमनिया शब्द का पहला उपयोग, अनुराग कश्यप की ही फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के ओ वुमनिया में हुआ था।  इस लिहाज़ से वह, इस पर  इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स रखते थे।  लेकिन, सेंसर नियमों के कारण, वह बिना वुमनिया के रजिस्टर हुए, इस टाइटल से फिल्म रिलीज़ नहीं करवा सकते थे।

शूटिंग कल से 

इसलिए, अनुराग कश्यप ने, वुमनिया को सांड की आँख में बदलते हुए, प्रीतिश नंदी को ट्वीट किया, "आप  टाइटल पर बैठ कर गर्म कीजिये। उम्मीद है कि इस टाइटल से अपनी कंपनी के लिए कुछ  अच्छा सा निकालेंगे।" फिल्म की शूटिगं कल से शुरू हो जाएगी।





दरियागंज में फलों का रस बेचेंगे आमिर खान !- क्लिक करें 

दरियागंज में फलों का रस बेचेंगे आमिर खान !


अब तय हो गया है कि दंगल अभिनेता आमिर खान, अब दरियागंज में फलों का रस बेचते नज़र आ आएंगे ।  दरियागंज के फुटपाथ पर, आमिर खान का रस बेचना रील लाइफ के लिए होगा। आमिर खान, फिल्म निर्माता भूषण कुमार की फिल्म मुग़ल में, टी- सीरीज की आधारशिला रखने वाले गुलशन कुमार की भूमिका करेंगे।  म्यूजिक मुग़ल बनाने से पहले, गुलशन कुमार दिल्ली के दरियागंज में फलों के रस का ठेला लगाया करते थे।  जब आमिर खान, इस भूमिका को करेंगे तो वह दरियगंज में फलों का ठेला लगाए भी ज़रूर नज़र आएंगे।


आमिर खान के आने से पहले भूषण कुमार के मुग़ल ने बहुतेरे झटके खाये हैं।  भूषण कुमार ने यह फिल्म अक्षय कुमार के साथ शुरू की थी।  पूजा-अनुष्ठान भी हुआ था और फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी हुआ था।  लेकिन, फिर न जाने क्या हुआ कि अक्षय कुमार फिल्म से चुपचाप निकल गए। भूषण कुमार के लिए यह बड़ा झटका था।

अक्षय कुमार के निकल जाने के बाद, लगा था कि मुग़ल डब्बा बंद हो जायेगी कि तभी आमिर खान का नाम सामने आया।  आमिर खान, बेहतर विकल्प थे।  अक्षय कुमार अपनी इमेज के कारण, गुलशन कुमार के किरदार से मेल नहीं खाते थे।  पर आमिर खान की ऎसी कोई इमेज नहीं थी।  लेकिन.... !


मुग़ल का निर्देशन, जॉली एलएलबी सीरीज की फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक सुभाष कपूर कर रहे थे। सुभाष कपूर पर फिल्म एक्ट्रेस गीतिका कपूर का लगाया जबरन बलात्कार की कोशिश और शारीरिक दुर्व्यवहार करने का मामला, मीटू आंदोलन के दौर में फिर उभर कर आया।  इस मूवमेंट की आंधी में, २०१४ से जमानत पर छूटे हुए सुभाष कपूर को ले उड़ा।

अक्षय कुमार को सुभाष कपूर के मुग़ल का निर्देशक होने पर कोई ऐतराज़ नहीं था। लेकिन, आमिर खान को सुभाष कपूर दामन साफ़ न होने तक, ऐतराज़ था।  उन्होंने सार्वजनिक तौर पर बयान दे कर यह साफ़ कर दिया कि वह किसी ऐसे शख्श के साथ फिल्म नहीं करेंगे, जिसका दामन मीटू से दागदार हो।   सुभाष कपूर तो जमानती थे।  यह आमिर खान का, सुभाष के खिलाफ कडा संकेत था।



भूषण कुमार का अपने पिता गुलशन कुमार से भावनात्मक लगाव है।  वह गुलशन कुमार के जीवन को फिल्म के माध्यम से आम दर्शकों के सामने लाना चाहते थे।  आमिर खान तो गुलशन कुमार के चरित्र के लिए बढ़िया चुनाव साबित होते थे।  इसलिए, भूषण कुमार ने, आमिर खान के अंदर आने से पहले, सुभाष कपूर को बाहर करके उनका स्वागत किया ।



गन्दी बात करने के बाद गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी गई अन्वेषी - क्लिक करें