Monday, 22 April 2019

सूर्यवंशी Akshay Kumar के साथ Katrina Kaif




लम्बे समय से अनुमान लगाए जा रहे थे कि निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अक्षय कुमार (Akshay Kuma) की लीड के साथ पहली फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) की नायिका कौन होगी !

अक्षय और रोहित की सूर्यवंशी !
पिछले साल रिलीज़ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सिम्बा (Simmba) से ही यह साफ हो चुका था कि रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स से अक्षय कुमार (Akshay Kumaको भी जोड़ने जा रहे हैं। सिम्बा के क्लाइमेक्स में अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ अक्षय कुमार का सूर्यवंशी भी नज़र आया था। इसके बाद, यह तय होना बाकी रह गया था कि अक्षय कुमार का साथ कौन अभिनेत्री देगी।

टलता रहा था फैसला
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम तो कई बार उछाला गया, लेकिन हर बार सलमान खान (Salman Khan) की किसी न किसी फिल्म के कारण यह फैसला टलता चला गया।  अब सब कुछ साफ़ हो चुका है।

अक्षय की पत्नी कैटरीना
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉप ड्रामा एक्शन फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) में अक्षय कुमार (Akshay Kumaकी मिसेज सूर्यवंशी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ही होंगी। जी हाँ, कैटरीना कैफ फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका करेंगी। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में उनका किरदारअक्षय कुमार के साथ भ्रष्टाचार से मोर्चा लेंगा 


क्या महिला कॉप होगी कैटरीना ?
ऐसा प्रतीत होता है कि Katrina Kaif भी फिल्म में कॉप की भूमिका में होंगी। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) तो काफी पहले से महिला कॉप पर फिल्म बनाने की तरफ इशारा कर चुके हैं। सूर्यवंशी (Suryavanshi) में खुद के शामिल होने का ऐलान कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये किया।

रोहित शेट्टी के साथ पहली बार
फिल्म सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की पहली फिल्म होगी। अक्षय कुमार (Akshay Kumaऔर कैटरीना कैफ नौ साल बाद एक साथ आ रहे हैं। इन दोनों की पिछली फिल्म दे दना दन (De Danaa Dan) थी। इस जोड़ी ने हम को दीवाना कर गए (Hum Ko Deewana Kar Gaye), वेलकम (Welcome), नमस्ते लन्दन (Namastey London) और सिंह इज किंग (Singh Is King) जैसी सुपरडुपर हिट फ़िल्में दी है।

कैटरीना कैफ की भारत
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म भारत (Bharat) ईद वीकेंड पर ५ जून को रिलीज़ होने वाली है। एक था टाइगर सीरीज (Ek Tha Tiger series) की तीसरी फिल्म में भी कैटरीना कैफ को सलमान खान का जोड़ीदार बनाए जाने का ऐलान किया जा चुका है। 

A ction packed drama film Chase-No mercy to crime- क्लिक करें 

Sunday, 21 April 2019

A ction packed drama film Chase-No mercy to crime


Under the banner of  M S films and production's First Look , trailers and music launch of suspense, action and modern age drama movie Chase-no Mercy to crime were performed at a grand party organised  in Mumbai. On this occasion, The leads of the movie Amyth Sethi and Dipanjjon Basak, along with actress Garima Agarwal, Ramesh Goyal, Gulshan Pandey, Mushtaq Khan, producer Meena Sethi Mondal, editor Raj Singh Sidhu, composer Bob SN, Rohan D Pathak and  special guest actress Zarina Wahab  and  actor Rajesh Sharma were present at the event. The event was hosted by actress Mandira Bedi.

Chase-No mercy to crime is produced by Meena Sethi Mondal and directed by M S films and team. The action-drama film has three songs, sung by Kumar Sanu, Trissha and Buddha. The music is prepared by Bob SN, Rohan D Pathak and Pinaki Bose. Bob SN has given the background score also.Sudhakar Sharma and Rohan D Pathak have given the lyrics. Arabinda Narayan Dolai is the cinematographer and Raj Singh Sindhu is the editor. The choreography is been done by Sandi and Rahul.

Amyth Sethi and  Dipanjjon Basak  is making debut in the Bollywood with this film. Mushtaq Khan, Gulshan Pandey, Gargi Patel, Sudip Mukherjee, Ramesh Goyal and Sameeksha Gaur will be seen in major roles.

The story of the film is based on the true story of heroism shown by the Bengal Police. The film shows the train robbery committed by the dacoit father-son (Shilendra and Satyendra Yadav) based in Jharkhand. A dacoit in which the police and politicians of two states are also cheating on each other. The series of incidents reveals the real identity of the culprit who goes ahead in his intentions crossing other countries – Nepal and Bangkok. Will this master mind come in the hands of Bengal Police? This chase of crime has adventure, action and music. The film is shot on the beautiful locations of Kolkata, Jharkhand, Nepal and Bangkok. The film's music is released by Zee Music and the film will be released in theaters on August 2, 2019.

On this occasion, the special guest, Zarina Wahab said that "I liked the movie trailer. Suspense and action is very good, I want to give the film's producer Meena Sethi Mondal and the whole team good luck for the film's success.


On this occasion, Meena Sethi Mondal said that "Today's viewers will get to see the modern age drama in the film Chase-no mercy to crime. The story of the film begins from Bengal and travels to Jharkhand, Nepal and then to Bangkok’s beautiful location. Suspense, with action drama romantic music in the movie will also be admired by everyone. The Movie is all set to hit cinema on 2nd August 2019.


Sheetal Antani would like to play Vidya Balan’s Character- क्लिक करें 

Sheetal Antani would like to play Vidya Balan’s Character

 
Sheetal Antani has been working since she was 12 years old, she has worked in many Gujarati shows and also featured in Gujarati album as well. During her initial days, she was not used to facing the camera as she was a theater artist. She also got many opportunities working in Gujarati movies like Tarsi Mamta, Sunder Laal Sapna Wada and many more.

Being an ambitious women Sheetal likes to play different types of character and would also like to work in Gujarati movies. She says, "In Gujarati movie I would like to do the role of Vidya Balan in Tumhari Sulu, I adore Vidya, also I am sure that all the housewife who saw Tumhari Sulu must have thought that they should also start their own thing which is very much empowering and this is what I would like to do. It is a soft bold role but I am down to do it."


Sheetal is now working in a show called Muskan on Star Bharat with cast Puneesh Sharma, Sharad Malhotra, Yesha Rughani, Sudesh Berry and others. Sheetal Antani will be also working in a Bollywood movie which will on the floor soon.


Black n White Jennifer Winget- क्लिक करें 

Black n White Jennifer Winget

Sushmita Sen : किस सोच में डूबी हो तुम !

फिल्म कबीर सिंह का पोस्टर

म्यूजिक विडियो चला जा रहा हूँ- हिलाल कुतब वानी

राष्ट्रीय सहारा २१ अप्रैल २०१९

Shraddha Kapoor के लिए RRR में !


साहो (Saaho) के फर्स्ट लुक में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बड़ी रोमांटिक नज़र आ रही है। इस फर्स्ट लुक में वह फिल्म के नायक प्रभाष (Prabhash) की आँखों में आँखे डाले हुए, रोमांस में डूबी नज़र आती है। यह फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर काफी हिट हो चुका है। हिंदी दर्शकों में भी, इस तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म साहो का इंतज़ार हो रहा है।



अलग भूमिका में
साहो (Saaho) में, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की भूमिका काफी अलग है। हालाँकि, अपनी ज़्यादातर फिल्मों में श्रद्धा कपूर रोमांटिक भूमिका में ही नज़र आई हैं। सिर्फ हिंदी फिल्म हसीना पारकर (Haseena Parker) में ही, वह एक माफिया डॉन हसीना पारकर की रफ़टफ भूमिका में थी।



साहो की एक्शन नायिका श्रद्धा कपूर
इस लिहाज से, साहो (Saaho) में उनकी भूमिका अलग साबित होती है। इस फिल्म में वह रोमांटिक तो हैं ही, उन्होंने एक्शन दृश्य भी किये हैं। बेशक फिल्म के खतरनाक एक्शन प्रभाष (Prabhash) के किरदार के हिस्से में ही आये हैं। लेकिन, साहो में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने जैसे एक्शन किये हैं, सूत्र बताते हैं कि वैसे एक्शन किसी बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ने नहीं किये होंगे। चूंकि, श्रद्धा कपूर ने तेलुगु संवाद सीखने, एक्शन में महारत हासिल करने में काफी मेहनत की है। इसलिये प्रभाष उनसे काफी प्रभावित हैं और उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते।



दक्षिण को भी कपूर पर श्रद्धा
इसका असर दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री में हुआ है। पहला उदाहरण प्रभाष के साथ बाहुबली सीरीज में दो फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक एस एस राजामौली (S S Rajamouli) हैं। उन्होंने अपनी तीन भाषाओँ में बनाई जा रही फिल्म आरआरआर (RRR) में फिल्म के दो काल्पनिक स्वतंत्रता सेनानियों में से एक रामचरण (Ramcharan) की प्रेमिका की भूमिका के लिए अलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लिया है। फिल्म के दूसरे सेनानी जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) का रोमांस एक ब्रिटिश अभिनेत्री डेज़ी एडगर जोंस (Daisy Edger Jones) थी। लेकिन, पारिवारिक कारणों से वह इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई।



श्रद्धा के लिए फेर बदल
अब खबर है कि इस भूमिका के लिए श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के नाम पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए आरआरआर (RRR) की पटकथा मे फेरबदल किया जाएगा। फिल्म के लिए किसी दूसरी ब्रिटिश फिल्म अभिनेत्री की खोज फिल्म के शिड्यूल में देर करा देगी। इसलिए यह तय पाया गया है कि फिल्म की कहानी में छोटा परिवर्तन कर, जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की प्रेमिका कोई ब्रितानी के बजाय हिन्दुस्तानी बना दी जाए। इसी किरदार मे श्रद्धा कपूर आ जायेंगी।

फिल्म के लिए कलंक (Kalank) होते हैं हिट Item Song !- क्लिक करें 

फिल्म के लिए कलंक (Kalank) होते हैं हिट Item Song !


कृति सेनन (Kriti Sanon) फिल्म कलंक (Kalank) में अपने मुजरानुमा आइटम नंबर ऐरा गैरा   पर दो मुस्टंडों वरुण धवन (Varun Dhawan) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) को साथ नाचने के लिए तो मज़बूर कर पाई।  लेकिनदर्शकों ने कदम ताल देने तक से इंकार कर दिया। संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt)सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों की भीड़ वाली फिल्म दर्शकों की भीड़ जुटा पाने में नाकामयाब हो रही है।  यहबड़े बजट और बड़े सितारों वाली उन फिल्मों की भीड़ में शामिल हो जाती हैजो हिट आइटम सांग के बावजूद असफल हो गई।


आइटम गीतों की चेतावनी !
फिल्म शक्ति में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के इश्क़ कमीनाअक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म तीस मार खान के कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के शीला की जवानी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म रॉय के जैक्विलिन फर्नांडेज़ (Jacquiline Ferandez) के चित्तियाँ कलाइयां जैसे हिट आइटम गीतों ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि आइटम सांग किसी फिल्म की सफलता की गारंटी नहीं।  लेकिन,बॉलीवुड है कि मानता नहीं।


हीरिये के बावजूद पंक्चर रेस
हिट आइटम नम्बरों की पहली चेतावनी १५ जून २०१८ को हीरिये ने दे दी थी। फिल्म रेस ३ (Race 3) के इस आइटम सॉंग में सलमान खान (Salman Khan) के साथ जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacquiline Fernandez) का किरदार अद्भुत पोल डांस कर रहा था। इसके बावजूद कि ईद पर सलमान खान को ईदी ज़रूर मिलती हैदर्शकों को सलमान खान की रेस देखना नागवार गुजरा।


जब ठग को जमीन पर पटका
यशराज फिल्मस (Yashraj Films) को आमिर खान (Aamir Khan)अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) और एक्सटेंडेड कैमिया में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) वाली फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (Thugs of Hindustan) से काफी उम्मीदें थी। दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने के लिए चिकनी चमेली कैटरीना कैफ पर दो आइटम गीत सुरैया (Suraiya) और मंज़ूर ए खुदा (Manzoor-e- Khuda) भी शामिल किये गए थे। लेकिन दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म की ठगी से नाराज़ दर्शकों ने फिल्म को रगड़ कर पटखनी दी।


सिर्फ ४४ दिनों में दो फ्लॉप
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के नाम ४४ दिनों में दो बड़ी फ़िल्में फ्लॉप करवाने का अनोखा कीर्तिमान दर्ज हो गया । ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (Thugs of Hindustan) के बादशाहरुख़ खान की फिल्म जीरो (Zero) में भी कैटरीना कैफ (Katrina Kafi) पर एक आइटम  हुस्न परचम (Husn Parcham) फहरा रहा था। मगर दर्शकों को कैटरीना का हुस्न और परचम दोनों ही नागवार गुजरा। फिल्म पहले दिन ही धराशाई हो गई।


पुराने हिट गीतों के फ्लॉप आइटम
तीन ऎसी फ़िल्में भी फ्लॉप हुईजिनमे पुराने गीतों को आइटम सांग के बतौर शामिल किया गया था । इनमे डायना पेंटी (Diana Penty) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की दो हैप्पियों वाली फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी (Happy Phir Bhag Jayegi) में १९५८ की फिल्म हावड़ा ब्रिज (Howrah Bridge)का मेरा नाम चिन चिन चूअनिल कपूर (Anil Kapoor) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की फ्लिम फन्ने खान (Fanne Khan) में फिल्म प्रिंस का बदन पे सितारे लपेटे हुए और धर्मेंद्र (Dharmendra)सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म यमला पगला दीवाना ३ (Yamla Pagla Deewana 3) का फिल्म किस्मत का रफ्ता रफ्ता गीत बतौर आइटम नंबर रिप्राइज किया गया था। मगरबावजूद इन मशहूर गीतों के आइटम केयह तीनों फ़िल्में  बुरी तरह से असफल हुई।

बॉलीवुड न्यूज़ २१ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ २१ अप्रैल २०१९


विद्या बालन ने इंदिरा गाँधी के लिए छोड़ी जयललिता
पिछले दिनों, कंगना रनौत के तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता पर बायोपिक फिल्म साइन करने की खबर थी । लेकिन, कंगना से पहले विद्या बालन के सामने इस फिल्म का प्रस्ताव रखा गया था । विद्या बालन इस भूमिका को करना चाहती थी । लेकिन, विद्या बालन, इस किरदार को करते समय किसी दूसरे किरदार को नहीं करना चाहती थी। मगर, विद्या ने पहले से ही इंदिरा गाँधी पर बायोपिक फिल्म को मंजूरी दे दी थी। विद्या बालन को इंदिरा गाँधी का व्यक्तित्व आकर्षित करता रहा है। वह परदे पर इस चरित्र को करना चाहती थी। ऐसे में अगर वह जयललिता बायोपिक को मंजूर करती तो उन्हें इंदिरा गाँधी के साथ साथ जयललिता पर भी काम करना पड़ता। जयललिता और इंदिरा गाँधी के चरित्र काल्पनिक नहीं, बल्कि वास्तविक है।  जिन लोगों ने इन दोनों हस्तियों को देखा है, वह जानते-समझते हैं कि दोनों नेत्रियों के व्यक्तित्व और डीलडौल में भारी अन्तर है।  विद्या बालन को इंदिरा गाँधी का चरित्र करते समय सामान्य शारीरिक वजन के साथ सिर्फ इंदिरा गाँधी के हावभाव और बातचीत के ढंग पर ध्यान रखना था। जयललिता बायोपिक में उन्हें अपना वजन भी काफी बढ़ाना पड़ता। ऐसी दशा में, एक ही समय में दोनों चरित्रों को सेलुलॉइड पर करना आसान नहीं था। इसलिए विद्या बालन ने इंदिरा गाँधी के लिए जयललिता को इनकार कर दिया ।

मधुर भंडारकर के इंस्पेक्टर ग़ालिब बनेंगे शाहरुख़ खान !
आपातकाल पर फिल्म इंदु सरकार बनाने के बाद, निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर, आजकल एक फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं।  इस फिल्म को पूरी तरह से लिखा जा चुका है। लेकिन, अब तक नायिका प्रधान फिल्म बनाने वाले मधुर भंडारकर की यह फिल्म नायिका प्रधान नहीं होगी। यह फिल्म उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर रेत खनन माफिया पर है। इस फिल्म को इंस्पेक्टर ग़ालिब के टाइटल से जाना जाएगा। अपने टाइटल से हलकीफुलकी फिल्म लगाने वाली इंस्पेक्टर ग़ालिब वास्तव में गंभीर कथानक पर फिल्म होगी। मगर, फिल्म का ट्रीटमेंट लार्जर देन लाइफ होगा। इस समय, मधुर भंडारकर फिल्म के लिए लोकेशन और स्टारकास्ट की तलाश में हैं।  खबर गर्म है कि मधुर भंडारकर ने इंस्पेक्टर ग़ालिब का प्रोजेक्ट शाहरुख़ खान के सामने रख दिया है। शाहरुख़ खान को, खुद को असफलता के गर्त से निकालने के लिए एक ऎसी फिल्म की तलाश है, जो उनको प्रतिष्ठा दिला सके। मधुर भंडारकर की फिल्म इंस्पेक्टर ग़ालिब ऐसा प्रोजेक्ट हो सकता है! इसीलिए शाहरुख़ खान मधुर भंडारकर की फिल्म पर विचार कर रहे हैं।  अभी यह नहीं मालूम है कि शाहरुख़ खान सैंड माफिया बने हैं या कोई इंस्पेक्टर ! जल्द ही मालूम पड़ जाएगा कि शाहरुख़ खान इंस्पेक्टर ग़ालिब को हाँ कहते हैं या नहीं !!

सैफ नहीं बनेगे सारा की फिल्म में कार्तिक के पिता !
कुछ समय पहले यह खबर थी कि सैफ अली खान, इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आजकल की सीक्वल फिल्म में भी होंगे। वह लव आजकल सीक्वल के नायक नहीं,  बल्कि नायक के पिता होंगे।  इस फिल्म में नायक कार्तिक आर्यन की नायिका सैफ की बेटी सारा अली खान है। अब पता चला है कि सैफ अली खान फिल्म लव आजकल २ में नहीं होंगे।  ऐसा नहीं है कि सैफ अली खान अपनी बेटी के सामने पिता की भूमिका में नज़र नहीं आना  चाहते।  दरअसल, सैफ अली खान अपने भिन्न प्रोजेक्ट में काफी व्यस्त हैं।  वह नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्रेड गेम्स की शूटिंग कर रहे हैं।  उनके पास चार महत्वपूर्ण फ़िल्में हैं।  वह ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में अजय  देवगन के खिलाफ खल भूमिका में हैं। पवन कृपलानी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस में वह भूत पकड़ रहे हैं।  नवतेज सिंह की बदला ड्रामा फिल्म हंटर के अलावा नितिन कक्कड़ निर्देशित कॉमेडी फिल्म जवानी जानेमन में वह रोमांस करते नज़र आ सकते हैं। सैफ,  जवानी जानेमन के  सह निर्माता भी हैं।

सलमान खान की भारत का ट्रेलर
सलमान खान की फिल्म भारत की रिलीज़ को दो महीने से भी कम का समय बचा है।  सलमान खान के प्रशंसकों  में अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म के बारे में बहुत कुछ जानने की बेचैनी है।  उन्हें फिल्म के फर्स्ट लुक और टीज़र- ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है। जैसा की पहले बताया गया था कि भारत का ट्रेलर हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एन्डगेम के साथ रिलीज़ होगा। एवेंजर्स एन्डगेम, हिंदुस्तान में २६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, सोशल मीडिया पर भारत का ट्रेलर २४ अप्रैल को ही नज़र आने लगेगा। दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता है कि फिल्म का ट्रेलर कितनी अवधि का है ? इस ट्रेलर में वह क्या क्या देख पाएंगे ? ट्रेलर मे सलमान खान तो होंगे ही, उनके साथ कैटरीना कैफ नज़र आएगी या दिशा पाटनी ? आइये, सलमान खान के ऐसे प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है।  कोरियाई फिल्म ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक फिल्म भारत का ट्रेलर १९२ सेकण्ड्स यानि ३ मिनट १२ सेकंड का होगा।  अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत, सलमान खान के चरित्र के साठ सालों की यात्रा है।  इसलिए, फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के छह रूप देखने को मिल सकते हैं। ट्रेलर में कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी के चरित्रों की झलकियां मात्र ही देखने को मिलेंगी।  

मर्दानी रानी मुख़र्जी के विक्रम सिंह चौहान
स्टार प्लस के सीरियल जाना न दिल से दूर के अथर्व को दर्शक भूले नहीं होंगे। इस भूमिका को यादगार बनाया था अभिनेता विक्रम सिंह चौहान ने।  यही विक्रम सिंह चौहान, क़ुबूल है,  मिलियन डॉलर गर्ल, एक हसीना थी और एक  दीवाना था जैसे सीरियलों में अपनी  मौजूदगी दर्ज कराने के बाद, रानी मुख़र्जी की कॉप भूमिका वाली फ़िल्म मर्दानी २ में ज़ोरदार मौजूदगी दर्ज कराने के प्रयास में हैं।  हालाँकि, उनकी एक फिल्म प्रकाश नम्बियार निर्देशित फिल्म द परफेक्ट गर्ल  २०१५ में रिलीज़ हुई थी। लेकिन, यह रोमांस फिल्म उनके किरदार पर केंद्रित नहीं थी। मगर, मर्दानी २ भी रानी मुख़र्जी की पुलिस भूमिका पर केंद्रित है। यह फिल्म, २०१४ में रिलीज़ रानी मुख़र्जी की फिल्म थी। जिन लोगों ने विक्रम के शो देखें है, वह जानते हैं कि इन सभी शो में विक्रम की भूमिका चाहे नकारात्मक रही हो या सकारात्मक, काफी सशक्त थी । विक्रम पुष्टि करते हैं, “मैं अपनी भूमिका के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता  । लेकिन, इतना तय है कि यह काफी सशक्त है । मेरे लिए बैनर से ज्यादा कंटेंट महत्वपूर्ण है ।´ इस फिल्म मे विक्रम के साथ टीवी एक्ट्रेस श्रुति बापना की भी ख़ास भूमिका है । श्रुति कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं । वह, शो जाना न दिल से दूर में विक्रम की कोस्टार थी ।

९९ सांग्स के निर्माता बने ए आर रहमान
हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दो ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले भारतीय संगीतकार ए आर रहमान अब फिल्म निर्माता भी बन गए हैं। इस रोमांस फिल्म का टाइटल ९९ सॉंग्स होगा। रहमान ने अपने ट्विटर एकाउंट्स पर, इस फिल्म के बारे में बताते हुए, खुद का बतौर लेखक डेब्यू होना भी बताया है। यानि इस फिल्म को उन्होंने भी लिखा है । लेकिन कोई दो साल पहले उन्होंने ले मुश्क (२०१७) नाम की फिल्म का ऐलान किया था, जिसमे उन्हें फिल्म का लेखक और निर्देशक बताया गया था। इस वर्चुअल रियलिटी फिल्म को उन्होंने अपनी पत्नी सायरा रहमान के साथ लिखा था। फिल्म ९९ सॉंग्स का निर्देशन विश्वेश कृष्णामूर्ति द्वारा किया जाएगा। फिल्म के नायक और नायिका यहान भट और एडिलसि वर्गास हैं। फिल्म ९९ सॉंग्स के बारे में खुलासा करते हुए रहमान ने लिखा, "इस फिल्म की आत्मा आवेगपूर्ण युवा प्रेम है।" ऐसा  प्रतीत होता है कि ९९ सांग्स एक पद्य फिल्म है । यानि इसके तमाम संवाद पद्य में होंगे । इस प्रकार की एक फिल्म हीर राँझा (१९७०) का निर्माण और निर्देशन चेतन आनंद ने किया था । फिल्म ९९ सांग्स का निर्माण रहमान की कंपनी वाय एम मूवीज द्वारा किया जा रहा है। इसमें उनके साथ जिओ स्टूडियोज भी है। यह फिल्म २१ जून २०१९ को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओँ में रिलीज़ की जाएगी।

अमिताभ बच्चन ने क्यों किया पाकिस्तानी बनने से इंकार ?
स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म की साउंड डिजाइनिंग के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले भारतीय साउंड डिज़ाइनर रसूल पुकुट्टी अब  फिल्म निर्देशक बनने जा रहे हैं। उनकी डेब्यू फिल्म भारत-पाकिस्तान संबंधों पर फिल्म है।  इस फिल्म की एक अहम् भूमिका के लिए, रसूल अमिताभ बच्चन को लेना चाहते थे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को एक पाकिस्तानी की भूमिका करने वाले थे । रसूल पिछले दो सालों से फिल्म पर अमिताभ बच्चन से बातचीत कर रहे थे । सूत्र बताते हैं कि रसुल की फिल्म का सन्देश भारत और पाकिस्तान से संबंधों के लिहाज़ से सकारात्मक था । अमिताभ बच्चन इससे प्रभावित हुए थे । इसलिए उन्होंने फिल्म में काम करना मंजूर भी कर लिया था । अब बात अमिताभ बच्चन की तारीखों पर टिकी हुई थी । लेकिन, अब खबर है कि अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है । अमिताभ बच्चन ने रसूल की फिल्म को मना क्यों किया ? क्या अमिताभ बच्चन किसी पाकिस्तानी की भूमिका नहीं करना चाहते थे ? दरअसल, बात यह नहीं है । अमिताभ बच्चन को अपनी भूमिका भी पसंद थी और वह पाकिस्तानी भूमिका करने को भी तैयार थे । लेकिन, आड़े आ गई कश्मीर हुई आतंकवादी कार्यवाही । पाकिस्तान से भेजे गए आतंकवादियों द्वारा पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद पैदा हुए तनाव को देखते हुए, अमिताभ बच्चन ने रसूल की फिल्म में पाकिस्तानी भूमिका को इनकार कर दिया ।

मुरुगादॉस के साथ रजनीकांत का दरबार
अब, २.० अभिनेता रजनीकांत दरबार सजाने जा रहे हैं। उनका यह दरबार, निर्देशक ए आर मुरुगादॉस के निर्देशन में सजेगा। पिछले दिनों, दरबार का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ। इस पोस्टर से, फिल्म अंडरवर्ल्ड पर फिल्म लगती है। पिछले दिनों यह अफवाह थी कि फिल्म में रजनीकांत, तमिलनाडु के मुख्य मंत्री की भूमिका कर रहे हैं।  मगर, मुरुगादॉस ने इसका खंडन करते हुए, इसे आम जनता का मनोरंजन करने वाली फिल्म बताया।  मुरुगादॉस ने कहा, "यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह ऐसी फिल्म है, जो सभी वर्गों के दर्शकों का मनोरंजन करेगी और उन्हें पसंद भी आएगी ।" पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ दृश्य भी मीडिया में लीक हुए थे। उसी समय यह जानकारी हुई कि रजनीकांत फिल्म में दोहरी भूमिका में है। सूत्रों की माने तो रजनीकांत ने आईपीएस ऑफिसर और सामजिक कार्यकर्ता की दोहरी भूमिका की है। रजनीकांत इस से पहले तीन फिल्मों मुन्द्रु मुगर्न, पांडियन और कोडी पराकुथु में खाकी पहन चुके हैं। दरबार में रजनीकांत और नयनतारा की जोड़ी बनाई गई है। रजनीकांत और नयनतारा की एक साथ रिलीज़ फ़िल्में चंद्रमुखी, कुसेलन और शिवाजी को बड़ी सफलता मिली थी। इस लिहाज़ से दरबार को सफलता मिलने की उम्मीद की जा सकती है। रजनीकांत के फिल्म करियर की १६७वी फिल्म दरबार अगले साल पोंगल के मौके पर रिलीज़ होगी।


क्या डॉन ३ में बनेगी रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण जोड़ी !
डॉन के खेमे में हलचल मची हुई है। जिस डॉन का इंतज़ार ११ मुल्कों की पुलिस को रहता था, आज आठ साल बाद भी कोई उसका इंतज़ार नहीं कर रहा। डॉन  सीरीज की निर्माता कंपनी एक्सेल को भी कोई जल्दी नहीं। डॉन सीरीज की दो फिल्मों में डॉन और रोमा ही दो मुख्य किरदार थे। शाहरुख़ खान के डॉन के साथ, दोनों ही फिल्मों में रोमा की भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने की थी। शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा के संबंधों में तनाव का प्रभाव रोमा पर भी पड़ा। डॉन की तीसरी फिल्म से प्रियंका चोपड़ा की रोमा बाहर हो गई। बाद में, डॉन ३ में कैटरीना कैफ के रोमा बनने की खबर आई। जब ऐसा लग रहा था कि कैटरीना कैफ के रूप में डॉन को नई रोमा मिल गई कि तभी तख्ता पलट हो गई। जब हैरी मेट सेजल और जीरो से अपने करियर को दाग लगा बैठे शाहरुख खान को अपना करियर पटरी पर लाने के लिहाज़ से डॉन ३ बढ़िया प्रोजेक्ट नहीं लगा। सो शाहरुख़ खान ने डॉन को अलविदा कहना ही ठीक समझा। पिछले दिनों अफवाह थी कि डॉन और रोमा की भूमिका के लिए रणवीर सिंह और, दीपिका पादुकोण को ले लिया गया है। परन्तु, फरहान अख्तर इस गुब्बारे की हवा निकलते हुए कहते हैं, “शाहरुख़ खान के बिना डॉन की कल्पना नहीं की जा सकती ।“


Rajanikanth की दरबार के विलेन Prateik !- क्लिक करें 

Rajanikanth की दरबार के विलेन Prateik !


अभिनेता से नेता बने राज बब्बर (Raj Babbar) के स्मिता पाटिल से बेटे होने के बावजूद प्रतीक (Prateik) को अपने नाम के साथ अपने पिता का उपनाम बब्बर लगाना पसंद नहीं । वह खुद को दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) के अभिनयशील बेटे साबित करना चाहते हैं ।

प्रतीक (Prateik) के करियर की शुरुआत, आमिर खान (Aamir Khan) की प्रोडक्शन फिल्म जाने तू या जाने न से हुई । वह, धोबी घाट, दम मारों दम, आरक्षण, माय फ्रेंड पिंटू जैसी फिल्मों में सह भूमिका के बाद फिल्म फिल्म एक दीवाना था और Issac में नायक बन कर आये । लेकिन, दोनों ही फ़िल्में असफल हुई ।

असल में प्रतीक (Prateik) को नशीली दवा लेने की आदत थी । इसके कारण उनका फिल्म करियर ख़त्म होता चला गया । २०१५ में रिलीज़ फिल्म अमरीका के बाद, वह परदे से बिलकुल गायब हो गए ।

पिछले साल, Prateik की तीन फ़िल्में बागी २, मुल्क और मित्रों रिलीज़ हुई । इन फिल्मों में प्रतीक ग्रे शेड में थे । लेकिन, दर्शकों को प्रभावित कर रहे थे । उन्होंने, पिछले साल ही, लखनऊ की एक लड़की सान्या सागर के साथ विवाह किया ।

अब उन्हें ए आर मुरुगादॉस (A R Murugadoss) निर्देशित फिल्म दरबार (Darbar) में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Rajanikanth) के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौक़ा मिल रहा है ।

दरबार में अभिनय को लेकर प्रतीक (Prateik) कहते हैं, “इतने कम समय में मेरा सपना पूरा हो रहा है । मुझे फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतज़ार है । मैं रजनीकांत सर और मुरुगदोस सर के साथ फिल्म करने को लेकर उत्साहित हूँ ।”   


Jassi Gill और Rhea Chakraborty का सुरमा काला- क्लिक करें 

Jassi Gill और Rhea Chakraborty का सुरमा काला


निकले करंट की बड़ी सफलता के बाद, उत्साहित जस्सी गिल (Jassi Gill) एक बार फिर अपने प्रशंसकों को चकित करने के लिए तैयार हैं। सुरमा काला उनका ऐसा ही एक नंबर है।

इस रोमांटिक गीत के विडियो में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथ खुद जस्सी गिल (Jassi Gillनाच गा रहे हैं। इस गीत को जस मानक ने लिखा है। स्नैपी ने कंपोज़ किया है।

इस विडियो की शूटिंग दुबई के दर्शनीय स्थलों में हुई है। इस विडियो की ख़ास बात है, जस्सी और रिया की रोमांटिक केमिस्ट्री। लगता नहीं कि यह दोनों कलाकार रील लाइफ में रोमांस कर रहे हैं।


यहाँ बताते चलें कि जस्सी गिल (Jassi Gillके पिछले गीत निकले करंट को ४५ करोड़ दर्शकों ने देखा और सुना था। यह विडियो यूट्यूब पर १०० विडियो में ग्लोबल चार्ट पर ५वे स्थान पर रहा था। इस विडियो को बिलबोर्ड पर १५वा स्थान मिला था। इसे देखते हुए ही जस्सी गिल, सुरमा काला की सफलता को लेकर उत्साहित हैं।

अभिनेता-गायक जस्सी गिल (Jassi Gillकहते हैं, “निकले करंट तेज़ रफ़्तार और जोशीला डांस नंबर था। सुरमा कला अपेक्षाकृत कानों में रस घोलने वाला और रोमांटिक दिलों को पसंद आने वाला है। एक जॉनर से दूसरे जॉनर में जाना मुझे अच्छा लगा.”


सुरमा काला को लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) भी उत्साहित हैं। पिछले साल रिलीज़, निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की फिल्म जलेबी में आयेशा की भूमिका कर चुकी रिया गीत की शूटिंग को याद कर कहती हैं, “जब हमने यह गीत दुबई में शॉट किया, तब वहाँ काफी ठंडा था. मैं शोर्ट पहन डांस कर रही थी. ख़ास बात यह भी थी कि मैं अपनी पिछली फिल्म में भी एक लडके का पीछा कर रही थी, इस गीत में भी जस्सी का पीछा कर रही थी और आने वाली फिल्म में भी मैं ऐसा ही करती नज़र आऊंगी।



 एक एहसास- पुनीत भारद्वाज - क्लिक करें 

Saturday, 20 April 2019

म्यूजिक विडियो एक एहसास- पुनीत भरद्वाज




To cast vote, Kubbra Sait flew to Bengaluru- क्लिक करें 

To cast vote, Kubbra Sait flew to Bengaluru


Kubbra Sait especially flew down to her hometown, Bengaluru to cast her vote during the Lok Sabha elections.  Kubbra took some time out from her busy schedule to fly to Bengaluru for a day and came back again to Mumbai adhering to her work commitments.

Being a responsible and civilized citizen, Kubbra feels it’s important for everybody to cast their vote, irrespective of their hectic work schedule.



Kubbra says, “Each of us know the importance of a vote but surprisingly the percentage of people actually doing so in our country is quite less. It’s our fundamental right to vote. It’s an appeal to the citizens of our country to vote who they think is right. I think the vote is not just for oneself or one’s family but it involves the nation as a whole. One vote also matters.”



Vir Das क्यों खरीद रहे अमेरिका में घर ?-  क्लिक करें 

Vir Das क्यों खरीद रहे अमेरिका में घर ?


अभिनेता, लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) ने हमेशा अपनी प्रतिभा से सबको आश्चर्यचकित किया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता पिछले कुछ वर्षों से अपने स्टैंड अप एक्ट्स के कारण  लगभग सभी महाद्वीपों का दौरा कर चुके हैं।

हाल ही में उनके दूसरे नेटफ्लिक्स स्पेशल, लूज़िंग इट (Loosing It) को विश्व स्तर पर दर्शकों और आलोचकों द्वारा खूब सराहा गया। वीर अपने अंतर्राष्ट्रीय असाइनमेंट को पूरा करने के लिए बार बार अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं। उनका भारत और अमेरिका के बीच आना जाना बढ़ रहा है। अपने काम की वजह से ज्यादातर समय उन्हें कई-कई दिन होटलों में बिताने पड़ते हैं।  


ओरिजनल शो के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ सहयोग और अपने नवीनतम शो एबीसी नेटवर्क के व्हिस्की कैवलियर के बाद से वीर को पश्चिम से बहुत से काम के प्रस्ताव मिल रहे हैं। बढ़ती काम की मांगों के कारण वीर अब अमेरिका के लॉस एंजिंल्स में एक घर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें ज्यादातर वक्त विभिन्न स्थानों पर रहना पड़ता है।

वीर लॉस एंजिंल्स में एक अच्छे अपार्टमेंट की तलाश कर रहे हैं ताकि यूएस में भी वे अपना घर बना सकें।

इसका मतलब यह नहीं है कि वीर हमेशा के लिए शिफ्ट हो कर पश्चिम जा रहे है। बल्कि वह मुंबई और अमेरिका आना जाना करते रहेंगे, जहां उनके पास एक के बाद एक आने वाली फिल्मों के कुछ बहुत दिलचस्प लाइन अप्स हैं।

Vir Das  अपनी अगली फिल्म हसमुख में एक कॉमेडियन और सीरियल किलर का किरदार निभाते नजर आएंगे जिसे खुद वीर ने लिखा है और जिसे फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) प्रोड्यूस करेंगे। इसमें वीर मुख्य किरदार निभाएंगे।  



म्यूजिक विडियो लव कल सब होई - खेसारी लाल यादव- प्रियंका सिंह - क्लिक करें 

Friday, 19 April 2019

म्यूजिक विडियो लव कल सब होई - खेसारी लाल यादव- प्रियंका सिंह

Malkhan Singh to step in the 19 Avatars of Shiva in Vighnaharta Ganesha


Sony Entertainment Television’s mythological show Vighnaharta Ganesha has been loved by the viewers and has been doing very well since its launch. The show that’s stars Akanksha Puri as Parvati and Malkhan Singh as Lord Shiva beautifully brings out the storyline that is a visual treat to the viewers. In the show, veteran actor Malkhan Singh has become immensely popular for his portrayal of Lord Shiva in the show. The actor has been gaining a lot of attention for his strong screen presence and further in the show, he will be seen stepping into not 1 but 19 avatars of the great Lord Shiva. So far, the versatile actor has been successful in making his mark and has captured the viewers’ attention. More so, Vighnaharta Ganesha is one of the most followed mythological shows which revolves around the untold stories of Hindu God Ganesha achieving good viewership across India. The upcoming track of the show will see another enthralling turn bringing in the 19 avatars of Shiva on the Indian Television for the first time. 

While the show has portrayed the life of Lord Ganesha right from his birth to all the facets of his life, the upcoming track is all set to bring in the track of 19 avatars of Lord Shiva. Starting with the very first avatar of Shiva will be Pipplad who was the son of Mahirshi Dadichi. Dadichi had devoted his entire life to serve Lord Shiva and consequently, the humble Dadichi was blessed to have Pipplad in the form of Shiva as his son. Another interesting fact about this visual treat is that Lord Ganesha and Ravan played by Paras Chhabra will be seen narrating each story bringing out the nuances, teaching and lessons of each avatar. 


Talking about the grand entries Malkhan Singh says, “It is definitely challenging to play all the 19 avatars but at the same time, I feel blessed to get an opportunity like this. In order to play each character right, the team and I ensure that the characters are well researched as at no given point we would want to portray information that is incorrect or hurt the sentiments of believers. I hope the viewers show the same amount of love and appreciation for the effort that I put in.” 


All in all, the great 19 avatars that will felicitate and make human lives easy will be, Pipplad, Nandi, Veerbhadr, Bhairav, Ashwatthama, Sharbhavtar, Grihpati, Durvasa, Hanuman, Vrishabh, Yatinath, Krishndarshan, Brahmchaari, Bhikshuvarya, Sureshwar, Kiraat, Sunvartak, Yaksheshwer and Avdhoot.




द कपिल शर्मा शो में किशोर कुमार परिवार - क्लिक करें