Thursday, 25 April 2019

मुंबई में महेंद्र कपूर चौक

                                                     
प्रसिद्ध पार्श्वगायक पद्मश्री महेंद्र कपूर के सम्मान में हाल ही में टर्नर रोड, सेंट मार्टिन्स रोड, बांद्रा वेस्ट के जंक्शन पर बने 'चौक' का अनावरण बाॅलीवुड अभिनेता जितेन्द्र, सुरेश वाडकर, जॉनी लीवर, उदित नारायण, दीपा नारायण, और मधुश्री के मौजूदगी में हुआ | महेंद्र कपूर के बेटे रुहान महेंद्र कपूर, बहु नीरजा रूहान कपूर, और पोते सिद्धांत कपूर इस मौके पर उपस्थित थे। महेंद्र कपूर के परिवार के सदस्य, शुभचिंतक और अन्य लोगों ने भी इस शुभ अवसर पे इक्ट्ठा होकर इस लम्हें को और भी यादगार बना दिया।


स्वर्गीय महेंद्र कपूरजी की उन गिने-चुने गायकों में गिनती होती है जो हिंदी फिल्म संगीत स्वर्ण युग में लोकप्रिय थे। जैसे मुकेश जो राज कपूर की आत्मा कहलाते थे, वैसे ही महेंद्र कपूर जो मनोज 'भारत' कुमार की आवाज़ थे, उन्होंने मनोज कुमार की फिल्मो के लिए देशभक्ती पे बने गाने गाये थे। जिसमे उपकार फिल्म से "मेरे देश की धरती" रोटी कपडा और मकान फिल्म से "और नहीं बस और नही शुमार है" "।


और अब कपूर परिवार की ये विरासत महेंद्र कपूर के बेटे रुहान महेंद्र कपूर और पोते सिद्धांत कपूर आगे बढा रहे है। दिवंगत महान पार्श्व गायक महेंद्र् कपूर के नाम को संगीत जगत और बिरादरी मे अपने योगदान से गौरवान्वित कर रहे है।



म्यूजिक विडियो साहिलों को अभी पता क्या है - कीर्ति किलेदार - क्लिक करें 

म्यूजिक विडियो साहिलों को अभी पता क्या है - कीर्ति किलेदार

म्यूजिक विडियो दिल दी रानी- एन एस चौहान




अक्षय कुमार पर फिल्म ब्लेंक का अली अली गीत - क्लिक करें 

अक्षय कुमार पर फिल्म ब्लेंक का अली अली गीत

फिल्म भारत का सड़क छाप स्लो मोशन में गीत




Black Beauty काजोल sexy in Red Saree - क्लिक करें 

Black Beauty काजोल sexy in Red Saree

Sanjay Dutt के भांजे की SQUAD में बेटा और भतीजी


कुछ समय पहले, डैनी डेंज़ोंग्पा (Danny Denzongpa) के बेटे रिन्ज़िंग (Rinzing) के जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू की खबरे थी । यह समय अब आ गया है।

रिन्ज़िंग (Rinzing), संजय दत्त (Sanjay Dutt) के भांजे और फ्लॉप  फिल्म अभिनेता नीलेश सहाय (Nilesh Sahay) की बतौर निर्माता पहली फिल्म स्क्वाड (Squad) में एक्शन भूमिका करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रिन्ज़िंग की नायिका कभी ख़ुशी कभी गम में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बचपन की भूमिका करने वाली बाल अभिनेत्री मालविका राज (Malavika Raj) होंगी ।

इस बाबत जानकारी, अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तीनों के साथ अपने चित्र को पोस्ट करते हुए दी।

जिस तरह से, फिल्म के निर्माता नीलेश सहाय (Nilesh Sahay), संजय दत्त (Sanjay Dutt) के भांजे हैं, ठीक उसी तरह से मालविका राज (Malavik Raj) भी, ज़मीन आसमान, मेरा हक़, जान की बाज़ी, ताक़तवर, आदि फिल्मों में संजय दत्त की नायिका अनीता राज (Anita Raj) की भतीजी हैं

दरअसल, मालविक के पिता अनीता राज (Anita Raj) के फिल्म निर्माता भाई बॉबी राज (Bobby Raj) की बेटी हैं।

स्क्वाड (Squad) के नायक और नायिका यानि रिन्ज़िंग (Rinzing) और मालविका (Malavik) का भी स्कूल का रिश्ता है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़े हैं और एक दूसरे की जन्मदिन पार्टियां अटेंड करते रहे हैं।

अभी इस फिल्म की कहानी तथा रिन्ज़िंग और मालविका की भूमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, यह फिल्म एक दमदार एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म होगी।

फिल्म के एक्शन हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर किएर बेक (Kier Beck) कोरियोग्राफ करेंगे। फिल्म की तमाम शूटिंग मुंबई (Mumbai) और बुडापेस्ट (Budapest) मे होगी।


द गर्ल ऑन द ट्रेन में परिणीती चोपड़ा-  क्लिक करें 

द गर्ल ऑन द ट्रेन में परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra)


रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) द्वारा पॉला हाकिंस (Paula Hawkins) की २०१५ की बेस्ट सेलर पुस्तक द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl on The Train) का हिंदी रीमेक बनाया  जाएगा। इस किताब पर, हॉलीवुड में स्टीवन स्पीलबर्ग (Steven Spielberg) की ड्रीम वर्क्स पिक्चरस (Dream Work Pictures) द्वारा बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl of the Train) का निर्माण किया गया था।

हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म में मुख्य भूमिका एमिली ब्लंट (Emily Blunt) ने की थी। इसके लिए ब्लंट को बाफ्टा (BAFTA) और सैग (SAG) पुरस्कारों में नामित किया गया था। ज़ाहिर है कि यह फिल्म पूरी तरह से नायिका पर केन्द्रित लिखी गई है। ऐसी कहानी पर फिल्म में नायिका के लिए काफी मौके होते हैं।

अब हिंदी में यह मौका परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) को दिया जा रहा है। अभी तक बोल्ड लड़की की रोमांटिक भूमिकाये करने वाली परिणीती चोपड़ा के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह बढ़िया मौक़ा है।


इस फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता (Ribhu Dasgupta) करेंगे। वह फिल्म की पटकथा, किताब के कथानक में मुख्य चरित्र की संवेदनशीलता और धैर्य को ध्यान में रख कर ही लिखेंगे। यानि कि द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl of the Train) के हिंदी संस्करण में हॉलीवुड की फिल्म वाला प्रभाव नज़र नहीं आयेगा।

परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) कहती हैं, “मैं ऎसी भूमिकाये करना चाहती हूँ, जिनमे मुझे मेरे दर्शकों ने कभी देखा नहीं है। फिल्म का चरित्र शराबी है और दुर्व्यवहार का शिकार है। इसके लिए मुझे काफी तैयारियां करनी होंगी।”

इस फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई से शुरू हो जायेगी। सितम्बर तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जायेगी। फिल्म की तमाम शूटिंग यूनाइटेड किंगडम (UK) में होगी। अभी तक अनाम यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।  


म्यूजिक विडियो २५ पिंड- रोहित गुज्जर - क्लिक करें 

म्यूजिक विडियो २५ पिंड- रोहित गुज्जर

मिसेज सीरियल किलर जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandez)


बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandezका डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। वह नेटफ्लिक्स (Netflix) की नेटफ्लिक्स इंडियन ओरिजिनल फिल्म्स के अंतर्गत स्ट्रीम होने वाली १० फिल्मों में से एक फिल्म मिसेज सीरियल किलर (Mrs. Serial Killer) में केंद्रीय भूमिका निभाएंगी।

इस फिल्म का निर्माण बॉलीवुड कोरियोग्राफर  और फिल्म डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) अपने निर्देशक पति शिरीष 'Joker' कुंदर (Shirish Kunder) के लिए कर रही है।

डिजिटल फिल्म मिसेज सीरियल किलर (Mrs. Serial Killer) में जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandezके करैक्टर के पति को सिलसिलेवार हो रही हत्या के जुर्म में फंसा दिया जाता है और उसे जेल हो जाती है। अब पत्नी को अगर अपने पति को बचाना है तो उसे भी ठीक उसी प्रकार से सिलसिलेवार हत्याएं करके यह साबित करना है कि यह हत्याएं उसका पति नहीं कर सकता है।


डिजिटल फिल्म की यह कहानी दिलचस्प लगती है। इस फिल्म में, जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandezके करैक्टर का जो फर्स्ट लुक जारी किया गया है, उसमे स्कार्फ पहने जैक्वेलिन बड़ी रहस्यमई लग रही है।

जहाँ तक जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandezकी  हिंदी फिल्मों का सवाल है, उनके पास ज्यादा फ़िल्में नहीं है। उनकी थ्रिलर फिल्म ड्राइव सुशांत सिंह राजपूत के साथ है। यह फिल्म २८ जून को रिलीज़ होगी।

जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandezके पास दूसरी कोई हिंदी फिल्म नहीं है। एकाध फिल्मों के लिए उनका नाम उछला था। लेकिन, फिर दूसरे एक्ट्रेस को ले लिया गया। 

मुंबई दिल्ली की कुडियां - Student of the Year 2 - क्लिक करें 

Wednesday, 24 April 2019

मुंबई दिल्ली की कुडियां - Student of the Year 2

म्यूजिक विडियो B for Bhangra- रोमी



Sonali Bendre को I Am Woam Award- क्लिक करें 

Sonali Bendre को I Am Woam Award


हार्वर्ड और IE के भूतपूर्व छात्र करण गुप्ता और IE बिज़ेनस स्कूल द्वारा शुरू किये गये अनोखे आई एम वूमन अवॉर्ड्स महिला की उपलब्धियों का जश्न मनाता है और उनकी ताक़त को पहचानता है। इसकी शुरुआत चार साल पहले की गई थी। ये कार्यक्रम एक ऐसा अभियान है जिसका मानना है कि महिलाएं शक्ति का भंडार हैं। इस मंच पर हर साल ताक़तवर महिलाएं अपनी निजी और प्रोफ़ेशनल ज़िंदगी के बारे में बात करती हैं जिसके ज़रिए वो तमाम महिलाओं को प्रेरित करती हैं।

आई एम वूमन अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण के‌ दौरान एक बार फिर से महिला अचीवर्स द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने का जश्न‌ मनाया गया और ऐसी महिलाओं द्वारा किये गये अद्भुत कार्यों को सम्मानित किया गया। इस साल इस पुरस्कार से नवाज़े जानेवालों की फ़ेहरिस्त में अभिनेत्री और लेखिका सोनाली बेंद्रे, व्यवसाई और‌ डिज़ाइनर नीता लुल्ला, सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सकपाल, इंफ़ोसिस की लर्निंग हेड किशा गुप्ता, जेनेसिस की को-फ़ाउंडर दीपिका गेहानी, लेखिका प्रिया कुमार, सामाजिक‌ कार्यकर्ता और वकील दीपिका सिंह रजावत और सामाजिक कार्यकर्ता निहारी मंडाली शामिल हैं। इस शो को होस्ट किया पावर वूमन मानसी जोशी रॉय और गायिका मानसी स्कॉट ने। दोनों‌ के साथ साथ कार्यक्रम का संचालन अभिनेता और निर्देशक रोहित रॉय, तनुज विरमानी और प्रवीण दबास ने किया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में ज़ाएद खान, सुलेमान मर्चेंट, आरती और कैलाश सुरेंद्रनाथ, संदीप सोपारकर आदि उपस्थित थे। इनके अलावा 2017 में हुए आई एम वूमेन अवॉर्ड्स की विजेता क्रिषिका लुल्ला और 2016 की विजेता किरण बावा, महेका मीरपुरी और रेश्मा मर्चेंट भी मौजूद थीं।

इस साल हुई परिचर्चा में इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि किस तरह से बिज़नेस में दिलचस्पी लेनेवाली  महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाये और किस तरह से वो सभी मिलकर अपने-अपने समाज की मदद कर सकती हैं।

एक लम्बे समय तक न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का इलाज कराकर हाल ही में काम पर लौटीं सोनाली बेंद्रे ने‌ कहा, "मेरी मां अक्सर कहा करती थी कि कब तक जब कि आप आर्थिक रूप से स्वतंत्रत न हो जाओ, तब तक शादी मत करो। अगर आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र नही‌ं हो तो आप अपने लिये कभी खड़े नहीं हो सकोगे। फिर ये आप पर निर्भर करता है कि आप अगले दिन ही हार मान जाओ। वो अलग बात है।‌ ये आपकी च्वाइस है। मगर आपको अपनी शुरुआत आर्थिक रूप से एक स्वतंत्र व्यक्ति के तौर पर करनी पड़ेगी।
इस तरह से रिश्तों में एक किस्म की बराबरी भी बनी रहती है।"

बेहद उत्साहित नज़र आ रहीं सोनाली ने आगे कहा, "मुझे हमेशा से अवॉर्ड्स और रिवॉर्ड्स दोनों ही पसंद रहे हैं मगर अवॉर्ड्स के लिए मेरे दिल में एक अलग ही जगह रही है। मुझे लगता है कि करण गुप्ता एज्युकेशन फ़ाउंडेशन बहुत अच्छा काम‌ कर रहा है। ऐसे में मेरे लिए ये अवॉर्ड और ज़्यादा मायने रखता है।"

अन्य पुरस्कार विजेताओं ने भी इस साल पुरस्कार जीतने पर अपनी ख़ुशी साझा की। 2018 में आई एम वूमन अवॉर्ड से सुष्मिता सेन, टाटा ग्रुप की इंडस्ट्रियलिस्ट लिया टाटा, अभिनेत्री और आरजे मलिश्का मेंडोसा, सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति धावाले और प्रीति श्रीनिवासन, एडवोकेट आभा सिंह और दानदाता मिशेल पूनावाला, अंतर्राष्ट्रीय डिज़ाइनर शेन पिकॉक और व्यवसायी भावना जसरा को दिया गया था। वहीं 2017 में आई एम पुरस्कार अमृता फ़डनवीस, लक्ष्मी अग्रवाल, गौरी सावंत, फ़राह अली खान, मालिनी अग्रवाल, शाहीन मिस्त्री और क्रिषिका लुल्ला को प्रदान किया गया था। अगर 2016 की बात की जाये तो ये पुरस्कार सोनम कपूर, रेशमा मर्चेंट, महेका मीरपुरी, रौनक रॉय, देविता सराफ़, किरण बावा, निशा जामवाल, अमृता रायचंद, रूबल नागी और लकी मोरानी को दिया गया था।

करण गुप्ता ने कहा, "IE बिज़नेस स्कूल और KGEF सक्रिय रूप से बिज़नेस करनेवाली महिलाओं की मदद करता है और उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान करता है। हम इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ़ हैं कि बिज़नेस में महिलाओं को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि हम उन्हें हर संभव मदद करने की कोशिश करते हैं।"

अंत में 70 के दशक का वो मशहूर अंग्रेज़ी गाना याद आता है जिसके बोल कुछ इस तरह से हैं - 'आई एम अ वूमन।।। हियर मी रोर, इन नंबर्स टू बिग टू इग्नोर। इफ़ आई हैव टू, आई कैन डू एनिथिंग। आई एम स्ट्रॉन्ग, आई एम इनविंसिबल, आई एम अ वूमन'



अपने परिवार के साथ 'महर्षि' Mahesh Babu - क्लिक करें 

अपने परिवार के साथ 'महर्षि' Mahesh Babu


इन दिनों अपनी २५ वीं फिल्म महर्षि (Mahrishi) की शूटिंग कर रहे हैं, तेलुगु फिल्म एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) अपना शूटिंग शेड्यूल खत्म करने के बाद, पेरिस में अपने परिवार के साथ कुछ कीमती वक़्त बिताते हुए नज़र आये।

महेश बाबू (Mahesh Babu) ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,"An evening in Paris ♥ #familytime"

पिछले कुछ हफ्तों से, शूटिंग के कारण Mahesh Babu बेहद व्यस्त थे। अब  जब शूटिंग खत्म हो गई, तो महेश ने अपने परिवार के साथ कुछ दिनों की छुट्टियां मनाने का फैसला किया । खैर, हम उनके शानदार हॉलिडे से अधिक ऐसी तस्वीरों का इंतजार नहीं कर सकते। सुपरस्टार महेश बाबू हमेशा अपने काम और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन बनाये रखना बखूबी जानते है।

हाल ही मेंMahesh Babu भारत के उन चुनिंदा अभिनेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्हें मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू की प्रतिमा के रूप में सम्मानित किया गया है। वैक्स स्टैच्यू को उनके सुपरप्लेक्स एएमबी सिनेमा में लॉन्च किया गया था। प्रतिमा को योग्यता के रूप में स्वीकार करते हुए, सुपरस्टार ने उनकी प्रतिमा के महत्व को समझाया है।

सिर्फ महेश बाबू के लिए ही नहीं बल्कि मैडम तुसाद, सिंगापुर के लिए भी यह प्रतिमा बेहद खास रही है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ था जब सिंगापुर के बाहर प्रतिष्ठित मूर्ति का अनावरण किया गया है।

सुपरस्टार ने अपनी आगामी फ़िल्म महर्षि के साथ दर्शकों के बीच जिज्ञासा पैदा कर दी है, जो उनके करियर की पच्चीसवीं फिल्म है। फ़िल्म का पहला लुक और टीज़र अभिनेता के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था जिसे जनता जनार्दन द्वारा बेहद पसंद किया गया था। महेश बाबू के फैनबेस की कोई सीमा नहीं है, राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्यार प्राप्त करने वाले, अभिनेता अपनी आगामी फिल्म के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे है।

अभिनेता ने भारत में भी खुद के लिए एक जगह बना ली है। अभिनेता की फिल्में न केवल मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई जैसे महानगरीय शहरों में देखी जाती हैं, बल्कि पंजाब में भी अभिनेता का बोलबाला है।


भारत एनन नेनु में मुख्यमंत्री के रूप में उल्लेखनीय प्रदर्शन के बाद, वह अपनी अगली फिल्म में  कॉलेज आकर्षक छात्र के किरदार में नज़र आएंगे।  



क्या सितारों की बीवियों की पोल खोलेंगे Madhur Bhandarkar ?- क्लिक करें 

क्या सितारों की बीवियों की पोल खोलेंगे Madhur Bhandarkar ?


अब ताज़ा खबर यह है कि फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) एक बार फिर विवादित विषय पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

इंस्पेक्टर ग़ालिब शाहरुख़ खान !
कुछ समय पहले, यह खबर थी कि मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar), शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को इंस्पेक्टर ग़ालिब बनाना चाहते हैं। लेकिन, बाद में, खुद मधुर भंडारकर ने इस खबर को खारिज कर दिया।

फ्लॉप ‘त्रिशक्ति’ शुरुआत
यह भी कहा जा रहा है कि अरशद वारसी (Arshad Warsi), मिलिंद गुणाजी (Milind Gunaji), राधिका (Radhika) और शरद कपूर (Sharad Kapoor) के साथ फ्लॉप फिल्म त्रिशक्ति से निर्देशक करियर की शुरुआत करने वाले मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की निगाहों में बॉलीवुड के पपराज़ी भी चढ़े हुए हैं।

विवादों का भण्डार (कर) !
लेकिन, सबसे ज्यादा विवादित हो सकती है, बॉलीवुड के सितारों की पत्नियों पर फिल्म। कभी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ फ्लॉप फिल्म हीरोइन बनाने वाले मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) का बॉलीवुड की पत्नियों के प्रति यह प्रेम शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के कान खडा कर देने वाला है। क्योंकि, बॉलीवुड वाइव्स (Bollywood Wives) टाइटल वाली इस फिल्म को इन सितारों की पत्नियों गौरी खान (Gauri Khan), मीरा राजपूत (Mira Rajput) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) पर केन्द्रित बताया जा रहा है।


चड्ढियाँ उतारने वाले मधुर
असल में, मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की शोहरत चड्ढी उतार लेने वाले फ़िल्मकार की है। पेज ३ (Page 3), फैशन (Fashion), कॉर्पोरेट (Corporate), कैलेंडर गर्ल (Calendar Girl), आदि कुछ फ़िल्में काफी सनसनीखेज बन पड़ी थी। उन्होंने इंदु सरकार (Indu Sarkar) में राजनीतिक दलों को तक नहीं छोड़ा था। इस फिल्म को बैन का सामना करना पडा था। ऐसे मधुर भंडारकर ने अगर सितारों की पत्नियों से सम्बंधित विवादित घटनाओं का चित्रण कर दिया तो कितनों की चड्ढियाँ उतरेंगी, इसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है।

ग़ालिब को इंस्पेक्टर बनाएंगे या....!
वैसे अभी कुछ साफ़ नहीं है कि मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) बॉलीवुड बादशाह शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को इंस्पेक्टर ग़ालिब बनायेंगे या उनकी पत्नी गौरी खान की पोल खोलेंगे या फिर पापाराज़ी की लपलपाती जीभ का चित्रण करेंगे। लेकिन, इतना तय है कि मधुर भंडारकर जो भी करेंगे विवादित करेंगे और आम दर्शकों को पसंद आने वाला। तो इंतज़ार कीजिये। 

नवोदय टाइम्स २४ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स २४ अप्रैल २०१९

गॉड्जिला किंग ऑफ मॉन्स्टर्स का ट्रेलर

Tuesday, 23 April 2019

रैप सिंगर शाहरुख़ खान गाया- करो मतदान ! पीएम ने कहा- फैंटास्टिक !!

उदयपुर में इरफान (Irrfan) का गर्मजोशी से स्वागत


इरफान (Irrfan) ने २०१७ की अपनी सफल फिल्म, हिंदी मीडियम (Hindi Medium) के बहुप्रतीक्षित सीक्वल (Sequel) की शूटिंग शुरू कर दी है। अंग्रेज़ी मीडियम (Angrezi Medium) शीर्षक वाली इस फिल्म फ्रैंचाइज़ी में इरफ़ान एक नए अवतार में दिखने वाले हैं । इस बार उनके साथ, पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) के बजाय राधिका मदान (Radhika Madan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) होंगी।

फिल्म की शूटिंग उदयपुर, राजस्थान में बड़े पैमाने पर की जा रही है । जो गर्मजोशी स्थानीय लोगों ने पूरी शूटिंग और क्रू के लिए दिखाई, उससे इरफ़ान बहुत खुश हैं। हालांकि एक बड़े शहर की हलचल कभी-कभी भारी भीड़ के साथ शूट करते वक्त चुनौतिपूर्ण होती है, पर राजस्थान के इस रॉयल शहर में शूटिंग करना कलाकारों और क्रू मेंबर्स के लिए एक कमाल का अनुभव साबित हो रहा है।

शहर के लोग शूट शेड्यूल का बहुत सम्मान करते हैं और शूटिंग में कोई देरी या गड़बड़ी न हो इसलिए एक निश्चित दूरी बनाए रखते हैं। यहां के लोगों का यह आतिथ्य और गर्मजोशी वास्तव में इरफान (Irrfan) और क्रू मेंबर्स के लिए अत्यंत अभिभूत करने वाला रहा।

प्रवक्ता के अनुसार, "राजस्थान इरफान (Irrfan) की मातृभूमि है । वह टोंक में पले-बढ़े हैं और अपने शुरुआती दिनों में काम के लिए राजस्थान के सभी शहरों की यात्रा कर चुके हैं। राजस्थान वापस आना इरफान के लिए हमेशा नॉस्टेल्जिक रहा है। उदयपुर के लोग इरफान के करियर की शुरुआत से ही हमेशा विनम्र रहे हैं।

जब खबर आई कि इरफान (Irrfan) उदयपुर में अंगरेजी माध्यम की शूटिंग कर रहे हैं, तो शूटिंग लोकेशन पर भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये। जब फोटो खिंचवाने और कुछ वक्त साथ में बिताने की बात आती है तो इरफान अपने किसी भी प्रशंसक को ना नहीं कह पाते।


पूरे एक साल के बाद फिर से शूटिंग शुरू करना वह भी एक ऐसी जगह से जहां से उनकी बहुत सारी अच्छी यादें जुड़ी हैं, इरफान (Irrfan) के लिए भाग्य की ही बात है।"


सलमान खान की ईदी में कटौती करेगा World Cricket Cup !- क्लिक करें 

सलमान खान की ईदी में कटौती करेगा World Cricket Cup !


हमेशा की तरह, इस साल भी, ईद के मौके पर, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म रिलीज़ हो रही है। ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्मों का ख़ास त्योहारी महत्त्व है। मुसलमान  समुदाय के लोग, अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म देख कर, उन्हें भरपूर ईदी देते रहे हैं।

सलमान खान (Salman Khan) की, ईद वीकेंड (Eid Weekend) पर रिलीज़ सभी फिल्मों वांटेड (Wanted), दबंग (Dabangg), बॉडीगार्ड (Bodyguard), एक था टाइगर (Ek Tha Tiger), किक (Kick), बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan), सुल्तान (Sultan), ट्यूबलाइट (Tubelight) और रेस ३ (Race 3) ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया था। हालाँकि, बजट के लिहाज़ से, १०० करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली सलमान खान की ट्यूबलाइट और रेस ३ को फ्लॉप फिल्मों में शामिल किया जाता है।


इस साल फिर, ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) पर खतरा मंडरा रहा है। भारत बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म को निर्माण लागत और पब्लिसिटी सहित १५० करोड़ की फिल्म बताया जा रहा है। इस लिहाज़ से, भारत का १०० करोड़ क्लब में शामिल होना ही काफी नहीं होगा।  इस फिल्म को कम से कम ३०० करोड़ का कारोबार तो होना ही चाहिए।  तभी वह हिट फिल्म की श्रेणी में शामिल हो पाएगी।

मगर, सलमान खान की फिल्म के ३०० करोड़ कमाने की राह में खतरे हैं।


सलमान खान (Salman Khan) की, ज़्यादातर फ़िल्में वीकेंड या शुरूआती दो हफ़्तों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) पर निर्भर रहती है। भारत इस लिहाज से कुछ अलग फिल्म लगती है। यह नायक भारत के ६० सालों की इमोशनल जर्नी है। ऐसी कहानी, सलमान खान की इमेज के लिहाज़ से काफी अलग फिल्म है।

याद कीजिये २०१७ में रिलीज़ फिल्म ट्यूबलाइट (Tubelight) को। इसलिये, यह निर्देशक अली अब्बास ज़फर पर निर्भर करेगा कि फिल्म कितनी मनोरंजक बन पाए है।


लेकिन, भारत को सबसे ज़्यादा खतरा एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप (One Day Cricket World Cup) से है। यह टूर्नामेंट ३० मई से शुरू हो रहा है। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत ५ जून को रिलीज़ हो रही है। भारत की रिलीज़ के दिन यानि ५ जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा।  यानि भारत के लिए पहले दिन ही महत्वपूर्ण मैच की चुनौती खडी हुई है।

चूंकि, टूर्नामेंट का फाइनल १४ जुलाई को है, इसलिए सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म Bharat को पूरे महीने वर्ल्ड कप की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। क्या इस चुनौती का सामना कर पाएगी सलमान खान की फिल्म भारत !


यह कड़ी परीक्षा होगी, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म के दर्शकों की भी ।  उन्हें  पहले दिन ही, भारत और भारत में से किसी एक को चुनना होगा। उन्हें पहले दिन ही तय करना होगा कि वह फिल्म भारत (Bharat) देखने जाए या भारत-दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) मैच को !

अगर, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ने यह बाधा पार कर ली तो भी फिल्म को दर्शकों की पसंदगी और समीक्षकों की बढ़िया समीक्षा की ज़रुरत होगी।  क्योंकि, अभी अभी फ्लॉप हुई कलंक को समीक्षकों की बुरी समीक्षा और दर्शकों की बैड पब्लिसिटी का सामना करना पड़ा है। 



बीजेपी के साथ, सनी देओल का ढाई किलों काहाथ- क्लिक करें