Wednesday, 16 October 2019

क्या बिछुड़ रहे हैं Kartik Aryan और Sara Ali Khan?


पिछले दिनों बॉलीवुड के गलियारों में अफवाह ज़ोरों पर थी कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान में अलगाव होने जा रहा है। कभी भी इन दोनों के ब्रेकअप का ऐलान हो सकता है। लव आजकल २ का यह युवा जोड़ा, इतनी जल्दी कैसे टूट रहा है इस अलगाव के पीछे क्या है ?

दो जिस्म एक जान: सारा-कार्तिक
कभी, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन दो जिस्म एक जान हुआ करते थे।  लव आजकल २ की शूटिंग करने के दौरान दोनों में जो प्रेम पनपा वह पटौदी हाउस तक जा पहुंचा। खबर थी कि यह जोड़ा अपने संबंधों को शादी तक ले जा सकता है। इसी का परिणाम था कि जब कार्तिक आर्यन लखनऊ में पति पत्नी और वह की शूटिंग कर रहे थे, उस समय सारा अली खान उनसे मिलने पहुँच गई। लखनऊ वालों ने इस जोड़े के बीच के संबंधों की गर्मजोशी को खूब महसूस किया था। यह दोनों डिनर पर साथ जाते और आते दिखे ।

तब बिछोह क्यों ?
ऐसे में अब ऐसा क्या हुआ कि इस जोड़े के बिछुड़ने की अफवाहें फ़ैलने लगी क्या लव आजकल २ की शूटिंग के दौरान का कार्तिक आर्यन- सारा अली खान रोमांस फिल्म की पब्लिसिटी के लिए पैदा किया गया था ? या फिर कार्तिक आर्यन का किआरा अडवाणी, अनन्या पांडेय, आदि सारा अली खान की हमउम्र अभिनेत्रियों के साथ फ़िल्में करना इन दोनों के रोमांस के आड़े आया है ?

किसके साथ गुप्त रोमांस !
कार्तिक आर्यन इस समय, सारा अली खान के साथ फिल्म लव आजकल २ के अलावा अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म पति पत्नी और वह, किआरा अडवाणी के साथ भूल भुलैया २, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ किरिक पार्टी की रीमेक फिल्म तथा आलिया भट्ट के साथ गंगूबाई में अभिनय कर रहे हैं।  क्या इनमे से किसी अभिनेत्री के साथ कार्तिक आर्यन का गुप्त रोमांस चल रहा है, जिसकी भनक सारा को लग गई ?

इमेज की खातिर अलगाव !

लेकिन, अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि मामला प्रोफेशनल है।  कार्तिक आर्यन कई फ़िल्में कर रहे हैं।  वह आज की युवा पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में हैं।  युवा लड़कियां उन पर क़ुर्बान होने को तैयार हैं।  इस इमेज के सहारे, युवा अभिनेत्रियो के साथ अपनी फिल्मों को हिट बना सकते हैं।  लेकिन, सारा अली खान के साथ उनके रोमांस की खबरें इस इमेज को नुकसान पहुंचा सकती हैं ।  सारा और कार्तिक प्रोफेशनल एक्टर हैं।  वह इमेज के नफे-नुकसान से अच्छी तरह से परिचित हैं।  इसलिए, फिलहाल यह फैसला किया गया है कि कार्तिक आर्यन अबसे सारा अली खान के साथ फोटो क्लिक नहीं करवाएंगे। इसीलिए, कार्तिक आर्यन छायाकारों से सारा के साथ अपनी फोटो क्लिक करने से मना करते हैं। बाकी इस जोड़े के बीच सब ठीक ठाक है।

नवोदय टाइम्स १६ अक्टूबर २०१९





क्या सफल होगी Alia F ?


ऐसा बहुत कम होता है, जब किसी नए चेहरे को बिना कोई फिल्म रिलीज़ हुए, तीन फ़िल्में मिल जाती हों। लेकिन, कुछ टीवी कमर्शियल कर चुकी, आलिया फर्नीचरवाला के साथ ऐसा ही हुआ है।  अभी उनकी पहली फिल्म रिलीज़ भी नहीं हुई है कि उनके पास तीन फ़िल्में आ गई हैं। 

अभिनय ने दिलाई ३ फ़िल्में
अलिया एफ, फिल्म जवानी जानेमन में, सैफ अली खान की बेटी की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म २९ नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है। उन्हें फिल्म निर्माता जय सेवकरमानी ने तीन फिल्मों के लिए साइन कर लिया है। आलिया के साथ, जय सेवकरमानी की यह ब्लाइंड डील नहीं। वह आलिया की डेब्यू फिल्म जवानी जानेमन के भी निर्माता हैं। उन्होंने अलिया को कैमरा के सामने अभिनय करते देखा है। वह उनके आत्मविश्वास से प्रभावित हुए थे।

असफल अभिनेत्री की बेटी
अलिया इब्राहीम फर्नीचरवाला उर्फ़ अलिया ऍफ़ की इस सफलता के मायने हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अभिनेता कबीर बेदी की नातिन हैं। लेकिन उनकी माँ पूजा बेदी को, सनसनी फैलाने के बावजूद इतनी सफलता नहीं मिल सकी थी। पूजा बेदी ने, जग मुंधड़ा की फिल्म विषकन्या में उदार अंग प्रदर्शन और आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर में  मैरिलिन मोनरो स्टाइल में अपनी लॉन्ग स्कर्ट हवा में लहरा का जो सनसनी फैलाई थी, उसका फायदा उन्हें फिल्मों की सह भूमिकाओं मे ही मिल सका।

अभिनय की चुनौती
तीन फिल्मों के बावजूद, आलिया फर्नीचरवाला के सामने कड़ी चुनौती है। उन्हें अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करना होगा।  उनके सामने उनकी माँ का करियर गवाह है, जो अंग प्रदर्शन के बावजूद अभिनय में शून्य साबित हुई थी।  आलिया को अपनी अभिनय क्षमता का परिचय देना होगा। जवानी जानेमन, इस मामले में मील का पत्थर साबित हो सकती है। यह एक बाप-बेटी के रिश्ते की भावनात्मक कहानी है। अभिनय के मौके हैं। अगर, उन्होंने इसका फायदा उठाया तो वह आज की तमाम युवा अभिनेत्रियों जाह्वनी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडेय, दिशा पाटनी और किआरा अडवाणी की पंक्ति में कड़ी नज़र आएंगी। 

Ananya Pandey की भागम भाग


बॉलीवुड के नए चेहरे, चाहे वह स्टार किड्ज हों या गैर फ़िल्मी बैकग्राउंड के, अच्छे खासे पेशेवर सोच वाले और मेहनती हैं। अनन्या पाण्डेय ऎसी ही एक स्टारकिड्ज़ हैं। वह, अस्सी के दशक की हिंदी फिल्मों के सह नायक चंकी पाण्डेय की बेटी हैं। उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ प्रदर्शित हो कर असफल भी हो चुकी हैं। लेकिन, इस फिल्म से अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुकी हैं।

असफलता के बावजूद 
पहली असफलता का बावजूद अभिनय क्षमता का तकाजा ही था कि फिल्म निर्माता अनन्या को अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं। उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। वह, निर्देशक मुद्दसर अज़ीज़ की फिल्म पति पत्नी और वह में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ हैं। १९७८ में रिलीज़ इसी टाइटल वाली फिल्म में वह यानि रंजीता वाली भूमिका अनन्या कर रही हैं। कार्तिक आर्यन ने संजीव कुमार और भूमि पेडनेकर ने विद्या सिन्हा वाली भूमिका की है।

कुछ घंटों में दूसरी फिल्म की शूटिंग 
करण जौहर के स्कूल की इस स्टूडेंट ने यह साबित करना शुरू कर दिया है कि वह चाँदी का चम्मच मुंह में रख कर, एक्टिंग करना नहीं चाहती। पिछले दिनों, अनन्या पाण्डेय ने फिल्म पति पत्नी और वह की शूटिंग ख़त्म की थी। दूसरा कोई एक्टर कुछ दिन आराम कर थकान मिटाना चाहता। लेकिन अनन्या ने इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने के कुछ घंटों बाद ही, निर्माता अली अब्बास ज़फर की मक़बूल खान निर्देशित फिल्म खाली पीली की शूटिंग शुरू कर दी। इस फिल्म में, अनन्या के नायक ईशान खट्टर हैं। काम के प्रति अनन्या का यह समर्पण प्रशंसनीय है।

कार्तिक आर्यन के साथ दो फिल्मों के बावजूद 
निर्देशक विरिंचि वर्मा की रोमांस फिल्म प्यार ही तो है में फिर कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ी बना रही अनन्या पाण्डेय के प्रोफेशनलिज्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साथ दो फिल्मों के बावजूद उनकी कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस की अफवाहे नहीं फ़ैल रही। क्योंकि, वह जानती हैं कि सारा अली खान उनकी अच्छी दोस्त है और कार्तिक आर्यन से सारा का रोमांस चल रहा है। हालाँकि, सारा और कार्तिक की एक साथ केवल एक फिल्म लव आजकल २ ही है। 

Tuesday, 15 October 2019

Sony MAX presents the World Television Premiere of the film ‘Malaal’



Sony MAX is all set to bring to you the World Television Premiere of ‘Malaal’ - a story of two very different individuals from contrasting worlds falling in love with each other against all odds.

The film showcases the stark difference in their personalities and unravels a journey that strikes a chord with everyone who has ever fallen in love.

Produced by Sanjay Leela Bhansali, Mahaveer Jain and T-Series, Malaal marks the Bollywood debuts of Sharmin Segal along with Meezaan Jaffrey, who has also previously assisted Bhansali in Padmaavat.

Malaal premiers on 19th October 2019 at 8 PM only on Sony MAX. 

Sony Max पर फ़िल्में (१६ अक्टूबर से ३० अक्टूबर)



Sony MAX2 पर बॉलीवुड फ़िल्में (१५ अक्टूबर से ३१ अक्टूबर)


WED
16/Oct/19
19:00:00
MUJHSE DOSTI KAROGE!
THU
17/Oct/19
19:00:00
HAATIM TAI
FRI
18/Oct/19
19:00:00
BIG BROTHER
SAT
19/Oct/19
19:00:00
AAMDANI ATTHANNI KHARCHA RUPAIYA
SUN
20/Oct/19
19:00:00
KARAN ARJUN
MON
21/Oct/19
19:00:00
KOYLA
TUE
22/Oct/19
19:00:00
DHARAM-VEER
WED
23/Oct/19
19:00:00
BAGHBAN
THU
24/Oct/19
19:00:00
MEHNDI
FRI
25/Oct/19
19:00:00
INDIAN
SAT
26/Oct/19
19:00:00
SOORYAVANSHAM (RENEWED)
SUN
27/Oct/19
19:00:00
ARPAN
MON
28/Oct/19
19:00:00
DON
TUE
29/Oct/19
19:00:00
VAASTAV
WED
30/Oct/19
19:00:00
LOHA

Pati Patni aur Woh के करैक्टर पोस्टर


१९७८ में रिलीज़, बीआर चोपड़ा निर्देशित फैमिली कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वह का रीमेक बनाया जा रहा है। एक दफ्तर में मामूली तनख्वाह में काम करने वाले रंजित चड्डा का अच्छे वेतन के साथ प्रमोशन होता और एक आकर्षक सेक्रेटरी निर्मला मिलती है। इसके बाद, शुरू होता है रंजित का अपनी सेक्रेटरी को फ़्लर्ट करने का सिलसिला। मूल फिल्म में पति, पत्नी और वह की भूमिका संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने की थी। मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित रीमेक पति पत्नी और वह में यह किरदार कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पाण्डेय कर रही हैं। इस फिल्म के तीन करैक्टर पोस्टर बड़े दिलचस्प बन पड़े हैं।  


पहले पोस्टर में कार्तिक आर्यन, कानपूर के चिंटू त्यागी की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। यह एक आदर्श पति है। स्कूटर पर चलता है और हंसमुख है। उसका प्रमोशन हो जाता है, एक सेक्रेटरी के साथ। अपने पोस्टर को पेश करते हुए, कार्तिक आर्यन ट्वीट करते हैं, "हाय क्या स्माइल है। मिलिए चिंटू त्यागी से। कानपूर के सबसे आदर्शवादी पति।  


दूसरा पोस्टर पत्नी भूमि पेडनेकर का है। चेहरे पर मुस्कराहट के साथ साड़ी में लिपटी, सादगी की प्रतीक। इस किरदार के परिचय में कार्तिक आर्यन ट्वीट करते हैं, “चिंटू त्यागी जैसे पति को वेदिका से अच्छी पत्नी कहाँ मिलेगी. नज़र न लगे।"


तीसरा पोस्टर वह यानि अनन्या पाण्डेय का है। यह किरदार चिंटू त्यागी की सेक्रेटरी का है। इस पोस्टर को पेश करते हुए कार्तिक आर्यन ट्वीट करते हैं, “और चिंटू त्यागी की तपस्या भंग करने को आ रही हैं तपस्या जी।"  

Houseful दिवाली मनाएगी Pooja Hegde !


तेलुगु और हिंदी फिल्म अभिनेत्री पूजा हेगड़े, इस रविवार २९ साल की हो गई। उम्र में एक साल बढ़ने के जश्न को, पूजा हेगड़े ने बिलकुल अलग तरह से मनाया। वह एक लक्ज़री रिसोर्ट में अपने परिवार और नज़दीकी दोस्तों के साथ बंद हो गई और पूरे दिन उनसे बातें करती रही। इस दौरान उनका मोबाइल तक बात नहीं कर सकता था। 


यह, पूजा हेगड़े पर दिवाली की मस्ती चढने का प्रमाण है। असफल फिल्म मोहन जोदड़ो की रिलीज़ के तीन साल बाद, उनकी दूसरी फिल्म हाउसफुल ४ इस दीवाली रिलीज़ हो रही है। अक्षय कुमार के साथ पूजा की पहली फिल्म हाउसफुल ४, सफल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म है। इसलिए पूजा हेगड़े को उम्मीद है कि इस फिल्म की सफलता उनके बॉलीवुड करियर को पुख्ता कर देगी। हालाँकि, इस फिल्म में कृति सेनन और कृति खरबंदा भी अपना ग्लैमर बिखेर रही हैं। 



फरहद समजी निर्देशित फिल्म हाउसफुल ४ में, पूजा हेगड़े ने राजकुमारी माला और पूजा की दो भूमिकाये की हैं। पूजा का यह किरदार हंसने हंसाने वाला है। पूजा हेगड़े की यह पहली फिल्म है, जिसमे वह दर्शकों को हंसाने की कोशिश करेंगी। क्या हाउसफुल ४ सफल होगी ? क्या पूजा हेगड़े का नया कॉमेडी अवतार दर्शकों को पसंद आएगा ?

आ गए Pati Patni aur Woh के 'पति' चिंटू त्यागी


Sahil Khan का फ़िटनेस इवेंट बीच बॉडी कार्निवल सीज़न २



सबसे आकर्षक फ़िटनेस इवेंट बीच बॉडी कार्निवल सीज़न २सन एंड सैंड होटल जुहू, मुंबई में १३ अक्टूबर को आयोजित किया गया। भारत के फ़िटनेस आइकन साहिल खान ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता बेहद ग्लैमरस और सफ़ल साबित हुई।

साहिल खान और सैम खान ने ब्रिटेन के निक ऑर्टन द्वारा चलाये जा रहे एक फ़िटनेस बिज़नस, बॉडी पॉवर के साथ साझा किया है। युवा वर्ग और फ़िटनेस के लिए जागरूक लोगों के लिए विश्व स्तर पर साहिल सबसे बड़ी प्रेरणा हैं| निक ऑर्टन की सुपरस्टार फ़िटनेस आइकन साहिल खान और फ़िल्म निर्माता, बिज़नस पार्टनर सैम खान के साथ अपने भारतीय इवेंट के कारोबार में पार्टनर हैं| दोनों की ये जोड़ी एक साथ कई वैलनेस ब्रांड, ट्रेंडी मिनरल वाटर, हंक वाटर साथ में चलाते हैं|

बीच बॉडी कार्निवल सीज़न 2 एक फ़िटनेस ग्लैम ऐसा स्पोर्ट्स है जिससे हजारों एथलिटों को अपनी प्रतिभा और मेहनत का प्रदर्शन करने ले लिए मंच मिल गया है। 1500 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया था और साहिल खान, सैम खान, निक ऑर्टन, लियॉने ज़ाउज, मतिल्डा अगाता बजेर और टॉम कोलमैन ने इस कार्निवल में उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता की मेजबानी फ़िटनेस और मॉडलिंग के बेहतरीन लोगों ने की जिसमें उच्च स्तर के जज, आकर्षक पुरस्कार, आकर्षक जगह, ग्लैमरस पार्टियाँ और बहुत कुछ सीखने के लिए था/


इस प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम की घोषणा भी की गयी| अयान रॉय चौधरी बीच बॉडी मसल की ट्रॉफ़ी मिली, जे. अरुण प्रशांत को बीच बॉडी रिप्प्ड का ख़िताब मिला, महिला वर्ग में हीरा सोलंकी, और पुरुष वर्ग में अंकित कटियार को बीच बॉडी के ख़िताब से नवाज़ा गया |

साहिल ने कहा, "मैं सालों से बॉडी पॉवर के इवेंट में जाता रहा हूँ और मैं हमेशा से इसका हिस्सा बनना चाहता था। भारत में फ़िटनेस को लेकर मैं निक के दृष्टिकोण से बहुत प्रभावित हूँ| बीच बॉडी कार्निवल सीज़न 2 न केवल एक प्रतियोगिता है बल्कि ये मेरा स्वास्थ्य और फ़िटनेस के लिए प्यार है। मैं तीस साल से फ़िटनेस की दुनिया में हूँ और मैंने लोगों के संघर्ष को देखा है। फ़िटनेस इंडस्ट्री में बहुत राजनीति है। ये बीच बॉडी कार्निवल का दूसरा सीज़न है और पिछली बार की तरह इस बार भी हमने एथलीटों से पैसा नहीं लिया है, जिससे उन्हें सम्मान और प्यार मिले, ताकि वे प्रेरित रहें और उम्मीद है कि भविष्य में इससे बड़ा इवेंट कर सकूँ |

प्रतिभागियों के बारे में उन्होंने कहा, “हमें 200 प्रतिभागियों के आसपास की उम्मीद थी, लेकिन हमें प्रतिभागियों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली| ये एक बहुत अच्छा इवेंट रहा और प्रतिभागियों ने भी उत्साह दिखाया | मैं इसे आगे भी हर साल करते रहना चाहूँगा। ये पूछने पर कि इस साल इसे मुंबई में आयोजित करने का क्या कारण था, तो उन्होंने कहा, ‘भारत का पहला बीच जिम गोवा में है जहाँ हमने पिछले साल सीज़न वन के शुरुआत की थी और मैं हमेशा से इसे भारत के अन्य राज्यों समुद्र तट हैं वहां विस्तार करने के बारे में सोचता था। इसी के बाद मेरे दिमाग में मुंबई में इस तरह के कार्निवल का विचार आया।"

इवेंट के बाद निक ने कहा, “भारत एक विशाल फ़िटनेस केंद्र के रूप में उभरा है और लोग सच में स्वस्थ और तंदरुस्त रहने के लिए उत्साही हैं। मैंने इतनी सफ़लता के बारे में नहीं सोचा था |” भारत में उनकी यात्रा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझे अपने प्रशंसकों के लिए भारत आना ही होता है| भारत के युवा फ़िटनेस के लिए बहुत उत्साहित हैं और साहिल खान और सैम खान के साथ मेरी ये भागीदारी अभी तक बहुत अच्छी रही है| साहिल खान मेरे करीबी दोस्त हैं और मैं साहिल और सैम के लिए सफ़लता की कामना करता हूँ| भारत में मैं तीसरी बार आया हूँ और मैं यहाँ का आतिथ्य, लोगों और देश की संस्कृति को देख बहुत प्रभावित और खुश हूँ| पिछले साल गोवा में आयोजित बीच बॉडी कार्निवल सीज़न वन की तरह इस साल भी मुंबई में ये इवेंट सफ़ल और ग्लैमरस रहा और सभी प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया |”

'रामराज्य' का ट्रेलर लॉन्च



रामराज्य का अर्थ समाज की एक आदर्श स्थिति जहां लोग अपने धर्म या दर्शन का पालन करते हुए बिना किसी भय और आक्रामकता के साथ शांति और सद्भाव में रह सकते हैं।

ली हीलियस फिल्म्स द्वारा निर्मित हिंदी फिल्म 'रामराज्य' का ट्रेलर भव्य रूप से अंधेरी मुम्बई में लॉन्च किया गया। उसी अवसर पर फ़िल्म के कलाकार अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा, शाश्वत प्रतीक, सलमान शेख, संदीप भोजक, मुश्ताक खान के अलावा फिल्म के लेखक शिवानंद सिन्हा, निर्देशक नितेश राय, क्रिएटिव प्रोड्यूसर उपेंद्र चतुर्वेदी, बिजनेस हेड विक्रमादित्य नारायण सहित स्पेशल गेस्ट के रूप में कॉमेडियन सुनील पाल उपस्थित हुए।

इस फ़िल्म के निर्माता प्रबीर सिन्हा हैं जिसमें गोविंद नामदेव, राजेश शर्मा और मुख्तार देखाणी भी प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान शिवानंद सिन्हा ने कहा कि श्री राम, प्राचीन काल में अपने राज्य के भीतर एक संरचना व सिद्धांत को बनाए रखते थे जहां समाज का सबसे कमजोर व्यक्ति राजा से न्याय, सहायता और स्नेह प्राप्त कर सकता था।

आज हम घृणा, लालच, स्वार्थ, आतंकवाद, रिश्वत, दूसरों के साथ बुरा व्यवहार, सांप्रदायिक मतभेद या दंगा जैसी स्थिति को समाप्त करके अपने देश में एक समान स्थिति लाना चाहते हैं साथ ही न्याय, रोजगार, व्यवसाय को आसान बनाना चाहते हैं। हम बेहतर भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, शिक्षा, सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी प्रयासरत हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने 'रामराज्य' फ़िल्म का स्क्रिप्ट तैयार किया है। इसमें एंटरटेनमेंट संबंधी आवश्यक चीजों का भी ख्याल रखा गया है।

फिल्म "रामराज्य" में हमनें शिक्षा प्रणाली के उदाहरण स्थापित किए हैं जिसमें भौतिक, सामाजिक और सूचना प्रौद्योगिकी के अलावा सच्चा इतिहास, पौराणिक कथाएं, वेद, पवित्र महाकाव्य शामिल होने चाहिए वाली बात रखी गई है।

फ़िल्म में सरकारी या निजी कार्यालयों में रिश्वत या भ्रष्टाचार को खत्म करने की विधि भी दर्शायी गयी है तथा सांप्रदायिक हिंसा और घृणा जैसी गंभीर समस्या का समाधान भी बताने की कोशिश की गई है और इन सभी के पीछे के लोगों का पर्दाफाश किया गया है।

क्या Disha Patani के फिल्म करियर को मिल गई है दिशा ?


नीरज पाण्डेय की बायोपिक फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में साक्षी धोनी की भूमिका के बावजूद अभिनेत्री दिशा पाटनी के फिल्म करियर को कोई दिशा नहीं मिल सकी थी, जब तक कि उनकी टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बागी २ रिलीज़ नहीं हो गई। लेकिन, दिशा को इस सुपरहिट फिल्म से नुकसान यह हुआ कि वह बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस के बजाय टाइगर श्रॉफ की हार्टथ्रॉब  यानि दिल की धड़कन बन कर रह गई। यह दिशा पाटनी के फिल्म करियर के लिहाज़ से खासा नुकसानदेह था।  


बॉलीवुड में दिशा पाटनी के सन्दर्भ में इसी खबर का इंतज़ार किया जाने लगा कि वह कब श्रीमती टाइगर श्रॉफ बनती हैं कि तभी सलमान खान की फिल्म भारत में दिशा पाटनी को एक अहम् भूमिका मिल गई। उनकी यह भूमिका, फिल्म में कटरीना कैफ की भूमिका के मुकाबले छोटी थी, लेकिन फिल्म में सलमान खान के करैक्टर के लिहाज़ से अहम् थी। इस फिल्म ने, दिशा पाटनी को सलमान खान की फिल्म की नायिका बनने का सम्मान दिया। इसके साथ ही, दिशा के करियर की दिशा ही बदल गई। 



दिशा पाटनी ने अभी अभी मोहित सूरी के निर्देशन में फिल्म मलंग की शूटिंग पूरी की है। फिल्म में वह अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू के साथ स्क्रीन साझा कर रही है। भारत की शूटिंग के दौरान, दिशा पाटनी सलमान खान की गुड बुक में आ गई थी। इसी का नतीज़ा था कि उन्हें सलमान खान की प्रभुदेवा निर्देशित और ईद २०२० में रिलीज़ होने जा रही फिल्म राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड कोप में नायिका की भूमिका मिल गई है। वह एकता कपूर की आगामी फिल्म में पंजाबी लड़की की भूमिका कर रही हैं।