Sunday, 3 November 2019

Karan Singh Grover के १५ साल



करण सिंह ग्रोवर ने, फिल्मों और टेलीविज़न सीरियलों में अपने अभिनय से भारत से दर्शकों में अपनी पहचान बना ली है । करण ने, पिछले दिनों अपनी अभिनय यात्रा के शानदार १५ साल पूरे कर लिए । करण को, अपने करियर की शुरुआत में बालाजी टेलीफिल्म्स के युवा शो, 'कितनी मस्त है जिंदगी' के लिए साइन किया गया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने मेडिकल ड्रामा 'दिल मिल गए' में डॉक्टर का किरदार निभाया। इसके साथ ही वह देखते ही देखते लाखों दिलों की धड़कन बन गए। उन्होंने टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक, 'कुबूल है' में असद अहमद खान की भूमिका में दमदार अभिनय दिखाया । टीवी पर शानदार शोज़ करने के बाद उन्होंने बड़े परदे का रुख किया। बॉलीवुड में उन्होंने हॉरर फिल्म 'अलोन' से अपना डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ बिपाशा बासु उनकी नायिका थी।आगे चलकर दोनों ने शादी कर ली। हेट स्टोरी ३ में करण ने एक मिस्ट्री मैन का किरदार निभा कर दर्शकों पर अच्छा खासा प्रभाव डाला था। हाल ही में करण, एकता कपूर के शो कसौटी ज़िंदगी में ऋषभ बजाज के किरदार में नज़र आये।उनके नेगेटिव किरदार को लोगों द्वारा पसंद तो किया ही गया। उन्हें, ज़ी गोल्ड अवार्ड्स में बेस्ट नेगेटिव मेल लीड एक्टर का अवार्ड भी मिला। इंडस्ट्री में १५ साल पूरे होने पर करण कहते हैं, "उन दर्शकों को सबसे बड़ा धन्यवाद जिन्होंने मुझे प्यार किया है। मैं हर दिन उनकी सराहना के लायक होना चाहता हूँ। इंडस्ट्री में मेरे पंद्रह साल के दौरान बहुत कुछ हुआ है। मैंने बहुत कुछ सीखा है और अब भी सीख रहा हूँ। यह एक शानदार अनुभव रहा है। ऐसी कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी घोषणा की मैं प्रतीक्षा कर रहा हूँ।“ करण सिंह ग्रोवर जल्द ही वेब सीरीज बॉस: बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं । बिपाशा बसु के साथ उनकी फिल्म आदत भी रिलीज़ होने वाली है।

हॉलीवुड हॉरर स्टोरी Wraith में इस्लामिक जादू-टोना


अपनी शार्ट फिल्म के लिए केन्स फिल्म महोत्सव में नामांकित फिल्मकार अरमान ज़ॉरेस, लॉस एंजिलिस स्थित प्रोडक्शन हाउस जीरो ग्रेविटी पार्टनर्स के लिए एक अनूठी हॉरर फिल्म व्रेथ बनाने जा रहे है। जॉरेस द्वारा लिखित और निर्देशित व्रेथ मिडिल इस्ट के एक शहर में रहने वाले एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जिन्हे बुरी शक्तियां घेर लेती हैं। हालांकि, हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों में पहले भी कैथोलिक एक्सॉरसिज्म को चित्रित किया जाता रहा है, लेकिन व्रेथ इस मायने अलग है और इसमें नयापन है कि यह भूत प्रेत के इस्लामिक विचारों को गहनता से उजागर करती है। अरमान अपने दर्शकों को उस अनोखी यात्रा में ले जाना है, जहाँ दिखाया गया है कि इस्लामिक दुनिया में एक्सॉरसिज्म का प्रदर्शन कैसे किया जाता है। अरमान, इसके जरिए भारत में भी बड़ी संख्या में मौजूद हॉरर जॉनर के प्रशंसक दर्शकों के साथ जुड़ना चाहते हैं । भारतीय दर्शकों ने, हॉरर जॉनर में इस तरह की विषयवस्तु पहले कभी नहीं देखी है। अपनी फिल्म की मौलिकता के आधार पर अरमान को उम्मीद है कि यह वैश्विक स्तर पर भी दर्शकों को उत्साहित करेगी। इस फिल्म के निर्माण में नई अत्याधुनिक तकनीकों को भी शामिल किया गया है, जिसमें नई ४-डी साउंड और घोस्ट कैम जैसे अद्वितीय फिल्मांकन उपकरण शामिल हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में सिएटल और अबू धाबी में की जाएगी। बताते हैं कि इस फिल्म के निर्माता मुख्य भूमिकाओं में से एक किरदार के लिए एक भारतीय अभिनेत्री के संपर्क में हैं।

Hotel Mumbai है २६/११ के आतंकी हमलों के जांबाजों को श्रद्धांजलि


विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पूरी दुनिया के दर्शकों को प्रभावित करने के बाद, देव पटेल, अनुपम खेर, आर्मी हैमर, नाजनीन बोनादी की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म होटल मुंबई २९ नवंबर को भारत के सिनेमाघरों पर तहलका मचाने आ रही है। एंथोनी मारस द्वारा निर्देशित, फिल्म होटल मुंबई, वर्ष २००८ में मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में २६/११ के आतंकवादी हमलों के दौरान होटल के कर्मचारियों और दूसरे लोगों द्वारा दिखाई गई अदम्य साहस और बलिदान की सच्ची कहानी है। जॉन कली और अन्थोनी मारस ने होटल मुंबई की कहानी अर्जुन, डेविड, जाहरा, नैनी सल्ली, हेमंत ओबेरॉय, वसीली, ब्रीऔर वाम के चरित्रों के इर्दगिर्द बुनी है। इस कहानी का रोमांच, पिछले दिनों जारी हुए फिल्म के ट्रेलर से महसूस किया जा सकता है, जो आपके शरीर में सिहरन पैदा कर देगा। निश्चय ही इस फिल्म को देखते समय दर्शक, उस रात हुई घटना को अपनी आंखों के सामने घटित होते देख रहे होंगे । मानवता की जीत को चित्रित करने वाली यह फिल्म दिखाएगी  कि कैसे ३४ बहादुर लोगों ने डर के उस माहौल में होटल में मौजूद मेहमानों की रक्षा की तथा दूसरे हजारों लोगों की जान बचाई। फिल्म में अर्जुन की भूमिका करने वाले भारतीय मूल के हॉलीवुड फिल्म एक्टर देव पटेल ने कहा कि "मेरे लिए यह फिल्म इस होटल के अविश्वसनीय योद्धाओं के बारे में है। इस कहानी की खूबी यह है कि इसके जरिए होटल के उन कर्मचारियों की मानवता को सामने लाते हैं, जिन्हें शायद आप दुबारा न देखें। वास्तव में ये वह लोग थे, जिन्होंने अपने मेहमानों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी, क्योंकि यह होटल ही उनके लिए उनका घर था, यह उनके लिए पवित्र था ।

Deepika Padukone कहेंगी द्रौपदी की 'महाभारत'


दीपिका पादुकोण, कौरव-पांडवों के बीच हुए महाभारत के युद्ध की द्रौपदी बनेगी।  हिन्दुओं के महाकाव्य महाभारत पर अब तक दसियों फ़िल्में और टीवी सीरियल बनाये जा चुके हैं । लेकिन,  यह महाभारत आम महाभारत से अलग द्रौपदी की दृष्टि से कही और दिखाई जाएगी।  यानि, जिस महाभारत का ज़िक्र काल करता है, उसे द्रौपदी का चरित्र बताएगा। मधु मंतेना की महाभारत को एकाधिक हिस्सों में बनाये जाने की खबर है।  यह फिल्म, बाहुबली की तरह पार्ट १ और पार्ट २ में भी हो सकती है और इससे ज़्यादा हिस्सों में भी। लेकिन, यह तय बताया जा रहा है कि महाभारत पार्ट १ को दिवाली २०२१ में रिलीज़ किया जाएगा। दीपिका पादुकोण को,   महाभारत की द्रौपदी बनाये जाने  खबरें पिछले कुछ दिनों  से सुर्ख हो रही थी।  लेकिन, यह ज़िक्र नीतीश तिवारी की महाभारत को लेकर हुआ था।  उस समय किसी भी ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई थी।  नीतीश तिवारी का यह प्रोजेक्ट भी काफी बड़ा और भव्य था। अब जिस महाभारत का ज़िक्र हो रहा है, वह निर्माता मधु मंतेना बनायेगे।  मधु मंतेना ने गजिनी और रक्त चरित्र से लेकर सुपर  ३० तक कई फिल्मों का निर्माण और सह-निर्माण किया है।  वह, इस महाभारत का निर्माण भी दीपिका पादुकोण के साथ करेंगे। महाभारत, दीपिका पादुकोण की बतौर निर्माता दूसरी फिल्म  होगी।  दीपिका पादुकोण इसी साल फिल्म छपाक से फिल्म निर्माता भी बन गई है।  वह छपाक में, एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल का रील लाइफ किरदार भी का रही हैं।  छपाक, अगले साल १० जनवरी को प्रदर्शित होगी। अगले साल, दीपिका पादुकोण की छपाक के अलावा, क्रिकेट पर फिल्म '८३ भी प्रदर्शित होगी।  कबीर खान निर्देशित '८३ में दीपिका पादुकोण,  भारत की पहला एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप जिताने वाली टीम के कप्तान कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म में, कपिल देव की भूमिका दीपिका पादुकोण के रियल लाइफ पति रणवीर सिंह कर रहे हैं।

इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप राधे Salman Khan !


सलमान खान के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है।  राधे, सलमान खान की ईद २०२० को रिलीज़ होने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है ।  इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं ।  सलमान खान और प्रभुदेवा, इस समय दबंग ३ को पूरा करने में जुटे हुए हैं, जो २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  दबंग ३ के पूरी तरह से रिलीज़ होने के लिए तैयार जाने के बाद राधे की शूटिंग शुरू हो जाएगी।  खबर है कि फिल्म राधे का पहला शिड्यूल ४ नवंबर से मुंबई में शुरू हो जाएगा। संजय लीला भंसाली के साथ रोमांस फिल्म इंशाल्लाह के बंद हो जाने के बाद, ईद २०२० में कोई फिल्म ज़रूर रिलीज़ करने का ऐलान खुद सलमान खान ने ही किया था। उसके बाद से यह अनुमान लगाया जाने लगा था कि सलमान खान की ईद २०२० रिलीज़ फिल्म कौन सी होगी ! कभी किक २, वांटेड २, टाइगर जिंदा है ३ या कोई दूसरी नई कहानी वाली फिल्म के रिलीज़ होने की अफवाहें हवा में तैर रही थी। यह भी कहा गया कि सलमान खान की अगली फिल्म कोई रीमेक फिल्म नहीं होगी। क्योंकि, अली अब्बास ज़फर ने साफ़ कर दिया था कि वह कोई रीमेक फिल्म निर्देशित नहीं कर सकते। राधे की शूटिंग के ऐलान के साथ ही सभी अफवाहों पर विराम लग गया है। राधे का रजिस्टर टाइटल राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप है।  इस फिल्म में, सलमान खान तेरे नाम के राधे के खिलाफ एक दबंग  पुलिस वाले की  भूमिका में होंगे।  लेकिन, यह भूमिका दबंग ३ के चुलबुल पांडेय जैसी  चुलबुली नहीं होगी। इसे वांटेड और गर्व : प्राइड एंड ऑनर जैसी सख्त मिज़ाज़ और हाथछोड़ पुलिस वाले की बताया जा रहा है । राधे, सलमान खान की, दबंग ३ के बाद लगातार रिलीज़ हो रही दूसरी कॉप फिल्म होगी। इस फिल्म से, सलमान खान निर्देशक प्रभु देवा के निर्देशन में लगातार दूसरी बार और कुल जमा तीसरी बार अभिनय कर रहे हैं । सलमान खान की फिल्म राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप, कोरियाई फिल्म द आउटलॉज़ का हिंदी रूपांतरण है । कोरियाई फिल्म द आउटलॉज़ २०१७ में रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी की थी, जिसे शहर में परस्पर खूनखराबा कर रहे गैंगस्टरों को ख़त्म करने की ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है । मा डोंग-सोक अभिनीत इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी । इस फिल्म ने कोरिया के कई फिल्म पुरस्कार भी जीते।

धूम ४ को नहीं Akshay Kumar का टच


पिछले दिनों, मुंबई के एक अंग्रेजी अख़बार मे धूम टू गेट अक्षय कुमार्स टच टाइटल से एक खबर प्रकाशित हुई थी । इस खबर से ऐसा आभास होता था कि यशराज फिल्म्स की धूम फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म के विलेन-हीरो अक्षय कुमार बनाए जा रहे हैं। अब तक इस फ्रैंचाइज़ी की पहली तीन फिल्मों में जॉन अब्राहम, हृथिक रोशन और आमिर खान, विलेन हीरो बन चुके हैं। इस फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत जॉन अब्राहम के विलेन-हीरो से शुरू हुई थी। आमिर खान की धूम ३ ने ९ हफ़्तों के रन में २६१ करोड़ का नेट कारोबार किया था। डॉमेस्टिक नेट के लिहाज़ से धूम ३ टॉप १० फिल्मों में ९वे स्थान पर हैं। अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म ३०० करोड़ के नेट पर नहीं पहुँच सकी। उनकी केवल एक फिल्म मिशन मंगल ही २०२ करोड़ का नेट कर सकी है। ऐसे में, धूम ४ से अक्षय कुमार का नाम जुड़ने का क्या कारण हो सकता है, सिवाय पब्लिसिटी स्टंट के ! क्योंकि, किसी फ्रैंचाइज़ी की कोई फिल्म हिट होती है तो उसकी अगली फिल्म से दर्शकों, फिल्म निर्माता और ट्रेड से जुड़े लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं । ऐसे में धूम ४ से उन अक्षय कुमार का नाम जोड़ा जाना, जिनकी एक भी फिल्म ३०० करोड़ क्लब में नहीं पहुंची थी, ठीक नज़र नहीं आता । पब्लिसिटी स्टंट का एंगल इस लिहाज़ से ठीक लगता है, क्योंकि जिस दिन यह खबर अख़बार में छपी, उसी दिन अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल ४ प्रदर्शित हो रही थी। संभव है कि हाउसफुल ४ के कलेक्शन को बूस्ट देने के लिए धूम ४ का स्टंट फैलाया गया हो ! इस खबर के पब्लिसिटी स्टंट होने की पुष्टि उसी दिन हो गई, जब यशराज फिल्म्स ने एक प्रेस नोट जारी कर इस बात का खंडन भी कर दिया।  नोट में मिड-डे की खबर का खंडन करते हुए कहा गया कि बैनर के लिए धूम फ्रैंचाइज़ी काफी महत्वपूर्ण हैं। बैनर को भी अभी धूम ४ की स्क्रिप्ट का कोई आईडिया नहीं है। स्टूडियो ने इसके साथ ही कोई खबर लिखने से पहले जानकारी कर लेने की हिदायत भी दी है। इससे साफ है कि अक्षय कुमार का धूम ४ का विलेन हीरो होने की खबर मात्र पब्लिसिटी स्टंट ही थी।

राष्ट्रीय सहारा ०३ नवम्बर २०१९





कुछ बॉलीवुड की ०३ नवम्बर २०१९



धूम ४ को नहीं अक्षय कुमार का टच
पिछले दिनों, मुंबई के एक अंग्रेजी अख़बार मे धूम टू गेट अक्षय कुमार्स टच टाइटल से एक खबर प्रकाशित हुई थी । इस खबर से ऐसा आभास होता था कि यशराज फिल्म्स की धूम फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म के विलेन-हीरो अक्षय कुमार बनाए जा रहे हैं। अब तक इस फ्रैंचाइज़ी की पहली तीन फिल्मों में जॉन अब्राहम, हृथिक रोशन और आमिर खान, विलेन हीरो बन चुके हैं। इस फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत जॉन अब्राहम के विलेन-हीरो से शुरू हुई थी। आमिर खान की धूम ३ ने ९ हफ़्तों के रन में २६१ करोड़ का नेट कारोबार किया था। डॉमेस्टिक नेट के लिहाज़ से धूम ३ टॉप १० फिल्मों में ९वे स्थान पर हैं। अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म ३०० करोड़ के नेट पर नहीं पहुँच सकी। उनकी केवल एक फिल्म मिशन मंगल ही २०२ करोड़ का नेट कर सकी है। ऐसे में, धूम ४ से अक्षय कुमार का नाम जुड़ने का क्या कारण हो सकता है, सिवाय पब्लिसिटी स्टंट के ! क्योंकि, किसी फ्रैंचाइज़ी की कोई फिल्म हिट होती है तो उसकी अगली फिल्म से दर्शकों, फिल्म निर्माता और ट्रेड से जुड़े लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं । ऐसे में धूम ४ से उन अक्षय कुमार का नाम जोड़ा जाना, जिनकी एक भी फिल्म ३०० करोड़ क्लब में नहीं पहुंची थी, ठीक नज़र नहीं आता । पब्लिसिटी स्टंट का एंगल इस लिहाज़ से ठीक लगता है, क्योंकि जिस दिन यह खबर अख़बार में छपी, उसी दिन अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल ४ प्रदर्शित हो रही थी। संभव है कि हाउसफुल ४ के कलेक्शन को बूस्ट देने के लिए धूम ४ का स्टंट फैलाया गया हो ! इस खबर के पब्लिसिटी स्टंट होने की पुष्टि उसी दिन हो गई, जब यशराज फिल्म्स ने एक प्रेस नोट जारी कर इस बात का खंडन भी कर दिया।  नोट में मिड-डे की खबर का खंडन करते हुए कहा गया कि बैनर के लिए धूम फ्रैंचाइज़ी काफी महत्वपूर्ण हैं। बैनर को भी अभी धूम ४ की स्क्रिप्ट का कोई आईडिया नहीं है। स्टूडियो ने इसके साथ ही कोई खबर लिखने से पहले जानकारी कर लेने की हिदायत भी दी है। इससे साफ है कि अक्षय कुमार का धूम ४ का विलेन हीरो होने की खबर मात्र पब्लिसिटी स्टंट ही थी।

इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप राधे बनेंगे सलमान खान !
सलमान खान के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है।  राधे, सलमान खान की ईद २०२० को रिलीज़ होने वाली फिल्म होगी।  इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे।  सलमान खान और प्रभुदेवा, इस समय दबंग ३ को पूरा करने में जुटे हुए हैं, जो २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  दबंग ३ के पूरी तरह से रिलीज़ होने के लिए तैयार जाने के बाद राधे की शूटिंग शुरू हो जाएगी।  खबर है कि फिल्म राधे का पहला शिड्यूल ४ नवंबर से मुंबई में शुरू हो जाएगा। संजय लीला भंसाली के साथ रोमांस फिल्म इंशाल्लाह के बंद हो जाने के बाद, ईद २०२० में कोई फिल्म ज़रूर रिलीज़ करने का ऐलान खुद सलमान खान ने ही किया था। उसके बाद से यह अनुमान लगाया जाने लगा था कि सलमान खान की ईद २०२० रिलीज़ फिल्म कौन सी होगी ! कभी किक २, वांटेड २, टाइगर जिंदा है ३ या कोई दूसरी नई कहानी वाली फिल्म के रिलीज़ होने की अफवाहें हवा में तैर रही थी। यह भी कहा गया कि सलमान खान की अगली फिल्म कोई रीमेक फिल्म नहीं होगी। क्योंकि, अली अब्बास ज़फर ने साफ़ कर दिया था कि वह कोई रीमेक फिल्म निर्देशित नहीं कर सकते। राधे की शूटिंग के ऐलान के साथ ही सभी अफवाहों पर विराम लग गया है। राधे का रजिस्टर टाइटल राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप है।  इस फिल्म में, सलमान खान तेरे नाम के राधे के खिलाफ एक दबंग  पुलिस वाले की  भूमिका में होंगे।  लेकिन, यह भूमिका दबंग ३ के चुलबुल पांडेय जैसी  चुलबुली नहीं होगी। इसे वांटेड और गर्व : प्राइड एंड ऑनर जैसी सख्त मिज़ाज़ और हाथछोड़ पुलिस वाले की बताया जा रहा है । राधे, सलमान खान की, दबंग ३ के बाद लगातार रिलीज़ हो रही दूसरी कॉप फिल्म होगी। इस फिल्म से, सलमान खान निर्देशक प्रभु देवा के निर्देशन में लगातार दूसरी बार और कुल जमा तीसरी बार अभिनय कर रहे हैं । सलमान खान की फिल्म राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप, कोरियाई फिल्म द आउटलॉज़ का हिंदी रूपांतरण है । कोरियाई फिल्म द आउटलॉज़ २०१७ में रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी की थी, जिसे शहर में परस्पर खूनखराबा कर रहे गैंगस्टरों को ख़त्म करने की ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है । मा डोंग-सोक अभिनीत इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी । इस फिल्म ने कोरिया के कई फिल्म पुरस्कार भी जीते।

दीपिका पादुकोण कहेंगी द्रौपदी की 'महाभारत'
दीपिका पादुकोण, कौरव-पांडवों के बीच हुए महाभारत के युद्ध की द्रौपदी बनेगी।  हिन्दुओं के महाकाव्य महाभारत पर अब तक दसियों फ़िल्में और टीवी सीरियल बनाये जा चुके हैं । लेकिन,  यह महाभारत आम महाभारत से अलग द्रौपदी की दृष्टि से कही और दिखाई जाएगी।  यानि, जिस महाभारत का ज़िक्र काल करता है, उसे द्रौपदी का चरित्र बताएगा। मधु मंतेना की महाभारत को एकाधिक हिस्सों में बनाये जाने की खबर है।  यह फिल्म, बाहुबली की तरह पार्ट १ और पार्ट २ में भी हो सकती है और इससे ज़्यादा हिस्सों में भी। लेकिन, यह तय बताया जा रहा है कि महाभारत पार्ट १ को दिवाली २०२१ में रिलीज़ किया जाएगा। दीपिका पादुकोण को,   महाभारत की द्रौपदी बनाये जाने  खबरें पिछले कुछ दिनों  से सुर्ख हो रही थी।  लेकिन, यह ज़िक्र नीतीश तिवारी की महाभारत को लेकर हुआ था।  उस समय किसी भी ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई थी।  नीतीश तिवारी का यह प्रोजेक्ट भी काफी बड़ा और भव्य था। अब जिस महाभारत का ज़िक्र हो रहा है, वह निर्माता मधु मंतेना बनायेगे।  मधु मंतेना ने गजिनी और रक्त चरित्र से लेकर सुपर  ३० तक कई फिल्मों का निर्माण और सह-निर्माण किया है।  वह, इस महाभारत का निर्माण भी दीपिका पादुकोण के साथ करेंगे। महाभारत, दीपिका पादुकोण की बतौर निर्माता दूसरी फिल्म  होगी।  दीपिका पादुकोण इसी साल फिल्म छपाक से फिल्म निर्माता भी बन गई है।  वह छपाक में, एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल का रील लाइफ किरदार भी का रही हैं।  छपाक, अगले साल १० जनवरी को प्रदर्शित होगी। अगले साल, दीपिका पादुकोण की छपाक के अलावा, क्रिकेट पर फिल्म '८३ भी प्रदर्शित होगी।  कबीर खान निर्देशित '८३ में दीपिका पादुकोण,  भारत की पहला एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप जिताने वाली टीम के कप्तान कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म में, कपिल देव की भूमिका दीपिका पादुकोण के रियल लाइफ पति रणवीर सिंह कर रहे हैं।

होटल मुंबई है २६/११ के आतंकी हमलों के जांबाजों को श्रद्धांजलि
विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पूरी दुनिया के दर्शकों को प्रभावित करने के बाद, देव पटेल, अनुपम खेर, आर्मी हैमर, नाजनीन बोनादी की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म होटल मुंबई २९ नवंबर को भारत के सिनेमाघरों पर तहलका मचाने आ रही है। एंथोनी मारस द्वारा निर्देशित, फिल्म होटल मुंबई, वर्ष २००८ में मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में २६/११ के आतंकवादी हमलों के दौरान होटल के कर्मचारियों और दूसरे लोगों द्वारा दिखाई गई अदम्य साहस और बलिदान की सच्ची कहानी है। जॉन कली और अन्थोनी मारस ने होटल मुंबई की कहानी अर्जुन, डेविड, जाहरा, नैनी सल्ली, हेमंत ओबेरॉय, वसीली, ब्रीऔर वाम के चरित्रों के इर्दगिर्द बुनी है। इस कहानी का रोमांच, पिछले दिनों जारी हुए फिल्म के ट्रेलर से महसूस किया जा सकता है, जो आपके शरीर में सिहरन पैदा कर देगा। निश्चय ही इस फिल्म को देखते समय दर्शक, उस रात हुई घटना को अपनी आंखों के सामने घटित होते देख रहे होंगे । मानवता की जीत को चित्रित करने वाली यह फिल्म दिखाएगी  कि कैसे ३४ बहादुर लोगों ने डर के उस माहौल में होटल में मौजूद मेहमानों की रक्षा की तथा दूसरे हजारों लोगों की जान बचाई। फिल्म में अर्जुन की भूमिका करने वाले भारतीय मूल के हॉलीवुड फिल्म एक्टर देव पटेल ने कहा कि "मेरे लिए यह फिल्म इस होटल के अविश्वसनीय योद्धाओं के बारे में है। इस कहानी की खूबी यह है कि इसके जरिए होटल के उन कर्मचारियों की मानवता को सामने लाते हैं, जिन्हें शायद आप दुबारा न देखें। वास्तव में ये वह लोग थे, जिन्होंने अपने मेहमानों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी, क्योंकि यह होटल ही उनके लिए उनका घर था, यह उनके लिए पवित्र था ।

हॉलीवुड हॉरर स्टोरी व्रेथ में इस्लामिक जादू-टोना
अपनी शार्ट फिल्म के लिए केन्स फिल्म महोत्सव में नामांकित फिल्मकार अरमान ज़ॉरेस, लॉस एंजिलिस स्थित प्रोडक्शन हाउस जीरो ग्रेविटी पार्टनर्स के लिए एक अनूठी हॉरर फिल्म व्रेथ बनाने जा रहे है। जॉरेस द्वारा लिखित और निर्देशित व्रेथ मिडिल इस्ट के एक शहर में रहने वाले एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जिन्हे बुरी शक्तियां घेर लेती हैं। हालांकि, हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों में पहले भी कैथोलिक एक्सॉरसिज्म को चित्रित किया जाता रहा है, लेकिन व्रेथ इस मायने अलग है और इसमें नयापन है कि यह भूत प्रेत के इस्लामिक विचारों को गहनता से उजागर करती है। अरमान अपने दर्शकों को उस अनोखी यात्रा में ले जाना है, जहाँ दिखाया गया है कि इस्लामिक दुनिया में एक्सॉरसिज्म का प्रदर्शन कैसे किया जाता है। अरमान, इसके जरिए भारत में भी बड़ी संख्या में मौजूद हॉरर जॉनर के प्रशंसक दर्शकों के साथ जुड़ना चाहते हैं । भारतीय दर्शकों ने, हॉरर जॉनर में इस तरह की विषयवस्तु पहले कभी नहीं देखी है। अपनी फिल्म की मौलिकता के आधार पर अरमान को उम्मीद है कि यह वैश्विक स्तर पर भी दर्शकों को उत्साहित करेगी। इस फिल्म के निर्माण में नई अत्याधुनिक तकनीकों को भी शामिल किया गया है, जिसमें नई ४-डी साउंड और घोस्ट कैम जैसे अद्वितीय फिल्मांकन उपकरण शामिल हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में सिएटल और अबू धाबी में की जाएगी। बताते हैं कि इस फिल्म के निर्माता मुख्य भूमिकाओं में से एक किरदार के लिए एक भारतीय अभिनेत्री के संपर्क में हैं।

करण सिंह ग्रोवर के १५ साल
करण सिंह ग्रोवर ने, फिल्मों और टेलीविज़न सीरियलों में अपने अभिनय से भारत से दर्शकों में अपनी पहचान बना ली है । करण ने, पिछले दिनों अपनी अभिनय यात्रा के शानदार १५ साल पूरे कर लिए । करण को, अपने करियर की शुरुआत में बालाजी टेलीफिल्म्स के युवा शो, 'कितनी मस्त है जिंदगी' के लिए साइन किया गया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने मेडिकल ड्रामा 'दिल मिल गए' में डॉक्टर का किरदार निभाया। इसके साथ ही वह देखते ही देखते लाखों दिलों की धड़कन बन गए। उन्होंने टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक, 'कुबूल है' में असद अहमद खान की भूमिका में दमदार अभिनय दिखाया । टीवी पर शानदार शोज़ करने के बाद उन्होंने बड़े परदे का रुख किया। बॉलीवुड में उन्होंने हॉरर फिल्म 'अलोन' से अपना डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ बिपाशा बासु उनकी नायिका थी।आगे चलकर दोनों ने शादी कर ली। हेट स्टोरी ३ में करण ने एक मिस्ट्री मैन का किरदार निभा कर दर्शकों पर अच्छा खासा प्रभाव डाला था। हाल ही में करण, एकता कपूर के शो कसौटी ज़िंदगी में ऋषभ बजाज के किरदार में नज़र आये।उनके नेगेटिव किरदार को लोगों द्वारा पसंद तो किया ही गया। उन्हें, ज़ी गोल्ड अवार्ड्स में बेस्ट नेगेटिव मेल लीड एक्टर का अवार्ड भी मिला। इंडस्ट्री में १५ साल पूरे होने पर करण कहते हैं, "उन दर्शकों को सबसे बड़ा धन्यवाद जिन्होंने मुझे प्यार किया है। मैं हर दिन उनकी सराहना के लायक होना चाहता हूँ। इंडस्ट्री में मेरे पंद्रह साल के दौरान बहुत कुछ हुआ है। मैंने बहुत कुछ सीखा है और अब भी सीख रहा हूँ। यह एक शानदार अनुभव रहा है। ऐसी कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी घोषणा की मैं प्रतीक्षा कर रहा हूँ।“ करण सिंह ग्रोवर जल्द ही वेब सीरीज बॉस: बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं । बिपाशा बसु के साथ उनकी फिल्म आदत भी रिलीज़ होने वाली है।

मुंबई सागा में जैकी श्रॉफ की जगह महेश मांजरेकर
चार महीना पहले ही, जैकी श्रॉफ ने सुनील शेट्टी के साथ, जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी के गैंगस्टर वर्ल्ड को ज्वाइन किया था। निर्देशक संजय गुप्ता की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म मुंबई सागा १९८० और १९९० के दशक के गैंगस्टर गिरोहों, राजनेताओं,, मिल मालिकों और पुलिस वालों के संबंधों को दर्शाने वाले एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में जैकी श्रॉफ की भूमिका काफी महत्वपूर्ण और गुंथी हुई थी । लेकिन, अब वह इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। संजय गुप्ता और जैकी श्रॉफ ने अब तक दो फ़िल्में राम शास्त्र (१९९५) और जंग (२०००) की हैं।  मुंबई सागा इन दोनों की तीसरी फिल्म होती। निर्देशक-एक्टर के तौर पर संजय गुप्ता और जैकी श्रॉफ के सम्बन्ध काफी मधुर थे। तब जैकी श्रॉफ को संजय गुप्ता की फिल्म से क्यों बाहर होना पड़ा? जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की गैंगस्टर भूमिका वाली फिल्म मुंबई सागा में, जैकी श्रॉफ एक बड़े मराठी नेता की भूमिका कर रहे थे। गैंग वॉर में इस राजनेता की भूमिका काफी ख़ास है। तो क्या गुजरती पिता की संतान जैकी श्रॉफ को फिल्म से इसलिए बाहर होना पड़ा कि वह एक मराठी राजनेता वाला प्रभाव नहीं दे पा रहे थे! वास्तविकता यह नहीं है। जैकी श्रॉफ, मुंबई में ही जन्मे और पले- बढे हैं। उनमे मराठी प्रभाव ज़बरदस्त है। वह कई फिल्मों में मराठी चरित्र कर चुके हैं। हालाँकि, अब फिल्म में उनकी जगह महेश मांजरेकर ने ली है, जो ठेठ मराठी हैं।  उनके उच्चारण में भी मराठी प्रभाव है। लेकिन, जैकी श्रॉफ का मुंबई सागा से बाहर होना, फिल्म में मराठी चरित्र के अनुपयुक्त होना नहीं, बल्कि तारीखों की समस्या है। जैकी श्रॉफ इस समय अच्छे खासे व्यस्त हैं। वह, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं की सात फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी आगामी तमिल फिल्म विसिल उल्लेखनीय फिल्म है। इस फिल्म में उनकी भूमिका बेहद ख़ास है। इतनी व्यस्तता के चलते, वह संजय गुप्ता  की फिल्म को उपयुक्त तारीखें नहीं दे पा रहे थे। संजय गुप्ता को अपनी फिल्म स्टार्ट टू फिनिश शुरू करनी है। ऐसे में यह ठीक समझा गया कि संजय गुप्ता के गैंगस्टर सागा से जैकी श्रॉफ निकल जाए।


बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के गंजों की जंग !


बॉलीवुड में मुद्दों की कमी नहीं।  मुद्दों पर जंग की भी उतनी ही गुंजाईश है। यही कारण है कि फिलहाल गंजों के बीच जंग जारी है। आयुष्मान खुराना की, बाल झड़ने की बीमारी से ग्रस्त युवक गौरव रावत उर्फ़ बाला की अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म बाला को २२ नवंबर को रिलीज़ होना था।  इसे मरजावां से सीधी टक्कर से बचाने के लिए १५ नवंबर को प्रदर्शित करने का फैसला किया गया था।  बाद में इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बदल कर ७ नवंबर कर दी गई।  इससे के टकराव की स्थिति पैदा हो गई।  क्योंकि, ८ नवंबर को, सोनू के टीटू की स्वीटी के एक्टर सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन रिलीज़ हो रही थी। उजड़ा चमन की कहानी भी एक गंजे होते युवक की कहानी है। दरअसल, उजड़ा चमन २०१७ में रिलीज़ कन्नड़ फिल्म ऊंडु मोटया काथे की हिंदी रीमेक फिल्म है। उजड़ा चमन से एक दिन पहले बाला को रिलीज़ किया जाना, उजड़ा चमन के निर्माता कुमार मंगत पाठक को नागवार गुजरा। उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज़ एक हफ्ता आगे करके, इसे १ नवंबर को रिलीज़ करने का फैसला कर लिया। इतना ही नहींउन्होंने बाला की कहानी को कन्नड़ फिल्म की कहानी की चोरी बताते हुए कॉपी राइट का उल्लंघन बताते हुए कोर्ट में मुक़दमा भी  ठोक दिया है। ज़ाहिर है कि दो गंजे किरदारों के बीच छिड़ी बॉक्स ऑफिस पर ज़ंग ने बड़ा दिलचस्प मोड़ ले लिया है। यह दोनों ही फ़िल्में सुर्ख़ियों में आ गई है। दर्शक इन दोनों किरदारों की तुलना करने लगे हैं। इससे इतना तो तय है कि गंजो पर इन दो फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दर्शक मिलेंगे।

कभी हेयर स्टाइल थी क्रेज  
कभी नायक-नायिका के हेयर कट का जमाना था।  साधना कट, देवानंद कट, दिलीप कुमार कट बालों का बड़ा  क्रेज  हुआ करता था। प्रशंसक अपने एक्टर की तरह बाल संवारने में घंटों आईने के सामने बिताया करते थे या हेयर सलून ढूढ़ा करते थे। लेकिन,अब बालों का नहीं बाला का जमाना है। आज के तमाम बड़े एक्टरों का कोई ख़ास हेयर स्टाइल नहीं। किरदार के साथ, उनके बालों का स्टाइल भी बदलता रहता है। अब बॉलीवुड के अभिनेता-अभिनेत्रियां मेकअप के साथ गेटअप में भी बदलाव कर रहे हैं।  इन्हे फिल्म के लिए अपने बालों की बलि देने में भी कोई हिचकिचाहट नहीं होती।  दिलचस्प बात यह है कि अपने सर के बालों का मोह न करने वाले एक्टरों के फिल्म करियर में ऐसी फिल्मों का सकरात्मक प्रभाव पड़ा है।

नकारात्मक भूमिका के लिए बाला  
बॉलीवुड एक्टर, अपने किरदारों का वजन भांपते हैं। उन्हें भूमिका की लम्बाई का मोह नहीं।  यही कारण है कि यह एक्टर नकारात्मक भूमिकाये भी स्वीकार कर लेते हैं और ज़रुरत पड़ती है तो अपने सर के बालों की बलि भी दे देते हैं।  संजय दत्त को, जब विलेन बनने का मौका मिला तो उन्होंने हृथिक रोशन के खिलाफ फिल्म अग्निपथ के विलेन कांचा चीना की खल भूमिका के लिए सर मुड़वाना मंजूर कर लिया।  इस गंजे अवतार में संजय दत्त काफी क्रूर और खतरनाक नज़र आ रहे थे। संजय दत्त से एक साल पहले, अभिनेता अर्जुन रामपाल ने शाहरुख़ खान की विज्ञानं फंतासी फिल्म में एक मानव रोबोट रा.वन बनने के लिए सर के बाल कम करवा दिए थे। संजय दत्त और अर्जुन रामपाल  ने तो खल भूमिका को प्रभावशाली बनाने के लिए सर को गांजा किया था।

नायक होने के कारण बाला
लेकिन, सनी देओल, आमिर खानशाहिद कपूर और रणवीर सिंह ऐसे अभिनेता हैजो अपनी फिल्मों के नायक थे। इसके बावज़ूद  इन्होंने अपनी भूमिका की ज़रुरत को ध्यान में रखते हुए गंजे होना मंजूर किया। संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी का पेशवा बाजीराव  का मराठा चरित्र करने के लिए अभिनेता रणवीर सिंह ने अपना सर मुंडा कर लिया था। क्योंकि, मराठा राज परिवार में पुरुषों के मुंडे सर पर लम्बी मोटी चोटी  रखने की परम्परा थी। शाहिद कपूर ने, विशाल भरद्वाज की फिल्म हैदर में एक मुस्लिम किरदार किया था। उनका यह किरदार हैदर एक स्वांग रचने के लिए अपना सर मुंडा कर लेता है। हालाँकि, पूरी फिल्म में शाहिद कपूर के सर पर बाल थे। इसी प्रकार से, फिल्म घायल वन्स अगेन में सनी देओल भी जेल  के  कैदी के  दृश्य में गंजे नज़र आये थे।  लेकिनकमाल किया था आमिर खान ने।  फिल्म गजिनी में चोट की वजह से उनका चरित्र संजय सिंघानिया स्मृति लोप का शिकार हो जाता है। वह अस्थाई रूप से अपनी पहचान और घर पड़ोस भूलने लगता है। इस परिवर्तन के लिए आमिर खान ने, वजन बढाने के साथ साथ अपने सर के बालों को एक स्टाइल दे कर साफ़ करवा दिया था। फिल्म हिट हुई।  आमिर खान के बालों का गजिनी स्टाइल भी चल निकला।


प्रोस्थेटिक मेकअप से बाला
आमिर खान से लेकर संजय दत्त और रणवीर सिंह तक, तमाम बॉलीवुड एक्टर्स ने जहाँ किरदार की खातिर  खुद का गंजा होना मजूर किया, वही कुछ एक्टर अपने बालों का मोह नहीं छोड़ सके। संभव है कि हाथ में आई फिल्मों की लम्बी लिस्ट ने उन्हें ऐसा करने से रोका हो।  इसीलिए, ऐ दिल है मुश्किल के रणबीर कपूर, पा के अमिताभ बच्चन और राब्ता के राजकुमार राव ने खुद के बालों की बलि देने के बजाय प्रोस्थेटिक मेकअप का  सहारा लेना ठीक समझा।  फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर का अयान सांगेर अपनी प्रेमिका अलिज़ेह (अनुष्का शर्मा) के ब्लड कैंसर के कारण गिर गये बालों वाले रूप पर भी अपना प्यार दिखाने के लिए खुद भी गंजा हो जाता है। फिल्म पा में अमिताभ बच्चन प्रोजेरिआ बीमारी से ग्रस्त बच्चे की भूमिका की थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस, जो गंजी हुई
अपनी फिल्म की भूमिका के लिए अपने सर के लम्बे, घने रेशमी बालों की बलि चढाने में फिल्म अभिनेत्रियां भी पीछे नहीं।  प्रियंका चोपड़ा ने, ओमंग कुमार की फिल्म मैरी कॉम में टाइटल रोल किया था। मैरी कॉम ने, बॉक्सिंग के लिए अपने सर के बालों को उड़ा दिया था। इसलिए इस करैक्टर को प्ले करते समय प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने सर को मुंडा करवा लिया था। कहा जाता है कि अनुष्का शर्मा ने, करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में अलिज़ेह की भूमिका के लिए अपना सर मुंडा करवा लिया था। लेकिन, कहा जा रहा है कि उन्होंने इसके लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया था। फिल्म द डिजायर में, शिल्पा शेट्टी गंजी नज़र आती है। कहा जा रहा था कि शिल्पा ने इस भूमिका के लिए अपने बाल उतरवा लिए थे।  लेकिन, खुद शिल्पा शेट्टी ने इसका खंडन किया। फिल्म फोटोग्राफर जगदीश माली की बेटी अन्तर माली का हिंदी फिल्म करियर दर्जन भर फिल्मों तक नहीं चला। लेकिन, उन्होंने अपने करियर की आखिरी फिल्म में तो कमाल ही कर दिया। अमोल पालेकर की फिल्म एंड वन्स अगेन में अपनी सावित्री की भूमिका इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपना सर गंजा करना तुरंत मंजूर कर लिया। इस प्रकार से दीपा मेहता की फिल्म वाटर की विधवा की भूमिका में सीमा बिस्वास ने सर  के बाल साफ़ करवाए थे।  अभिनेत्री तनुजा ने एक मराठी फिल्म के लिए अपने सर के बाल उतरवाए थे। तन्वी आज़मी ने फिल्म बाजीराव मस्तानी में बाजीराव की विधवा माँ की भूमिका के लिए बाल उतरवाए थे।

इसलिए हुए गंजे यह एक्टर
निर्माता निर्देशक राकेश रोशन की, जब पहली निर्देशित फिल्म खुदगर्ज़ (१९८७) प्रदर्शित होने वाली थी, उसके पहले वह फिल्म की सफलता की मनौती के लिए तिरुपति बालाजी के दर्शन को गए थे। उन्होंने मंदिर में मन्नत मानी कि अगर उनकी फिल्म हिट हो गई तो वह गंजे ही रहेंगे। फिल्म हिट हुई। कदाचित, वह अपनी प्रतिज्ञा भूल गए थे। वह गंजा होने के मूड में नहीं थे। लेकिन, उनकी पत्नी पिंकी ने उन्हें मंदिर में लिए गए व्रत की याद दिलाई। राकेश रोशन को भी मनौती पूरी होने के बावजूद व्रत पूरा न करना ठीक नहीं लगा। इसके बाद से राकेश रोशन का गंजवातर ही नज़र आता है।

ब्रोकन थ्रेड के गंजे वशिष्ठ प्रेम चोपड़ा
प्रेम चोपड़ा के गंजे होने का किस्सा भी बड़ा दिलचस्प है। उन्होंने २००७ में, निर्देशक महेश मथाई की थ्रिलर फिल्म ब्रोकन थ्रेड में गंजे व्यक्ति वशिष्ठ की भूमिका की थी। इस अंग्रेजी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। लेकिन, प्रेम चोपड़ा का यह चमकता टकला उनकी बेटी को बहुत पसंद आया। प्रेम चोपड़ा को भी अपना यह परिवर्तन पसंद आया था। उसके बाद से, प्रेम चोपड़ा ने अपने सर के बालों को अलविदा बोल दी।

अघोरी तुलाराम अमरीश पूरी
हॉलीवुड की स्टीवन स्पीलबर्ग निर्देशित एक्शन एडवेंचर फिल्म इंडियाना जोंस एंड द टेम्पल ऑफ़ डूम में अमरीश पुरी ने अघोरी साधू मोला राम की भूमिका की थी। इस भूमिका के लिए, अमरीश पुरी को अपने सर को सफाचट रखना थे। इंडियाना जोंस एंड द टेम्पल ऑफ़ डूम को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली। अमरीश पुरी को अपना यह गंजा रूप काफी पसंद आया था।  उन्होंने फिल्म की याद बरकरार रखने के ख्याल से भी, आगे अपने सर पर बाल उगने ही नहीं दिए।
बॉलीवुड में गंजे सिरों के जलवे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बाला प्रतियोगिता तक शुरू हो चुकी है । अक्षय कुमार ने फिल्म हाउसफुल ४ में प्रिंस बाला देव सिंह की भूमिका की है । इस भूमिका में वह गंजे सर के साथ नज़र आते हैं । इस फिल्म के गीत बाला के बाद, इन्टरनेट पर बाला ट्रेंड बन गया था, जिसमे फ़िल्मी हस्तियों के अलावा आम लोगों ने भी अपने बाला विडियो अपलोड किये । इससे अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ को अच्छा फायदा हुआ ।

Mammootty की मलयालम फिल्म Mamangam का ट्रेलर


पी पदमकुमार निर्देशित और माम्मूटी अभिनीत ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ममंगम का १२४ सेकंड लम्बा ट्रेलर रिलीज़ हुआ है।  इस ट्रेलर में ख़ास तौर पर युद्ध दृश्य हैं और कुछ दृश्य नृत्यांगनाओं के है।  ट्रेलर से फिल्म काफी भव्य और वीरतापूर्ण लगती है।

ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म ममंगम की कहानी १८वी शती के भारत के मालाबार क्षेत्र भरतप्पुजा नदी के तट पर हर साल लगने वाले ममंकम मेले की है।  इस मेले में, चावेरुकल योद्धा, ज़मोरिन साम्राज्य को उखाड़ फेंकने की योजना बनाते है।  इस कहानी को सजीव पिल्लई ने लिखा है। उन्होंने ही फिल्म का छायांकन भी किया है। पटकथा रूपांतरण शंकर रामकृष्णन ने किया है।

हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए २१ नवंबर को रिलीज़ हो रही इस फिल्म में आकर्षण के कई कारण है।  फिल्म के तमाम स्टंट दृश्यों का संयोजन बॉलीवुड के जाने पहचाने शाम कौशल ने किया है।  शाम कौशल ने हालिया तीन बड़ी फिल्मों संजू, पल्टन और कलंक का स्टंट संयोजन किया था।  उनकी पिछली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ थी।  ममंगम में, अनुमाया की भूमिका अभिनेत्री प्राची  तेहलान ने की है।  इस बास्केटबॉल खिलाडी प्राची को टीवी दर्शक शो इक्यावन की सुशील के तौर पर पहचानते हैं।  इस शो की शूटिंग के दौरान ही प्राची को फिल्म ममंगम मिली थी।

ममंगम को मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी डब कर रिलीज़ किया जाएगा।  इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाये जाने का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परदे पर फिल्म की जो भव्यता नज़र आएगी, वह वीएफएक्स का प्रभाव नहीं, बल्कि वास्तविकता है।  बकौल माम्मूटी, इस फिल्म के लिए मलयालम फिल्म उद्योग  के इतिहास का सबसे बड़ा सेट बनाया गया था।  इस फिल्म के निर्माण में ४५ करोड़ खर्च हुए हैं। अगर ममंगम  को  सफलता मिलती है तो इससे मलयालम फिल्म  उद्योग की शक्ल ही बदल जाएगी। 

Saturday, 2 November 2019

फिल्म Pagalpanti का Thumka गीत का video