अपनी शार्ट फिल्म के लिए केन्स फिल्म महोत्सव में नामांकित फिल्मकार अरमान
ज़ॉरेस, लॉस एंजिलिस
स्थित प्रोडक्शन हाउस जीरो ग्रेविटी पार्टनर्स के लिए एक अनूठी हॉरर फिल्म व्रेथ
बनाने जा रहे है। जॉरेस द्वारा लिखित और निर्देशित व्रेथ मिडिल इस्ट के एक शहर में
रहने वाले एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जिन्हे बुरी शक्तियां घेर लेती हैं। हालांकि, हॉलीवुड की
हॉरर फिल्मों में पहले भी कैथोलिक एक्सॉरसिज्म को चित्रित किया जाता रहा है, लेकिन व्रेथ
इस मायने अलग है और इसमें नयापन है कि यह भूत प्रेत के इस्लामिक विचारों को गहनता
से उजागर करती है। अरमान अपने दर्शकों को उस अनोखी यात्रा में ले जाना है, जहाँ दिखाया
गया है कि इस्लामिक दुनिया में एक्सॉरसिज्म का प्रदर्शन कैसे किया जाता है। अरमान, इसके जरिए
भारत में भी बड़ी संख्या में मौजूद हॉरर जॉनर के प्रशंसक दर्शकों के साथ जुड़ना
चाहते हैं । भारतीय दर्शकों ने, हॉरर जॉनर में इस तरह की विषयवस्तु पहले कभी नहीं
देखी है। अपनी फिल्म की मौलिकता के आधार पर अरमान को उम्मीद है कि यह वैश्विक स्तर
पर भी दर्शकों को उत्साहित करेगी। इस फिल्म के निर्माण में नई अत्याधुनिक तकनीकों
को भी शामिल किया गया है,
जिसमें नई ४-डी साउंड और घोस्ट कैम जैसे अद्वितीय फिल्मांकन उपकरण शामिल
हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में सिएटल और अबू धाबी में की जाएगी।
बताते हैं कि इस फिल्म के निर्माता मुख्य भूमिकाओं में से एक किरदार के लिए एक
भारतीय अभिनेत्री के संपर्क में हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 3 November 2019
हॉलीवुड हॉरर स्टोरी Wraith में इस्लामिक जादू-टोना
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment