विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पूरी दुनिया के दर्शकों को
प्रभावित करने के बाद,
देव पटेल,
अनुपम खेर,
आर्मी हैमर,
नाजनीन बोनादी की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म होटल मुंबई २९ नवंबर को
भारत के सिनेमाघरों पर तहलका मचाने आ रही है। एंथोनी मारस द्वारा निर्देशित, फिल्म होटल
मुंबई, वर्ष २००८
में मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में २६/११ के आतंकवादी हमलों के दौरान होटल के
कर्मचारियों और दूसरे लोगों द्वारा दिखाई गई अदम्य साहस और बलिदान की सच्ची कहानी
है। जॉन कली और अन्थोनी मारस ने होटल मुंबई की कहानी अर्जुन, डेविड, जाहरा, नैनी सल्ली, हेमंत
ओबेरॉय, वसीली, ब्रीऔर वाम
के चरित्रों के इर्दगिर्द बुनी है। इस कहानी का रोमांच, पिछले दिनों
जारी हुए फिल्म के ट्रेलर से महसूस किया जा सकता है, जो आपके शरीर में सिहरन पैदा कर देगा।
निश्चय ही इस फिल्म को देखते समय दर्शक, उस रात हुई घटना को अपनी आंखों के सामने
घटित होते देख रहे होंगे । मानवता की जीत को चित्रित करने वाली यह फिल्म
दिखाएगी कि कैसे ३४ बहादुर लोगों ने डर के
उस माहौल में होटल में मौजूद मेहमानों की रक्षा की तथा दूसरे हजारों लोगों की जान
बचाई। फिल्म में अर्जुन की भूमिका करने वाले भारतीय मूल के हॉलीवुड फिल्म एक्टर
देव पटेल ने कहा कि "मेरे लिए यह फिल्म इस होटल के अविश्वसनीय योद्धाओं के
बारे में है। इस कहानी की खूबी यह है कि इसके जरिए होटल के उन कर्मचारियों की
मानवता को सामने लाते हैं,
जिन्हें शायद आप दुबारा न देखें। वास्तव में ये वह लोग थे, जिन्होंने
अपने मेहमानों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी, क्योंकि यह
होटल ही उनके लिए उनका घर था, यह उनके लिए पवित्र था ।“
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 3 November 2019
Hotel Mumbai है २६/११ के आतंकी हमलों के जांबाजों को श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment