Friday, 10 April 2020

Disha Patani के सुपर हीरो Jackie Chan


भारतीय फिल्म दर्शकों के बीच अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्मों में अनोखे किरदार करने वाले चीनी मूल के हॉलीवुड एक्टर जैकी चेन का, ७ अप्रैल को ६८वा जन्मदिन था। बॉलीवुड में, जैकी चेन के बर्थडे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं थी। लेकिनबॉलीवुड की युवा फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी इस दिन को नहीं भूली। उन्होंने जैकी चेन के साथ अपना एक चित्र इंस्टाग्राम पर डाल कर उन्हें  विश किया।

पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म
दिशा पाटनी का जैकी चेन  को जन्मदिन की बधाइयां देना काफी ख़ास था।  इसके लिए, दिशा पाटनी के प्रशंसकों को चार साल पीछे की यात्रा करनी पड़ेगी। उत्तराखंड के, वर्दी पहनने वाले परिवार की दिशा पाटनी ने फिल्म अभिनेत्री बनने की राह थामी थी। पुरी जगन्नाथ की एक्शन ड्रामा तेलुगु फिल्म लोफर (२०१५) से दिशा के अभिनय जीवन की शुरुआत भी हुई। लेकिन अगले ही साल, जब उनकी पहली हिंदी फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी रिलीज़ नहीं हुई थी, दिशा को एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म कुंग फु योग मिल चुकी थी। जब सितम्बर में उनकी पहली हिंदी फिल्म रिलीज़ हो रही थी, दिशा पाटनी अपनी इस चीनी फिल्म की शूटिंग कर रही थी।


जैकी चेन की नायिका
निर्देशक स्टैनली टॉँग की फिल्म कुंग फु योग में, जैकी चेन जियांग के पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर की भूमिका कर रहे थे।  फिल्म में, जैकी का किरदार जैक, तिब्बत में मगध के खजाने को खोजने निकलता है। इस अभियान में उसकी साथी अश्मिता की भूमिका दिशा पाटनी ने की थी। इस फिल्म में दिशा को जैकी के साथ  लंबा समय बिताने का मौक़ा मिला।  जैकी चेन ने दिशा के नवोदित होते हुए भी भरपूर सहयोग दिया। इसीलिए दिशा पाटनी ने जैकी चेन को शुभकामनाये देते हुए अपना सुपर हीरो बताया।

सफलता के बावजूद दिशा

एम एस धोनी की सफलता के बाद, दिशा पाटनी को टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बागी २ से बड़ी सफलता मिल गई। आज भारत और मलंग के बाद, दिशा पाटनी बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी है।  वह सलमान खान के साथ दूसरी फिल्म राधे भी कर रही है। इसके बावजूद वह अपनी पहली फिल्म के सुपरहीरो कैसे भूल सकती थी!


हिंदी में भी Allu Arjun की :'Pushpa'


तेलुगु फिल्मों के, लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन ने, ८ अप्रैल को अपना ३८वा जन्मदिन मनाया। दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री में, आम तौर पर अपने लोकप्रिय अभिनेता के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म का पोस्टर या टीज़र जारी करने का चलन है। अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर भी उनकी नई फिल्म के चार भाषाओँ में पोस्टर जारी किये गए। खास बात यह रही कि अर्जुन के करियर की इस २०वी फिल्म के टाइटल पुष्प का भी खुलासा किया गया।


लारी ड्राइवर पुष्प राज
अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्प की पृष्ठभूमि में शेषाचलम के जंगल है। यह फिल्म एक लारी ड्राईवर पुष्प राज की है। फिल्म में जंगल से लाल चन्दन की तस्करी करने वालों की गतिविधियों को दर्शाया गया है। लाल चन्दन का उपयोग औषधियां बनाने के लिए किया जाता है। इस मसाला फिल्म में लारी ड्राइवर पुष्प राज का एक अदद रोमांस भी है।

पहली बार रश्मिका के साथ रोमांस
इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने चित्तूर वासियों के तेलुगु उच्चारण को सीखा है। फिल्म में उनकी रोमांटिक जोड़ी रश्मिका मन्दाना के साथ बनाई गई है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदना के साथ पहली बार जोड़ी बना रहे हैं। फिल्म में विजय सेतुपति की भूमिका काफी अहम् है। फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं। निर्देशक सुकुमार की पहली फिल्म आर्या के नायक अल्लू अर्जुन ही थे । इस हिट फिल्म की सीक्वल आर्या २ का निर्देशन भी सुकुमार ने ही किया था ।

तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिश अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन को, दक्षिण की फिल्मों का स्टाइलिश एक्टर माना जाता है । उनकी फिल्मों में एक्शन और हास्य के साथ गीत संगीत और रोमांस का भरपूर मसाला होता है । ख़ास बात यह भी है कि अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्मों के हिंदी डब संस्करण टेलीविज़न के ज़रिये हिंदी फिल्म दर्शक खूब देखते हैं और पसंद करते हैं । यही कारण है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्प को दक्षिण की तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओँ के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है।  इस प्रकार से, पुष्प अल्लू अर्जुन की अखिल भारतीय अपील वाली पहली फिल्म बन जाती है । क्या हिंदी फिल्म दर्शक अल्लू अर्जुन की स्टाइल का स्वागत करेंगे?

नवोदय टाइम्स १० अप्रैल २०२०





Chris Hemsworth की फिल्म Extraction


पिछले साल रिलीज़हॉलीवुड की पूरी दुनिया में सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम की निर्देशक जोए और एंथोनी रूसो तथा एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ एक बार फिर साथ आ रही है। लेकिन, इस बार भूमिका थोड़ी बदली होगी। अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ तो परदे पर नज़र आएंगे। लेकिन, रूसो बंधुओं की भूमिका निर्देशक के बजाय निर्माता की होगी। निर्देशक सैम हरग्रेव निर्देशित फिल्म एक्सट्रैक्शन में रूसो बंधुओं की भूमिका निर्माता की होगी।


अहमदाबाद में शूटिंग 
एक्शन थ्रिलर फिल्म एक्सट्रैक्शन की तमाम शूटिंग भारत और बांगलादेश में हुई है। भारत में भी फिल्म का ज़्यादा हिस्सा अहमदाबाद के पुराने इलाके में शूट हुआ है। इस शूट के दौरान, क्रिस हैम्सवर्थ काफी  गोलीबारी और एक्शन के बीच एक बच्चे को मुक्त कराते नज़र आते हैं।  फिल्म के ट्रेलर में यह एक्शन काफी खतरनाक लगते हैं।

भाड़े के हत्यारे बने हैं क्रिस 
इस फिल्म में, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों में हथौड़े वाले योद्धा थॉर की भूमिका से मशहूर क्रिस हैम्सवर्थ के भाड़े के हत्यारे टाइलर रेक की भूमिका कर रहे हैं। इस हत्यारे को जेल में बंद एक बड़े अपराधी के अपहृत बेटे को छुड़ाने का जिम्मा सौंपा जाता है। परन्तु, उसे इस अभियान के दौरान हथियारो और नशीले पदार्थों अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से मुक़ाबला करना पड़ता है।

दिलचस्पी के कई कारण 
क्रिस हेम्सवर्थ की इस फिल्म में, भारतीय दर्शकों की दिलचस्पी के कई कारण है।  पहला कारण तो यह है ही कि फिल्म की शूटिंग हिंदुस्तान में भी हुई है। फिल्म में, भारतीय एक्टर रुद्राक्ष जायसवाल अपहृत बालक अवि की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म के भारतीय चेहरों में रोहित सुखवानी, सूरज रिकामे, प्रियांशु पेनुली, आदि तो हैं ही । हिंदी फिल्म दर्शकों के भारी आकर्षण का केंद्र होंगे पंकज त्रिपाठी और रणदीप हूडा।

पहले ढाका थी एक्सट्रैक्शन 
एक्सट्रैक्शन के सन्दर्भ में दिलचस्प तथ्य यह है कि इस फिल्म का शुरुआत में टाइटल ढाका रखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक सैम हरग्रेव की यह पहली निर्देशित फिल्म है। सैम, कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर, एटॉमिक ब्लोंडे, द हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों, सुसाइड स्क्वाड और थॉर रगनरॉक के एक्शन कोऑर्डिनेटर थे। एक्सट्रैक्शन २४ अप्रैल को प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, सिनेमाघर बंद कर दिए जाने के कारण फिलहाल यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ न हो कर, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

Thursday, 9 April 2020

Sunny Leone और बिकिनी




StayIN aLIVE – A Call For Artists To Unite Like Never Before


As part of the LIVE entertainment industry it feels strange to sit at home. As we respect this lockdown, we are all struggling with multiple things: How do I do my work online, which piece of information is true and which is not, how do I help others around me, where do I put out my art so it can reach more people? Some are still privileged to have some savings, food to eat and have already embraced digital commerce.

There are also many more that are out of work and perhaps out of ideas. Novel viruses call for novel solutions, and no one person or organisation can make a substantial change. It’s time for all of us to stand together- industry-wide and support each other, and at the same time our audiences.

‘StayIN aLIVE’ is a platform for artists to come together to make a difference in the lives of those affected as well as each other in this unprecedented pandemic affecting the world. The platform aims to address three key phases which are:

EDUCATE: Artists from different fields – music, dance, comedy, etc – come together to use their skills and creativity to aid the spreading of correct, verified messages about battling COVID-19, the issues surrounding the pandemic and precautions one can take as normal citizens. ‘Educate’ will also enable artists to share their knowledge, coping skills and new revenue earning skills with other artists who are struggling in these times, thus creating a chain of support.

INSPIRE: This phase aims to bring together artists to share their content online, to entertain and engage the audience with the sole objective of coming together to spark some joy in these difficult times. It’s not about a performance alone - it is about inspiring the audiences, fellow artists and the world at large with content that can help everyone sail through the current times and post that.

SUPPORT: Support has multiple facets – emotional, financial, collaborative and our hope is we can come together to offer what we can to those who are in dire need.

With the help of ticketing platforms, BookMyShow, Paytm Insider and digital streaming platforms, we aim to raise funds via a PAY AS YOU WISH model. The funds will be disbursed to the most pressing issues in the country with due diligence done by the collective. Further, the platform will also strive to use the funds effectively for artists, freelancers, gig economy workers who have suffered from major setbacks during these times.

Roshan Abbas, Founder of Kommune, shared, “This unique time had all of us thinking and introspecting and when a bunch of us started talking, we knew we had to come together to do something. Partners like OML, Kwan, Big Bang Music, Tabhrasa, BookMyShow, Paytm Insider amongst others extended their resources and here we are today. We urge artists across the country and the world therefore to come forth and participate freely and show the world that art and artists are important for humanity.”

Gaurav Wadhwa, Founder & CEO, Big Bang Music further added, “As an industry collective of artists, agencies and consumer media platforms, we're essentially putting together a creative think tank to re-imagine live experiences for consumers in this new all-digital world. The idea is to help artists from across fields of music, performing arts, comedy, etc, continue working, build monetisation through disruptive formats and programming to support them in these troubled times. Artists can contribute via talks and workshops for the benefit of the rest of the community. It is a time to build a new LIVE ecosystem.”

Shreyas Srinivasan, CEO, Paytm Insider, adds “Now more than ever is the time to collaborate for a better future for the live entertainment industry. stayIN aLIVE is a fantastic start to this, and we’re glad to be a part of this wonderful initiative.”

Shemaroo MarathiBana introduces Anandwari



Shemaroo MarathiBana, a recently launched marathi movie channel by Shemaroo Entertainment Ltd has introduced an offering of Kirtans under Anandwari and the channel will be airing a espically curated episode to celebrate the birth anniversary of Lord Ram on the occasion of RamNavami under the flagship ‘Anandwari Kirtan Saptah’. The channel will have multiple episodes on Kirtans based on the birth and life of Lord Rama on his birth anniversary starting from April 2nd to 5th 2020, every morning at 7:00AM. The series Anandwari was launched by the channel on Mahashivratri earlier and has aired 35 episodes so far, Bhargavi Chirmule - the popular Marathi TV and film actor, has been the host for the series and will be seen introducing the Ram Navmi special episodes to the audience.

Shemaroo MarathiBana signifies Maratha pride, and the channel aims to bring the content that depicts the rich Maratha culture. Anandwari, the devotional offering from Shemaroo MarathiBana will provide  the audiences with spiritual content that will help in connecting them with Lord Rama during this unprecedented time. The three-day special episode series will feature exclusive kirtans that celebrate the auspicious festival of RamNavmi. The kirtans performed by well-known kirtankar, Shri Charudatta Aphale Maharaj who perform these kirtans that revolve around Lord Rama. Furthermore, the episodes will alse see live aartis from Panchdyvat Satwai Mata Temple, Baramati, Pune District.

With the ban on public gathering and organizing bhajans and kirtans, Anandwari from Shemaroo MarathiBana helps in bringing devotion directly to the home screens and allows audiences to perform their rituals along with the family members. Anandwari features exclusive kirtans from across various cities of Maharashtra and showcases popular kirtankars performing rituals. Anandwari was launched on Shemaroo MarathiBana on the occasion of Mahashivratri and has aired a total of 35 episodes
  
To bring tranquillity and purification of the heart and the mind, devotees can watch and listen to the excerpts Lord Rama’s life and tune into Shemaroo MarathiBana channel on TATA SKY, AIRTEL DIGITAL TV, DISH TV, FREE DISH, IN DIGITAL MUMBAI, IN DIGITAL NASHIK. The devotees can also download the ShemarooMe app to watch the Live streaming of the same.

Is there a character based on Arnab Goswami in Star Plus 'Maharaj Ki Jai Ho'?


StarPlus' popular science-fiction comedy show 'Maharaj Ki Jai Ho' is winning audience appreciation from all over. The one of a kind science fiction comedy has successfully tickled the funny bone of viewers across age groups. With its artistic adaptation of prehistoric Hastinapur and a comical narrative, the show depicts quirky solutions to obstacles in the path of King Dhritarashtra aided by Sanjay. It seems the makers are all set to introduce one more interesting character in the series, the funny part being it seems that they have drawn inspiration from an eminent personality of today’s era!

This one-of-its-kind unique combination of science fiction and mythological comedy has been presenting a humorous take on real-world scenarios distinguishing this entertaining proposition in today’s tumultuous times. Maharaj Ki Jai Ho not only accentuates topics such as demonetization, 20:20 IPL tournament and Beauty Pageant in the era of Hastinapur but also brings a unique concept of its characters in the show being inspired by the real people of today's times.  The show is all set to showcase an intriguing character based on one of the most popular journalists of all time. Well, we are talking about none other than the notable journalist and the founder of Republic TV - Arnab Goswami. Yes, you have heard it right! A character inspired by Arnab Goswami a man who is a strong orator, influencer, and a force to reckon with in the field of journalism, will soon be seen in the show, exciting isn't it! This madcap comedy from the makers of Sarabhai Vs Sarabhai & Khichdi is bringing a much-needed dose of laughter for viewers as the entire nation is fighting the global pandemic.

Premiered on 23rd March, the artistic rendition of historical city Hastinapur along with the excellent performances by the talented star-cast that include Satyajeet Dubey, Nitesh Pandey, Rajesh Kumar, Monica Castellino, Riya Sharma, Akash Dabhade and Ashwin Mushran unravel the intrigue around the show.

We are sure the viewers are enjoying a trip back in time with a pinch of humor and nutty side of life's current scenario in India as Maharaj Ki Jai Ho will continue to entertain them with its remarkable presentation!

Quarantine inspired Paritosh, Brijesh and Kunal to make Corona prayer



Due to Coronavirus Indian Government has announced Lockdown in the entire country till 14th April. These days everyone is at home, being at home people are doing interesting things.

Actor Paritosh Tripathi is also enjoying his quarantine time. We all know Paritosh is a good actor, he has perfect comedy timing and master in writing. When everyone is home doing their own interesting thing, the actor in this time has done his debut as a lyricist. He has written a very emotional song, which is basically a corona prayer titled ‘Naiya Paar Karona’. This song is sung and composed by popular singer Brijesh Shandilya and directed by Kunal Hriday which will release digital platform. The song shows current situation of the country also it is prayer to the humble almighty to cure and save everyone from this pandemic. 

On this Paritosh comments “During Quarantine I’m spending most of time in writing. Last week when I was writing, I thought that when will this corona problem will be solved and this thought inspired me to write Corona prayer. After completing this prayer, I called my brother singer Brijesh Shandilya, and over phone I narrated him whatever I had written luckily, he loved what I had written. We then decided to take this thing forward and make this Corona prayer single music video ‘Naiya Paar Karona’. The song shows current situation of the country also it is prayer to the humble almighty to cure and save everyone from this pandemic. Seeing the current situation, apart from the precautions that the government has issued, I think such kind of prayer will not only help us to come out from the bad situation, but also gives us the courage to fight with this disease. Further we called our friend Kunal Hriday who shot and directed the entire prayer album in the house only. Keeping all the precautions in mind and maintaining social distancing we have made this album. When I was writing this song, I got so emotional, that I couldn’t control my tears. We are just hoping and praying hard may all this end soon. I’m sure people will love this album. Quarantine has inspired us to make such nice prayer album.” 

So, get set ready to be a part of ‘Naiya Paar Karona’ Prayer single music video. Is the first time Paritosh Tripathi, Brijesh Shandilya and Kunal Hriday working together. After this success audience will see more collaboration of them.

The Yellow Diary-Akasa collaborate for Dhoondti Firaan



The Yellow Diary, one of India's best-loved modern Hindi alt-rock bands has announced Dhoondti Firaan, their first-ever collaboration with pop princess, Akasa.

The Akasa-led single is a fresh version of TYD's latest hit, Rab Raakha, which received overwhelming love from all quarters.

Viewed through a different prism, Dhoondti Firaan throws light on a universal belief: that while you seek yourself, someone up above is looking after the ones you love.

An apt melody in the time of a nationwide lockdown, there is a persistent need for maintaining positivity believing that a better tomorrow will come. This song fulfills that need and serves as an anthem of hope.

Akasa, fresh off Bollywood hits like Bharat's Aithey Aa and Good Newwz's Dil Na Jaaneya and the record-breaking (200mn+ views and counting!) pop chartbuster, Naagin is palpably excited about the collaboration.

She says, "I have always been an admirer of The Yellow Diary's songs, 'Rab Raakha', of course, is my favourite. I am very excited to be collaborating with such a talented band. 'Dhoondti Firaan' will definitely fill hearts with positivity and light, which is the need of the hour."

A favourite on the college circuit, The Yellow Diary, recently returned from their month-long countrywide Rab Raakha Tour and have generated a fast-growing fan following since then.

The Yellow Diary collectively said, "The warmth and love we have received from the audience for Rab Raakha has been astonishing. Dhoondti Firaan is an emotional rendition of Rab Raakha in the soulful voice of Akasa, marking our first-ever collaboration. We are all going through difficult times, and we hope Dhoondti Firaan, a song that represents hope, faith and positivity can add a touch of brightness in everyone’s lives."

The single is now available across all leading streaming platforms.

क्या Sujoy Ghosh की ब्लाइंड Sonam Kapoor ?



निर्देशक सुजॉय घोष अपनी निर्देशक के रूप में सातवी फिल्म में सोनम कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं। हालाँकि, सोनम कपूर ने नीरजा, पैडमैन और वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फ़िल्में दी है। लेकिन, वीरे दी वेडिंग के बाद प्रदर्शित उनकी प्रमुख भूमिका वाली दो फिल्मों एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और द ज़ोया फैक्टर को बॉक्स ऑफिस पर बुरी मार लगी। इस लिहाज़ से, सुजॉय घोष की फिल्म सोनम कपूर को फायदा पहुंचा सकती है। क्योंकि, सुजॉय घोष की फिल्मों में महिला केंद्रित कहानी होती है। सुजॉय घोष की शुरूआती तीन फिल्मों म्यूजिकल रोमांस झंकार बीट्स, कॉमेडी रोमांस होम डिलीवरी तथा फंतासी एक्शन फिल्म अलादीन को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा स्वागत नहीं मिला था। लेकिन, सुजॉय को पहचाना जाने लगा था। २०१२ में प्रदर्शित मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म कहानी बड़ी सफलता मिली थी। यह फिल्म विद्या बालन की, अपने पति की तलाश करती गर्भवती बिद्या बागची पर केंद्रित थी। हालाँकि, इस फिल्म की सीक्वल कहानी दुर्गा रानी सिंह को उतनी सफलता नहीं मिली। इसके बाद, २०१९ में प्रदर्शित थ्रिलर फिल्म बदला में तापसी पन्नू की नैना सेठी उभर कर आई। सोनम  कपूर के, सुजॉय घोष की जिस फिल्म ब्लाइंड में काम करने की खबर है, वह दक्षिण कोरिया की २०११ में रिलीज़ क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म की पुलिस अकादमी की कैडेट नायिका एक एक्सीडेंट में अपने भाई और अपनी आँखे खो बैठती है। तीन साल बाद, वह जिस टैक्सी से जा रही होती है, वह एक्सीडेंट में एक औरत को मार देती है। लेकिन, नायिका बच जाती है। इस दुर्घटना जांच कर रहा पुलिस अधिकारी महसूस करता है कि आँखें खो देने नायिका की चार इन्द्रियां देख सकती है । सशक्त कथानक के लिहाज़ से यह भूमिका काफी दिलचस्प लगती है । पिछले साल, सुजोय घोष की हॉरर ड्रामा वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी । इस सीरीज को काफी पसंद किया गया । इस समय सुजोय घोष एक थ्रिलर वेब सीरीज सस्पेक्ट एक्स पर काम कर रहे हैं । अगर कोरोना वायरस के कारण कोई बाधा नहीं पहुंची तो उनकी फिल्म ब्लाइंड जून से लन्दन में शूट होनी शुरू हो जायेगी ।

रीमेक होगी १९८० की The Burning Train



चालीस साल पहले, २८ मार्च १९८० को निर्माता बलदेव राज चोपड़ा की उनके बेटे रवि चोपड़ा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म द बर्निंग ट्रेन रिलीज़ हुई थी। यह रवि चोपड़ा के निर्दशन में बनी दूसरी फिल्म थी। जापान की डिजास्टर फिल्म बुलेट ट्रेन के जवाब में बॉलीवुड की फिल्म द बर्निंग ट्रेन की खासियत इसकी सितारों की भीड़ थी। इस फिल्म में तत्कालीन तमाम बड़े सितारे धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, परवीन बाबी, डैनी डेंग्ज़ोप्पा, विनोद मेहरा, इफ़्तेख़ार, रणजीत. सिमी ग्रेवाल, आशा सचदेव, आदि बॉलीवुड की इस ट्रेन में सवार थे। दर्शकों की भीड़ खींचने के लिहाज़ से सितारों की यह भीड़ काफी होनी चाहिए थी। हालाँकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३.२० करोड़ का नेट किया था। लेकिन, भारी बजट के लिहाज़ से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। अब इसी फिल्म का पुनर्निर्माण किये जाने की खबर है। इस फिल्म को फ्लॉप अभिनेता जैकी भगनानी के साथ रवि चोपड़ा के बेटे जूनो चोपड़ा कर रहे हैं। अभी इस फिल्म के रीमेक की बात शुरूआती दौर में ही है। इसलिए अभी स्टारकास्ट तथा दूसरे विवरण ज्ञात नहीं है। लेकिन, ध्यान रखने की बात यह  है कि द बर्निंग ट्रेन एक सितारा बहुल फिल्म थी। बड़े सितारे इसका आकर्षण थे। क्या रीमेक द बर्निंग ट्रेन भी उसी जोड़ की मल्टीस्टारर होगी ? ऎसी दशा में यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होगा। आजकल सितारा बहुल फिल्मों का ज़माना नहीं है। इसे देखते हुए क्या द बर्निंग ट्रेन का निर्माण फायदेमंद होगा ? 

Dinesh Vijan का घोस्ट यूनिवर्स !



हॉलीवुड की नक़ल की दौड़ में दौड़ता बॉलीवुड अब यूनिवर्स बनाने की दौड़ में शामिल होता लगता है। हॉलीवुड के प्रख्यात मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स और डीसी सिनेमेटिक यूनिवर्स को बॉलीवुड में कॉप  यूनिवर्स में बदलने का पहला कारनामा रोहित शेट्टी ने किया था। उन्होंने कॉप फिल्म सिंघम और उसका सीक्वल बनाने के बाद, सिम्बा बनाने के दौरान कॉप यूनिवर्स का शोशा उछला था। सिम्बा के रिलीज़ होते होते कॉप यूनिवर्स कागजों में आ गया। सिम्बा के रिलीज़ होने से पहले ही, रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया था। सिम्बा के क्लाइमेक्स में अजय देवगन का सिंघम और रणवीर सिंह के सिम्बा के साथ अक्षय कुमार का वीर सूर्यवंशी इस कॉप यूनिवर्स की तरफ इशारा कर रहा था। हालाँकि, रोहित शेट्टी ने अभी कॉप यूनिवर्स की फिल्मों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, निर्माता दिनेश विजन इससे कहीं आगे निकल गए लगते हैं। निर्माता दिनेश विजन की, २०१८ में रिलीज़ घोस्ट कॉमेडी फिल्म स्त्री को बड़ी सफलता मिली थी। उसके बाद, स्त्री के सीक्वल की बात तो चली, लेकिन आगे नहीं बढ़ी। दिनेश विजन ने दूसरी घोस्ट फिल्म रूही अफ़ज़ाना का ऐलान जो कर दिया था। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर भूत और दुल्हन की दोहरी भूमिका कर रही है। स्त्री की सफलता और रूही अफ़ज़ाना की ज़बरदस्त चर्चा को देखते हुए दिनेश विजन ने घोस्ट यूनिवर्स का विचार काफी कुछ साफ़ कर दिया है। दिनेश विजन इस समय एक अन्य घोस्ट फिल्म मुंझा पर काम कर रहे हैं। उनका विचार है कि उनकी फिल्मों के तीन घोस्ट स्त्री, रूही और मुंझा एक साथ बैठे। हो सकता है कि मुंझा के बाद, दिनेश विजन के बैनर से जो फिल्म निकले वह स्त्री और रूही का गठजोड़ हो। क्योंकि, तब तक दर्शकों का परिचय मुंझा से भी हो जाएगा। इसलिए, पहली स्त्री-रूही फिल्म के बाद स्त्री, रूही और मुंझा यूनिवर्स सामने आयेगा। अगर दर्शकों के बीच यह घोस्ट यूनिवर्स क्लिक कर गया तो आगे ऎसी ही कई घोस्ट फ़िल्में देखने को मिलेंगी।

बैजू बावरा में गली बॉय के एक्टर !



पिछले साल, फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की कुछ फिल्मों की चर्चा हुई थी । इनमे सलमान खान के साथ इंशाल्लाह, प्रियंका चोपड़ा के साथ गंगुबाई और अजय देवगन को लेकर बैजू बावरा बनाए जाने की चर्चा प्रमुख थी । अब यह बात दीगर है कि इंशाल्लाह डब्बाबंद हो गई । गंगुबाई में, प्रियंका चोपड़ा की जगह अलिया भट्ट आ गई । सिर्फ बैजू बावरा की स्टारकास्ट में ख़ास तब्दीली नहीं हुई । अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि संजय लीला भंसाली द्वारा म्यूजिकल रोमांस फिल्म बैजू बावरा बनाई जायेगी । २०२१ के बैजू बावरा में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट को लिए जाने की खबर है । इस फिल्म में रणवीर सिंह बैजू की भूमिका करेंगे । बैजू की प्रेरणा और प्यार गौरी की भूमिका अलिया भट्ट करेंगी । अलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में सफीना और मुराद की भूमिका की थी । यह दोनों काफी हद तक काल्पनिक चरित्र थे । लेकिन, बैजू बावरा की कहानी काफी हद तक काल्पनिक होने के बावजूद रियल जैसी लगती है । क्योंकि, संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा, १९५२ में प्रदर्शित विजय भट्ट निर्देशित फिल्म बैजू बावरा की रीमेक है । १९५२ की बैजू बावरा में बैजू और गौरी की भूमिका भारत भूषण और मीना कुमारी ने की थी । इस फिल्म के लिए मीना कुमारी को पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था । इस फिल्म में ऐतिहासिक चरित्र अकबर की भूमिका बिपिन गुप्ता और तानसेन की भूमिका सुरेन्द्र ने की थी । रीमेक फिल्म में तानसेन की भूमिका में दर्शकों को दिलचस्पी हो सकती है । क्योंकि, विजय भट्ट की बैजू बावरा में तानसेन और बैजू बावरा का संगीत मुकाबला बेहद दिलचस्प और महत्वपूर्ण था । अजय देवगन का नाम भंसाली की फिल्म में तानसेन की भूमिका के लिए ही सामने आया था । अब वक़्त बतायेगा कि संजय लीला भंसाली के बैजू बावरा, गौरी और तानसेन कौन एक्टर बनते हैं । फिलहाल तो संजय लीला भंसाली गंगुबाई की शूटिंग में व्यस्त है, जो इस समय रुकी पड़ी है ।


Wednesday, 8 April 2020

Corona संक्रमण रोकने के लिए कस कर तैयार Sunny Leone




Paresh Rawal के बेटे का एक्टिंग डेब्यू


चरित्र अभिनेता परेश रावल और पूर्व मिस इंडिया और टीवी एक्ट्रेस स्वरुप संपत के बटे आदित्य का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। उनकी पहली फिल्म रोमांटिक बमफाड़ होगी। लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म जी५ पर स्ट्रीम होगी।

इलाहाबाद का रोमांस
इस फिल्म की कहानी रोमांटिक है। इस फिल्म की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश का शहर इलाहबाद है। इस रोमांटिक फिल्म की पृष्ठभूमि छोटे शहर की होने के बावजूद पूरी तरह से मसाला है। क्योंकि, फिल्म की रोमांटिक नायिका सुंदर होने के साथ बोल्ड भी है। कहने का मतलब यह है कि फिल्म की कहानी रोमांटिक होने के बावजूद लीक पर चलती नहीं है। इसे देखते समय दर्शक परदे पर से निगाहें नहीं हटा पायेंगे।

तीन डेब्यू वाली फिल्म
बमफाड़ की खासियत है इसके तीन डेब्यू। फिल्म से परेश रावल के बेटे आदित्य का डेब्यू तो ही रहा है, दो दूसरे डेब्यू भी हो रहे हैं। फिल्म के निर्देशक रंजन चंदेल की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म की नायिका शालिनी पाण्डेय की भी यह पहली हिंदी फिल्म है। वह दक्षिण का बड़ा नाम है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनके नाम के साथ अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्म दर्ज है, जिसकी हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह को भी बड़ी सफलता मिली थी। शालिनी पाण्डेय, यशराज फिल्मस की फिल्म जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह की नायिका बन कर आ रही हैं।

बमफाड़ मुस्लिम-हिन्दू रोमांस
बमफाड़ को अनुराग कश्यप ने प्रेजेंट किया है। इसलिए स्वभाविक है कि उनकी फिल्म में बम फटे।  वह कहते भी है कि जहाँ दिल लगाना नहीं आसान, वहां आशिकी होगी बमफाड़। अब चूंकि, यह फिल्म मुस्लिम लडके के हिन्दू लड़की से प्रेम की कहानी है और पृष्ठभूमि इलाहबाद की है तो बम फटना लाजिमी है। यह सीरीज जी५ ओरिजिनल के अंतर्गत १० अप्रैल से स्ट्रीम होगी।

नवोदय टाइम्स ०८ अप्रैल २०२०





Masakali 2.0 रीक्रिएशन में Sidharth Malhotra और Tara Sutaria .

देर से रिलीज़ होंगी Sony की फिल्मे


कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से, दुनिया के तमाम देशों में सिनेमाघर मई तक बंद पड़े हैं। इसके फलस्वरूप इन महीनों में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों की रिलीज़ की तारीखें आगे बढ़ा दी गई है। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स तथा यूनिवर्सल स्टूडियोज ने अपनी फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों में भारी फेर बदल किया है। अब ऐसा ही कुछ फेर बदल सोनी को भी करना पड़ रहा है। सोनी द्वारा २०२० में प्रदर्शित की जाने वाली फ़िल्में २०२१ तक के लिए स्थगित कर दी गई।

पता नहीं कब खुलें सिनेमाघर !
स्वाभाविक रूप से, जब किसी निर्माता या स्टूडियोज को यह नहीं मालूम की विश्व के तमाम बाज़ारों पर से लॉकडाउन कब उठाया जाएगा, फिल्मों को रिलीज़ की तारीख़ तय करना फायदेमंद नहीं है। इस लिए, सोनी ने इस साल सबसे ज्यादा इंतज़ार की जाने वाली अपनी फिल्मों की तारीखों में बदलाव कर दिया है। इन फिल्मो मेंसबसे ज्यादा इंतज़ार की जा रही फ्रैंचाइज़ी फिल्म घोस्टबस्टर्स आफ्टरलाइफ भी है।

५ मार्च २०२१ को घोस्टबस्टरस २
१९८४ में रिलीज़, सुपरनेचुरल कॉमेडी फिल्म घोस्टबस्टर्स की २०१६ में रीमेक फिल्म घोस्ट बस्टरस को बड़ी सफलता मिली थी। पॉल फीज निर्देशित इस फिल्म की सीक्वल फिल्म है घोस्टबस्टर्स आफ्टरलाइफ। यह फिल्म इस साल १० जुलाई को प्रदर्शित की जानी थी। लेकिन, अब इस फिल्म को अगले साल ५ मार्च २०२१ को रिलीज़ किया जाएगा।

दूसरी फ़िल्में भी
सोनी द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों में से एक जैरेड लेटो की फिल्म मॉर्बियस को ३१ जुलाई के बजाय अगले साल १९ मार्च २०२१ को रिलीज़ किया जाएगा। टॉम हॉलैंड की वीडियो गेम की  रूपांतरण फिल्म अनचार्टेड ५ मार्च २०२१ के बजाय ८ अक्टूबर २०२१ को प्रदर्शित होगी। लाइव-एक्शन कंप्यूटर एनिमेटेड फिल्म पीटर रैबिट : द रनअवे अब ७ अगस्त २०२० के बजाय १५ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित की जाएगी।



नागिन से नागिन ४ तक नागिनों का आना-जाना


उतरन सीरियल की तपस्या रश्मि देसाई नागिन ४ : भाग्य का ज़हरीला खेल में शलाका बन कर आ चुकी है । जब उनका नागिन में आने का समाचार आया था, तब यह कहा जा रहा था कि रश्मि देसाई, जैस्मिन भसीन की जगह ले रही हैं। नागिन ४ में नयनतारा और बृंदा को काफी पसंद किया जा रहा था । यानि जैस्मिन भसीन और निया शर्मा की जोडी की केमिस्ट्री खूब जम रही थी । ऐसे में इन दोनों को साथ देखने की तमन्ना रखने वाले दर्शकों को इससे निराशा हुई है ।

दूसरी नयनतारा            
लेकिन, अगर नागिन ४ की नयनतारा यानि जैस्मिन भसीन की मानी जाए तो शो में उनकी भूमिका पहले से ही निश्चित थी । इसे इस जगह पर ख़त्म होना ही था । लेकिन, वास्तविकता यह है कि रश्मि देसाई की शलाका, नयनतारा का बदला हुआ रूप है । इसके मायने यह भी हो सकते हैं कि रश्मि देसाई ने, जैस्मिन भसीन की जगह ले ली या बाद में जैस्मिन भसीन की नयनतारा का फिर आगमन हो सकता है ।

पहले सीजन में मौनी का डबल रोल
नागिन का पहला सीजन १ नवम्बर २०१५ को शुरू हुआ था । इस पहले सीजन में, मौनी रॉय ने इच्छाधारी नागिन शिवन्या और शिवांगी की दोहरी भूमिका की थी । इस सीजन में अदा खान ने नागिन शेषा की भूमिका की थी । नागिन के दूसरे सीजन में शिवांगी यानि मौनी रॉय मुख्य थी । इसमे अदा खान, तक्षक वंश की नागरानी तक्षिका की भूमिका कर रही थी ।

नागिनों में फेर बदल
नागिन के तीसरे सीजन से नागिनों में बड़ा फेर बदल होना शुरू हो गया । नागिन १ और २ में जहाँ दो दो नागिने थी, वही नागिन ३ में समय समय पर तीन या ज्यादा नागिने देखने को मिली । यह पूरा सीजन सुरभि ज्योति पर निर्भर था । इस सीजन में करिश्मा तन्ना, रूही की मेहमान भूमिका कर रही थी । रूही का पुनर्जन्म बेला के रूप में होता है । लेकिन, बेला सुरभि ज्योति बनी थी । वही बेला के मरने के बाद, श्रावणी के रूप मे पुनर्जन्म लेती नज़र आ रही थी। इस सीजन की तीसरी नागिन सुमित्रा की भूमिका रक्षंदा खान कर रही थी । शो में, रूही, बेला और श्रावणी की सहेली विशाखा उर्फ़ विष की भूमिका में अनीता हसनंदानी भी आ गई थी ।

नागिन ४ में ४ नागिनें

अब नागिन ४ में, जैस्मिन भसीन की नयनतारा और निया शर्मा की बृंदा के अलावा शयन्तानी घोष बृंदा की माँ नागिन मान्यता तथा रश्मि देशाई की शलाका के रूप में चार चार नागिनें दर्शकों के सामने आ चुकी है । हो सकता है कि नागिन ४ में दर्शकों की रोचकता बनाए रखने के लिए एकता कपूर पांचवी या छठी नागिन का परिचय भी दर्शकों से कराएं ।