Tuesday, 16 November 2021

#RRR से टकराव टाला है #GangubaiKathiawadi ने



फिल्म निर्माता तिकड़ी @jayantilalgada @PenMovies @bhansali_produc ने निर्णय लिया है कि उनकी @aliaa08 अभिनीत और #SanjayLeelaBhansali निर्देशित फिल्म #GangubaiKathiawadi ७ जनवरी २०२२ के स्थान पर १८ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित हो. किस फैसले के बाद, फिल्म #RRR के निर्माता @ssrajamouli ने निर्माताओं को धन्यवाद दिया है कि उन्होंने गंगुबाई काठियावाड़ी की रिलीज़ टाल कर उनकी फिल्म का सोलो रिलीज़ होने का अवसर प्रदान किया.

परन्तु, यह राजामौली की सदाशयता ही है. क्योंकि, गंगुबाई काठियावाड़ी कहीं से भी #RRR का मुकाबला नहीं कर सकती थी. अलिया भट्ट की दक्षिण के दो सुपर सितारों जूनियर एनटीआर और रामचरण के सामने क्या बिसात है! #RRR के नाचो नाचो गीत के video ने हिंदी बेल्ट में जूनियर एनटीआर और रामचरण की धूम मचा दी है. जबकि ऎसी कोई हाइप गंगुबाई काठियावाड़ी की नहीं बन पाई है.

इसलिए संजय लीला भंसाली ने गंगुबाई की रिलीज़ टाल कर अपनी फिल्म का बड़ा नुकसान ही टाल दिया है.

क्या #Yash की #KGF2 टकराएगी #AamirKhan की #Laalsinghchaddha



कभी २०२० में प्रदर्शित होने जा रही आमिर खान (#AamirKhan) की फिल्म लाल सिंह चड्डा (#Laalsinghchaddha ) के अब २०२२ के मध्य में प्रदर्शित होने के अनुमान हैं.


कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी का भयंकर शिकार बॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्म लाल सिंह चड्डा ही हो सकती है.


इस साल के शुरू में निर्देशक अद्वैत चन्दन के करीना कपूर और आमिर खान के साथ फिल्म पूरी कर लिए जाने के बाद, लाल सिंह चड्डा के क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होने की खबरे आ रही थी.


चूंकि यह फिल्म पीरियड है. इसलिए फिल्म में वीएफएक्स की काफी गुंजाईश है. यही कारण था कि फिल्म को फिर से २०२२ के वैलेंटाइन्स डे पर प्रदर्शित करने का ऐलान किया गया था. 


पर ऐसा लगता है कि लाल सिंह चड्डा की गोटियाँ अभी लाल होने नहीं जा रही. इस फिल्म को अगले साल के मध्य में प्रदर्शित किये जाने की योजना पर काम किया जा रहा है.


अनुमान है कि लाल सिंह चड्डा को १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित किया जाए या फिर ईद २०२२ के वीकेंड पर.


ऐसी हालत में आमिर खान के इस लाल को बॉक्स ऑफिस पर कठोर विरोध का सामना करना पड़ेगा. १४ अप्रैल २०२२ को कन्नड़ सुपरस्टार यश (#Yash ) की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ (#KGF2) रिलीज़ हो रही है. यह फिल्म २०१८ में रिलीज़ उस डब फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ की सीक्वल फिल्म है, जिसने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी थी.


इसलिए आमिर खान के चड्डा को यश के केजीएफ़ चैप्टर २ से ख़तरा हो सकता है. सूत्र बताते हैं कि आमिर खान की टीम दुसरे विकल्प पर भी विचार कर रही है. यानि फिल्म को ईद वीकेंड पर प्रदर्शित किया जाए.


उस दशा में आमिर खान को साजिद नाडियाडवाला और अजय देवगन से बात करनी होगी. साजिद नाडियाडवाला की टाइगर श्रॉफ अभिनीत हीरोपंथी २ और अजय देवगन अभिनीत और निर्देशित फिल्म मेडे भी ईद वीकेंड पर आँखें गड़ाई बैठी हैं.


अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आमिर खान इस स्थिति का कैसे सामना करते हैं!

१७ दिसम्बर को स्पाइडर-मैन: नो वे होम



स्पाइडर-मैन: नो वे होम में स्पाइडर मैन के चेहरे से मास्क हट जायेगा. अब उसे अपनी असीम पराशक्तियाँ दिखाने के लिए मास्क की जरूरत नहीं होगी. वह सामान्य जीवन भी जी सकेगा और अपनी सुपर पॉवर का प्रयोग कर धरती के दुश्मनों को भी पराजित कर सकेगा.


स्पाइडर मैन की इस बार की मुहीम में डॉक्टर स्ट्रेंज भी शामिल होगा. क्योंकि, स्पाइडर मैन को इस बार डॉक्टर स्ट्रेंज की आवश्यकता होगी. पर इसके लिए डॉक्टर स्ट्रेंज की शर्त अधिक खतरनाक होंगी.


नो वे होम में टॉम हॉलैंड के पीटर पार्कर उर्फ़ स्पाइडर मैन की कॉलेज की मित्र और प्रेमिका एमजे मिशेल जोंस की भूमिका में अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री और गायिका जेंडया होंगी.


इन के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका मेकन बेनेडिक्ट कम्बरबैच, नेड लीड्स की भूमिका में जैकब बटलोन और आंटी मे की भूमिका में मारिसा टोमेई भी दिखाई देंगे.


इस फिल्म का निर्देशन जॉन वाट्स कर रहे हैं. यह फिल्म जॉन वाट्स की लगातार तीसरी स्पाइडर मैन फिल्म है.


भारत में इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा भारत की तीन भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा.


यह फिल्म १७ दिसम्बर २०२१ को प्रदर्शित होगी.

Spider-Man and Doctor Strange take over the multiverse madness



For the first time in the cinematic history of Spider-Man, our friendly neighborhood hero is unmasked and no longer able to separate his normal life from the high-stakes of being a Superhero.




 

When he asks for help from Doctor Strange the stakes become even more dangerous, forcing him to discover what it truly means to be Spider-Man.Tom Holland and Zendaya starrer 'Spiderman : No Way Home', will also have appearances from Benedict Cumberbatch as Doctor Strange, Jacob Batalon as Ned Leeds and Marisa Tomei as Aunt May.







This is the third consecutive Spider-man film directed by Jon Watts.


 



Sony Pictures Entertainment India releases 'Spiderman: No Way Home' in English, Hindi, Tamil and Telugu, in cinemas, December 17, 2021.

Sunday, 14 November 2021

कोर्ट नहीं जायेंगे #RRRMovie के निर्माता

 


फिल्म निर्माता @DVVMovies ने आज फिर साफ़ किया कि आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा टिकट दरों में कमी करने के कारण उनकी फिल्म #RRRMovie को संभावित नुकसान के बावजूद उनका इरादा राज्य सरकार के इस निर्णय को कोर्ट में चुनौती देने का नहीं है. बताते चले कि आंध्र प्रदेश सरकार के इस निर्णय से हालिया रिलीज़ कुछ तेलुगु फिल्मों लव स्टोरी और मोस्ट एलिजिबल बैचलर को आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में नुकसान झेलना पडा, हालाँकि यह फ़िल्में पडोसी राज्य तेलंगाना में फायदे में रही. #RRRMovie एक बड़े बजट की फिल्म है. इस फिल्म को ब्रेक इवन में लाने के लिए भी बढ़ी टिकट दरों की आवश्यकता पड़ेगी. आंध्र प्रदेश सरकार अगर अपने निर्णय में बदलाव नहीं करती तो #RRRMovie जैसी फिल्मों को घाटा झेलना पड़ेगा. इसके बावजूद  #RRRMovie के निर्माताओं का सरकार के निर्णय को कोर्ट में चुनौती देने के बजाय सरकार के पास जाने का निर्णय अच्छा निर्णय हो सकता है, यदि आंध्र प्रदेश सरकार सहानुभूति दिखाते हुए बड़े बजट की फिल्मों की टिकट दरों में बढ़ोतरी की अनुमति दे. #RRRMovie को अगले साल ७ जनवरी २०२२ को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित किये जाने की योजना है.  

#Vijay के साथ जोड़ी बना कर तमिल फिल्मों में #PoojaHegde की वापसी



दिवाली मनाने के बाद, भारत की पहली अखिल भारतीय सितारा अभिनेत्री पूजा हेगड़े (@Pooja Hegde) शूटिंग पर लौट आई है. उन्होंने चेन्नई में अपनी तमिल फिल्म बीस्ट की शूटिंग शुरू कर दी है.


तमिल सुपरस्टार विजय की ब्लैक कॉमेडी एक्शन फिल्म बीस्ट के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार है. इस फिल्म से पूजा हेगड़े और विजय की जोडी पहली बार बन रही है.


विजय की फिल्म मास्टर ने इस साल कोरोना महामारी के बाद प्रदर्शित हो कर तमिल फिल्म उद्योग को नया जीवन दिया था. पूजा हेगड़े की २०२१ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर को भी बड़ी सफलता मिली थी. इस प्रकार से विजय और पूजा हेगड़े की जोड़ी सफल में नहाई तरोताजा है.


पूजा हेगड़े के पास भारत के तमाम बड़े अभिनेताओं फिल्मों की भरमार है. उनकी रामचरण और चिरंजीवी के साथ फिल्म आचार्य रिलीज़ होने वाली है.


वह प्रभास के साथ राधे श्याम, महेश बाबु के साथ एक अनाम फिल्म, रणवीर सिंह के साथ हिंदी फिल्म सर्कस तथा सलमान खान के साथ फिल्म भाईजान में अभिनय कर रही है.


बताते चलें की पूजा हेगड़े का फिल्म डेब्यू तमिल फिल्म मुगामूड़ी (२०१२) से हुआ था. इस डेब्यू के ९ साल बाद वह कोई तमिल फिल्म कर रही है.


Pooja Hegde resumes the shoot for Beast in Chennai


 

After having wrapping up a hectic series of work commitments and Diwali celebrations, India's emerging pan-India star Pooja Hegde has kicked off shooting for one of the country's big-ticket films - Beast in Chennai. Backed by the humongous success of Most Eligible Bachelor, the actress has revived theatres in a memorable way and is on the heels of delivering a larger-than-life cinematic experience with Beast. She will be stationed in Chennai for over a couple of days. What's exciting is that the upcoming black comedy action film marks her return to Tamil cinema after Mugamoodi.

 

Apart from the Tamil film, the gorgeous powerhouse has a slate full of big banner movies that are at various stages of being filmed. Her forthcoming films include Acharya with Ram Charan and Chiranjeevi, Radhe Shyam with Prabhas, SSMB28 opposite Mahesh Babu, Cirkus with Ranveer Singh, Bhaijaan with Salman Khan. Given her magnetic pull at the box office, the star performer has been signed on by some of the most celebrated filmmakers across various languages. Set to reaffirm her connection with Tamilian fans, the crowd-puller has garnered massive appreciation for power-packed performances. Revisiting  Tamil cinema after nine years, she is poised to be welcomed by Tamil viewers with great fanfare in Beast. However, not much has been revealed about the character she will be essaying in the Nelson Dilipkumar directorial.

 

Pooja Hegde says, “The Tamil audience has been so kind and enthusiastic about Beast. The excitement is mutual. It's great to be back in Chennai. It is like the epicenter of happening things in the state. The highlights of my stopover in Chennai is that its cuisine is a foodie's dream. With the shoot of Beast resuming, the viewers from here have been so connected with me online that the city feels like home. We are working very hard to bring the audience a compelling film.”

Saturday, 13 November 2021

Satyameva Jayate 2 का ट्रेलर नंबर २

Thursday, 11 November 2021

“If gotten a chance, I would like to have all characteristics of Himmat Singh”, Kay Kay Menon on Special Ops 1.5: The Himmat Story

 


~Unwrap the journey of R&AW’s sharpest spy Himmat Singh, catch Special Ops 1.5: The Himmat Story releasing this 12th November only on Disney+ Hotstar

 

Disney+ Hotstar and Friday Storytellers is all set to present a brand new extension to the successful Special Ops universe with Special Ops 1.5: The Himmat Story, ready to stream from the 12th November on Disney+ Hotstar. Wading his way through the dark alleys of politics, red-tapism, and honey-trapping in this action-packed installment we will see actor Kay Kay Menon return to his intense role of R&AW’s sharpest agent, Himmat Singh. The riveting storyline of this first-of-its-kind prequel series will take the audiences back in time to unravel the formative years of agent Himmat Singh.

 

Talking about his character in the series, actor Kay Kay Menon says “As an actor and as a person, I don't compare to any of the roles that I have done. So as a result, it remains in the domain of the desire. I desire to have all the characteristics of Himmat Singh. The best part of being an actor is we can play different people without carrying the baggage of the person.”

 

Directed by Neeraj Pandey and Shivam Nair of Friday Storytellers, the series stars Kay Kay Menon along with Aftab Shivdasani and Aadil Khan who will make an entry with new talent Aishwarya Sushmita, Maria Ryaboshapka alongside Gautami Kapoor, Vinay Pathak, Parmeet Sethi, KP Mukherjee, and many others with Shital Bhatia as producer.

 

~Go back in time with Special Ops 1.5: The Himmat Story to see the making of the fierce Indian agent Himmat Singh, releasing on 12th November, only on Disney+ Hotstar

Tuesday, 9 November 2021

Vinay Pathak on his character in Special Ops: The Himmat Story


Disney+ Hotstar and Friday Storytellers present an all-new exciting extension to the successful universe of Special Ops with Special Ops 1.5: The Himmat Story which will be available to stream from 12th November on Disney+ Hotstar. The compelling narrative of this first-of-its-kind prequel series will take the audiences back in time to unravel the formative years of agent Himmat Singh. He will be seen wading his way through the dark alleys of politics, red-tapism, and honey-trapping in this action-packed installment. Starring the famed actor known for his previous roles and undeniable talent to entertain, Vinay Pathak plays the role of Abbas in Special Ops 1.5: The Himmat Story.

 

Talking about his character in the series, actor Vinay Pathak says “Abbas was not supposed to be what Abbas is in the inception and Neeraj and I have had our differences also when the first draft was written and for some reason I was like, no it’s okay and what eventually Abbas has emerged as is very endearing for me because he’s written the way he comes out. Abbas is written so beautifully that he became fascinating to me. He says something but there is a profound back story to what he reveals.”

 

Directed by Neeraj Pandey and Shivam Nair of Friday Storytellers, the series stars Kay Kay Menon along with Aftab Shivdasani and Aadil Khan who will make an entry with new talent Aishwarya Sushmita, Maria Ryaboshapka alongside Gautami Kapoor, Vinay Pathak, Parmeet Sethi, KP Mukherjee, and many others with Shital Bhatia as producer.

 

~Go back in time with Special Ops 1.5: The Himmat Story to see the making of the fierce Indian agent Himmat Singh, releasing on 12th November, only on Disney+ Hotstar

Trailer of Chandigarh Kare Aashiqui is now Live


 

Nothing can define Bollywood more than its love stories and they have a very special place in everyone's heart. From real tales of love to creating beautiful happy endings, Bollywood has filled our hearts with the magic of love. And this time around Abhishek Kapoor is all set out to create a mind-bending love story with his much-anticipated film, Chandigarh Kare Aashiqui.

 

With a unique and relatable story, the film stars the fresh pair of Ayushmann Khurrana and Vaani Kapoor in the lead roles. It is imbued with dollops of humour and intricate emotions. Chandigarh Kare Aashiqui promises to be a masala entertainer with a love story, dance, drama, and a twist.

 

 

Excited that the trailer released today, director Abhishek Kapoor says, "Nothing gives me more joy than to see our film heading for a theatrical release soon. As the trailer drops today, we are sure that people will surely be thrilled to see Ayushmann and Vaani in this avatar. It's not just any love story but one that's uniquely mind-bending and yet universal in its appeal. I have always believed in curating stories that are intricately woven and characters that resonate with people. Chandigarh Kare Aashiqui is very close to my heart and I hope the audiences will appreciate all our hard work."

 

A proud producer Bhushan Kumar says, "While I am confident that the film is going to be a trendsetter and will create a benchmark for all the upcoming love stories, the music of the film is going to be one of the best albums of 2021. This is an entertainer that our audiences are waiting to watch as they resume watching films on the big screen."

 

Producer Pragya Kapoor says, "Our trailer will definitely set the tone of the film and it's sure to resonate with our audiences. We've made the film with a lot of heartfelt conviction and it's a story that needs to be told. I'm confident that this film will change the way we perceive love stories and we're super proud to present this entertainer to everyone."

 

Gulshan Kumar, T-Series, and Guy in the Sky Pictures presents, 'Chandigarh Kare Aashiqui' directed by Abhishek Kapoor, produced by Bhushan Kumar and Pragya Kapoor. The film releases on 10th December 2021.

Wednesday, 3 November 2021

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की मिशन मजनू 13 मई से

 


सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रश्मिका मंदाना अभिनीत, आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन की जासूसी थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू  13 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी । फिल्म रिलीज़ डेट की घोषणा के साथ फिल्म मेकर्स ने एक फोटो का अनावरण भी किया जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा  नज़र आए। इस पोस्टर ने  फिल्म की कहानी के प्रति लोगों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दी है। यह फिल्म पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे साहसी गुप्त ऑपरेशन से प्रेरित है।

 

 

शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, आगामी फिल्म 1970 के दशक में सेट की गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में  ​​​​एक रॉ एजेंट (पहली बार) की भूमिका निभाएंगे, जो भारत के ऑपरेशन का नेतृत्व करता है। भारत की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना इस फिल्म से हिंदी फिल्म जगत में कदम रख रही हैं।

 

 

शांतनु बागची द्वारा निर्देशित रॉनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी) , अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित फिल्म मिशन मजनू को, परवेज़ शेख, असीम अरोरा, और सुमित बठेजा ने लिखा है।  इस फिल्में में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना ,शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा नजर आएंगे।

राष्ट्रीय सहारा ३१ अक्टूबर २०२१

 



सुजोय घोष के रहस्य रोमांच में करीना कपूर

 


अब यह तय हो गया है कि सुजॉय घोष की अगली रहस्य रोमांच फिल्म में करीना कपूर खान मुख्य भूमिका करेंगी। यह फिल्म जापानी उपन्यास द डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माता जयेश सेवाकरामानी है. फिल्म में नायक की भूमिका विजय वर्मा कर रहे हैं।  


सुजॉय घोष के मन में जापानी लेखक कईगो हिगाशिनो के  उपन्यास पर थ्रिलर फिल्म बनाने का विचार कहानी कि सफलता के ठीक बाद आया था।  उस समय फिल्म की प्रमुख भूमिका में विद्या बालन को ही लेने का विचार बना था। परन्तु यह प्रोजेक्ट उस समय परवान नहीं चढ़ सका। कहानी २ की असफलता भी आड़े आई।  विद्या बालन ने फिल्म करने से इनकार कर दिया।


विद्या बालन के बाद, सुजॉय घोष ने इस प्रोजेक्ट को कंगना रानौत के साथ शुरू करने की कोशिश की। शायद कंगना रानौत अपने पूर्व पति की हत्या में फंसी महिला की भूमिका नहीं करना चाहती थी। इस भूमिका को  जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी मना कर दिया। इसके बाद, सुजॉय घोष ने इस  प्रोजेक्ट को बंद करना ही उपयुक्त समझा।


अब, जबकि करीना कपूर खान फिल्म के लिए पांचवा चुनाव बन गई है, इस फिल्म के फरवरी २०२२ में शुरू होने की आशा की जा रही है।  वैसे अभी फिल्म के लिए कई चेहरों का चुनाव होना है।  जापानी उपन्यास में तलाकशुदा महिला के अलावा उसकी बेटी, उसका पडोसी, पूर्व पति और केस की जांच करने वाला जासूस के भी चरित्र हैं।  इन सभी के लिए कलाकारों के चुनाव के बाद ही पता लगेगा कि कौन कलाकार किस भूमिका को कर रहा है।  

Sunday, 31 October 2021

कुछ बॉलीवुड की ३१ अक्टूबर २०२१

क्या ओएमजी २ में शिव बने हैं अक्षय कुमार ? - अक्षय कुमार ने, उज्जैन में शूट हो रही, अपनी फिल्म ओएमजी २: ओह माय गॉड २ के दो पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- ‘कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय ..’ ओएमजी २ के लिए आपकी दुआए चाहिए । क्योंकि, यह एक महत्वपूर्ण सामजिक समस्या दिखाने का हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास है. हमें इस यात्रा में अदियोगी की ऊर्जा और आशीर्वाद मिले। हर हर महादेव । इस टिपण्णी के साथ अक्षय कुमार ने दो चित्र भी पोस्ट किये, जिनमे से एक में अक्षय कुमार शिव सदृश्य नील वर्ण में दिखाई देते हैं। इसके साथ ही विवाद की शुरुआत हो जाती है । अक्षय कुमार की इस फिल्म की शूटिंग उज्जैन के महाकाल मंदिर में हो रही है । ऐसा पहली बार होगा । अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी ओह माय गॉड में हिन्दूओ के रीति रिवाजों और विश्वास को पाखण्ड के रूप में दिखाया गया था  । ओएमजी व्यंग्यात्मक शैली में फिल्म है । इसलिए यह कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधान मंत्री के साथ अक्षय कुमार की निकटता से सहम कर उनसे फिल्म की स्क्रिप्ट की मांग नहीं की। आशंका जताई जा रही है कि अक्षय कुमार फिल्म में महाकाल को मजाक के रूप में दिखा सकते हैं। अक्षय कुमार का नील वर्ण उनके शिव की भूमिका मे होने की ओर इशारा कर रहा है । ऐसे में ओएमजी २ पर विवाद होना स्वभाविक है।

जब अमला पॉल ने चुंबन के लिए मांगे ज्यादा पैसे- अमला पॉल, तेलुगु और तमिल फ़िल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं।  वह अपनी सेक्सी भूमिकाओं के कारण हमेशा से चर्चित होती रही हैं और विवादित भी । वह आज कल भी विवादित हो रही हैं । नागार्जुन तेलुगु फ़िल्मों के सुपरस्टार अभिनेता हैं।  हर अभिनेत्री खुद को स्थापित करने के लिए नागार्जुन की फ़िल्में करना चाहतीं हैं।  मगर अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने निजी कारणों से नागार्जुन फिल्म द घोस्ट की शूटिंग शुरू नहीं की। इस पर निर्देशक प्रवीण सत्तरू ने अमला पॉल को ले लिया।  पिछले कुछ समय से सुर्खियों से गायब अमला को यह मौका बढ़िया लगा। उन्होंने यह फिल्म लपक ली । पर पेंच फंसा चुंबन को लेकर।  फिल्म के एक फ्लैश बैक में अमला को नागार्जुन के साथ चुंबन दृश्य करना था। सूत्र बताते हैं कि लेकिन २९ साल की अमला ने ६२ साल के नागार्जुन का चुंबन लेने की ऐवज मे ज्यादा पैसों की मांग कर दी। अब यह तो नहीं पता कि अमला को अधिक पैसे मिले या नहींपर सूत्र बताते हैं कि नागार्जुन और अमला पॉल के बीच चुम्बन दृश्य बढ़िया तरह से फ़िल्मा लिया गया ।


श्रेष्ठ निर्देशक के  साथ प्रभास - एसएस राजामौली के निर्देशन में बाहुबली सीरीज से हिंदी दर्शकों में आने पहचान बनाने वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता प्रभास की इस समय अधिकतर फ़िल्में अखिल भारतीय प्रारूप में  हिंदी में भी प्रदर्शित होंगी। वह देश के श्रेष्ट निर्देशकों के साथ फ़िल्में कर रहे हैं।  उनकी अगले साल प्रदर्शित होने जा रही फिल्म राधे श्याम के निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की पहली फिल्म जिल बड़ी हिट हुई थी। सालार के निर्देशक प्रशांत नील की निर्देशकीय प्रतिभा का लोहा फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ के दर्शक मानते हैं। ओम राउत ने अजय देवगन के साथ सुपरहिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर का निर्देशन किया था। वह प्रभास को राम की भूमिका में लेकर आदिपुरुष का निर्माण कर रहे हैं।  प्रशांत नील, प्रभास की एक अन्य फिल्म का निर्देशन भी कर सकते हैं।  प्रभास, हिट कबीर सिंह के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा के साथ फिल्म स्पिरिट कर रहे हैं। ६६वे  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म महानटी के निर्देशक नाग आश्विन के प्रोजेक्ट के के नायक भी प्रभास ही होंगे। ख़ास बात यह है कि यह सभी निर्देशक युवा है।  युवा दृष्टि में नयापन होता है, इसे फोर्टी प्लस के प्रभास अच्छी तरह से जानते हैं।


मिनाक्षी सुन्दरेश्वर नेटफ्लिक्स पर - डिजिटल प्लेटफार्म पर नई फिल्मों के स्ट्रीम होने का सिलसिला चालू है। इस कड़ी में निर्देशक विवेक सोनी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मीनाक्षी सुन्दरेश्वर भी शामिल हो गई है। करण जोहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट की यह फिल्म नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के अंतर्गत बनाई गई है। एक नवविवाहित जोड़े को अपनी अपनी नौकरी की मज़बूरियों के कारण दूर होना पड़ता है।  इस दूरी के समय इस जोड़े को किन समस्याओं, हास्यास्पद परिस्थितियों और संवेदनाओं से गुजरना पड़ता है, इसका चित्रण इस फिल्म में किया गया है। फिल्म में मिनाक्षी की भूमिका सान्या मल्होत्रा और सुरंदेश्वर की भूमिका अभिमन्यु दासानी ने की है। यह फिल्म ५ नवम्बर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेगी।


ऑस्कर के लिए क्यों रिजेक्ट हुई सरदार उधम - इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों में भारत की पृविष्टि के रूप में जो १० फ़िल्में फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को भेजी गई थी, इनमे विक्की कौशल की पीरियड फिल्म सरदार उधम भी थी यह फिल्म जलियांवाला बाग़ में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश देने वाले तत्कालीन अग्रेज गवर्नर माइकल ओ डायर को लन्दन में गोली मारने वाले क्रांतिकारी उधम सिंह के जीवन पर है। इस फिल्म को देश विदेश में सराहा जा रहा है। परन्तु भारत में फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने इस फिल्म कोई ऑस्कर के योग्य नहीं पाया। इस अयोग्यता के फेडरेशन ने दिलचस्प कारण दिए हैं। फेडरेशन ने बयान जारी कर कहा कि यह फिल्म अनजाने क्रांतिकारी पर फिल्म का ईमानदार प्रयास है। परन्तु, ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा जाना उपयुक्त नहीं होगा। क्योंकि, यह फिल्म ब्रिटिश के प्रति नफ़रत का चित्रण करने वाली है।

दिवाली पर सुपर सितारों का बॉक्स ऑफिस जलवा!

हिंदी फिल्मों में दिवाली को कभी बहुत महत्त्व नहीं दिया गया। बॉलीवुड के लिए, बॉक्स ऑफिस पर दिवाली की महत्ता भी १९९० के दशक से ही दिखाई दी। हालाँकि, इस दशक के शुरू के दो सालों १९९० और १९९१ में प्रदर्शित अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और हेमा मालिनी की फिल्म जमाई राजा, जीतेन्द्र की फिल्म अग्निकाल तथा १९९१ में प्रदर्शित अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म अकेला और ऋषि कपूर और श्रीदेवी की फिल्म बंजारन बुरी तरह से असफल हुई थी।


सूर्यवंशी अक्षय कुमार ! - इस साल दिवाली पर अक्षय  कुमार और सुपरहीरो परदे पर छाये होंगे।  अक्षय कुमार की  एक्शन फिल्म सूर्यवंशी ५ नवंबर को प्रदर्शित हो रही है।  इसी दिन हॉलीवुड की मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के नए सुपरहीरो वाली फिल्म एटरनल्स भी प्रदर्शित हो रही है।  परदे पर यह मुक़ाबला  दिलचस्प होगा।  इस मुक़ाबले में कौन फिल्म विजेता साबित होती  है,यह भविष्य की बात हैं।  लेकिन अक्षय कुमार अपनी कॉप एक्शन फिल्म को हिट कराना चाहेंगे।  क्योंकि वह जानते हैं कि दिवाली का त्यौहार उनकी फिल्म पर चांदी बरसा सकता है।  अक्षय कुमार ही नहीं, बॉलीवुड के लिए दिवाली चांदी सोना बरसाने वाली रही है।  अक्षय कुमार भी इस बारिश से भीग चुके हैं।


अक्षय कुमार की आठ फिल्मे -अक्षय कुमार की आठ फ़िल्में सुहाग, सपूत, ऐतराज़, गरम मसालाजानेमन, ब्लू, एक्शन रीप्ले और  हॉउसफुल ४ दिवाली वीकेंड पर प्रदर्शित हुई।  इनमे से जानेमन, ब्लू और एक्शन रीप्ले बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। हाउसफुल ४, गरम मसाला, ऐतराज और सुहाग को बड़ी सफलता मिली। इसीलिए अक्षय कुमार को आशा है कि उनकी पिछले साल दिवाली में रिलीज़ की जाने वाली फिल्म सूर्यवंशी इस साल दिवाली में प्रदर्शित होकर  बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचायेगी। फिल्म में उनका साथ कैटरीना कैफ के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह अपने कोप किरदारों के कैमिया के साथ दे रहे हैं।


किसकी कितनी फ़िल्में - दिवाली साप्ताहांत में जिन एक्टरों की फ़िल्में प्रदर्शित हुई, उनके शाहरुख़ खान की ११, अजय देवगन की १०, अक्षय कुमार की ८ , अजय देवगन की ७, आमिर खान की ४ तथा हृथिक रोशन और रणबीर कपूर की २-२ फ़िल्में दिवाली पर प्रदर्शित हुई थी। इनमे आमिर खान की तीन फ़िल्में तथा शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में एकल फिल्म के रूप में प्रदर्शित हुई। हृथिक रोशन और सलमान खान की एक एक फिल्म सोलो रिलीज़ थी। बाकी किसी दूसरे एक्टर की फ़िल्में एकल प्रदर्शित नहीं हो सकी। इसके बावजूद आमिर खान ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान जैसी बर्बादी लाने वाले फिल्म दी। सफलता के लिहाज़ से शाहरुख़ खान की ११ फ़िल्में, अजय देवगन की ६ फ़िल्में, अक्षय कुमार की ३ तथा सलमान खान की २ फ़िल्में हिट हुई। आमिर खान की भी ३ फ़िल्में हिट हुई। रणबीर कपूर को २ तथा हृथिक रोशन की १ फिल्म हिट हुई। एक दिलचस्प तथ्य यह भी कि ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिहाज़ से केवल शाहरुख़ खान ही दिवाली वीकेंड पर ब्लॉकबस्टर फिल्मे देने वाले सितारे हैं।  शेष किसी अभिनेता की कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई है।


सबसे अधिक दर्शक - दिवाली साप्ताहांत पर सबसे अधिक दर्शक आकर्षित कर सकें वाली फिल्म के लिहाज़ से शाहरुख़ खान शीर्ष  पर है।  उनकी काजोल के साथ फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने ४.८० करोड़ दर्शक बटोरे।दूसरे स्थान पर ४.०९ करोड़ दर्शकों के साथ राजा इहिन्दुस्तानी के आमिर खान रहे।  इसके बाद शाहरुख़ खान की कुछ कुछ होता है (३.५७ करोड़) और दिल तो पागल है (२.९५ करोड़) तीसरे और चौथे स्थान पर  हैं। सलमान खान कि फिल्म हम साथ साथ है ने २.५८ करोड़, शाहरुख़ खान  की मोहब्बतें ने २.६७ करोड़हृथिक रोशन की कृष ३ ने २.१८ करोड़, शाहरुख़ खान की ओम शांति ओम ने १.८७ करोड़, शाहरुख़ खान की बाज़ीगर ने १.८० करोड़, अजय देवगन की फिल्म गोलमाल ३ ने १.७७ करोड़, शाहरुख़ खान की हैप्पी न्यू इयर ने २.०९ करोड़, सनी देओल की फिल्म घातक ने १.५८ करोड़ और शाहरुख़ खान की फिल्म वीर ज़ारा ने १.३४ करोड़ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफलता हासिल की ।

Wednesday, 27 October 2021

It’s an epic Battle of Disguises as OG Bunty Babli take on the new Bunty Babli!



It’s a battle royale in Bunty Aur Babli 2 as the OG con-couple Bunty Babli, played by Saif Ali Khan and Rani Mukerji battle it out with the new con-couple, Siddhant Chaturvedi and gorgeous big-screen debutant Sharvari, for supremacy! The rib-tickling comedy is an out-and-out family entertainer that will pit the con-stars, from different generations, against each other as they show their mastery over disguises to outwit each other and pull off outlandish cons!

 

Saif explains, "Films on con jobs have historically had great disguises and that's half the fun. Nowadays we have prosthetics and makeup of a totally different level so people can expect really amazing get-ups and disguises from the cast and doing all that was a lot of fun."

 

Rani explains, “Both sets of con-couples are extremely intelligent. They are the best when it comes to wearing disguises because they are the best at conning people with this skill. In this film, they come face to face with each other and it’s a battle to watch out for!” 

Siddhant says, “I have played so many avatars in just one film! When you do a film like Bunty Aur Babli, you promise people that they will get to see the lead actors in disguises to pull off elaborate cons and this film will over-deliver in this regard.”

 

Sharvari says, “I have been extremely fortunate to get a dream debut in Bunty Aur Babli 2. You don’t often get projects in which you play so many roles. I was determined to perform each one of them convincingly because the audience needs to be invested in the disguise so that they enjoy the con thoroughly. I had the best time getting into these looks/avatars like a complete shifter and just putting my best foot forward.”

 

Bunty Aur Babli 2 is set to release worldwide on November 19, 2021. Bunty Aur Babli 2, directed by Varun V. Sharma, who worked as an Assistant Director in YRF’s biggest blockbusters Sultan and Tiger Zinda Hai.


Memory X: Vikram Chatterjee, Vinay Pathak And Smriti Kalra wrap up shoot in Sikkim!



 

The cast and crew of Memory X wrapped up their first schedule in the exotic and unexplored locations of Sikkim including Pelling, Geyzing and Yangang.

 

 

 

Bengali entertainment industry heartthrob Vikram Chatterjee, the multi-talented Smriti Kalra and the critically acclaimed Vinay Pathak wrap up their first schedule for the psychological romance. Memory X explores the theory of time and mindspace. This exciting plot is crafted by writer director Tathagata Mukherjee, produced by Avinaba Ghosh, and co-produced by Tania Mukherjee, Tathagata Mukherjee, and Debleena Production Creations.

 

 

 

This fascinating story is shot mostly in Sikkim, and it revolves around the story of Avinash and Shruti over three different timelines. Vikram and Smriti will be seen essaying the roles of Avinash and Shruti respectively. The duo will be joined by Vinay Pathak, who was last seen in Special OPS and A Suitable Boy.

 

 

 

The entire team of ‘Memory X’ was seen having a fun shoot and has received huge support from the locals as well as Sikkim tourism while shooting in the beautiful locations of Sikkim which is adding a different flavour and character to the film.

Sunday, 24 October 2021

राष्ट्रीय सहारा २४ अक्टूबर २०२१