Saturday, 28 April 2018

स्पेनिश फिल्म के हिंदी रीमेक में लाश खोजेंगे ऋषि कपूर !

सबसे ऊपर एल कुरेपो,  वेट्टा (बाएं) और द वैनिश (दायें) 
मलयालम फिल्म निर्देशक जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म की स्टार कास्ट अनोखी है।

जीतू जोसफ से हिंदी दर्शक, अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से याद कर सकते हैं, जिसके मूल संस्करण मलयालम दृश्यम का निर्देशन किया था।  

इस हिंदी फिल्म में पहली बार, इमरान हाश्मी और ऋषि कपूर साथ नज़र आएंगे ।

जीतू की यह फिल्म एक स्पेनिश फिल्म एल कुरेपो  (२०१२) की रीमेक है।

फिल्म एल कुरेपो की कहानी एक पुलिस अफसर की है, जिसे उस मृत महिला शरीर की तलाश है, जो एक मुर्दाघर से यकायक लापता हो गई है।

इस खोज के दौरान, उस अफसर को उस औरत की पृष्ठभूमि और उसकी ह्त्या के कारणों का पता चलता है।

इस  क्राइम थ्रिलर फिल्म को अंगेज़ी भाषा में द बॉडी टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया।

फिल्म को समीक्षकों की प्रशंसा मिली।

द बॉडी पर कोरियाई फिल्म द वैनिशड (२०१८) का निर्माण हुआ।

एल कुरेपो को, भारत में पहली बार  रीमेक नहीं किया जा रहा।  इस स्पेनिश फिल्म पर राजेश  पिल्लई ने मलायलम फिल्म वेट्टा (२०१६) का निर्माण किया था।

इस फिल्म को तमिल, कन्नड़ और तेलुगु में भी ओरू मेलिया कोडु/ गेम/ नोटकू पोटू टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया।

जीतू जोसफ की फिल्म  शूटिंग, मई में शुरू हो कर ४५ दिनों तक लगातार चलती रहेगी।  

ऋषि कपूर की अमिताभ बच्चन के साथ हिंदी फिल्म १०२ नॉट आउट ४ मई को रिलीज़ हो रही है। 

फिल्म फ्रंट पर इमरान हाश्मी का कुछ अच्छा नहीं चल रहा।  उनकी पिछली फिल्म, अजय  देवगन के साथ बादशाओ फ्लॉप हुई थी।  उनकी थ्रिलर फिल्म कैप्टेन नवाब का अब तक कोई अतापता नहीं है।  


एस्क्वायर मैगज़ीन में प्रियंका चोपड़ा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एस्क्वायर मैगज़ीन में प्रियंका चोपड़ा

 
प्रियंका चोपड़ा, पिछले दिनों, अमेरिका में अपने शो क्वांटिको ३ के प्रमोशन में गई हुई थी।  इस दौरान, उन्होंने काफी जगहों पर क्वांटिको कर प्रचार किया।  इस शो को लेकर मीडिया से बात चीत की।  इस तीन के दौरे में, लगातार व्यस्त होने के बावजूद, प्रियंका चोपड़ा थकावट से कोसों दूर थी।  उनकी इस एनर्जी की सराहना पत्रकारों ने भी की।
प्रचार के दौरान, प्रियंका चोपड़ा ने, अमेरिका की मशहूर पुरुष मैगज़ीन एस्क्वायर से बातचीत की और फोटो सेशन किया।  इस मैगज़ीन के पत्रकार को, प्रियंका चोपड़ा अपनी फुर्ती, ताज़गी और ख़ुशमिज़ाजी के लिहाज़ से क्वांटिको की एफबीआई एजेंट अलेक्स परिष जैसी लगी।  वह लिखता है, "दोनों (प्रियंका चोपड़ा और अलेक्स परिष) अतिशय तनाव के क्षणों में भी, प्रसन्नचित्त रहने वाली असंभव सुंदरियाँ हैं।  दोनों ही अमरीका की सांकेतिक भाषा सहित, कई भाषाओँ की जानकार है।"
प्रियका चोपड़ा से, जब क्वांटिको के चौथे सीजन में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो प्रियंका ने साफ कहा कि वह भारत या अमेरिका तक सीमित रहना नहीं चाहती।  मैं पूरी दुनिया तक पहुंचना चाहती हूँ। जहाँ तक मेरे काम का सवाल है, जब तक लोग मुझे देखना चाहेंगे, मैं काम करती रहना चाहूंगी। 

ओबेरॉय मॉल में अवेंजर्स के किरदार !

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया पर प्रियंका चोपडा ने पछाड़ा दीपिका पादुकोण को

बॉलीवूड की अंतरराष्ट्रीय आइकन प्रियंका चोपडा हमेशा अव्वल दर्जे का काम करने में विश्वास रखती हैं। अब स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट्स पर वह इस बार लोकप्रियता में वह अव्वल स्थान पर हैं। 

प्रियंका के बाद स्कोर ट्रेंड्स की सूचि में आलिया भट दूसरे, सोनम कपूर तीसरे और दीपिका पदूकोण चौथे स्थान पर पहूँच गयीं हैं। यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा दिए और  प्रमाणित हैं।  

प्रियंका चोपडा की सलमान खान के साथ रहीं फिल्म भारत की घोषणा से प्रियंका पिछले दिनों हर मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बनीं।

सलमान खान हमेशा लोकप्रियता के शिखर पर रहनेवाले कलाकार हैं।

ऐसे में सलमान खान के साथ प्रियंका के फिल्म की घोषणा ने उन्हें डिजीटल तथा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ट्रेंडिंग बनायें रखा। 

पिछले सप्ताहांत निकाले गए आंकडों के मुताबिक प्रियंका को अप्रैल के दूसरे सप्ताह में 87.43 अंक हासिल हुए। तो दूसरे स्थान पर रहीं आलिया भट को 54.67 अंक मिले हैं। 

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, "प्रियंका सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय हैं। ट्विटर, फेसबुक, डिजिटल न्यूज, ब्रॉडकास्ट, वायरल न्यूज और सभी प्रिंट प्रकाशन में वह चर्चा में रहीं प्रियंका 87.43 अंकों के साथ बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी बन गयीं।" 



मीरा से अम्बालिका और हैप्पी तक डायना पेंटी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मीरा से अम्बालिका और हैप्पी तक डायना पेंटी

पारसी पिता और क्रिस्चियन माँ की संतान डायना पेंटी अपने लुक से ठेठ हिंदुस्तानी नहीं, काफी मॉडर्न लगती है।

लेकिन, उन्होंने फिल्मों में जो भूमिकाये की हैं, वह ठेठ हिंदुस्तानी है।

"मुंबई की इस मॉडल ने अपने करियर की शुरुआत होमी अदजानिया की सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म कॉकटेल (२०१२) से की थी। उस समय तक, सैफ और दीपिका की जोड़ी इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आजकल (२००९) से हिट हो चुकी थी। कॉकटेल के दर्शक इन्ही दोनों की केमिस्ट्री का मज़ा लेने आये थे।"

लेकिन, बाज़ी मार ले गई डायना पेंटी। 

वह फिल्म में हिंदुस्तानी लिबास में रहने, ईश्वर की पूजा करने वाली मीरा का किरदार कर रही थी।  फिल्म हिट हुई।

हालाँकि, कॉकटेल दीपिका के ग्लैमर पर काफी केंद्रित थी।

मगर, सीधी सादी मीरा की भूमिका में डायना ने दर्शकों को प्रभावित किया था।

अजीब बात यह हुई कि पहली हिट फिल्म और अपनी अभिनयशीलता प्रभाव छोड़ने के बावजूद डायना पेंटी की दूसरी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी चार साल बाद यानि २०१६ में रिलीज़ हुई।

हैप्पी भाग जाएगी, डायना के किरदार हैप्पी पर केंद्रित कॉमेडी फिल्म थी। छोटे बजट की इस फिल्म को बड़ी सफलता हासिल हुई।

इस फिल्म के बाद, २०१७ में रिलीज़ फिल्म फरहान अख्तर के साथ डायना की फिल्म लखनऊ सेंट्रल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। लखनऊ सेंट्रल में डायना ने एक एनजीओ वर्कर गायत्री कश्यप की भूमिका की थी। डायना के काम की प्रशंसा हुई।

फिर भी, डायना को नई फिल्मों की किल्लत होती रही।

मगर, अपनी पांच सालों में रिलीज़ तीन फिल्मों से डायना ने हिंदी फिल्म निर्माताओं का ध्यान खींच लिया था ।

हैप्पी भाग जायेगी के निर्माता आनंद एल राज ने अपनी हैप्पी यानि डायना पेंटी पर विश्वास कायम रखा । हैप्पी फिर भाग जायेगी में डायना पेंटी फिर हैप्पी की भूमिका में हैं ।

अलबत्ता, इस फिल्म में कहानी की मांग के अनुसार दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा के रूप में आ गई है ।

बताते चलें हैप्पी फिर भाग जाएगी से पहले, २५ मई को, डायना पेंटी, फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण में भारतीय सेना की कैप्टेन और जॉन अब्राहम की सहयोगी अम्बालिका की भूमिका में दर्शकों का परिचय अपनी जांबाजी से करा रही होंगी ।

बेशक, शुरूआती दौर में ही दो दो हिट फिल्मों के बावजूद बॉलीवुड द्वारा डायना को तरजीह नहीं देना, डायना के लिए निराशाजनक था ।

लेकिन, इस साल कसर पूरी हो सकती है ।

पहले, परमाणु और हैप्पी फिर भाग जायेगी के बाद डायना को बॉलीवुड अपनी फिल्मों में शामिल करने लगेगा । 


बॉलीवुड में हिट-फ्लॉप होता रहा है मज़दूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड में हिट-फ्लॉप होता रहा है मज़दूर

आगामी दो फ़िल्में महत्वपूर्ण हैं। यशराज बैनर की फिल्म सुई धागा : मेड इन इंडिया और दक्षिण से तमिलतेलुगु और हिंदी में बनाई गई फिल्म काला।  यशराज फिल्म्स के बैनर तले सुई धागा में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा केंद्रीय भूमिका में है।  इस फिल्म में वरुण धवन एक मज़दूर की भूमिका में हैं।  उनके साइकिल या बस पर सवारटिफ़िन थामे चित्र सोशल साइट्स पर नज़र आते हैं।  दक्षिण की फिल्म काला में रजनीकांत टाइटल रोल यानि करिकालन काला की भूमिका कर रहे हैं।  यह एक तमिल भाषी मज़दूर हैजिसे मुंबई में रहते हुए रंगभेद का शिकार होना पड़ता है। इससे दुखी हो कर वह खुद का नाम काला रख लेता है।  फिर वह इतना ताक़तवर बनता है कि सब उसके सामने झुकते हैं। यह दो फ़िल्में बताती हैं कि बॉलीवुड या दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री चाहे कितनी बदल गई होमज़दूर और मालिक अथवा वर्ग विभेद कथानक के लिहाज़ से महत्वपूर्ण हैं।अगरकहानी और अभिनय की दरकार है तो इमोशन के लिहाज़ से मज़दूर की दशा और जोश के लिहाज़ से वर्ग भेद महत्वपूर्ण कारक बन जाता है।  भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की यह सोच आज की नहींहमेशा से रही है।
महबूब खान की फिल्मों का वर्ग संघर्ष
पुराने दौर की फिल्मों का विषय वर्ग संघर्ष, किसान ज़मींदार, शोषण ही हुआ करता था । पचास के दशक की फिल्मों की बात करते हैं ! कभी महबूब खान का बैनर महबूब प्रोडक्शनस का लोगो हंसिया और हथौड़ा हुआ करता था । यह चिन्ह वर्ग संघर्ष और साम्यवाद के प्रतीक थे । महबूब खान की फ़िल्में प्रमाण है कि उन्होंने अपनी सोच के अनुरूप अपनी फिल्मों में किसान, साहूकार और शोषण को अहमियत दी । महबूब खान की फिल्म औरत (१९४०) और इसकी रीमेक फ़िल्म मदर इंडिया (१९५७) स्त्री शक्ति के साथ साथ खेतिहर मज़दूर की दशा और सहकर के शोषण पर केन्द्रित थी । महबूब खान की फिल्म आन एक आम आदमी के एक राजकुमारी से प्रेम की कहानी थी । उन्होंने हुमायूँ में आम जनता को महारानी से भी ऊपर दिखाया था । उनकी फिल्म रोटी भी वर्ग संघर्ष पर, पूंजीपतियों के खिलाफ फिल्म थी ।
चोपड़ाओं की मज़दूर फ़िल्में
बॉलीवुड के चोपड़ा बंधुओ बीआर चोपड़ा और यशराज चोपड़ा की फिल्मों में मज़दूर की बात हुई है । वर्ग संघर्ष चित्रित हुआ है । बलदेव राज चोपड़ा (बीआर चोपड़ा) की १९५७ में रिलीज़ फिल्म नया दौर दो दोस्तों की कहानी के बीच किसान और खेत खलिहान की बात करने वाली फिल्म थी । इस फिल्म के गीत साथी हाथ बढ़ाना और यह देश है वीर जवानों का जोशीले और आम आदमी की बात कहने वाले थे । यश चोपड़ा के निर्देशन में बीआर फिल्म्स की फिल्म आदमी और इंसान में भी दोस्ती के साथ वर्ग संघर्ष का चित्रण हुआ था । चोपड़ा बंधुओं की फिल्म मज़दूर तो पूरी तरह से मज़दूरों पर केन्द्रित और वर्ग संघर्ष की वकालत करने वाली थी । यश चोपड़ा की फिल्म त्रिशूल (१९७८) मिल मालिक और मज़दूर के टकराव,  काला पत्थर (१९७९) कोयला खान मज़दूरों पर तथा मशाल (१९८४) एक पत्रकार और मज़दूर किरदारों का पूंजीवाद के खिलाफ संघर्ष की फ़िल्में थी ।
जब मज़दूर बने सुपर स्टार
सशक्त कहानियां हो और अभिनय का माद्दा हो तो सुपर स्टार भी मज़दूर का चोला पहनने से गुरेज़ नहीं करते । दिलीप कुमार की मज़दूर की भूमिका में नया दौर और पैगाम जैसी फ़िल्में उल्लेखनीय हैं । यह फ़िल्में वर्ग संघर्ष की समर्थक थी । दिलीप कुमार, फिल्म गंगा जमुना में किसान की भूमिका में थे, जो ज़मींदार के अत्याचार के खिलाफ बन्दूक उठाने को मज़बूर हो जाता है । राजेंद्र कुमार की फिल्म गंवार किसान और जमींदार के बीच संघर्ष की कहानी थी । अमिताभ बच्चन ने तो मज़दूर या कुली बन कर काफी शोहरत हासिल की । उनकी मज़दूर किरदार वाली फिल्मों में नमक हराम, दीवार, काला पत्थर, कुली, त्रिशूल आदि उल्लेखनीय हैं । अमिताभ बच्चन नमक हराम में एक पूंजीपति के बेटे बने थे तो त्रिशूल में उसकी अवैध संतान थे । शाहरुख़ खान ने फिल्म कोयला में एक मज़दूर की भूमिका की थी । फिल्म नमक हराम में राजेश खन्ना मज़दूर बने थे । फिल्म अवतार में वह मज़दूर बने थे तो राजेश खन्ना अभिनीत नासिर हुसैन निर्देशित फिल्म बहारों के सपने पूरी तरह से मज़दूरों पर केन्द्रित थी ।
किसान/मजदूर और जमींदार टकराव की डाकू फ़िल्में
पुराने दौर की ज़्यादातर डाकू फ़िल्में शोषण और अत्याचार का परिणाम थी । मदर इंडिया जैसे ढेरो फिल्मों में साहूकार का शोषण था तो गंगा जमुना जैसी फिल्म जमींदार के अत्याचार की कहानी थी । ज़मींदार के अत्याचार से तंग आकर डाकू बन जाने वाले किरदार केवल हीरो ही नहीं था, हीरोइन को भी डाकू बनाना पसंद था । सुनील दत्त ने मदर इंडिया के डाकू किरदार से जो शोहरत पाई, उसके परिणामस्वरुप वह फिल्म दर फिल्म डाकू बनते चले गए । इस लिहाज़ से मुझे जीने दो उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म थी । अमिताभ बच्चन ने भी बहुत से डकैत फ़िल्में की । हिंदी फिल्मों में अमिताभ बच्चन की नायिका रह चुकी रेखा, श्रीदेवी, जयाप्रदा, हेमा मालिनी, आदि ने भी बदला लेने के लिए डाकू बनाना पसंद किया । बॉलीवुड की बी ग्रेड की ज़्यादातर फ़िल्में ज़मींदार के खिलाफ बन्दूक उठा लेने की कहानी थी ।
नए दौर की फ़िल्में
अस्सी के दशक के बाद हिंदी फिल्मों के कथानक में काफी बदलाव आया है । दर्शकों को मज़दूरों की कहानी वाली फ़िल्में नापसंद हो गई थी । निर्देशक महेश मांजरेकर की फिल्म सिटी ऑफ़ गोल्ड बॉम्बे की कपड़ा मिलो, उनके बंद होने और मज़दूरों के शोषण पर फिल्म थी । लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई । चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म जेड प्लस भी बुरी तरह से असफल हुई । इसके बावजूद, मज़दूर, मिल मालिक, वर्ग संघर्ष पर कुछ फ़िल्में बनी । आमिर खान की फिल्म पीपली लाइव गाँव की पृष्ठभूमि पर न्यूज़ चैनल पर व्यंग्य करती थी । मणिरत्नम की फिल्म गुरु, रिलायंस के संस्थापक धीरुभाई अम्बानी पर फिल्म थी । इस फिल्म में अम्बानी सीनियर के किरदार को मज़दूर समर्थक दिखाया गया था ।
काला और सुई धागा को हिंदी में अपवाद फ़िल्में ही कहा जाना होगा । अब हिंदी फिल्म निर्माताओं का ज्यादा ध्यान चमक-दमक, ग्लैमर और सेक्स पर लगी हुई है । मज़दूर या वर्ग संघर्ष पर फिल्मों में इसकी गुंजाईश नहीं होती । ऐसी फिल्मों को दर्शक स्वीकार भी नहीं कर रहा । यह कारण है कि प्यासा, सत्यकाम, दो बीघा ज़मीन, आदि फिल्मों की कोई गुंजाईश नहीं है । इसके बावजूद, लगान, स्वदेश, इक़बाल, कॉर्पोरेट, शंघाई, चक्रव्यूह, मटरू की बिजली का मनडोला, आदि फ़िल्में देखने को मिल रही हैं ।

शिकारियों का शिकार करने वाली जेनिफर का रिवेंज ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 26 April 2018

शिकारियों का शिकार करने वाली जेनिफर का रिवेंज !

तीन अमीर, मगर शादीशुदा आदमी (रिचर्ड, स्टैनली और दिमित्री), रेतीली घाटी में अपने वार्षिक शिकार कार्यक्रम के लिए इकठ्ठा होते हैं।

इनमे से एक व्यक्ति अपनी खूबसूरत और सेक्सी प्रेमिका जेनिफर को भी साथ ले आता है।

उसे देख कर बाकी दो में भी उसके साथ सेक्स करने की इच्छा पैदा होती है।

अब होता यह है कि परिस्थितियां हाथ से बाहर हो जाती हैं। जेनिफर के साथ बलात्कार किया जाता है।  उसका प्रेमी उसे एक पहाड़ी चोटी से धक्का दे देता है।  उस युवती को मरने के लिए छोड़ कर वह तीनों चले जाते हैं।

अब यह बात दीगर है कि वह लड़की मौत से बाहर आ जाती है।

इसके बादवह सेक्सी शिकारी महिला शुरू करती है क्रूरता से हत्याएं करते जाने का सिलसिला।

यह कहानी, लेखक निर्देशक करली फारगेट की बलात्कार, बदला हॉरर से भरपूर फ्रेंच फिल्म रिवेंज की है।

इस फिल्म में जेनिफर की भूमिका माटिल्डा लुट्ज़ ने की है।

केविन जानसेन्स रिचर्ड, विन्सेंट कोलम्बे स्टैनले और गुइलॉमे बौचड़े दिमित्री बने हैं।

माटिल्डा एक इतालवी मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्हें पिछले साल हॉरर फिल्म रिंग्स में देखा गया था।
बड़ी मामूली सी लग रही इस फिल्म की कहानी में माटिल्डा के बदला लेने के दृश्यों को बड़ी कल्पनाशीलता के साथ दिलचस्प तरीके से फिल्माया गया है।

यह फिल्म ११ मई को रिलीज़ हो रही है।  


परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण का टीज़र - पढ़ने के लिए क्लिक करे 

परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण का टीज़र

स्मार्ट फ़ोन में हिना खान का डीग्लैम अवतार !

टेलीविज़न एक्टर हिना खान का, टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा के तौर पर जलवा हुआ करता था।

हिना ने, अक्षरा की भूमिका आठ साल से ज़्यादा समय तक की।

इस शो के लिए उन्हें दादा साहब फालके एक्सीलेंस अवार्ड में बेस्ट एंटरटेनर का अवार्ड भी मिला। 

लेकिन, एक दिन, उन्होंने यकायक शो छोड़ने का ऐलान कर दिया।

एक साल बाद, वह कलर्स पर फियर  फैक्टर खतरों के खिलाड़ी ८ और बिग बॉस ११ में भी दिखाई पड़ी।  इन दोनों की वह रनर अप रहीं।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा ग्लैमरस नज़र आने वाली हिना खान अब डीग्लैम अवतार में नज़र आने वाली है।

उनका यह डीग्लैम अवतार उनके प्रशंसकों को एक लघु फिल्म स्मार्ट फ़ोन में देखने को मिलेगा।  

इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और कुणाल रॉय कपूर की सह भूमिका है।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शार्ट फिल्म स्मार्ट फ़ोन का चित्र पोस्ट करते हुए हिना खान ने साफ किया कि उन्होंने अपनी स्टीरियोटाइप इमेज को आठ साल बाद तोड़ कर कुछ नया करने की कोशिश की।  लेकिन, उनका पहला प्यार एक्टिंग ही है।

वह कहती हैं, "यह तेज़ तकनीकी बदलाव का दौर है। हमारे चारों ओर तेज़ बदलाव हो रहा है। हमें अनहोनी होने की आशंका हमेशा करनी चाहिए।" 

इसका मतलब है कि स्मार्ट फ़ोन में हिना खान कुछ अनहोना पेश करने जा रही है।  

अवेंजर्स का जलवा - क्लिक करें 

अवेंजर्स का जलवा : पिट गई हमारी पल्टन, आदित्यम, इश्क़ तेरा और दास देव

हॉलीवुड की फिल्मों में, अवेंजर्स का जलवा टॉप पर है।

२७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही रजनीकांत की फिल्म काला के ७ जून को खिसक जाने के बादहिंदी  फिल्मों की चुनौती नहीं रह  गई थी।

दर्शकों को उम्मीद देसी देवदास के राजनीतिक संस्करण से थी।

देवदास करैक्टर पर बनी ज़्यादातर फ़िल्में हिट हुई हैं।  यहाँ तक कि कश्यप का एलएसडी में डूबा रहने वाला देव डी हिट हुआ था।

लेकिनअवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के २२ सुपरहीरोज के तूफ़ान में दास देव पिद्दी भी साबित नहीं हो पा रहा है।

दास देव को शहरों में स्क्रीन की किल्लत हो रही है। कुछ शहरों में तो मल्टीप्लेक्स थिएटरों में भी दास देव  को इक्का दुक्का स्क्रीन भी नहीं मिल पा रहे हैं।

ऐसे में, आदित्यम, हमारी पल्टन और इश्क़ तेरा की हालत पतली है।  इन फिल्मों का कोई नाम लेवा नहीं। इन फिल्मों को, पूरे भारत में १०० स्क्रीन तक मिल जाएँ तो बहुत होगा।

अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के टिकट्स के दामों में भारी वृद्धि कर दी गई है।  थ्री डी संस्करण के टिकट ७०० तक महंगे हो चुके हैं।  ऐसा लगता है कि जैसे सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है।

खबर है कि अवेंजर्स ढाई हजार प्रिंट तक में रिलीज़ की जाएगी।

ज़्यादातर शहरों में अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के अलावा कोई दूसरी फिल्म रिलीज़ नहीं हो  पाएगी।

"भारत के फिल्मो के कारोबार  के जानकार अनुमान लगा रहे है कि अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर पहले दिन २०+ का कारोबार कर सकेगी।  यह संख्या बॉलीवुड के किसी  बड़े स्टार की फिल्म को लेकर आंकी जाती है।  एक हफ्ते पहले तक रेवेंजर्स इंफिनिटी  वॉर के  १५ करोड़ का कारोबार करने का अनुमान लगाया जा रहा था।  लेकिन, हर दिन के साथ अवेंजर्स के सुपरहीरोज का जैसा क्रेज बन रहा हैउसे देख कर यह आंकड़ा भी पार होता नज़र आ रहा है।"

इस फिल्म की बुकिंग, जिन शहरों में रविवार को शुरू हो गई थी, वहां फिल्म के सुबह ८ बजे और १० बजे के शो फुल हो चुके है।

सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवकाश के कारण हॉलीवुड की फिल्म को अतिरिक्त हॉलिडे का फायदा भी मिलेगा 

इस लिहाज़ से कहा जा सकता है कि अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के २२ सुपरहीरो २५  करोड़ के आसपास का कारोबार कर जाएँ।  

भारत में अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु, आदि भारतीय भाषाओं में भी रिलीज़ की जा रही है।

फिल्म को नॉर्मल २डी के अलावा ३ डी और आईमैक्स प्रभाव में भी रिलीज़ किया जा रहा है।

इस फिल्म के लिए सिनेमाघरों की तकनीकी मरम्मत भी की जा रही है। 

"क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफेन मैफिली की पटकथा पर रूसो बंधुओ अन्थोनी और जोए द्वारा निर्देशित अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हैम्सवर्थ, मार्क रूफलों, क्रिस इवांस, स्कारलेट जोहांसन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, डॉन  चीडल, टॉम हॉलैंड, चाडविक बोसमैन, पॉल बेटनी, एलिज़ाबेथ ओल्सन, अन्थोनी मैकि, सेबेस्टियन स्टेन, दानाई गुरिरा, लेटिटिआ राइटडेव बॉटिस्टा, जोए सल्डाना, जॉश ब्रोलिन और क्रिस प्राट जैसे हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर एक साथ नज़र आएंगे। "


अब यह तो २७ अप्रैल के बाद ही पता लगेगा कि अवेंजर्स की टीम गार्डियंस ऑफ़ गैलेक्सी के सुपरहीरोज़ के साथ मिल कर थानोस से ब्रह्माण्ड को कैसे बचा पाती है। 


१०२ नॉट आउट : अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का भाई से बाप बेटे बनने का सफ़र ! - क्लिक करें 

१०२ नॉट आउट : अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का भाई से बाप बेटे बनने का सफ़र !

फिल्मों की संख्या के लिहाज़ से, १०२- नॉट आउट तक, ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कुल ९ फ़िल्में की हैं। उमेश शुक्ल की फिल्म १०२ नॉट आउट इस जोड़ी की नवी फिल्म है।  

अमिताभ बच्चन ने, १९६९ में ख्वाजा अहमद अब्बास निर्देशित फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। उन्हें शोहरत मिली, प्रकाश मेहरा की फिल्म ज़ंजीर से।

ऋषि कपूर ने, १९७० में, अपने पिता राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में, राजकपूर के किशोर अवतार राजू को किया था। उन्हे, १९७३ में, राजकपूर ने अपनी फिल्म बॉबी में, डिंपल कपाडिया की नायिका बना कर पेश किया।

अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर ने पहली फिल्म कभी कभी की।

इस समय तक, अमिताभ बच्चन बतौर एंग्री यंगमैन और ऋषि कपूर चॉकलेटी हीरो मशहूर हो चुके थे।

"कभी कभी की कहानी और इन दोनों एक्टरों का फिल्म में रिलेशन दिलचस्प था। अमिताभ बच्चन कॉलेज के दिनों में राखी से प्रेम करते थे। राखी की शादी शशि कपूर से हो जाती है। अमिताभ बच्चन की शादी वहीदा रहमान से हो जाती है। अमिताभ बच्चन और राखी की बेटी नीतू सिंह थी और ऋषि कपूर, अपने रियल चाचा शशि कपूर के वहीदा रहमान से बेटे। रियल लाइफ रोमांस कर रही ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी, इस फिल्म में भी रोमांस कर रही थी। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।"

इसके बाद, दो फिल्मों अमर अकबर अन्थोनी और नसीब में यह दोनों भाई भाई बने थे।

कुली में यह दोनों चचेरे भाई बने थे।

अजूबा में यह दोनों दोस्त थे।

लेकिन, अब १७ साल बाद, अमिताभ बच्चन- ऋषि कपूर की जोड़ी, पहली बार बाप-बेटा की भूमिका में नज़र आ रहे हैं।

बिछुड़े भाई-भाई से दोस्त और अब बाप-बेटा !

क्या यह जोड़ी इस नए अवतार में भी हिट होगी ?  

टीवी से फिल्मों तक माधुरी दीक्षित की धक् धक्  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टीवी से फिल्मों तक माधुरी दीक्षित की धक् धक्

२०१४ में, गुलाब गैंग और डेढ़ इश्क़िया की लगातार असफलता के बाद माधुरी दीक्षित ने खुद को कैमरा के सामने से हटा लिया था ।

इस दौरान, उन्होंने सिर्फ एक रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' को जज किया था।  माधुरी दीक्षित के लिए यह नया अनुभव था।

जहाँ तक नई फ़िल्में साइन करने का सवाल था, माधुरी दीक्षित इंतज़ार कर रही थी।  उन्हें इंतज़ार था, बड़े प्रोजेक्ट और बढ़िया स्क्रिप्ट का।

जैसे ही उन्हें, इंद्रकुमार और अभिषेक वर्मन की फिल्मों के प्रस्ताव मिले, उन्होंने इन्हे स्वीकार कर लिया। 

अभिषेक  वर्मन की फिल्म कलंक का निर्माण करण जोहर और साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं।  इंद्रकुमार की धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स, मारुती इंटरनेशनल, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, पेन इंडिया लिमिटेड और मंगल मूर्ति  फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।

"कलंक की जिस भूमिका को माधुरी दीक्षित कर रही है, उसे श्रीदेवी करने वाली थी।  इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त को भी शामिल किया गया है।"

इंद्रकुमार की टोटल धमाल में माधुरी दीक्षित के अलावा अजय देवगन, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी आदि को भी लिया गया है।

"माधुरी दीक्षित, संजय दत्त के साथ २१ साल बाद और अनिल कपूर के साथ १७ साल बाद स्क्रीन शेयर कर रही है।"

माधुरी दीक्षित को टेलीविज़न पर भी देखा जाएगा।

वह एक डांस रियलिटी शो  डांस दीवाने को जज करेंगी। यह शो कलर्स से प्रसारित होगा।

डांस दीवाने टेलीविज़न पर माधुरी दीक्षित का तीसरा शो होगा, जिसे वह जज करेंगी।  इससे पहले वह, झलक दिखला जा और सो यू थिंक यू कैन डांस मे जज की भूमिका में नज़र आई थी। 


अब डॉक्टर देवदास बनेंगे शाहिद कपूर- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब डॉक्टर देवदास बनेंगे शाहिद कपूर

तेलुगु अर्जुन रेड्डी में विजय देवरकोंडा 
तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर आधुनिक डॉक्टर देवदास की भूमिका करेंगे।

पहले खबर यह थी कि अर्जुन रेड्डी के रीमेक के लिए अर्जुन कपूर को लिया गया है।

अर्जुन रेड्डी, एक काबिल सर्जन की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका के विवाह के बाद, खुद को शराब में डुबो लेता है।

लेकिन, यह आधुनिक देवदास, १०० साल पहले के शरतचंद्र के देवदास की तरह खुद को मार नहीं देता, बल्कि शराब के नशे और हादसे उबर करखुद को फिर साबित करता है।

अर्जुन रेड्डी में, डॉक्टर अर्जुन रेड्डी देशमुख की भूमिका एक्टर विजय साई देवरकोंडा, जिन्हे तेलुगु फिल्मों में अपने स्टेज के नाम विजय देवरकोंडा से पहचाना जाता है, ने की थी।

उनकी प्रेमिका की भूमिका में शालिनी पांडेय थी।

"संदीप वंगा निर्देशित अर्जुन रेड्डी के निर्माण में पांच करोड़ से कुछ ज़्यादा खर्च हुए थे। लेकिन, पिछले साथ अगस्त मे रिलीज़ अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर दस गुना कारोबार किया था।"

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया जाना लाजिमी था।

अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक के अधिकार मुराद खेतानी और आश्विन वरदे ने खरीद लिए थे।

खास बात यह है कि तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए ओरिजिनल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा को ही लिया गया है। 


अभी इस फिल्म के दूसरे किरदारों के लिए एक्टरों को फाइनल किया जाना है। 



इसी साल, पद्मावत जैसी बड़ी हिट फिल्म में रावल रतन सिंह की भूमिका से सराहे जा चुके शाहिद कपूर, इस समय श्रद्धा कपूर और यामी गौतम के साथ श्रीनाथ सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के आखिरी शिड्यूल को पूरा करने में व्यस्त है।  उन्हें राजा कृष्णा मेनन (एयरलिफ्ट और शेफ) की फिल्म में भी लिया गया है।  


कटरीना कैफ का ताबड़तोड़ 'कल्याण कैंपेन' - क्लिक करें 

Wednesday, 25 April 2018

कटरीना कैफ का ताबड़तोड़ 'कल्याण कैंपेन'

ऊँघने को मज़बूर कर देता है वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर


शशांक घोष की फिल्म वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ।  किसी फिल्म का ट्रेलर, उस फिल्म के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा और  उत्सुकता बढ़ाता है।  दर्शक फिल्म से मनोरंजन की अपेक्षा करने लगते हैं।  वीरे की वेडिंग का ट्रेलर देखने के बाद कोई जिज्ञासा पैदा नहीं होती।  मन में फिल्म को देखने की उत्सुकता नहीं पनपती।  इस फिल्म से  अपेक्षा करने का सवाल ही  नहीं उठता है।  छह साल पहले, एक्टर सैफ अली खान से शादी कर करीना कपूर खान इस फिल्म में इसी साल आनंद आहूजा से शादी कर सोनम कपूर आहूजा बनाने जा रही सोनम के साथ नायिका हैं।  इन दोनों के साथस्टारडम के लिए अनारकली ऑफ़ आरा में अपना सब कुछ  झोंक देने वाली स्वरा भास्कर है।  इन तीनों के साथ चौंकोंण बना रही हैं थोड़ी वजनदार शिखा तलसानिया। फिल्म में इन चारों के किरदार क्या है, नहीं मालूम।  लेकिन, इतना  ज़रूर प्रचारित किया गया है कि यह चार सहेलियों की कहानी है।  ट्रेलर में यह चालों ज़रुरत से ज़्यादा चमकीले कपड़ों और गहनों  ओवरडोज़ से बेहाल ओवर एक्टिंग करती नज़र आती है। इनके शरीर के हावभाव कुछ दूसरा बयान करते  हैं और संवाद बिलकुल अलग।  उम्र के तीसवें पड़ाव में जूझ रही यह तीनों अभिनेत्रियां चुकी चुकी सी लगती हैं।  यहीं कारण है कि  जब तक वीरे दी वेडिंग का २ मिनट ४९ सेकंड का ट्रेलर ख़त्म होता है, ऊंघाई के एक दो झोंके लग चुके होते है।  वीरे  दी वेडिंग १ जून को रिलीज़ हो रही है।  इसलिए यह यकीन के साथ कहा जा सकता है कि  दर्शकों के लिए यह फिल्म बाहर  गर्मी से बचते हुए दो-ढाई घंटे सोने का  अच्छा जरिया हो सकती है।  

विक्रम भट्ट के शो ट्विस्टेड २ का ट्रेलर - क्लिक करें 

विक्रम भट्ट के शो ट्विस्टेड २ का ट्रेलर

विक्रम भट्ट की ओरिजिनल वेब सीरीज़ ट्विस्टेड २ का ट्रेलर आज सबर्बन थियेटर में रिलीज़ कर दिया गया।

ट्रेलर लाँच के समय इस शो के लीड स्टार निया शर्मा, राहुल सिंह, दिलनाज़ ईरानी और विक्रम भट्ट के साथ शो के डायरेक्टर अनुपम संतोष सरोज भी उपस्थित थे।

इस शो के ट्रेलर के बाद दो गाने दिखाए गए हैं, जिनमे- अर्नब दत्ता ने गाया हुआ घाव है घाव परऔर रवि मिश्रा द्वारा गाया हुआ प्यार ना हो जाए कहींशामिल थे। 

ट्विस्टेड 2 विक्रम भट्ट का हाल ही में लाँच हुआ ओटीटी प्लेटफार्म वीबी का दूसरा भाग है, जो वेब के मूल शो, ट्विस्टेड पर आधारित है।

ट्विस्टेड जब पहली बार डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित किया गया था तो दर्शकों द्वारा इस शो को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था।

निया शर्मा का रोल शो में दोहराया गया है और वे फिर एक बार अलिया मुखर्जी के किरदार में दिखेंगी।

राहुल सिंह, निया शर्मा के विरुद्ध रिटायर्ड पुलिस आर्यन माथुर का रोल प्ले कर रहे हैं।

इस सीरीज़ में दिलजीत ईरानी एक नया चेहरा है। दिलजीत इस शो में पुलिस आँफिसर अरुणिमा का रोल प्ले कर रही हैं ।


ट्विस्टेड २ को २५ अप्रैल, २०१८ को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने की योजना है, जिसे विक्रम भट्ट के साथ जिओ सिनेमा ने प्रोड्यूस किया है।


अब क्रिअर्ज के साथ रिलीज़ होगी जॉन अब्राहम की परमाण- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब क्रिअर्ज के साथ रिलीज़ होगी जॉन अब्राहम की परमाणु

इसी महीने, ४ अप्रैल को, फिल्म निर्माता और अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने ट्विटर पेज पर परमाणु : अ स्टोरी ऑफ़ पोखरण का पोस्टर लांच करते हुए, ऐलान किया था कि मिशन की अंतिम रूप से शुरुआत हो चुकी है।  देश भक्ति और गौरव की थ्रिलिंग यात्रा ४ मई को लांच होगी।  इस पोस्टर से साफ़ था कि जॉन अब्राहम अकेले निकल पड़े हैं।  उनके इस पोस्टर में फिल्म के दूसरे निर्माता ज़ी स्टूडियोज, कयता प्रोडक्शंस और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के नाम नदारद थे।  सिर्फ जॉन अब्राहम की फिल्म निर्माण कंपनी जेए एंटरटेनमेंट का नाम ही पोस्टर पर था।  इसके साथ ही, जॉन अब्राहम के खिलाफ प्रेरणा अरोड़ा ने मोर्चा खोल लिया।  परमाणु के ट्रेलर को यूट्यूब से हटवा दिया गया।  जॉन  अब्राहम को कानूनी नोटिस दी गई।  पुलिस में रिपोर्ट  लिखाने की भी खबर थी।  लेकिन, अब लगता है कि सब ठीक हो गया है।  पिछले दिनों यह खबर थी कि क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा और जेए एंटरटेनमेंट के जॉन अब्राहम के बीच बातचीत हुई है। अब ऐसा लगता है कि प्रेरणा ने मामला सुलाता लिया है।  वह केदारनाथ के अभिषेक कपूर के साथ भी जॉन अब्राहम वाली स्थिति में फंसी  थी।  उनकी एक दूसरी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग भी  भुगतान न होने के कारण रोक दी गई थी।  प्रेरणा अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री में अक्खड़ अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाने लगी थी।  ऐसे में प्रेरणा अरोड़ा के सामने  समझौते के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं था।  आज (२५ अप्रैल को) फिल्म परमाणु का नया पोस्टर रिलीज़ हुआ है।  इस पोस्टर में, सभी निर्माताओं के नाम शामिल है।  यह पोस्टर काफी प्रभावशाली लग रहा है।  इस पोस्टर में परमाणु बम को ले जाते ट्रक के साथ जॉन अब्राहम और डायना पेंटी के चरित्र सेना की पोशाक में नज़र आ रहे हैं। अपने पेज में जॉन अब्राहम ऐलान करते हैं, "नुक्लेअर स्टेट बनने का रास्ता चुनौतियों से भरा हुआ है। इतिहास बनाना कभी आसान भी नहीं होता।"  यह पोस्टर  इस बात का ऐलान करता है कि परमाणु: अ  स्टोरी ऑफ़ पोखरण अब एक महीने बाद यानि २५ मई को रिलीज़ होगी।


व्हर्लपूल से पानीपत के मैदान तक कृति सेनन - पढ़ने के लिए क्लिक करें