Sunday, 8 June 2025

#Maalik के गैंगस्टर #RajKumarRao !

 


बॉलीवुड के निर्माता और कलाकारों का गैंगस्टरों से लगाव बेशुमार है।  बॉलीवुड के अधिकतर बड़े अभिनेता कोई न कोई गैंगस्टर चरित्र कर चुके है।  ऐसे में छोटे निर्माता और कलाकार क्यों पीछे रहे! 





इसी परंपरा में फिल्म मालिक भी है।  यह १९८८ में इलाहाबाद में स्थापित एक गैंगस्टर की कहानी है। फिल्म  मालिक में अभिनेता राजकुमार राव को एक गैंगस्टर के अभूतपूर्व अवतार में पेश किया है! इस गैंगस्टर को लोग मालिक के नाम से बुलाते हैं।




कथानक के अनुसार, राजकुमार राव इस क्राइम थ्रिलर में एक दुर्जेय गैंगस्टर में बदल जाते हैं, जो शक्ति और महत्वाकांक्षा की खोज में है। यह पुलकित द्वारा निर्देशित और कुमार तौरानी (टिप्स फिल्म्स) और जयशेवक्रमणी (नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स) द्वारा निर्मित है।




राजकुमार राव अपराध की अंधेरी कदम रखते हुए देखने के लिए एक्शन से भरपूर थ्रिलर  को देखने के लिए सिनेमाघरों में ११ जुलाई २०२५  को मित्रों के साथ पहुँचना होगा। 

#VishnuManchu की बड़ी स्टार कास्ट और बढ़ी लम्बाई वाली फिल्म #Kannappa

 


विष्णु मांचू की महत्वाकांक्षी पौराणिक ड्रामा फिल्म कन्नप्पा में मोहन बाबू, अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास, शरदकुमार, काजल अग्रवाल और प्रीति मुखुंधन जैसे भारतीय फिल्म जगत के कई स्टार कलाकार भिन्न धार्मिक चरित्र कर रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार फिल्म में छोटी या मेहमान भूमिका में ऐसे लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक सितारे सम्मिलित किये गए है। सितारों की इस भीड़ ने फिल्म का अखिल भारतीय आकर्षण बढ़ा दिया है।

 




फिल्म में जितने बड़े सितारे हैं, उतनी ही फिल्म की लम्बाई भी है। तेलुगु फिल्म उद्योग से समाचार है कि इस बहु-प्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म को 3 घंटे और 10 मिनट का विशाल रनटाइम में लॉक कर दिया गया है। इससे फिल्म की भव्य विस्तृत कथा का संकेत माना जा सकता है।

 




दक्षिण से 3 घंटे से अधिक लम्बी फिल्मों का चलन बन गया है। दर्शकों को विगत कुछ वर्षों में दक्षिण की तीन घंटे से अधिक लम्बाई वाली आरआरआर (3 घंटे 2 मिनट), एनिमल (3 घंटे 21 मिनट), पुष्पा (3 घंटे) के अतिरिक्त लियो, देवरा और सालार जैसी बड़ी फिल्में भी 3 घंटे के करीब या उससे अधिक समय तक चलीं।




यदि कथानक मनोरंजक हो और सामग्री भावनात्मक रूप से समृद्ध हो तो इतनी बड़ी लम्बाई वाली फिल्मों को भी दर्शक देखने जाता है। क्योंकि, इन सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस अपर अच्छी सफलता मिली थी।

 



हिंदी फिल्म दर्शको को भी बड़ी लम्बाई वाली फिल्मे पसंद आती है। यदि उनकी सामग्री उच्च गुणवत्ता वाली मनोरंजक हो।  शाहरुख़ खान की फिल्म जवान और पठान इसका प्रमाण है। सनी देओल की फिल्म ग़दर २ की लम्बाई लगभग पौने दो घंटे की थी। हिंदी दर्शकों ने कल्कि २८९८ एड़ी जैसी ३ घंटा ५६ सेकंड लम्बी फिल्म को हिट बनाया था।

 



फिल्म कन्नप्पा में इतने बड़े नामों की उपस्थिति ने स्वभाविक रूप से फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है। मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित, कन्नप्पा में विष्णु मांचू कन्नप्पा की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की बल्कि पटकथा भी उन्होंने ही लिखी हैं।  

#AlluArjun, #Atlee और Sun Pictures के प्रोजेक्ट #AA22xA6 में #DeepikaPadukone

 


इधर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने टॉलीवूड में एक के बाद एक दो धमाके किये है. उनका पहला धमाका इस समाचार के साथ हुआ कि दीपिका पादुकोण ने, निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की प्रभास अभिनीत फिल्म स्पिरिट छोड़ दी है या उन्हें निकाल दिया गया है. सच्चाई जो कुछ भी हो, समाचारों में दीपिका पादुकोण ने ही जगह बनाई.





दीपिका पादुकोण का दूसरा धमाका भी तेलुगु फिल्म के साथ ही हुआ है. तेलुगु फिल्मों के आइकन स्टार अल्लू अर्जुन, जवाननिर्देशक एटली और दक्षिण के मनोरंजन जगत की दिग्गज कंपनी सन पिक्चर्स के साथ उनकी हाई-ऑक्टेन पैन-इंडिया एंटरटेनर अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण को सम्मिलित कर लिया गया है।




इस फिल्म की घोषणा एक video फिल्म के माध्यम से सोशल मीडिया पर की गई. इस video में दीपिका पादुकोण, निर्देशक अटली के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर विचार विमर्श करती दिखाई गई है. इस video में रेखाचित्रों के माध्यम से फिल्म के कथानक पर भी थोड़ा प्रकाश डाला गया है. इस वीडियो से दीपिका पादुकोण की भूमिका प्राचीन पृष्ठभूमि की एक्शन से भरपूर लगती है. यह दीपिका की अब तक की सबसे भिन्न भूमिका प्रतीत होती है.





प्रोजेक्ट AA22 x A6 से बनाई जा रही अल्लू अर्जुन के फिल्म जीवन की २२वी और एटली द्वारा निर्देशित ६ठी फिल्म है. इस फिल्म पर एक गहरी दृष्टि डाले तो फिल्म में पुष्पा से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता अल्लू अर्जुन, तमिल में थेरी, बिगिल और मेर्सेल जैसी फिल्मे बनाने के बाद हिंदी में ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान बनाने वाले एटली, तमिलनाडु की राजनीति में दखल रखने वाला सन पिक्चर नेटवर्क बॉलीवुड की दिग्गज फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सफल गठजोड़ बनाता दिखता है.





यहाँ बताते चलें कि एटली ने दीपिका पादुकोण को अपनी पहली हिंदी फिल्म जवान में, शाहरुख़ खान की पत्नी और माँ ऐश्वर्या राठोर की भूमिका के लिए निर्देशित किया था. इस दृष्टि से, एटली और दीपिका पादुकोण दूसरी बार एक साथ फिल्म कर रहे हैं. किन्तु, अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण का साथ पहली बार हो रहा है. क्या यह गठजोड़ मिल कर पुष्पा और जवान से भी बड़ा धमाका कर पाएंगे ?

धर्मेंद्र और अरबाज खान ने प्यार किया फिर से



 


पर्ल ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के चेयरमैन और सिनेबस्टर मैगज़ीन प्रा. लि. के मालिक रॉनी रॉड्रिग्स अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख चुके हैं। निर्माता के रूप में उनकी पहली हिंदी फिल्म “मैंने प्यार किया फिर से” का मुहूर्त मुंबई में बेहद भव्य अंदाज़ में आयोजित किया गया, जिसमें कई धर्मेंद्र, अरबाज खान, विद्या मालवाडे, उदित नारायण, दिलीप सेन, राजपाल यादव, सोनू बगगड़, गणेश आचार्य, योगेश लखानी, कंगना शर्मा, दीपक तिजोरी, चीता यज्ञेश शेट्टी सहित कई हस्शातियाँ शामिल हुईं।


 



कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद मेहमानों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते देकर किया गया। रॉनी रॉड्रिग्स ने अपने पुत्र मार्टिन के साथ फिल्म का क्लैप देकर मुहूर्त किया। खास बात यह रही कि रॉनी ने इस फिल्म की कहानी और गीत भी खुद लिखे हैं।





पीबीसी मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन साबिर शेख कर रहे हैं। कीर्ति कदम एसोसिएट प्रोड्यूसर, निसार अख्तर लेखक, दिलीप सेन संगीतकार, नौशाद पार्कर डीओ पी, मोहन बग्गड़ एक्शन डायरेक्टर, हिमांशु झुनझुनवाला एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और एकता जैन कास्टिंग डायरेक्टर हैं। फिल्म का एक गीत उदित नारायण ने गाया है, जिसे उन्होंने मंच पर लाइव गाकर सुनाया और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।





धर्मेंद्र ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा, “‘मैंने प्यार किया फिर से’ एक मिक्स वेज फिल्म जैसी है—हर स्वाद और मनोरंजन से भरपूर। रॉनी रॉड्रिग्स और उनकी टीम को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। अरबाज खान के साथ पहले 'प्यार किया तो डरना क्या' में मज़ा आया था, और अब इस नई फिल्म में फिर से साथ आकर खुशी हो रही है।”





अरबाज खान ने कहा, “धर्मेंद्र जी के साथ फिर से काम करने का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। रॉनी रॉड्रिग्स, पूरी टीम और उनके बच्चों को शुभकामनाएं। फिल्म की कहानी, संवाद और किरदार काफी अच्छे हैं और मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हूं।”





राजपाल यादव ने कहा, “जैसे ही पता चला कि फिल्म में धर्मेंद्र जी हैं, मैंने बिना कुछ सुने तुरंत हां कह दी। उनके साथ काम करना मेरा सपना था और यह फिल्म उसे पूरा कर रही है।”





दिलचस्प बात यह है कि रियल लाइफ इंस्पेक्टर विजय इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, “भगवान अगले जन्म में भी मुझे पुलिस वाला ही बनाएं, यही मेरी कामना है।”





केक कटिंग के भव्य समारोह के साथ जन्मदिन का जश्न भी शानदार अंदाज़ में मनाया गया। सभी मेहमानों ने रॉनी रॉड्रिग्स की मेहमाननवाज़ी और दरियादिली की जमकर तारीफ की।





रॉनी रॉड्रिग्स न केवल एक सफल व्यवसायी हैं, बल्कि एक संवेदनशील समाजसेवी और परोपकारी व्यक्ति भी हैं। जरूरतमंदों की मदद करना, लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना और समाज के लिए योगदान देना उन्हें बेहद पसंद है। वे लगातार कई जनहित कार्यों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेते रहते हैं और लोगों की दुआएं बटोरते रहते हैं।

Thursday, 5 June 2025

#ParamSundari है आधी मलयाली, आधी तमिल #JanhviKapoor !

 


 

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor ) एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। इस बार वह एक ऐसे अवतार में जिस में हमने उन्हें पहले कभी नहीं देखा।  उनका यह अवतार उनकी आगामी रोमांटिक कॉमेडी  फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) के आज रिलीज़ टीज़र धूम मचा रहा है।

 





यह फिल्म उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें वह एक आधी मलयाली और आधी तमिल लड़की की भूमिका निभा रही हैं। परम सुंदरी की दुनिया में जाह्नवी पूरे आत्मविश्वास और आकर्षण के साथ कदम रखती हैं। केरल की हरियाली और तमिलनाडु की पारंपरिक सुंदरता को दर्शाते हुए उनके चटख रंगों वाले पारंपरिक परिधान उनकी सांस्कृतिक जड़ों की झलक दिखाते हैं – जो एक साथ जीवंत भी हैं और शालीन भी।

 






टीज़र चकाचौंध करता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री की झलकें हों या उनकी भावपूर्ण और सहज अभिनय शैली – जाह्नवी यह साफ़ कर देती हैं कि वह अब अपने अभिनय के पूरे नियंत्रण में हैं। उनका स्वभाविक आकर्षणखूबसूरत विज़ुअल्स और रोमांस से भरी यह झलकइस टीज़र को यादगार बना देती है।

 





डिजिटल रिलीज़ से पहले ही यह टीज़र पूरे भारत में थिएट्रिकल प्रीव्यू के दौरान हलचल मचा चुका था। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और जाह्नवी के ‘देसी ग्लैमर’ और इस नएताज़गी भरे अवतार की जमकर तारीफ की – यह उनकी फिल्मोग्राफी में एक नया और जीवंत मोड़ है।

 




जैसे-जैसे परम सुंदरी अपनी रिलीज़ की ओर बढ़ रही हैजाह्नवी कपूर एक कलाकार के रूप में खुद को नए-नए रंगों में ढाल रही हैं। हर किरदार को वह ईमानदारी और जुनून के साथ निभा रही हैं – और इस ताज़ा बदलाव के साथ वह हमें एक बार फिर याद दिला देती हैं कि उनका असली सफर तो अभी शुरू हुआ है।

#ShanayaKapoor की #AankhonKiGustaakhiyan ११ जुलाई से !

 





संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, आँखों की गुस्ताखियाँ किसी बॉलीवुड सितारे के बच्चे का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय कराने का सामान्य-सा प्रयास नहीं  है। यह अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं, भावनात्मक है ।





फिल्म का टीज़र प्यार, लालसा और मौन को छूता है । इसीलिए यह स्टार किडज़ के परिचय से अधिक शनाया कपूर की सिनेमाई यात्रा का दिल से प्रारंभ कराने वाला है ।





शनाया कपूर के परिचय में दर्शक जान गए हैं कि वह अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की बेटी है । संजय कपूर बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर रहे है । इसलिए उनके नाम से दर्शकों को प्रभावित नहीं किया जा सकता । इस दृष्टि से फिल्म आँखों की गुस्ताखियाँ शानाया कपूर का श्रेष्ठ परिचय करने वाली फिल्म हो सकती है ।




फिल्म में शनाया कपूर के जोड़ीदार के रूप में प्रतिभाशाली अभिनेता विक्रांत मैसी हैं। इस दृष्टि से एक काव्यात्मक ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनती दिखाई देती हैं ।






फिल्म के टीज़र से परतों और भावनाओं से भरी एक प्रेम कहानी फिल्म प्रतीत होती है। इस संगीतात्मक गुणवत्ता वाली फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा के भावपूर्ण संगीत से सजाया गया है।






यहाँ स्पष्ट करते चलें कि आँखों की गुस्ताखियाँ बयान करने वाली इस फिल्म में शनाया ने एक दृष्टिहीन लड़की की भूमिका की है । टीजर के कुछ पलों में भी शनाया अपनी छाप छोड़ती हैं। उनके अभिनय में एक शांत ईमानदारी है जो वास्तविक और मार्मिक लगती है।





यह संगीतमय फिल्म ११ जुलाई से छविगृहों में देखी जा सकती है ।