Saturday 28 October 2017

ब्लू-रे डीवीडी में शीराज़ : अ रोमांस ऑफ़ इंडिया (१९२८)

निर्माता-अभिनेता हिमांशु रॉय ने १९२८ में शाहजहां और मुमताज़ महल के रोमांस की पृष्ठभूमि पर भाई- बहन के कथानक पर फिल्म शीराज़ बनाई थी।  फिल्म में सलीमा, शीराज़, शाह जहाँ और डालिआ के इर्दगिर्द विलियम ए बर्टन और निरंजन पाल ने लिखी थी।  इस फिल्म का निर्देशन फ्रांज़ ऑस्टेन ने किया था।  यह फिल्म मुग़ल साम्राज्य काल में एक कुम्हार द्वारा पाली गई राजकुमारी सलीमा को उसका भाई शीराज़ बेहद प्यार करता है।  सलीमा का अपहरण  कर  लिया जाता है और उसे शहजादा खुर्रम को दासी के तौर पर बेच दिया जाता है।  खुर्रम सलीमा से प्रेम करने लगता है।  धूर्त डालिआ इससे चिढ़ जाती है। वह षड्यंत्र कर शीराज़ के साथ सलीमा को फंसा देती है। शीराज़ को हाथी के पाँव तले रौंद कर मारने का आदेश कर दिया जाता है। इसी समय एक लटकन के ज़रिये सलीमा के शाही खानदान के होने का पता चलता है। अब सलीमा अपने भाई को छुड़वा  लेती है।  वह शाहजहां से शादी कर लेती है। शाहजहां के सम्राट बनने पर वह साम्राज्ञी मुमताज़ महल बनती है। सलीमा के मरने के बाद शाहजहां उसकी याद में ताजमहल का निर्माण करता है। यह अब बूढ़े हो चुके और अंधे शीराज़ की बनाई प्रतिकृति पर है। इस फिल्म की खासियत थी ढेरों कामुक चुम्बनों की भरमार थी। फिल्म में हिमांशु रॉय ने शीराज़, चारु रॉय ने सम्राट शाहजहां, सीता देवी ने डालिआ और एनकाशी रामाराव ने सलीमा के किरदार किये थे। नब्बे साल पहले बनाई गई मूक फिल्म शीराज़ को  बॉक्स ऑफिस सफलता मिली थी। ठीक रखरखाव के अभाव में इस फिल्म के प्रिंट लगभग नष्ट हो चले थे। ऐसे समय में इस कालजई फिल्म को अच्छी हालत में लाने के लिए ब्रिटिश इंस्ट्रक्शनल फिल्म्स आगे आई। इस संस्था ने फिल्म की रीलों की मरम्मत की और इन्हे ठीक हालत में लाई। अब यह फिल्म शीराज़ अ रोमांस ऑफ़ इंडिया दो डीवीडी में ब्लू-रे वर्शन में जारी किया है।  इस डीवीडी में अनुष्का शंकर का संगीत है। शीराज़ की डीवीडी को अगले साल २६ फरवरी से रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।  

Friday 27 October 2017

भंसाली की रानी नागमती अनुप्रिया गोयनका

संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के घूमर नृत्य गीत में दीपिका पादुकोण का नृत्य देखती रानी नागमती नज़र आती हैं।  इस  किरदार की एक्ट्रेस को काफी लोग पहचानते होंगे।  यह अनुप्रिया गोयनका हैं।  अनुप्रिया अपने शहर कानपूर से फिल्म एक्ट्रेस बनने मुंबई आ गई थी।  कॉमर्स ग्रेजुएट अनुप्रिया का फिल्म डेब्यू तमिल फिल्म पोटगाड़ु (२०१३) से हुआ था।  अगले ही साल, विद्या  बालन की फिल्म बॉबी जासूस में अनुप्रिया को आफरीन की  भूमिका करने का मौक़ा मिला।  पिछले दिनों, उन्हें अर्जुन रामपाल की गैंगस्टर  अरुण गवली की  भूमिका वाली फिल्म डैडी में हिल्डा के किरदार  में देखा गया।  अपनी फिल्मों से अपनी कोई पहचान न बना पाने वाली अनुप्रिया को पहचाना गया एक समलैंगिक विज्ञापन के कारण, जिसमे वह नेहा पांडा का चुम्बन लेती दिखाई गई थी ।  वास्तव में यह अभिनेत्री समलैंगिक अधिकार की समर्थक हैं।  अब जबकि १ दिसंबर को पद्मावती रिलीज़ होने जा रही है कानपूर के  उनके पडोसी उम्मीद कर सकते हैं कि नागमती की भूमिका में वह कोई पहचान बना सकेंगी।  

क्यों एक्सपोज़ कर रही है प्रिया बनर्जी !

कलकत्ता में जन्मी और कनाडा में पली-बढ़ी प्रिया बनर्जी पांच साल पहले भारत आई थी फिल्मों में काम करने।  जनवरी २०१२ में प्रिया ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में दाखिला ले कर अभिनय के गुर सीखे।  हिंदी फिल्मों में मौक़ा नहीं मिला तो दक्षिण चली गई।  रोमांटिक कॉमेडी तेलुगु फिल्म किस : कीप इट सिंपल स्टुपिड से फिल्मों में अभिनय का मौका मिला।  अगले साल प्रिया ने दो तेलुगु और एक तमिल फिल्म की।  इसके बाद २०१५ में प्रिया बनर्जी  हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ ऐश्वर्य राय बच्चन की वापसी फिल्म जज़्बा से।  जज़्बा को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।  आज हाल यह है कि प्रिया बनर्जी को वेब सीरीज में अभिनय करना पड़ रहा है।  दक्षिण की चार फ़िल्में करने के बावजूद दक्षिण में उन्हें कोई पूछ नहीं रहा।  ऐसे  में फिल्म निर्माताओं को अपनी सेक्स अपील से परिचित कराने के लिए प्रिया बनर्जी अपने सेक्सी फोटो शूट का सहारा ले रही हैं।  वह इंस्टाग्राम में आये दिन अपने बदन उघाड़ू फोटो ङाल रही  हैं, इस आस में कि शायद  इनमे से किसी चित्र से उत्साहित हो कर दक्षिण या बॉलीवुड का कोई फिल्म निर्माता अपनी फिल्म में ले ले।  फिलहाल, प्रिया बनर्जी की एक रोमांटिक फिल्म दिल जो न कह सका १७ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

बॉलीवुड फिल्मों से टकरायेंगी दक्षिण की तीन अभिनेत्रियां

१० नवंबर को रिलीज़ हो रही तीन फ़िल्में कुछ ख़ास हैं।  यह फ़िल्में इस लिए ख़ास नहीं कि यह तीनों फ़िल्में भिन्न शैली में बनी फ़िल्में हैं। जूली २  इरोटिका ड्रामा है, शादी में ज़रूर आना कॉमेडी फिल्म है और करीब करीब सिंगल रोड मूवी है।  क्योंकि, इन तीनों फिल्मों की एक दूसरी खासियत भी है।  यह खासियत है, इन फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्रियां।  जूली २ में जूली का मुख्य किरदार लक्ष्मी रॉय  कर रही हैं।  शादी में ज़रूर आना की आरती कृति खरबंदा है तो करीब करीब सिंगल में  जयश्री का किरदार पारवती कर रही हैं।  इन तीनों में सामान्य बात यह है कि यह तीनों दक्षिण की अभिनेत्रियां हैं। क़रीब क़रीब  सिंगल की नायिका 
मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों की प्रमुख अभिनेत्री पारवती  की यह पहली हिंदी फिल्म है।  वह अभिनय के कई पुरस्कार जीत चुकी हैं।  जूली २ की लक्ष्मी रॉय ने दक्षिण की  तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में की हैं।  उन्हें हिंदी फिल्म दर्शक सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन फिल्म अकीरा में  माया की भूमिका में देख चुके हैं।  जूली २,. उनकी
 बतौर नायिका पहली फिल्म है।  तेलुगु फिल्मों की स्थापित  कृति खरबंदा का हिंदी फिल्म डेब्यू  राज़ रिबूट (२०१६) से हुआ था। इनकी दूसरी फिल्म गेस्ट इन लंदन थी।  इससे साफ़ है कि १० नवंबर को रिलीज़ हो रही तीनों हिंदी फिल्मों पर दक्षिण की तीन नायिकाओं का हिंदी फिल्म करियर टिका हुआ है।  जिसकी फिल्म सफल होगी, वह बाज़ी मार ले जायेगी।  बॉक्स ऑफिस जीतना ही इन तीनों अभिनेत्रियों में मुक़ाबला पैदा कर रहा है।   

नहीं रहे श्री अधिकारी ब्रदर्स के गौतम

सब  टीवी यानि श्री अधिकारी ब्रदर्स टीवी के संस्थापकों में से एक गौतम अधिकारी का आज (शुक्रवार) तड़के ह्रदय गति रुक जाने से देहांत हो गया।  वह ६७ साल के थे।  नेपाली गौतम  अधिकारी का जन्म काठमांडो में हुआ था ।  गौतम और मार्कण्ड अधिकारी ने १९८५ में एक छोटी पारिवारिक कंपनी सब ग्रुप की स्थापना की थी। बाद में यही कंपनी बॉम्बे स्टॉक  एक्सचेंज में दर्ज होने वाली पहली टेलीविज़न प्रोडक्शन कंपनी बनी।  सब टीवी का हिंदुस्तान के कई सफल टीवी चैनलों के पीछे हाथ रहा है।  सब टीवी का सबसे सफल शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है।  खुद गौतम ने बतौर निर्देशक हेलो इंस्पेक्टर, कमांडर, मार्शल, सिलसिला, वक़्त की रफ़्तार, आदि सीरियल बनाये। १९९९ में उनका नाम लिम्का बुक्स ऑफ़ रिकार्ड्स में सबसे ज़्यादा एपिसोड डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर के  तौर पर दर्ज़ हुआ।  उन्होंने वजह, चेहरा और भूकंप जैसी कुछ फिल्में भी बनाई थी।  ग्रेट ग्रैंड मस्ती के निर्माता गौतम ही थे।  

हॉलीवुड के स्टंट डायरेक्टर २.० के स्टंट कोरियोग्राफ करेंगे

तमिल पोस्टर 
अगले साल २५ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही बहुप्रतीक्षित फिल्म २.० की हिंदी फिल्मों के दर्शक अक्षय कुमार के खलनायक को देखने के लिए उत्सुक है।  पूरी दुनिया के दर्शक रजनीकांत की इस विज्ञान फ़न्तासी फिल्म को देखना चाहते हैं।  कल (२६ अक्टूबर को) २.० का संगीत दुबई में रिलीज़ किया गया था।  इस रिलीज़ के कार्यक्रम को देखने के लिए उत्सुक १२ हजार  दर्शकों को प्रवेश पत्र बांटे गए थे।  यह अपने आप में अभूतपूर्व था।   २०१० की शंकर निर्देशित विज्ञान फंतासी फिल्म रोबोट की सीक्वल इस फिल्म में एक्शन की  भरमार होगी।  फिल्म में निर्माता २.० के एक्शन बेजोड़ बनाना चाहते हैं।  बाहुबली सीरीज की दो फ़िल्में गवाह है कि एक्शन और विसुअल इफेक्ट्स किसी भी  भाषा के दर्शको  को  सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब होते हैं।  इसे ध्यान में रखते हुए २.० में भी एक्शन को बेहतरीन रखा गया है।  इसके लिए भारतीय स्टंट कोरियोग्राफरो के अलावा हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर भी लिए गए हैं।  इनमे ट्रांसफार्मर्स फ्रैंचाइज़ी के केनी बेटस, द बॉर्न आइडेंटिटी के निक पॉवेल और मैड मैक्स फ्यूरी रोड के स्टीव ग्रिफिन के नाम उल्लेखनीय हैं।  वीएफएक्स टीम में वी श्रीनिवास मोहन, जॉन ह्यूज और टीयूएफ फिल्म्स के वालटर जोंस के नाम उल्लेखनीय हैं।  एनीमेशन का काम लिगेसी इफेक्ट्स, डबल नेगेटिव और क्वांटम एफएक्स में हुआ है। 

पुनर्जन्म पर कॉमेडी होगी हॉउसफुल ४

जुड़वाँ २ की ज़बरदस्त सफलता से लबरेज़ फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल ४ बनाने का ऐलान कर दिया।  फिल्म की रिलीज़ भी तय कर दी गई दीवाली २०१९।  दिवाली वीकेंड अजय देवगन की फिल्मों  के माफिक होता है।  लेकिन, हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार ही होंगे।  उनके साथ रितेश देशमुख भी कॉमेडी करेंगे।  अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल नहीं है।  इसलिए यह साफ नहीं है कि हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार की नायिका कौन होगी ! लेकिन, पुरानी खबरों पर भरोसा करें तो जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ फिल्म में बिलकुल नहीं होंगी।  उनके, हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी के शुरूआती फिल्मों के डायरेक्टर साजिद खान से रोमांस की अफवाहें ज़ोरों से फैली थी।  फिर यकायक दोनों के सम्बन्ध टूट गए।   जैक्विलिन का यह निर्णय करियर को देखते हुए था।  लेकिन, इससे साजिद खान का दिल टूट गया।  उन्हें हाउसफुल ३ से भी अलग कर दिया गया था।  हाउसफुल ३ की तीन नायिकाओं में नरगिस फाखरी और लिसा हैडन के साथ जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ भी थी।  मगर अब दोनों  साजिदों में मेल हो गया है।  नाडियाडवाला ने खान को हाउसफुल ४ का जिम्मा सौंपा तो खान की पहली शर्त यही थी कि फिल्म में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ नहीं होंगी।  इस प्रकार से हाउसफुल ४ से जैक्विलिन का पत्ता कट गया।  यह फिल्म पुनर्जन्म की पृष्ठभूमि पर हास्य फिल्म होगी।  ऐसा प्रयोग पहले कभी नहीं हुआ है।  यह भी पता चला है कि फिल्म को भारी बजट से बनाया जायेगा।  ज़ाहिर है कि हाउसफुल ४ में ख़ुशी, हंसी मज़ाक का हाउस फुल होगा।  तो इंतज़ार कीजिये बाकी के ब्योरे का।  

क्या हीरोइन बनने को तैयार है सुहाना खान !

शाहरुख़ खान और गौरी खान अपनी बिटिया सुहाना खान को भी फिल्म एक्टर बनाना चाहते हैं।  ख़ास तौर पर गौरी अपनी बेटी को ७० एमएम के परदे पर देखने को बेताब है।  इसीलिए, वह जब तब अपनी बेटी की फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करती  रहती हैं । इस वजह से, दूसरे स्टार किड्स के मुक़ाबले सुहाना के चाहने वालों की संख्या काफी ज़्यादा है।  पिछले दिनों, इंस्टाग्राम पर सुहाना का मेकअप से भरपूर, आकर्षित करने वाला चित्र अपलोड किया था और प्रतिक्रिया चाही थी   ।  गौरी को उम्मीद थी कि सुहाना के प्रशंसक उसे जल्द से जल्द बड़े परदे पर लाने का आग्रह करेंगे।  लेकिन, हुआ उल्टा।  सुहाना ट्रोल होने लगी।  एक यूजर ने लिखा, "देखों, शाहरुख़ खान का स्त्री संस्करण। " दूसरे यूजर ने सुहाना के ऊपर किये गए मेकअप  पर निशाना साधा, "यह मेकअप में तस्वीर है।  यह बिना मेकअप के बहुत बुरी लगती है। तुम दोनों (गौरी और शाहरुख़)  इसे किसी भी प्रकार से एक्ट्रेस बनाना चाहोगे।" यही काफी बुरी  प्रतिक्रिया थी।  ऐसे में खानों का पीआर गैंग सक्रिय हुआ।  अख़बारों में सुहाना के इसी फोटो को  'ऊज़िंग' और कॉंफिडेंट फोटोबताते हुए प्रशंसा होने लगी।  उसे हीरोइन मटेरियल भी बताया गया।  एक अख़बार ने लिखा- हम तो हमेशा से कहते रहे हैं कि सुहाना सादगी और ग्लैमर का संगम है। ग्लैमर इंडस्ट्री की ओर सुहाना का एक और कदम ! 

Thursday 26 October 2017

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा वेलनेस पर दुबई में एक स्पेशल टॉक शो करेंगी

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को दुबई में एक प्रसिद्ध कॉर्पोरेट संगठन द्वारा स्वास्थ्य और फिटनेस पर बातचित करने का न्यौता मिला हैं। अभिनेत्री और वेलनेस-गुरू इस खास सत्र के लिए नवंबर के मध्य में दुबई जा रहीं हैं। । शिल्पा ने कहा, "मुझे लगता है कि आज कल जिस तरह की जीवनशैली हो गयीं हैं, उसे देखते हुए हमारे लिए अब स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी हो गया है। स्वास्थ्य और फिटनेस हमेशा से ही मेरी जुनून रहे हैं। लेकिन मैं पूरी तरह से समझ सकती हूं कि कॉर्पोरेट संगठनों में काम करने वाले लोगों के पास बहुत अधिक तनाव है और उनके व्यस्त जीवनशैली में खुद के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने के लिए उनके पास वक्त की कमी होती हैं। मैं वहाँ जाकर लोगों से बातचीत करने के लिए काफी उत्साहित हूँ। मैंने जो कुछ भी सीखा है उससे मै लोगों को फिटनेस का ध्यान रखने की कुछ टिप्स दूँगी।"

बाल दिवस पर बच्चों से मिलेंगी अदिति राव हैदरी

अदिती राव हैदरी पिछले दिनों अपने फैशन और ब्रैंड एन्डोर्समेन्ट्स के लिए चर्चा का विषय रहीं हैं। फिल्म भूमि के बाद उनकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा ही हुआ है। बच्चे उन्हें काफी पसंद करतें हैं। इसे देखते हुए अदिति इस साल १४ नवंबर को बालदिवस पर अपना वक्त बच्चों के साथ बिताने वाली हैं। इस बारे में लडकियों की शिक्षा के लिए काम करने वाले एक एनजीओ से उन्हें न्योता मिला हैं।लडकियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करेंगी । वह इन लडकियों को स्कूल युनिफॉर्म और कपडे भी भेंट करेंगी । इस बारे में अदिती कहतीं हैं, ”इस महत्त्वपूर्ण दिवस पर मुझे आमंत्रित किए जाने से मैं काफी उत्साहित हूँ।“ संजय लीला भन्साली की १ दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती में अदिती राव हैदरी की भूमिका काफी चौंकाने वाली होगी ।

बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की रील लाइफ फंतासी

अभी बिपाशा बासु कंडोम्स के एक एड में अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ रियल लाइफ फंतासी को रील पर दोहराती नज़र आ रही थी। यह तो कुछ सेकण्ड्स के एड की फंतासी थी।  लेकिन, अब जो खबर है, उसके अनुसार बासु-ग्रोवर दम्पति एक फिल्म में रियल लाइफ को बोल्ड तरह से जीते नज़र आ सकते हैं।  बिपाशा बासु ने पिछले तीन सालों में एक भी फिल्म साइन नहीं की है।  उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म दोहरी भूमिका वाली अलोन (२०१५) थी। यह एक हॉरर फिल्म थी। दरअसल, बिपाशा बासु को अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश थी। ३८ की बिपाशा बासु उम्र के इस मोड़ पर अब बेवजह की इरोटिका फ़िल्में नहीं कर सकती। इसलिए, वह बोल्ड फिल्म भी अच्छी कहानी के साथ ही स्वीकार कर सकती थी। लगता है उनकी यह तलाश पूरी हो रही है। फिल्म फिरकी का निर्देशन कर रहे निर्देशक अंकुश भट्ट की स्क्रिप्ट बिपाशा को पसंद आ गई है। अंकुश भट्ट मुंबई मिरर और भिंडी बाजार जैसी फ़िल्में बना चुके हैं।  फिरकी में नील नितिन मुकेश के साथ करण सिंह ग्रोवर भी अभिनय कर रहे हैं।  यह मर्द और औरत के संबंधों पर अनोखी कॉमेडी है।  इस फिल्म में बहुत सी चीज़े ऐसी हैं, जो आदमी औरत शादी के करते हैं।  ऐसी कहानी में रियल लाइफ कपल ही फिट बैठते हैं । अंकुश इस फिल्म की शूटिंग फिरकी ख़त्म होने के बाद ही शुरू कर सकेंगे।  जहाँ तक फिल्म साइन करने का सवाल है, बिपाशा बासु स्वीकार करती हैं, "मुझे यह विषय रुचिकर लगा।  मैंने इसी थीम पर एक इंग्लिश फिल्म भी देखी है। मैं इस फिल्म को करना चाहूंगी।  लेकिन,  फिलहाल, मुझे ज़्यादा जानकारी नहीं है।"

अनिल शर्मा अपने बेटे उत्कर्ष की लांच फिल्म जीनियस की शूटिंग यहाँ कर रहे हैं



फिल्म करते-करते गुजराती सीख गए ऋषि भूटानी

फिल्म रामरतन में डेजी शाह के हीरो ऋषि भूटानी हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक कॉमेडी, थ्रिलर से भरपूर फैमिली ड्रामा है, जिसमें दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजक मसाला है। मैं जैसा आम जिंदगी में हूं, वास्तव में इस फिल्म में मेरा कैरेक्टर कुछ अलग ही है। उन्होंने बताया कि फिल्म से जुड़े काफी लोग गुजराती हैं, इससे सेट पर वे गुजराती में ही बोलते थे, इससे मैं भी गुजराती सीख गया। जबकि, डेजी शाह ने बताया कि स्वयं गुजराती होने के कारण उन्हें गुजरती लोक संगीत से बेहद लगाव है, सो उन्हें इस फिल्म के फिल्मांकन के दौरान कोई दिक्कत नहीं आई। साथ ही उन्होंने नायक ऋषि भूटानी की भी तारीफ की।

उल्लेखनीय है कि 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का निर्माण सब स्टार मूवीज के बैनर तले हुआ है। इसके निर्देशक गोविंदभाई, संजय पटेल, अश्विन पटेल और भरत कोडिया हैं। कौशिक पटेल और पंकज डोडिया सह निर्माता हैं। फिल्म की पटकथा प्रफुल्ल पटेल ने तैयार की है। संवाद अनवर शाह और संगी लखी लाहिती ने दिया है।

'रामरतन' के साथ डेजी शाह की बड़े पर्दे पर वापसी

सलमान खान के साथ फिल्म जय हो से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली डेजी शाह 'सब स्टार मूवीज' के बैनर तले निर्माता संजय पटेल, आश्विन पटेल और भरत डोडिया की गोविंद साकरिया के निर्देशन में अपनी फिल्म 'रामरतन' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। पिछले दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में डेजी शाह अपने को-स्टार ऋषि भूटानी के साथ राजधानी दिल्ली में थीं, जहां उन्होंने इस फिल्म के संबंध में मीडिया के साथ ढेर सारी बातें कीं।
फिल्म 'रामरतन' की कहानी और इसमें काम करने के अनुभवों के बारे में पूछने पर डेजी ने कहा, "इस फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर गुजराती होने के कारण फिल्म में काम करने में काफी मजा आया। हम यह फिल्म परिवार के साथ देख सकते हैं। हालांकि इस फिल्म में मेरा किरदार काफी बोल्ड है, पर वह फिल्म की मांग थी । डेज़ी ने बताया कि यह फिल्म एक बिगड़ैल पति की है, जो खुद को सुधार नहीं पा रहा है। इससे मेरा किरदार कुछ ऐसा मायाजाल रचता है, जिसमें पति फंस जाता है। बाद में वह सुधर जाता है। इस फिल्म में मेरे अपोजिट ऋषि भूटानी हैं, जबकि अन्य भूमिकाओं में महेश ठाकुर, सुधा चंद्रन, राजपाल यादव, सुमित वत्स, प्रशांत राजपूत, कंगना शर्मा और सतीश कौशिक भी हैं।"
उल्लेखनीय है कि 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का निर्माण सब स्टार मूवीज के बैनर तले हुआ है। इसके निर्देशक गोविंदभाई, संजय पटेल, अश्विन पटेल और भरत कोडिया हैं। कौशिक पटेल और पंकज डोडिया सह निर्माता हैं। फिल्म की पटकथा प्रफुल्ल पटेल ने तैयार की है। संवाद अनवर शाह और संगी लखी लाहिती ने दिया है।

आमिर खान ख़ास तौर पर देखेंगे इत्तफ़ाक़ !

१६ साल पहले, फरहान अख्तर की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म दिल चाहता है में आमिर खान और सैफ अली खान के साथ अक्षय खन्ना भी दोस्त तिकड़ी में शामिल थे।  इस फिल्म के बाद आमिर खान और अक्षय खन्ना ने किसी फिल्म में साथ अभिनय नहीं किया।  लेकिन, फिल्म के दौरान बनी इन दोनों के बीच की दोस्ती अभी तक बरकरार है।  इसका सबूत यह है कि आमिर खान ने अपनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की स्पेशल स्क्रीनिंग पर अक्षय खन्ना को भी बुलाया था।  स्क्रीनिंग के दौरान,  इन दोनों प्रतिभाशाली अभिनेताओं के बीच अच्छी बातचीत हुई। आमिर खान और अक्षय खन्ना ने ३ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म इत्तफ़ाक़ के ट्रेलर के बारे में भी बातचीत की।  इस बातचीत में आमिर खान ने इत्तफ़ाक़ के ट्रेलर को बढ़िया बताते हुए कहा कि वह इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।  ऐसे में जब यह फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार हैं, अक्षय खन्ना ने फिल्म के निर्मातों से आमिर खान के लिए इत्तफ़ाक़ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने के लिए कहा।  इस स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी खुद अक्षय खन्ना करेंगे।  देखें आमिर खान क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं इत्तफाक़ देखने के बाद ! 

दुबई में यहाँ हो रहा है रजनीकांत की फिल्म २.० का म्यूजिक लांच और प्रेस मीट





फ़ास्ट एंड फ्यूरियस परिवार का मिलन

फ़ास्ट एंड फ्यूरियस संसार अंतिम पड़ाव पर है। हॉलीवुड की मशहूर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की आठवीं फिल्म द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस इसी साल १८ अप्रैल को रिलीज़ हुई थी।  फिल्म को पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी। अब इस फिल्म के आखिरी दो हिस्से ही रिलीज़ होने हैं। फिल्म के एक निर्माता विन डीजल चाहते हैं कि यह दोनों फ़िल्में ऐसी अविश्वसनीय बने कि दुनिया का दर्शक लम्बे समय तक भूल न सके।  इसके लिए, विन डीजल चाहते हैं कि जस्टिन लिन की वापसी हो।  जस्टिन लिन ने फ्रैंचाइज़ी की तीसरी, चौथी, पांचवी और छठी फ़िल्में निर्देशित की थी। विन डीजल, लिन को सीरीज का पितामह और वास्तुकार मानते हैं। विन डीजल ने बुद्धवार को फेसबुक लाइव पर यह खुलासा किया कि जस्टिन लिन फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ और १० का निर्देशन करेंगे। लिन के अलावा सीरीज में विन डीजल की ऑन स्क्रीन बहन मिया टोरेटो को भी वापसी होगी।  मिया पिछली फिल्म से नदारद थी।  इस किरदार ने अभिनेत्री जोर्डना ब्रूस्टर को मशहूर कर दिया था। इस करैक्टर के बारे में बताना ठीक होगा कि मिया ने पॉल वॉकर के करैक्टर ब्रायन से शादी की थी।  विन डीजल बताते हैं, "आप फ़ास्ट यूनिवर्स के आगामी चैप्टर्स में ब्रूस्टर को देखेंगे।" २००१ में शुरू फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फ़िल्में हर दूसरे या तीसरे साल में  रिलीज़ होती रही हैं।  इसी परंपरा में फ़ास्ट ९ दर्शकों को अप्रैल १०, २०२० में देखने को मिलेगी।  

शहनाज़ हुसैन पर फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की जगह ऐश्वर्य राय बच्चन

दो पूर्व विश्व सुन्दरिया आमने सामने आ गई है।  ऐसा हुआ है मशहूर ब्यूटिशियन शहनाज़ हुसैन की जीवन गाथा पर फिल्म के कारण।  इस फिल्म को कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी निर्देशित करेंगी। पूजा बेदी के फिल्म करियर की शुरुआत १९९२ में रिलीज़ मंसूर खान की आमिर खान और आयेशा जुल्का अभिनीत फिल्म जो जीता वही सिकंदर में सह भूमिका करके।  इस फिल्म में वह मर्लिन मोनरो स्टाइल में अपनी स्कर्ट हवा में उड़ाने के कारण मशहूर हो गई थी। उनकी बतौर नायिका पहली फिल्म विषकन्या थी।  जग मुंधरा फिल्म के निर्देशक थे।  पूजा बेदी ने उदार मन से अपनी फ्लैट स्टमक वाली देह का प्रदर्शन किया था।  पानी में भी खूब भीगी थी।  लेकिन, फिल्म फ्लॉप हुई।  इसके बाद इक्का दुक्का कैमिया करने के बाद पूजा बेदी दूसरे माध्यमों में चली गई।  अब उनके फिल्म निर्देशक बनने की खबर आई है तो वह विवादित हो रही हैं।  शहनाज़ हुसैन की भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा को लिया जाना था।  इस बारे में खबरें मीडिया में फ़ैल भी गई थी। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा, कथित रूप से हॉलीवुड की फिल्मों और क्वांटिको में इतना व्यस्त हैं कि उनके पास देने को दो साल से पहले की तारीखें ही नहीं थी। नतीजतन, पूजा बेदी और फिल्म के लेखक कमलेश पांडेय ने तय कि शहनाज हुसैन की भूमिका ऐश्वर्य राय बच्चन से कराई जाये। कमलेश पांडेय, ऐश्वर्या की वापसी फिल्म जज़्बा के लेखक थे।  इस लिहाज़ से वह ऐश्वर्या की प्रतिभा से परिचित हैं।  उन्हें लगता है कि अदब और तहज़ीब के लिहाज़ से शहनाज हुसैन के करैक्टर के निकट ऐश्वर्या ही लगती है।    

त्रिआयामी होगी पद्मावती और बोलेगी तमिल-तेलुग !

जैसा माहौल बनता जा रहा है पद्मावती बॉलीवुड के इतिहास में नया पृष्ठ खोल सकती है।  इस फिल्म को आठ हजार प्रिंट्स में रिलीज़ किये जाने की खबर तो पुरानी हो चुकी है। नई खबर यह है कि संजयलीला भंसाली का इरादा रानी पद्मिनी, रावल रतन सिंह और दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के इस दिलचस्प त्रिकोण को त्रिआयामी पेश करने का भी है।  यानि यह फिल्म थ्री-डी तकनीक में बदल कर भी कुछ ३-डी थिएटरों में रिलीज़ की जाएगी। मतलब यह कि पद्मावती के युद्ध दृश्य जहां साँसे रोक देने वाले होंगे, वहीँ पद्मावती का घूमर डांस में घूमता भारी लहंगा दर्शकों के चेहरों पर नाचता नज़र आएगा।  पद्मावती को इस तकनीक में  बदलने के लिए हॉलीवुड के तकनीशियनों की मदद ली जा रही है।  साथ साथ ज़रूरी पैचवर्क भी मुंबई में जारी हैं।  वैसे यह फिल्म ३-डी और २-डी दोनों ही प्रभाव में देखने को मिलेगी। इसके अलावा पद्मावती के  तमाम संवाद हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में डब किये जायेंगे।  इससे पद्मावती को  दक्षिण के ज़्यादा दर्शकों के बीच, उन्ही की भाषा में अपनी कथा कहने का मौक़ा मिलेगा। यहाँ बताते चलें कि फिल्म का बजट १७० करोड़ का आंकड़ा छू चुका है।  लेकिन,फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि पद्मावती को त्रिआयामी अवतार में पेश करने और फिल्म के पद्मावती, रावल रतन सिंह और अलाउद्दीन खिलजी जैसे किरदारों के संवाद तमिल और तेलगु में डब कर दिखाने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कलेक्शन करने के आसार बढ़ भी जायेंगे।  यह फिल्म १ दिसंबर को रिलीज़ होनी है। 
 

पद्मावती के घूमर नृत्य में दीपका ने ६६ चक्कर लगाए हैं !

संजय लीला भंसाली  की फिल्म पद्मावती के  राजस्थानी लोक नृत्य पर आधारित घूमर डांस का वीडियो जारी होते ही, काफी चीज़े  चर्चा में है।  भंसाली की पिछली दो फ़िल्में कॉस्ट्यूम ड्रामा थी।  इनमे भव्य सेट्स, पोशाकें, जेवर और नृत्य गीत ख़ास थे।  संजय अपनी फिल्मों को स्वप्न सरीखा बनाते हैं।  बड़े परदे पर देखने वाला दर्शक मुग्ध हो जाता है।  वह खास तौर पर, अपनी नायिका के सौंदर्य,  परिधान और जेवरात पर ख़ास ध्यान देते हैं।  इसका भी कि वह उसी देश और काल के हों।  इसे घूमर  नृत्य पर केंद्रित कर समझते हैं।  घूमर राजस्थानी लोक शैली का नृत्य है।  यह प्रचीन नृत्य है और ख़ास और आम इसे करने से नहीं झिझकता। 
दीपिका पादुकोण फिल्म पद्मावती में रानी पद्मावती का किरदार कर रही हैं।  इस चरित्र को पारम्परिक सौंदर्य में दिखाई पड़ना ही है, पारम्परिक पशाकें और जेवर भी पहनने हैं।  इसीलिए, दीपिका पादुकोण की हमेशा रेजर से बनी नज़र आने वाली भौंहें मिली हुई हैं।  उन्होंने महंगे जेवर हार, कुण्डल, बिन्दा, आदि पहन रखें हैं।  उनकी पोशाक जड़ाऊ और भारी है।  दीपिका पादुकोण ने घूमर डांस इस डांस की विशेषज्ञ और घूमर स्कूल चलाने वाली ज्योति डी तोमर से सीखा है।  दीपिका को यह नृत्य सीखने के लिए ११-१२ दिनों तक कड़ी मेहनत और अभ्यास करना पड़ा है।  सूत्र बताते हैं कि इस गीत नृत्य में दीपिका पादुकोण ने ३० किलोग्राम के लहंगे के साथ  नृत्य के ६६ गोल चक्कर  लगाए हैं।  भारी जेवरात और पोशाकों के साथ इतने चक्कर लगाना आसान नहीं था।  लेकिन, दीपिका पादुकोण ने इसे पूरी तन्मयता से किया।  परिणाम दर्शकों के सामने हैं।