दर्शक, पल्लवी भारती को चेहरे से नहीं, आवाज़ से पहचानते हैं। पल्लवी ने
हॉलीवुड फिल्म मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ में एंजेलिना जोली को आवाज़ दी थी। तनु
वेड्स मनु के अंग्रेजी संस्करण में पल्लवी ने कंगना रानौत के लिए इंग्लिश बोली थी। पल्लवी ने दूसरे बहुत से हॉलीवुड और बॉलीवुड के सितारों के लिए डबिंग की है। उनकी
आवाज़ उधार लेने वाली हस्तियों में माधुरी दीक्षित, फराह खान, जूही चावला, आदि के
नाम उल्लेखनीय हैं। हॉलीवुड की सेलेब्रिटी में जुडी फोस्टर, केट हडसन, गिल्लियन
एंडरसन, मिशेल, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। कंगना रानौत के लिए विदेशी दर्शकों को
ध्यान में रख कर की गई डबिंग के बारे में बताते हुए पल्लवी भारती कहती हैं, “मैंने
तनु वेड्स मनु में कंगना रानौत की डबिंग करते समय खुद को बिलकुल कंगना में बदल
लिया। मुझे उनकी टोन सीखनी पड़ी, उनकी बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखना पड़ा, उनकी दबी
हुई हंसी की शैली समझी और यह भी देखना पडा कि वह कहाँ पॉज लेती हैं। हिंदी के संवाद
अंग्रेजी में बोलने में कठिनाई होती है।संवादों को भारतीय ढंग के बजाय विदेशी
दर्शकों की समझ में आने वाली भाषा में कहना पड़ता है ताकि वह समझ सकें कि खास शब्द या
वाक्य का मतलब क्या है!”
स्पेशल अपीयरेंस के सलमान खान- देखने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment