Showing posts with label हस्तियां. Show all posts
Showing posts with label हस्तियां. Show all posts

Sunday 15 December 2019

हिट फ्लॉप फिल्मों के Ajay Devgan



२०१० के दशक की फ़िल्में अजय देवगन को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त पकड़ रखने वाले अभिनेता के तौर पर स्थापित करती थी। वह एक ऐसे अभिनेता माने जाते हैं, जो बिना किसी इमेज में बंधे फ़िल्में भी हिट करा सकता है । यानि उन्हें स्टार एक्टर की संज्ञा दी जा सकती है । अजय देवगन के इस दशक की शुरुआत ७ फिल्मों में देख और सुन कर हुई। यानि २०१० में अजय देवगन की रिलीज़ फिल्मों में तीन पत्ती में उनका कैमिया था, जबकि टूनपुर का सुपर हीरो में वॉइसओवर। उनकी बाकी की फिल्मों में अतिथि तुम कब जाओगेराजनीति, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और गोलमाल ३ हिट साबित हुई। आक्रोश और तीन पत्ती को असफलता का मुंह देखने को मिला। २०११ में अजय देवगन की फिल्म दिल तो बच्चा है जी, रेडी, सिंघम और रास्कल्स में रेडी और सिंघम बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हैं। अजय देवगन की २०१२ में प्रदर्शित फिल्म तेज़ असफल हुई तो बोल बच्चन और सन ऑफ़ सरदार हिट हुई। अजय देवगन के लिए २०१३, हिम्मतवाला और सत्याग्रह जैसी फ्लॉप फ़िल्में देने वाला साबित हुआ।  अजय देवगन के करियर में २०१४ से बदलाव साफ़ नज़र आता है, जब उनकी प्रदर्शित तमाम फिल्मे हिट और लीक से हट कर थी। उनकी हिट फिल्मों में सिंघम रिटर्न्स, दृश्यम, शिवाय, गोलमाल अगेन, रेड, टोटल धमाल और दे दे प्यार दे शामिल हैं। लेकिन, एक्शन जैक्सन, फितूर और बादशाहो को असफलता का मुंह देखना पड़ा। 


सुपरडुपर हिट Akshay Kumar



अक्षय कुमार के लिए इस दशक की शुरुआत मिश्रित रही। अक्षय कुमार की २०१० में चार फ़िल्में रिलीज़ हुई। हाउसफुल को बड़ी सफलता मिली। लेकिन, उनकी बाकी की तीन फ़िल्में खट्टा मीठा, एक्शन रीप्ले और तीस मार खान फ्लॉप हुई। अक्षय कुमार की २०११ में तीन फ़िल्में पटियाला हाउस, थैंक यू और देसी बॉयज रिलीज़ हुई।  इनमे देसी बॉयज हिट हुई।  हाउसफुल २, राउडी राठौर, जोकर, ओएमजी-ओह माय गॉड और खिलाड़ी ७८६ में से जोकर छोड़ कर, अक्षय कुमार की २०१२ में प्रदर्शित सभी फ़िल्में हिट या सुपरहिट हुई। २०१३ में, अक्षय कुमार स्पेशल २६, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा और बॉस रिलीज़ हुई। लेकिन, क्लीन हिट स्पेशल २६ ही साबित हुई।  अक्षय कुमार की २०१४ में रिलीज़ हॉलिडे, एंटरटेनमेंट और द शौकीन्स में सिर्फ हॉलिडे क्लीन हिट थी। २०१५ में अक्षय कुमार की फिल्म बेबी को सफलता मिली। लेकिन, गब्बर इज बैक, ब्रदर्स और सिंह इज ब्लिंग सफल फिल्मों में अपना नाम नहीं दर्ज करा पाई। अक्षय कुमार के करियर में २०१६ से २०१९ तक के चार सालों का बड़ा महत्व है। इन चार सालों में अक्षय कुमार, बॉलीवुड एक्टरों में सबसे ज्यादा विश्वसनीय और बॉक्स ऑफिस पर सफल अभिनेता बन गए इन सालों में प्रदर्शित उनकी एयरलिफ्ट, हाउसफुल ३, रुस्तम, जॉली एलएलबी २, टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैड मैन, गोल्ड, २.०, केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल ४ फिल्मों को सुपरडुपर हिट सफलता मिली। उम्मीद की जा रही है कि गुड न्यूज़ के बाद, अक्षय कुमार भी सलमान खान और आमिर खान की तरह एक साल में १००० करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्मों के अभिनेता बन जायेंगे

वीर से Salman Khan की फ्लॉप शुरुआत



आज बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहे सलमान खान की इस दशक की शुरुआत फ्लॉप फिल्म से हुई थी। सलमान खान के दशक की शुरुआत २०१० में रिलीज़ फिल्म वीर हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन, ग़दर एक प्रेम कथा के निर्देशक अनिल शर्मा ने किया था। सलमान खान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। वीर से ज़रीन खान के हिंदी फिल्म करियर की भी शुरुआत हो रही थी। लेकिन, फिल्म वीर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई थी। हालाँकि,  दबंग की सफलता के बाद, सलमान खान का सिक्का चल निकला। लेकिन, ज़रीन खान के करियर की यह हालत हो गई कि उन्हें हेट स्टोरी ३ जैसी इरोटिक थ्रिलर फिल्म में कामुकता का प्रदर्शन करना पडा । वीर की बड़ी असफलता के बाद सलमान खान ने रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग २, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर ज़िंदा है, रेस ३ और भारत जैसी १०० करोड़ क्लब में जगह बनाने वाली फ़िल्में की। सलमान खान की ३०० करोड़ क्लब में शामिल फ़िल्में टाइगर ज़िंदा है, बजरंगी भाईजान और सुल्तान हैं। उनकी दो फ़िल्में प्रेम रतन धन पायो और भारत २०० करोड़ क्लब में शामिल हैं। इसके बाद, वह बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय अभिनेता मान लिए गए । उन्हें लेकर महँगी फिल्मों का ऐलान होने लगा । कभी, ७० करोड़ का पारिश्रमिक लेने वाले सलमान खान, आज अपनी फिल्मों के फायदे में हिस्सा माँगने लगे हैं । यह उनके विश्वास का नतीजा है । इससे, सलमान खान की फिल्मों के लागत कम होगी । फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फायदा कमाने में आसानी होगी । इस स्थिति में सलमान खान फायदे मे १०० करोड़ भी पा सकते हैं और १५० करोड़ भी । इससे कम से कम, उन्हें अपने वितरकों को हुए नुकसान की भरपाई की जिल्लत नहीं झेलनी होगी !

Hrithik Roshan के दशक की फ्लॉप शुरुआत

हृथिक रोशन के करियर की शुरुआत २००० के दशक में हुई थी, जब उनकी डेब्यू फिल्म अमीषा पटेल के साथ कहो न प्यार है सुपरहिट हो गई । लेकिन, २०१० के दशक में उनकी शुरुआत फ्लॉप फिल्मों से हुई । हृथिक रोशन की २०१० में दो फ़िल्में काइट्स और गुज़ारिश रिलीज़ हुई और बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शुमार हुई। इतनी बड़ी असफलता किसी भी अभिनेता के करियर को डांवाडोल कर देने के लिए काफी थी । मगर, इस असफलता के बावजूद हृथिक रोशन अपनी काबिलियत के बदौलत दर्शकों के पसंदीदा बने रहे । अलबत्ता, उन्होंने प्रयोगात्मक फिल्मों से परहेज रखा, जो उनके व्यक्तित्व और इमेज के अनुरूप नहीं थी । नतीजे के तौर पर हृथिक रोशन की ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा (२०११), अग्निपथ (२०१२), कृष ३ (२०१३), बैंग बैंग (२०१४) और काबिल (२०१७) जैसी फ़िल्में हिट हुई। लेकिन, मोहनजोदड़ो जैसी बड़ी असफलता ने हृथिक रोशन को सहमा दिया। २०१८ में उनकी कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी । इसके बावजूद, हृथिक रोशन ने खुद पर प्रयोग करने का फैसला किया । उन्होंने, पटना के एक गणितज्ञ आनंद कुमार पर बायोपिक फिल्म सुपर ३० का नायक बनना मंजूर किया । यह एक बड़ा ख़तरा था । हृथिक के इस फैसले पर सवाल भी उठाये गए । सुपर ३० की असफलता का ऐलान, फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही कर दिया गया । सुपर ३० की शुरुआत धीमी हुई थी । इससे ऐसा लगाने लगा कि हृथिक का दांव इस बार भी गलत पडा । लेकिन, बाद में सुपर ३० ने रफ़्तार पकड़ी । यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो गई । २०१९ में  सुपर ३० की सफलता के बाद, हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म वॉर रिलीज़ हुई । इस फिल्म में बॉलीवुड के युवा एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ भी थे । लेकिन, फिल्म मे हृथिक रोशन की मौजूदगी ज़बरदस्त मानी गई । यह फिल्म हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ३०० करोड़ क्लब मे शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई । सुपर ३ और वॉर की सफलता के बाद हृथिक रोशन ने खुद को सुपरस्टार पर काबिज़ कर दिया। 

Sunday 8 December 2019

Hrithik Roshan की रील लाइफ बहन Kanika Tiwari


दर्शकों को याद होगी २०१२ में रिलीज़ हृथिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, ऋषि कपूर और संजय दत्त की फिल्म अग्निपथ की। इस फिल्म में हृथिक रोशन की बहन शिक्षा की भूमिका एक प्यारी से लड़की ने की थी। उस समय १६ साल की कनिका तिवारी अब ज्यादा प्यारी हो गई है। उनके इंस्टाग्राम  अकाउंट पर पोस्ट उनके चित्र इस बात के गवाह हैं। वह पूरी तरह से निखरी ग्लैमरस और सेक्सी नज़र आती हैं। 

भोपाल की कनिका तिवारी का जन्म ९ मार्च १९९६ को हुआ था। टेलीविज़न की सबसे महँगी अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी की कजिन कनिका को अग्निपथ की बड़ी सफलता के बावजूद अभी तक कोई हिंदी फिल्म नहीं मिली है। लेकिन, उन्हें एक टीवी सीरियल दिया और बाती हम सीजन २ में सूरज और संध्या की बेटी खनक की भूमिका ज़रूर की है । 

अग्निपथ की अपार सफलता और अपने अभिनय से प्रभावित करने वाली कनिका तिवारी को दूसरी हिंदी फिल्म तो नहीं मिल सकी। लेकिन, अग्निपथ के २ साल बाद ही, वह दक्षिण की फिल्मों में नज़र आई। २०१४ में रिलीज़ तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म आवी कुमार मे वह अभिनेता उदय की नायिका थी।  तेलुगु फिल्म बॉय मीट्स गर्ल में कनिका के रोमांटिक जोड़ीदार सिद्धार्थ थे। कन्नड़ फिल्म रंगन स्टाइल की भी वह नायिका थी। 

अग्निपथ के लिए कनिका तिवारी का चुनाव ६ हजार प्रतिभागियों के बीच से हुआ था। इसके बावजूद बॉलीवुड उनकी प्रतिभा का इस्तेमाल नहीं कर सका हैं। अब जबकि सोशल मीडिया पर कनिका के सेक्सी चित्र खबर बनने लगे हैं, उम्मीद की जा सकती है कि कनिका के किसी फिल्म की नायिका बनने की खबर ज़रूर आयेगी। 

Thursday 28 November 2019

फिल्म Commando 3 में Vidyut Jammwal की कमांडो Angira Dhar


कमांडो ३ पोस्टर भी एक्शन से भरपूर हैं। किसी फिल्म के नायक विद्युत् जामवाल हों तो उसका एक्शन फिल्म होना स्वाभाविक है। विद्युत् के एक्शन दृश्य तो हिंदी फिल्म दर्शकों के पसंदीदा है।  परन्तु, कमांडो ३ में तो विद्युत् के पीछे दो खूबसूरत अभिनेत्रियां हाथों में बन्दूक थामे, घात लगाए नज़र आ रही हैं। इनमे से एक अदा शर्मा के साथ अंगिरा धर है।


निर्देशक आदित्य धर की फिल्म कमांडो ३ में, विद्युत् जमवाल के कमांडो की सहयोगी मलिका सूद की भूमिका में नज़र आने वाली अभिनेत्री अंगिरा धर के बारे में कितने लोग जानते होंगे कि वह एक फिल्म में विक्की कौशल की नायिका रह चुकी हैं। लेकिन, यह सच है कि अंगिरा धर ने फिल्म लव पर स्क्वायर फीट में, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के विक्की कौशल की नायिका की भूमिका की थी। उस समय विक्की कौशल की सर्जिकल स्ट्राइक वाली पहचान नहीं बन सकी थी। इसलिए, न फिल्म चली, न अंगिरा को कोई फायदा हुआ।


बॉलीवुड की श्रीनगर में जन्मी यह एक्ट्रेस मुंबई आई थी फिल्म निर्माण के गुर सीखने। चैनल वी पर रहते हुए, अंगिरा ने स्क्रिप्ट राइटिंग, कैमरा के पीछे सह निर्देशक, प्रोडक्शन, आदि में काम किया। यूटीवी बिंदास के शो बेग बोरो स्टील की एंकरिंग की। फिर विज्ञापन फ़िल्में की। २०१३ मे पहली फिल्म की अरुणोदय सिंह और राजपाल यादव के साथ एक बुरा आदमी। यह अंगिरा की पहली असफलता थी। मगर, वेब सीरीज बैंग बाजा बरात में उन्हें काफी पसंद किया गया ।


ज़ाहिर है कि जो दर्शक कमांडो ३ देखने जायेंगे, उन्हें अंगिरा धर बिलकुल नवोदित अभिनेत्री जैसी लगेगी। हालाँकि, पूरी फिल्म विद्युत् जामवाल के करैक्टर के ऊपर है। अंगिरा को दूसरी अभिनेत्री अदा शर्मा के साथ स्क्रीन की हिस्सा बाँट करनी है। लेकिन, अंगिरा अपने खतरनाक एक्शन दृश्यों को बढ़िया अंजाम दे कर दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर सकती हैं। क्या ऐसा हो पाएगा ?

Friday 8 November 2019

Bypass Road की सुपर मॉडल Shama Sikander


आज रिलीज़ नील नितिन मुकेश की, उनके छोटे भाई नमन द्वारा निर्देशित ड्रामा  थ्रिलर फिल्म बाईपास रोड में शमा सिकंदर सारा ब्रगेंजा की भूमिका में है।  सारा एक सुपर मॉडल है।  वह बेहद बोल्ड और चतुर है।  सुपर मॉडल सारा की अपनी भूमिका में, शमा के लिए अपना ग्लैमर पक्ष दिखाने के बहुत मौके हैं। वह फिल्म में  इनका पूरा पूरा फायदा उठाती नज़र आती है।  




फिल्म बाईपास रोड एक थ्रिलर फिल्म है।  फिल्म का थ्रिल सुपर मॉडल सारा की हत्या के इर्दगिर्द घूमता रहता है।  कहने का मतलब यह कि फिल्म की पूरी कहानी शमा की भूमिका के इर्दगिर्द ही घूमती रहती है।  शमा ने इस भूमिका का फायदा इस तरह से उठाया है कि उनका ग्लैमर पक्ष खूब उभर का आता है।  वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इसी ग्लैमर के कारण पहचानी जाती हैं।


राजस्थान के मकराना में जन्मी शमा सिकंदर टीवी एक्ट्रेस हैं और फिल्म एक्ट्रेस भी और फिल्म निर्माता भी। सोनी के शो यह मेरी लाइफ है की पूजा के रूप मे उनकी पहचान बनी। वह जोड़ी कमाल की, मन में है विश्वास, सेवन और बाल वीर की भयंकर पारी की नकारात्मक भूमिकाओं से पहचानी जाती है।


बाईपास रोड, शमा सिकंदर की परदे पर वापसी कही जा सकती है।  शमा सिकंदर टीवी पर आने से पहले फिल्म एक्ट्रेस हुआ करती थी। उन्होंने, दो बड़ी फिल्मों प्रेम अगन और मन से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की।  फिल्म प्रेम अगन, निर्देशक फ़िरोज़ खान की अपने बेटे फरदीन की लॉन्चिंग फिल्म थी।  मन में, आमिर खानअनिल कपूर और  मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में थे। इन दोनों फिल्मों में शमा सिकंदर के अभिनय की प्रशंसा हुई।  लेकिन, यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर खलास हो गई।


इन दो फिल्मों की असफलता के बाद, शमा सिकंदर ने टेलीविज़न का रुख किया।  लेकिन, सब टीवी के शो बाल वीर के बाद, शमा सिकंदर टीवी की दुनिया से भी दूर हो गई।  


















Sunday 8 September 2019

ऐतिहासिक और पीरियड फिल्मों में Ajay Devgan


अजय देवगन और अक्षय कुमार का सितारा बुलंदी पर है।  फ्लॉप बादशाओ (२०१७) के बाद अजय देवगन लगातार हिट फ़िल्में दे रहे हैं।  उनकी इस असफलता के बाद प्रदर्शित चार फ़िल्में गोलमाल अगेन, रेड, टोटल धमाल और दे दे प्यार दे बड़ी हिट फ़िल्में साबित हो चुकी हैं।  गोलमाल अगेन ने २०० करोड़ का कारोबार किया।  बाकी की तीन फ़िल्में भी १०० करोड़ क्लब में शामिल हुई।  अजय देवगन की अगले साल तीन फ़िल्में तानाजी : द अनसंग वारियर, भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया और मैदान प्रदर्शित होंगी। दिलचस्प तथ्य यह है कि इनमे से कोई भी फिल्म कॉमेडी नहीं है।  तानाजी : द अनसंग वारियर ऐतिहासिक युद्ध फिल्म है।  इस फिल्म में अजय देवगन मराठा योद्धा तानाजी मलुशरे की भूमिका कर रहे हैं।  भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया, १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त हवाई पट्टी की मरम्मत करवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका कर रहे हैं।  मैदान फुटबॉल पर आधारित पीरियड फिल्म है।  इस फिल्म में वह फुटबॉल कोच सय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका कर रहे हैं।  अगले ही साल, अजय देवगन  दक्षिण की दो बड़ी फिल्मों में भी नज़र आएंगे। इन फिल्मों में अजय देवगन अहम् भूमिका कर रहे हैं।  एस एस राजामौली की स्वतंत्रता संग्राम पर फिल्म आर आर आर में वह रामचरण और जूनियर नेत्र के साथ है।  तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की वर्किंग टाइटल थाला ६० में अजय देवगन की खल भूमिका है।  उनके कमल हासन की तमिल फिम इंडियन २ में भी काम करने का अपुष्ट समाचार है। इन फिल्मों के अलावा मार्च में अजय देवगन फिल्म सूर्यवंशी में अपनी  सिंघम  कैमियो भूमिका में नज़र आएंगे ।    

Friday 6 September 2019

दिलचस्प फिल्मों की Tabu


तब्बू आजकल, मीरा नायर की, विक्रम सेठ के उपन्यास द सूटेबल बॉय पर बीबीसी के लिए सीरीज  की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म में वह एक तवायफ सईदा बाई की भूमिका कर रही है। सईदा बाई से, एक अमीर कपूर खानदान का बेटा मान (ईशान खट्टर) मोहब्बत करने लगता है। फिल्म में तब्बू का सईदा बाई का किरदार बड़ा दिलचस्प है। तब्बू किसी फिल्म को मंजूरी ही तभी देती है, जब कोई स्क्रिप्ट उन्हें बाँध लेती है, किरदार उन्हें दिलचस्प लगता है। 

तेलुगु इंडस्ट्री में वापसी
तभी तो वह ११ साल बाद तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही है। यह तेलुगु फिल्म तेलुगु सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित १९वी फिल्म आला वैकुण्ठपुरमलो है। यह, एक्शन और रोमांस से भरपूर मनोरंजक मसाला फिल्म है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े और निवेथा पेठुराज के साथ तब्बू को शामिल किया गया है।

धाकड़ कंगना रानौत के साथ तब्बू
सोहेल मकलाई की फिल्म धाकड़ में कंगना रानौत के साथ तब्बू भी है। कंगना की मुख्य भूमिका वाली एक्शन फिल्म में तब्बू की भूमिका अभी साफ़ नहीं है । लेकिनइतना ज़रूर बताया गया है कि यह भूमिका समान्तर होगी । तब्बू और कंगना रानौतअभिनय के मामले में बेजोड़ हैं । इन दोनों को अभिनय का पावर हाउस माना जाता है । अब देखने वाली बात होगी कि अपने दोनों हाथों से आटोमेटिक गन सम्हाले कंगना रानौत के साथ तब्बू किस प्रकार के एक्शन में साझीदार होती  हैं !

सैफ के साथ जवानी जानेमन 
इस साल तब्बू, दे दे प्यार दे में अजय देवगन के साथ तथा भारत में सलमान खान के साथ नज़र आ चुकी है। अब वह २९ नवम्बर को सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन में बीस साल बाद नज़र आने वाली है। इन दोनों ने, तू चोर मैं सिपाही, बीवी नंबर १ और हम साथ साथ है में साथ काम किया था। जवानी जानेमन एक पिता पुत्री के संबंधों की दिलचस्प कहानी है। 

Thursday 5 September 2019

Sushant Singh Rajput के लिए छिछोरे का हिट होना ज़रूरी है


दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे ७ दोस्तों की कहानी है।  लेकिन, फिल्म के केंद्र में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के करैक्टर हैं।  फिल्म के दर्शक भी, छिछोरे को सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर या नितेश तिवारी की फिल्म बता रहे हैं।  खुद का सुशांत सिंह राजपूत भी चाहते हैं कि छिछोरे हिट हो।  क्योंकि, बाकी के छह दोस्तों का पता नहीं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत का करियर तो दांव पर लगा हुआ है।

काई पो छे (२०१३) से हिंदी फिल्मों में आये, सुशांत सिंह राजपूत के खाते में शुद्ध देशी रोमांसपीकेएम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी और केदारनाथ जैसी सफल फ़िल्में दर्ज है।  लेकिन, राब्ता जैसी बड़ी सोलो  फिल्म की असफलता ने, सुशांत के करियर को डावांडोल कर दिया है।  डाकू फिल्म सोनचिरैया, बॉक्स ऑफिस पर  बुरी तरह से ध्वस्त हुई। अब उनकी पूरी आशा छिछोरे पर टिकी हुई हैं।

सुशांत सिंह राजपूत को छिछोरे की सफलता की सख्त ज़रुरत है।  इतना ही नहीं, उन्हें अपने अभिनय से भी दर्शकों को प्रभावित करना है।  छिछोरे के बाद, उनकी दो फिल्मों का भविष्य ज़्यादा डांवाडोल हो सकता है।  करण जौहर की तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म ड्राइव को ठन्डे बस्ते में डाल दिए जाने की खबर है।  कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म डायरेक्टर बने मुकेश छाबड़ा की फिल्म किजी और मैनी से दिल बेचारा बन जाने के बावजूद दर्शकों का ध्यान नहीं खींच पाई है।  यह फिल्म शुरू होने के साथ ही मीटू के आरोपों में फंस गई थी। दिल बेचारा को २९ नवंबर को रिलीज़ होना है।


ज़ाहिर है कि सुशांत का करियर दांव पर है।  कॉलेज के दोस्तों की दोस्ती कहानियों पर बनी फिल्मों की दर्शकों ने हमेशा ही पसंद किया है।  लेकिनछिछोरे का ट्रेलर ३ इडियट्स और स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की नक़ल लगता हुआ, दर्शकों को उदासीन बना रहा है।  इसलिए, सब कुछ माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करेगा।  क्या सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और अपने बाकी के दोस्तों के साथ छिछोरे को दर्शकों के दिलों में उतार पाएंगे ?




Wednesday 28 August 2019

क्या विलेन बन पाएंगे हीरो न बन सके Kichcha Sudeep ?


फिल्म निर्माता सोहैल खान, जब दबंग ३ के खलनायक सिकंदर भरद्वाज की भूमिका लेकर, कन्नड़ फिल्मों के सुपर सितारे किच्चा सुदीप के पास गए थे, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सुदीप इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे।  लेकिनसुदीप ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुन कर अपनी भूमिका और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जगह बनाने के ख्याल से इस फिल्म के प्रस्ताव को मंज़ूर कर लिया।  सुदीप, निकितन धीर के चुन्नी के साथ दबंग के मुख्य खलनायक बन गए।

बॉलीवुड में जगह बनाने के ख्याल से दबंग ३ मंजूर करने वाले, कन्नड़ फिल्मों के लगातार तीन फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता सुदीप, हिंदी फिल्मों में वापसी की कोशिश कर रहे हैं।  उनकी पहली कोशिश  में, दक्षिण के निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने भरपूर सहयोग किया था।  उन्हें, २००८ में प्रदर्शित  भयावनी फिल्म फूक और फूक २ का हीरो बनाया।  इन दो फिल्मों के बीच, सुदीप रण में भी आये।  रामगोपाल  वर्मा की ही फिल्म रक्त चरित्र कर इसके सीक्वल में डीसीपी मोहन प्रसाद की भूमिका करने के बाद, सुदीप की बॉलीवुड की पारी ख़त्म हो गई थी। 

अब सुदीप दबंग ३ के मुख्य खलनायक बन कर आ रहे है।  पांच फ्लॉप हिंदी फिल्मों की पारी का अतीत उनके साथ हैं।  क्या हिंदी दर्शक, सुदीप की इस वापसी पर तालियां बजायेगा ? बताते चलें कि रक्तचरित्र २ (२०१०) के बाद, सुदीप तमिल और तेलुगु में बनाई गई एसएस राजामौली की फंतासी एक्शन फिल्म एगा और कॉस्ट्यूम ड्रामा एक्शन फिल्म पुलि की खल भूमिकाओं और बाहुबली द बिगिनिंग की असलम खान की भूमिका के  कारण दर्शकों के ज़ेहन में बने हुए हैं। दबंग ३, सलमान खान की फिल्म है। इसकी सफलता का फायदा सुदीप को होना चाहिए।

लेकिन, सुदीप के हिंदी बेल्ट के दर्शकों को फिक्र करने की ज़रुरत नहीं। सुदीप की तीन फ़िल्में रिलीज़ होनी है। दबंग ३ से पहले ही सुदीप की दो कन्नड़ फ़िल्में प्रदर्शित हो जाएंगी । एस कृष्णा निर्देशित फिल्म पहलवान में वह बॉक्सर पहलवान कृष्णा की भूमिका में होंगे।  इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी उनके ख़ास दोस्त की  भूमिका में हैं ।  सुरेंदर रेड्डी निर्देशित तेलुगु फिल्म सयरा नरसिम्हा रेड्डी तमिल, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है। 

Tuesday 27 August 2019

साहो की पुलिस भूमिका में मुरली शर्मा



बॉलीवुड में अपने नेगेटिव किरदारों के लिए मशहूर अभिनेता मुरली शर्मा , साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत ज्यादा मशहूर है और इन दिनों एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म साहो बहुत जल्द रिलीज होने वाली है|  इस फिल्म में मुरली शर्मा का काफी अहम किरदार है जिसके लिए वह बेहद उत्साहित हैं.

 मुरली कहते हैं -' इस फिल्म के लिए मैं काफी उत्साहित हूं क्योंकि मेरा काफी दिलचस्प और अहम किरदार है, फिल्म की शूटिंग करते वक्त मुझे बहुत ही ज्यादा मजा आया| मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि यू वी क्रिएशन, जो कि प्रोडक्शन हाउस है वह एक तरीके से मेरा होम प्रोडक्शन बन गया है, यह लोग अपने काम के प्रति बहुत ही ज्यादा सजग रहते हैं|' 

मुरली आगे कहते हैं- ' प्रभास को डार्लिंग कहा जाता है और सही मायने में वह एक डार्लिंग ही हैं, स्वभाव के अनुसार भी प्रभास काफी सज्जन ,सहायक और हमेशा पॉजिटिव ऊर्जा के साथ नजर आते हैं ,उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव और भी ज्यादा बढ़िया था|' 

हालांकि जब हमने मुरली से उनके किरदार के बारे में जानना चाहा तो वह खामोशी के साथ बस अपने पुलिस के किरदार के बारे में बता रहे थे ,मुरली ने कहा-' मैं गलती से भी फिल्म की कहानी या किसी किरदार के बारे में बातचीत नहीं करना चाहता क्योंकि इससे जाने अनजाने में ही कहीं कोई बात बाहर निकल ना जाए, यह कहानी बड़े ही अच्छे तरीके से लिखी गई है और मैं नहीं चाहता कि थिएटर में देखने से पहले इसकी कोई भी बात बाहर निकले. यह एक ऐसी कहानी है जो आपको आखिरी तक बांध कर रखती है, जिसका पूरा श्रेय मेरे डायरेक्टर सुजीत कुमार को जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में पूरी फिल्म को डायरेक्ट किया है' 

फिल्म की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बारे में बातचीत करते हुए मुरली ने बताया- ' श्रद्धा बहुत ही अच्छी कलाकार है और उनके साथ काम करने का अनुभव काफी खास रहा| सबसे अच्छी बात उनकी यह है कि दूसरी भाषा को वह बड़े अच्छे तरीके से पकड़ पाई है. पहले ही दिन मैं सेट पर उनकी काम के प्रति सजगता को  देखकर काफी प्रभावित हुआ.'

Sunday 25 August 2019

वडाला से Batla House तक John Abraham


बॉक्स ऑफिस पर बाटला हाउस को मिली सफलता के बाद,  जॉन अब्राहम ऐसे अभिनेता और फिल्म  निर्माता माने जा रहे हैं, जो भिन्न अछूते विषयों पर फ़िल्में बनाना ही नहीं चाहते, अभिनय भी करना चाहते हैं।  दिलचस्प तथ्य यह है कि जॉन अब्राहम की ऎसी तमाम फ़िल्में हिट भी हुई है।  जॉन अब्राहम को दहाई में ओपनिंग दिलवाने वाली पहली फिल्म गैंगस्टर फिल्म थी।  ख़ास बात यह  थी कि मान्या सुर्वे नाम के इस गैंगस्टर को बहुत कम लोग जानते थे। संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म शूटआउट एट वडाला गैंगस्टर मान्या सुर्वे पर केंद्रित थी।  यह मुंबई पुलिस का एक निर्दोष को अपराध में फंसा कर गैंगस्टर बनाने ऐसा कारनामा था,  जो मुंबई पुलिस के लिए कलंक था।  फिल्म में गैंगस्टर किरदार खुद जॉन अब्राहम ने किया था। यह फिल्म, जॉन अब्राहम को १०.१० करोड़ की दहाई ओपनिंग दिलवाने वाली फिल्म थी।  शूटआउट एट वडाला से बाटला हाउस शूटआउट तक फिल्मों के जॉन अब्राहम को दहाई अंकों की ओपनिंग दिलवाने का सिलसिला चल निकला। वरुण धवन के फिल्म ढिशूम ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ११.०५ करोड़ का कारोबार किया। ढिशूम का यह कलेक्शन कम था। क्योंकि, उनकी २०१५ में प्रदर्शित कॉमेडी फिल्म वेलकम बैक ने १४.२५ करोड़ की ओपनिंग ले रखी थी।  इन फिल्मों से भी पहले जॉन अब्राहम की रेस सीरीज की दूसरी फिल्म रेस २ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की ओपनिंग लेते हुए १५.१० करोड़ का कारोबार कर लिया था। पहले ओपनिंग के इन इन सभी कलेक्शन को पछाड़ा पिछले साल रिलीज़ फिल्म सत्यमेव जयते थी ।  अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की मौजूदगी में भी जॉन अब्राहम की फिल्म ने २०.५२ करोड़ का कारोबार कर लिया था। जॉन अब्राहम की सोलो फिल्म के लिहाज़ से  सत्यमेव जयते का टॉप क्लास का साबित होता है। तभी तो इस साल १५ अगस्त को रिलीज़ फिल्म बाटला हाउस इस कलेक्शन के आसपास तक नज़र नहीं आती। बाटला हाउस ने पहले दिन १५.५५ करोड़ का  कारोबार कर लिया था। अब यह फिल्म, सत्यमेव जयते के बाद, जॉन अब्राहम की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म  में  शामिल हो चुकी है। 

Thursday 22 August 2019

Queen of Cabaret को डिजिटल करेगी Konkona Sen Sharma !


कभी पेज ३, ओमकारा, ट्रैफिक सिग्नल, आजा नचले,  फैशन, ७ खून माफ़, एक थी डायन, तलवार और अकीरा में नज़र आने वाली बंगाली अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा, मुख्य धारा की फिल्मों से बिलकुल नदारद नज़र आती हैं। डॉली किटी और वह चमकते सितारे जैसी फ़िल्में बनने के बावजूद बड़े परदे पर चमकती नहीं लगती। अब कोंकणा के एक बार फिर निर्देशक की कुर्सी में बैठने की खबर आ रही है।

वेब सीरीज का निर्देशन
कोंकणा सेन ने फिल्म अ डेथ इन गंज (२०१७) से निर्देशन के क्षेत्र में दखल शुरू किया था।  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलती क्या, ठीक से रिलीज़ तक नहीं हुई।  अलबत्ता, फिल्म फेस्टिवलों में इस फिल्म की प्रशंसा ज़रूर हुई। अब जबकि, वह दूसरी बार निर्देशक का चोला पहनने जा रही हैं तो वह वेब सीरीज के लिए इसे पहनेंगी। उनकी यह वेब सीरीज ज़ी स्टूडियोज के लिए होगी।

कोंकोणा की क्वीन ऑफ़ कैबरे
कोंकणा की वेब सीरीज का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन यह फिल्म १९६० से १९७० के दशक के पश्चिम बंगाल की राजनीति पर एक कैबरे डांसर की नज़रिये पर आधारित है। यह फिल्म कलकत्ता की क्वीन ऑफ़ कैबरे कहलाने वाली आरती दास के जीवन पर  है, जिस मिस शेफाली के छद्म नाम से जाना जाता था। इस डांसर के कैबरे के दीवानों में राजनेताओं के नाम की भी लम्बी लिस्ट है। इसी के बूते पर वह बंगाल पर राज किया करती थी।

स्क्रिप्ट की स्टेज पर
कोलकाता की निवासी कोंकणा को शेफाली का जीवन  चरित्र आकर्षक लगाना स्वभाविक था।  यह चरित्र भी स्व-निर्भर और अपने फैसले खुद ले सकने वाली महिला का है । निजी जीवन में, कोंकणा सेन शर्मा भी कुछ ऐसे ही स्वभाव की हैं। फिलहाल, क्वीन ऑफ़ कैबरे पर फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है।  इसके पूरा हो जाने के बाद ही, फिल्म की स्टारकास्ट का चुनाव किया जाएगा।

क्वीन ऑफ़ कैबरे कौन !
लेकिन, कोंकणा के प्रशंसकों में उत्सुकता बनी रहेगी कि परदे पर क्वीन ऑफ़ कैबरे कौन एक्ट्रेस बनती हैं। अली अब्बास ज़फर की, १९७१ के कलकत्ता पर फिल्म गुंडे में कैबरे डांसर नंदिता की भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने की थी। 

Sunday 18 August 2019

साल में ४ फ़िल्में करने वाले Akshay Kumar


अक्षय कुमार की, १५ अगस्त को फिल्म मिशन मंगल रिलीज़ हो गई। इसके बाद, अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ क्रमशः २५ अक्टूबर और २७ दिसम्बर को रिलीज़ होनी है। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी २१ मार्च २०१९ को रिलीज़ हुई थी। इस प्रकार से, २०१९ में अक्षय कुमार की चार फ़िल्में रिलीज़ हो जायेंगी। अगले साल, मार्च में अक्षय कुमार पहले पुलिस वर्दी में नज़र आएंगे। उनकी रोहित शेट्टी के साथ एक्शन फिल्म सूर्यवंशी २७ मार्च को रिलीज़ होगी। उसके बाद ५ जून को लक्ष्मी बम रिलीज़ होगी। लेकिन, इसके बाद भी अक्षय कुमार की फिल्मों का सिलसिला चलता रहेगा। क्योंकि, अक्षय कुमार के बहीखाते में फिल्मों की लम्बी कतार लिखी हुई है। बच्चन पाण्डेय, पृथ्वीराज चौहान, भूल भुलैया २ और हेरा फेरी ३ में भी उन्हें लिए जाने की खबर है। उनके नीरज पाण्डेय निर्देशित एक अनाम फिल्म में भारत सरकार के सिक्यूरिटी एडवाइजर अजित डोवाल की भूमिका करने की खबर है। वह, मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति के साथ दूसरी फिल्म इक्का भी करने जा रहे हैं । यह फिल्म ए आर मुरुगादॉस की हिट तमिल फिल्म कट्ठी (२०१४) की रीमेक फिल्म है । पिछले दिनों, उनकी फिल्म पेडमैन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। केसरी की रिलीज़ के बाद, अक्षय कुमार ने रियल लाइफ घटनाओं वाली या समाज सुधार की फिल्मों में काम करने से दूरी बना ली थी। हो सकता है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद वह उत्साहित हों और उनकी किसी समाज सुधारक फिल्म का ऐलान हो।