Showing posts with label Amazon Prime. Show all posts
Showing posts with label Amazon Prime. Show all posts

Wednesday 1 July 2020

Breathe - Into The Shadows का ट्रेलर

Amazon Prime Video पर मलयालम फिल्म Sufiyum Sujatayum



ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम विडियो पर मलयालम फिल्म सूफीयम सुजातायम देखते समय आपको, संजय लीला भंसाली की १९९९ में रिलीज़ सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म हम दिल दे चुके सनम की याद आ सकती है. राजीव और सुजाता का विवाहित जोड़ा, सुजाता के पूर्व प्रेमी सूफी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दुबई जाता है. भंसाली की फिल्म का समीर (सलमान खान) गायन सीखने का इच्छुक है. वह नंदिनी के पिता से संगीत विद्या सीखने आता है. समीर और नंदिनी (ऐश्वर्या राय) में प्यार हो जाता है. पर पिता हो यह प्यार मंजूर नहीं. वह नंदिनी की शादी वनराज (अजय देवगन) से कर देते हैं. नंदिनी, शादी की रात ही वनराज को समीर के बारे में बता देती है. वनराज, नंदिनी को समीर से मिलाने इटली जाता है. इन दोनों ही फिल्मों की कहानी का फर्क मालूम ही हो गया होगा. मलयालम फिल्म सूफीयम सुजातायम में जयसूर्या ने डॉक्टर राजीव, अदिति राव हैदरी ने सुजाता और देव मोहन ने सूफी की भूमिका की है. मलयालम फिल्म कोरोना महामारी के कारण थिएटर में रिलीज़ नहीं हो पा रही थी. इसलिए इस फिल्म को प्राइम विडियो पर रिलीज़ करने का फैसला किया गया. इस प्रकार से यह ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने वाली पहली मलयालम फिल्म बन जाती है. हिंदी दर्शक जयसूर्या को तो नहीं पहचानते होंगे. लेकिन, अदिति राव हैदर को कई हिंदी फिल्मों में देख चुके हैं. अदिति की उल्लेखनीय फिल्मों में रॉकस्टार, लन्दन पेरिस न्यूयॉर्क, मर्डर ३, भूमि, पद्मावत, आदि हैं. सूफीयम सुजातायम का वर्ल्ड प्रीमियर ३१ जुलाई २०२० को होगा.

Monday 29 June 2020

बच्चे की तलाश में भटकती Keerthy Suresh की पेंगुइन



पेंगुइन, निर्देशक ईश्वर कार्तिक की पहली निर्देशित फिल्म है. इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म को खुद कार्तिक ने ही लिखा है. इस फिल्म की पूरी कहानी रिदम की भूमिका के इर्दगिर्द घूमती  है. उसका अपनी दूसरी शादी के बाद बच्चा होने वाला है. एक दिन वह देखती है कि छाता थामे एक व्यक्ति उसकी पहली शादी से बच्चे को मार डालना चाहता है. इसके बाद फिल्म अतीत पर जाती है, जहाँ उसके पहले बच्चे के गायब होने का पता चलता है.

कार्तिक ने अपनी फिल्म में रहस्य और रोमांच बनाए रखा है. हर फ्रेम के बाद, दूसरा फ्रेम दर्शकों को चौंकाता है. लेकिन, क्लाइमेक्स तक पहुंचते पहुंचते फिल्म बिखरनी शुरू हो जाती है. डॉक्टर और रिदम की बचपन की सहेली के चरित्र जहाँ फिल्म में रहस्य पैदा करते हैं, वही रहस्य को भोथरा भी कर डालते हैं. यह एक अविश्वसनीय बदला फिल्म बन कर ख़त्म हो जाती है. हालाँकि, इस फिल्म को अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की बेहतरीन अभिनय वाली फिल्म के तौर पर ख़त्म होना चाहिए था. कीर्ति अभिनय के मामले में कितनी दमदार हैं, इसका अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि वह अकेले ही फिल्म को कुछ इस तरह से अजांम देती हैं कि दर्शक ऊबता नहीं. लेकिन, उन्हे क्लाइमेक्स निराश करता है.

पेंगुइन, दक्षिण की ऎसी पहली फिल्म है, जो लॉकडाउन के कारण सिनेमाघरों के न र्लीअसे होने की वजह से ओटीटी यानि प्राइम विडियो पर १९ जून रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में बनाया गया है. कीर्ति की भाषा मलायलम में भी डब कर रिलीज़ किया गया है. प्राइम विडियो पर इस फिल्म को उपरोक्त तीन भाषाओं के अलावा हिंदी के सबटाइटल के साथ देखा जा सकता है.

Wednesday 3 June 2020

Amazon Prime पर डिजास्टर हॉरर फिल्म CRAWL


अमेज़न प्राइम  पर, ४ जून से हॉलीवुड की डिजास्टर हॉरर फिल्म क्रॉल स्ट्रीम होने जा रही है।  यह फिल्म १२ जुलाई २०२९ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म का बजट १३.५ मिलियन डॉलर था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ९१.५ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।

पैरामाउंट पिक्चर्स की फिल्म क्रॉल का निर्देशन एलेग्जेंडर अजा ने किया था। इस फिल्म को रासमुसेन जोड़ी माइकल और शॉन ने लिखा था। फिल्म में प्रमुख भूमिका में काया स्कॉदलरयो और बैरी पीपर बेटी और पिता की भूमिका में हैं। इनके अलावा रॉस एंडरसन, एनसन बून, जोस पाल्मा, जॉर्ज सोम्नर, एमी मेटकॉफ, आदि महत्वपूर्ण सहयोगी भूमिकाओं में हैं।

क्रॉल की कहानी फ्लोरिडा की है। श्रेणी ५ के तूफ़ान वेंडी से हुए नाश के फलस्वरूप पिता डेव केलर अपनी बेटी हैले केलर और कुत्ते के साथ फंस जाता है। उसी समय घड़ियालों द्वारा उन पर हमला कर दिया जाता है।

इस फिल्म को इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी देखा जा सकेगा।

Friday 6 March 2020

डिजिटल प्लेटफार्म पर छपाक और तानाजी


नई हिंदी फिल्मों के डिजिटल प्लेटफार्म पर देखने के शौक़ीन दर्शकों के लिए खुशखबरी है। वह आज से दो नई फ़िल्में, घर बैठे देख सकेंगे। दीपिका पादुकोण की रियल लाइफ फिल्म छपाक आज से हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म के साथ अजय देवगन की इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर भी हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी। दिलचस्प तथ्य यह है कि यह दोनों ही फ़िल्में, सिनेमाघरों में इस साल १० जनवरी को आमने सामाने प्रदर्शित हुई थी।

हॉट स्टार पर पंगा
डिजिटल प्लेटफार्म पर सितारों का मेला आगे भी लगता रहेगा। २० मार्च को अमेज़न प्राइम विडियो, हॉट स्टार और नेटफ्लिक्स पर तीन नई हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है। नेटफ्लिक्स पर एक कॉमेडी फिल्म जय मम्मी दी स्ट्रीम होगी। यह फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के टीटू सनी सिंह की सोलो हीरो फिल्म हैं। २० मार्च से ही हॉट स्टार पर कंगना रानौत की कबड्डी पर फिल्म पंगा रिलीज़ हो रही है। यह दोनों फ़िल्में सिनेमाघरों पर क्रमशः १७ जनवरी और २४ जनवरी को प्रदर्शित हुई थी। इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली थी।

अमेज़न पर स्ट्रीट डांसर
दर्शकों को मार्च में ही दो दिलचस्प फ़िल्में देखने को मिलेंगी। इन फ्रिल्मं को बॉक्स ऑफिस पर उतनी बड़ी सफलता नहीं मिली, जितनी इनसे अपेक्षित थी। लेकिन, इन फिल्मों को रिलीज़ से पहले काफी चर्चा मिली। वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ डी २४ जनवरी को प्रदर्शित हुई थी। यही फिल्म अमेज़न प्राइम विडियो पर भी २० मार्च से स्ट्रीम होने लगेगी।

सैफ की जवानी जानेमन
मार्च में स्ट्रीम होने वाली दूसरी फिल्म सैफ अली खान और तब्बू की फिल्म जवानी जानेमन है। यह फिल्म ३१ जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। अब जवानी जानेमन २७ मार्च से अमेज़न प्राइम विडियो पर स्ट्रीम होने लगेगी। ज़ाहिर है कि जो दर्शक नई हिंदी फिल्मों को सिनेमाघरों में नहीं देख पाते या किसी कारण से नहीं  देख पाए, उनकी लिए डिजिटल प्लेटफार्म बढ़िया मौक़ा देने जा रहा है।


Friday 31 January 2020

The Forgotten Army सबसे महँगी सीरीज


अमेज़न प्राइम वीडियो को, भारतीय दर्शकों के बीच ३ साल पूरे हो चुके हैं। अमेज़न ने इस ख़ास अवसर को अपने सीईओ जेफ़ बेज़ोस की मौजूदगी में मनाया।  जेफ ने इस अवसर पर भारत में  इन्वेस्टमेंट के कई ऐलान किये। लेकिन, डिजिटल माध्यम के दर्शकों के लिए ख़ास रहे इस प्लेटफार्म से आने वाले दिनों में स्ट्रीम होने वाले कार्यक्रम।

नेताजी की फॉरगॉटन आर्मी
इस साल और आने वाले दिनों में स्ट्रीम होने वाले कार्यक्रमों में ख़ास है द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए । इस सीरीज का निर्माण, सलमान खान की मशहूर हिट फिल्मों टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर खान कर रहे हैं । इस सीरीज में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आज़ाद हिन्द फौज के अनजाने सेनानियों की कहानी है । इस सीरीज की कहानी लिखने में कबीर खान को २० साल की कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सबसे महँगी वेब सीरीज की शूटिंग थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापूर और मुंबई में हुई है ।

१३ अन्य टाइटल
आजादी की ओर की प्रीव्यू के समय, दूसरे टाइटल्स का भी ऐलान किया गया । अमेज़न प्राइम विडियो द्वारा कुल १४ कार्यक्रम स्ट्रीम किये जाने हैं । आजादी की ओर के अलावा स्ट्रीम होने वाले दूसरे कार्यक्रमों में द लास्ट ऑवर, बंदिश बैंडिटस, दिल्ली, पाताल लोक, गोरमिंट, मुंबई डायरीज-२६/११  के अलावा नई स्क्रिप्ट्स के साथ संस ऑफ़ सॉइल- जयपुर पिंक पैंथर और कॉमिक्सतान तमिल होंगे। मिर्ज़ापुर, फॉर मोर शॉट्स प्लीज, इनसाइड एज, ब्रेथ और द फॅमिली मैन के दूसरे सीजन भी शुरू होंगे ।

बॉलीवुड के बड़े नाम
इस लिस्ट से इतना तो साफ़ हैं कि अमेज़न प्राइम के दर्शकों को भिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे । इन कार्यक्रमों के लिए बॉलीवुड के कई नामचीन निर्माता-निर्देशक कमर कसे हुए हैं । कबीर खान के अलावा टाइगर जिंदा है के अली अब्बास ज़फर, निखिल अडवाणी,राज एंड डीके, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी जैसे नाम इन टाइटलों के साथ जुड़े नज़र आयेंगे । रीमा कागटी, रंगीता और इशिता नंदी, मयंक शर्मा, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, अमित कुमार और हिमांशु शर्मा जैसे नाम भी स्ट्रीम होने वाली कहानियों के साथ जुड़े होंगे ।

Friday 17 January 2020

Priyanka Chopra की स्पाई एक्शन सीरीज Citadel


द स्काई इज पिंक की असफलता के बाद, फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भारतीय मीडिया पर सुर्ख़ियों में चाहे ज़्यादा न रही हो, लेकिन फिल्म फ्रंट पर वह सक्रिय हैं। उनका एक बिलकुल नया प्रोजेक्ट सिटाडेल काफी चर्चा में है। यह अमेज़न प्राइम विडियो का शो है। इस शो में प्रियंका चोपड़ा रिचर्ड मैडेन के साथ नज़र आयेंगी। रिचर्ड मैडेन को दर्शक बॉडीगार्ड और गेम ऑफ़ थ्रोंस जैसी सीरीज से जानते हैं। यह शो एवेंजरस एन्डगेम की डायरेक्टर जोड़ी अन्थोनी और जो रूसो का है। यह शो एक्शन से भरपूर जासूसी सीरीज होगी। इसकी शूटिंग अमेरिका के अलावा कई दूसरे देशों में होगी तथा स्थानीय भाषाओँ में शूट की जायेगी।

कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट  
प्रियंका चोपड़ा के कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट निर्माण के भिन्न चरणों में हैं। नेटफ्लिक्स की फिल्म द वाइट टाइगर, एक हलवाई के कॉर्पोरेट जगत के टॉप पर पहुँचने के कथानक पर है, जो एक बेस्ट सेलर उपन्यास पर आधारित है। वह इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ हैं। रॉबर्ट रॉड्रिगुएज़ की एक्शन ड्रामा फंतासी फिल्म वी कैन बी हीरोज एक सेवानिवृत सुपर हीरो की बेटी की शक्तियों की कहानी है। इस फिल्म में पेड्रो पास्कल और क्रिस्चियन स्लेटर उनके सह कलाकार हैं।

अक्टूबर से सिटाडेल
प्रियंका चोपड़ा की सीरीज सिटाडेल का निर्देशन पैट्रिक मोरान करेंगे। वह एबीसी स्टूडियोज के पूर्व चीफ हैं। यह सीरीज अक्टूबर में दिखाई देना शुरू हो जाएगी। इस शो के कथानक पर ही बॉलीवुड के निर्देशन जोडी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके भी एक सीरीज का निर्माण कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा वाला शो अमेरिकी दर्शकों के लिए हैं। जबकि राज और डीके की सीरीज भारतीय दर्शकों के लिए होगी।

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स की प्रेज़ेंटर 
पिछले दिनों हुए ७७वे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में प्रियंका चोपड़ा की अपने पति गायक निक जोनस के साथ मौजूदगी काफी चर्चित हुई थी। यह दोनों इस अवार्ड के प्रेज़ेंटर भी थे। पिछले दिनों, प्रियंका चोपड़ा की मिंडी कालिंग के साथ भारतीय शादियों पर एक फिल्म की काफी चर्चा थी। 

Thursday 5 December 2019

Amazon Prime Music प्रस्तुति Caravan lounge सीजन १



अपनी लाइब्रेरी के हिन्दी-रेट्रो क्लासिक की समृद्ध टेपेस्ट्री का लाभ उठाते हुए, सारेगामा कारवां लाउंजके नाम से एक नयी म्यूज़िक प्रॉपर्टी लाने को तैयार हैं। इस तरह वह भारतीय संगीत के उस सुनहरे दौर को नये जमाने की आवाज के साथ प्रस्तुत करने वाले हैं। कारवां लाउंजका पहला सीजन पेश कर रहा है, अमेज़न प्राइम म्यूज़िक, यह सबसे पहले प्राइम मेंबर्स के मनोरंजन के लिये उपलब् होगा, वह भी एड-फ्री और प्राइम म्यूज़िक के गीत के बोल के संग-संग गुनगुनाने के लिये। कारवां लाउंजके पहले सीजन में सात सदाबहार हिन्दी क्लासिक पेश किये जा रहे हैं, जिन्हें कंटेम्पररी म्यूजिशियंस और सिंगर्स ने रीअरेंज किया है और गाया है।
 कारवां लाउंजमें नीति मोहन, पैपॉन, शान, नक्ष अजीज, जोनिता गांधी, प्रियंका नेगी, बेनी दयाल, अंकित तिवारी, निकिता गांधी, पलक मुछाल, नेहा सीन और कई सारे सिंगर्स का म्यूजिकल टैलेंट नज़र आयेगा, जोकि रेट्रो दौर के बेहद ही चर्चित गानों को अपने सुरों की भेंट दे रहे हैं। इस संगीत की पुन:कल्पना की है शानदार, एर्को और जैम8 ने, जोकि इन क्लासिक गीतों को अपना रंग देंगे, उनमें कंटेम्पररी धुनों की सरगम छेड़ेंगे। इसके अलावा इन गानों के साथ शायरीको भी शामिल किया गया है- यह सरल हिन्दी कविता है जिन्हें इन गानों की पृष्ठभूमि के बारे में बताने के लिये साथ-साथ पिरोया गया है। इस शायरीको जानी-मानी गीतकार रश्मि विराग तथा जैम 8 के मेंबर्स ने लिखा है, जिसे परदे पर पेश किया है अनुप्रिया गोयनका और हिमांशु मल्होत्रा ने। ये दोनों फिल् और टेलीविजन की दुनिया के जाने-माले चेहरे हैं। सात एपिसोड में बने इन वीडियोज की शूटिंग बड़े ही अंतरंग माहौल में की गयी है और ये गाने थोड़े-थोड़े अंतराल पर सारेगामा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल  पर जारी होंगे। और इसका ऑडियो सबसे पहले अमेज़न प्राइम म्‍यूजिक  पर उपलब् होगा।

साहस मल्होत्रा, डायरेक्टर, अमेज़न प्राइम म्यूज़िक ने कहा, ‘’कारवां लाउंजसदाबहार गीतों को एक मुफीद भेंट है और इस साझीदारी के लिये हमें सारेगामा से बेहतर साझीदार नहीं मिल सकता। रेट्रो प्राइम म्यूज़िक श्रोताओं के लिये एक बेहद ही मशहूर जोनर है और उनके सामने चर्चित, क्लासिक गानों को आज के जमाने के टॉप सिंगर्स द्वारा रीक्रिएट कर उन्हें पेश करते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है। इस साझेदारी के माध्यम से हम अपने रेट्रो म्यूज़िक फैन् को परफॉर्मेंस के साथ इसी तरह खुशी देते रहेंगे, यह सबसे पहले प्राइम म्यूज़िक पर एड-फ्री उपलब् है।‘’
विक्रम मेहरा, मैनेजिंग डायरेक्टर, सारेगामा ने कहा, ‘’कारवां लाउंजरेट्रो के जादू को वापस लाने की और साथ ही इसे अपने युवा दर्शकों तक और भी आसानी से पहुंचाने की हमारी कोशिश है हमारी लाइब्रेरी किसी से भी कम नहीं है और हम उन सदाबहार गानों को प्रस्तुत करते रहते हैं, जिन्हें कि हमें तेजी से बदलते युवा डिजिटल दर्शकों के लिये बदलते रहने की जरूरत है, जोकि शायद इस तरह के संगीत से उतने वाकिफ नहीं हैं। हमें खासतौर से इस बात की बेहद खुशी है कि अमेज़न प्राइम म्यूज़िक ने यह समझा कि हम ऐसा करना चाहते हैं और वह एक रुचि लेने वाले साझेदार के रूप में सामने आया। हमें पूरा विश्वास है कि यह नई पेशकश निश्चित रूप से ग्राहकों को पसंद आयेगी।‘’

प्रस्तुत कर रहे हैं नीति मोहन और पैपॉन को और संगीत को रीक्रिएट किया है एक्रो ने, इसके पहले एपिसोड का गाना होगा, ‘एक प्यार का नगमा है आज 27 नवंबर को इसे अमेज़न प्राइम म्यूज़िक और सारेगामा यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया गया है।