ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम विडियो पर मलयालम फिल्म सूफीयम सुजातायम देखते समय आपको, संजय लीला भंसाली की १९९९ में
रिलीज़ सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म हम दिल दे चुके सनम की
याद आ सकती है. राजीव और सुजाता का विवाहित जोड़ा, सुजाता के पूर्व प्रेमी सूफी के
अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दुबई जाता है. भंसाली की फिल्म का समीर
(सलमान खान) गायन सीखने का इच्छुक है. वह नंदिनी के पिता से संगीत विद्या सीखने
आता है. समीर और नंदिनी (ऐश्वर्या राय) में प्यार हो जाता है. पर पिता हो यह प्यार
मंजूर नहीं. वह नंदिनी की शादी वनराज (अजय देवगन) से कर देते हैं. नंदिनी, शादी की
रात ही वनराज को समीर के बारे में बता देती है. वनराज, नंदिनी को समीर से मिलाने
इटली जाता है. इन दोनों ही फिल्मों की कहानी का फर्क मालूम ही हो गया होगा. मलयालम
फिल्म सूफीयम सुजातायम में जयसूर्या ने डॉक्टर राजीव, अदिति राव हैदरी ने सुजाता
और देव मोहन ने सूफी की भूमिका की है. मलयालम फिल्म कोरोना महामारी के कारण थिएटर
में रिलीज़ नहीं हो पा रही थी. इसलिए इस फिल्म को प्राइम विडियो पर रिलीज़ करने का
फैसला किया गया. इस प्रकार से यह ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने वाली पहली
मलयालम फिल्म बन जाती है. हिंदी दर्शक जयसूर्या को तो नहीं पहचानते होंगे. लेकिन,
अदिति राव हैदर को कई हिंदी फिल्मों में देख चुके हैं. अदिति की उल्लेखनीय फिल्मों
में रॉकस्टार, लन्दन पेरिस न्यूयॉर्क, मर्डर ३, भूमि, पद्मावत, आदि हैं. सूफीयम
सुजातायम का वर्ल्ड प्रीमियर ३१ जुलाई २०२० को होगा.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 1 July 2020
Amazon Prime Video पर मलयालम फिल्म Sufiyum Sujatayum
Labels:
Amazon Prime,
खबर है,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment