Showing posts with label Hollywood. Show all posts
Showing posts with label Hollywood. Show all posts

Thursday 14 October 2021

ARE THE ETERNALS MORE POWERFUL THAN THE AVENGERS?



 

Marvel Studios presents “Eternals,” the 25th movie in the Marvel Cinematic Universe and an all-new adventure introducing 10 Super Heroes never seen before on screen, releasing this Diwali 5th November in 6 languages - English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam.

 

 

 

Eternals” follows a group of heroes from beyond the stars who have protected the Earth since the dawn of man. When monstrous creatures called the Deviants, long thought lost to history, mysteriously return, the Eternals are forced to reunite in order to defend humanity once again. Marvel Studios’ “Eternals” stars Gemma Chan, Richard Madden, Kumail Nanjiani, Lia McHugh, Brian Tyree Henry, Lauren Ridloff, Barry Keoghan, Don Lee  with Kit Harington, with Salma Hayek and Academy Award–winner Angelina Jolie. The film is produced by Kevin Feige and Nate Moore, and directed by Chloé Zhao, who won this year’s best director Academy Award for “Nomadland.”

 

 

 

The Eternals are a race of immortal aliens from the distant planet Olympia who arrived on Earth thousands of years ago to protect humanity from a race of alien predators called the Deviants.  The Eternals on Earth are a diverse and powerful group—a combination of thinkers and fighters, sharing the same cosmic energy, which manifests itself in different powers within each individual. When they work together these powers complement each other.  When they are off-duty, they act like any other dysfunctional family group, supporting one another and squabbling in equal measures. 

 

 

 

The prevailing threat of the evil Deviants, which once again threatens the existence of mankind, means the Eternals need to put their differences aside and regroup. Audiences will discover a corner of the Marvel universe they’ve never seen before, a mythology that is a challenging sci-fi movie but also has a human heart, with ten heroes they can relate to. According to experts and fan theories, the Eternals are even more powerful than the Avengers, with bigger superpowers!

 

 

 

The “Eternals” Super Hero line-up is the MCU’s biggest ensemble cast of new characters to date in one movie.  It is also unique because the group is made up of an equal number of men and women, and it is the most international and diverse cast to date.

 

 

 

The 10 Eternals played by the diverse group of super-talented actors: 

 

 

 

§  Gemma Chan plays Sersi,  a humankind-loving Eternal who lives in London and works at the Natural History Museum.

 

§  Richard Madden (of Game Of Thrones fame) is Ikaris, a strong, serious, mission-centered Eternal with great strength.

 

§  Salma Hayek portrays Ajak, the matriarch of the Eternals.

 

§  Angelina Jolie takes the role of Thena, a powerful fighter and warrior.

 

§  Barry Keoghan plays Druig, an intense Eternal who has the power to control minds.

 

§  Kumail Nanjiani is Kingo, an outgoing Eternal with attitude and flair.

 

§  Brian Tyree Henry steps into the role of Phastos, a master inventor  and technopath.

 

§  Don Lee (Ma Dong-Seok) plays the kind Gilgamesh, who possesses great strength but is a fun-loving soul.

 

§  Lauren Ridloff takes on Makkari, who is the fastest woman in the universe.

 

§  Lia McHugh plays Sprite, who despite being thousands of years old, exists through time as a 12-year-old girl.

 

 

 

Representing humanity, Kit Harington plays Dane Whitman, who is not an Eternal. He works at the Natural History Museum in present-day London and has a special connection with Sersi.

 

 

 

"We have an incredibly talented, unique and diverse cast,” comments Director Chloe Zhao. “The characters they portray and the journey and transformation they go through in this film represent the many different aspects of human nature and the complicated duality within all of us.”

  

 

Marvel Studios Eternals in cinemas on 5th November in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam


Friday 8 October 2021

रेजिडेंट ईविल (Resident Evil) की रिबूट सातवी फिल्म



दर्शक चाहे भारत का हो या दुनिया के किसी दूसरे देश का, फिल्म के मामले में समीक्षकों पर ज्यादा भरोसा नहीं करता. किसी फिल्म का विषय यदि पसंद आ जाए तो वह समीक्षकों की तक नहीं सुनता।


इसका एक उदाहरण हॉलीवुड की रेजिडेंट ईविल सीरीज की छः फ़िल्में हैं. जापानी वीडियो गेम फ्रैंचाइज़ी पर इस सीरीज की शुरुआत २००२ में फिल्म रेजिडेंट ईविल से हुई थी. इसके बाद, रेजिडेंट ईविल अपोकैलिप्स (२००४), रेजिडेंट ईविल एक्ष्तिन्क्तिओन एक्सटिंक्शन (२००७), रेजिडेंट ईविल आफ्टरलाइफ (२०१०). रेजिडेंट ईविल रेट्रिब्यूशन (२०१२) और रेजिडेंट ईविल द फाइनल चैप्टर (२०१६) बनाई गई.


इन सभी फिल्मों की समीक्षकों ने आलोचना की. पर दर्शकों ने इस जोम्बी फ्रैंचाइज़ी को खूब देखा. सीरीज की छः फिल्मो ने वर्ल्डवाइड १.८ बिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया


इस फिल्म के प्रमुख चरित्र ऐलिस को मिला जोवोविच ने किया था. फिल्म के निर्देशन का भार प्रमुयख रूप से उनके पति पॉल डब्ल्यू एस एंडरसन ने एलेग्जेंडर विट और रसेल मुलाची के साथ किया था.


अब रेजिडेंट ईविल की रिबूट यानि इस सीरीज की सातवी फिल्म रेजिडेंट ईविल वेलकम टू रेकुन सिटी प्रदर्शित होने को तैयार है. लेकिन इस सातवी फिल्म में न मिला जोवोविच हैं, न निर्देशक एंडरसन हैं. क्या मिला की गैर मौजूदगी में इस फिल्म को पहली छः फिल्मों जीतनी सफलता मिलेगी?

Tuesday 5 October 2021

Director Andy Serkis' take on Venom!



 

Bringing to life extraordinary, much loved Marvel characters – including Eddie Brock, played by Tom Hardy, and his symbiote Venom who unwittingly unleash a terrifying villain, serial killer Cletus Kasady (triple Oscar nominee Woody Harrelson) and his alien alter-ego, the devastatingly destructive Carnage into the world - provided a unique storytelling opportunity with Venom: Let There Be Carnage, says director Andy Serkis.

 

“In many ways this kind of film is what I love about storytelling,” he says. “The way these comics work and the universe these characters exist in allows you so much – it allows for really truthful heartfelt emotional themes and it also allows for huge amounts of humour and thrills. “There’s nothing black and white about Venom at all – there are so many grey areas and that’s true with both the characters of Venom and Eddie Brock and of Cletus Kasady and his symbiote Carnage.

 

 “They are hugely damaged individuals and both have lots of baggage. In fact there isn’t a single character in the movie that doesn’t have that. And I love that you can really fully investigate the baggage that they are all carrying. “And (screenwriter) Kelly Marcel has really extracted the most out of that with very complex underlying psychological issues with all of the characters and the thing that binds them is this notion of wanting family. They all strive to somehow connect and want an idea of what love is.”

 

The film stars Tom Hardy, Woody Harrelson, Michelle Williams and Naomie Harris.

 

Sony Pictures Entertainment India releases 'Venom: Let there be Carnage' in Hindi, English, Tamil, and Telugu. In 3D, IMAX, 4DX, Only in Cinemas on October 14 (Thursday), & to open in Maharashtra on October 22

Disney India announces an exciting slate for 2021-2022, kickstarting with Big Ticket Diwali Entertainer, Marvel Studios’ 'Eternals'!



 

Tentpole titles include Eternals, Doctor Strange: Multiverse Of Madness, Thor: Love and Thunder, Black Panther: Wakanda Forever, sequel to Avatar, and many more.


 

Disney India today announced an exciting line-up of theatrical titles, beginning with the SuperHero spectacle Eternals, releasing this Diwali in 6 languages - English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam.

 

 

 

The slate will bring in high-octane action adventures which will take the audience on a journey to the 4th phase of Marvel Cinematic Universe, starting with Eternals, Doctor Strange: Multiverse Of Madness, Thor: Love and Thunder, Black Panther: Wakanda Forever, Blade, The Marvels. The line-up also includes the much awaited sequel to Avatar, and wholesome animation movies including Encanto, Lightyear, and Turning Red for the entire family.

 

 

 

"Disney has always been at the forefront of innovative and immersive storytelling and we continue to stay committed to bringing unique stories that will entertain audiences across the country. In the coming months we will have an exciting slate that includes many Super Hero spectacles ushering in the new phase of the Marvel Cinematic Universe starting with the release of Eternals this Diwali. Cinema has always been a key medium that brings people together for memorable experiences, and we are looking forward to creating magic on the big screen once again with our diverse and exciting content,” said Bikram Duggal, Vice President and Head of Studios, Star & Disney India.

 

 

 

The studio has already garnered much success at the box office along with audience appreciation in 2021 so far with the recent release of Marvel Studios' Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings, 20th Century Studios Free Guy and Disney’s Jungle Cruise which brought cinema goers back to the theatres across the country.

 

 

 

Disney India’s forthcoming line-up includes:

 

2021

 

             20th Century Studios’ The Last Duel – 22nd October

 

             20th Century Studios’ Ron’s Gone Wrong – 29th October

 

             Marvel Studios’ Eternals – 5th November

 

             Walt Disney Animation Studios’ Encanto – 26th November

 

             20th Century Studios’ West Side Story – 10th December

 

             20th Century Studios’ The King’s Man – 24th December

 

2022

 

             20th Century Studios’ Death on the Nile – 11th February

 

             Disney.Pixar’s Turning Red - 11th March

 

             Marvel Studios’ Doctor Strange: Multiverse Of Madness - 25th March

 

             Marvel Studios’ Thor: Love and Thunder - 6th May

 

             Disney.Pixar’s Lightyear -17th June

 

             Marvel Studios’ Black Panther: Wakanda Forever - 8th July

 

             Marvel Studios’ Blade - 7th October

 

             Marvel Studios’ The Marvels - 11th November

 

             Sequel to AVATAR - 16th December

Wednesday 29 September 2021

@SonyPicsIndia की फिल्म #Venom : Let There Be Carnage अब १४ अक्टूबर को



सोनी पिक्चरस इंडिया की हॉरर फिल्म #Venom Let Thre Be Carnage अमेरिका में १ अक्टूबर को रिलीज़ होने के दो सप्ताह बाद भारत में रिलीज़ हो रही है. पहले यह फिल्म १५ अक्टूबर से प्रदर्शित होनी थी. लेकिन इसे अब एक दिन पहले यानी १४ अक्टूबर को प्रदर्शित कर दिया जाएगा.

 

#Venom : Let There Be Carnage २०१८ में प्रदर्शित फिल्म Venom के आगे की कहानी है. # Marvel Comics के सुपर हीरो पर इस फिल्म की कहानी पत्रकार एडी ब्रोक के अपने वेनम के साथ ही अपनी पत्रकारिता पर ध्यान लगाने के लिए किये गए प्रयत्नों के कारण एक सीरियल किलर से जूझने की कहानी है.

 

Venom : Let There Be Carnage का निर्देशन #Andy Serkis ने किया है. इस फिल्म में वेनम की भूमिका में अभिनेता #Tom Hardy हैं.

 

जहाँ, वेनम पूरे भारत में १४ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है. वहीँ यह फिल्म महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुलने के उपरांत २२ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी.

 

दर्शक इस फिल्म को अपनी भाषा यानि अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और तेलुगु में भी देख सकेंगे. Venom : Let There Be Carnage आम तौर पर सामान्य परदे पर देखने के अलावा 3D, IMAX, 4DX में भी देख सकेंगे.

Saturday 10 July 2021

एक दिन पहले द सुसाइड स्क्वाड (The Suicide Squad)



जेम्स गन की फिल्म द सुसाइड स्क्वाड, अमेरिका में एक दिन पहले प्रदर्शित की जायेगी. दुनिया के तमाम देशों में ६ अगस्त को दिखाई जाने वाली फिल्म द सुसाइड स्क्वाड अमेरिकी दर्शकों को ५ अगस्त की शाम से ही उपलब्ध हो जायेगी.


इस बात की घोषणा खुद जेम्स गन ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर लगते हुए की कि आप में जो लोग द सुसाइड स्क्वाड का इंतजार नहीं कर सकते, उनके लिए खुशखबरी कि अमेरिका में यह फिल्म ५ अगस्त की शाम से ही देखी जा सकेगी. इस दिन मेरा (जेम्स गन का) जन्मदिन भी है.


द सुसाइड स्क्वाड जेम्स गन द्वारा ही निर्देशित २०१६ में प्रदर्शित फिल्म सुसाइड स्क्वाड का स्टैंडअलोन सीक्वल है. यानि इस सीक्वल फिल्म की कहानी भी उसी संसार और चरित्रों की है.


अभिनेत्री वाइला डेविस के चरित्र अमांडा वालर के चरित्र के साथ साथ मर्गोट रॉबी (हर्ले क्विन), जोएल किनमैन (रिक फ्लैग) और जय कॉर्टनी (कैप्टेन बूमरेंग) की भी वापसी हो रही है.


फिल्म में इदरिस एल्बा (ब्लडस्पोर्ट), पीटर कैपाल्डी (द थिंकर), डेविड डस्टमल्कियान (पोल्का डॉट मैन), डेनियला मेलकिओर (रैटकैचर), माइकल रुकर (सावंत), पीट डेविडसन (ब्लैकगार्ड), ऐलिस ब्रागा (सोल सोरिया), सीन गन (वेसेल), सिल्वेस्टर स्टेलोन (किंग शार्क) और जॉन सेना (पीसमेकर) भी उनके साथ होंगे.


अमेरिका में ५ अगस्त की शाम से देखी जा सकने वाली फिल्म द सुसाइड स्क्वाड ६ अगस्त से पूरी दुनिया में एचबीओ मैक्स पर देखी जा सकेगी.

Wednesday 5 May 2021

PictureWorks to release one of the scariest and highest rated Horror films of the past decade, HOST in India direct to OTT on 7th May 2021


The film directed by Rob Savage was shot completely during the Lockdown in 2020 and was released in the US to unanimous stellar reviews with being fully 100% Fresh on the prominent recommendation and film review aggregator Rotten Tomatoes. The English language film will release in India across 4 languages including a subsequent release later in May in Hindi, Tamil, and Telugu.

 

PictureWorks is all set to release HOST, an effective shocker for our quarantine times on the leading OTT platform, Amazon Prime Video in India. Lean, suspenseful, and scary, HOST uses its timely premise to deliver a nastily effective treat for horror enthusiasts. You might not sleep for weeks, said one review from Empire. 

 

After its success in the US, the multi-award-winning writer/director Rob Savage’s movie caught the attention of Blumhouse, the production company behind the likes of Paranormal Activity, Happy Death Day, and The Purge. Last year, he went on to sign a three-picture deal with them for an undisclosed amount.

 

Commenting on the film’s release in India, Avinaash Jumani, CEO of PictureWorks said, HOST, is a well-crafted, anxiety-inducing thrill-ride from start to finish with an electrifying dose of horror. We at PictureWorks are very happy to bring forth this new release direct to homes through the incredible OTT platform, Amazon Prime Video.

Thursday 25 March 2021

बॉलीवुड के सुपरस्टारों पर भारी Godzilla vs Kong


भारतीय दर्शकों को हॉलीवुड की फ़िल्में खासी पसंद आ रही हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद हॉलीवुड की फ़िल्में अच्छा कारोबार कर रही है. जबकि, बॉलीवुड के स्टार भी दर्शक नहीं खींच पा रहे हैं.


पिछले शुक्रवार रिलीज़ निर्देशक संजय गुप्ता की गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा में जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की भूमिका के बावजूद ज्यादा दर्शक फिल्म देखने नहीं पहुंचे. फ़िल्म का वीकेंड कारोबार ८ करोड़ से कुछ अधिक का हुआ.


परन्तु, वहीँ कल बुधवार २४ मार्च को प्रदर्शित हॉलीवुड की दैत्याकार आकृतियों के टकराव वाली फिल्म गॉडजिला वर्सेज कोंग को देखने के लिए दर्शकों की कतार लग गई. इस फिल्म का बुधवार का कारोबार, १७७० पर्दों में ६.४० करोड़ का नेट का हुआ.


यहाँ ख़ास बात यह है कि गॉडजिला वर्सेज कोंग को इतने बड़ी संख्या में दर्शक दक्षिण से मिले. जहाँ, हिंदी बेल्ट में गॉडजिला वर्सेज कोंग का कारोबार साधारण रहा. वही दक्षिण में ज़बरदस्त शुरुआत मिली.

Monday 22 March 2021

Legacy of Lies के MI16 एजेंट Scott Adkins


पूर्व एमआई १६ एजेंट मार्टिन बैक्सटर को जासूसी की दुनिया में प्रवेश करना होगा.उसे एक अनजानी गुप्तचर संस्था के द्वारा चलाये जा रहे गुप्त ऑपरेशन का पर्दाफास करना है. फिल्म में बैक्सटर की भूमिका द एक्सपेंडब्ल्स २ के हैक्टर स्कॉट एडकिंस कर रहे हैं।  फिल्म के निर्देशक एड्रिअन बोल हैं। एड्रिअन ने ब्लाइंड स्पॉट का निर्देशन किया है। 


Thursday 31 December 2020

जब गाल गडोट (Gal Gadot) ने बताया बिलकिस बानो को महिला अधिकारों की पैरोकार!


गधे या गधियाँ, बॉलीवुड में ही नहीं पाई जाती. सोनम कपूर, स्वर भास्कर, दीपिका पादुकोण जैसी एक्टिविस्ट अभिनेत्रियों की जुड़वा बहने हॉलीवुड में भी हैं. इसरायली फिल्म अभिनेत्री गाल गडोट ऎसी ही एक अभिनेत्री है. गडोट की लेडी सुपर हीरो फिल्म वंडर वुमन १९८४ दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर कोरोना के भय के बावजूद अच्छा कारोबार कर रही है. आज गाल गडोट ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में शाइ हीन बाग़ में, पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान की प्रताड़ित अल्पसंख्यक महिलाओं को भारतीय नागरिकता देने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही बिलकिस बानो की तस्वीर पोस्ट करते हुए, उसे अपनी प्रेरणा बताया. लेकिन, वह फिसल गई वहां, जब उन्होंने बिलकिस को महिला समानता की पैरोकार बता दिया. इस पोस्ट के साथ ही गाल गडोट को ट्रोल किया जाने लगा. उन्हें बताया गया कि वह महिला अधिकारों की पैरोकार नहीं, अल्पसंख्यक महिलाओं के खिलाफ धरना देने वाली महिला हैं.  

Thursday 10 December 2020

क्या सिनेमाघरों के साथ डिज्नी प्लस पर भी रिलीज़ होगी ब्लैक विडो ?


पिछले दिनों, वार्नर ब्रदर्स ने यह घोषणा का पूरी दुनिया को चौंका दिया था कि उनकी २०२१ में प्रदर्शित होने वाली तमाम फ़िल्में सिनेमाघरों के साथ साथ एचबीओ मैक्स पर भी प्रसारित होंगी. हालाँकि, स्टूडियो की इस घोषणा का प्रदर्शकों द्वारा पुरजोर विरोध भी किया गया था. लेकिन, ओटीटी के दर्शकों के लिए खुशखबरी की तरह थी.

 



वार्नर ब्रदर्स के इस ऐलान के बाद, तमाम ओटीटी दर्शकों की निगाहें डिज्नी स्टूडियो पर लगी हुई थी कि वह क्या निर्णय लेते हैं! क्या वह भी सिनेमाघरों के साथ साथ अपनी फ़िल्में डिज्नी प्लस पर भी स्ट्रीम करेंगे ! लेकिन, डिज्नी स्टूडियोज ने ऐसा ऐलान करने से परहेज किया है. देखो और प्रतीक्षा करो की मूड में है. उनका कोई इरादा अपनी फिल्मे डिज्नी प्लस पर साथ रिलीज़ करने का नहीं है.



अब तमाम दर्शक देखना चाहते हैं कि मार्वल स्टूडियोज क्या फैसला करता है? क्या वह वार्नर ब्रदर्स के रास्ते पर चलेंगे या डिज्नी की तरह इंतज़ार करना चाहेंगे? वैसे दर्शकों में उत्साह इन यूनिवर्स की फिल्म ब्लैक विडो को लेकर है. क्योंकि, ७ मई २०२१ को प्रदर्शन के लिए तैयार ब्लैक विडो का वितरण वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स का रहा है.

Friday 9 October 2020

२०२२ में द बैटमैन पर २०२१ में मैट्रिक्स ४


वार्नर ब्रदर्स के नकाबपोश नायक वाली फिल्म द बैटमैन की रिलीज़ की तारीख़ में एक बार फिर फेर बदल कर दिया गया है।  रॉबर्ट पैटिंसन की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म द बैटमैन मूल रूप मे २५ जून २०२१ को रिलीज़ की जानी थी। बाद में फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १ अक्टूबर २०२१  कर दी गई थी । परन्तु, अब इस तारीख़ में फिर  बदलाव किया गया है। वार्नर ब्रदर्स के नए ऐलान के अनुसार फिल्म द बैटमैन ४ मार्च २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी. हालाँकि, इस बदलाव का कोई कारण नहीं दिया गया है. लेकिन, ऐसा लगता है कि फिल्म के नायक रॉबर्ट पैटिंसन को कोरोना हो जाना तथा महामारी के वैश्विक स्तर पर फ़ैल जाने के कारण फिल्म की शूटिंग का रुक जाना वाजिब कारण है. द बैटमैन में रॉबर्ट पैटिंसन की डार्क नाईट की भूमिका के अलावा पॉल डानो (द रिडलर). जोए क्रावित्ज़ (कैटवुमन), कॉलिन फरेल (द पेंगुइन), जॉन टुर्टुर्रो (कारमाइन फाल्कन), जेफरी राइट (जेम्स गॉर्डोन), पीटर सर्सगार्ड (गौटम डीए गिल कोलसन) जेम लासन  (बेला रियल) और एंडी सेर्किस (अल्फ्रेड) महत्वपूर्ण भूमिकाओ में हैं।



जहाँ वार्नर ब्रदर्स ने द बैटमैन को २०२१ के बजाय २०२२ में प्रदर्शित करने का ऐलान किया है. वहीँ लाना वाचोवस्की निर्देशित फिल्म मैट्रिक्स ४ की रिलीज़ को एडवांस कर दिया गया है. अब यह फिल्म १ अप्रैल २०२२ के बजाय २२ दिसम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी. लाना वाचोवस्की ने मूल मैट्रिक्स ट्राइलॉजी की फिल्मों के निर्माण में सह निर्देशक की भूमिका में थी. मैट्रिक्स ४ में प्रमुख भूमिका में कीअनु रीव्स और कैर्री एनमोस के अलावा याह्या अब्दुल मतीन द्वितीय, जेसिका हेनिक, आदि हैं. मैट्रिक्स ४ की शूटिंग भी कोरोना के कारण रोकनी पड़ी थी तथा बाद में अगस्त २०२० में फिर शुरू हुई.


वार्नर ब्रदर्स ने अपने फिल्म डून को लगभग एक साल बाद यानि अक्टूबर २०२१ में रिलीज़ करने के ऐलान के बाद दूसरी फिल्मों की रिलीज़ पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद की जा रही थी. इसका पहला उदाहरण द फ़्लैश फिल्म बनी. यह फिल्म २ जून २०२२ को प्रदर्शित की जानी थी, लेकिन अब यह ४ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी.

 


डीसी कॉमिक्स की सुपर हीरो फिल्म शज़म २०१९ में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म को बेशक बैटमैन वर्सेज सुपरमैन जैसा पैसा न कमाया हो. पर डीसी सिनेमेटिक यूनिवर्स के लिए फायदेमंद ही साबित हुई थी. इसलिए फिल्म के सीक्वल की कल्पना की जाना स्वभाविक थी. डीसीसीयु ने सीक्वल फिल्म शज़म फ्यूरी ऑफ़ द गोडस का ऐलान भी किया. परन्तु, अब खबर है कि शज़म फ्यूरी ऑफ़ द गोड्स २०२३ से पहले रिलीज़ नहीं की जा सकेगी.



इस बदलाव का परिणाम शज़म की स्पिन ऑफ फिल्म ब्लैक एडम की रिलीज़ की तारीख़ पर भी पड़ा है. यह फिल्म भी २०२३ से पहले नहीं रिलीज़ हो सकेगी. पहले इस फिल्म को २२ दिसम्बर २०२१ को रिलीज़ किया जाना था. इस फिल्म के ब्लैक एडम ड्वेन जॉनसन हैं.


मॉन्स्टर्स हन्टर को बड़े परदे पर उतारने का प्रयास सोनी पिक्चर्स द्वारा काफी समय से किया जा रहा था. अब यह चरित्र रेजिडेंट ईविल सीरीज की पति पत्नी जोडी पॉल डब्ल्यू एस एंडरसन और मिला जोवोविच के द्वारा परदे पर उतरना शुरू हो गया है. इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी यह है कि मॉन्स्टर हंटर अब २३ अप्रैल २०२१ के बजाय ३० दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित की जायेगी. ३० दिसम्बर को एस्केप रूम २ प्रदर्शित होने वाली थी, जो अब २०२१ में प्रदर्शित की जायेगी. एस्केप रूम २ पहले १४ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होने वाली थी.


Thursday 8 October 2020

फिर रुकी जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की शूटिंग



इंग्लैंड में हो रही हॉलीवुड फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की शूटिंग फिर दो हफ़्तों के लिए रुक गई है. क्योंकि, बचाव के तमाम उपाय किये जाने के बावजूद फिल्म के सेट पर कोरोना के कई मामले प्रकाश में आये थे. फिल्म के निर्देशक कालिन ट्रेवोर्रो ने इस की  सूचना अपने ट्विटर अकाउंट में मास्क पहने बेबी डायनासोर का चित्र पोस्ट करते हुए दी।



बताते चलें कि जुरैसिक पार्क फ्रैंचाइज़ी में छठी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की शूटिंग इस फरवरी २०२० में कनाडा में शुरू हुई थी. इसके बाद, यूनिट इंग्लैंड में शूटिंग के लिए चली गई. परन्तु, मार्च में कोरोना महामारी के जोर पकड़ने के बाद, फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी. अब इस फिल्म की शूटिंग ४ महीने बाद, फिर शुरू हुई थी.



इस शूटिंग शिड्यूल के रुकने का असर फिल्म की रिलीज़ पर पड़ने की संभावना है. इस फिल्म की रिलीज़ की मूल तारीख़ ११ जून २०२१ थी. परन्तु, फिल्म की रिलीज़ को एक साल के लिए इसलिए टाल दिया गया था कि फिल्म की रिलीज़ में कोई व्यवधान नहीं पड़ेगा. फिल्म १० जून २०२२ को प्रदर्शित की जानी थी.



दरअसल, जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की शूटिंग इस साल के अंत तक ख़त्म हो जानी थी. परन्तु, फिल्म के साथ वीएफएक्स और सिजीआइ का काफी काम जुड़ा हुआ है. इस काम मे काफी श्रम और समय लगता है. अब जबकि, फिल्म की शूटिंग फिर रुक गई है, स्टूडियो की बड़ी चिंता फिल्म की रिलीज़ ही बनी हुई है.

Friday 18 September 2020

क्या इस साल रिलीज़ नहीं होंगी ब्लैक विडो और वंडर वुमन १९८४?


निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान की एक्शन थ्रिलर स्पाई फिल्म को उत्तरी अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब प्रतिक्रिया मिली है. हालाँकि, फिल्म को समीक्षकों ने ठीकठाक बताया है. लेकिन, दर्शक फिल्म देखें सिनेमाघर जाने के लिए बहुत उत्सुक नजर नहीं आते. इसे देखते हुए हॉलीवुड के स्टूडियो काफी चिंतित हैं. खबर है कि वार्नर ब्रदर फिल्म वंडर वुमन १९८४ की रिलीज़ २५ दिसम्बर २०२० से आगे बढाने की सोच रहा है. हालाँकि, अभी इस मसाले पर आखिरी फैसला नहीं किया गया है. अगर, डिटेक्टिव कॉमिक्स की वंडर वुमन १९८४ की तारीख़ बड़ी तो शर्तियाँ मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सोलो लेडी हीरो फिल्म ब्लैक विडो की रिलीज़ भी बढ़ा दी जायेगी. फिलहाल, ब्लैक विडो की रिलीज़ की तारीख़ ६ नवम्बर २०२० रखी गई है.

Tuesday 15 September 2020

शर्लाक होम्स ३ में रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टॉम हॉलैंड

एवेंजरस: एन्डगेम के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स को अलविदा कह दी है। अब वह स्टूडियो से बाहर, अन्य भूमिकाये कर रहे हैं। इसमे, मार्वल के स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड उनके साथ हैं। हालाँकि, टॉम अभी भी मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के लिए स्पाइडर-मैन अवतार में नज़र आयेंगे। लेकिन, वह अपने मेंटर का साथ भी नहीं छोड़ना चाहते। 

टॉम के मेंटर रॉबर्ट 

रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने आयरन मैन फिल्मों और एवेंजरस तथा कैप्टेन अमेरिका में टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन की भूमिका की थी। टॉम हॉलैंड ने, रॉबर्ट के साथ कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर से लेकर एवेंजरस एन्डगेम तक काम किया था। इन दोनों की केमिस्ट्री खूब जमती है। टॉम, रॉबर्ट डाउनी जूनियर को अपना गुरु मानते हैं ।

तीसरी शर्लाक होम्स  

खबर है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर, नौ साल बाद फिर शर्लाक होम्स से जुड़ने जा रहे हैं। रॉबर्ट ने, २००९ में प्रदर्शित फिल्म शर्लाक होम्स में डिटेक्टिव की भूमिका की थी। अब इसकी तीसरी सीक्वल फिल्म बनने जा रही है। इसी फिल्म में टॉम हॉलैंड बहुत महत्वपूर्ण भूमिका करेंगे।

डूलिटिल में फीकी जोड़ी 

शर्लाक होम्स ३ में जूड लॉ अपनी शर्लाक होम्स की मददगार और दोस्त जॉन वाटसन की भूमिका कर रही हैं। जूड ने सीक्वल फिल्म शर्लाक होम्स अ गेम ऑफ़ शैडोज भी की थी। इसमे कोई शक नहीं कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर और जूड लॉ की जोडी दोनों शर्लाक होम्स फिल्मों में खूब जमी थी। लेकिन, दर्शकों की निगाहें रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टॉम हॉलैंड की केमिस्ट्री पर ही होगी। क्योंकि डूलिटिल में यह जोड़ी कुछ ख़ास नहीं जमी थी। 


Tuesday 8 September 2020

२० नवंबर को नो टाइम टू डाई



जेम्स बांड फिल्मों के भारतीय दर्शकों के लिए खुशखबरी है। जेम्स बांड सीरीज में पच्चीसवी फिल्म नो टाइम टू डाई इसी साल नवम्बर में प्रदर्शित होगी। पहले, ऐसा लग रहा था कि कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में बंद सिनेमाघरों की वजह से, इस बांड फिल्म को एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब टेनेट की सफलता के बाद, एमजीएम जल्दी में है।

फर्स्ट लुक जारी

मंगलवार १ सितम्बर को डेनियल क्रैग की पांचवी जेम्स बांड फिल्म नो टाइम टू डाई का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया। यह भी बताया गया कि गुरुवार ३ सितम्बर को फिल्म का टीज़र जारी किया गया । पोस्टर में डेनियल क्रैग बांड के रूप में सामने से दिखाई दे रहे थे। उनके हाथ में पिस्तौल तनी हुई थी। टीज़र से यह फिल्म धुआंधार एक्शन वाली फिल्म लग रही है। यह डेनियल क्रैग की आखिरी बांड अवतार वाली फिल्म है।

वापस बुलाया गया बांड

नो टाइम टू डाई की कहने में डेनियल क्रैग के साथ घटी घटना की झलक दिखाई देती है। डेनियल क्रैग ने, स्पेक्टर के बाद, यह साफ़ कह दिया था कि वह अगली बांड फिल्म के जेम्स बांड नहीं होंगे। इऑन  प्रोडक्शन्स ने नए जेम्स बांड की तलाश भी शुरू कर दी थी। लेकिन, अंततः डेनियल क्रैग को वापस बुलाया गया।  वैसे ही नो टाइम टू डाई में सीक्रेट सर्विस छोड़ चुके जेम्स बांड को जमैका में छुट्टी से वापस बुलाया जाता है और उन्हें उनके दोस्त के साथ एक गायब कर दिए गए वैज्ञानिक को खोज निकालने का जिम्मा सौंप दिया जाता है।

पुराने चरित्रों की वापसी

जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म की खासियत यह है कि इसमे ऑस्कर पुरस्कार विजेता मिस्री अरबी अभिनेता रामे मालैक मुख्य विलेन साफिन की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में ली सेडॉक्स, बेन व्हिशा, नाओमी हैरिस, जेफ्री राइट, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज, रोरी किनअर और राल्फ फिएन्स अपने पुरानी बांड फिल्मों में किये गए चरित्र करेंगे। अभी तक की सूचनाओं के अनुसार यह फिल्म २० नवंबर को प्रदर्शित होगी।