Sunday 28 April 2019

राष्ट्रीय सहारा २८ अप्रैल २०१९

Mouni Roy की खिलखिलाती Sunday- मस्ती !

श्रीदेवी बंगलो के बाद बॉलीवुड में वारियर प्रिया


मलयालम फिल्म ओरु अदार लव के एक गीत में आँख मार करअभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। मगर इस सनसनी का ख़ास फायदा उनकी मलयालम फिल्म को नहीं मिला।  हालाँकि५ करोड़ में बनी फिल्म ने तमिलतेलुगु और कन्नड़ में रिलीज़ हो कर १२ करोड़ का कारोबार कर लिया था।

रिलीज़ नहीं हुई बॉलीवुड फिल्म
यहाँ तक कि इस इंटरनेट सनसनी प्रिया का बॉलीवुड डेब्यू भी काफी फीका रहा।  उनको एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म श्रीदेवी बंगलो (Sridevi Bunglow) की नायिका बनाया गया।  स्वर्गीय फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) के नाम के साथ टाइटल होने के कारण फिल्म विवादों में आ गई।  फिल्म के पोस्टर में बाथ टब से निकले पैर ने फिल्म को श्रीदेवी की मृत्यु से जोड़ दिया। इस पर फ़िल्म निर्माता और श्रीदेवी के पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने कानूनी नोटिस भी  भेज दिया।  यही कारण है कि श्रीदेवी बंगलों रिलीज़ होने की बाट जोह रही हैं।


प्रिया बनेगी लव हैकर्स
अब यही सनसनी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अपनी दूसरी लव फिल्म साइन कर चुकी है। यह लव फिल्म हिंदी में होगी। फिल्म का टाइटल लव हैकर्स (Love Hackers) रखा गया है।  यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर (Crime Thriller) फिल्म बताई जा रही है। फिल्म का निर्देशन मयंक प्रकाश श्रीवास्तव (Mayank Prakash Srivastav) करेंगे। यानि डायरेक्टर के नाम के साथ भी प्रिया का प्रकाश जुड़ा हुआ है। इस फिल्म के मई के आखिर आखिर में फ्लोर पर जाने की खबर है। फिल्म लव हैकर्स तमाम शूटिंग मुंबई के अलावा गुडगाँवदिल्ली और लखनऊ में होगी।

साइबर क्राइम पर फिल्म

कॉमर्स का इम्तिहान दे चुकी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की फिल्म लव हैकर्स  (Love Hackers) नाम के विपरीत भारत के हैकर्स की पोल खोलने  वाली फिल्म होगी। इस फिल्म की पूरी कहानी पूजा के हैकर किरदार पर केंद्रित है।  वह एक गंभीर साइबर क्राइम में फंस जाती है। लेकिनअपने साइबर ज्ञान और संघर्ष की बदौलत इससे छुटकारा भी पा लेती है। साफ़ तौर परइस फिल्म में भी प्रिया के लिए बढ़िया मौक़ा है कि वह खुद को  बॉलीवुड में स्थापित कर सके।

बॉलीवुड की एंजेलिना जोली बनेगी पूजा हेगड़े  !- क्लिक करें 

बॉलीवुड की एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) बनेगी पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) !


तेलुगु फिल्मों की सेक्स बम और हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो (Mohanjodero) से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की दूसरी हिंदी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल २५ अक्टूबर  को रिलीज़ होगी। तीन साल में सिर्फ एक हिंदी फिल्म ! यह संकेत है कि मोहनजोदड़ो जैसी बड़ी असफलता का सबसे ज़्यादा असर पूजा के हिंदी फिल्म करियर पर ही पड़ा है।

दक्षिण में पूजा !
लेकिनदक्षिण में पूजा का परचम लहरा रहा है। वह तेलुगु फिल्मों के बड़े सितारों जूनियर एनटीआर (Jr. NTR)बेल्लमकोंडा श्रीनिवास (Bellamkonda Shrinivas) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। इसी ५ अप्रैल को उनकी महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ फिल्म महर्षि (Mharshi) रिलीज़ हुई है। वह तेलुगु फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं ।



हाउसफुल ४ में बंटेगी सफलता !
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), बॉलीवुड में भी, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) कर रही हैं।  हाउसफुल ४ मेंजहाँ अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी हैंवहीँ दो दूसरी अभिनेत्रियां कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) इनकी नायिकाएं हैं। हाउसफुल ४ हिट भी होती है तो सफलता का सेहरा अक्षय कुमार के सर बंधेगा और बचा-खुचा पूजा हेगड़ेकृति खरबंदा और कृति सेनन के बीच बंटेगा।  पूजा हेगड़े के हिस्से क्या कुछ ख़ास आना है !


मगर फायदे में पूजा हेगड़े !
मगरतेलुगु फिल्मों में सोलो हीरो रोमांस फ़िल्में करने वाली पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को बॉलीवुड में सितारों की भीड़-भाड़ वाली हाउसफुल ४ (Housefull 4) करने का फायदा मिल गया है। खबर है कि पूजा ने हाउसफुल ४ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है। हाउसफुल ४ के अलावा बाकी दो फिल्मों में से एक एक्शन फिल्म होगी। इस एक्शन का फिल्म का दारोमदार पूजा हेगड़े के कन्धों पर होगा।



बॉलीवुड की एंजेलिना जोली बनेगी !
बताते हैं कि पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की एक्शन फिल्मउनकी छवि के खिलाफ होगी।  इस फिल्म को तुंब रेडर (Tomb Raider) टाइप की एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। तुंब रेडर देख चुके बॉलीवुड दर्शक जानते हैं कि तुंब रेडरएंजेलिना जोली (Angelina Jolie) के किरदार पर केंद्रित फिल्म थी।  इस फिल्म का सभी एक्शन एंजेलिना जोली ने किये थे। इस फिल्म के नक्शेकदम पर बनाई जा रही फिल्म पूजा हेगड़े के लिए एक्शन फिल्मों के द्वार खोल सकती है।

महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की पॉवर, श्रुति हासन (Shruti Hassan) गैंगस्टर


रमैया वस्तावैया एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Hassan) अब गैंगस्टर की भूमिका करेंगी। इस नाज़ुक हसीना का यह खतरनाक अंदाज़ फिल्म अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की फिल्म पॉवर में देखने को मिलेगा। इस फिल्म में, विद्युत् जम्वाल (Vidyut Jamwal) उनके नायक हैं।


पिछले साल शुरू हुई पॉवर  
निर्माता विजय गलानी (Vijay Galani) की इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल अप्रैल में शुरू हुई थी। उस समय तक इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया था। दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी। लेकिन, पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पा रही थी । इससे ऐसा लग रहा था कि फिल्म डब्बा बंद कर दी गई। लेकिन, अब फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो चुका है। इसलिए फिल्म के टाइटल के ऐलान के साथ, पॉवर (Power) के काम में रफ़्तार आ गई है।


मांजरेकर की पहली गैंगस्टर फिल्म वास्तव
महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar) की बतौर निर्देशक पहली फिल्म वास्तव द रियलिटी गैंगस्टर विषय पर ही थी । यह गैंगस्टर छोटा राजन के जीवन पर फिल्म थी।  इस फिल्म की भूमिका के लिए संजय दत्त (Sanjay Dutt) को फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।


रोमांस से बन्दूक तक श्रुति हासन
फिल्म पॉवर में, श्रुति हासन (Shruti Hassan) और विद्युत् जामवाल (Vidyut Jamwal) की जोड़ी रोमांटिक है। लेकिन, फिल्म में विद्युत् एक गैंगस्टर बने हैं। बाद में, परिस्थितियोंवश श्रुति हासन के चरित्र को भी बन्दूक उठानी पड़ती है। खबर है कि यह फिल्म वास्तव की लाइन पर है।


आगामी फ़िल्में
विद्युत् जम्वाल (Vidyut Jamwal) की फिल्म जंगली (Junglee) इसी साल रिलीज़ हुई है। उनके दो फ़िल्में यारा और कमांडो ३ इस साल रिलीज़ हो सकती हैं। श्रुति हासन (Shruti Hassan) की पिछली फिल्म बहन होगी तेरी (२०१७) थी। वह अपने पिता की फिल्म शाबास कुंडू (Shabaas Kundu) में भी नज़र आएंगी।

बॉलीवुड फिल्मों के सुपर सिक्स- क्लिक करें 

बॉलीवुड फिल्मों के सुपर सिक्स


खबर है कि एक्शन कॉमेडी फिल्मों के उस्ताद रोहित शेट्टी और रोमांस कॉमेडी एक्शन फिल्मों की फराह खान ने हाथ मिला लिया है। यह दोनों मिल कर राज एन सिप्पी निर्देशित और १९८२ में रिलीज़ अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सत्ते पे सत्ता का का समकालीन रीमेक बनायेंगे। इस रीमेक की कहानी और पृष्ठभूमि क्या होगी और कितने चरित्रों के इर्दगिर्द घूमेगी नई सत्ते पे सत्ता, अभी तय नहीं है। लेकिन इतना तय है कि इस फिल्म में भी मूल फिल्म की तरह सात भाइयों के करैक्टर ज़रूर होंगे। मूल फिल्म में हर भाई की एक प्रेमिका थी, एक विलेन भी और अमिताभ बच्चन का दोहरा किरदार भी था । यानि बहुत से चरित्र थे और बहुत से बॉलीवुड एक्टर ! ऐसा ही कुछ रीमेक फिल्म में देखने को मिल सकता है। लेकिन, सितारों की इस भीड़ में भी अहम् होने सात भाई ही । ऐसी ही कुछ फ़िल्में छः मुख्य किरदारों के साथ निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं ।

भावनाओं और रिश्तों के टकराव की कलंक
इतने सितारों वाली फ़िल्में बहुत कम बनी है। लेकिन, चार या छः करैक्टरों वाली फिल्में तो बहुत सी बनी है या बनाई जा रही है। ऐसा लगता है कि मल्टी स्टारर फिल्मों का ज़माना आ रहा है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म कलंक १७ अप्रैल को रिलीज़ हो जाएगी।  इस फिल्म में बलराज चौधरी, देव चौधरी, ज़फर, रूप, सत्या चौधरी और बहार बेगम के छह मुख्य चरित्र हैं। इन भूमिकाओं को संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित ने निभाया है। पूरी फिल्म इन्ही छह किरदारों के चारों ओर घूमती है। बेशक दूसरे सपोर्टिंग चरित्र भी हैं।

और तख़्त के लिए जंग
अभिषेक वर्मन निर्देशित पीरियड फिल्म कलंक के बाद, करण जौहर की एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तख़्त शुरू होने जा रही है। यह फिल्म शाहजहाँ के दो बेटों दारा शिकोह और औरंगज़ेब के बीच दिल्ली के तख़्त के लिए घमासान पर है। इस फिल्म में दारा शिकोह और औरंगज़ेब की मुख्य भूमिकाएं रणवीर सिंह और विक्की कौशल कर रहे हैं। परन्तु इन दो चरित्रों के साथ बड़ी संजीदगी से गुथे हुए होंगे अनिल कपूर, करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर के चरित्र।  यह चरित्र कहीं न कहीं उपरोक्त दोनों चरित्रों की आकांक्षाओं को हवा देंगे। यह फिल्म २०२० में बड़े परदे पर देखने को मिलेगी।

धमाल मचाने वाले सुपर सिक्स
इसी साल, अजय देवगन और इंद्रकुमार की जोड़ी फिल्म टोटल धमाल में सचमुच टोटल धमाल मचा रही थी। धमाल सीरीज की इस तीसरी फिल्म में छह मुख्य किरदार हैं। अजय देवगन और उनके बाकी पांच साथी अवैध करेंसी पर पहले कब्ज़ा करने की दौड़ जीतते जीतते मासूम जानवरों को बचाने में लग जाते हैं।  इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की रोमांटिक पति पत्नी जोड़ी है तो धमाल सीरीज की फिल्मों में धमाल मचाती आई रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री की तिकड़ी भी है। इन सुपर सिक्स किरदारों के सुपर हास्य का नतीजा था कि टोटल धमाल ने सिर्फ १२ दिनों में २०० करोड़ क्लब में प्रवेश पा लिया। यही कारण है कि इंद्रकुमार ने आगे भी अजय देवगन और बाकी के सितारों के साथ धमाल सीरीज की दो फ़िल्में बनाने का फैसला किया है।

सफलता दोहरा पाएंगे अजय देवगन  ?
सुपर सिक्स चरित्रों के इर्दगिर्द घूमती फिल्मों का सिलसिला अभी बरकरार रहने वाला है। भिन्न जॉनर में, भिन्न किरदारों और एक्टरों के साथ फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। दो फ़िल्में ऎसी हैं, जिनमे अजय देवगन और अक्षय कुमार बाकी को लीड कर रहे हैं। चूंकि, सुपर सिक्स फिल्मों का निर्माण जारी है और इन फिल्मों को सफलता भी मिल रही है तो पहला  बड़ा सवाल यही है कि क्या अजय देवगन एक बार फिर टोटल धमाल  वाली सफलता दोहरा पाएंगे ? यह सवाल इसलिए गंभीर है कि इस बार अजय देवगन को हास्य का सहारा नहीं होगा, बल्कि एक्शन और थ्रिलर या कहें युद्ध फिल्म से इसे साबित करना होगा। अक्षय कुमार को रियल लाइफ साइंस फिल्म में अपना जौहर साबित करना है।

भुज के सुपर सिक्स
अगले साल स्वतंत्र दिवस वीकेंड पर, १४ अगस्त २०१० को, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया फिल्म रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म, १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक पर फिल्म है, जिसने युद्ध में पाकिस्तानी जहाज़ों की बमबारी में बुरी तरह से ध्वस्त हो चुके भुज हवाई अड्डे को स्थानीय लोगों की मदद से ठीक कराई थी। फिल्म में  स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका अजय देवगन ने की है। इस काम में, उनकी मदद करने वाले पांच दिलचस्प किरदार अहम् है। इन भूमिकाओं को संजय दत्त, राणा डग्गुबाती, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क और परिणीति चोपड़ा कर रहे हैं। भुज की हवाई पट्टी को बमबारी के बीच भी ठीक करने वाले जांबाज़ों को सुपर सिक्स ऑफ़ भुज का खिताब दिया गया था। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया कर रहे हैं।

इसरो के मिशन मंगल में अक्षय कुमार
जहाँ, भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होगी, वही इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर १५ अगस्त को इसरो के वैज्ञानिकों की लगन और विज्ञानं के क्षेत्र में लम्बी छलांग पर निर्देशक जगन शक्ति की फिल्म मिशन मंगल रिलीज़ होगी। इस वैज्ञानिक अभियान के सुपर सिक्स में पांच महिलायें ख़ास हैं। अक्षय कुमार के साथ, इन भूमिकाओं को विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन कर रही हैं। यह मिशन इसलिए ख़ास है कि इसमें सबसे कम खर्च पर, भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में लम्बी छलांग लगाई थी।

मल्टी स्टार फिल्मों का ज़माना
कभी मल्टीस्टारर फिल्म बना कर बॉक्स ऑफिस पर भीड़ बटोरना आसान फार्मूला था।  बीच में एक्शन फिल्मों के कारण यह फार्मूला हीरो और विलेन की लड़ाई तक सीमित हो गया।  लेकिन, अब लगता है कि इस फॉर्मूले की वापसी हो रही है।  निर्माता करण जौहर, इसके झंडाबरदार साबित हो रहे हैं। कलंक के बाद और तख़्त बनने से काफी पहले करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के अंतर्गत फिल्म ब्रम्हास्त्र रिलीज़ हो जाएगी।  फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म ब्रम्हास्त्र की पहली कड़ी २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है।  सुपर पावर वाले हीरो वाली इस एक्शन एडवेंचर फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार बन रही है। अमिताभ बच्चन और नागार्जुन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।  मौनी रॉय खल भूमिका में अपने अभिनय के तेवर दिखाएंगी। इसमें उनका साथ डिंपल कपाडिया दे रही होंगी। फिल्म का निर्देशन अयान मुख़र्जी ने किया है।


पांचवी गोलमाल के सुपर सिक्स एक्टर 
पिछले दिनों ही यह ऐलान हुआ था कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी बनाने के बाद, निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी मूल गोलमाल सीरीज की तरफ लौटेंगे।  इस सीरीज की पांचवी फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। गोलमाल सीरीज की फ़िल्में अजय देवगन और रोहित शेट्टी की एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी की हिट सीरीज है। इस सीरीज में बहुत से कलाकारों की भीड़ इकठ्ठा की जाती है। लेकिन, अब तक की चार गोलमाल फिल्मों में अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर, मुकेश तिवारी, संजय मिश्रा और व्रजेश हिरजी स्थाई रूप से नज़र आएं हैं। बेशक हर गोलमाल में इनमे से कुछ एक्टरों की भूमिकाये बदलती रही हैं।

आखिरी नहीं अनुराग बासु की फिल्म
पिछले कुछ समय से अनुराग बासु एक फिल्म की शूटिंग मध्य भारत में कर रहे हैं।  इस फिल्म को, अनुराग बासु की २००७ में रिलीज़ फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो की सीक्वल फिल्म बता रहे हैं।  हालाँकि, अनुराग बासु इससे इंकार करते हैं।  लेकिन, यह अफवाह इसलिए उड़ी कि अनुराग बासु  की २००७ की फिल्म की तरह इस अनाम फिल्म में भी सितारों की भीड़ है।  अब तक घोषित किरदारों में दर्शकों को अभिषेक बच्चन, फातिमा सना शैख़, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी का भावाभिनय देखने को मिल सकता है।

सितारों की भीड़ में सुपर सिक्स किरदार
दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने का, छोटे बड़े एक्टरों की फिल्मों का सिलसिला अब  रुकने वाला नहीं।  जब साल ख़त्म हो रहा होगा, अब आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत भी ६  दिसंबर को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में बहुत से चरित्र नज़र आएंगे।  लेकिन, पानीपत की कहानी संजय दत्त, अर्जुन कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरेकृति सेनन, मोहनीश बहल, मंत्रा और मीर सरवर की भूमिकाओं के चारों तरफ बनी फिल्म होगी।  इसी प्रकार से, निर्देशक अनीस बज़्मी ने अपनी फिल्म पागलपंती में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलीना डिक्रूज़, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ल का जमघटा लगा रखा है। फरहाद सामजी की, कॉमेडी हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ की पुनर्जन्म की कहानी अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुखपूजा हेगड़े, कृति सेनन और कृति खरबंदा के किरदारों पर दूसरी सपोर्टिंग कास्ट पर बुनी  गई है। ऎसी बहुत सी फ़िल्में हैं, जिनमे छोटे बड़े, सितारों सुपर सितारों की भीड़ जुटी हैं।  लेकिन, इस भीड़ में सुपर सिक्स जरूर होंगे। जिनके  चारों तरफ फिल्म की कहानी घूमेगी।  जब यह फ़िल्में  देख कर दर्शक, सिनेमाघरों से बाहर  निकलेंगे तो उन्हें फिल्म के सुपर सिक्स ही याद रहेंगे।यही तो खासियत है बॉलीवुड के सुपर सिक्स की, जो आँखों से दिल में जगह बना लेते हैं।


बॉलीवुड न्यूज़ २८ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ २८ अप्रैल २०१९


बड़ी उम्र का रोमांस है इंशाल्लाह
निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ने, जब सलमान खान के साथ फिल्म इंशाल्लाह में, सलमान खान की जोड़ीदार अलिया भट्ट को बनाया था, तभी यह लगाने लगा था कि यह बड़ी उम्र के आदमी के अपने से कहीं काफी कम उम्र की लड़की से रोमांस की कहानी होगी । अब इसकी पुष्टि भी हो गई है । सलमान खान इस फिल्म में अपनी उम्र के यानि फोर्टी प्लस के एक व्यवसाई की भूमिका करेंगे । अलिया भट्ट भी अपने उम्र वाली भूमिका मे होंगी । बताते हैं कि फिल्म की कहानी सलमान खान की ही फिल्म जब प्यार किसी से होता से प्रेरित है । अब चूंकि, फिल्म संजय लीला भंसाली की है, इसलिए फिल्म कुछ अलग तो होगी ही । खबरों के अनुसार, इंशाल्लाह की शुरूआती शूटिंग वाराणसी में होगी । इसके बाद आधी से ज्यादा फिल्म की शूटिंग अमेरिका में होगी । हरिद्वार और ऋषिकेश में भी फिल्म शूट हो सकती है । लेकिन, अभी सब शुरूआती पड़ाव में ही है । क्योंकि, इशाल्लाह के हीरो सलमान खान अभी भारत की  शूटिंग कर रहे हैं । फिर वह दबंग ३ की शूटिंग शुरू करेंगे । उधर आलिया भट्ट को भी ब्रह्मास्त्र के अलावा एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर और सड़क २ की शूटिंग करनी है । इसके बाद ही, यह दोनों कलाकार इंशाल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे ।

कंगना की अनुराग बासु की इमली को न !
पिछले साल ही, निर्देशक अनुराग बासु ने फिल्म इमली बनाए जाने का ऐलान किया था। इस रोमांस फिल्म में कंगना रानौत के रोमांस क्वीन वाले राजकुमार राव थे। राजकुमार राव, फिल्म मेंटल है क्या में भी कंगना के सह अभिनेता है। लेकिन, अब कंगना रानौत फिल्म से बाहर हो गई है। उन्होंने, अपने उस गुरु की फिल्म छोड़ दी, जिसने इंडस्ट्री के लिए बाहरी कंगना रानौत को अपनी गैंगस्टर जैसी हिट फिल्म की नायिका बनाया। लाइफ इन अ मेट्रो में अभिनय के बढ़िया मौके दिए। इमली, कंगना रानौत के पास ऐसे समय में आई थी, जब वह फिल्म इंडस्ट्री में फ्लॉप फिल्मों की हीरोइन मानी जा रही थी। इसके बावजूद कि इमली की शूटिंग ज़ल्द ही शुरू होने वाली थी, कंगना ने फिल्म छोड़ दी। कंगना ने इमली को इनकार क्यों किया ? कुछ समय पहले ही कंगना रानौत ने, तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता की बायोपिक फिल्म २४ करोड़ के पारिश्रमिक पर साइन की थी। ऐसा लगता है कि कंगना को जयललिता बायोपिक के कारण ही इमली को छोड़ना पडा। जयललिता के किरदार के लिए कंगना रानौत को अपने वजन में काफी बढ़ोतरी करनी होगी। इतने वजन के साथ वह बॉलीवुड की फिल्म की रोमांटिक नायिका तो बन ही नहीं सकती थी। 

आरआरआर में श्रद्धा कपूर भी !
पिछले दिनों ब्रिटिश एक्ट्रेस डेज़ी एडगर जोंस ने पारिवारिक कारणों से एसएस  राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म ट्रिपल आर यानि आरआरआर छोड़ दी थी ।  उस समय राजामौली की किसी दूसरी विदेशी एक्ट्रेस की तलाश शुरू हो गई थी ।  लेकिन, अब खबर है कि इस भूमिका के लिए किसी बॉलीवुड अभिनेत्री को लिया जाएगा। बॉलीवुड से दो अभिनेत्रियों के नाम रेस में हैं। पहले खबर थी कि डेज़ी की भूमिका के लिए परिणीती चोपड़ा के नाम पर विचार किया जा रहा है । २०१७ में, ए आर मुरुगदोस द्वारा, परिणीती चोपड़ा को महेश बाबु की तेलुगु फिल्म स्पाईडर के लिए संपर्क किया गया था । कहा जाता है कि उस समय तारीखों की समस्या के कारण परिणीती चोपड़ा ने फिल्म को इनकार कर दिया था । आरआरआर के लिए दूसरी बॉलीवुड एक्टर श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया है । श्रद्धा कपूर इस समय, प्रभाष की फिल्म साहों की नायिका है । श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए तेलुगु सीखी है । इस प्रकार से, श्रद्धा कपूर राजामौली की फिल्म के लिए बिलकुल तैयार एक्ट्रेस लगती है । हालाँकि, अभी यह बिलकुल नहीं कहा जा सकता कि ट्रिपल आर में, जूनियर एनटीआर की नायिका कोई बॉलीवुड अभिनेत्री होगी या कोई विदेशी ? लेकिन, इतना तय है कि ऐसा पहला मौका होगा, जब बॉलीवुड की दो व्यस्त अभिनेत्रियाँ किसी तेलुगु फिल्म में अपने एक्टरों के साथ रोमांस करती नज़र आएँगी ।

नो लैंडस मैन के रूपांतरण में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, बंगलादेश के फिल्मकार मुस्तफा सरवर फ़ारूक़ी के साथ एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। यह फिल्म लोकप्रिय पुस्तक नो लैंड्स मैन की रूपांतरण फिल्म है। अमेरिका में रह रहे दक्षिण एशिया के एक व्यक्ति की ज़िन्दगी उस समय बिलकुल बदल जाती है, जब वह एक ऑस्ट्रेलियाई लड़की के संपर्क में आता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसी भूमिका को कर रहे हैं । नेटफ्लिक्स की मूल श्रृंखला सेक्रेड गेम्स में गायतोंडे की अपनी भूमिका को नवाज़ ने जिस खूबी से किया, उससे यह किरदार प्रतिष्ठित तो हुआ ही, दुनिया भर में प्रशंसकों ने इसे सराहा भी । मुस्तफा की फिल्म उनकी शोहरत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाली फिल्म साबित हो सकती है। सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न की शूटिंग पूरी करने के बाद, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बांग्लादेशी फिल्म निर्माता, मुस्तफा सरवर फारूकी के साथ काम शुरू कर देंगे ।  नवाज़ ने फिल्म में खुद के शामिल होने और बांग्लादेशी फिल्म निर्माता के साथ सहकार करने के बार में बातचीत करते हुए कहा,फिल्म हास्य, व्यंग्य और संवेगों की मदद से आज की अजीबोगरीब दुनिया की पड़ताल करती है। फिल्म  की स्क्रिप्ट से मैं इतना प्रभावित था कि मुझे लगा कि मुझे अभिनेता के अलावा निर्माता के तौर पर भी इस परियोजना से जुड़ना चाहिए। मुझे लगता है कि ऎसी फ़िल्में बनाने की जरूरत है।

टकरायेंगे रंगून के शाहिद और कंगना !
कंगना रानौत और राजकुमार राव की फिल्म मेन्टल है क्या २१ जून को रिलीज़ हो रही है । २१ जून को दो फ़िल्में पहले से तय हैं।  ऑस्कर पुरस्कार विजेता भारतीय संगीतकार ए आर रहमान की बतौर निर्माता और लेखक फिल्म ९९ सांग्स और शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह की रिलीज़ पहले से तय थी।  ९९ सांग्स एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म है। कबीर सिंह का कथानक काफी भिन्न है। यह रोमांस फिल्म है, लेकिन आधुनिक देवदास वाला।  फिल्म का नायक बढ़िया सर्जन है। लेकिन, बददिमाग, गुस्सैल तथा शराबी।  इस किरदार को, परदे पर शाहिद कपूर कर रहे हैं।  साफ़ है कि मेन्टल है क्या का ९९ सांग्स से नहीं, बल्कि कबीर सिंह से टकराव है।  यह टकराव रंगून एक्टर्स का टकराव है।  विशाल भरद्वाज की २०१७ में रिलीज़ फिल्म रंगून में, शाहिद कपूर और कंगना रनौत ने साथ काम किया था। फिल्म बुरी तरह से असफल हुई। इस लिहाज़ से, २१ जून को  बॉक्स ऑफिस पर दो क्या तीन सशक्त कलाकारों के अभिनय का टकराव होगा।  शाहिद कपूर, ने कबीर सिंह की भूमिका के लिए काफी मेहनत की है। वही राजकुमार राव भी बिलकुल अलग एक्टर माने जाते हैं। जो स्टीरियोटाइप भूमिकाओं से परहेज करते हैं।  कंगना रनौत की अभिनय प्रतिभा के  गवाह तो तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हैं।

तमिल कॉफ़ी में राहुल देव और मुग्धा गोड्से
रील में रियल लाइफ जोड़ी, की अगली कड़ी राहुल देव और मुग्धा गोडसे हैं। राहुल देव की पत्नी की २००९ में मृत्यु के बाद, मुग्धा गोडसे और राहुल देव २०१४ में निकट आये। अब यह जोड़ा एक तमिल फिल्म में जोड़ी जमा रहा है।  ख़ास बात यह है कि राहुल देव और मुग्धा गोडसे दोनों ही मॉडल रहे हैं।  राहुल देव की बतौर एक्टर पहली फिल्म मुकुल आनंद की दस थी, जिसमे राहुल एक आतंकवादी मस्त गुल की भूमिका कर रहे थे।  लेकिन, फिल्म पूरी नहीं हो सकी। फिर, तीन साल बाद, चैंपियन फिल्म से राहुल देव ने डेब्यू किया। वही, मुग्धा गोडसे की पहली हिंदी फिल्म फैशन थी, जिसमे वह अपनी रियल लाइफ को कर रही थी। फिल्म हिट हुई।  पर, मुग्धा गोडसे इस सफलता को बरकरार नहीं रख सकी। उधर राहुल देव भी, हीरो के बजाय विलेन के रूप में जमे। लेकिन, उनके विलेन को दक्षिण की फिल्मों ने ज़्यादा स्वीकार किया। राहुल देव आज दक्षिण के स्थापित विलेन हैं। अब पांच साल बाद, यह रियल लाइफ जोड़ा, तमिल फिल्म कॉफ़ी में नज़र आएगा। इस तमिल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन साई कृष्णा कर रहे हैं। यह फिल्म अभिनेत्री इनिया के चरित्र के चारों ओर घूमती है।  राहुल और मुग्धा के किरदार इसके सपोर्टिंग हैं। यह ग्रे शेड किरदार हैं।

जस्सी गिल और रिया चक्रवर्ती का सूरमा काला
निकले करंट की बड़ी सफलता के बाद, उत्साहित जस्सी गिल एक बार फिर अपने प्रशंसकों को चकित करने के लिए तैयार हैं। सुरमा काला उनका ऐसा ही एक नंबर है। इस रोमांटिक गीत के विडियो में रिया चक्रवर्ती के साथ खुद जस्सी गिल नाच गा रहे हैं। इस गीत को जस मानक ने लिखा है। स्नैपी ने कंपोज़ किया है। इस विडियो की शूटिंग दुबई के दर्शनीय स्थलों में हुई है। इस विडियो की ख़ास बात है, जस्सी और रिया की रोमांटिक केमिस्ट्री। लगता नहीं कि यह दोनों कलाकार रील लाइफ में रोमांस कर रहे हैं। यहाँ बताते चलें कि जस्सी गिल के पिछले गीत निकले करंट को ४५ करोड़ दर्शकों ने देखा और सुना था। यह विडियो यूट्यूब पर १०० विडियो में ग्लोबल चार्ट पर ५वे स्थान पर रहा था। इस विडियो को बिलबोर्ड पर १५वा स्थान मिला था। इसे देखते हुए ही जस्सी गिल, सुरमा काला की सफलता को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेता-गायक जस्सी गिल कहते हैं, “निकले सुरमा तेज़ रफ़्तार और जोशीला डांस नंबर था। सुरमा कला अपेक्षाकृत कानों में रस घोलने वाला और रोमांटिक दिलों को पसंद आने वाला है। एक जॉनर से दूसरे जॉनर में जाना मुझे अच्छा लगा ।” 

लस्ट स्टोरीज के बाद घोस्ट स्टोरीज
नेटफ्लिक्स पर लस्ट स्टोरीज को मिली सफलता से इसके एक्टर जितने उत्साहित नहीं हुए हैं, उससे कहीं अधिक इस प्रोजेक्ट के निर्देशक उत्साहित है । चार कहानियों की संकलन फिल्म लस्ट स्टोरीज की चार कहानियों को करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया था । अब यह चौकड़ी घोस्ट स्टोरीज से डराने के लिए फिर तैयार हैं । इस अन्थोलोजी फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रेव्वाला और अशी दुआ कर रहे हैं. लस्ट स्टोरीज में, समाज के भिन्न वर्गों में सेक्स से सम्बंधित समस्याओं पर कहानियाँ गुंथी हुई थी । घोस्ट स्टोरीज में यह कहानियाँ भूतों पर होंगी । घोस्ट स्टोरीज, नेटफ्लिक्स के उन दस प्रोजेक्ट में से एक है, जो शीघ्र ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेंगे । क्या घोस्ट स्टोरीज को भी लस्ट स्टोरीज की तरह सफलता मिलेगी ? अभी यह कहना ज़रा मुश्किल है । क्योंकि, काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि घोस्ट स्टोरीज की कहानियाँ, हिंदी फिल्मों की आम भूत कहानियों से कितनी अलग और डरावनी है !

अंग्रेजी मीडियम में इरफान के साथ पंकज त्रिपाठी
पिछले दिनों, इरफान ने उदयपुर में दिनेश विजान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू की थी । यह लन्दन में इलाज़ के बाद का इरफान का पहला प्रोजेक्ट है। सुनने में आया है कि फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अंग्रेजी मीडियम के कलाकारों में शामिल हो रहे हैं। इरफान और पंकज दोनों ही नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के पूर्व छात्र हैं और परदे पर एक बहुत ही अलग अभिनय कला का प्रतिनिधित्व करते हैं । इन्हें प्रतिभा का पावरहाउस कहना ज्यादा उपयुक्त होगा । एक्टर पंकज त्रिपाठी और निर्माता दिनेश विजान अंग्रेजी मीडियम के माध्यम से तीसरी बार एक साथ आए हैं। इन दोनों का पहला साथ फिल्म स्त्री में हुआ था उसके बाद लुका चुप्पी निर्माता दिनेश विजन की पंकज त्रिपाठी के साथ दूसरी फिल्म थी । अंग्रेजी मीडियम में  पंकज त्रिपाठी कैमियो करते नजर आएंगे लेकिन यह भी दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव साबित होने वाला है। स्क्रीन पर एक साथ दो ऐसे अद्भुत कलाकारों को देखना वास्तव में दर्शकों के लिए मनोरंजक होगा। उनकी भूमिका के बारे में जब पंकज से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "फिल्म में मेरा कैमियो है। यह इरफान के लिए मेरा प्यार और सम्मान है और दीनू के साथ मेरी दोस्ती जिसकी वजह से मैंनें इसके लिए हां कहा। मैं हमेशा इरफान के साथ काम करना चाहता था ।"

रजनीकांत के विलेन प्रतीक बब्बर
अभिनेता से नेता बने राज बब्बर के बेटे होने के बावजूद प्रतीक को अपने नाम के साथ बब्बर लगाना पसंद नहीं । वह खुद को दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री स्मिता पाटिल के अभिनयशील बेटे साबित करना चाहते हैं । प्रतीक के करियर की शुरुआत, आमिर खान की प्रोडक्शन फिल्म जाने तू या जाने न से हुई । वह, धोबी घाट, दम मारों दम, आरक्षण, माय फ्रेंड पिंटू जैसी फिल्मों में सह भूमिका के बाद फिल्म फिल्म एक दीवाना था और इस्सक में नायक बन कर आये । लेकिन, दोनों ही फ़िल्में असफल हुई । असल में प्रतीक को नशीली दवा लेने की आदत थी । इसके कारण उनका फिल्म करियर ख़त्म होता चला गया । २०१५ में रिलीज़ फिल्म अमरीका के बाद, वह परदे से बिलकुल गायब हो गए । पिछले साल, उनकी तीन फ़िल्में बागी २, मुल्क और मित्रों रिलीज़ हुई । प्रतीक ग्रे शेड में थे । लेकिन, प्रभावित करते थे । उन्होंने, पिछले साल ही, लखनऊ की एक लड़की सान्या सागर के साथ विवाह किया । अब उन्हें ए आर मुरुगदोस निर्देशित फिल्म दरबार में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौक़ा मिल रहा है । दरबार में अभिनय को लेकर प्रतीक कहते हैं, “इतने कम समय में मेरा सपना पूरा हो रहा है । मुझे फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतज़ार है । मैं रजनीकांत सर और मुरुगदोस सर के साथ फिल्म करने को लेकर उत्साहित हूँ ।

नेटफ्लिक्स की सीरीज की मिसेज सीरियल किलर जैकलिन फर्नांडीज- क्लिक करें