अंदाज़, सीता
और गीता, शोले, शान, शक्ति और ज़मीन जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रमेश सिप्पी के बेटे
रोहन सिप्पी को दौलत तो मिली, लेकिन, शोहरत विरासत में नहीं मिल सकती । दादा जीपी सिप्पी की विरासत का
इस्तेमाल कर, रोहन सिप्पी फिल्म डायरेक्टर तो बन गए, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं
हासिल कर सके। करियर की शुरुआत रोमांटिक ड्रामा फिल्म कुछ न कहो (२००३) से की थी। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी वाला यह रोमांस ड्रामा दर्शकों को अपने
रोमांस से भिगोने में असफल हुआ। इसके बाद रोहन सिप्पी ने फिर से अभिषेक बच्चन को
लेकर फिल्म ब्लफमास्टर बनाई। यह कॉनड्रामा फिल्म हिट हो गई। इस फिल्म में अभिषेक
की नायिका प्रियंका चोपड़ा थी। इसके बाद रोहन सिप्पी ने अभिषेक बच्चन के साथ ही
तीसरी फिल्म दम मरो दम बनाई। इस फिल्म से साउथ के बाहुबली एक्टर राणा डग्गुबाती का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म गोवा की पृष्ठभूमि पर नशीली दवाओं के
कारोबार पर नज़र डालती फिल्म थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का एक ख़ास आइटम दम
मारो दम भी फिल्माया गया था। लेकिन, दम मारो दम टैटू से सजी दीपिका पादुकोण की नंगी कमर भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं ला पाई। इस फिल्म में बिपाशा बासु एक
एयर होस्टेस के रोल में थी, जो ड्रग माफिया के चंगुल में आ जाता है। इस फिल्म के
फ्लॉप होने के दो साल बाद रोहन सिप्पी ने एक दूसरी फ्लॉप फिल्म आयुष्मान खुराना और
आदित्य रॉय कपूर के साथ नौटंकी साला दी। इसके बाद रोहन सिप्पी खामोश हो गए। अभी
१६ दिसम्बर को ब्लफमास्टर को १२ साल हो गए। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए
इकठ्ठा लोगों ने यह मांग की कि रोहन सिप्पी ब्लफमास्टर २ बनाए। रोहन ने ऐसा संकेत
भी दिया। लेकिन, लगता है यह उनके सीरियल की तैयारी का एक हिस्सा था। अब खबर है
कि रोहन सिप्पी टेलीविज़न डेब्यू करने जा रहे हैं। रोहन सिप्पी अभिषेक बच्चन की फिल्म ब्लफमास्टर
के कॉन किरदारों से प्रेरित हो कर कॉन चरित्रों पर एक शो बनाने जा रहे हैं। इस
शो का नाम खान नंबर १ होगा। यह शो एक पुलिस अधिकारी खान पर केन्द्रित होगा, जो
धोखाधड़ी की घटनाओं की जांच कर उनका पर्दाफाश करता है। इस शो में तनु वेड्स मनु के
एक्टर राजेश शर्मा इंस्पेक्टर खान का किरदार कर रहे हैं। इस शो का प्रसारण अगले साल
से शुरू होने जा रहे नए चैनल डिस्कवरी जीत से होगा। रोहन सिप्पी कहते हैं, “यह
रियल लाइफ की घटनाओं से प्रेरित शो है। इस शो में नकली शादी, ऑन लाइन शॉपिंग के ज़रिये की जाने वाली धोखाधड़ी और बॉलीवुड से सम्बंधित धोखाधड़ी वाले मामले भी होंगे। इंस्पेक्टर खान इन सब घटनाओं का पर्दाफाश करता है।´
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 29 December 2017
रोहन सिप्पी अब टेलीविज़न पर
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवाबजादे के प्रमोशन में गुरु का हाई रेटेड गबरू !
पंजाबी नंबर हाई
रेटेड गबरू को गुरु रंधावा ने गाया है। इस
गीत को रेमो डिसूज़ा की कोरियोग्राफी में इस गीत की धुन पर वरुण धवन और श्रद्धा
कपूर थिरकते दिख जाते हैं। इस गीत में
दर्शकों को धर्मेश येलाण्डे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी थिरकते नज़र आ
जाते हैं। इस गीत को देखते समय ऐसा
लगता है, जैसे एबीसीडी २ का रीमेक देख रहे हों ।
इसमे कोई शक नहीं कि हाई रेटेड गबरू गीत एबीसीडी २ के गीतों का रीमेक जैसा लगता है
। एबीसीडी २, रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म थी । फिल्म
में उनके ट्रुप की पूरी टीम थी । इसीलिए,
इस टीम के साथ वरुण
धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को देख कर एबीसीडी २ देखने का एहसास होता है । यह
स्वाभाविक भी है । दरअसल, यह गीत रेमो डिसूजा और भूषण कुमार की बतौर
फिल्म निर्माता फिल्म नवाबजादे का है । मगर, गुरु रंधावा के इस गीत का वीडियो जुलाई २००७ में रिलीज़ हुआ था। यह गीत टीसीरीज द्वारा ही रिलीज़ किया गया था। इस को वीडियो को अब तक २२ करोड़ लोग देखे चुके हैं। इस गीत की लोकप्रियता और नवाबजादे की थीम के मेल के कारण इस गीतों को फिल्म के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया गया है। नवाबजादे का निर्देशन जयेश प्रधान ने किया
है । जयेश और रेमो ने कई फिल्मों की कोरियोग्राफी एक साथ की है । अलबत्ता, जयेश को कभी किसी फिल्म का निर्देशन करने का मौका नहीं मिला । रेमो
पहले फिल्म डायरेक्टर बन गए । अब रेमो और भूषण कुमार के सौजन्य से जयेश डायरेक्टर
बन गए हैं तो वह स्वभाव और पेशे के अनुरूप ही फिल्म बनायेंगे । वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ बनाया गया गबरू गीत का वीडियो इसी की ओर
संकेत करता है । अगर वरुण धवन की मानी जाये तो वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने खुद इस प्रमोशनल वीडियो से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की थी । एबीसीडी २ ने इन दोनों एक्टरों की नृत्य
प्रतिभा को नए आयाम दिए थे । खालिस नृत्य फिल्म करना बहुत आसान नहीं होता । लेकिन, यदि रेमो और उनकी प्रतिभाशाली टीम साथ हो तो सब कुछ आसान ही हो जाता
है । इसी को देखते हुए वरुण और श्रद्धा फिल्म नवाबजादे के इस प्रमोशनल विडियो में
हिस्सा लेने को तैयार हो गए । बताते हैं कि इन्टरनेट पर यह गीत २० करोड़ लोगों
द्वारा देखा जा चुका है । इस विडियो की लोकप्रियता को पैमाना माने तो जयेश की
फिल्म नवाबजादे पहले ही दिन हिट होने जा रही है । लेकिन, स्टार पॉवर बहुत ज़रूरी है । कुछ समय पहले एक डांस रियलिटी शो के दौरान
रेमो ने यह ऐलान किया था कि वह शक्ति मोहन और सलमान युसूफ खान के साथ एक फिल्म
बनाने जा रहे हैं । इस फिल्म में पुनीत पाठक,
राघव जुयाल और
धर्मेश येलंडे को भी लिया गया था । बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग वाराणसी में पूरी
हो चुकी है । लेकिन, उस समय नवाबजादे के निर्देशक के तौर पर स्टैनले डिकोस्टा का नाम आया था । हो सकता है कि पीते पीते जाम बदल गए हो और
स्टैनले डिकोस्टा की जगह जयेश प्रधान आ गए हो । अब यह फिल्म २०१८ में रिलीज़ होगी ।
देखिये गुरु रंधावा के हाई रेटेड गबरू गीत का जुलाई २००७ में रिलीज़ विडियो -
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सुपर ३० में मृणाल ठाकुर
कुमकुम भाग्य
में बुलबुल अरोड़ा की भूमिका करने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर सुपर ३० में शामिल हो
गई है। वह हृथिक रोशन की, पटना के एक गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर ३० में, आनंद कुमार बने हृथिक रोशन की पत्नी की भूमिका करेंगी। मृणाल ठाकुर का फिल्म में एंट्री करना इस
लिहाज़ से ख़ास नहीं है कि कोई टीवी की अभिनेत्री फिल्म में जगह पा गई है। अब टीवी
अभिनेत्रियों का फिल्मों में आना आसान हो चला है। मौनी रॉय ताजातरीन उदाहरण है। मौनी रॉय बॉलीवुड फिल्मों गोल्ड, ब्रह्मास्त्र और दबंग ३ में अभिनय करने जा रही
हैं। मृणाल ठाकुर का यह कारनामा इतना हैरतंगेज़ नहीं। वह सुपर ३० में आनंद कुमार
की पत्नी का किरदार कर रही हैं। आनंद कुमार गरीब बच्चों को आईईटी में सफलता पाने
के लिए कोचिंग करते हैं। वह हर साल ऐसे ३० लड़कों की हर तरह से मदद करते हैं। उनके
शिष्यों की शतप्रतिशत सफलता आनंद कुमार के मिशन की सफलता है। आनंद कुमार का
किरदार प्रेरणादायक है। वह खुद बहुत अच्छा न कमा सकने के बावजूद गरीब बच्चों की
मदद करते हैं। इस काम में उनकी पत्नी और भाई भी मदद करते हैं। आनंद कुमार के मिशन
में साथ देने के कारण आनंद कुमार की पत्नी का किरदार ख़ास हो जाता है। इसे देखते
हुए ही यह खबर थी कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ इस फिल्म और किरदार को करना चाहती हैं। हृथिक रोशन और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म बैंग बैंग में काफी पसंद की गई थी। लेकिन,
यह खबर वास्तव में एक अफवाह मात्र थी। दरअसल, कैटरीना कैफ को लगता था कि हृथिक रोशन
के आनंद कुमार पर फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण और लम्बी होगी ? मगर, अब सुपर ३० में मृणाल ठाकुर के आ जाने के बाद सभी अफवाहों को विराम लग जायेगा। हृथिक रोशन को कभी बड़ी एक्ट्रेस की चाह नहीं होती। उन्होंने नवोदित पूजा हेगड़े
के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो की थी। मृणाल ठाकुर, कॉलेज के दिनों से ही स्टार प्लस
के शो मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां, हर युग में आयेगा एक अर्जुन, आदि लम्बे नाम
वाले सीरियलों में अभिनय कर चुकी है। मगर, मृणाल की सुपर ३० पहली फिल्म नहीं। उनकी पहली
फिल्म तबरेज़ नूरानी और डेविड वोमोर्क की फिल्म लव सोनिया थी, जिसमे वह सोनिया का केन्द्रीय
किरदार कर रही हैं। मृणाल ठाकुर को ले लिए जाने के बावजूद फिल्म के लिए सुपर ३० की खोज ज़ारी है। इस फिल्म के लिए अभी ३० प्रतिभागियों का चुनाव होना बाकी है।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वरुण धवन के साथ गोविंदा की फिल्म का रीमेक क्यों नहीं किया जाता ?
ताक़तवर,
गोला बारूद और आग का गोला जैसे हिंसक टाइटल के साथ हिंसक एक्शन फिल्म
बनाने वाले डेविड धवन ने स्वर्ग जैसी पारिवारिक, आंसू निकाल लेने वाली फ़िल्में बना कर
दर्शकों को चकित कर दिया था। मुमताज़ की वापसी फिल्म आंधियां और जुर्रत की असफलता
के बाद, डेविड धवन ने कॉमेडी के क्षेत्र में पैर रखा । गोविंदा के साथ फिल्म ताक़तवर
से अपने निर्देशक करियर की शुरुआत करने वाले डेविड धवन की इस पहली कॉमेडी फिल्म
शोला और शबनम के नायक भी गोविंदा थे । दिव्या भारती फिल्म की नायिका थी । दो अर्थी
संवादों से भरी यह फिल्म सुपर हिट हुई । इसके बाद डेविड धवन कॉमेडी फिल्मों के
बेताज बादशाह निर्देशक बन गए । उन्होंने ही नंबर वन सीरीज की फिल्मों की शुरुआत की
। उनकी १९९७ में रिलीज़ फिल्म जुड़वा और उसकी सीक्वल या यों कहें रिबूट फिल्म जुड़वा
२ उनके नंबर गेम की ही एक कड़ी है । डेविड धवन की पार्टनर के बाद डू नॉट डिस्टर्ब
और रास्कल्स जैसी बड़ी फिल्मों की असफलता के बाद डेविड धवन दो सालों के लिए खामोश
हो गए । उनकी वापसी हुई चश्मे बद्दूर (२०१३) फिल्म से । यह एक रीमेक फिल्म थी । डेविड
धवन ने साईं परांजपे निर्देशित फिल्म चश्मे बद्दूर (१९८१) का रीमेक किया था । यह
फिल्म बड़ी हिट साबित हुई । २०१७ में रिलीज़ जुड़वा २ की सफलता के बाद, डेविड धवन
दर्शकों की नब्ज़ जानने-समझाने वाले निर्देशक बन गए । परन्तु, इसके साथ ही यह भी
सोचा गया कि वह रीमेक फिल्मों के डायरेक्टर ही हैं । चश्मे बद्दूर और जुड़वाँ २ से
तो यही साबित होता था। इसीलिए, जब एक ओर जुड़वाँ २ सफलता का जश्न मना रही थी, यह
खबर भी सुर्ख हो गई कि अब डेविड धवन, अपने बेटे वरुण धवन के साथ सलमान खान की एक
और फिल्म बीवी नंबर वन का रीमेक बनाने जा रहे हैं । हालाँकि, डेविड धवन ने इस खबर
का खंडन कर दिया है । ध्यान रहे कि जुड़वाँ २ भी सलमान खान की ही फिल्म की रीमेक थी
। लेकिन, सवाल यह है कि डेविड धवन बेटे के लिए सलमान खान की फिल्मों के रीमेक ही
क्यों बना रहे हैं ? वह क्यों नहीं वरुण धवन को गोविंदा अभिनीत किसी रीमेक फिल्म
का हीरो बनाते ? डेविड धवन ने सलमान खान और गोविंदा के साथ कॉमेडी फ़िल्में ही बनाई
है । कॉमेडी के लिहाज़ से सलमान खान भी कम नहीं हैं । लेकिन, जहाँ तक डांस की बात
है, गोविंदा बेजोड़ है । इस मामले में गोविंदा और सलमान खान की तुलना नहीं की जाती ।
वरुण धवन, जब सलमान खान की किसी फिल्म के हीरो बनते हैं तो कॉमेडी और डांसिंग कर
ले जाते हैं । लेकिन, अगर वरुण धवन गोविंदा की किसी रीमेक फिल्म में काम करते हैं
तो....! निश्चित रूप से रिदम के अनुसार, तेज़ और थिरकाने वाले स्टेप्स करने में
गोविंदा बेजोड़ है । वरुण धवन सलमान खान की कॉमेडी का जोड़ तो बन सकते हैं, लेकिन,
गोविंदा के तेज़ कदमों का उनके पास कोई जवाब नहीं है । गोविंदा बेजोड़ हैं ।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अयान मुख़र्जी के साथ हॉलिडे ट्रिप पर रणबीर कपूर क्यों !
यरूशलम- यहाँ होगी ब्रह्मास्त्र की शूटिंग |
रणबीर कपूर,
इस साल अपने प्रशंसकों को हैप्पी न्यू ईयर इजराइल से बोलेंगे। वह अपने दोस्त अयान
मुख़र्जी के साथ, छुट्टियाँ मनाने चल दिए हैं। कुंवारी लड़कियों का यह पसंदीदा एक्टर,
जिसके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान का नाम जुड़ा हो, वह एक पुरुष के साथ
छुट्टियाँ मनाने क्यों जा रहा है ? यह कैसा ‘दोस्ताना’ है ? लेकिन, यहाँ बता दें
कि रणबीर कपूर का कोई एलजीबीटी कनेक्शन नहीं है। यानि वह गे या समलैंगिक कम्युनिटी का हिस्सा
नहीं है। वह अयान मुख़र्जी के साथ कथित छुट्टियाँ काम के सिलसिले में भी मना रहे
हैं। यानि यह काम के साथ साथ आराम का मामला भी है। रणबीर कपूर और अयान मुख़र्जी इजराइल
में यरूशलम की रेकी करने गए हैं। यरूशलम यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों का पवित्र स्थल है। अयान मुख़र्जी और रणबीर कपूर, कथित छुट्टियों के दौरान इजराइल-जॉर्डन
सीमा पर भी रेकी करेंगे। इस रेकी का उद्देश्य होगा ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए
आकर्षक और सुंदर जगहों को खोजना। ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिहाज़ से यह खोज काफी
मायने रखती है। ब्रह्मास्त्र एक फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म है। इस ट्राइलॉजी की पहली फिल्म
२०१९ में रिलीज़ होनी है। इजराइल की रेकी के बाद, अयान मुख़र्जी भारत वापस आकर ज़ल्द
से ज़ल्द ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू कर देना चाहते हैं। सभी जानते हैं कि
ब्रह्मास्त्र एक फंतासी फिल्म है। इसमे, फंतासी दृश्यों के लिए बड़ी मात्रा में स्पेशल
इफेक्ट्स तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। इस काम में काफी समय लगेगा। इसलिए, अयान
मुख़र्जी निर्धारित शिड्यूल में अपना काम पूरा कर लेना चाहते हैं, ताकि टेक्निकल
टीम को अपना काम पूरा करने में सुविधा हो और पर्याप्त समय भी मिले। इसके अलावा, अयान
मुख़र्जी ने फिल्म मे रणबीर कपूर के कपप युद्ध के दृश्य भी रखे हैं। यह इजराइल की
प्राचीन युद्ध विधा है। इस विधा में योद्धा आमने सामने आ कर, हाथों और पंजों के
बल पर जोराजमाइश करते हैं। इसकी ट्रेनिंग भी रणबीर कपूर को लेनी है। इस तकनीक में
धैर्य की भी परीक्षा भी होती है। रणबीर कपूर ने, राजकुमार हिरानी के साथ संजय
दत्त की बायोपिक फिल्म संजू की शूटिंग पूरी कर ली है। अब वह अपना पूरा ध्यान
ब्रह्मास्त्र में ही लगायेंगे। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर की अलिया भट्ट के साथ
जोड़ी पहली बार बन रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी ख़ास भूमिका है। फिल्म के
निर्माता करण जौहर और उनका बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स है।
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
श्रेया घोषाल का नए साल का तोहफा सिंगल तेरे बिना
अपनी गायिकी के लिए चार नेशनल फिल्म अवार्ड और छह फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाली गायिका श्रेया घोषाल, २०१८ की शुरू में अपने प्रशंसकों को तोहफा देने जा रही है। उनका यह तोहफा उनके सिंगल के रूप में होगा। इस सिंगल का टाइटल 'तेरे बिना' है। यह सिंगल ५ जनवरी को रिलीज़ किया जायेगा। यह श्रेया घोषाल का २०१८ का पहला सिंगल होगा। इससे पहले, २०१७ में श्रेया घोषाल ने हिंदुस्तानी संगीत के साथ अपना प्रायोगिक सिंगल धड़कने आज़ाद हैं जुलाई २०१७ में जारी किया था। उसी समय श्रेया घोषाल ने तेरे बिना की रिलीज़ का ऐलान किया था। हिंदुस्तानी संगीत की समझ और बोलों की गहराई से समझने वाले श्रोताओं के लिए एल्बम धड़कने आज़ाद हैं अनमोल रत्न के सामान था। इस गीत के वीडियो में खुद श्रेया घोषाल अभिनय कर रही थी। इस वीडियो की शूटिंग मनाली में हुई थी। तेरे बिना के वीडियो में भी श्रेया घोषाल अभिनय कर रही हैं। इस वीडियो का टाइटल सुनते ही गुलजार की फिल्म आंधी के संजीव कुमार और सुचित्रा सेन पर फिल्माए गए गीत की याद ताज़ा हो आती है। जिस प्रकार से आरडी बर्मन का संगीतबद्ध गीत तेरे बिना यादगार है, उसी प्रकार से श्रेया घोषाल का २०१८ का पहला सिंगल भी यादगार और संग्रहणीय बनने जा रहा है। श्रेया घोषाल ने ट्विटर पर इस सिंगल का ऐलान करते हुए कहा, "यह सिंगल मेरे दिल के बेहद करीब है।" श्रेया घोषाल को, २०१७ में मराठी सीरियल के खुलना कली खुलना को सिंगापुर में हुए २२ वे एशियन टेलीविज़न अवार्ड में बेस्ट थीम सांग पुरस्कृत किया गया था। श्रेया घोषाल का हालिया रिलीज़ फिल्म टाइगर ज़िंदा है में दाता तू गीत भी काफी पसंद किया जा रहा है। टाइगर ज़िंदा है के साथ रिलीज़ मराठी फिल्म देवा के सोनू निगम के साथ श्रेया घोषाल के दोगाने रोज रोज नव्याने को काफी पसंद किया जा रहा है।
Labels:
Shreya Ghoshal,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 28 December 2017
परिणीती के घर की साफ़ सफाई करेंगे अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर एक बार फिर घर की साफ़ सफाई करेंगे और खाना बनाएंगे। वह परिणीति चोपड़ा के घर की साफ़ सफाई करेंगे। वह दाल चावल बनाएंगे, आटा सानेंगे और गोल गोल रोटियां बेलेंगे। उनका यह घरेलु रूप रियल लाइफ नहीं रील लाइफ में होगा। वह दिबाकर बनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में खाना बनाता और घर साफ करते नज़र आएंगे। फिल्म की परिस्थिति के अनुसार पुलिसकर्मी संदीप बने अर्जुन कपूर और एक कॉर्पोरेट लड़की पिंकी मुसीबत में फंस जाते हैं। ऐसे में उनके लिए भूख लगाने पर खाना बनाने की कोई व्यवस्था नहीं है। उन दोनों को ही यह काम करना है। पिंकी को घर का कामकाज करना आता नहीं है। इसलिए, मज़बूरी में संदीप को ही खाना बनाना पड़ता है। यकीन मानिए, सेट पर मौजूद लोग तस्दीक करते हैं कि अर्जुन कपूर घरेलु काम करने में माहिर लगे। उन्होंने बढ़िया आटा साना और लोई बना कर गोल गोल रोटियां सेंकी। एक उत्तर भारतीय के घर बनने वाला पूरा खाना बनाया। हाँ, इस काम में ऑफ स्क्रीन परिणीति चोपड़ा ने भी हाथ बटाया, क्योंकि वह निजी जीवन में खाना बनाना जानती हैं। अर्जुन कपूर के लिए रील लाइफ में यह दूसरा मौका था, जब उन्हें अपनी नायिका के लिए खाना बनाना पड़ा। वह, २०१६ में रिलीज़, आर बाल्की की रोमांटिक ड्रामा फिल्म की एंड का में करीना कपूर के लिए खाना बना चुके हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने एक बेकार युवा कबीर का किरदार किया था, जिसकी बीवी किआ (करीना कपूर) बिज़नेस एग्जीक्यूटिव है। कबीर घर में बैठ कर अपनी पत्नी का इंतज़ार करता है और उसके लौटने पर बढ़िया स्वादिस्ट खाना परोसता है। संदीप और पिंकी फरार, अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की इशकज़ादे के छह साल बाद दूसरी फिल्म होगी। इत्तफ़ाक़ की बात यह है कि इशकज़ादे यशराज फिल्म्स के अंतर्गत बनाई गई फिल्म थी। संदीप और पिंकी फरार भी आदित्य चोपड़ा के लिए दिबाकर बनर्जी निर्देशित फिल्म है, जो ३ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होगी।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कृति खरबंदा सीख रही गरबा
कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों की सफल अभिनेत्री कृति खरबंदा का साल २०१७ मिला जुला रहा। कहा जा सकता है कि सब फिफ्टी फिफ्टी रहा। उनकी एक फिल्म गेस्ट इन लंदन को सफलता नहीं मिली, जबकि राजकुमार राव के साथ फिल्म शादी में ज़रूर आना दर्शकों का प्यार पाने में सफल रही। २०१६ में राज़ रिबूट से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली कृति खरबंदा के खाते में असफल हिंदी फ़िल्में ही ज़्यादा दर्ज़ हैं। यही कारण है कि कम बजट से बनी, सोलो हीरोइन फिल्म की सफलता से कृति काफी खुश हैं। वह अपनी अगली फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। वह देओल एंड संस की यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में सनी देओल अपोजिट नायिका का किरदार कर रही हैं। इस फिल्म में दक्षिण एक दूसरी सफल अभिनेत्री काजल अगरवाल भी हैं। इसलिए कृति के लिए प्रतिस्पर्धा की काफी गुंजाईश हैं। यही कारण है कि फिल्म के एक ख़ास गीत के लिए गरबा सीख रही है। वह अपना पूरा दिन डांस टीचर के साथ बिता रही है।वह पूरी तरह से डांस को आत्मसात कर लेना चाहती है, ताकि कोई कमी न रह जाये। सूत्र बताते हैं कि यमला पगला दीवाना सीरीज की पहली दो फिल्मों से इस तीसरी फिल्म की कहानी बिलकुल अलग है। इस फिल्म में कृति खरबंदा एक गुजराती लड़की की भूमिका निभा रही है। गुजराती लड़की होने के कारण उनके किरदार को गुजराती डांस में पारंगत होना चाहिए। वह अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। कृति मूल रूप में एथलीट है। इस वजह से वह मूवमेंट करने में काफी तेज है! हालांकि गरबा आसान नहीं है। लेकिन कृति इसे सीखने में अपनी पूरी कोशिश लगा रही है। वह इसे सीखने के लिए वह काफी उत्साहित भी है। कृति कहती है, "जब मैं बच्ची थी या ९वी १० वी में थी, तब नवरात्रि में रात में निकलने का मौका मिला करता था। उस समय मैं नवरात्रि में गरबा खेला करती थी। इसीलिए इस गीत को करते हुए मुझे मेरे बच्चपन की यादे ताजा हो आई। रंगबिरंगी कपडे पहन कर डांडिया खेलना ! यह फिल्म का बहुत ही दिलचस्प गीत साबित होने वाला है।"
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनू के टीटू की नुसरत भरुचा
नुसरत भरुचा ने फिल्म जय संतोषी माँ में महिमा के किरदार से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। लेकिन, फिल्म चली नहीं। फिर वह जैकी भगनानी और वैशाली देसाई की फिल्म कल किसने देखा में सह भूमिका की। दर्शकों ने इस फिल्म को आज में नहीं देखा था तो कल तक चलने का सवाल ही कहाँ उठता था। जब नुसरत भरुचा एलएसडी लेकर आई तो सबने इसे देखा। दिबाकर बनर्जी की फिल्म एलएसडी-लव सेक्स और धोखा में लव सेक्स और धोखा की गर्मी थी। दर्शकों का चोला मस्त हो गया। मात्र ४.५० लाख के मामूली बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ११.५० मिलियन डॉलर की फसल काटी। नुसरत भरुचा कम बजट की फिल्मों में चल निकली। फिर उन्हें लेखक-निर्देशक लव रंजन ने अपनी फिल्मों में समेट लिया। पहले बनाई प्यार का पंचनामा। कार्तिक आर्यन के साथ इस युवा चेहरों वाली फिल्म प्यार का पंचनामा को बढ़िया सफलता मिली। लव रंजन की अगली फिल्म आकाश वाणी में नुसरत कार्तिक आर्यन के आकाश किरदार की वाणी बनी थी। यह फिल्म भी क्लिक हो गई। लगातार दो फ़िल्में देने के बावजूद नुसरत भरुचा का फिल्म एक्ट्रेस के बतौर कद में कोई इज़ाफ़ा नहीं हुआ। वह, प्यार का पंचनामा २ के अलावा हॉरर फिल्म डर द मॉल और एक्शन फिल्म मेरठिया गैंगस्टर जैसी कम बजट की फिल्म में ही नज़र आती रही। २००६ में धार्मिक ड्रामा फिल्म जय संतोषी माँ से करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत ने एलएसडी से हॉरर, सेक्स और थ्रिल की घालमेल तो कर दी। लेकिन, अपना कोई बड़ा मुकाम नहीं बना पाई। बारह सालों में केवल ७ फ़िल्में अपनी कहानी नुसरत की कहने के लिए काफी हैं। अब नुसरत भरुचा की एक बार फिर लव रंजन निर्देशित फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में कार्तिक आर्यन और सनी सिंह निज्जर के सोनू और टीटू के बीच बैठी स्वीटी का किरदार कर रही हैं। ट्रेलर में उन्हें दोनों के साथ पंच मारते देखा जा सकता है। कहने का मतलब यह कि एक बार फिर वह संवादों और परिस्थितियों से उपजे हास्य के बल पर स्वीटी को स्वीट किरदार बनाने में लगी नज़र आएंगी। क्या इस किरदार से वह कुछ बड़ी फिल्में पा सकेंगी ? डर लगता है, कल किसने देखा है कि क्या होता है, क्योकि, करियर के मामले में कोई आकाश वाणी तो नहीं ही की जा सकती है।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
The Spirit of Mukkabaaz- Blood, Sweat & Vineet Singh
More
than 700 days of training, more
than 20 injuries, more than 2000 kms of travel and countless punches – Vineet
Kumar Singh, the lead protagonist of Anurag Kashyap’s forthcoming movie
Mukkabaaz got trained like a professional boxer to pull off his role in the
love story, produced by Aanand L Rai’s Colour Yellow Productions.
Mukkabaaz
talks about an aspiring boxer Shravan (Vinit) who slogs day and night to
achieve his dream of being a recognised boxer. Things go awry when he falls in
love with a high caste, mute girl who happens to be the niece of his arch
nemesis, the head of the state boxing federation, Bhagwandas Mishra (Jimmy).
A
look at Vineet’s training video and it's unlikely that you will fail to be
completely and utterly stunned by the bone-crunching, muscle-wrenching
physicality of the role that Vineet had gone through.
From
lifting tyres and weights, runs, grueling workouts and, of course, boxing like
a pro… Vineet had undergone all that a professional boxer would do to resemble
and punch like a boxer on screen.
While
most boxers quit boxing by the age of 35,
Vineet got into the garb of a boxer by actually getting into the rigorous
training mode of a boxer, much to the surprise of Anurag Kashyap.
Anurag
Kashyap says, “I told Vineet that Mukkabaaz will be possible only if he is
ready to get trained like a professional boxer. The same night he packed
everything left for Punjab to become a boxer and came back after a year."
"During his initial days
of training, there was no acceptance for Vineet as they felt that he is an
actor and he is doing all this for a role. But gradually they accepted him and
made him part of their group. Mukkabaaz was possible only because of his sheer
dedication and perseverance.”
Presented
by Eros International & Aanand L Rai and produced by Colour Yellow in
association with Phantom Films, Mukkabaaz directed by Anurag Kashyap also
features Zoya Hussain, Jimmy Shergill and Ravi Kishan.
Labels:
फिल्म प्रमोशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
२०१८ में यह भी बन जायेंगे बॉलीवुड के एक्शन हीरो
२०१८ में भी बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का
बोलबाला होगा। यह एक्शन फ़िल्में पारंपरिक
एक्शन एक्टर करेंगे ही, कुछ नए चेहरे भी एक्शन करते नज़र आयेंगे। लेकिन, देखना दिलचस्प होगा उन एक्टरों को एक्शन करते हुए, जिनके बारे में
एक्शन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
विक्की कौशल की पहचान, रमण राघव २.० के बावजूद मसान हीरो की बनी हुई है। वह २०१८ में एक फिल्म में खूब बंदूकबाजी और
गोलाबारी करते नज़र आयेंगे। यह फिल्म होगी
रोनी स्क्रूवाला की फिल्म उरी। यह फिल्म
भारत की उरी में पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने की है। इस फिल्म में विक्की सर्जिकल स्ट्राइक में
हिस्सा लेने वाले आर्मी ऑफिसर की भूमिका की है।
उरी अगले साल फ्लोर पर जाएगी और सितम्बर २०१८ को रिलीज़ भी हो जायेगी। कंगना रानौत ने फिल्म रिवाल्वर रानी में कुछ
एक्शन किये हैं। वह कृष ३ में भी काया की
भूमिका में एक्शन करती नज़र आ रही थी। लेकिन,
जिस प्रकार के खतरनाक एक्शन वह मणिकर्णिका द
क्वीन ऑफ़ झाँसी में कर रही हैं, वैसे एक्शन पहले कभी बॉलीवुड की किसी अभिनेत्री ने नहीं किये
हैं। वह घुड़सवारी, तीरंदाजी और
तलवारबाजी कर रही हैं। वह किले की ऊंची
दीवार से कूदने का दृश्य करते हुए चोट भी खा चुकी हैं। इसके बावजूद निर्देशक कृष की यह मणिकर्णिका फिर
से एक्शन करने को तैयार है। मणिकर्णिका की
रिलीज़ की तारिख रजनीकांत की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० के साथ तय है। हॉलीवुड फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल के अब्दुल
अली फज़ल भी एक्शन की मुद्रा में उतर आये हैं।
लेकिन, ३ इडियट्स के इस उदास गिटार प्लेयर को किसी एक्शन फिल्म में एक्शन
करना नसीब नहीं हो रहा है। वह एक विडियो
फिल्म मिर्ज़ापुर कर रहे हैं। निर्देशक
करुण अंशुमन की इस फिल्म के एक्शन दृश्यों में फबने के लिए अली फज़ल अपनी बॉडी बना
रहे हैं। वह एक्शन दृश्यों के लिए काफी
मेहनत भी कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण
एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। उडता पंजाब में एक बिहारिन मज़दूर के
किरदार में पंजाब के ड्रग माफिया से मार खाती अलिया भट्ट भी अब एक्शन मुद्रा में आ
गई हैं। इस बद्री की दुल्हनिया ने मेघना
गुलजार की फिल्म राज़ी में एक कश्मीरी युवती का किरदार किया हैं। बताते हैं कि यह लड़की कश्मीर की जासूस बनी है, जिसकी शादी एक
पाकिस्तानी जासूस से हो जाती हैं। इस
फिल्म में अलिया भट्ट ने काफी एक्शन किये हैं। पुनर्जम पर फिल्म मिर्ज़्या में
मुनीश/ आदिल के किरदार में एक्शन करने के
बाद अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर अब भावेश जोशी में भी एक्शन करते नज़र
आएंगे। इस फिल्म में उनका किरदार एक सजग
नागरिक सिकु का है। इस फिल्म में वह किसी
हथियार के बजाय पंजा युद्ध और मल्ल युद्ध करते नज़र आएंगे। अब देखने वाली बात होगी कि जिन अभिनेताओं से
दर्शक एक्शन की उम्मीद नहीं करते, वह किस प्रकार से दर्शकों को अपने एक्शन से लुभा पाते हैं ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
चौथी बार बनेगी शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण जोड़ी ?
आजकल,
खबर गर्मागर्म है कि संजय लीला
भंसाली और शाहरुख़ खान की बीच की १२ साल से जमी बर्फ गल गई है। यह दोनों दूसरी बार साथ फिल्म
करने जा रहे हैं। २००२ में रिलीज़ फिल्म देवदास में संजय लीला भंसाली ने शाहरुख़ खान को देवदास बना कर
डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या
राय ने पारो और माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी की भूमिका की थी। देवदास के बाद, संजय और शाहरुख़ ने फिर साथ कोई फिल्म नहीं
की । अगर यह फिल्म बनती है और दीपिका पादुकोण ही शाहरुख़ खान की नायिका बनती हैं तो अपने १० साल लम्बे फिल्म करियर में दीपिका पादुकोण चौथी बार शाहरुख़ खान की नायिका बनेंगी । दीपिका पादुकोण के फिल्म करियर की
शुरुआत ही, शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से हुई थी । इस फिल्म के बाद दोनों
ने चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर की । यह तीनों ही फ़िल्में बड़ी हिट फ़िल्में
साबित हुई । लेकिन, शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण जोड़ी बनने में किन्तु-परन्तु की
काफी गुंजाईश है । शाहरुख़ खान इस समय, आनंद एल राज की अनाम फिल्म की शूटिंग कर रहे
हैं । यह फिल्म २०१८ के अंत में रिलीज़ होगी । यानि फिल्म में शाहरुख़ खान का काफी
काम बाकी रहने की गुजाइश है । फिर वह करण जौहर या फराह खान की फिल्मों पर विचार करना चाहेंगे
। आमिर खान ने, अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर फिल्म छोड़ने के बाद, शाहरुख़ खान के
नाम की संस्तुति की थी । इस पर सिद्धार्थ रॉय कपूर और शाहरुख़ खान के बीच बात भी चल
रही है । इसलिए, अभी तय ही नहीं है कि वह राकेश शर्मा के किरदार वाली फिल्म करेंगे
या नहीं । अगर यह फिल्म करते हैं तो फिर उनके लिए संजय लीला भंसाली की फिल्म में
काम करना संभव ही नहीं होगा । चलिए मान भी लिया जाये कि वह संजय लीला भंसाली की
फिल्म करेंगे तो ज़रूरी नहीं कि फिल्म में शाहरुख़ खान की नायिका दीपिका पादुकोण हो ।
खबर है कि संजय लीला भंसाली एक फिल्म शाहरुख़ खान के साथ कंगना रानौत को लेकर बनाना
चाहते थे । शंका प्रकट की जा रही है कि यह वही फिल्म है । इस फिल्म का कथानक
पीरियड ड्रामा है । उधर वर्क फ्रंट पर दीपिका पादुकोण ने अनुराग कश्यप की फिल्म के
लिए कमिट कर लिया है । इस फिल्म में उनका पीकू हीरो इरफ़ान खान उनके हीरो होंगे ।
यह फिल्म एक माफिया क्वीन की, दीपिका के किरदार पर केन्द्रित होगी । ऎसी स्थिति
में दीपिका पादुकोण भी शाहरुख खान के साथ फिल्म न कर पायें ।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दो साल पहले कर ली थी सुरवीन चावला!
सुरवीन चावला ने भी रहस्य खोल दिया। इटली में,
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की खबर आम होने
के बाद, अभिनेत्री सुरवीन चावला ने भी अपनी शादी का
रहस्य खोल दिया। २०१३ में, अपने कॉमन
फ्रेंड्स के ज़रिये एक उद्यमी अक्षय ठक्कर से मिली सुरवीन चावला ने २०१५ में इटली
के एक चर्च में शादी कर ली थी । पार्च्ड और हेट स्टोरी २ की इस एक्ट्रेस ने निजी
मामला होने के कारण शादी को गोपनीय रखा था । इस शादी में परिवार के लोगों के अलावा कुछ ख़ास
दोस्त ही मौजूद थे । शादी को लेकर उनकी बातचीत के अंश-
शादी की सफ़ेद पोशाक
- मेरा सपना था शादी की सफ़ेद पोशाक में, सुरम्य किले में स्थित चैपल में
शादी करना । इस लिहाज़ से इटली सही चुनाव था ।
शादी की तैयारी
- मैंने खुद ही हर चीज़ चुनी और तैयार की । दरअसल, मैं चाहती थी कि हर चीज़
में मेरा पर्सनल टच हो । क्योंकि, यह अत्यधिक निजी मामला था । मैं अपने दूसरे काम और पेशागत प्रतिबद्धताओं को
पूरा करने के साथ साथ अपनी शादी की तैयारी भी करती जा रही थी ।
किसने किया शादी का इंतज़ाम
- हम खुद ही हर चीज़ चुनते, निश्चित करते और समझते जाते थे । हमने शादी की
लोकेशन, उत्तरी इटली में वेनेटो क्षेत्र में स्थित कैसल ब्रांडो का चुनाव किया ।
इसी में अन्दर की ओर एक चैपल है । हमें लगा कि यह हमारे लिए ही बनाया गया है ।
हमने यह किला शादी तक बुक करा लिया था ।
कितना समय लगा
- दो दिन का समारोह था यह । शादी से पहले की रात परिवार के सभी सदस्य और
दोस्त इकठ्ठा हो गए थे । हम लोगों ने शो
स्किट तैयारी की । दूसरी सुबह, प्रतीकस्वरुप शपथ ली गई । इसके बाद लंच हुआ । शाम
के रिसेप्शन में सबने अपनी बातें कहीं । फिर रात भर पंजाबी बॉलीवुड डांस होता रहा ।
पति के बारे में
मुझे इससे अच्छा जीवन साथी नहीं मिल सकता था । एक ऐसा साथी, जो हर बीतते
दिन के साथ अच्छा व्यक्ति साबित हो रहा था । प्रेम करना सुंदर अनुभव होता है ।
लेकिन, शादीशुदा होना, उससे कही ज्यादा ।
गुपचुप शादी क्यों
हम इसे बिलकुल निजी और गुपचुप रखना चाहते थे । मैं शुरू से ही ऐसा चाहती
थी । हमने इस शादी को तब तक गुप्त रखा, जब तक सही समय नहीं आ गया । यह नए साल से
अच्छा कोई समय नहीं हो सकता था ।
अल्पना कांडपाल
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
बधाई हो बधाई
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या अजय देवगन सम्हालेंगे, जब टेम्पर लूज करेंगे रणवीर सिंह ?
बॉलीवुड कुछ नए पन्ने तैयार कर सकता है। सिम्बा किताब के यह पन्ने टेम्पर से सजे होंगे। रोहित शेट्टी, करण जौहर और रणवीर सिंह की तिकड़ी पहली बार इकठ्ठा हो चुकी है। यह तिकड़ी इकठ्ठा हुई है पुरी जगन्नाथ निर्देशित तेलुगु फिल्म टेम्पर के हिंदी रीमेक के लिए। टेम्पर, जूनियर एनटीआर की एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी दया की भूमिका वाली फिल्म है। फिल्म में एनटीआर जूनियर के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी नारायण मूर्ति की भूमिका पोषनी कृष्णा मुरली ने की थी। यह किरदार उसे गलत काम करने से रोकता है। हालाँकि, रोहित शेट्टी ने टेम्पर की कहानी में अपने तौर पर बदलाव किये हैं। वैसे भी रोहित शेट्टी कभी भी किसी रीमेक को जस का तस नहीं बनाते। सिम्बा के लिए टेम्पर की कहानी में रोहित ने चाहे जो बदलाव किये हों, रणवीर सिंह एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी ही बने हैं । सिम्बा रणवीर सिंह की पहली धुंआधार एक्शन फिल्म होगी। लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि नारायण मूर्ति की भूमिका को कौन अभिनेता करेगा? रोहित शेट्टी की टीम को अजय देवगन पर विश्वास हैं। रोहित शेट्टी ने, अजय देवगन के साथ जितनी भी फ़िल्में बनाई हैं, वह बड़ी हिट साबित हुई हैं। दिवाली २०१७ में रिलीज़ रोहित शेट्टी और अजय देवगन की गोलमाल सीरीज की फिल्म गोलमाल अगेन इस जोड़ी की २०० करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बनी थी। यह २०१७ की दूसरी सबसे सफल बॉलीवुड फिल्म भी है। इसलिये, शायद रोहित शेट्टी भी अजय देवगन को सिम्बा का नारायण मूर्ति बनाना चाहेंगे। लेकिन, क्या सिम्बा के इस करैक्टर को अजय देवगन करना चाहेंगे ? सिम्बा की ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका काफी कुछ बाजीराव सिंघम से मिलती जुलती है। अजय देवगन ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में ही २०११ में सिंघम और २०१४ में सिंघम रिटर्न्स में बाजीराव सिंघम के किरदार को किया था। इसलिए, सिम्बा के पुलिस किरदार में कोई नयापन नहीं है। लेकिन, मूर्ति का किरदार सिम्बा को ईमानदारी के लिए प्रेरित करने वाला है। वह इस मायने में सिंघम से अलग भी है। लेकिन, अजय देवगन को इस कारण से सिम्बा करने में ऐतराज़ नहीं हो सकता। अजय देवगन को करण जौहर की फिल्म करने में ऐतराज़ हो सकता है। सभी जानते हैं कि एक बार करण जौहर ने बातचीत में काजोल पर कुछ टिप्पणियां कर दी थी। अजय देवगन को यह नागवार गुजरी। इस पर अजय देवगन और करण जौहर के बीच गर्मागर्मी भी हुई थी। २०१६ में, दीवाली पर अजय देवगन की शिवाय और करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के टकराव के बाद यह खटास कुछ ज़्यादा बढ़ गई। इसलिए, एक्टर अजय देवगन का निर्माता करण जौहर की फिल्म करना आसान नहीं लग रहा। हालाँकि, काजोल के जन्मदिन पर काजोल और करण जौहर के बीच सुलह हो चुकी है। परन्तु, अजय देवगन की नाराज़गी कम नहीं हुई है। वैसे बॉलीवुड के जुड़े लोग जानते हैं कि यहाँ कुछ भी स्थाई नहीं होता- दोस्ती भी नहीं और दुश्मनी भी नहीं। इसलिए संभव है कि अजय देवगन सिम्बा के समझावन बने नज़र आये। अगर ऐसा होता है तो अजय देवगन, रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह और करण जौहर की चौकड़ी का यह एक्शननाक गठजोड़ होगा। यानि २८ दिसंबर २०१८ को बॉक्स ऑफिस पर धमाके पर धमाके हो सकते हैं।
Labels:
Karan Jauhar,
Ranvir Singh,
Rohit Shetty,
अजय देवगन,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रियल लाइफ में ऐश्वर्या - अभिषेक 'अभिमान;
रात और दिन |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 27 December 2017
तापसी पन्नू के साथ अभिषेक बच्चन की मनमर्ज़ियाँ
जब मनमर्ज़ियाँ में आयुष्मान खुराना थे |
Labels:
खबर चटपटी,
जाम बदल जाते हैं
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पति पत्नी और वह यानि रतन सिंह पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी
सिंहल देश (श्रीलंका) के राजा की बेटी पद्मिनी की अद्वितीय सुंदरता के किस्से तोता हीरामन से सुन कर चित्तौड़ के राजा रतन सेन को उसका दीवाना बना दिया। उसने राजकुमारी से शादी कर ली। भारत में पद्मिनी की सुंदरता के किस्से सुगंध की तरह फैले हुए थे। इन्हे सुन कर दिल्ली के सुलतान अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया। पद्मिनी की सुंदरता ने कुम्भलनेर के राजा देवपाल को भी दीवाना बना दिया था। उसने भी चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया। देवपाल से युद्ध में रतन सिंह मारा गया। अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ को जीत लिया। उसके बावजूद वह रानी पद्मिनी को नहीं पा सका। पद्मिनी अपनी सहेलियों के साथ सती हो गई। इस अनोखी प्रेम-कथा को संजयलीला भंसाली पद्मावती शीर्षक के साथ बना रहे हैं। फिलहाल, १ दिसम्बर २०१७ को रिलीज़ होने जा रही यह फिल्म सेंसर के झमेले में फंसी हुई है।
इस प्रेम गाथा पर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का
फर्स्ट लुक नवरात्री के पहले दिन यानी 21 सितंबर को रिलीज़ किया गया । यह लुक चित्तौड़ की रानी पद्मिनी का था। पद्मावती भारतीय संस्कृति, भारतीय पुरुष और
स्त्रियों के अदम्य साहस को दर्शाती है ।
फर्स्ट लुक लॉन्च के लिए इस से बेहतर और मौका नही हो सकता था। नवरात्री का पहला
दिन खास है और बहुत ही बड़ा है । फ़िल्म पद्मावती में सबसे बड़े और अबतक के आंखों को
तृप्त करने वाले दृश्य होंगे । इस फ़िल्म से संस्कृति और भव्यता को बहुत बड़े स्तर
का सिनेमेटिक अनुभव महसूस करेंगे । संजय लीला भंसाली कहते है " में बहुत खुश
हूं कि रानी पद्मावती की कहानी बडे परदे पर में लेकर आ रहा हुँ । नवरात्री का पहला
दिन मुझे यह सटीक दिन लगा। और इसिलिए हमने पहले दिन फ़िल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च कर
हम नवरात्र उत्सव मना रहे है ।“
फिल्म पद्मावती के महारावल रतन सिंह के इस लूक के
लिए लगे 4 महिने और 22 कारीगर !
संजय लीला भन्साली की फिल्म पद्मावती में महारावल
रतन सिंह के किरदार में नजर आनेवालें शाहिद कपूर पहली बार एक अलग अंदाज में दिख रहें
हैं। एक बहादुर भारतीय राजपूत राजा के किरदार में नजर आनेवाले शाहिद का शाही लूक
राजपूतों की गरिमा के अनुसार उभर कर आ रहा हैं। दिल्ली के डिजाइनर रिंपल और
हरप्रीत नरूला ने शाहिद कपूर का यह राजसी लूक डिजाइन किया हैं। इस लूक के लिए
राजस्थान के जैविक फैब्रिक पर वहाँ के 22 स्थानिक कारीगरों व्दारा बूटेदारी का काम
किया गया हैं। इन कारीगरों को शाहिद कपूर के शाही लूक पर और उसकी बारीकियों पर काम
करने के लिए चार महिनें लगें। राजस्थानी कप़डों के पारंपरिक रंगो को ध्यान में
रखकर शाहिद के कपडों के रंगों का खास ध्यान दिया गया हैं। भारतीय राजपूत राजा के
राजसी रूप को निखर कर लाने के लिए वैसे ही मर्दाना कपडें शाहिद के लिए डिजाइन
कियें गयें हैं।
फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी बनें रणवीर
सिंह का लूक हुआ आऊट !
संजय लीला भन्साली की फिल्म पद्मावती का अभिनेता
रणवीर सिंह का लुक जारी हुआ हैं। फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह महत्वाकांक्षी और
जुनूनी सुलतान अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आनेवालें हैं। लंबे बाल, बढी हुई दाढी, भुरी आँखे, और आँखो में सुरमा
लगाए हुए रणवीर सिंह के लुक को रिविल होते ही उनके फैन्स का अच्छा प्रतिसाद मिल
रहा हैं। इस किरदार में अपने आपको तबदिल करते वक्त बेहद चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया से
रणवीर सिंह गुजरें हैं। शारिरिक, भावनात्मक, और मानसिक रूप से इस किरदार के लिए रणवीर को तैय्यारी करनी पडी थी। इस
किरदार में ढलने के लिए रणवीर ने खुद को दुनिया से दूर कर दिया था, और वह सिर्फ कुछ ही
जरूरी लोगों से बातचित करतें थे। अलाउद्दीन खिलजी की तरह शक्तिशाली और ताकतवर
दिखने के लिए रणवीर दिन में तीन घंटों तक कसरत करतें थे।कुछ इन्टेन्स दृश्यों के
वक्त वह तुर्की से मंगवाया गया, एक दुर्लभ प्रकार का इत्र लगातें थे। रणवीर सिंह इस बारे में बतातें
हैं, “अलाउद्दीन खिलजी के अपने किरदार में ढलने के लिए मैंने जैसे खुद को
नजर कैद कर दिया था। मेरी तैय्यारी की प्रक्रिया, एक ऐसा अन्वेषण था। जो मेरे लिए काफी फायदेमंद
रहा। और इस प्रक्रिया से गुजरना मेरे लिए एक संतुष्टिदायक अनुभव था।“वायकॉम 18 मोशन
पिक्चर्स और संजय लीला भन्साली प्रोडक्शन की फिल्म पद्मावती 1 डिसंबर 2017 को
सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एकता कपूर की दो नई नागिनें
अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति |
इच्छाधारी नागिन को देखने के शौक़ीन टीवी दर्शकों के लिए खुशखबर है । एकता
कपूर ने टीवी के पोपुलर शो नागिन के तीसरे सीजन के लिए दो नागिनों की खोज पूरी कर
ली है । इच्छाधारी नागिन के पहले दो सीजन बेहद सफल रहे थे । कभी लाइफ ओके के
धार्मिक शो देवों के देव महादेव की सती के रूप में मशहूर मौनी रॉय को कलर्स टीवी
के नागिन की इच्छाधारी नागिन शिवान्य और फिर शिवांगी के किरदार से सती से ज्यादा
शोहरत मिली । इस शो के कारण मौनी रॉय को कितनी शोहरत मिली होगी कि उन्हें हिंदी
फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे । पहले सलमान खान ने मौनी के साथ विज्ञापन फिल्म की
। फिर अपने बिग बॉस के घर ले गए । बाद में अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भी मिल गई ।
यानि टीवी स्टार मौनी रॉय के फिल्म करियर की शुरुआत बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के साथ
हुई । फिल्मों में व्यस्तता के चलते ही, मौनी रॉय टीवी सीरियल से दूर हो चली । ऐसे
में, एकता कपूर को अगर नागिन ३ बनानी थी तो उन्हें दूसरी नाग कन्याओं की खोज करनी
ही थी । मौनी रॉय के बाद नागिन और नागिन २ में उनकी रकीब अदा खान भी शो छोड़ कर चली
गई थी । नागिन सीरीज इन्ही दो किरदारों के इर्दगिर्द ही घूमती थी । यही कारण था कि
एकता कपूर की अपनी दो नागिनों की खोज ने काफी वक़्त लिया । इस किरदार के लिए टीवी
की कई अभिनेत्रियाँ प्रयास कर रही थी । इस शो के लिए दावेदारी में फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती और टीवी शो देव की
पूजा बनर्जी, ब्रह्मराक्षस की क्रिस्टल डिसूजा, एक हसीना थी और लव का है इंतज़ार की संजीदा शेख और कुबूल है की सुरभि ज्योति अपना
दावा जोरशोर से पेश कर रही थी । नागिन ३ में नागिनों की खोज के महत्त्व का
अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शो की कास्टिंग को एकता कपूर व्यक्तिगत तौर
पर देख रही थी । अब जा कर नागिन ३ के लिए दो नागिनों की खोज पूरी हो गई है । नागिन
३ में मौनी रॉय वाला किरदार सुरभि ज्योति करेंगी, जबकि अदा खान की जगह यह है
मोहब्बतें की अनीता हसनंदानी लेंगी । अपने पहले ही शो कुबूल है में, अलग अलग समय
में, चार चार किरदार करने वाली सुरभि ज्योति के पास दर्शकों के पहले से ही पसंदीदा
शो में मुख्य भूमिका मिली है । उन्हें शोहरत आसानी से मिल रही है । बस उन्हें मौनी
रॉय की इमेज मे खुद को फिट बैठाना है । क्या सुरभि ज्योति ऐसा कर पाएंगी ?
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
देश विभाजन से शुरू होती है सलमान खान की फिल्म भारत
ओड टू माय फादर |
पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट से शादी करने के बाद
चीन में अपने भाई की खोज कर आया एक्टर सलमान खान अब भारत लौट रहा है। वह आज के भारत में
ही नहीं, विभाजन के दौर के भारत से
अपनी शुरुआत करेगा । शायद, पाकिस्तान के बनने की कुछ सहानुभूतिपूर्ण कल्पना के साथ। जी हाँ, यह सब होगा अली
अब्बास ज़फर की बदौलत। सलमान खान के साथ सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है जैसी बड़ी सफलता देने के बाद अली अब्बास ज़फर
का तीसरी बार बॉक्स ऑफिस के टाइगर सलमान खान के साथ जुड़ना स्वाभाविक है । आज, उम्र
के तिरपनवे साल में जा रहे सलमान खान को उनकी बर्थडे गिफ्ट के रूप में अली अब्बास
ज़फर के डायरेक्शन का तोहफा दिया गया । सलमान खान की ईद २०१९ में रिलीज़ के लिए तय
फ़िल्म भारत का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ही करेंगे । इसका मतलब यह हुआ कि ५२ साल के
सलमान खान टीनएज से शुरू कर सेवेंटी प्लस के वृद्ध तक का सफ़र तय करेंगे । एक
प्रकार से, सलमान खान के लिए यह चुनौतीपूर्ण किरदार होगा । क्योंकि, टाइगर जिंदा है
तक सलमान खान एक सात साल के बच्चे के बाप ही बन सके हैं । सलमान खान के साथ
सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फ़िल्में बना चुके अली अब्बास ज़फर सलमान खान के
एक्टर की खूबियाँ या खामियां बहुत अच्छी तरह से जानते और समझते हैं । उन्होंने
सुल्तान में सलमान खान का इमोशनल पक्ष भी दिखाया था । टाइगर जिंदा है में वह सलमान
खान के एक्शन हीरो को लाड़ करते रहे । क्या, भारत में भी उन्होंने सलमान खान के एक्शन
नायक को उभारा होगा ? क्या भारत भी ट्यूबलाइट के लक्ष्मण जैसा होगा ? इन सवालों का
जवाब तो वक़्त ही देगा । वैसे भारत कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (२०१४) का रीमेक है । इस
फिल्म की पृष्ठभूमि १९५० के कोरियाई युद्ध की है तथा इस फिल्म का मुख्य किरदार एक
युवा है, जो युद्ध की विभीषिका में फंसे अपने परिवार की आजीवन रक्षा करने का जिम्मा लेता है ।
उसकी जवान बहन इस युद्ध में बिछुड़ जाती है । वह अपने पिता को पीछे छोड़ कर अपनी बहन
को ढूँढने निकालता है । इस खोज में वह एक खतरनाक कोयला खदान में फंसता है और बाद
में विएतनाम युद्ध में । इस कहानी से भारत की कहानी का कुछ अंदाजा लगाया जा सकता
है तो यह कि उस लडके का सफ़र साठ साल तक चलता रहेगा । इस यात्रा में एक्शन भी होगा
और ड्रामा भी । फिलहाल की खबर यह है कि भारत के निर्माता अतुल अग्निहोत्री के साथ
टी-सीरीज के भूषण कुमार भी जुड़ गए हैं । भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज ने, सलमान
खान की २० साल पहले रिलीज़ फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का म्यूजिक जारी किया था ।
सलमान खान की फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव और रेडी के निर्माता भूषण कुमार भी थे । फिलहाल,
सलमान खान, अपनी ईद २०१८ में रिलीज़ के लिए तय फिल्म रेस ३ की शूटिंग में व्यस्त
हैं । इसके बाद ही वह अप्रैल में भारत की शूटिंग शुरू करेंगे ।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
लव और लस्ट के लिए करण जौहर और ज़ोया अख्तर भी
एकता कपूर की ट्रिपल एक्स बयार ने पूरे बॉलीवुड को लपेटे में ले लिया है। अशी दुआ के साथ रॉनी स्क्रूवाला भी लव एंड लस्ट के फेरे में आ गए हैं। यह दोनों लव एंड
लस्ट थीम के साथ एक सीरीज बना रहे हैं। यह सीरीज चार लघु फिल्मों का संकलन है। इस अन्थोलोजी के अंतर्गत फिल्मों का निर्माण
करण जौहर, अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी कर रहे थे। इन चार लघु फिल्मों की खासियत यह है कि सभी में
प्यार के साथ साथ हवस का चित्रण भी होगा।
यह हवस किस प्रकार की होगी शारीरिक या दौलत की हवस ? इसकी जानकारी के लिए इस सीरीज की चारों फ़िल्में देखनी होंगी। लव एंड लस्ट श्रंखला
की आखिरी फिल्म की शूटिंग करण जौहर द्वारा ख़त्म कर ली गई है। करण जौहर की फिल्म की शूटिंग पूरी होने के साथ
ही लव एंड लस्ट सीरीज की चारों फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है । करण जौहर, बतौर निर्माता अपनी
फिल्मों में ड्राइव, राज़ी, धड़क, आदि के काम में व्यस्त होने के कारण अपनी फिल्म पूरी नहीं कर सके थे । करण जौहर की फिल्म में विक्की कौशल और
किअरा आडवानी की मुख्य भूमिका है । इस शॉर्ट फिल्म में नेहा धूपिया मेहमान भूमिका
में हैं । लेकिन, उनका किरदार फिल्म के लिए काफी अहम् होने वाला है । लव एंड लस्ट
अन्थोलोजी की बाकी की तीन फिल्मों के निर्देशक अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और
जोया अख्तर हैं । इन चारों फिल्मों के केंद्र में प्यार के साथ साथ हवस भी होगी
। जोया अख्तर की शॉर्ट फिल्म में भूमि पेडनेकर, नील भूपलम और रसिका दुग्गल ने अभिनय किया है । बताते हैं कि दिबाकर
बनर्जी की शॉर्ट फिल्म में मनीषा कोइराला का किरदार उनकी अब तक की भूमिकाओं से
बिलकुल अलग होगा । अनुराग कश्यप की फिल्म में राधिका आप्टे की केन्द्रीय भूमिका
होगी । राधिका आप्टे ने २०१२ में अनुराग कश्यप की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ पर लघु फिल्म
दैट डे आफ्टर एवरीडे में भी अभिनय किया था । अनुराग कश्यप की लव एंड लस्ट अन्थोलोजी फिल्म को राधिका आप्टे ने ही लिखा है ।
Labels:
शार्ट फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)