बॉलीवुड, हमेशा की तरह तीनों खान एक्टरों -सलमान, आमिर और शाहरुख़- के साथ फ़िल्में रिलीज़
करेगा। कई ऐतिहासिक, बायोपिक और रीमेक-सीक्वल फ़िल्में भी रिलीज़
होंगी। कई नए चहरे भी दर्शकों के सामने
अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। लेकिन,
दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहेगा स्त्री लिंग
से पुरुष लिंग बनी पद्मावती उर्फ़ पद्मावत का।
इस फिल्म का अब इसलिए इंतज़ार नहीं होगा कि यह संजय लीला भंसाली की महंगे
बजट की फिल्म है। न ही इसका इंतज़ार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की हॉट जोड़ी के
कारण होगा। बल्कि, इस फिल्म से जुड़े लम्बे विवाद के मद्देनज़र यह देखने के लिए होगा कि
फिल्म में ऐसी क्या गङबङी कर दी गई थी कि इसका लिंग परिवर्तन कर दिया गया। यह, बॉलीवुड के इतिहास
की, शायद ऐसी इकलौती फिल्म होगी, जो २०१७ की ब्लॉकबस्टर मानी जा रही थी और ब्लॉकबस्टर होगी २०१८ में।
खान से रणबीर और
रणवीर तक हिंदी फ़िल्में
इस साल, हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन की शुरुआत इंडस्ट्री
के फ्लॉप खान सैफ अली खान की फिल्म कालकांडी से होगी। यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। जबकि, साल का खत्म रणवीर
सिंह की एक्शन फिल्म सिम्बा से होगा। इस
फिल्म से रणवीर सिंह पहली बार एक्शन में हाथ आजमाएंगे। २०१८ की ख़ास बात यह होगी कि बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के सभी सुपर सितारों की फ़िल्में रिलीज़
होंगी। इनमे अक्षय कुमार की पैडमैन,
अजय देवगन की रेड, रणबीर कपूर की संजू, देओल एंड संस की
यमला पगला दीवाना फिर से, रजनीकांत और अक्षय
कुमार की २.०, सलमान खान की रेस ३, ऐश्वर्या राय बच्चन
की फन्ने खान, बाहुबली एक्टर प्रभाष की साहो, अक्षय कुमार की गोल्ड, अमिताभ बच्चन
और आमिर खान की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान,
हृथिक रोशन की सुपर ३०, अजय देवगन की टोटल धमाल, शाहरुख़ खान की आनंद
एल राज निर्देशित अनाम फिल्म और रणवीर सिंह की सिम्बा उल्लेखनीय टाइटल हैं।
हिंदी फिल्मे
इंग्लिश टाइटल
हिंदी फिल्मों के
इंग्लिश टाइटल होना कोई नई बात नहीं।
मामला, हॉलीवुड से उधार लेने वाली फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों का जो है।
२०१८ भी इसका अपवाद नहीं होगा। इस
साल इंग्लिश टाइटल वाली फिल्म की शुरुआत जनवरी से ही हो जाएगी। साल के पहले महीने के दूसरे शुक्रवार रिलीज़
होने वाली विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म का टाइटल १९२१ होगा। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो या असफल,
इंग्लिश टाइटल के साथ फ़िल्में पूरे साल रिलीज़
होती रहेंगी। इन फिल्मों में साइकोलॉजिकल
थ्रिलर माय बर्थडे सॉंग, ड्रामा यूनियन लीडर,
कॉमेडी ड्रामा पैडमैन, थ्रिलर मिस्ट्री द विंडो, ३ स्टोरीज, ड्रामा लव सोनिया, एक्शन/ड्रामा ड्राइव, इरोटिक थ्रिलर हेट
स्टोरी ४, एक्शन थ्रिलर रेड, कॉमेडी ब्लैक, ड्रामा अक्टूबर,
रोमांटिक कॉमेडी लव पर स्क्वायर फुट, साइंस फिक्शन सुपरहीरो २.०, थ्रिलर रेस ३,
बायोपिक गोल्ड, पीरियड एक्शन एडवेंचर ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान, एक्शन ड्रामा सुपर ३० और बायोपिक द एक्सिंडेंटल प्राइम मिनिस्टर के
नाम उल्लेखनीय हैं। इन फिल्मों के अलावा
कुछ इंग्लिश हिंदी टाइटल के घालमेल वाली
फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी। इन
फिल्मों में एक्शन ड्रामा परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण, बायोपिक मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी, रोमांटिक कड़ी वीरा
दी वेडिंग, ड्रामा सुई धागा : मेड इन इंडिया, कॉमेडी टोटल धमाल,
आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। ख़ास बात यह है कि अंग्रेज़ी शीर्षक वाली तमाम
फ़िल्में हर जॉनर की है। लेकिन, हिंदी अंग्रेजी मिश्रित शीर्षक वाली फिल्मों का
मिश्रण हिंदी शीर्षक को अंग्रेजी में विस्तार देने के कारण हुआ है।
नयी चेहरों का आगमन
कुछ नए चेहरे भी
अपनी चमक का एहसास करने आ रहे हैं। इनमे
ज़्यादातर हिंदी फिल्मों के बड़े
सितारों बच्चे हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली
खान का सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिषेक
कपूर निर्देशित फिल्म केदारनाथ से डेब्यू हो रहा है। सारा, २०१८ में डेब्यू
करने वाली आखिर स्टार डॉटर होंगी। इसी
प्रकार से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली टेलीविज़न एक्ट्रेस में मृणाल ठाकुर आखिर
एक्ट्रेस होंगी। वह हृथिक रोशन के साथ
फिल्म सुपर ३० से डेब्यू कर रही हैं।
एक्शन कॉमेडी फिल्म पल पल दिल के पास से सनी देओल के बेटे करण का हिंदी
फिल्म डेब्यू हो रहा है। उनकी फिल्म का
निर्देशक खुद सनी देओल कर रहे हैं। इस
फिल्म से करण की नायिका सहर बम्बा का भी डेब्यू हो रहा है। टेलीविज़न की नागिन मौनी रॉय फिल्म गोल्ड में
पहली बार। दर्शक बाहुबली फिल्म सीरीज के
नायक प्रभाष को अच्छी तरह से पहचानते हैं।
लेकिन, बाहुबली प्रभाष की तेलुगु में बनी और
हिंदी में डब फिल्म थी। अब प्रभाष पहली
बार हिंदी में भी बनाई जा रही फिल्म साहो से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में उनकी नायिका श्रद्धा कपूर हैं। श्रीदेवी की बेटी और शाहिद कपूर के भाई ईशान की
डेब्यू फिल्म धड़क का निर्देशन बद्री की दुल्हनिया के शशांक खेतान कर रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस अंकिता 'पवित्र रिश्ते' लोखंडे का कंगना
रनौत के साथ फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी से डेब्यू हो रहा है। वरुण धवन की ड्रामा फिल्म अक्टूबर में उनकी
नायिका बनिता संधू की यह पहली फिल्म है।
२०१८ में डेब्यू करने वालों में प्रितीश चक्रवर्ती खुद के डेब्यू के लिए
खुद ही फिल्म का निर्माण, निर्देशन, लेखन, आदि आदि कर रहे
हैं। इरोटिक थ्रिलर हेट स्टोरी ४ से
पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों पहली बार किसी हिंदी फिल्म में अभिनय कर रही
होंगी।
जोड़ियों पर लगी
निगाहें
हिंदी फिल्म दर्शकों
को जोड़ियों की फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। इनमे रियल लाइफ जोड़ियां भी हो सकती हैं और
अस्वाभाविक जोड़ियां भी। नई जोड़ियां भी बन
रही हैं। आर बाल्की की फिल्म पैडमैन में
अक्षय कुमार की राधिका आप्टे के साथ जोड़ी बन रही है। सुशांत सिंह राजपूत और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़
फिल्म ड्राइव में, वरुण धवन और बनिता
संधू फिल्म अक्टूबर में, रजनीकांत और एमी
जैक्सन फिल्म २.० में, विक्की कौशल और आलिया भट्ट फिल्म राज़ी में, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव फिल्म फन्ने खान में, ईशान खट्टर और
जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क में, प्रभाष और श्रद्धा
कपूर फिल्म साहो में, अक्षय कुमार और मौनी
रॉय फिल्म गोल्ड में, वरुण धवन
और अनुष्का शर्मा फिल्म सुई धागा में, करण देओल और सहर
बम्बा फिल्म पल पल दिल के पास में,
हृथिक रोशन और मृणाल ठाकुर फिल्म सुपर ३० में,
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान फिल्म केदारनाथ में जोड़ियां बना रहे हैं। यह जोड़ियां पहली बार बन रही है और पहली पहली
बार भी। अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय फिल्म फन्ने खान में तथा
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित फिल्म टोटल धमाल में नास्टैल्जिया जोड़ी बनाएंगे। आनंद एल राज और अनुराग कश्यप का भी अस्वाभाविक
मिलन हो रहा है। निर्माता आनंद एल राज ने
अनुराग कश्यप को अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मुक्केबाज़ का निर्देशन सौंपा है।
रजनीकांत की फिल्म
२.०, प्रभाष की फिल्म साहो, कंगना रनौत की फिल्म
मणिकर्णिका : द रानी ऑफ़ झाँसी, राणा डग्गुबाती की
फिल्म हाथी मेरे साथी, विद्युत् जम्वाल की
फिल्म जंगली, आदि कुछ ऎसी फ़िल्में हैं, जो हिंदी के अलावा
दूसरी भारतीय भाषाओँ और अंग्रेजी में भी
रिलीज़ की जाएँगी।