Wednesday, 4 April 2018

स्पेशल अपीयरेंस के सलमान खान

बॉलीवुड गलियारों में खबर गर्म है कि सलमान खान फिल्म लवरात्रि में स्पेशल कैमिया में नज़र आयेंगे। इस रोमांस फिल्म से, सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा का फिल्म डेब्यू हो रहा है। फिल्म के निर्माता खुद सलमान खान ही हैं। इस लिहाज़ से, लवरात्रि की सफलता बेहद ज़रूरी है। अपनी बहन के लिए सलमान खान किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसलिए, वह आयुष शर्मा और वरीना हुसैन के दो नए चेहरों वाली फिल्म को अपनी मौजूदगी से वज़नी बनाना चाहेंगे। वैसे अभी यह पता नहीं चला है कि सलमान खान का यह कैमिया एक गीत तक सीमित होगा या किसी ख़ास भूमिका वाला होगा या फिर एक्सटेंडेड कैमिया होगा ! यानि वह अँधा कानून के अमिताभ बच्चन के तरह कोई एक्सटेंडेड कैमिया कर रहे होंगे सलमान खान।  लवरात्रि में सलमान खान जिस रूप में हो आयुष और वरीना की लवरात्रि जगमगाएगी ही। 
सलमान खान का पहला कैमिया
किसी फिल्म में सलमान खान का कैमिया कोई नई बात नहीं। सलमान खान, सिर्फ अपने परिवार की फिल्म में ही कैमिया नहीं करते।  वह यारी निभाने वाले आदमी हैं। दोस्ती निभाने या एहसान चुकाने के लिए वह कैमिया से नहीं हिचकिचाते। सलमान खान का पहला कैमिया १९९६ में रिलीज़ फिल्म दुश्मन दुनिया का के लिए हुआ था। इस फिल्म में शाहरुख़ खान का भी कैमिया था। दुश्मन दुनिया का के निर्देशक महमूद थे और फिल्म के एक निर्माता महमूद के भाई मासूम अली थे।  सलमान खान ने महमूद के साथ फिल्म अंदाज़ अपना अपना की थी। इस फिल्म में आमिर खान भी थे। लेकिन सलमान खान और महमूद की अच्छी दोस्ती जम गई थी। इसलिए, जब महमूद ने बतौर डायरेक्टर अपनी आखिरी फिल्म बनाने का फैसला किया तो उन्हें सपोर्ट करने के लिए सलमान खान उनके साथ थे। 
डेविड धवन के लिए दीवाना मस्ताना
डेविड धवन ने, सलमान खान के करियर को अहम् मोड़ दिया था। उस समय, जब डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी, डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी एक के बाद एक हिट फ़िल्में दे रही थी। डेविड धवन ने गोविंदा के बजाय सलमान खान के साथ जुड़वाँ बनाने का फैसला किया। यह निर्णय बड़ा अटपटा था। डेविड धवन कैसे गोविंदा के अलावा किसी दूसरे एक्टर के साथ फिल्म सफल करवा पायेंगे ! लेकिन डेविड धवन ने वह कर दिखाया।  सलमान खान की दोहरी भूमिका वाली फिल्म जुड़वाँ (१९९७) सुपर हिट हो गई। सलमान खान को कामेडी एक्टर साबित होने का मौक़ा मिल गया। डेविड के इस विश्वास ने सलमान खान को प्रभावित किया था। इसीलिए, जब डेविड धवन ने गोविंदा, अनिल कपूर और जूही चावला के साथ दीवाना मस्ताना का निर्माण किया तो सलमान खान ने इस फिल्म में जूही चावला के पति की बहुत छोटी भूमिका करना मंज़ूर कर लिया। डेविड धवन के प्रति सलमान खान कितना सम्मान रखते है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने डेविड धवन के बेटे की डेविड धवन द्वारा ही निर्देशित जुड़वाँ की रीमेक फिल्म जुड़वाँ २ में कैमिया करना मंज़ूर कर लिया। 
फ्लॉप फिल्मों में कैमिया
सलमान खान के पिता बॉलीवुड के प्रतिष्ठित स्क्रिप्ट राइटर थे। उन्होंने, कई फिल्मकारों के लिए फ़िल्में लिखी थी। पिता के कारण तमाम बॉलीवुड हस्तियों का घर आना जाना होता रहता था। इन सभी ने सलमान खान के एक्टर को प्रोत्साहित किया था। यही कारण है कि जब उनसे किसी ऐसे निर्माता ने कैमिया के लिए कहा तो वह तुरंत राजी हो गए। अपनी फिल्मों की नायिकाओं के प्रोडूसर बनने पर भी सलमान खान ने उनके लिए कैमिया किया। यही कारण था कि सलमान खान के हिस्से में काफी ऐसे कैमिया आये, जिनकी फ़िल्में फ्लॉप हो गई। बोनी कपूर की फिल्म सिर्फ तुम, राज कँवर की फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के, देवानंद की फिल्म लव एट टाइम्स स्क्वायर, अभिनेत्री रवीना टंडन की फिल्म स्टंप्ड, सावन कुमार टाक की फिल्म सावन ...द लव सीजन, फराह खान की फिल्म  तीस मार खान, संजय लीला भंसाली की फिल्म सवारिया, बहनोई अतुल अग्निहोत्री की फिल्म हेल्लो और ओ तेरी, भाई अरबाज़ खान अभिनीत फिल्म प्रेम का गेम (नैरेटर), इसी लाइफ में, हेमा मालिनी की फिल्म टेल मी ओ खुदा, प्रीटी जिंटा की फिल्म इश्क इन पेरिस, आदि फिल्मों में उनके कैमिया बेकार गए। 
सफल हो गई सलमान के कैमिया वाली फ़िल्में
सलमान खान ने राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्मों अजब प्रेम की गजब कहानी और फटा पोस्टर निकला हीरो में कैमिया किया था। यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई। सलमान खान की फिल्म अंदाज़ अपना अपना के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ही थे। सलमान खान ने दोस्त अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार को प्रमोट करने के लिए कैमिया किया। उन्होंने डेविड धवन के बेटे वरुण धवन की शुरूआती फिल्म मैं तेरा हीरो के लिए वॉयसओवर किया। फराह खान के लिए ओम शांति ओम गीत में थिरकना मंज़ूर किया। 
अभी कैमिया बाकी हैं
सलमान खान का, वरुण धवन की फिल्म जुड़वाँ २ में कैमिया चौंकाने वाला था। इस फिल्म के आखिर में सलमान खान अपने जुड़वा (१९९७) अवतार में थे। यानि प्रेम और राजा की दोहरी भूमिका वाला कैमिया कर रहे थे। इस फिल्म में वरुण धवन भी राजा और प्रेम के अवतार में थे। दर्शकों को यह कांसेप्ट बेहद अच्छा लगा। निर्माता धर्मेन्द्र की, धर्मेन्द्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से के एक मेडले में सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ सिन्हा और रेखा के साथ सलमान खान भी थिरकते नज़र आयेंगे। खबर यह भी है कि शाहरुख़ खान की आनंद एल राज अभिनीत फिल्म जीरो में एक कैमिया में सलमान खान और शाहरुख़ खान स्क्रीन शेयर करेंगे। यह फिल्म के महत्वपूर्ण बिंदु पर कैमिया होगा। 
साफ़ है कि सलमान खान, अपने दोस्तों, अपने वरिष्ठ कलाकारों, उनके दोस्त बच्चो, किसी ख़ास कलाकार को प्रोत्साहित करने के लिए और आभार स्वरुप कैमिया करते रहते है। जहाँ स्टंप्ड और इश्क इन पेरिस उनकी फिल्मों की नायिका रवीना टंडन और प्रीटी जिंटा की फ़िल्में थी। वहीँ वह बहनोई अतुल अग्निहोत्री की फिल्म हेलो प्रमोट करने के लिए भी कैमिया कर रहे थे। इससे साबित होता है कि सलमान खान दोस्तों और दोस्ती के लिए कैसा भी कैमिया कर सकते हैं। अब 
पता नहीं कैसा होगा लवरात्रि का कैमिया !

ये अदाएं उफ़ युम्मा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 3 April 2018

ये अदाएं उफ़ युम्मा !

एमी जैक्सन 

कटरीना कैफ 

सोनाक्षी सिन्हा 

मलाइका अरोड़ा खान 

शेर्लिन चोपड़ा 

अदा शर्मा 

सुष्मिता सेन 

भूमि पेडनेकर 

कियारा अडवाणी 

रिया चक्रवर्ती 

यामी गौतम 

तमन्ना भाटिया 

सनी लियॉन 

अमायरा दस्तूर 

कृति सेनन 

नेहा शर्मा 

हुमा कुरैशी 

पूजा हेगड़े
एले इंडिया के कवर पर मलैका अरोड़ा खान के साथ चार सुपर मॉडल - क्लिक करें 

एले इंडिया के कवर पर मलैका अरोड़ा खान के साथ चार सुपर मॉडल

एले इंडिया के अप्रैल अंक के डिजिटल कवर में चार सुपर मॉडल अभिनेत्री मलैका अरोड़ा खान के साथ नज़र आएंगी।  इन पांचों के डिजिटल कवर अलग अलग भी जारी हो रहे हैं।  इस कवर में यह चार सुपर मॉडल मलैका के साथ अपनी सेक्सी गर्मी फैला रही हैं।  इस कवर पर अर्चना अखिल  कुमार, मलैका अरोड़ा खान, उज्ज्वला राउत, दीपानिता शर्मा और मेहरुन्निसा नज़र आ रही हैं। 

श्रुति हासन के ट्विटर पर ७० लाख फॉलोवर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

श्रुति हासन के ट्विटर पर ७० लाख फॉलोवर

बॉलीवुड की लक, दिल तो बच्चा है जी, रमैया वस्तावैया, डी- डे, गब्बर इज बैक, वेलकम बैक, रॉकी हैंडसम और बहन होगी तेरी जैसी फिल्मों की अभिनेत्री श्रुति हासन का फिल्म करियर हिंदी से ज़्यादा दक्षिण की फिल्मों में फूला फला।  पिछले दिनों, उन्हें उस समय ज़ोर का झटका पड़ा, जब उन्हें शिड्यूल में देरी के कारण दक्षिण की चार सौ करोड़ की लागत से दो हिस्सों में बनाई जा रही फिल्म संघमित्रा से बाहर होना पड़ा।  इस समय उनके पास अपने पिता की तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म शाबास कुंडू ही है।  इसके बावजूद, वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है।  खबर है कि उनके ट्विटर में ७० लाख फॉलोवर हैं।  इस  प्रकार से, वह सबसे ज़्यादा फॉलोवर वाली दक्षिण की पहली अभिनेत्री बन गई है।  ख़ास बात यह  है कि दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में उनसे ज़्यादा फॉलोवर अभिनेता धनुष के ७२ लाख है।   मोहनलाल के ५० लाख तथा श्रुति हासन के पिता कमल हासन और सुपरस्टार रजनीकांत के फॉलोवर्स की संख्या ४६- ४६ लाख फॉलोवर हैं।


भीषण गर्मी में मलाइका अरोड़ा खान का गर्मागर्म अंदाज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भीषण गर्मी में मलाइका अरोड़ा खान का गर्मागर्म अंदाज़

कैटरीना कैफ की बहन के लिए ओ ओ जाने जाना !

सलमान खान मेहरबान तो  गधा पहलवान ! सलमान खान तो कुछ ऐसा ही करते लगते हैं।  वह सूरज  पंचोली को बतौर हीरो स्थापित करने के लिए कमर कैसे हुए हैं।  उन्होंने, आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली को हीरो बनाने का पहला प्रयास, २०१५ में फिल्म हीरो बना कर किया था । इस फिल्म से सुनील शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी का भी डेब्यू हुआ था। फिल्म में सलमान खान ने एक गीत मैं हूँ तेरा हीरो भी किया था। लेकिन, इसके बावजूद सूरज को हीरो और अतिया को हीरोइन नहीं बना सके। इसके बाद, सूरज अपनी प्रेमिका जिया खान की आत्महत्या मामले में ही फंसे रहे। अब सलमान खान, सूरज पंचोली को हीरो बनाने के लिए एक बार फिर कमर कस चुके हैं। जैसा कि बताया जा चुका है कि यह एक डांस फिल्म होगी। इस फिल्म से कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। सूरज पंचोली को हीरो और इसाबेले कैफ को हीरोइन बनाने के लिए, सलमान खान ने गीत गुनगुनाना और उसकी धुन पर नाचना भी मंजूर कर लिया है। वह बीस साल पहले रिलीज़ अपनी फिल्म प्यार किया तो डरना क्या (१९९८) के ओ ओ जाने जाना गीत को ओरिजिनल गायक कमाल खान के साथ गुनगुनायेंगे भी और इस पर थिरकेंगे भी। यह गीत दर्शकों के लिए इस कारण से यादगार है कि इस गीत में पहली बार सलमान खान ने शर्ट उतार फेंकी थी। उनकी अर्धनग्न देह ने हंगामा बरपा दिया था। इस गीत को सुन कर टाइम टू डांस के दर्शकों को भी वही समय याद आ जायेगा। क्या सलमान खान के ओ ओ जाने जाना गीत का रिक्रिएशन सूरज को पहलवान यानि हीरो बना सकेगा ?   शर्टलेस  सलमान खान के लिए ऊपर देखिये ओरिजिनल ओ ओ जाने जाना गीत 


रणवीर सिंह की बदल हृथिक रोशन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रणवीर सिंह की बदल हृथिक रोशन !

क्या रणवीर सिंह की बदल  हृथिक  रोशन हो सकते हैं ? फिल्मों के लिहाज़ सेहृथिक रोशन की जगह रणवीर सिंह तो बिलकुल नहीं ले सकते। इन दोनों की अभिनय शैली बिलकुल भिन्न है।  रणवीर सिंह खिलंदड़े एक्टर हैं, जबकि हृथिक रोशन हरफनमौला। किसी भी भूमिका के लिए सटीक।  लेकिन अगर क्रिकेट का तमाशा आई पी एल हो तो सब  कुछ हो सकता है। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी एक्टर रणवीर सिंह को लिया गया था।  उन्हें १५ मिनट का  कार्यक्रम पेश करने के लिए पांच करोड़ की मोटी रकम भी दी जानी थी। आईपीएल की वजह से ही रणवीर सिंह ने एक हॉलीवुड फिल्म में अपना वॉयस ओवर करने से मना कर दिया था। लेकिन, होनी को कौन टाल सकता है ! पीते पीते कभी कभी तो जाम बदल जाते हैं। गली बॉय की शूटिंग करते समय रणवीर सिंह हाथ में चोट लगा बैठे। उन्होंने अपनी चोट को छुपाते हुए गली बॉय की शूटिंग तो जारी रखी है। मगर आईपीएल में चोट कैसे छुपाते, हाई एनर्जी वाला डांस उनकी चोट को खराब कर  सकता था। टूटे हाथ के साथ डांस करना तो वैसे भी काफी मुश्किल था। ऐसे में रणवीर सिंह को आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी से नाम वापस लेना पडा। अब उनकी जगह हृथिक रोशन आ गए हैं। डांस की एनर्जी के लिहाज से हृथिक रोशन रणवीर सिंह के परफेक्ट बदल साबित होते हैं। अब आईपीएल में रणवीर सिंह का हाई एनर्जी लेवल वाला कार्यक्रम हृथिक रोशन करेंगे।  वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में आयोजित आईपीएल के ४५ मिनट के रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और परिणीती चोपड़ा भी अपना कार्यक्रम देंगी। 

टॉप पर दीपिका पादुकोण और सलमान खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टॉप पर दीपिका पादुकोण और सलमान खान

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने लोकप्रियता चार्ट पर एक रिकॉर्ड बनाया हैं। बॉलीवुड की रानी पद्मावती अपने लोकप्रियता की वजह से २०१७-२०१८ इस वित्तीय वर्ष में लगातार १४ हफ्तों तक अग्रणी स्थान पर रहीं। तो सुपरस्टार सलमान खान भी बॉलीवुड अभिनेताओं की फेहरिस्त में २०१७-१८ के बीते १७ हफ्तों तक शीर्ष स्थान पर रहें। अमरिका की मीडिया-टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा यह आंकडे दिए गये हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण २०१७-२०१८ इस वित्तीय वर्ष में अपनी फिल्म पद्मावत की वजह से लगातार चर्चा में रहीं। पद्मावत के साथ ही, अभिनेता रणवीर सिंह के साथ रही उनकी खास दोस्ती की खबरों ने भी उनको सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर और मीडिया में सबसे ज्यादा चर्चित अभिनेत्री बना दिया। और इसी के चलते, ५८.२२ के स्कोर के साथ दीपिका ने बाकी बॉलीवुड अभिनेत्रीयों को पीछे छोडते हुए १४ हफ्तों तक अव्वल स्थान हासिल कर के, वह गये वित्तीय साल की बॉलीवुड की नंबर वन लोकप्रिय अभिनेत्री बन गयी हैं। स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, "प्रिंट मीडिया के प्रकाशन, सोशल मीडिया पर आती वायरल खबरें और अलग अलग भाषाओं के प्रसारणों ने लगातार कुछ हफ्तों तक उन्हों शीर्ष रैंकिंग पर रखा था।" दीपिका के अलावा अभिनेताओं में अव्वल रहें सलमान खानबिग बॉस और उनकी फिल्म टाइगर जिंदा है की वजह से बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता बने। पिछले दिनों फिल्म रेस  की घोषणा और  फिल्म को लेकर रही चर्चा ने उन्हें लोकप्रियता चार्ट पर शीर्ष स्थान पर बनाये रखा । उनके नये शो दस का दम के नये सीज़न की घोषणा ने भी उनको .चर्चा में रखा। इसीलिए वित्तीय वर्ष २०१७-२०१८ में ६८.३ के अभूतपूर्व स्कोर के साथ दबंग खान स्कोर ट्रेंड्स के चार्ट पर नंबर वन अभिनेता बन गयें। अश्वनी कौल इस बारे में कहतें हैं,  "यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।" 
स्कोर ट्रेंड्स के चार्ट्स पर २०१७-२०१८ में सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और आमिर खान इन बॉलीवुड एक्टर्स के साथ दीपिका पदुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, जैकलिन फर्नांडीस और सोनम कपूर यह बॉलीवुड अभिनेत्रीयाँ टॉप-५ में रहीं।


सिनेमाघरों में राष्ट्रीय गान से पहले दिखाई जाएगी मिजवां की कहानी -  क्लिक करें   

सिनेमाघरों में राष्ट्रीय गान से पहले दिखाई जाएगी मिजवां की कहानी

जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी की एनजीओ मिजवां वेलफेयर सोसायटी और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जल्द ही अपने ​९वें सालाना​ फंडरेजिंग फैशन शो की मेजबानी मुंबई में करने जा रहे हैं। इसका मकसद शबाना आजमी के पिता, मशहूर शायर और समाजसेवी, ​कैफी आज़मी के गांव, मिजवां की महिलाओं एवं लड़कियों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है। आज कैफी साब का वह सपना एक हकीकत बन चुका है। मिजवां आज न केवल भारत के एक छोटे से गांव ​की प्रगति की कहानी है, बल्कि यह उन महिलाओं की कहानी है, जिन्होंने समाज की पितृसत्ता​त्मक सोच को ताक पर रखकर अपनी पहचान बनाई है। अपना भविष्य बनाया है। ​इस​ साल देश की जानी-मानी थिएटर चेन पीवीआर ने मिजवां वेलफेयर सोसायटी के साथ हाथ ​मिलाया है। वे ​मिजवां पर बनी 60 सेकेंड की प्रेरणात्मक कहानी को देश के सभी पीवीआर थियेटर्स में राष्ट्रीय गान से पहले दिखाएंगे। वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह कहानी अधिकाधिक दर्शकों तक पहुंचे। पीवीआर की इस पहल पर शबाना आज़मी​ कहती​ हैं​, "मेरे अब्बा का मानना था कि भारत की आर्थिक प्रगति केवल ग्रामीण भारत तक पहुंच कर ही हो सकती है, जहां 80 प्रतिशत लोग रहते हैं, लेकिन उन तक अवसर पहुंचते नहीं हैं। उनके ये शब्द मेरे लिए मंत्र जैसे काम करते हैं। जब कैफी साब ने अकेले यह यात्रा शुरू की थी, तब मिजवां को भारत के नक्शे पर कोई जानता नहीं था और आज मिजवां दुनिया भर में प्रसिद्ध है।"


दो फ़िल्में दो देश... इरफ़ान खान का इम्तिहान !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दो फ़िल्में दो देश... इरफ़ान खान का इम्तिहान !

इरफ़ान अपनी खान, आजकल, अपनी बीमारी का इलाज करने के लिए विदेश में हैं। लेकिन उनकी नामौजूदगी में भी उनकी फ़िल्में देश-विदेश में रिलीज़ हो रही है। दिलचस्प बात यह है कि इस हफ्ते दो दिन के अंतराल में उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। यह फ़िल्में दो देशों में रिलीज़ होंगी। इस शुक्रवार, हिन्दुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर निर्देशक अभिनय देव की ब्लैक कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल रिलीज़ हो रही है। लेकिन, इससे दो दिन पहले ४ अप्रैल को चीन में, उन्हें पिछले साल अवार्ड जितवाने वाली फिल्म हिंदी मीडियम रिलीज़ हो जाएगी। ब्लैकमेल के निर्देशक अभिनय देव ने डेल्ही बेली जैसी फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म डेल्ही बेली को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। इसलिए उम्मीद की जाती है कि ब्लैकमेल दर्शकों को आकर्षित कर पाने में कामयाब होगी। लेकिन, निगाहें होंगे चीन में रिलीज़ हो रही हिंदी मीडियम पर। चीन में आम आदमी की कहानी वाली फिल्मों को पसंद किया जाता है. दंगल के बाद इसी साल रिलीज़ आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार और बजरंगी भाईजान इसका प्रमाण है। क्या आम आदमी की समस्या वाली फिल्म हिंदी मीडियम को भी चीनी दर्शक पसंद करेंगे ? अगर देश में ब्लैकमेल और चीन में हिंदी मीडियम सफल हो गई तो समझ लीजिये कि इरफ़ान खान दोहरी परीक्षा में अव्वल नंबर से पास हो गए।  


जब इक्यावन के सेट पर प्राची पर किया  कुत्ते ने हमला  ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जब इक्यावन के सेट पर प्राची पर किया कुत्ते ने हमला !

स्टार प्लस के शो इक्यावन में मुख्य भूमिका कर रही अभिनेत्री प्राची तहलान पर गज़ब बीती। वह शो में एक जुझारू और निडर लड़की सुशील की भूमिका कर रही है। वैसे प्राची निजी जीवन में भी  कुछ ऐसी ही हैं। उन्होंने इसका उन्होंने इक्यावन के शूट के दौरान ही कर दिया। दरअसल, हुआ यह कि प्राची को शो के दृश्य में दो जर्मन शेफर्ड कुत्तों के साथ शूटिंग करनी थी। शूटिंग के दौरान  एक कुत्ता यकायक हिंसक हो उठा। उसने प्राची पर हमला कर दिया। कुत्ते ने प्राची के हाथ के लकड़ी के लट्ठे को हथियाने के लिए उनकी जांघ को बुरी तरह से घायल कर दिया। इस हमले से  घबराई प्राची ने धैर्य नहीं खोया। उन्होंने उस लट्ठे से कुत्ते पर वार कर खुद से दूर रखा। इस बीच यूनिट के लोग मदद को पहुँच गए। डॉक्टर को बुलाया गया। दो इंजेक्शन तुरंत लगाने पड़े। प्राची तहलान अब ठीक हो रही है। लेकिन घायल होने और दर्द के बावजूद प्राची ने शो की शूटिंग जारी रखी। इससे साबित होता है कि एक अभिनेत्री की ज़िन्दगी उतनी आसान भी नहीं। बेशक आपको इसके लिए ढेरों भत्ते मिलते हैं। लेकिन आपको इसे साबित करने के लिए मेहनत भी तो करनी पड़ती है! 


क्या 'ब्लैकमेल' कर पाएंगी नीलिमा अज़ीम की नशीली आँखें !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या 'ब्लैकमेल' कर पाएंगी नीलिमा अज़ीम की नशीली आँखें !

१६ फरवरी को, नीरज पांडेय की क्राइम थ्रिलर फिल्म ऐयारी में मनोज बाजपेई के  किरदार की बीवी की भूमिका में, राज  बब्बर और नादिरा ज़हीर बब्बर की बेटी जूही बब्बर नज़र आई थी।  वह पूरे १२ साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही थी।  अब टीवी सीरियल तितली और शांति की शोख अभिनेत्री नीलिमा अज़ीम की  भी वापसी हो रही है।  कभी वह दावा किया कराती थी कि उनकी  आंखे नशीली है। वह दर्शकों को अपनी आँखों के नशे डुबो देने का माद्दा रखती हैं।  दूरदर्शन के शो फिर वही तलाश की शूटिंग के दौरान नीलिमा अज़ीम और राजेश खट्टर का रोमांस गर्म हुआ।  उस समय तक, नीलिमा अज़ीम का पंकज कपूर से तलाक़ हो चुका था।  १९९० में नीलिमा अज़ीम और राजेश खट्टर की शादी हो गई।  लेकिन टीवी पर अपनी नशीली आँखों का नशा बिखेरने वाली नीलिमा अज़ीम को ज़्यादातर फ़िल्में सहयोगी या बहुत छोटी मिली।  सलीम लंगड़े पे मत रो, सड़क, नागिन और लुटेरे, कर्मयोध्दा, दिल अपना और प्रीत पराई, ज़माना दीवाना, इतिहास और हाहाकार जैसी उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर असफलता का हाहाकार मचा दिया।  केन घोष की फिल्म इश्क़ विश्क में वह अपने बेटे शाहिद कपूर की माँ की भूमिका में दिखाई दी।  परन्तु, उन्हें चरित्र भूमिकाओं में भी ख़ास तवज्जो नहीं मिली।  उनके  सन्दर्भ में ताज़ा खबर यह है कि वह इस शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही इरफ़ान खान, कीर्ति कुल्हाड़ी और अरुणोदय सिंह की फिल्म ब्लैकमेल में कैमिया कर रही है।  इस फिल्म में उनकी भूमिका क्या है, जानकारी नहीं दी गई है।  लेकिन क्या इस उम्र में वह अपनी नशीली आँखों से दर्शकों को ब्लैकमेल कर पाएंगी !


दिशा पाटनी जुलाई से शुरू करेगी संघमित्रा की शूटिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दिशा पाटनी जुलाई से शुरू करेगी संघमित्रा की शूटिंग

संघमित्रा का श्रुति हसन वाला पोस्टर 
बागी २ की सुपर सफलता से खुश अभिनेत्री दिशा पाटनी अब साउथ जाने की तैयारी कर रही हैं। वह, वहां निर्देशक सुंदर सी की ऐतिहासिक फिल्म संघमित्रा में योद्धा राजकुमारी संघमित्रा की भूमिका करेंगी।  टाइटल से साफ़ है कि इस फिल्म में दिशा की भूमिका केन्द्रीय है। संघमित्रा में जयम रवि और आर्य जैसे साउथ के बड़े सितारे हैं। इस लिहाज़ से, संघमित्रा दिशा पाटनी के लिए बड़ा मौका है।इस फिल्म को तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जायेगा।  यहाँ बता दें कि दिशा दिशा पाटनी से पहले संघमित्रा के किरदार को श्रुति हासन करने वाली थी। लेकिन, क्रिएटिव डिफरेंस और फिल्म के शिड्यूल में देरी होने के कारण श्रुति ने फिल्म छोड़ दी। उस समय तक इस फिल्म के संघमित्रा के किरदार में राजसी पोषक में सजी, घोड़े पर सवार तलवार भांजती श्रुति हासन के पोस्टर भी जारी कर दिए गए थे। इस तथ्य के बावजूद दिशा पाटनी कहती हैं कि वह संघमित्रा में श्रुति को हटा कर नहीं आई है। दिशा का मानना है कि श्रुति हासन उनके मुकाबले बड़ी एक्ट्रेस है। वह कहती हैं, “मैं तुलनात्मक रूप से नवोदित हूँ। मैं कैसे किसी की वरिष्ठ की जगह ले सकती हूँ।” सुपर हिट बागी २ की एक्ट्रेस दिशा पाटनी इस मायने में भाग्यशाली है कि जिस फिल्म की  कांन्स फिल्म फेस्टिवल में अंतर्राष्ट्रीय घोषणा की गई थी, वह उनके हिस्से में आ गई है। इसीलिए उत्साहित दिशा पाटनी संघमित्रा की शूटिंग जुलाई से शुरू कर देंगी। यह फिल्म बाहुबली की तर्ज़ पर दो हिस्सों में बनाई जा रही है। इसका भारी भरकम बजट ४०० करोड़ का है। जहाँ तक दिशा पाटनी की दूसरी हिंदी फिल्मों के सवाल है, वह आदित्य रॉय कपूर और सनी सिंह के साथ मोहित सूरी की फिल्म कर रही है।  


जॉन अब्राहम ने किया ४ मई को परमाणु रिलीज़ करने का ऐलान - क्लिक करें 

जॉन अब्राहम ने किया ४ मई को परमाणु रिलीज़ करने का ऐलान

क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा की फिल्म की  रिलीज़ की तारीख़ बदलते रहने की आदत से परेशान फिल्म अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम ने अपनी महत्वकांक्षी फिल्म परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण को अपने  बूते पर रिलीज़ करने का फैसला लिया है।  इससे पहले, जॉन अब्राहम ने  अपनी सह निर्माता कंपनी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट को नोटिस देते हुए, परमाणु से सम्बंधित अपने सारे सम्बन्ध तोड़ दिए।  अब, जॉन अब्राहम ने परमाणु : द पोखरण स्टोरी की रिलीज़ की तारिख का भी ऐलान कर दिया।  जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बोमन ईरानी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म, पोखरण द्वितीय विस्फोट की २०वी वर्षगांठ के महीने मई मे रिलीज़ करने का फैसला  लिया हैं।  अभिषेक शर्मा निर्देशित फिल्म परमाणु ४ मई  २०१८ को रिलीज़ होगी।  बीस साल पहले, भारत की अटल विहारी वाजपई सरकार ने ऑपरेशन शक्ति के अंतर्गत, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) और भारतीय सेना के साझा अभियान में ११ से १४ मई २०१८ तक एक के बाद पांच  परमाणु विस्फोट किये  थे।  उस समय, बार्क के मुखिया, बाद में देश के राष्ट्रपति बने ए पी जे अब्दुल कलाम थे।  यह टेस्ट सेना के सहयोग से किया गया था।  जॉन अब्राहम की फिल्म में जॉन अब्राहम एक सैन्य अधिकारी की भूमिका कर रहे हैं।  ऑपरेशन शक्ति, भारत को शांति के लिए प्रतिबद्ध नाभिकीय शक्ति बनाने वाला था।  इस पर किसी भी भारतीय को गौरव हो सकता है।  जॉन अब्राहम ने इसीलिए देश की जनता को इस गौरवपूर्ण घटना को दिखाने के लिए फिल्म मई में रिलीज़ करने का फैसला किया है।


सिनेमा आजतक अवार्ड्स में फ़िल्म और टीवी की हस्तियाँ सम्मानित - क्लिक करें 

Monday, 2 April 2018

सिनेमा आजतक अवार्ड्स में फ़िल्म और टीवी की हस्तियाँ सम्मानित








ड्रामेबाज’ सीजन ३ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भारत की टाॅप रियलिटी शो ‘नं. 1 ड्रामेबाज’ सीजन ३ में दिखेगी नृत्य और अभिनय की अनूठी प्रतिभा

आखिरकार भारत की सबसे बड़ी टीवी रियलिटी शो नं. 1 ड्रामेबाजअपनी तीसरे सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है। यह एक ऐसा रियलिटी शो है, जो बच्चों के अभिनय और नृत्य कौशल को उभारने के साथ उन्हें बेहतर प्लेटफाॅर्म मुहैया कराने का प्रयास करता है और उन्हें प्रारंभिक अवस्था में ही अपनी प्रतिभा और क्षमता को जगजाहिर करने में मदद करता है। खास बात यह कि इस शो के पीछे का विशेष उद्देश्य टीवी रियलिटी शो में भागीदारी कराके अनाथालयों के वंचित बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देना है। इसी शो के प्रमोशन के लिए नं. 1 ड्रामेबाजकी टीम ने नई दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीवी अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी, शो के निर्माता विजय भारद्वाज, सतमोला के एमडी अनिल मित्तल, यूरो फोब्र्स के एमडी वाहिद अली, शो में भाग लेने वाले बच्चों सार्थक अग्रवाल, निशांत के साथ अनाथालय की बच्ची दीप प्रभा भी उपस्थित रही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन्होंने मीडिया के साथ भी बातचीत के दौरान शो की विशिष्टताओं का विवरण दिया। 
शो के निर्माता विजय भारद्वाज ने कहा, ‘इस शो में 20 फीसदी सीटें अनाथ बच्चों के लिए आरक्षित हैं, क्योंकि उनके पास अपनी प्रतिभा दिखाने का कोई दूसरा माध्यम नहीं है, इसलिए, हम उन्हें वास्तविक मंच देने और उन्हें प्रशिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।शो के बारे में उन्होंने आगे कहा, ‘बॉलीवुड अभिनेता प्रेम चोपड़ा, अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी, विजय भारद्वाज और डांसर सिद्धेश पाई के साथ इस शो के तीसरे सीजन का फाॅर्मेट तय किया गया है। डिजिटल इंडिया के परिदृश्य के अनुसार इस शो के लिए ऑडिशन हुआ, जहां भारत के 16 राज्यों के प्रतिभागियों के साथ कैलिफोर्निया, सिंगापुर, नेपाल सहित कई अन्य देशों के बच्चों ने भी भाग लिया।
भारत की शीर्ष रियलिटी के पहले और दूसरे सीजन की भारी सफलता के बाद नं. 1 ड्रामेबाजसीजन-3 भी दर्शकों का दिल जीतने का प्रयास करेगा, जिसमें 4 साल से लेकर 16 साल तक के बच्चे प्रतिभागी होंगे। इन प्रतिभागियों में अनाथ बच्चों को भी शामिल किया गया है। नं. 1 ड्रामेबाजका प्रसारण हर रविवार की शाम 8.30 बजे ई-24 चैनल पर होगा।

सोपान ट्रस्ट के सौजन्य से ओबेरॉय मॉल में वर्ल्ड आटिज्म डे  - क्लिक करें 

सोपान ट्रस्ट के सौजन्य से ओबेरॉय मॉल में वर्ल्ड आटिज्म डे (Oberoi Mall)

ईद के मौके पर पाकिस्तान में ७ दिन मोहब्बत इन

७ दिन मोहब्बत इन

ईद के मौके पर, पाकिस्तान की  उर्दू भाषा में कॉमेडी फिल्म ७ दिन मोहब्बत इन की चर्चा है।  इस फिल्म का निर्देशन मेरठ में जन्मी और लंदन की अनिवासी भारतीय मीनू गौर की दूसरी पाकिस्तानी फिल्म है।  इस फिल्म से पहले वह ज़िंदा भाग (२०१३) का निर्देशन कर चुकी थी।  दोनों ही फिल्मों के निर्देशन में  मीनू का साथ पाकिस्तान के लाहौर के निर्देशक फरजाद नबी ने दिया था।  यह फिल्म एक युवा टीपू की कहानी है, जो भीड़भाड़ वाले कराची  में सच्चे प्यार की खोज कर रहा है।  उसे अपना लक्ष्य पाने के लिए सबसे पहले आध्यात्मिक और शारीरिक बाधाओं को पार करना होगा।  ७ दिन मोहब्बत इन का निर्माण डौन फिल्म्स और आईएमजीसी ग्लोबल एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया गया है।  फिल्म को फसीह बारी खान ने लिखा है।  फिल्म में टीपू की भूमिका शहरयार मुन्नवर ने की है।  उन्हें माहिरा खान की नीली और आमना इल्यास की गज़ाला में से किसी का चुनाव करना है।  फिल्म में जावेद शेख, आयशा उमर, आदि ने की है।  माहिरा खान की इस फिल्म को पाकिस्तान में इमरान मालिक की एक्शन रोमांटिक एपिक ड्रामा फिल्म आज़ादी, शान शाहिद के एक्शन फिल्म ज़र्रार, जावेद शेख की रिवेंज थ्रिलर फिल्म वज़ूद और हसीब हसन की युद्ध फिल्म परवाज़ है जूनून से मुक़ाबला करना पड़ सकता है।  अब देखने वाली बात होगी कि सबसे ज़्यादा ईदी किस फिल्म को मिलती है!

अप्रैल में मिसिंग, सूबेदार जोगिन्दर सिंह, ब्लैकमेल...- पढ़ने के लिए क्लिक करें