७ दिन मोहब्बत इन |
ईद के मौके पर, पाकिस्तान की उर्दू भाषा में कॉमेडी फिल्म ७ दिन मोहब्बत इन की चर्चा है। इस फिल्म का निर्देशन मेरठ में जन्मी और लंदन की अनिवासी भारतीय मीनू गौर की दूसरी पाकिस्तानी फिल्म है। इस फिल्म से पहले वह ज़िंदा भाग (२०१३) का निर्देशन कर चुकी थी। दोनों ही फिल्मों के निर्देशन में मीनू का साथ पाकिस्तान के लाहौर के निर्देशक फरजाद नबी ने दिया था। यह फिल्म एक युवा टीपू की कहानी है, जो भीड़भाड़ वाले कराची में सच्चे प्यार की खोज कर रहा है। उसे अपना लक्ष्य पाने के लिए सबसे पहले आध्यात्मिक और शारीरिक बाधाओं को पार करना होगा। ७ दिन मोहब्बत इन का निर्माण डौन फिल्म्स और आईएमजीसी ग्लोबल एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया गया है। फिल्म को फसीह बारी खान ने लिखा है। फिल्म में टीपू की भूमिका शहरयार मुन्नवर ने की है। उन्हें माहिरा खान की नीली और आमना इल्यास की गज़ाला में से किसी का चुनाव करना है। फिल्म में जावेद शेख, आयशा उमर, आदि ने की है। माहिरा खान की इस फिल्म को पाकिस्तान में इमरान मालिक की एक्शन रोमांटिक एपिक ड्रामा फिल्म आज़ादी, शान शाहिद के एक्शन फिल्म ज़र्रार, जावेद शेख की रिवेंज थ्रिलर फिल्म वज़ूद और हसीब हसन की युद्ध फिल्म परवाज़ है जूनून से मुक़ाबला करना पड़ सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि सबसे ज़्यादा ईदी किस फिल्म को मिलती है!
अप्रैल में मिसिंग, सूबेदार जोगिन्दर सिंह, ब्लैकमेल...- पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment