Sunday, 8 April 2018

बॉलीवुड न्यूज़ ८ अप्रैल

अमिताभ और ऋषि पर सात घंटे लगते थे १०२ नॉट आउट लुक  के लिए
निर्देशक उमेश शुक्ल  की फिल्म १०२ नॉट आउट अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के जीवन के लिहाज़ से ख़ास है।  यह दोनों २७ साल बाद एक साथ आ रहे हैं। फिल्म में दोनों पिता और पुत्र की भूमिका कर रहे हैं।  इन दोनों की रील  उम्र में २७ साल का फासला है।  अमिताभ बच्चन १०२ साल के हैं, जबकि ऋषि कपूर ७५ साल के। उनकी यह रील लाइफ उम्र रियल उम्र से भी ज़्यादा है।  अमिताभ बच्चन ७५ साल के है और ऋषि कपूर ६५ साल के।  बेशक, यह दोनों अब उम्रदराज़ हो चुके हैं।  लेकिन, रील लाइफ उम्र से तब भी छोटे हैं।  इसे परदे पर लाने के लिए इन दोनों के चेहरों पर ख़ास तौर पर प्रोस्थेटिक और मेकअप का इस्तेमाल किया गया।  इन्हे१०२ नॉट आउट लुक में लाने के लिए आर्टिस्टों को ७ घंटे लगते थे।  डायरेक्टर उमेश शुक्ल बताते  हैं, "हमारे दो बुजुर्ग कलाकारों को रोज ही ७ घंटे का थकान भरा मेकअप करवाना पड़ता था।  इसके बाद, लगातार छह घंटा शूटिंग करने होती थी।  शुरू में  मुझे लगा कि यह लोग नाराज़ हो जायेंगे।   लेकिन, वास्तव में, मेकअप कराते हुए यह दोनों अपने किरदारों को समझने और तदनुसार भाव प्रकट करने लगे।  अमिताभ सर और ऋषि सर लाजवाब है।  दोनों, हर दिन सुबह ५ बजे नई ऊर्जा के साथ सेट पर मौजूद होते।  सात गहनता मेकअप करवाते।  फिर हम लंच के बाद  शाम ६ बजे तक शूटिंग शुरू करते।  कभी कभीनिरंतरता के लिए, शूट रात ९ बजे तक जारी रखना पड़ता।  हमारी टीम ने  ४५ दिनों तक नौ रात में मुंबई शिड्यूल पूरा किया।" यहाँ बताते चले कि फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को नकली दांत लगाए गए थे।  इनसे अमिताभ बच्चन को ख़ास परेशानी  नहीं हुई।  लेकिन, ऋषि कपूर ने  गंजा टोपी पहन रखी थी। पूरे छह घंटे तक  वह पसीने से नहाये रहते थे।  यह टोपी उन्हें  बारह घंटे तक पहने रहनी होती थी।
अवेंजर्स के सबसे बड़े खलनायक को राणा डग्गुबाती की आवाज़ !
अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर २७ अप्रैल की रिलीज़ के लिए तैयार है।  मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की यह फिल्म पिछले दस सालों की अभूतपूर्व सिनेमाई यात्रा है।  पूरी  दुनिया के दर्शकों के साथ भारतीय दर्शकों को भी अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के सुपर हीरो और विलेन का  इंतज़ार है।  २२ सुपरहीरो वाली इस फिल्म को भारतीय प्रभाव देने के लिए डिज्नी इंडिया ने इस फिल्म के तमाम किरदारों की डबिंग स्थानीय आर्टिस्टों से करवाई है।    भारतीय फिल्म उद्योग के बड़े  सितारों को भी जोड़ा जा रहा है।  इनमे राणा डग्गुबाती भी एक हैं।  बाहुबली सीरीज की फिल्मों के भल्लालदेवा की भूमिका से हिंदुस्तान के सबसे बड़े विलेन के तौर पर स्थापित हो चुके राणा डग्गुबाती इंफिनिटी वॉर के विलेन थनोस को अपनी आवाज़ देंगे।  यह सभी जानते हैं कि हॉलीवुड  सुपरहीरो फ़िल्में, हिंदुस्तान में हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी डब कर रिलीज़ की जाती हैं।  राणा डग्गुबाती इंफिनिटी वॉर के सुपर विलेन को तेलुगु भाषा में संवाद देंगे।  डिज्नी इंडिया ने, भारत में दर्शकों में आधार बनाने के लिए हमेशा कुछ नया करने की कोशिश की है।  जब २०१६ में द जंगल बुक भारत में  की जानी थी, तब दर्शकों  में पैंठ बनाने के लिए इसके तमाम एनीमेशन किरदारों को बॉलीवुड के सितारों ने आवाज़ दी थी। इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा, इरफ़ान खान, नाना पाटेकर, ओमपुरी और शेफाली शाह को जोड़ा गया था। कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर में कैप्टेन अमेरिका के किरदार को वरुण धवन ने आवाज़ दी थी।  यह एक प्रकार से हॉलीवुड की फिल्मों में बॉलीवुड का कास्टिंग कू था।  अब ऐसा ही कुछ २७ अप्रैल को अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में नज़र आने जा रहा है।
वेब सीरीज में अक्षरा हासन
वेब सीरीज की अवधारणा बॉलीवुड के साथ साथ साउथ के एक्टरों को भी रास आने लगी है।  दक्षिण के अभिनेता अभिनेत्रियों को भी ऐसा लगता है कि वेब सीरीज के माध्यम में काफी कुछ किया जा सकता है। इसका प्रभाव भी किसी फिल्म से कम नहीं।  इसी का नतीजा है कि सफल तमिल फिल्म विवेगम की अभिनेत्री अक्षरा हासन भी वेब सीरीज की ओर मुड़ चली हैं।  अक्षरा हासन की इस वेब सीरीज के लिए, निर्माता विउ से बात चल रही है।  विउ ने राणा डग्गुबाती के साथ वेब सीरीज सोशल का निर्माण किया था।  यह वेब सीरीज काफी सफल हुई थी।  जहाँ तक, श्रुति हासन की वेब सीरीज का सवाल है,   यह सीरीज एंजेला वेर्डनियस की किताब द गुडबाय गर्ल पर आधारित है।  इस किताब की कहानी की नायिका निक मेसन है, जो अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई सेना की सार्जेंट है।  वह गुडबाय गर्ल के पत्रों का आनंद लेती रहती है।  अब वह छुट्टियों में घर जाने की तैयारी कर रही है कि तभी उसे गुडबाय गर्ल का पत्र प्राप्त होता है।  इस पत्र के प्राप्त होने के बाद निक का इरादा कुछ दूसरा हो जाता है।  इस पुस्तक के भारतीय रूपांतरण में क्या कहानी दिखाई जाएगी, अभी साफ़ नहीं हुआ है।  लेकिन, यह पता चला है कि इस वेब सीरीज में अक्षरा हासन को धुंआधार एक्शन करने होंगे।  इस सीरीज का निर्देशन हिट हिंदी फिल्म आशिक़ बनाया आपने के निर्देशक आदित्य दत्ता करेंगे।
क्या केदारनाथ के बजाय सिम्बा होगी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ?
क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा के ऐलान के बाद, सारा अली खान केदारनाथ के कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त हो गई है।  इससे पहले, सारा अली खान, केदारनाथ की रिलीज़ से पहले, सारा अली खान कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं कर सकती थी।  लेकिन, केदारनाथ के एक प्रोडूसर और फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर से प्रेरणा अरोड़ा की तनातनी के बाद, ऐसा लगता है कि केदारनाथ की  शूटिंग लम्बे समय के लिए रुक गई है।  केदारनाथ के निर्माताओं के बीच तनातनी से चिंतित सारा के पिता सैफ अली खान और माँ अमृता सिंह सक्रिय हुए।  चूंकि, वह अभिषेक कपूर और प्रेरणा अरोड़ा की तनानाती ख़त्म करा पाने में सफल नहीं हुए, इसलिए सारा अली खान के करियर को देखते हुए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त करना ही एक विकल्प नज़र आ रहा था।  इस प्रकार से, अब सारा अली खान को केदारनाथ के अलावा दूसरी फिल्म साइन करने की अनुमति दे दी गई है।  हालाँकि, सारा अली खान के रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बा के साइन करने की खबर पहले ही सुर्ख हो गई थी।  लेकिन, अड़चन सिम्बा के केदारनाथ से पहले रिलीज़ होने को लेकर थी।  हालाँकि, केदारनाथ को २१ दिसंबर को रिलीज़ होना था तथा सिम्बा एक हफ्ते बाद २८ दिसंबर को रिलीज़ होती।  मगर, जो वर्तमान स्थितियां थी, उनमे  सिम्बा से पहले केदारनाथ की रिलीज़ होने की कोई संभावना नहीं थी।  जबकि, सिम्बा को किसी भी दशा में २८ दिसंबर को रिलीज़ होना ही था।  अब जबकि सारा अली खान को कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त कर दिया गया है, सिम्बा के २८ दिसंबर को रिलीज़ होने में कोई अड़चन नहीं पड़ेगी।  इस प्रकार से, अब सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ के बजाय सिम्बा होगी।  ताज़ा खबर यह  भी है कि केदारनाथ अब २०१९ में जनवरी मध्य में रिलीज़ होगी।
माधवन ने क्यों नहीं की सिम्बा ?  
पिछले दिनों यह खबर थी कि रोहित शेट्टी ने अपनी तेलुगु फिल्म टेम्पर की रीमेक फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह के खिलाफ विलेन की भूमिका के लिए आर माधवन को साइन कर लिया गया है।  लेकिन, अब खबर है कि सिम्बा की विलेन की भूमिका के लिए सोनू सूद को साइन कर लिया गया है।  खबर यह भी है कि माधवन ने इस भूमिका को करने से इंकार किया था।  बताते चलें कि पिछले साल की हिट फिल्म विक्रम वेधा में एक ऐसे पुलिस किरदार विक्रम की भूमिका की थी, जो अपराधियों को बिना सफाई का मौका दिए मार देने पर विश्वास करता है।  संयोग है कि सिम्बा का पुलिस वाला भी एक क्रोधी और बन्दूक चलाने का शौक़ीन है।  उसका मित्र उसे ऐसा करने से रोकता है और समझाता रहता है कि वह अपने क्रोध का काबू रखे।  उसका टकराव एक शातिर अपराधी वसु से होता है।  माधवन को इसी भूमिका को करना था। लेकिन, माधवन इस भूमिका को चाहते हुए भी नहीं कर सके।  इसका कारण यह नहीं था कि वह खल भूमिका नहीं करना चाहते थे। बल्कि, वह अपनी एक पीरियड फिल्म की तैयारी में जिम में बुरी तरह से घायल हो गए थे।  कंधे की चोट के कारण उन्हें सैफ के साथ पीरियड फिल्म को तो छोड़ना ही पड़ा, सिम्बा को भी न कहानी पड़ी।
सलमान के बहनोई और कैटरीना की बहन की होती "लवरात्रि" !
कुछ दिनों पहले, सलमान खान ने ट्वीट किया था- लड़की मिल गई।  उस समय सभी लोग चौंक उठे थे कि शायद सलमान खान को शादी के लिए लड़की मिल गई है।  लेकिन, ऐसे तमाम अनुमान गलत निकले थे।  दरअसल, सलमान खान, अपने बहनोई यानि अर्पिता के पति आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि के लिए हीरोइन का ज़िक्र कर रहे थे।  आयुष के लिए सलमान खान ने गुजरात की लड़की वरीना हुसैन का चुनाव कर लिया था।  आजकल, आयुष और वरीना गुजरात में लवरात्रि की शूटिंग में व्यस्त हैं।  लेकिन, कितने लोगों को मालूम है कि अगर भाषा आड़े न आते तो सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले लवरात्रि कर रही होती।  सलमान खान ने कैटरीना कैफ से उनकी बहन इसाबेले का हिंदी फिल्म डेब्यू कराने का वायदा किया था।  जब सलमान खान अपने बहनोई के लिए फिल्म लांच करने की सोच रहे थे, उस समय उनके दिमाग में इसाबेले का नाम भी आया था।  इसाबेले, आयुष की नायिका बन सकती थी।  लेकिन, भाषा की समस्या उनके आड़े आ गई।  इसाबेले अपनी बहन की तरह हिंदी-उर्दू बोल पाने में धाराप्रवाह नहीं थी।  कैटरीना कैफ की कई शुरूआती फिल्मों की डबिंग दूसरे कलाकारों द्वारा की गई थी।  लेकिन, इसाबेले के साथ यह संभव नहीं हो पा रहा था।  इसलिए, लवरात्रि के लिए आयुष की नायिका इसाबेले के बजाय वरीना हुसैन को बना दिया गया।  लवरात्रि का निर्देशन रेमो डिसूज़ा के सहायक स्टैनली डिकोस्टा कर रहे हैं।  यह स्टैनली की भी पहली  फिल्म  है। आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि ५ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। 
पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ ईशा तलवार की डेट्रॉयट क्रॉसिंग

अमेरिका में, डेट्रॉयट और मिशिगन में रहने वाले प्रवासी भारतीयों और तमिल गैंग्स की कहानी डेट्रॉयट क्रासिंग/ रनम में पृथ्वीराज सुकुमारन एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं।  थ्रिलर फिल्म रनम मलयालम, अंग्रेजी और तमिल में बनाई जा रही है।  यह फिल्म एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है।  इस फिल्म में ईशा तलवार एक छोटी बच्ची की माँ की भूमिका कर रही हैं।  सिर्फ ३० साल की ईशा तलवार ने १३ साल की उम्र में फिल्म हमारा दिल  आपके पास है में ऐश्वर्या राय की किशोर बहन की भूमिका की थी।  फिल्म निर्माता विनोद तलवार की इस बेटी को हिंदी फिल्मों में सफलता नहीं मिली।  लेकिन, मलयालम फिल्म थट्टाथिन मरयाथु से उनका डेब्यू सफल रहा।  आज वह मलयालम फिल्मों की स्थापित एक्ट्रेस हैं।  उन्होंने कुछ बढ़िया तमिल फ़िल्में भी की है।  इस फिल्म में माँ की अपनी भूमिका के बारे में ईशा कहती हैं, "कभी कभी ऑब्जरवेशन काफी मददगार साबित होता है।  हमारे घर में , मैंने एक बच्चा पालते बढ़ते देखा है।  उसे देख कर जो इमोशन पैदा होते थे, मैंने उन्ही का इस्तेमाल रनम में किया है।" इस फिल्म में पृथ्वीराज और ईशा के बीच भयंकर टकराव के दृश्य हैं।  इसलिएअनुमान लगाया जा सकता है कि ईशा का किरदार अपने बच्चे के कारण बदला लेने के लिए विवश होता होगा।  ईशा तलवार को इस साल के शुरू में, सैफ अली खान के साथ फिल्म कालकांडी में राखी की भूमिका में देखा गया था।  पिछले साल की फ्लॉप फिल्म, सलमान खान की ट्यूब लाइट में ईशा का कैमिया था। मलयालम रनम और इंग्लिश और तमिल में डेट्रॉयट क्रासिंग निर्देशक निर्मल सहदेव की पहली फिल्म है।  यह फिल्म २० अगस्त को रिलीज़ हो रही है।


२० अप्रैल को इश्क तेरा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 7 April 2018

२० अप्रैल को इश्क तेरा !

फिल्म अशोक में शाहरुख खान की पत्नी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री ऋषिता भट्ट लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रही हैं । २० अप्रैल को रिलीज होने जा रही इश्क तेरा, एक बिखरे मन वाली महिला एवं टूटे दिल वाले आदमी के बीच की रियल स्टोरी पर बेस्ड साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इश्क तेरा में ऋषिता भट्ट एक बेहद चुनौतीपूर्ण किरदार में दिखेंगी। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इसकी स्टार कास्ट अभिनेत्री हर्षिता भट्ट और मोहित मदान बुधवार को राजधानी के दिल कहलाने वाले कनाट प्लेस स्थित मल्टीप्लेक्स पीवीआर पहुंचे और वहां मीडिया से रुबरू हुए। जोजो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म एवं इसमें अपने किरदार के बारे में ऋषिता ने बताया, ‘यह फिल्म स्प्लिट पर्सनैलिटी की कहानी है, जिसमें मैंने कल्पना और लैला नामक दो युवतियों का कैरेक्टर प्ले किया है। स्प्लिट पर्सनैलिटी की कहानी पर आधारित ये किरदार मेरे लिए बेहद चैलेंजिंग थे। इसमें एक राज भी है, जो फिल्म के अंत तक कायम रहता है।ऋषिता ने कहा, ‘इश्यु बेस्ड यह फिल्म आम जिंदगी में डिसऑर्डर की कहानी बयां करती है। ऐसे रोल को करना बेहद मुश्किल काम था। कई बार मुझे एक किरदार से दूसरे किरदार में शिफ्ट करने के लिए काफी दिक्कतें आती थीं। मुझे थोड़ी सांस लेनी पड़ती थी। हालांकि मैंने साइकॉलजी पढ़ी है, इसलिए इस किरदार को समझ सकी। फिल्म की स्टोरी राइटर दीक्षा सिंह ने एक रियल लाइफ से इंस्पायर होकर इसकी कहानी लिखी है। मुझे लगता है कि दर्शकों के लिए यह फिल्म एक अनोखा तोहफा होगी। मोहित मदान ने अपने अनुभवों का खुलासा करते हुए कहा, ‘उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे, क्योंकि यह एक कंटेंट आधारित फिल्म है और हमारी फिल्म इंडस्ट्री में इस विषय को अब तक बहुत ज्यादा हाईलाइट नहीं किया गया है। यह बात हमारी फिल्म के पक्ष में जाती है और इसीलिए मैं आशा करता हूं कि इसे लोगों की भरपूर सराहना हासिल होगी। इस फिल्म में काम करने का हमारा अनुभ्व भी बेहद अच्छा रहा, क्योंकि हमने पूरी एकजुटता के साथ इसमें अपना योगदान दिया है, फिल्म का सेट बहुत अच्छा था और सारे कलाकारों के बीच एक बेहतरीन ट्यूनिंग भी थी। इसलिए कुल मिलाकर यह एक अद्भुत अनुभव था। 
बिग बैनर एंटरटेनमेंट और मीडिया एलएलपी द्वारा प्रस्तुत फिल्म इश्क तेरामें ऋषिता भट्ट एवं मोहित मदान के अलावा ईरानी एक्टर मोहन तराने, शहबाज खान, अमन वर्मा, गणेश यादव, मनोज पहवा आदि की भी अहम भूमिकाएं हैं। गीतकार मनोज यादव, दिनकर शिर्के, अमोघ बाला के लिखे गीतों को संगीत से संगीतकार स्वपनिल एच. दिग्डे ने सजाया है, जबकि इन गीतों को सोनू निगम, श्रेया घोषाल, सिद्धार्थ महादेवन और सुनिधि चैहान ने स्वर दिया है। 


कौन होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म में शाहरुख़ खान की नायिका ! - क्लिक करें 

कौन होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म में शाहरुख़ खान की नायिका !

मुंबई के एक अंग्रेजी दैनिक ने चौंकाने वाली खबर दी है। पहले यह समझा जाता था कि शाहरुख़ खान, आनंद एल राज की फिल्म जीरो पूरी करने के बाद एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा पर बायोपिक फिल्म सैल्यूट की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन महेश मथाई को करना है। लेकिन, अखबार की खबर के अनुसार, शाहरुख़ खान ने निर्माता आदित्य रॉय कपूर के ऊपर संजय लीला भंसाली को तरजीह दी है। अब शाहरुख़ खान, राकेश शर्मा बायोपिक के बजाय संजय लीला भंसाली की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। संजय अपनी फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक करना चाहते हैं। इस समय तक जीरो का काम ख़त्म हो जायेगा। जबकि, राकेश शर्मा बायोपिक के लिए शाहरुख़ खान को तीन महीने तक ख़ास ट्रेनिंग लेनी होगी। राकेश शर्मा पर फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होनी है। जहाँ तक संजय लीला भंसाली की जोड़ी की फिल्म का सवाल है, सूत्र बताते कि यह एक काल्पनिक प्रेम कहानी (संभव है साहिर लुधियानवी-अमृता प्रीतम रोमांस) पीरियड फिल्म है।  इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के शाहरुख खान ने तत्काल फिल्म में काम करने पर रजामंदी दे दी थी। दिक्कत, शाहरुख़ खान की नायिका चुनने को लेकर है। हालाँकि, कई अभिनेत्रियों के नामों पर विचार किया जा रहा है। लेकिन, अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। वैसे, संजय लीला भंसाली की प्रिय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बिलकुल खाली बैठी हैं।  उनकी, विशाल भरद्वाज निर्देशित गैंगस्टर फिल्म अनिश्चित काल तक टल गई है। उन्हें शाहरुख़ खान के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म करने से कोई ऐतराज भी नहीं होगा। वैसे अगर दीपिका का नाम फाइनल हो गया तो वह ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू इयर के बाद चौथी बार शाहरुख़ खान की नायिका होंगी। संजय लीला भंसाली के साथ भी दीपिका की चौथी फिल्म होगी।  संजय दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को ले कर तीन फ़िल्में गोलियों के रास लीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत बना चुके हैं। संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान की तिकड़ी पहली बार एक साथ होगी।  

२०१८ की पहली तिमाही का बॉलीवुड धमाका ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

२०१८ की पहली तिमाही का बॉलीवुड धमाका !

साल २०१८ की पहली तिमाही ने, बॉलीवुड की बांछे खिला दी है। जनवरी से मार्च २०१८ के बीच रिलीज़ मुख्य १६ फिल्मों ने धमाल मचा दिया है। इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने इस दशक में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने का कीर्तिमान बना दिया है। यह कलेक्शन पिछले साल के कलेक्शन के मुकाबले १३ प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है। आइये एक नज़र डालते हैं, इस साल के कलेक्शन और फिल्मों के बारे में, जिनके कारण बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस ने मालामाल कर दिया। 
दशक में सबसे ज्यादा कलेक्शन
इस साल १६ ऎसी फ़िल्में थी, जिनके कारण बॉक्स ऑफिस पर अभूतपूर्व हलचल मचा दी। चांदी के सिक्के बॉक्स ऑफिस पर खन्न खन्न गिरने लगे। इसकी शुरुआत पद्मावत से हुई थी। बागी २ के रिलीज़ होने तक यह सिलसिला रुका नहीं है। २०१८ में बॉक्स ऑफिस पर, पहली तिमाही में ८६० करोड़ के कलेक्शन का अनुमान ट्रेड पंडितों द्वारा लगाया जा रहा है। यह कलेक्शन पिछले साल के कलेक्शन ७५१ करोड़ से १३ प्रतिशत अधिक हो सकता है।  ख़ास बात यह है कि २०१७ में १८ ऎसी फ़िल्में थी, जिनके कारण बढ़िया कलेक्शन हुआ। लेकिन, यह ७५१ करोड़ तक ही सीमित रहा था। हालाँकि, २०१७ में ७५१ करोड़ का कलेक्शन २०१६ के ५८५.३० करोड़ से २८ प्रतिशत ज्यादा था। दिलचस्प तथ्य यह है कि २०१६ में १६ ऎसी फ़िल्में थी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर चांदी बरसाई. इस कलेक्शन की ख़ास बात यह थी कि १६ फिल्मों द्वारा किया गया ५८५.३० करोड़ का कलेक्शन, २०१५ में १५ फिल्मों द्वारा किये गए ४१६.३८ करोड़ के कलेक्शन से ४०.५६ प्रतिशत ज्यादा था। बॉलीवुड के लिए २०१५ इस लिहाज़ से बढ़िया नहीं था क्योंकि, २०१४ में २१ ऎसी फ़िल्में रिलीज़ हुई  थी, जिन्होंने पहली तिमाही में ५३४.२० करोड़ की धनवर्षा कर दी थी। बताते चले कि २०१३ में भी २१ ऎसी फ़िल्में रिलीज़ हुई थी, जिन्होंने पहली तिमाही में ५३६.७९ करोड़ का कलेक्शन किया था।  यानि कि २०१३ के मुकाबले २०१४ के कलेक्शन में मामूली कमी आई थी। अगले साल ख़त्म हो रहा चालू दशक जब शुरू हुआ था यानि २०१० की पहली तिमाही में ११ फ़िल्में रिलीज़ हुई थी। इन फिल्मों ने २३७.७५ करोड़ का कारोबार किया था। अगले साल यानि २०११ में सिर्फ ८ फ़िल्में ही अच्छा कारोबार कर सकी थी। इन ८ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर २२६ करोड़ का कलेक्शन किया था, जो २०१० के मुकाबले ४.९४ प्रतिशत कम था। २०१२ में १३ फ़िल्में रिलीज़ हुई थी, जिन्होंने ६७.८९ प्रतिशत ज्यादा कलेक्शन के साथ ३७९.४५ करोड़ का कलेक्शन किया था। 
बॉलीवुड-धमाल मचाने वाली फ़िल्में
बॉलीवुड को १३ प्रतिशत ज्यादा कलेक्शन दिलाने वाली १६ फिल्मों में छः ऎसी फ़िल्में हैं, जिन्होंने बड़ी सफलता हासिल की। इनमे पद्मावत, पैडमैन, बागी २, रेड, हिचकी और सोनू के टीटू की स्वीटी मुख्य फ़िल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धनवर्षा की। आइये जानते हैं इन फिल्मों और इनके कलेक्शन के बारे में-
पद्मावत- मेवाड़ की रानी पद्मावती पर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती बनने के साथ ही विवादों से घिरी रही थी। पद्मावत के बदले नाम से रिलीज़ की इस फिल्म की कहानी रानी पद्मावती (दीपिका पादुकोण) की बलिदान, राणा रतन सिंह (शाहिद कपूर) की वीरता और अलाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह) की क्रूरता के इर्दगिर्द घूमती थी। अपनी भव्यता, अभिनय की स्वाभाविकता और विवाद के कारण, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३००.६२ करोड़ का कारोबार किया। अगर यह फिल्म राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी रिलीज़ हो पाती तो इसका कलेक्शन ४०० करोड़ तक पहुँच सकता था। 
सोनू के टीटू की स्वीट- लव रंजन निर्देशित फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी अपनी अनोखी कहानी और हास्य संवादों और सधी हुई एक्टिंग के कारण दर्शकों का प्यार बटोर पाने में सफल हुई। दर्शकों के कम जाने पहचाने और अपेक्षाकृत छोटे एक्टर कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह अभिनीत इस फिल्म के कलेक्शन को निर्माता द्वारा १०७.५ करोड़ बताया गया। 
बागी २- अपनी पूर्व प्रेमिका के बच्चे को बचाने के लिए खतरों से जूझ जाने वाले रॉनी की एक्शन कथा को दर्शकों द्वारा धमाकेदार शुरुआत दी। फिल्म ने पहले दिन (३० मार्च को) ही २५.१० करोड़ का कलेक्शन किया. टाइगर श्रॉफ के रोनी की भूमिका वाली दिशा पटानी के साथ रोमांस वाली अहमद खान निर्देशित फिल्म ने ६ दिनों में ही १०० करोड़ का कलेक्शन करने का चौंकाने वाला कारनामा किया। ऐसे कारोबार की उम्मीद तो ट्रेड पंडित तक नहीं कर रहे थे। निश्चित रूप से इस फिल्म के बाद टाइगर श्रॉफ नए एक्शन हीरो बन कर उभरेंगे।
हिचकी- माँ बनने के बाद, फिल्मों में वापसी करने वाली रानी मुख़र्जी की हिचकी को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया। बात करते समय हिचकी की बीमारी से ग्रस्त रानी मुख़र्जी के किरदार नैना माथुर की कहानी वाली फिल्म के निर्माण में सिर्फ १२ करोड़ खर्च हुए थे। यह फिल्म अब तक ५२.५५ करोड़ का कारोबार कर चुकी है। जबकि, यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। इसलिए, इसके कलेक्शन में खासा इजाफा होने की संभावना है। 
रेड - एक ऑफिस, एक हवेली और अजय देवगन, इलीना डिक्रूज़ और सौरभ शुक्ल के अभिनय से सजी इस फिल्म को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया। यह फिल्म एक इनकम टैक्स अधिकारी अमेय पटनायक की साहसिक इनकम टैक्स रेड की सच्ची घटना पर आधारित थी। राजकुमार गुप्ता के प्रभावशाली निर्देशन के कारण फिल्म रेड को देखने के लिए दर्शक मज़बूर हो गए। यह फिल्म भी १०० करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। 
पैडमैन- अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन हालिया कुछ वर्षो में शायद उनकी पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का कलेक्शन नहीं किया। मासिक के दौरान महिलाओं की समस्याओं पर केन्द्रित सामाजिक सन्देश देने वाली अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की आर बल्कि निर्देशित फिल्म पैडमैन ७९ करोड़ का सम्मानजनक स्कोर खडा कर पाने में सफल हुई। 
चालू दशक के पहले नौ सालों की पहली तिमाहियों के कलेक्शन पर एक नज़र डाले तो साल दर साल कलेक्शन में बढ़ोतरी ही हुई है। इस तिमाही के गणतंत्र दिवस, होली, हिन्दुओ का नववर्ष, आदि कुछ ऐसे त्यौहार उभरे, जिनमे रिलीज़ फिल्मों को देखने का उत्साह दर्शकों में पैदा हुआ। ख़ास बात यह है कि केंद्र की सत्ता में परिवर्तन के बाद बॉक्स ऑफिस पर उत्साह देखा जाने लगा है। २०१६, २०१७ और २०१८ की पहली तिमाही में नज़र आने वाला वृद्धि प्रतिशत इसका गवाह है। 

फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday, 6 April 2018

विजय रत्नाकर गुट्टे के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर

नहीं रहे फिल्मों को कॉमेडी टोन देने वाले राज किशोर

केस्टो मुख़र्जी, मुकरी, सुनील दत्त और किशोर कुमार के साथ राज किशोर (सबसे दायें). अब सभी दिवंगत। 
अज़ीब नहीं लगता कि जो कॉमेडियन फिल्मों में कॉमेडी की टोन तय करता रहा हो, उसकी  मौत को मायूसी मिले ? कभी जिसके परदे पर आते ही सीटियों और तालियों से सिनेमाघर गूँज उठते थेजिसके मुंह खोलते ही दर्शकों के ठहाके गूंजने लगते थेउस राज किशोर की मौत बिना किसी शोक समाचार के व्यतीत हो गई।  राज किशोर ने १९६० से १९८० के दशक के बीच बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों दिलीप कुमार, देव आनंद, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, सुनील दत्त, सायरा बानू, सलमान खान, शाहरुख़ खान, आदि के साथ ढेरों  फिल्मों की कॉमेडी टोन सेट की थी, उसकी मौत के बाद एक भी हस्ती ने कोई शोक प्रस्ताव नहीं भेजा।  ट्विटर पर हमेशा सक्रीय अमिताभ बच्चन भी खामोश रहे।  ज़ाहिर है कि राज किशोर की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने से उन्हें मीडिया में सुर्खियां नहीं मिलती।राज किशोर को शुक्रवार के तड़के १.३० पर दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।  वह ८५ साल के थे। उनको पूरी ख़ामोशी से सिर्फ नौ घंटों के अंदर उनका दाह संस्कार भी कर दिया गया।  राज किशोर ने अपने दो  दशक लम्बे फिल्म करियर में राम और श्याम, हरे राम हरे कृष्ण, करिश्मा कुदरत का, गोपीचंद जासूस, हमराज, बॉम्बे टू गोवा, पड़ोसन, दीवार, शोले, करण अर्जुन, फूल और अंगारआदि जैसी ९४ फिल्मों में अभिनय किया।  उन्होंने, अपना फिल्म डेब्यू १६ साल की उम्र में पतंगा (१९४९) से किया था।  उन्हें श्रद्धांजलि।


जॉन अब्राहम की फिल्म को मिला सत्यमेव जयते टाइटल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जॉन अब्राहम की फिल्म को मिला सत्यमेव जयते टाइटल

जॉन अब्राहम के लिए अब सब कुछ अच्छा होता लग  रहा है।  उन्होंने,  क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा के परमाणु द  पोखरण स्टोरी के रोड़े को हटाते हुए, फिल्म  को ४ मई को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है।  हालाँकि, अभी क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा से खतरा है, वह रिलीज़ की तारीख़ में फच्चर फंसा सकती हैं।  लेकिन, ट्रेड पंडितों के अनुसार, इसका ज़्यादा नुकसान प्रेरणा अरोड़ा को ही होगा, क्योंकि वह पहले से ही केदारनाथ के डायरेक्टर और सह निर्माता अभिषेक कपूर के साथ विवादों में घिरी हुई हैं। जॉन की तरह अभिषेक ने भी, प्रेरणा अरोड़ा पर फिल्म की रिलीज़ टालते रहने का आरोप लगाया था।  इंडस्ट्री में नई होने के कारण, उनका इस तरह विवाद में घिरा रहना विवादस्पद हो सकता है।  जहाँ तक, जॉन अब्राहम का सवाल है, उनकी नई फिल्म बेनाम नहीं रही।  पिछले महीने, निर्माता निखिल अडवाणी की मिलाप ज़वेरी निर्देशित सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ऐलान किया गया था।  वह इस फिल्म का टाइटल सत्यमेव जयते रखना चाहते थे।  लेकिन, यह टाइटल, आमिर खान के शो का भी है।  इसका उपयोग यह लोग तभी कर सकते थे, जब इसकी अनुमति आमिर खान से मिल जाती।  जिस समय, जॉन अब्राहम परमाणु की रिलीज़ को लेकर प्रेरणा अरोड़ा से परेशान हो रहे थे, ठीक उसी समय आमिर खान से बात बन गई थी।  आमिर खान ने सत्यमेव जयते टाइटल उपयोग करने की अनुमति निखिल अडवाणी और मिलाप ज़वेरी को दे दी थी। सत्यमेव टाइटल मिल जाने के बाद, फिल्म से  जुड़े लोगों का उत्साह बढ़ाना स्वाभाविक है।  सत्यमेव जयते में नायक जॉन अब्राहम की नायिका अभिनेत्री नेहा 'क्या सुपर कूल हैं हम' की   नेहा शर्मा की छोटी बहन अलीशा शर्मा हैं।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई के पुलिस और हत्यारे चरित्रों का ज़बर्दस्त टकराव देखने को मिलेगा।  मिलाप ज़वेरी, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की तिकड़ी इससे पहले शूटआउट एट वडाला  में साथ आई थी।   सत्यमेव  जयते से, भूषन कुमार की कंपनी टी सीरीज का जुड़ना खुशखबर के समान है।  अब यह फिल्म बड़े पैमाने पर रिलीज़ हो सकेगी।

गुरु रंधावा का म्यूजिक वीडियो ख़ुशी कुमार का बाइकिंग का डर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गुरु रंधावा का म्यूजिक वीडियो ख़ुशी कुमार का बाइकिंग का डर

प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर से अभिनेत्री बनी खुशाली कुमार ने संगीतकार-गायक गुरु रंधावा और तुलसी कुमार के संगीत वीडियो की शूटिंग पूरी कर ली है। इस नए संगीत वीडियो में लोगों को खुशाली को एक क्रूजर बाइक की सवारी करते देखा जा सकेगा। म्यूजिक वीडियो में खुशाली कुमार के साथ गायक-संगीतकार गुरु रंधावा भी नजा आएंगे। इस संबंध में खुशाली कुमार ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि गुरु के साथ शूटिंग करते हुए उन्हें बाइकिंग के डर से कैसे सामना किया और उस पर कैसे काबू पाया।
खुशाली कुमार ने कहा कि वह हमेशा से बाइक की सवारी करना चाहती थीं, लेकिन जब भी वह ऐसा करने का सोचती थीं, तो उनकी रीढ़ की हड्डी तक में कंपन होने लगता था। फिल्मों में बाइक पर इस तरह के एक रोमांटिक दृश्यों को याद करने के बावजूद वह बाइक की सवारी नहीं कर पाती थीं। गुरु रंधावा ने उनकी बाइक की सवारी करने के भय को महसूस कर लिया और उसके साथ शरारत करते हुए उससे कहा कि उसने शूट के कुछ ही दिन पहले ही सीखा है कि बाइक की सवारी कैसे की जा सकती है। इसलिए वह पूरी तरह से पहाड़ी सड़कों पर बाइक चलाने के लिए आश्वस्त और अभ्यस्त नहीं हैं। स्वाभाविक तौर पर ऐसे में खुशाली और डर गईं और वह शूट के लिए गुरु रंधावा के साथ बाइक पर बैठने के लिए तैयार नहीं हो रही थीं।
आखिरकार किसी बॉलीवुड नायक की तरह गुरु रंधावा ने उनके सामने अपनी बाइकिंग कौशल को दिखाया और कहा कि उन्हें अपने शुरुआती दिनों से ही बाइक की सवारी करने का शौक रहा है। ऐसे में पूरी शूटिंग टीम हंस-हंस कर लोटपोट हो गई, जिसने खुशाली को सहज बनाया। उसके बाद पूरे दृश्य की नए सिरे से योजना बना कर शूटिंग पूरी की गई। और, इस तरह खुशाली के आत्मविश्वास ने शूटिंग के पूरे दृश्य को ही बदल दिया। 

उल्लेखनीय है कि म्यूजिक वीडियो के साथ एक्टिंग में डेब्यू कर रही खुशाली कुमार का नाम फैशन जगत के लिए कोई नया नहीं है, क्योंकि उनके खाते में जहां शकीरा जैसी इंटरनेशनल मेगास्टार के लिए ड्रेस डिजाइन करने की उपलब्धि दर्ज है, वहीं वह दो बार के ग्रेमी अवाॅर्ड से सम्मानित सिंगर लिन रिम्स, कारमन इलेक्ट्रा, स्पाइस गर्ल मेलाइन बी के साथ ही जस्टिन बीवर के म्यूजिक वीडियो वेट फाॅर एक मिनटके लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं। फैशन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की वजह से हाल ही में केंद्र सरकार के बाल एवं महिला विकास मंत्रालय की ओर से भी खुशाली को सराहा एवं सम्मानित किया गया है।


दुबई कॉन्सर्ट में ईशा तलवार देंगी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दुबई कॉन्सर्ट में ईशा तलवार देंगी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस और डांसिंग दिवा और भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी महिला सुपरस्टार श्रीदेवी अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गईं थी। कई युवा एक्ट्रेस उनके नक्शे-कदम पर चलती हैं और उन्हें अपना रोल मॉडल मानती हैं। एक्ट्रेस-मॉडल ईशा तलवार भी ऐसी ही एक प्रतिभाशाली युवा अदाकारा हैं, जो अब 13 अप्रैल, 2018 को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में "लाइव विद द लेजेंड्स प्रभु देवा डांस कॉन्सर्ट" के लाइव शो में लेजन्डेरी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देकर कामयाबी की एक नई दास्तान लिखने को तैयार हैं। ईशा डांसिंग के किंग समझे जाने वाले प्रभु देवा के साथ स्टेज शेयर करेंगी। यह पता चला है कि बबली एक्ट्रेस एवरग्रीन सॉन्ग नैनों में सपनापर डांसिंग मशीन प्रभु देवा के साथ कदम मिलकर डांस करेंगी। फिल्म हिम्मतवाला के इस गाने को श्रीदेवी और जितेंद्र पर फिल्माया गया है। ईशा के लिए श्रीदेवी के सबसे प्रसिद्ध ट्रैक को प्रस्तुत करना एक सपने पूरे होने जैसा है। ईशा श्रीदेवी की तबसे प्रशंसक हैं जब वह आठवीं कक्षा में ही पढ़ती थीं तथा श्रीदेवी की पहली टीवी शो "हमारी बहू मालिनी अय्यर" के सेट पर अपने पिता के कामों में उनका सहयोग करती थीं। इस शो का निर्माण ईशा के पिता ने किया था। सालों बाद, जब ईशा ने अभिनय का रास्ता चुना, तो वह सबसे पहले श्रीदेवी के घर गईं और उनके पाँव छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। लाइव क्राउड के सामने अपने डांस एक्ट को बेहतरीन बनाने के लिए यह एक्ट्रेस लगातार रिहर्सल कर रही हैं। ईशा एक ट्रेंड डांसर हैं और उन्होंने डांसिंग स्टार टेरेंस लुईस से ट्रेनिंग ली है। उन्होंने पारंपरिक नृत्य कत्थक भी सीखा है और वह लेजन्डेरी डांसिंग आइकन, पंडित बिरजू महाराज की शिष्या भी रही हैं। उनकी डांसिंग स्किल्स को देखते हुए ही उन्हें इस कॉन्सर्ट में श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए चुना गया। स्टेज पर प्रभु देवा के साथ ईशा के जादू को देखना सचमुच काफी अद्भुत होगा। वह पहली बार लोगों की भीड़ के सामने किसी डांस कॉन्सर्ट में परफॉर्म करती नजर आएंगी।

हृथिक रोशन के बाद, आईपीएल में तमन्ना भाटिया - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हृथिक रोशन के बाद, आईपीएल में तमन्ना भाटिया

इस साल, आईपीएल के उद्घाटन  समारोह में, ७ अप्रैल को रणवीर सिंह, वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ को परफॉर्म करना था।  इस समारोह से, बिना कोई गेंद खेले, पहले क्लीन बोल्ड हुए पद्मावत अभिनेता रणवीर सिंह।  गली बॉय की  शूटिंग करते समय उनकी बांह में चोट आ गई थी।  डॉक्टरी जांच के बाद यह पाया गया कि आईपीएल में रणवीर सिंह परफॉर्म नहीं कर पाएंगे, क्योंकि तेज़ रफ़्तार डांस मूवमेंट के कारण उनकी बांह को स्ट्रेन होता और चोट ज़्यादा खराब हो सकती थी।  इसलिये, सबसे पहले रणवीर सिंह बाहर हो गए।  तत्काल ही, उनकी जगह ले ली हृथिक रोशन ने।  उन्होंने डांस रिहर्सल करनी भी शुरू कर दी। उसके बाद बारी आई लेडीज वर्सेज रिकी बहल और किल दिल में उनकी सह -नायिका परिणीति चोपड़ा।  बेशक, वह रणवीर सिंह की तरह चोटिल नहीं हुई थी।  बल्कि, आईपीएल में परफॉरमेंस के आड़े आई उनकी फिल्म में व्यस्तता।  वह आजकल, अर्जुन कपूर के साथ, विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में रोमकॉम फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग कर रही हैं।  इस फिल्म की लगातार शूटिंग पटियाला में हो रही है।  परिणीति चोपड़ा को इतना वक़्त नहीं मिल पा रहा था कि वह आईपीएल के लिए रिहर्सल कर पाती।  इसलिए, परिणीति चोपड़ा ने आईपीएल से रिटायर्ड हार्ट हो जाना ही ठीक समझा।  अब उनकी जगह, बाहुबली की अवंतिका एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने लिए ली है।  तमन्ना भाटिया ने, अपने परफॉरमेंस पर रिहर्सल भी शुरू कर दी है।  यहाँ बताते चलें कि तमन्ना भाटिया इस समय एक हिंदी फिल्म ख़ामोशी के अलावा क्वीन के तेलुगु  रीमेक सहित दक्षिण की चार फ़िल्में और एक मराठी फिल्म भी कर रही हैं।  


वरुण धवन ने किया दिल्ली में अक्टूबर  का प्रमोशन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

वरुण धवन ने किया दिल्ली में अक्टूबर का प्रमोशन

बी टाउन के प्रतिभाशाली और सुंदर अभिनेता वरुण धवन की आगामी फिल्म अक्टूबर’, जो १३ अप्रैल को रिलीज होगी, के प्रमोशन का कोई भी मौका वरुण नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार- स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज का दौरा किया और छात्रों के साथ फिल्म को लेकर बातचीत की। वरुण को काॅलेज में देख कर उनकी महिला प्रशंसक तो मानो पागल ही हो गईं । कह सकते हैं कि हर कोई उनके आकर्षण की गिरफ्त में था। छात्रों के साथ बातचीत में वरुण ने अपनी फिल्म के बारे में बताया, "अक्टूबरकेवल एक लव स्टोरी नहीं है, बल्कि प्रेम के बारे में एक स्पेशल कहानी है।" वरुण ने हर किसी से यह फिल्म देखने की अपील की। यह फिल्म पूरी तरह से दिल्ली के द्वारका, कनाट प्लेस, नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में शूट की गई है। उल्लेखनीय है कि फिल्म अक्टूबरमें वरुण डेन नामक युवक का किरदार निभा रहे हैं, जो एक होटल में हाउस कीपिंग का काम करता है। बनिता संधु, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, वह स्यूली नाम की लड़की की भूमिका निभा रही हैं और इसी होटल में काम करती हैं। अचानक फिल्म की कहानी एक ऐसा मोड़ लेती है कि डेन और स्यूली की जिंदगी बदल जाती है। फिल्म में गीतांजलि राव भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा सह-निर्मित, जूही चतुर्वेदी लिखित, शूजित सरकार निर्देशित अक्टूबर’ १३ अप्रैल को रिलीज होने वाली है।.


ओमपूरी की आखिरी इंटरनेशनल फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ओमपूरी की आखिरी इंटरनेशनल फिल्म गांधी : द कांस्पीरेसी

गांधी ​हत्या: एक साजिश
बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई ​अविस्मरणीय फिल्मों में यादगार भूमिका निभाने वाले अभिनेता ओम पुरी, निर्माता लक्ष्मी आर अय्यर की शीघ्र रिलीज़ होने वाली ऐतिहासिक ड्रामा गांधी: द कांस्पीरेसी​ ​(गांधी ​हत्या: एक साजिश)​ ​में एक दिलचस्प भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म, उनकी अंतिम ​इंटरनेशनल फिल्मों में से एक है। ​इस फिल्म का निर्देशन ​अल्जीरियाई फिल्म निर्माता​ -निर्देशक​ करीम ट्रेडीडिया​ ने किया है। ​ गांधी: द कांस्पीरेसी में दिवंगत ओमपुरी के साथ मिलकर काम ​करने के अनुभव  को याद करते हुए, लक्ष्मी अय्यर कहती​ हैं, "ओम सर एक ​श्रेष्ठ ​अभिनेता​ ​और एक महान इंसान थे। ​ओल्ड स्कूल अभिनेता होने के नाते, उन्होंने फिल्म साइन करने से पहले  स्क्रिप्ट पढ़ी।  इस विषय को पसंद किया। सिर्फ दो दिनों में फिल्म का हिस्सा बनने के लिए सहमत हो गए। उनके साथ काम करना और उनसे सीखने का अनुभव बहुत बढ़िया था ।"  हालांकि महान नेता महात्मा गांधी पर केंद्रित कई फिल्में ​बनायीं गई है। "लेकिन", लक्ष्मी कहती है, "​इस फिल्म में कुछ अनछुए तथ्यों का खुलासा ​होगा। मैं गांधीजी की अहिंसा की विचारधारा को ​मानती हूँ । ​जब ​ट्विटर और फेसबुक​ नहीं थे, तक़रीबन ६८ साल पहले जन-जागरूकता पैदा करने की उनकी क्षमता​ अद्वितीय थी। सरल कहानी कि एक कट्टरपंथी आया और गांधी​ जी को ​गोली मार दी​, गले नहीं उतरती !  आपको गहराई तक जाना और खेल ​की गतिशीलता को समझना होगा। फिल्म ​में तमाम​ ऐसी आश्चर्यजनक​ ​घटनाये है, जो महात्मा गांधी की हत्या ​के कारणों का खुलासा करेंगी ।" निर्माता  लक्ष्मी आर अय्यर की करीम ट्रेडीडिया द्वारा निर्देशित​ गांधी: द कांस्पीरेसी​ ​(हिंदी में गांधी ​हत्या: एक साजिश)​ इसी वर्ष ​प्रदर्शित होगी​।


श्रीदेवी की इंग्लिश-तेलुगु फिल्म फ्रेंड्स इन लॉ - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

श्रीदेवी की इंग्लिश-तेलुगु फिल्म फ्रेंड्स इन लॉ

हैदराबाद की कंपनी एचआरएच फिल्म प्रोडक्शनस का फिल्म बनाने का उद्देश्य सिनेमा की ताक़त का उपयोग लोगों का मनोरंजन करने के साथ साथ, सकारात्मक सामजिक बदलाव लाना है। इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म फ्रेंड्स इन लॉ है। इस फिल्म में श्रीदेवी के नायक अश्लिन हैरिस  हैं। फ्रेंड्स इन लॉ की अभिनेत्री बॉलीवुड फिल्म स्टार श्रीदेवी नहीं हैं। बल्कि यह श्रीदेवी चौधरी हैं। फ्रेंड्स इन लॉ से उनका फिल्म डेब्यू हो रहा है। वह फिल्म के निर्देशक अमित खन्ना के साथ इस फिल्म की सह निर्माता भी हैं। यह फिल्म एक माँ की आत्मानुभूति की कहानी है, जो अपने समलैंगिक बेटे के साथ दस दिन रह आई है। वहीँ उसे मालूम पड़ता है कि उसका बेटा एक समलैंगिक है। फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि इस फिल्म के बाद समलैंगिकों के अधिकारों पर एक बार फिर विचार-विमर्श होगा। क्योंकि, अभी तक समलैंगिकों पर जितनी फ़िल्में बनी हैं, वह सभी समलैंगिक किरदार को विक्टिम बताती आई हैं। यह फिल्म उनका सकारात्मक चित्रण करती है। फिल्म में समलैंगिक का किरदार करने वाले अश्लिन हैरिस ब्रिटिश एक्टर हैं। फिल्म के निर्माताओं का इरादा इस फिल्म को, दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज़ करने से पहले, कई बड़े फिल्म फेस्टिवल में दिखाने का है। 

600 करोड़ लगे हैं दांव पर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

600 करोड़ लगे हैं दांव पर

सलमान खान की कुछ फ़िल्में, जो आज की सज़ा के बाद प्रभावित होंगी - 
रेस ३
निर्देशक रेमो डिसूज़ा की फिल्म रेस ३ का अबु धाबी शिड्यूल ३ अप्रैल को ख़त्म हुआ था। इस फिल्म की केंद्रीय भूमिका में सलमान खान है। उनके अलावा फिल्म में बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, डेज़ी शाह, साकिब सलीम, आदि भी काम कर रहे हैं।  खबर है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के अलावा मुंबई शिड्यूल सलमान खान का काम बाकी है।  ऐसी दशा में, सलमान खान के सलमान खान के जेल जाने का सबसे ज़्यादा नुकसान रेस ३ को ही होगा। फिल्म १५ जून को रिलीज़ नहीं हो सकेगी। इस फिल्म के निर्माता सलमान खान के अलावा टिप्स के रमेश तौरानी है।भारत
सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के बाद निर्देशक अली अब्बास ज़फर के साथ सलमान खान की तीसरी फिल्म भारत का ऐलान भी इसी साल की शुरू में किया गया था। सलमान खान, यशराज फिल्म्स की इस फिल्म की शूटिंग रेस ३ के रिलीज़ होने के बाद फेज में करने वाले थे। यह फिल्म कोरियाई युद्ध पर ओड टू माय फादर का ऑफिसियल रीमेक है।  इस फिल्म में सलमान खान को नायक के जीवन की साठ साल की घटनाओं को दिखाया जायेगा।  पिछले दिनों, इस फिल्म की नायिका के बतौर प्रियंका चोपड़ा के नाम पर विचार किये जाने की खबरें सुर्ख हुई थी।  इस फिल्म के निर्माता सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार की टी- सीरीज कर रही है। फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ ईद २०१९ रखी गई थी।
दबंग ३
अरबाज़ खान के निर्देशन में बनी दबंग २ की रिलीज़ के छह साल बाद, दबंग ३ का ऐलान किया गया था।  इस  फिल्म के  निर्माता अरबाज़ खान हैं।  फिल्म के निर्देशन की कमान प्रभुदेवा को सौंपी गई है।  फिल्म में दबंग सीरीज की पहली दो फिल्मों की सोनाक्षी सिन्हा को दबंग ३ में मौनी रॉय के साथ लिया गया था।   सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग,  रेस ३ की  रिलीज़ के बाद करने वाले थे।   इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २८ दिसंबर तय की गई थी।  वैसे इस फिल्म पर अभी कोई भी काम शुरू नहीं हो सका था। 
किक २
इसी साल, ७ फरवरी को साजिद नाडियाडवाला ने किक २ के निर्माण का ऐलान किया था।  इस फिल्म के देवीलाल यानि डेविल सलमान खान ही थे।  फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ही करने वाले थे।  इस फिल्म की रिलीज़ क्रिसमस २०१९ तय की गई थी।  सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग रेस ३ की रिलीज़ के बाद, भारत और दबंग ३ की शूटिंग पूरी करके ही करने वाले थे।  इसलिए, सलमान खान  के जेल जाने पर इस फिल्म का लटकाना सुनिश्चित है।

सलमान खान की मुसीबतें अभी और भी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान की मुसीबतें अभी और भी !

जोधपुर में, सूरज बडजात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के दौरान, सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी पर १ और २ अक्टूबर १९९८ की रात वन संरक्षण अधिनियम एक तहत संरक्षित प्रजाति के दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगाया गया था। यह मुक़दमा १९ साल लम्बी सुनवाई, बहस और बहस के बीस साल बाद आज ५ अप्रैल को निर्णीत हुआ। इस मुक़दमे के जज देव कुमार खत्री ने, सलमान खान को वन संरक्षण अधिनियम की धारा ५१ के अंतर्गत दोषी मानते हुए, पांच साल की सज़ा के साथ साथ दस हजार रुपये का जुरमाना लगा दिया । इस मामले में बाकी सह-अभियुक्तों को सबूत के अभाव में दोष मुक्त कर दिया गया । जोधपुर हाईकोर्ट में दायर ज़मानत याचिका को कोर्ट ने स्वीकार तो कर लिया, लेकिन इसकी सुनवाई अगले दिन यानि ६ अप्रैल को तय कर दी । इस प्रकार से, सलमान खान को अब कम से कम एक दिन तो जोधपुर सेंट्रल जेल में रहना ही होगा ।
वास्तव में सलमान खान को अब उच्च न्यायाय का ही सहारा है । हालाँकि, जोधपुर की अदालत में सलमान खान के वकील यह दावा करते रहे कि सलमान खान, आदतन अपराधी नहीं है । इसलिए, सलमान खान को दोष मुक्त किये जाने की मांग कर रहे थे । हालाँकि, सलमान खान के ऊपर कई ऐसे मामले हैं, जिनमे उन पर मुकदमे चल रहे हैं । कुछ में फैसला भी आ चुका है । २००२ के हिट एंड रन केस में, नीचे की अदालत ने सलमान खान को पांच साल की सज़ा सुनाई थी । अब यह बात दीगर है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त करार दिया । वह जेल जाने से बच गए । लेकिन, मुंबई पुलिस सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है । २००६ में सलमान खान को चिंकारा के शिकार के मामले में निचली अदालत से पांच साल की सज़ा सुनाई गई थी । इस मामले में सलमान खान एक हफ्ता जेल में भी रहे । लेकिन, राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा, उनकी सज़ा निलंबित कर दिए जाने के बाद वह जेल से बाहर आ गए । इस मामले में अवैध हथियार रखने का आरोप भी सलमान खान पर लगाया गया था । क्योंकि, सलमान खान लाइसेंस की अवधि ख़त्म हो जाने के बावजूद, बिना नवीकरण करवाए हथियार का इस्तेमाल कर रहे थे । लेकिन, कोर्ट ने उन पर आगे इस आरोप को नहीं माना और सलमान खान दोषमुक्त कर दिए गये । इसके अलावा, १९९८ के कम से कम दो मामलों में वह अपराधी घोषित कर सजायाफ्ता हुए थे । २६ सितम्बर १९९८ में ही भावडा चिंकारा शिकार में सलमान खान को दोषी पाया गया, लेकिन हाई कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया । इसी प्रकार से २८ सितम्बर १९९८ के गोरा चिंकारा शिकार मामले में भी सलमान खान सज़ा पाने के बाद हाई कोर्ट द्वारा दोषमुक्त किये गए । 
दरअसल, सलमान खान को परेशानी तब होगी, जब उनके द्वारा जमानत की शर्तों का पालन नहीं करने के मामले अदालतों के सामने रखे जायेंगे । राजस्थान हाई कोर्ट ने चिंकारा शिकार  मामले मे सलमान खान को जमानत देते समय यह शर्त रखी थी कि वह जमानत के दौरान विदेश नहीं जायेंगे । लेकिन, सलमान खान अदालत की इस शर्त के खिलाफ लगातार विदेश जाते रहे हैं । अभी वह रेस ३ की शूटिंग के लिए अबू धाबी में थे । उनका दा-बंग टूर दुनिया के देशो में हर साल होता रहता है । सलमान खान के खिलाफ रहने वाले लोगों का कहना है कि सलमान खान के मामले में देश की अदालते दोहरा रवैया अपनाती हैं । उन्हें सज़ा के निलंबन के दौरान विदेश जाने की छूट दे दी जाती है । बिना एक दिन जेल रहे, दोषमुक्त कर दिया जाता । बॉम्बे हाई कोर्ट ने तो उन्हें संक्षिप्त सुनवाई के बाद ही रिहा कर दिया था।
सलमान खान की मुसीबते अभी ख़त्म नहीं हुई है । उनके खिलाफ हर मामले में अपील होनी है । इसी मामले में विश्नोई समाज अपील करेगा । क्योंकि, इस मामले में मामले में अभियुक्त बनाये गए  सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को दोषमुक्त कर दिया  गया है । विश्नोई समाज सलमान खान की सज़ा भी बढ़वाना चाहेगा । ध्यान रहे कि मुंबई बम ब्लास्ट मामले में संजय दत्त लगातार अपील पर अपील दायर कर कर के सज़ा से बचते रहते थे । लेकिन, आखिरकार उन्हें सुप्रीम कोर्ट से सज़ा भुगतनी पड़ी । कुछ ऐसा ही सलमान खान के साथ हुआ तब ! फिलहाल तो सलमान खान की फिल्म रेस ३ को सलमान खान को पांच साल की सज़ा होने की सज़ा भुगतनी पड़ सकती है । सलमान खान को ज़मानत मिलने तक इस फिल्म की शूटिंग आगे नहीं की जा सकेगी । पोस्ट प्रोडक्शन और प्रचार भी सलमान खान पर निर्भर करेगा ।

क्या परमाणु की पोखरण टेस्ट की कहानी रिलीज़ होगी !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 5 April 2018

क्या परमाणु की पोखरण टेस्ट की कहानी रिलीज़ होगी !

जॉन अब्राहम के बैनर जेए एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति फिल्म परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण के पोस्टर के पोस्टर के रिलीज़ होते ही, हंगामा खड़ा हो गया है।  इस पोस्टर से, परमाणु से पहले जुडी दो फिल्म निर्माण संस्थायें क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट और ज़ी एंटरटेनमेंट का नाम नदारद है। पोस्टर में सैन्य वर्दी में जॉन अब्राहम के चेहरे में राजस्थान का नक्शा नज़र आ रहा है। नीचे की तरफ, जॉन अब्राहम के साथ डायना पेंटी तथा दूसरे सैनिक किरदार बावर्दी नज़र आ रहे हैं। पूरा पोस्टर पीले रंग का है। इसमें सेना का बेस कैंप, शायद जहाँ परमाणु परीक्षण हुआ होगा, दिखाया गया है।  इस पोस्टर से साफ़ है कि जॉन अब्राहम और निर्देशक अभिषेक शर्मा देश के गौरवशाली इतिहास का चित्रण करने वाली फिल्म बना पाने में कामयाब हुए हैं।  इस फिल्म को दर्शकों के सामने ज़रूर आना चाहिए। लेकिन, क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा फिल्म की रिलीज़ को लगातार टालती आ रही थी।  उनके द्वारा फिल्म को पिछले साल से तीन बार टाला जा चुका था। परमाणु की रिलीज़ की पहली तारीख़ ८ दिसंबर २०१७ थी। परन्तु, इसकी रिलीज़ पद्मावत के लिए टाल दी गई। इसके बाद, परमाणु की रिलीज़ की दूसरी तारीख़ २३ फरवरी का ऐलान किया गया।  लेकिन, फिल्म तब भी रिलीज़ नहीं हो सकी।  पानी तब सर से ऊपर चला गया, जब परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण तीसरी बार ६ अप्रैल को भी नहीं रिलीज़ की गई। इसीलिए, मुख्य निर्माता जॉन अब्राहम ने एकतरफा निर्णय लेते हुए दो अन्य निर्माताओं को इसके निर्माण  के अधिकार से वंचित करते हुए फिल्म को रिलीज़ करने का निर्णय लेना पड़ा।  हालाँकि, मीडिया में यह खबरे आ रही है कि प्रेरणा अरोड़ा फिल्म परमाणु की रिलीज़ रोकने की हर कोशिश में है।  लेकिन, जॉन अब्राहम द्वारा पोस्टर जारी कर, उनकी किसी भी कोशिश से बेफिक्र होने की कोशिश की है।