Thursday 19 April 2018

साहो में खतरनाक एक्शन करेगी इवेलिन शर्मा !

इवेलिन शर्मा के करियर के लिहाज़ से ख़ास खबर है। 
इवेलिन शर्मा को, हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही बाहुबली प्रभाष की फिल्म साहो में ले लिया गया है। इवेलिन शर्मा ने यह खबर खुद अपने ट्विटर एकाउंट से दी।  
इवेलिन ने लिखा - मेरा लम्बे समय का ख्वाब था किसी एक्शन फिल्म में काम करना !
साहो में इवेलिन शर्मा का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।  इसकी शूटिंग करने के लिए इवेलिन शर्मा दुबई उड़ चुकी है।  
खबर है कि अपनी इस भूमिका के लिए, इवेलिन ने अपना वजन १० किलो तक घटाया है।  फिल्म में उन्हें काफी खतरनाक और तेज़  रफ़्तार एक्शन करने होंगे। 
इवेलिन शर्मा की पहली हिंदी फिल्म फ्रॉम सिडनी विथ लव बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।  लीड में दूसरी फिल्म नौटंकी साला भी बुरी तरह पिटी। 
ये जवानी है दीवानी सुपर हिट हुई थी।  लेकिन, इस सफलता में इवेलिन का कोई योगदान नहीं था।  वह शो पीस मात्र थी। 
साहो में खल किरदार कर रहे नील नितिन मुकेश ने इवेलिन शर्मा का स्वागत किया, "फिल्म में स्वागत है आपका।  आप रॉकस्टार हो।  उम्मीद है कि आपकी मार्शल आर्ट ट्रेनिंग से फिल्म में लोगों पर मुसीबत नहीं आएगी। "
इस पर, इवेलिन शर्मा ने ट्वीट किया, "हे हे, मैं खुद को कण्ट्रोल करने की कोशिश करूंगी।" 
क्या इवेलिन शर्मा का चुनाव, उसी भूमिका के लिए हुआ है, जिसके लिए एमी जैक्सन के नाम पर विचार किया जा रहा था। 
एमी जैक्सन ने यह फिल्म टीवी सीरीज सुपर गर्ल के लिए ठुकरा दी थी।  


‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के प्रमोशन पर ईशान खट्टर और मालविका मोहनन - क्लिक करें 

‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के प्रमोशन पर ईशान खट्टर और मालविका मोहनन

सुंदर-सलोने उभरते अभिनेता ईशान खट्टर एवं प्रतिभाशाली अभिनेत्री मालविका मोहनन अपनी बहुत जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्सके प्रमोशन के सिलसिले में पिछले दिनों राजधानी के पंचतारा होटल संग्रीला पहुंचे। यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के डायरेक्टर माजिद मजीदी के साथ दोनों लीड कलाकारों ने मीडिया के साथ खुलकर बातें कीं। इसी महीने की 20 तारीख को रिलीज होने वाली इस फिल्म की कामयाबी को लेकर फिल्म से जुड़े सभी लोग बेहद उत्साहित नजर आए।
संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के डायरेक्टर माजिद मजीदी ने मीडिया के सवालों का जवाब    देते हुए कहा, ‘मैं बाॅलीवुड के दो उभरते एवं बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों ईशान खट्टर एवं मालविका मोहनन के साथ काम करके खुद को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इन दोनों में मेरी उम्मीदों एवं अपेक्षाओं से कहीं आगे जाकर अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम दिया है। हालांकि, दोनों कलाकार बाॅलीवुड के कलाकार घरानों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन फिल्म में इन्हें कास्ट करने से पहले तक मुझे इस सच की कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन, आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ईशान खट्टर एवं मालविका मोहनन दोनों न केवल आनेवाले कल के बाॅलीवुड के चमकते सितारे हैं, बल्कि ग्लोबल सिनेमा का भी ये अहम हिस्सा होंगे।इस फिल्म का आइडिया कहा से आया? के बारे में पूछने पर डायरेक्टर माजिद मजीदी ने कहा, ‘मैं अपनी हर फिल्म का विषय समाज से ही उठाता हूं। कई बार भ्रमण करने के दौरान भी अच्छी कहानी मिल जाती है, तो कभी समाज में घटने वाली घटनाओं से प्रभावित और प्रेरित हो जाता हूं। मेरी पहले की फिल्मों की ही भांति बियांड दि क्लाउड्सभी मेरा एक ऐसा ही सिनेमाई अनुभव है, जो मानवी मूल्यों, प्रेम, दोस्ती और परिवार के संबंध के जड़ों तक जाता है।उल्लेखनीय है कि बियांड दि क्लाउड्समाजिद मजीदी निर्देशित पहली हिंदी फिल्म है।
वहीं, अभिनेता ईशान खट्टर ने कहा, ‘माजिद मजीदी जैसे इंटरनेशनल ख्यातिप्राप्त निर्देशक की पहली हिंदी फिल्म का हिस्सा होना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। बियांड दि क्लाउड्सकी कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में भाई-बहन की दिल छू देने वाली कहानी को सामने रखा गया है।हिंदी भाषा की फिल्म बियांड द क्लाउड्सका नाम अंग्रेजी में रखने के बारे में ईशान ने बताया, ‘चूंकि इस फिल्म को पूरे विश्व में प्रदर्शित किया जा रहा है, इसलिए इस फिल्म का नाम ऐसा रखा है, जिसे हर देश का दर्शक समझ सके, लेकिन कोई सख्त या कठिन अंग्रेजी नाम नहीं रखा गया है। यह एक युनिवर्सल फिल्म है। बता दें कि बियॉन्ड द क्लाउड्सपाकिस्तान सहित 34 देशों में रिलीज होगी। यह फिल्म गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल (जीसीसी) के देशों- ईरान, दुबई, कुवैत, ओमान, बाहरेन और कतर की 70 स्क्रींस पर दिखाई जाएगी। जीसीसी देशों के अलावा इस फिल्म की ओपनिंग अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, मालदीव, लग्जमबर्ग, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, साउथ अफ्रीका, मलेशिया, जापान, कोरिया और इंडोनेशिया में भी होगी।
फिल्म की कहानी एवं इसमें काम करने के अनुभव के बारे में ईशान खट्टर ने कहा, ‘तमाम कलाकार ऐसे हैं, जिन्हें ऐसा सुनहरा मौका नहीं मिलता। माजिद मजीदी की यह फिल्म काफी जटिल है। मेरे किरदार में कई लेअर हैं, लेकिन मुझे कोई डर नही लगा, क्योंकि इस फिल्म ने मुझे चुना था, मैंने इस फिल्म को नहीं चुना। जब मुझे यह फिल्म मिली, तब और आज भी मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि मैं माजिद मजीदी की फिल्म को चुन सकूं। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि जब माजिद मजीदी ने मेरा आॅडिशन लेकर मुझे इस फिल्म के लिए चुना, उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि मैं फिल्मी परिवार से संबंध रखता हूं। माजिद सर मेरे लिए पिता के समान हैं। जब तक आपके साथ उनका इक्वेशन न बन जाए, वह आपसे बात नहीं करते हैं। एक बार उनके साथ आपकी ट्यूनिंग बैठ गई, तो वह आपको इंसानों की तरह प्यार करने लगते हैं। वह पारिवारिक इंसान हैं और उनके लिए रिश्ते बहुत अहमियत रखते हैं। यही वजह है कि वह अपनी फिल्मों में भी रिश्तों को बड़ी खूबसूरती से पेश करते हैं। जहां तक फिल्म बियांड द क्लाउड्सकी कहानी की बात है, तो बियांड द क्लाउड्सकी कहानी के केंद्र में बचपन में ही अनाथ हो चुके एक उन्नीस वर्ष के लड़के आमीर और उसकी बहन तारा है। आमीर ड्रग्स के अवैध धंधे से जुड़ा हुआ है, क्योंकि उसे रातों रात बहुत बड़ा इंसान बनना है। तारा अपने भाई को हर मुसीबत से बचाने के लिए प्रयत्नशील रहती है, लेकिन एक दिन पुलिस तारा को ही गिरफ्तार कर जेल में डाल देती है। कुछ दिन में ही तारा को अहसास हो जाता है कि वह जेल की काल कोठरी में मरना नहीं चाहती, लेकिन उनकी जिंदगी की रोशनी पर तो बादल छाए हुए हैं। कुल मिलाकर यह फिल्म भाई-बहन के बीच के रिश्ते और उनके बीच के गठबंधन की बात करती है। फिल्म पारिवारिक रिश्तों की बात करती है। इसमें मैंने मैंने आमीर का किरदार निभाया है।

मालविका मोहनन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘माजिद मजीदी सर के अब तक के करियर की पहली हिंदी फिल्म के लिए कास्ट किया जाना मेरे लिए किसी सपने के साकार होने से कमतर नहीं है, क्योंकि मैं काफी छोटी उम्र से ही माजिद सर के काम की प्रशंसक रही हूं। इस फिल्म में मैंने ईशान की बड़ी बहन का किरदार निभाया है, जिसे किसी वजह से अचानक जेल की सजा हो जाती है। इसके बाद ईशान मुझे हर तरह से बाहर निकालने की कोशिश करता है, जिसकी जिंदगी अचानक से बदल जाती है।


उरी में ख़ुफ़िया अधिकारी की भूमिका में यामी गौतम -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

उरी में ख़ुफ़िया अधिकारी की भूमिका में यामी गौतम

हिंदी फिल्मों के संवाद लेखक और पटकथाकार आदित्य धर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म उरी एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में विक्की कौशल की मुख्य भूमिका है।  विक्की कौशल ने, मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी में, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पाक सैन्य अधिकारी  की भूमिका की है। दिलचस्प इत्तफ़ाक़ है कि राज़ी की तरह उरी भी पाकिस्तान की दग़ाबाज़ी पर फिल्म है। परन्तु, सितम्बर २०१६ में उरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकी हमले पर आधारित फिल्म उरी में विक्की कौशल ने अभिनेत्री यामी गौतम के साथ भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारी की भूमिका की है।  यामी गौतम ने अभी तक किसी फिल्म में इस प्रकार की भूमिका नहीं की है। अपनी भूमिका को लेकर यामी गौतम कहती हैं, "मेरी यह भूमिका भारतीय महिलाओं के साहस और शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।"यामी  गौतम को पिछले साल रिलीज़, हृथिक रोशन के साथ फिल्म काबिल से बहुत तारीफे मिली थी। इस समय वह हिंदी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के अलावा दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त हैं। 

नीतिन देसाई बनाएंगे पानीपत का शनिवारवाड़ा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नीतिन देसाई बनाएंगे पानीपत का शनिवारवाड़ा

शनिवारवाड़ा 
मराठा साम्राज्य के पेशवाओं के इतिहास में शनिवारवाड़ा का काफी महत्त्व है।  इसलिए, अपनी फिल्म पानीपत के लिए, निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर, कला निर्देशक नितिन देसाई से शनिवारवाड़ा को रीक्रिएट करवा रहे हैं। पेशवाओं की शान, शनिवारवाड़ा अपनी भव्यता के लिए दर्शनीय किला है।  इस शनिवारवाड़ा का पानीपत के तीसरे युद्ध के लिहाज़ से भी काफी महत्त्व है।  इसे देखते हुए ही नितिन देसाई के एनडी स्टूडियोज में शनिवार वाला बड़े पैमाने पर, भव्यतापूर्वक बनाया जा रहा है।  इस किले की शुरुआत के लिए, अक्षय तृतीया के दिन पहली ईंट रखी गई। नीतिन देसाई और आशुतोष गोवारिकर का साथ  दूसरी बार बन रहा है।  इन दोनों ने जोधा अकबर फिल्म में पहली बार साथ काम किया था।  इस फिल्म का आगरा फोर्ट नीतिन देसाई ने ही तैयार किया था।  आशुतोष चाहते हैं कि नीतिन देसाई एक बार फिर आगरा फोर्ट वाला जादू शनिवारवाड़ा में भी दिखाए। पानीपत का युद्ध, १४ जनवरी १७६१ को सदाशिव राव भाऊ के नेतृत्व में मराठा सेना और अहमद शाह अब्दाली की सेनाओं के बीच लड़ा गया था।  यह युद्ध, इतिहास के सबसे बड़े युद्धों में से एक है।  यह युद्ध घटनाक्रम से भरा, मराठा शौर्य का गवाह है।  इस युद्ध में एक ही दिन में  करीब एक लाख मराठा सैनिक और गैर सैनिक हताहत हुए थे।  इस युद्ध के बाद मुग़ल  शासन का पतन होना शुरू हो गया था। इस युद्ध पर, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में सदाशिव राव भाऊ की भूमिका अर्जुन कपूर करेंगे।  आशुतोष गोवारिकर ने उनसे अपने मराठी उच्चारण में सुधार करने को कहा है।  फिल्म में, संजय दत्त अफगान आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली की भूमिका करेंगे।  यह फिल्म ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होनी है।  
 
इंटरनेशनल डांस डे पर गुरमीत चौधरी का वीडियो - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंटरनेशनल डांस डे पर गुरमीत चौधरी का वीडियो

गुरमीत चौधरी वर्ल्ड इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर एक स्पेशल डांस वीडियो शूट करने जा रहे है!
यह वीडियो, वर्ल्ड इंटरनेशनल डांस डे पर, २९ अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा।  इस वीडियो मे गुरमीत चौधरी अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के साथ डांस करते नज़र आएंगे !
गुरमीत अपने डांस इंस्ट्रक्टर की वजह से इन बच्चों के संपर्क में आए !
यह बच्चे अभिनेता गुरमीत के प्रशंसकों में से है। वह उनसे मिलने के अवसर का काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे!
उन बच्चों से गुरमीत को मिलाने का आयोजन उनके डांस इंस्ट्रक्टर ने किया था। इन बच्चों से मिलने के दौरान ही गुरमीत ने उन् बच्चो के  साथ डांस वीडियो बनाने का मन बना लिया था!
गुरमीत का मानना है की इन बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर मिलना चाहिए!
यह, ऐसे बच्चों को मंच प्रदान करने का गुरमीत का अपना तरीका है!

गुरमीत ने कहा, "यह बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं और मुझे यकीन है की ऐसी एनर्जी के साथ वह एक दिन बहुत नाम कमाएंगे! सारे बच्चे बेहद अच्छे और उम्दा डांसर है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है! मैं उनके साथ शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं!"

गोविंदा की फिल्म फ्राईडे का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गोविंदा की फिल्म फ्राईडे का पोस्टर

गोविंदा, एक बार फिर कॉमेडी अंदाज़ में नजर आने वाले हैं। इस खालिस कॉमेडी फिल्म फ्राईडेमें गोविंदा, वरुण शर्मा के साथ कॉमेडी का जबर्दस्त तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे। फ्राईडे का यह दूसरा पोस्टर है। इस पोस्टर में गोविंदा के हाथ में एक आरओ है, जिसके अंदर वरुण शर्मा बंद हैं और इसका पाइप गोविंदा के मुंह में है। जबकि कानों से पानी का फव्वारा निकल रहा है। फ्राईडे के पहले पोस्टर में भी गोविंदा और वरुण शर्मा के साथ आरओ मशीन और गोविंदा के मुंह में उसका पाइप नज़र आता था।  इससे ऐसा लगता है कि इन दोनों किरदारों के साथ आरओ का कोई कनेक्शन है। दरअसल फिल्म में वरुण शर्मा वाटर प्योरिफाइर मशीन के विक्रेता है। फुकरे रिटर्न्स के चूचा वरुण शर्मा के लिए यह फिल्म काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि, गोविंदा के सामने अपनी हास्य अभिनय कर सकने की क्षमता का प्रदर्शन कर, वह खुद को बॉलीवुड कॉमेडी फिल्मों में स्थापित कर पाएंगे।  गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म फ्राईडेको अभिषेक डोगरा ने निर्देशित किया है। अभिषेक डोगरा ने इससे पहले सोनम कपूर, फव्वाद खान और राजकुमार राव की फिल्म डॉली की डोलीनिर्देशित की थी।  फिल्म 25 मई को रिलीज़ हो रही है। 


नहीं रहे एनीमेशन फिल्मों के जन्मदाता भीमसेन  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नहीं रहे एनीमेशन फिल्मों के जन्मदाता भीमसेन

वरिष्ठ फिल्मकार और भारत  में एनीमेशन में एनीमेशन की शुरुआत करने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक भीमसेन का, मुंबई में जुहू के एक हॉस्पिटल में, गुर्दे फेल हो जाने के बाद, हो गया। वह ८१ साल के थे।
भीमसेन ने अमोल पालेकर, ज़रीना वहाब और डॉक्टर श्रीराम लागू की फिल्म घरोंदा का निर्देशन किया था।
लेकिन, भीमसेन की पहचान एनीमेशन फिल्म निर्माता के तौर पर बनी।
उनकी पहली एनीमेशन फिल्म (शॉर्ट) द क्लाइंब को शिकागो फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर ह्यूगो अवार्ड मिला।
देश में उन्हें जन जन तक पहुंचाया १९७४ में, राष्ट्रीय एकता पर बनी विजया मुले के साथ बनाई गई एनीमेशन फिल्म एक अनेक एकता ने।
इस फिल्म का गीत एक चिड़िया, अनेक चिड़िया अपने समय में बेहद लोकप्रिय हुआ। छोटे बच्चों का यह प्रिय गीत बन गया था।
आज के पकिस्तान के मुल्तान में १९३६ में जन्मे भीमसेन ने फाइन आर्ट्स और क्लासिकल म्यूजिक में डिप्लोमा लखनऊ यूनिवर्सिटी से पाया।
उनकी चर्चित फिल्मों में ना, एक-दो, फायर, मुन्नी, फ्रीडम इज अ थिन लाइ, मेहमान, कहानी हर ज़माने की और बिज़नेस इज पीपल के नाम उल्लेखनीय हैं।
१९८५ में भीमसेन फिर टेलीविज़न की ओर लौटे।
उन्होंने छोटी बड़ी बातें, जैसा लोकप्रिय सिटकॉम बनाया। उन्होंने दूरदर्शन के लिए देर आये दुरुस्त आये, शादी शादी, जीवन रहस्य, सेतु, रौशनी और कथनी करनी एक सी जैसी पॉपुलर डॉक्यूमेंट्री बनाई।
भारत का पहला कंप्यूटर एनीमेशन सीरियल लोक गाथा (१९९१) बनाने का सेहरा भी भीमसेन के सर है। 
भीमसेन ने, घरोंदा के अलावा उत्तम कुमार और शर्मीला टैगोर के साथ दूरियां का निर्देशन भी किया। श्रद्धांजलि !




विन डीजल ने खरीद लिया है जेंडर केज को ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

विन डीजल ने खरीद लिया है जेंडर केज को !

हॉलीवुड से खबर गर्मागर्म है कि लॉस एंजेल्स के स्टूडियो द एच कलेक्टिव नेरेवोलुशन स्टूडियोज से  हिट ट्रिपल एक्स  फ्रैंचाइज़ी के अधिकार, फिल्म के तमाम सितारों और निर्माता वन रेस फिल्म्स  सहितखरीद लिए हैं। हालाँकि, ट्रिपल एक्स की पहली तीन फिल्मों के अधिकार रेवोलुशन स्टूडियो के पास ही रहेंगे।  इस सौदे के बाद स्टूडियो ने, चौथी ट्रिपल एक्स फिल्म का निर्माण भी शुरू कर दिया है।  इस फिल्म का निर्देशन का जिम्मा पिछली ट्रिपल एक्स फिल्म रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज के निर्देशक डीजे कारुसो को सौंपा गया है।  इस फिल्म में जेंडर केज की भूमिका विन डीजल ही करेंगे।  इस साल दिसंबर से, निर्माता जोए रॉथ, जेफ़ किरसचेंबौम, विन डीजलसामंथा विन्सेंट और द एच कलेक्टिव की फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।  ट्रिपल एक्स फ्रैंचाइज़ी की पिछली तीन फिल्मों (एक्सएक्सएक्स, एक्सएक्सएक्स : स्टेट ऑफ़ द यूनियन और एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज) को पूरी दुनिया में बहुत अच्छी सफलता मिली थी। इन तीन फिल्मों ने १ बिलियन डॉलर के आसपास का कारोबार किया है।  जैंडर केज को इसके निर्माता रिच विल्क्स ने दिलचस्प ढाला है।  यह चरित्र स्पोर्ट्स का उत्साही रसिया, स्टन्टमैन और  विद्रोही प्रकृति का बनाया है, जिसे उसकी मर्ज़ी के खिलाफ नेशनल  एजेंसी ने अपना एजेंट बना कर खतरनाक मिशन पर भेजना शुरू कर दिया है। पहली फिल्म एक्सएक्सएक्स (२००२) में जेंडर केज सेंट्रल यूरोप में, ताक़तवर रुसी  आतंकियों को ख़त्म करने के लिए भेजा जाता था।  ट्रिपल एक्स सीरीज की दूसरी फिल्म स्टेट ऑफ़ यूनियन (२००५)  में विन डीजल का जेंडर केज चरित्र नहीं था।  उसकी जगह, आइस क्यूब के डारियस स्टोन ने ले ली थी।  जहाँ तक विन डीजल की फिल्मों का सवाल है, हॉलीवुड फिल्म के दर्शकों को विन डीजल नहीं, उनकी आवाज़ सुनाई देगी।  पिछले साल रिलीज़ गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ में विन  डीजल ने फिल्म के करैक्टर ग्रूट को आवाज़ दी थी।  २७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही फिल्म अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर में भी ग्रूट के होंठों से विन डीजल की आवाज़ निकलेगी।  अगले साल रिलीज़  होने जा रही, अनाम अवेंजर्स फिल्म में भी ग्रूट को विन डीजल ही देंगे।


जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का नया पोस्टर  - क्लिक करें 

जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का नया पोस्टर




सैफ अली खान की फिल्म का नाम दशहरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सैफ अली खान की फिल्म का नाम दशहरा

सैफ अली खान ने, नवदीप सिंह के निर्देशन में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। खबर है कि इस फिल्म का नाम दशहरा रखा गया है। नवदीप सिंह ने, जब इस फिल्म का निर्माण शुरू किया था, तब इसका टाइटल सूरमा रखा था।  लेकिन, इसी बीच दिलजीत दोसांझ के साथ हॉकी पर फिल्म का नाम सूरमा रख दिया गया। विवश हो कर नवदीप को अपनी फिल्म का टाइटल दशहरा रखना पड़ा है। वैसे अभी इस टाइटल का अधिकारिक ऐलान किया जाना है। नवदीप सिंह की दशहरा में, सैफ अली खान एक पठान की भूमिका कर रहे है, जिसके बचपन में ही उसके परिवार को मार डाला गया था। यह पठान अपने परिवार की हत्या का बदला लेता है। इस किरदार के लिए सैफ ने अपने चहरे पर पठानों वाली दाढ़ी बढ़ा ली थी। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में शुरू हुई थी। इधर लम्बे समय से सैफ अली खान का समय अच्छा नहीं चल रहा है। उनकी एक के बाद रंगून, शेफ और कालकांडी जैसी फ़िल्में असफल हुई हैं। ऐसा माना जा रहा था कि दर्शकों में अब सैफ अली खान की फिल्म देखने के लिए वैसा उत्साह नहीं है। लेकिन, सैफ अली खान ऐसा नहीं मानते। वह कहते हैं, “मैं काम करता रहूँगा। कभी तो सब ठीक हो जायेगा।” तारीफ के काबिल है सैफ का यह आत्मविश्वास ! यहाँ बताते चलें कि सैफ अली खान ने एक डिजिटल सीरीज सेक्रेड गेम्स में एक ऐसे पुलिस वाले की भूमिका की है, जिसका बुरा वक़्त चल रहा है। 


हृथिक रोशन बनेंगे संजय लीला भंसाली के प्रिंस ! - पढ़ने के लिए क्लिक  करें 

हृथिक रोशन बनेंगे संजय लीला भंसाली के प्रिंस !

एक और पीरियड फिल्म बनाए जाने की खबर है। पद्मावत की सफलता से उत्साहित संजय लीला भंसाली, यह पीरियड फिल्म अभिनेता हृथिक रोशन के साथ बनायेंगे। कुछ समय पहले, संजय लीला भंसाली के दफ्तर से हृथिक रोशन को निकलते देखा गया था। हृथिक और संजय की यह मुलाक़ात, शायद इसी फिल्म के लिए ही थी। इस फिल्म का कामचलाऊ टाइटल प्रिंस रखा गया है। हृथिक रोशन ने, आशुतोष गोवारिकर की जोधा अकबर और मोहनजोदड़ो जैसी पीरियड फ़िल्में की है। हृथिक रोशन ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में फिल्म गुज़ारिश में मुख्य भूमिका की थी। वह, भंसाली की फिल्म मेकिंग से काफी प्रभावित हैं। पिछले साल यह खबर थी कि संजय लीला भंसाली, उपन्यासकार अमिश त्रिपाठी की पुस्तक द इम्मॉर्टल्स ऑफ़ मेलुहा पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में, वह हृथिक रोशन को भगवान् शंकर की भूमिका के लिए लेना चाहते थे। संजय की अब बताई जा रही फिल्म का टाइटल इतना तो साबित करता ही है कि प्रिंस, इम्मॉर्टल्स ऑफ़ मेलुहा पर फिल्म नहीं है। बाकी के विवरण प्रोडक्शन ऑफिस से अभी जारी नहीं हुए हैं। हृथिक रोशन भी अपनी फिल्म सुपर ३० की गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में व्यस्त है। इस फिल्म के पूरी होने के बाद, हृथिक यशराज फिल्म्स की टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म शुरू करेंगे। उनकी तीसरी फिल्म कृष ४ होगी।   

सुपर हीरो के इंतज़ार में हर्षवर्द्धन कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 18 April 2018

सुपर हीरो के इंतज़ार में हर्षवर्द्धन कपूर

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर का, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज्या से डेब्यू फ्लॉप साबित हुआ था। 
सैयामी खेर के साथ फिल्म मिर्ज्या ७ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के बाद से जूनियर कपूर की कोई दूसरी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। 
उनकी फिल्म के नाम पर सिर्फ विक्रमादित्य मोटवाने निर्देशित फिल्म भावेश जोशी की चर्चा ही होती रही है। 
इस फिल्म का, जब तक फिल्म बनती रही, कोई टाइटल फाइनल नहीं किया गया था।
अब जबकि, फिल्म की रिलीज़ की तैयारी शुरू हो चुकी है, फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ टाइटल भावेश जोशी सुपर हीरो के २५ मई को रिलीज़ किये जाने का भी ऐलान कर दिया गया है। 
इस फिल्म में हर्षवर्द्धन कपूर सुपर हीरो की भूमिका में है। 
सुपर हीरो का नाम सुनते ही, हर्षवर्द्धन के पिता अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया की याद आ जाती है, जिसमे वह गायब हो कर देश विरोधियों का नाश करते हैं। शेखर कपूर की इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।
लेकिन, भावेश जोशी किसी गैजेट को पहन कर सुपर हीरो बन जाने वाला किरदार नहीं कर रहे। बेशक, वह फिल्म में बुरे लोगों के खिलाफ खड़े नज़र आयेंगे, लेकिन किसी अनोखी शक्ति के कारण नहीं। 
वह फिल्म में एक सजग नागरिक बने हैं, जो रातों को अपने शहर की अपराधियों से रक्षा करता है। इसीलिए उसे सुपर हीरो कहा जाने लगता है। 
हालाँकि, फिल्म  के आज जारी पोस्टर में हर्षवर्द्धन नकाबपोश नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने ने उड़ान और लूटेरा जैसी दी हैं।  


अमेरिका से लौटी 'भारत' में प्रियंका चोपड़ा -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अमेरिका से लौटी 'भारत' में प्रियंका चोपड़ा

क्वांटिको गर्ल के तौर पर मशहूर हो चुकी प्रियंका चोपड़ा की भारत वापसी तय हो चुकी है। 
वह अली अब्बास ज़फर लिखित और निर्देशित तथा कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर की हिंदी रीमेक फिल्म भारत में सलमान खान की नायिका की भूमिका करेंगी।
फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के रोल को लेकर अली कहते हैं, “प्रियंका चोपड़ा का किरदार फिल्म की आत्मा है। वह हर परिस्थिति में सलमान खान के करैक्टर का साथ देती है। यह किरदार फिल्म की कहानी का टर्निंग पॉइंट लाने वाला उत्प्रेरक है।" 
प्रियंका चोपड़ा को भारत की नायिका बनाए जाने को लेकर पहले भी खबरें सुर्ख हुई थी। लेकिन, आज इसका अधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। 
प्रियंका चोपड़ा ने अली अब्बास ज़फर के साथ फिल्म गुंडे (२०१५) की थी। 
वह सलमान खान के साथ मुझसे शादी करोगी (२००४), सलाम ए इश्क (२००७) और गॉड तुस्सी ग्रेट हो (२००८) कर चुकी है। 
ज़ाहिर है कि प्रियंका चोपड़ा इन दोनों के साथ लम्बे समय बाद फिल्म कर रही है। 
उन्होंने ट्वीट कर इसे ज़ाहिर भी किया, “मैं फिल्म की शूटिंग शुरू होने और सलमान खान और अली के साथ काफी समय बाद फिर से काम करने का इंतज़ार कर रही हूँ।” 
सलमान खान ने अपनी शैली में प्रियंका चोपड़ा का भारत में स्वागत किया। उन्होंने ट्विटर पर  लिखा, “भारत....घर वापसी पर स्वागत है। प्रियंका. ज़ल्द मिलेंगे। लेकिन बता दूं कि हमारी फिल्म हिंदी है।” 
देश में हॉलीवुड स्टार के तौर पर मशहूर हो चुकी प्रियंका चोपड़ा पर सलमान खान का यह मज़ाक दिलचस्प था। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा ने इसका जवाब भी उतनी ही दिलदारी से दिया, “यूपी बरेली की पली बड़ी हूँ। हमेशा देसी गर्ल। भारत का हिस्सा बन कर बड़ी खुश हूँ। ज़ल्द ही मिलते हैं भारत के सेट पर।” 
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के दिलचस्प ट्वीट के बाद अली अब्बास ज़फर ने प्रियंका चोपड़ा का स्वागत किया, “स्वागत है आपका प्रियंका चोपड़ा। भारत की मिटटी और हवा को आपका इंतज़ार है।” 


पृथ्वीराज की फिल्म ९ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पृथ्वीराज की फिल्म ९

मलयालम फिल्म उद्योग द्वारा बनाई जा रही फिल्मों से बिलकुल अलग है डायरेक्टर जेनस मोहम्मद की फिल्म ९। 
इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज एक वैज्ञानिक की भूमिका कर रहे हैं। 
फिल्म की कहानी एक शोध के दौरान के उन नौ महत्वपूर्ण दिनों की है, जो शोध के लिहाज़ से महत्वपूर्ण हैं। 
इस विज्ञान फंतासी हॉरर फिल्म की शुरूआती शूटिंग पूरी हो चुकी है।  
आजकल, फिल्म की शूटिंग केरल में हो रही है। लेकिन, केरल शिड्यूल पूरा होने के बाद पूरी यूनिट मनाली में शूटिंग शुरू कर देगी। 
इस फिल्म में पृथ्वीराज की नायिका के लिए पार्वती या नित्य मेनन के नामों पर विचार किया जा रहा है। लेकिन, अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। 
दूसरी ख़ास बात यह है कि ९ के निर्माण से सोनी पिक्चरस भी जुड़ चूका है। 
इस फिल्म के साथ पृथ्वीराज की फिल्म निर्माण संस्था पृथ्वीराज प्रोडक्शन्स की शुरुआत भी हो जायेगी। 


अजित कुमार की फिल्म विश्वासम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अजित कुमार की फिल्म विश्वासम

तमिल फिल्म सुपरस्टार अजित कुमार ने, पिछले साल, स्पाई थ्रिलर फिल्म विवेगम के ज़रिये खुद के बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय अभिनेता होने की पुष्टि की थी। 
२८ अगस्त २०१७ को रिलीज़ विवेगम को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त शुरुआत मिली थी। हालाँकि, फिल्म को बहुत बढ़िया समीक्षा नहीं मिली, इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अजित की ताकत का एहसास कराया था। 
अब अजित कुमार विश्वासम करने जा रहे हैं। 
फिल्म निर्देशक शिवा के साथ, अजित कुमार की यह चौथी फिल्म होगी। 
इससे पहले इस जोड़ी ने वीरम, वेदलम और विवेगम जैसी हिट फ़िल्में की थी। 
विवेगम में अजित की नायिकाएं काजल अगरवाल और अक्षर हासन थी। 
वेदलम में श्रुति हासन और लक्ष्मी मेनन उनकी नायिकाएं थी। 
वीरम में तमन्ना उनकी नायिका थी। 
लेकिन, विश्वासम में नायिका का भार नयनतारा के कंधो पर है। 
नयनतारा को साउथ की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है। 
दक्षिण में दो ऎसी फिल्म अभिनेत्रियाँ हैं, जिनके नाम पर फ़िल्में चलती और बिकती हैं। 
नयनतारा के अलावा अनुष्का शेट्टी भी बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय हैं। 
इस लिए, तमिल फिल्म दर्शकों को उम्मीद है कि नयनतारा के साथ अजित कुमार विश्वासम को बॉक्स ऑफिस पर सफल होने वाली विश्वसनीय फिल्म बना देंगे। 


पच्चीस साल बाद पहलाज निहलानी और गोविंदा- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पच्चीस साल बाद पहलाज निहलानी और गोविंदा एक साथ !

आँखें (१९९३), निर्माता पहलाज निहलानी और एक्टर गोविंदा की एक साथ आखिरी बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म को मिली बड़ी सफलता के बावजूद गोविंदा और पहलाज निहालनी की जोड़ी फिर न बन सकी। 
अब, २५ साल बाद, दोनों के फिर एक साथ एक फिल्म करने की सुगबुगाहट है। 
पहलाज निहलानी की गोविंदा के साथ यह फिल्म पहले की फिल्मों से इस मायने में अलग है कि अभी तक की फ़िल्में पहलाज ने बतौर निर्माता बनाई थी। लेकिन, इस फिल्म के निर्देशक भी पहलाज निहलानी ही हैं।
पहलाज निहलानी ने अपनी फिल्म को राजू रंगीला टाइटल दिया है। 
इस फिल्म में गोविंदा तिहरी भूमिका में होंगे। 
फिल्म  से, पहलाज निहलानी तीन नई लड़कियों का परिचय बॉलीवुड से करवाएंगे। इनमे से एक एक्टर टीवी सीरियल एक वीरे की अरदास..वीरा में वीरा की भूमिका करने वाली दिगांगना सूर्यवंशी हैं। गोविंदा के साथ दिगांगना की यह दूसरी फिल्म है. वह फिल्म फ्राई डे में भी काम कर रही हैं।  


भावेश जोशी सुपरहीरो का टीज़र -  क्लिक करें 

भावेश जोशी सुपरहीरो का टीज़र

इस शुक्रवार न दास देव रिलीज़ होगी न ओमेर्ता

किसी हिन्दुस्तानी फिल्म का विदेश में प्रशंसा पत्र बटोरना एक बात होती है। मगर देश में ऐसी फिल्म का रिलीज़ हो पाना, एक बिलकुल अलग बात होती है। 
इस शुक्रवार यानि २० अप्रैल को हिन्दुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों ओमेर्ता और दास देव पर ख़ास निगाहें थी। 
ओमेर्ता का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। 
दास देव के राजनीतिक चरित्र को सुधीर मिश्र ने परदे पर उतारा है। 
ओमेर्ता एक अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी ओमर पर केन्द्रित है। 
दास देव, १०० साल पहले के देवदास का राजनीती संस्करण फिल्म है। 
बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्मों के साथ इन दोनों फिल्मों के टकराव को बड़ी दिलचस्पी से देखा जा रहा था। लेकिन, यह दोनों ही फ़िल्में अब रिलीज़ नहीं हो रही है। 
दास देव की रिलीज़ की तारीख़ एक बार फिर एक हफ्ता यानि २७ अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। अफवाह तो यह उड़ाई गई है कि ब्रिटिश आतंकी अहमद ओमर सईद शेख की आतंकी यात्रा पर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है। इसलिए फिल्म २० अप्रैल को रिलीज़ नहीं हो रही। 
लेकिन, इस मुद्दे पर हमेशा मुखर रहने वाले हंसल मेहता कुछ नहीं बोल रहे, इसलिये ओमेर्ता के रिलीज़ न होने के पीछे मुद्दा कोई दूसरा ही लगता है।
फिलहाल, ओमेर्ता की रिलीज़ की तारीख़ तय नहीं है। 

अमायरा दस्तूर का स्विमिंग सूट शूट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 17 April 2018

अमायरा दस्तूर का स्विमिंग सूट शूट

लीना यादव ने अब तक जितनी फ़िल्में बनाई हैं, उनमे स्त्री की कामुकता का प्रदर्शन हुआ है।
फिल्म शब्द में ऐश्वर्या राय बच्चन की कामुकता का प्रदर्शन संजय दत्त और जायद खान के साथ हो रहा था। 
"पार्च्ड के शीर्षक से ही साफ था कि फिल्म की नायिकाएं तनिष्ठा चटर्जी, राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, लहर खान और सायानी गुप्ता जनम जनम की प्यासी हैं।" 
क्या अब लीना यादव राजमा चावल में औरत की प्यास दिखाने का इरादा रखती हैं ?
हालाँकि, राजमा चावल पिता और बेटे (ऋषि कपूर और अनिरुद्ध तंवर) के संबंधों और पीढ़ियों के वैचारिक अंतर की कहानी है। 
लेकिन, इसमें  अमायरा  दस्तूर का किरदार अहम् है। वह राजमा चावल का मसाला है। दोनों पिता पुत्र के बीच मेल कराने का मसाला और फिल्म का मसाला भी।
यही राजमा चावल गर्ल अमायरा दस्तूर गर्मी से परेशान नज़र आ रही हैं। 
उनके द्वारा डिज़ाइनर शेन और फाल्गुनी पीकॉक के साथ किया गया स्विम सूट शूट इसका प्रमाण है। इस शूट में अमायरा ने भिन्न तरह के स्विम सूट में फोटो सेशन करवाया है।
अमायरा दस्तूर के यह मयूर शैली के स्विम सूट चर्चित हो रहे हैं या नहीं, यह एक बिलकुल अलग बात है। लेकिन, इतना तय है कि इन स्विमसूट के लिए फोटो शूट करके सैफ अली खान की फिल्म कालकांडी की एक्ट्रेस ने अपनी गर्मी भगाने का पुख्ता इंतजाम तो कर ही लिया है। 


पंजाबी संगीत की सनसनी बादल के नए गीत ट्रिप का टीज़र जारी - क्लिक करें 

पंजाबी संगीत की सनसनी बादल के नए गीत ट्रिप का टीज़र जारी