Saturday 5 May 2018

संदीप मारवा को दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार

प्रसिद्ध फिल्म व टेलीविजन व्यक्तित्व संदीप मारवा को ५ विश्व रिकॉर्ड के साथ, सिनेमा में अपने बहुमूल्य योगदान के लिए मुंबई में चित्रकूट ग्राउंड्स पर सबसे प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया।

विश्व में सबसे तेज़ी से बढ़ रही नोएडा फिल्मसिटी के संदीप मारवा संस्थापक रहे हैं। यह १०० एकड़ का परिसर है, जिसमें ७५  एकड़ का आउटडोर, २५ एकड़ का इनडोर, १६ स्टूडियो, ३५० चैनल्स १६२ देशों से २४ × ७प्रसारित किए जा रहे हैं, १७००० मीडिया कर्मी फिल्मसिटी में काम कर रहे हैं और इसका प्रभाव यह है कि फिल्मसिटी में डेढ़ लाख लोग अपनी रोटी कमा रहे हैं।

उत्तर भारत के संदीप मारवा पहले प्रोफेशनली मारवा स्टूडियो के संस्थापक है और ५० से अधिक चैनलों के लिए ४५०० से अधिक टेलीविजन प्रोगाम, १५० फिचर फिल्में, ५००० ट्रेनिंग फिल्में और १९९१ से भारत में अधिकांश चैनलों के लिए कार्यक्रम बना रहे हैं।

एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न के संदीप मारवा संस्थापक डायरेक्टर है और यह देश का पहला प्राइवेट फिल्म स्कूल हैं और १९९३ से १२० देशों के १२००० मिडिया कर्मी को प्रशिक्षित किया है। अब एएएफटी दुनिया के पहले १० सर्वश्रेष्ठ फिल्म स्कूलों में से एक है।

विश्व में सबसे ज्यादा शॉर्ट फिल्मों के निर्माता संदीप मारवा हैं। उन्हें दस हजार से ज्यादा फिल्मों से १०० देशों में से २३०० शॉर्ट फिल्म्स शूट करने का मौका मिला। अधिकांश फिल्में सामाजिक मुद्दे, डाक्यूमेंट्ररीज और थीम-बेस फिक्शन पर आधारित थी।

संदीप मारवा ने एंटरटेन्टमेंट इंडस्ट्री के १० सर्वश्रेष्ठ फेस्टिवल डिजाइन किए है, जैसे ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल, ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल, ग्लोबल फैशन वीक, एएएफटी फेस्टिवल ऑफ शॉर्ट डिजिटल फिल्म्स। उन्होंने फिल्म टूरिज्म को शब्दकोष में दिया है और अब तक नोएडा फिल्मसिटी में २ मिलियन लोगों को आकर्षित किया।

मारवा स्टूडियो के अध्यक्ष संदीप मारवा ने कहा  कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के बाद मुझ में नई ऊर्जा जागृत हुई है और भारतीय सिनेमा के पिता के नाम का पुरस्कार मेरे लिए बहुत मायने रखता है।


अंतर्राष्ट्रीय चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अध्यक्ष संदीप मारवा को अधिकांश फिल्ममेकर्स, टेलीविजन और मीडियों के लोगों ने बढाई दी।

रोहित पुरोहित का सेल्फी मैराथन! - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

रोहित पुरोहित का सेल्फी मैराथन!

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की महाकृति शो 'पोरस' में सिकंदर महान की भूमिका निभाने वाले हैंडसम रोहित पुरोहित अपने अभिनय-कौशल से पहले से ही सभी को प्रभावित कर चुके हैं।

हाल ही में, यह एक्टर एक पारिवारिक फंक्शन के लिए अपने गृहनगर जयपुर में थे।

रोहित काफी समय बाद अपने घर गए थे। वह अपने उन सभी रिश्तेदारों से मिलकर सरप्राइज थे, जो उनसे मिल कर बेहद खुश हो रहे थे।

जब हम उनसे मिले, तो उन्होंने हमें बताया, “मैं काफी समय के बाद बाद घर आया हूँ । चूंकि मैं एक डेली सोप का हिस्सा हूं, इसलिए सफर करना काफी कठिन हो जाता है।

लेकिन इस बार, मैं यह मौका खोने नहीं देना चाहता था, क्योंकि हम एक बड़ा उत्सव मना रहे थे- मेरे पिता के अपने काम से रिटायर होने की पार्टी। हमारे सभी रिश्तेदार और दोस्त यहां थे, तो मैं यह मौका कैसे खो देता?”

रोहित को अपनी स्टारडम की कीमत भी चुकानी पड़ी थी। उन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के आगे मजबूर होना पड़ा, जो सभी उनके साथ सेल्फी क्लिक करना चाहते थे।

रोहित ने हमें बताया, “मैं केवल दो दिनों के लिए जयपुर में था और मुझे अपने परिवार के साथ रहने के लिए बहुत समय नहीं मिल पाया। मुझे लगभग 400-500 रिश्तेदारों से मिलना पड़ा! मैं पार्टी में चार घंटे से भी ज्यादा समय तक था और मैं केवल हर किसी के साथ सेल्फी क्लिक करा रहा था!

आने वाले एपिसोड्स में, जब पुरु (लक्ष्य) आग से एक गांव को बचा रहा है, तो उसकी मुलाकात विशुद्धि और उसके 5 साल के भाई से होती है और वह उन्हें अपनी जहाज पर ले आता है।

पुरु को उसमें कुछ गड़बड़ लगता है लेकिन उसके साथ एक छोटे बच्चे को देखते हुए, वह उन्हें अपनी जहाज में ले जाकर उनके गांव छोड़ने का फैसला करता है।

विशुद्धि को पुरु की हत्या करने के लिए भेजा गया है।

क्या वह अपने मिशन में सफल होगी या पुरु उसका दिल बदल देगा? पता करने के लिए...


देखिए 'पोरस' हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8.30 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

ब्रांड एम्बेसडर कैटरिना कैफ ने किया कल्याण ज्वैलर्स का फोटो शूट - क्लिक करें 

ब्रांड एम्बेसडर कैटरिना कैफ ने किया कल्याण ज्वैलर्स का फोटो शूट

कैटरीना कैफ बनी कल्याण ज्वेलर्स की ब्रांड एम्बेसडर

मशहूर जेवेलरी ब्रांड कल्याण ज्वेलर्स ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर चुना है।

अब कैटरीना कैफ कल्याण की वर्तमान और भविष्य में जारी की जाने वाली ज्वेलरी का चेहरा होंगी। यानि अब कैटरीना कैफ को कल्याण के आभूषण पहने मुस्कुराते देखा जा सकेगा।

कल्याण ज्वैलर ने कटरीना कैफ को अपने ब्रांड का चेहरा क्यों चुना ?

इस बाबत कल्याण ज्वेलर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरामन बताते हैं, "कैटरीना कैफ फैशन शैली और लालित्य की पर्याय हैं।  वह आज की महिलाओं के आत्मविश्वास, प्रगतिशीलता और साहस का प्रतीक हैं।

कल्याण ब्रांड की तरह कैटरीना कैफ ने भी कठिन परिश्रम के द्वारा अपना रास्ता खुद बनाया। उनकी प्रतिष्ठा भारत में ही नहीं, पूरे विश्व में हैं।

कैटरीना कैफ ने इस ब्रांड के लिए सोनम कपूर की  जगह ली है।

सोनम कपूर पिछले दो सालों से कल्याण की ब्रांड एम्बेसडर थी।

अब  कैटरीना कैफ, कल्याण ज्वेलर्स के भारत और पश्चिम एशिया के देशों  में  खुलने वाले शो रूम्स में ग्राहकों को आकर्षित कराती नज़र आ सकती हैं।

कल्याण ब्रांड से अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, नागार्जुन, शिवराज कुमार और मंजू वर्रिएर भी जुड़े हुए हैं।

पिछले दिनों कैटरीना कैफ ने इस ब्रांड के आभूषणों  के लिए फोटो शूट करवाया था। इसकी कुछ झलकियां अगली पोस्ट में।   

लेस्बियन चरित्रों वाली माया २ में चुम्बनों की बौछार !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

लेस्बियन चरित्रों वाली माया २ में चुम्बनों की बौछार !

माया २ 
पोर्न की दुनिया में बीडीएसएम का मतलब बाँडेज, डिसिप्लिन, डोमिनांस और सबमिशन होता है।

इस प्रकार की पोर्न फिल्मों में मॉडल सेक्स स्लेव होती है। ज़ंजीरों में बंधी, गले में ख़ास प्रकार का पट्टा बांधे। उसके साथ सेक्स किया जाता है तो पूरी प्रताड़ना के साथ।

विक्रम भट्ट ने इसी विषय पर वेब सीरीज माया का निर्माण किया था।

इसका प्रसारण विक्रम भट्ट के ओटीटी प्लेटफार्म से हुआ था।

इस सीरीज में पूर्व टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर और अभिनेत्री शर्मा ने ऐसी ही सेक्स स्लेव्स औरतों की भूमिका की थी। चूंकि, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर कोई सेंसर नहीं होता, इसलिए कैसे भी दृश्य फिल्माए और दिखाए जा सकते हैं।

वेब सीरीज के दर्शकों को, विक्रम भट्ट की माया ने अपने जाल मे जकड लिया था। माया का प्रवाह २०१७ में हुआ था।

अब इस सीरीज का दूसरा हिस्सा स्ट्रीम यानि प्रवाहित होने वाला है।

पहली माया से इतर माया २ की कहानी एलजीबीटी यानि लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर समुदाय की है।

माया २ का निर्माण विक्रम भट्ट के साथ लोन रेंजर और जिओ सिनेमा कर रहे हैं।

इस सीरीज का निर्देशन विक्रम भट्ट की बिटिया कृष्णा भट्ट कर रही हैं।

इस सीरीज में निया शर्मा के अलावा लीना जुमानी और प्रियल गौर समलैंगिक सम्बन्ध स्थापित करती मतलब लिपटती-चिपटती, चुम्बन लेती, उसाँसे भरती और बिस्तर पर ऊपर नीचे होती नज़र आएंगी।

इस वेब सीरीज में और क्या क्या होगा, इसका अंदाज़ा इस सीरीज के चित्र दे सकते हैं। (ऊपर देखें)

इस सीरीज का प्रवाह, ३० मई से ओटीटी प्लेटफार्म पर होगा।  

क्या नया टर्मिनेटर (टी- ८००) हैं ब्रेट अज़र ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 4 May 2018

क्या नया टर्मिनेटर (टी- ८००) हैं ब्रेट अज़र ?

ब्रेट अज़र 
टर्मिनेटर ६ में वापसियां होने जा रही हैं। 

इस फिल्म से, जेम्स कैमरून एक बार फिर जुड़ रहे हैं।

टर्मिनेटर २; जजमेंट डे के बाद कैमरून ने इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म को छोड़ दिया था। 

कुछ समय पहले कैमरून और उनकी टीम ने टर्मिनेटर २ को ४के में अपग्रेड कर ३डी में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया था।

जहाँ तक जेम्स कैमरून की वापसी का सवाल है, वह फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे।

जेम्स कैमरून ने, टर्मिनेटर ६ की कमान टिम मिलर को सौंप दी है।

टिम मिलर ने द गर्ल विथ ड्रैगन टैटू, थॉर : द डार्क वर्ल्ड और डेडपूल जैसी सफल फ़िल्में निर्देशित की हैं।

टर्मिनेटर ६ में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर और लिंडा हैमिलटन की जोड़ी फिर अपनी पुरानी भूमिका में नज़र आएगी।

फिल्म से मैकेंजी डेविस और गेब्रियल लूना को भी शामिल किया गया है। 

पिछली टर्मिनेटर फिल्म टर्मिनेटर जेनेसिस में अर्नाल्ड के करैक्टर टी-८०० को फ़्लैश बेक में दिखाने और उनके बॉडी डबल तौर पर ब्रेट अज़र का उपयोग किया गया था।

ब्रेट अज़र एक बॉडी बिल्डर हैं और उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में स्टन्टमैन भी बने हैं।

खबर है कि टर्मिनेटर फ्रैंचाइज़ी की छठी फिल्म में ब्रेट अज़र को युवा टी-८०० के तौर पर शामिल किया गया है।

अभी यह साफ नहीं है कि वह युवा अर्नाल्ड होंगे या नए टी-८०० !

टर्मिनेटर ६ में, अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर अपनी उम्र के अनुरूप भूमिका कर रहे होंगे। इस के लिए टर्मिनेटर ६ की स्क्रिप्ट में उचित फेरबदल किया गया है।

यह फिल्म २२ नवम्बर २०१९ को रिलीज़ होगी। 


माधुरी दीक्षित की मधुरा की मराठी बकेट लिस्ट - क्लिक करें 

माधुरी दीक्षित की मधुरा की मराठी बकेट लिस्ट

 बकेट लिस्ट, एक महिला मधुरा की कहानी है।

मधुरा की हंसी, मधुरा की ख़ुशी, मधुरा की स्वीकार्यता और मधुरा के प्यार की कहानी ।

मराठी फिल्म बकेट लिस्ट, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की पहली मराठी फिल्म है ।

इस फिल्म की मधुरा माधुरी दीक्षित ही हैं ।

फिल्म के अन्य कलाकारों में सुमित राघवन, वंदना गुप्ते, प्रदीप वेलंकर, शुभा खोते, दिलीप प्रभावलकर, इला भाते, रेणुका शहाने, मिलिंद फाटक, सुमेधा मुद्गालकर, आदि के नाम शामिल हैं। 

रेणुका शहाणे और माधुरी दीक्षित ने २४ साल पहले फिल्म हम आपके हैं कौन में दो बहनों की भूमिका की थी ।

इस फिल्म के निर्माता करण जोहर और अपूर्व मेहता हैं ।

यह करण जोहर की क्षेत्रीय भाषा की दूसरी फिल्म है । इससे पहले, करण जोहर तेलुगु फिल्म बाहुबली से बतौर निर्माता जुड़े थे । यह फिल्म २५ मई को रिलीज़ होगी ।

हृथिक के साथ ब्रांड एम्बेसडर और करीना के रील हस्बैंड सुमीत व्यास - क्लिक करें 

हृथिक के साथ ब्रांड एम्बेसडर और करीना के रील हस्बैंड सुमीत व्यास

सुमित व्यास, सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ वैन हेसेन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल कर लिये गए है।

फिल्म जश्न (२००९) में छोटी भूमिका से करियर की शुरुआत करने वाले सुमीत व्यास ने रफ्ता रफ्ता रफ़्तार पकड़ ली है।

वेब सीरीज टीवीएफ ट्रिपलिंग में मजाकिया चन्दन की भूमिका करने वाले सुमित व्यास११ मई को रिलीज होने जा रही फिल्म हाई जैक में एक डीजे की  भूमिका कर रहे हैं ।

सुमित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर अपने लोकप्रिय शो टीवीएफ ट्रिपलिंग, परमानेंट रूममेट्स और हाल ही में प्रसारित सीरीज सीईओगिरी के एक जाना-पहचाना चेहरा हैं।

वह टीवी विज्ञापनों और कई ब्रांडों के भी एक पसंदीदा चेहरा हैं।

हाल ही में सुमित व्यास ने लोकप्रिय परिधान ब्रांड वैन हेसेन के लिए ऋतिक रोशन के साथ ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल होकर एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है ।

सुमित वरुण धवन, सलमान इत्यादि की पसंद में शामिल होने वाली इनरवेयर लाइन का विज्ञापन भी करेंगे।

अब तक केवल ए-श्रेणी के अभिनेता ही पुरुषों के इनरवेयर ब्रांडों का विज्ञापन करते रहे हैं . इसलिए किसी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के लिए चुना जाना अपने आप में सुमीत की एक बड़ी उपलब्धि है।


सुमित ने इस विज्ञापन के लिए पहले ही शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही इसे सभी प्लेटफार्मों पर प्रसारित किया जाएगा।

शशांक घोष की फिल्म वीरे दी वेडिंग, सुमीत व्यास के बॉलीवुड करियर की लम्बी छलांग हो सकती है।  वह इस फिल्म में करीना कपूर के मंगेतर ऋषभ की भूमिका कर रहे हैं।  यह फिल्म १८ मई को रिलीज़ होगी।   

खजूर पे अटके सुंडी में झोल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

खजूर पे अटके सुंडी में झोल

आजकल, मनोरंजक पारिवारिक फिल्म खजूर पे अटके के गीतों की धूम है।

पिछले दिनों, इस फिल्म का एक गीत आओ न देखा जारी हुआ था।

अब इस फिल्म का एक आइटम सांग सुंडी में झोल जारी हुआ है।

इस आइटम सांग के शुरूआती शब्द मराठी स्लैंग से प्रभावित है।

इस गीत को अभिनेत्री वन्दिता श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है।

अभिनेता से निर्देशक की कुर्सी तक पहुंचे हर्ष छाया की इस फिल्म की कहानी एक मध्यमवर्गीय परिवार की है, जिसका सबसे बुजुर्ग सदस्य आईसीयू में भर्ती है। ऎसी संभावना है कि वह मर सकता है।

इस गीत में वन्दिता श्रीवास्तव के डांस को देखते हुए इस परिवार के युवा सदस्य  नज़र आते हैं, जबकि बाकी सदस्य हॉस्पिटल में बैठे हुए बुजुर्ग की मौत का इंतज़ार कर रहे हैं। 

गीत के बोल खुद हर्ष छाया ने लिखे हैं तथा संगीत बिक्रम घोष ने तैयार किया है। इस गीत को मशहूर लोक गायिका कल्पना पोटवारी ने गाया है।

इस गीत का वीडियो देखने से ही पता चल जाता है कि यह ऊर्जा से भरा तेज़ रफ़्तार गीत है। 

क्योंकि, फिल्म के तमाम किरदारों में झोल ही झोल है, इसलिए यह गीत फिल्म के अनुकूल भी है। 

हर्ष छाया की बतौर निर्देशक इस पहली फिल्म में मुख्य भूमिका मनोज पाहवाविनय पाठक, सीमा पाहवा, डॉली अहलूवालिया, सना कपूर, सुनीता सेनगुप्ता, प्रथमेश परब, आदि ने की है।

खजूर पे अटके १८ मई को रिलीज़ हो रही है।  


क्या चीन में भी बाहुबली साबित होगी बाहुबली २ ? पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या चीन में भी बाहुबली साबित होगी बाहुबली २ ?

बाहुबली २, चीन में इस साल रिलीज़ होने वाली चौथी भारतीय फिल्म होगी। चीन में, इस साल बाहुबली २ से पहले आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार, सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान और इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम रिलीज़ हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर कारोबार के लिहाज़ से सीक्रेट सुपर स्टार ने ११८ मिलियन डॉलर, बजरंगी भाईजान ने ४५.४ मिलियन डॉलर और हिंदी मीडियम ने ३१.५६ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। 
जहाँ तक, चीन में रिलीज़ का सवाल है, बाहुबली २ आमिर खान की फिल्म दंगल से ठीक एक साल बाद रिलीज़ हो रही है। दंगल चीन में ५ मई २०१७ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने १९३ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। यह किसी भारतीय फिल्म का कीर्तिमान कारोबार है। बाहुबली २, भारत में पिछले साल २८ अप्रैल को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने देश में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सभी कीर्तिमान भंग कर दिए थे। फिल्म ने दंगल के वर्ल्डवाइड ग्रॉस को पहले हफ्ते में ही ध्वस्त कर दिया था।

दंगल ने दो महीनों में, रूपया १९३३ करोड़ का ग्रॉस किया था। इसके बाद दंगल हांगकांग में रिलीज़ हुई। फिल्म ने कुल मिला कर १९५४ करोड़ (२९५ मिलियन डॉलर) का ग्रॉस किया. जहाँ तक बाहुबली २ का सवाल है, इसका इस समय वर्ल्डवाइड ग्रॉस १७१० करोड़ (२५८.२ मिलियन डॉलर) है। यानि बाहुबली २ को दंगल का वर्ल्डवाइड ग्रॉस ध्वस्त करने के लिए सिर्फ ३७ मिलियन डॉलर की ज़रुरत है।

एसएस राजामौली निर्देशित तथा प्रभाष, राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और नासर अभिनीत फिल्म बाहुबली २ : द कांक्लुजन ४ मई को चीन में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही चीन में एक कीर्तिमान ध्वस्त कर चुकी थी। बाहुबली २ ने एडवांस बुकिंग में २ लाख ५० हजार डॉलर की कमाई कर ली थी। इस प्रकार से यह फिल्म चीन में किसी नई फिल्म की रिलीज़ की एडवांस बुकिंग के लिहाज़ से टॉप पर है। 

बाहुबली ने, चीन में रिलीज़ के पहले ही राउंड में आमिर खान की फिल्म दंगल को चित्त कर दिया है। इस फिल्म ने रिलीज़ के लिए दंगल से ज्यादा स्क्रीन प्राप्त कर लिए हैं। दंगल को चीन में ७००० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था, जबकि बाहुबली २ यहाँ ७०००+ स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी। इस फिल्म के प्रतिदिन ४० हजार शो होंगे। हालाँकि, यह फिल्म, स्क्रीन के मामले में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाई जान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। बजरंगी भाईजान चीन में ८०००+ स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई थी। आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार और इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम ६०००-६००० से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी। 

भारतीय फिल्म उद्योग, ख़ास तौर पर, बॉलीवुड को यह देखने की उत्सुकता है कि क्या बाहुबली २: द कांक्लुजन, चीन में दंगल का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी ? दंगल ने, चीन में १३०० करोड़ का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड बना रखा है। 

बाहुबली २; द कन्क्लूजन का पहला हिस्सा बाहुबली द बेगिनिंग चीनी दर्शकों को प्रभावी कर पाने में असफल रहा था। पूरी दुनिया में ६०० करोड़ का कारोबार करने वाली, बाहुबली द बेगिनिंग चीन में सिर्फ ७.३ करोड़ का ही कारोबर कर सकी थी। लेकिन, अब परिदृश्य काफी बदला है।  बाहुबली २ ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड १७०० करोड़ का कारोबार कर लिया है।  यह फिल्म जापान में सफलता के झंडे गाड़ चुकी है।  यह फिल्म जापान में २९ दिसंबर २०१७ को रिलीज़ हुई थी।  यह जापान में रिलीज़ के १५ हफ़्तों में ८.५ करोड़ का कारोबार कर चुकी थी। अब यह फिल्म जापान में सबसे अच्छा कारोबार करने वाली रजनीकांत की फिल्म मुथु और आमिर खान की फिल्म ३ इडियट्स से ही पीछे हैं।  


चीन में इस समय ५४, १६५ स्क्रीन्स हैं।  इसके बावजूद, बाहुबली २ को  अपनी  रिलीज़ के दूसरे हफ्ते से ही स्क्रीन बचाये रखने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, २०१८ की सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर ११ मई को रिलीज़ हो रही है।  इसके बाद १८ मई को, हॉरर फिल्म अ क्वाइट प्लेस २५ मई को सोलो: अ स्टार वार्स स्टोरी रिलीज़ हो रही हैं। हालाँकि, स्क्रीन संख्या के लिहाज़ से चीन में स्क्रीन्स की कमी नहीं है। लेकिन, अगर बाहुबली २ को प्रशंसा के शब्द नहीं मिलेतो बाहुबली २ का रास्ता आसान नहीं होगा।

हॉलीवुड फिल्म रॉबिन हुड का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हॉलीवुड फिल्म रॉबिन हुड का ट्रेलर



एक पंकज त्रिपाठी,  सात संवाद - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एक पंकज त्रिपाठी, सात संवाद

फिल्म न्यूटन के लिए ख़ास राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मौजूदगी टीवी और सिनेमा के परदे पर सामान रूप से अनुभव की जाती है।

उनका व्यक्तित्व जितना आकर्षक है, उतनी ही उनकी संवाद अदायगी प्रभावशाली है।

वह जितनी शिद्दत से किसी गैंगस्टर किरदार को कर जाते हैं, उतनी ही दिल्लगी के साथ हास्य अभिनय भी कर ले जाते हैं।

आइये, अब तक ४० फ़िल्में और ६० टेलीविज़न शो कर चुके पंकज त्रिपाठी की फिल्मों के सात  अविस्मरणीय संवाद याद करते है।

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर - यह वासेपुर है ! यहाँ कबूतर भी एक पंख से उड़ता है और दूसरे से अपना इज्जत छुपता है.

न्यूटन- रूल्स रूल्स करते रहते हैं बेसिक रूल भूल गए. अद्दितिओन के पहले डिवीज़न होता है.

मसान- हमारे पिताजी कहते हैं जो खीर नहीं खाया वह मानुष योनी में पैदा होने का पूरा फायदा नहीं उठाया .

न्यूटन- वोटिंग मशीन एक खिलौने जैसा है. जो पसंद आये, अच्छा लगे, वह बटन दबा दो !

मसान- देवीजी आपको पता है यहाँ २८ ट्रेन रुकती हैं. और कितनी नहीं रूकती ?...! मतलब यहाँ आना आसान है, यहाँ से जाना मुश्किल है.

बरेली की बर्फी- अरे वाह ! यह तो संडास से लेके सुशीला तक सब दिख रहा है !

फेमस- सेक्स करते समय आदमी इमोशनल नहीं हो सकता क्या ?


क्या कहती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस की फोटोज ? -  देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 3 May 2018

क्या कहती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस की फोटोज ?

अदा शर्मा- अब और कितना दिखाऊ !

एमी जैक्सन- एक्शन को तैयार 

एषा गुप्ता- कोई प्रोडूसर अभी तक क्यों नहीं आया.सीरिया ..!

हुमा कुरैशी- मैं हिंदुस्तान नहीं बॉलीवुड की फ्लॉप एक्ट्रेस हूँ. यह फिल्म पाने की गिमिक है.बस .!

जैक्विलिन फर्नॅंडेज़- कश्मीर में बड़ा मज़ा आया ! 

लिसा हैडन- किसका है मुझे इंतज़ार 

माहिरा खान- साले पाकिस्तानियों मैं हिंदुस्तान को ससुराल बना रही थी. 

मानुषी छिल्लर- मेरे पास भी वह सब कुछ है !

पत्रलेखा - मुझे लेना है तो पहले फिल्म का बीमा करा लेना !

पूजा हेगड़े- अभी बहुत दूर जाना है !

प्रियंका चोपड़ा- यह अमेरिकन थका देते हैं साले ! लेकिन, मज़ा खूब आया !!
,
ऋचा चड्डा- मैं मनहूस ही हूँ. दास देव भी फ्लॉप हुई !

सैयमी खेर- मिर्ज़्या के बाद दूसरी फिल्म ! 

सना खान- फोटोग्राफर कहाँ मर गए ! 

सनी लियॉन- मैं अभी भी सन..सनी हूँ!

परिणीति चोपड़ा- मुझसे कुश्ती लड़ोगे !

फातिमा सना शैख़- रात पिया के संग जागी री सखी !

शेर्लिन चोपड़ा- कभी मैं कामसूत्र थी। 


वोग इंडिया में अदिति राव हैदरी की महा गरम मुद्राएँ - देखने के लिए क्लिक करें 

वोग इंडिया में अदिति राव हैदरी की महा गरम मुद्राएँ







नए जमाने का तीरंदाज़ रॉबिन हुड २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें