Saturday, 16 June 2018

अभी बॉलीवुड को महेश बाबू की हाँ नहीं

फिलहाल, तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू किसी हिंदी फिल्म में रोमांस या एक्शन करने नहीं जा रहे।

कुछ समय पहले यह खबर थी कि महेश बाबू का बॉलीवुड डेब्यू होने जा रहा हैं।

यहाँ बताते चलें कि महेश बाबू और बॉलीवुड का कनेक्शन है।

उन्होंने हिंदी फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया नम्रता शिरोड़कर से शादी की है।

उनकी एक तेलुगु फिल्म पोकिरी का हिंदी रीमेक, प्रभुदेवा ने सलमान खान के साथ वांटेड बनाया था। इसलिए, जब यह खबर फैली की ए आर मुरुगदास अपनी सुपर हिट एक्शन थ्रिलर तेलुगु फिल्म  स्पाइडर का हिंदी रीमेक मूल फिल्म के हीरो महेश बाबू को लेकर बनाना चाहते हैं तो इस पर सहज विश्वास होना स्वाभाविक था।

इस सम्बन्ध में महेश बाबू के फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत की खबरें भी फैली थी।

परन्तु, अब यह सभी खबरें झूठी साबित हो रही हैं।

महेश बाबू से जुड़े सूत्र बताते हैं कि महेश बाबू टॉलीवूड से संतुष्ट हैं, वह बॉलीवुड जाना नहीं चाहते।

महेश बाबू के बॉलीवुड में जाने की खबरों को उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी बकवास बताया।

इसके बावजूद, महेश बाबू के बॉलीवुड में जाने की खबरें ज़ोर पकड़ती रहीं।

दरअसल, पिछले दिनों, महेश बाबू अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताने यूरोप गए हुए थे।

वापसी में वह मुंबई में उतर गए, जबकि शेष परिवार हैदराबाद चला गया।

परन्तु, उनका मुंबई में उतरना किसी निर्माता से बातचीत के प्रयोजन से नहीं हुआ था।

महेश बाबू अपनी अगली फिल्म में अपने हेयर स्टाइल पर बात करने के लिए हाकिम आलिम से मिलने गए थे।

इसके बावजूद महेश बाबू के बॉलीवुड में आने की सम्भावनाये हैं।

महेश बाबू इशारा करते हैं, "कुछ भी हो सकता है। लेकिन, मैं जहाँ हूँ, खुश हूँ।"

इस साल रिलीज़, महेश बाबू की तेलुगु पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म भारत आने नेनु हिट हो चुकी है। 

टॉप पर रेस ३, फिर भी सुल्तान नहीं सलमान खान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टॉप पर रेस ३, फिर भी सुल्तान नहीं सलमान खान !

सलमान खान के साथ, बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नांडेज, डेज़ी शाह, आदि की मुख्य भूमिकाओं वाली, रेमो डिसूज़ा निर्देशित एक्शन फिल्म रेस ३ ने, २०१८ की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म का खिताब पा लिया है।  लेकिन, सलमान खान के लिए आगे इम्तिहान ही इम्तिहान हैं।

रेस ३ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन २९.१७ करोड़ का कारोबार किया है।

हालाँकि, उम्मीद की जा रही थी कि इस फिल्म की ओपनिंग ३२ करोड़ की लगेगी।

हालाँकि, रेस ३ के कलेक्शन को २९.१७ करोड़ बताया जा रहा है।  मगर, कुछ ट्रेड पंडित इसे २७ करोड़ ही मान रहे हैं।

अगर हॉलीवुड की फिल्मों को संज्ञान में न लिया जाए तो रेस ३ इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है।

इससे पहले टॉप की पोजीशन पर २५.१० करोड़ के कारोबार के साथ नवोदित एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ काबिज़ थी। टॉप ५ फिल्मों की शेष फिल्मों में पद्मावत (१९ करोड़), वीरे दी वेडिंग (१०.७० करोड़) और पैडमैन (१०.२६ करोड़) हैं। 

ईद वीकेंड पर रिलीज़ सलमान खान की फिल्म के २९.१७ करोड़ का कारोबार करने को इस परन्तुक के साथ बताया जा रहा है कि यह कलेक्शन ईद से एक दिन पहले का है।  ऐसा कहते समय फिल्म को मिली समीक्षकों की खराब रेटिंग को अनदेखा किया जा रहा है। 

बेशकयह आंकड़े ईद से एक दिन पहले के हैं।  लेकिन, ईद कब होगी, इसका पता तो एक दिन पहले शाम को चाँद दिखने या न दिखने पर ही चलता है।  जबकि अग्रिम बुकिंग तीन दिन पहले से शुरू हो जाती है।

इसलिए, अगर ईद होती तो इस आंकड़े में बहुत हेरफेर होता, कहना गलत होगा।  किसी भी दशा में, पहले दिन के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े यही रहने थे। 

सलमान खान की फिल्म रेस ३ ने २९.१७ करोड़ की संख्या के साथ ट्यूबलाइट (२०१७) के २१.१५ करोड़, बजरंगी भाईजान (२०१५) के २७.२५ करोड़, किक (२०१४) के २६.४० करोड़,बॉडीगार्ड (२०११) के २१.६० करोड़ और दबंग (२०१०) के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है।

लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई की रेस में रेस ३ आज भी सुल्तान (२०१६) के ३६.५४ करोड़ और एक था टाइगर (२०१२)के ३२.९३ करोड़ से काफी पीछे हैं। 

इसके बावजूद कि रेस ३ के पहले दिन के कारोबार के आंकड़े सलमान खान की पिछले दस सालों की फिल्मों के आंकड़ों के लिहाज़ से तीसरे सबसे अच्छे हैं, बड़े संशय के साथ पूछा जा रहा है कि क्या सलमान खान की सफल रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी !

रेस ३ के ३०० करोड़ तक पहुँचने की बात तो सलमान खान के अंध-समर्थक ही सोच रहे होंगे।

यहाँ बताते चलें कि सलमान खान की पिछली तीन फिल्मों ने तीन दिनों में ही यानि वीकडेस की परवाह किये बिना, वीकेंड में ही सैकड़ा जमा लिया था।

वीकेंड में ही १०० करोड़ का कारोबार कर लेने वाली सलमान खान की फिल्मों में टाइगर ज़िंदा है (११४.९३ करोड़), सुल्तान (१०५.५३ करोड़) और बजरंगी भाईजान (१०२.६० करोड़) के नाम शुमार है। 


रेस ३ के निर्माण में १५० करोड़+ का खर्च हुआ था।

दक्षिण के इतिहास की रानी वीरमहादेवी सनी लियॉन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दक्षिण के इतिहास की रानी वीरमहादेवी सनी लियॉन !

वीरमहादेवी का नाम, दक्षिण के इतिहास के पन्नों में मिलता है।

यह एक योद्धा रानी थी।

इस रानी के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं है।

इसके बावजूद निर्देशक वाड़ीवुडैयान ने इस कथानक पर फिल्म बनाने का फैसला किया है।

उनका सबसे चौंकाने वाला फैसला था वीरमहादेवी के लिए सनी लियॉन का चुनाव।

लेकिन, इस योद्धा किरदार के लिए कदकाठी के लिहाज़ से सनी लियॉन सटीक चुनाव साबित होती है।

वह इस ऐतिहासिक एक्शन फिल्म के लिए भरपूर मेहनत कर रही हैं।

उन्होंने इस किरदार को  स्वभाविक बनाने के लिए घुड़सवारी सीखी है। तलवारबाज़ी और मार्शल आर्ट्स की पेशेवर प्रशिक्षकों से गहन ट्रेनिंग ली  है।

उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए निर्माताओं को १५० दिन एक साथ अलॉट कर भी दिए हैं। 

फिल्म वीरमहादेवी की ख़ास बात यह होगी इस में ७० मिनट के सीजी वर्क के दृश्य होंगे।
 
इस बहुभाषी फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी बनाया जा रहा है। 


अली ज़फर का टीफा इन ट्रबल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अली ज़फर का टीफा इन ट्रबल

फिल्म टीफा इन ट्रबल अली ज़फर की एक्शन कॉमेडी फिल्म है।

निर्देशक अहसान रहीम की यह पहली फिल्म है।

इस फिल्म की कहानी टीफा की है, जो पाकिस्तान के एक गैंगस्टर के बेटे से पोलैंड के दोस्त गैंगस्टर की बेटी से कराने का प्रस्ताव लेकर पोलैंड जाता है।

लेकिन, दोस्त इंकार कर देता है।

इसके साथ ही शुरू होता है दिलचस्प टकराव।

फिल्म की कहानी अली ज़फर के साथ अहसान रहीम और दन्याल ज़फर ने लिखी है।

इस फिल्म में टीफा की भूमिका अली ज़फर ने की है।

दूसरी भूमिकाओं में  माया अली, महमूद असलम, नय्यर एजाज, अस्मा अब्बास, आदि के नाम उल्लेखनीय है।

माया अली को पाकिस्तान की बाथिंग ब्यूटी कहा जाता है।

इस फिल्म का हिंदुस्तान  कनेक्शन भी है।

फिल्म के साउंड डिपार्टमेंट ने बिहार के सिद्धार्थ दुबे ने काम किया है।

इस फिल्म को वर्ल्डवाइड यशराज फिल्म्स ने वितरित किया है।

अली ज़फर ने यशराज फिल्म की मेरे ब्रदर की दुल्हन और किल दिल जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं।

अली ज़फर हिंदी दर्शकों के चिरपरिचित चहरे हैं। यह कहना ज़्यादा ठीक होगा कि अली ज़फर ने हिंदी फिल्मों में ज़्यादा  मशहूर हैं।

उन्होंने तेरे बिन लादेन (२०१०) से अपने बॉलीवुड फिल्म करियर की शुरुआत की।

टीफा इन ट्रबल से अली ज़फर का बतौर निर्माता डेब्यू हो रहा है।

यह फिल्म २० जुलाई को रिलीज़ हो रही है। 

‘दिल ही तो है - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ‘दिल ही तो है’ में... घायल दिल को मिली प्यार की दवा

ग्लैमरस, अतिरंजित, भावनाओं से भरपूर और आकर्षित करने वाला पॉटबोइलर, कुछ ऐसे शब्द हैं जिनका इस्तेमाल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की नवीनतम पेशकश दिल ही तो हैके वर्णन में किया जा रहा है। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का इस शो में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं टीवी जगत की दिल की धड़कन कहे जाने वाले करण कुंद्रा और उनके साथ दिखाई देंगी न्यूकमर योगिता बिहानी। करण रित्विक नून का किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि योगिता डॉ. पलक शर्मा का। जब रित्विक का घायल दिल पलक का सच्चा प्यार पाता है तो वह सारी बाधाओं से जूझकर सभी सीमाओं को तोड़ देता है और इस प्रेम गाथा को उसका भव्य अस्तित्व देता है।

दिल्ली की हलचल-भरी पृष्ठभूमि पर आधारित शो में विख्यात नून परिवार मुख्य आकर्षण का केन्द्र है, जिन्हें न केवल सत्ता बल्कि विरासत के लिए भी जाना जाता है। हालांकि, हर लड़की की चाहत में बसने वाला रित्विक नून एक कासानोवा है। उसका मानना है कि लड़कियों को उसकी संपत्ति और पैसा आकर्षित करता है, दिल नहीं। दूसरी तरफ, डॉ. पलक शर्मा उन सभी धारणाओं को तोड़ती है जो रित्विक ने महिलाओं के बारे में बना रखी हैं। वह एक मेहनती, स्व-प्रेरित, करियर-ओरिएंटिड लडकी है, जो सिर्फ खुद पर यकीन करती है।

क्या होगा जब परस्पर-विरोधी विचार रखने वाले यह दो व्यक्ति आमने-सामने होंगे? क्या पलक, रित्विक के उस घाव को भर पाएंगी, जो वह कई बरसों से अपने दिल में संजोये हैं? क्या रित्विक पलक के लिए समय की कसौटी पर खरा उतरेगा?

दिल ही तो हैके अन्य कलाकार भी जबरदस्त हैं। विजयपथ नून की भूमिका में बिजय आनंद नजर आएंगे तो ममता नून की भूमिका में पूनम ढिल्लों। कुछ अन्य भूमिकाओं की बात करें तो ऋषभ नून की भूमिका में अक्षय डोगरा व सांची नून की भूमिका में सुदीपा सिंह, शिवम नून की भूमिका में गौतम आहूजा और सेतु की भूमिका में अस्मिता सूद नजर आएंगी। 
दिल ही तो हैमहागाथा को विस्तार से अनुभव करने के लिए ट्यून इन करें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन 18 जून से हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे 

कोट्स 
दानिश खान, ईवीपी और बिजनेस हेड, सेट
हमदिल ही तो है’ के लिए एकता कपूर और बालाजी के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह एक बहुत अलग शो है। दर्शकों को इसके जरिये ऐसी कहानी मिलेगी, जिसका पूरा परिवार साथ बैठ कर आनंद ले सकता है। यह शो भारतीय टेलीविजन पर ताजा कहानियां लाने की सेट की प्रतिबद्धता को एक बार फिर मजबूती देता है। हमें यकीन है कि दर्शक एडिटोरियल ऑथेंटिसिटी और विजुअल डिलाइट, दोनों का आनंद लेंगे।

एकता कपूर, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, बालाजी टेलीफिल्म्स 
"मैं सोनी के साथ इस एसोसिएशन को लेकर उत्साहित हूं। चैनल हमेशा की तरह गर्मजोशी और स्वागत योग्य हैं। इस बार यहां कुछ अद्वितीय और बिल्कुल अलग होने जा रहा है। हमारी प्रेम कहानी, 'दिलहीतोहै' 2018 की कहानी है जो बरसों पुरानी फैमिली स्टोरी पर आधारित है, जिसमें यह माना जाता है कि जिस परिवार में सभी सदस्य एक-दूसरे को स्वीकार करें, वह एक साथ रहता है।"

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बारे में:
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट) भारत के प्रमुख हिंदी सामान्य मनोरंजन टीवी चैनलों में से एक है। यह सोनी पिक्चर्स टेलीविजन (एसपीटी) का हिस्सा है, जिसे भारत के प्रमुख टेलीविजन नेटवर्क मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का समर्थन है। अक्टूबर 1995 में अपनी शुरुआत के बाद से अब तक सेट ने भारतीय टीवी इंडस्ट्री में अपने अनूठे कंटेंट की वजह से खास जगह बनाई है। टेलीविजन प्रोग्रामिंग का नया दौर लाने में अग्रणी रहा है। फिर चाहे बात ब्लॉकबस्टर मूवी प्रीमियर की हो, बिग फॉर्मेट नॉन-फिक्शन शो की और फिक्शन शो की। सबसे बड़ा कलाकार, सुपर डांसर, द कपिल शर्मा शो, इंडियन आइडल, कौन बनेगा करोड़पति, एंटरटनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, संकट मोचन महाबली हनुमान, बेहद, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, बाजीराव पेशवा, सीआई, क्राइम पेट्रोल, बड़े अच्छे लगते हैं, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप और इतना करो ना मुझे प्यार जैसे शो ने खूब लोकप्रियता बटोरी है। सेट अपने इनोवेटिव कंसेप्ट्स और रोमांचक प्रारूपों की वजह से जाना जाता है और यह सबसे पसंदीदा पारिवारिक मनोरंजन चैनल है। जो 700 से अधिक ब्रांड्स को भारत के 93 मिलियन परिवारों तक पहुंचाने का मजबूत प्लेटफार्म है। इसकेअलावा, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अमेरिका, ब्रिटेन, अफ्रीका, यूरोप, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिजी द्वीपसमूह और सेशेल्स में भी उपलब्ध है। कुल मिला कर, सेट भारतीय उपमहाद्वीप में 332 मिलियन से अधिक दर्शकों और दुनिया भर में दक्षिण एशियाई समुदाय को प्रभावित करता है।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) के बारे में: 
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) सोनी कॉर्पोरेशन की एक सहायक कंपनी है, जो टीवी चैनलों के सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क का मालिक है। 

एसपीएन में 31 चैनल्स हैं, जिसमें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट और सेट एचडी), भारत के प्रमुख हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनल्स में से एक; मैक्स, भारत का प्रीमियम हिंदी मूवी चैनल और विशेष इवेंट्स का चैनल; मैक्स 2, एक अन्य मूवी चैनल जो ग्रेट इंडियन सिनेमा दिखाता है; मैक्स एचडी, हाई डेफिनेशन हिंदी मूवी चैनल जो ग्रेट इंडियन सिनेमा दिखाता है; वाह, हिंदी मूवीज के लिए एफटीए चैनल; सब और सब एचडीफैमिली-ओरिएंटेड एंटरटेनमेंट चैनल्स; पल, हिंदी बोलने वाले ग्रामीण मार्केट्स (एचएसएम) में

अग्रणी हिंदी चैनल जो एसपीएन की कंटेंट लाइब्रेरी में से सामान्य मनोरंजन और फिल्मों को दिखाता है; पिक्स और पिक्स एचडी, अंग्रेजी फिल्मों के चैनल्स; लीप्लेक्स एचडी, हॉलीवुड की क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों का चैनल; एएक्सएन और एएक्सएन एचडी, एक्शन और एडवेंचर-ओरिएंटेड अंग्रेजी मनोरंजन चैनल्स; सोनी बीबीसी अर्थ  और सोनी बीबी अर्थ एचडी, प्रीमियर फेक्चुअल एंटरटेनमेंट चैनल्स, सोनी आथ, बांग्ला एंटरटेनमेंट चैनल; मिक्स, हिंदी म्युजिक चैनल; रॉक्स एचडी, समसामयिक हिंदी म्युजिक का चैनल; ये! बच्चों का मनोरंजन चैनल; स्पोर्ट्स नेटवर्क में 11 स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट चैनल्स हैं- सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी ईएसपीएन, सोनी ईएसपीएन एचडी, सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 एचडी, सोनी टेन 2, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी टेन 3, सोनी टेन 3 एचडी, सोनी टेन गोल्फ एचडी; सोनीलिव, डिजिटल एंटरटेनमेंट वीओडी प्लेटफार्म, एसपीएन प्रोडक्शन, नेटवर्क्स फिल्म प्रोडक्शन आर्म और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स डिस्ट्रिब्यूशन प्रा.लि. (एसपीएनडी) जो नेटवर्क्स टेलीविजन चैनल्स को अलग-अलग ज़ोनर और भाषआओं में मल्टीपल कंटेंट डिलीवरी प्लेटफार्म के जरिये वितरित कर रहा है। एसपीएन भारत के 700 मिलियन दर्शकों तक पहुंचता है और 167 देशों में उपलब्ध है।

इस नेटवर्क को मीडिया उद्योग के भीतर और बाहर, पसंदीदा नियोक्ता के तौर पर पहचाना जाता है।एसपीएनका अनूठा वर्क कल्चर 2017 में उसे 'एऑन बेस्टएम्प्लॉयर' पुरस्कार सहित कई पुरस्कार दिला चुका है। अद्वितीय पीपल प्रैक्टिसेस के दम पर यह एसएचआरएम और सीजीपी द्वारा बेस्ट हेल्थ एंड वेलनेस प्रैक्टिसेस में भारत की शीर्ष10 कंपनियों में शामिल हैं। वर्किंग मदर एंड अवतार ने इसे भारत में महिलाओं के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया है।  इसे 2017 के संस्करण में भारत के ग्रेट मिड-साइज वर्कप्लेस में से एक चुना गया है।


सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्रा.लि. का यह भारत में ऑपरेशंस का 23वां वर्ष है। उसकी सहायक कंपनियों में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स डिस्ट्रिब्यूशन इंडिया प्रा.लि., एमएसएम-वर्ल्डवाइड फैक्चुअल मीडिया प्रा.लि., एमएसएम डिस्कवरी प्रा.लि., ताज टेलीविजन (इंडिया) प्रा.लि., एक्वा होल्डिंग इन्वेस्टमेंट्स (प्रा.) लि. और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्रा.लि. शामिल है।  


इरफ़ान खान की हॉलीवुड फिल्म पजल का पोस्टर रिलीज़  -पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 15 June 2018

इरफ़ान खान की हॉलीवुड फिल्म पजल का पोस्टर रिलीज़

इरफान खान जल्द ही स्कॉटिश अभिनेत्री केली मैकडोनाल्ड के साथ मार्क टर्टलेटैब की फिल्म पजल में दिखाई देंगे।

यह फिल्म १३ जुलाई २०१८  को रिलीज होने वाली है।

हाल ही में फिल्म का पहला ट्रेलर जारी किया गया था।

अब फिल्म के आधिकारिक पोस्टर को रिलीज़ किया गया है ।

यह फिल्म दो लोगों के बीच पनपे एक सुंदर रिश्ते की है, जो एक महत्वपूर्ण सूत्र से जुड़े हुए हैं। यह एक वास्तविक परिवर्तन का कारण बनता हैं।

पजल को सनडेंस में दिखाया गया था।  इसका शो हाउसफुल गया था। इसके बाद सोनी पिक्चर्स द्वारा फिल्म को विश्वव्यापी रिलीज के लिए तत्काल खरीद लिया गया था।


इरफ़ान खान इन्फर्नो (२०१६) के बाद एक बार फिर हॉलीवुड की किसी फिल्म में  इरफान खान इस प्यारी सी  भूमिका में फिर दिखाई देंगे।


लांच हुआ स्टारडस्ट का शिवा इशू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

लांच हुआ स्टारडस्ट का शिवा इशू

शिवराम के भंडारी, बॉलीवुड के सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट माने जाते हैं।  वह पिछले कई सालों से मुम्बई में बॉलीवुड स्टार को नया स्टाइल देते हैं । इन्हें ढेर सारे अवार्ड भी मिले हैं। 

मुंबई से प्रकाशित पत्रिका स्टारडस्ट में उन पर एक फीचर किया था।

शिवराम के भंडारी ने अपने मालाबार हिल के शिवा सिगनेचर सैलून और स्पा पर बॉलीवुड की कई हस्तियों की मौजूदगी में इस पत्रिका का लोकार्पण कराया।

इस मौके पर निर्देशक मधुर भंडारकर,  एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे, स्टारडस्ट के मालिक नारी हिरा, ब्राईट के योगेश लखानी, सुमिता चक्रबोर्ती एडिटर स्टारडस्ट और अशोक धामनकर को सक्सेस सागा शिवा इशू लांच करने बुलाया।

इस मैगज़ीन में शिवा के बुलंदी तक पहुंचने की पूरी जानकारी है।


दिशा पटनी का ग्लैमर - क्लिक करें 

दिशा पटनी का ग्लैमर

चार फिल्मों से घिरे हॉलीवुड ने पछाड़ा पाकिस्तान को

पाकिस्तान की ईद रिलीज़ फिल्मों की बात की जाए तो इस बार पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर माहिरा खान बनाम जुरैसिक वर्ल्ड हो रहा है।

पाकिस्तान में इस वीकेंड पर हिंदी फिल्म सलमान खान अभिनीत रेस ३ को रिलीज़ नहीं होने दिया गया।

अलबत्ता, हॉलीवुड की फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम को मौक़ा दिया गया।

पाकिस्तान में ईद वीकेंड पर चार फ़िल्में माहिरा खान की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ७ दिन मोहब्बत, मिकाल ज़ुल्फ़िकार की फॅमिली ड्रामा फिल्म न बैंड न बाराती, मोअम्मर राणा की आज़ादी और दानिश तैमूर और अदिति सिंह की थ्रिलर वजूद रिलीज़ हो रही हैं।

इन चार फिल्मों में बाज़ी हाथ लगी रोमांटिक कॉमेडी ७ दिन मोहब्बत के।  लेकिन, यह फिल्म भी हॉलीवुड की विज्ञान फ़न्तासी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम से पीछे है।

बाकी की तीन फिल्मों में थोड़ा बहुत वजूद फिल्म आज़ादी और वजूद का ही है। यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के लिहाज़ से तीसरे और चौथे नंबर की दावेदार हैं।

यहाँ एक बड़ी ख़ास बात यह है कि निर्देशक इमरान मालिक की फिल्म आज़ादी का विषय कश्मीर की आज़ादी है।

इस फिल्म में बाप के बाद बेटा भारत के हिस्से कश्मीर की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ता है। इन लोगों को भारत में आतंकवादी कहा जाता है।

लेकिन, पाकिस्तान में इस फिल्म को  देशभक्ति की फिल्म बताया जा रहा है। 


लेकिन, जहाँ तक दर्शकों को सवाल है, उनके जेहन में माहिरा खान का हुस्न बसा हुआ है।

फिलहाल ईद मनाते पाकिस्तान में कश्मीर की आज़ादी तेल लेने चली गई है।

आज़ादी को बहुत खराब ओपनिंग मिलने की संभावना बताई जा रही है।  



मिस्टर चंद्रमौली की रिजायना  कैसांद्रा की जल-क्रीडा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मिस्टर चंद्रमौली की रिजायना कैसांद्रा की जल-क्रीडा !

थिरु निर्देशित स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म मिस्टर चंद्रमौलि (तमिल) का एक पानी में भीगा गीत।

इस गीत में, अभिनेता गौतम कार्तिक के साथ नायिका रिजायना कसेंड्रा भिन्न भिन्न डिज़ाइन की बिकनियों में पानी में आग लगा रही है।

इस गीत में गौतम भी फीमेल सेक्स अपील के सामने मेल सेक्स अपील का संतुलन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। 

मिस्टर चंद्रमौलि एक एक्शन फिल्म है।  फिल्म का नायक एक बॉक्सर है।  इस फिल्म में पिता-बेटे के संबंधों के सहारे इमोशन पैदा करने की कोशिश भी की गई है।

फिल्म की ख़ास बात यह है कि रील लाइफ पिता-पुत्र की भूमिका रियल लाइफ पिता-पुत्र कार्तिक और गौतम  कार्तिक ने की है।  

फिल्म की दूसरी ख़ास बात यह है कि यह  कार्तिक की सेंट्रल रोल में वापसी फिल्म है।  इससे पहले कार्तिक धनुष की फिल्म अनेकन में खल भूमिका की थी। 

मिस्टर चंद्रमौलि में रिजायना  कैसांद्रा और वरलक्ष्मी शरदकुमार ने फीमेल लीड की है। 

यह फिल्म ६ जुलाई को प्रदर्शित होगी।


मनराज सिंह ज़िंदगी के क्रॉसरोड्स में ग्रे किरदार निभाएंगे - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मनराज सिंह ज़िंदगी के क्रॉसरोड्स में ग्रे किरदार निभाएंगे

डिजिटल स्पेस में अपने स्टिंट्स के लिए प्रसिद्ध प्रतिभाशाली एक्टर मनराज सिंह सोनी एंटरटेनमेंट  टेलीविजन के ज़िंदगी के क्रॉसरोड्स की आने वाली कहानी में नजर आएंगे।

यह शो जो फिक्शन और नॉनफिक्शन का मिश्रण है, जिसके मेजबान राम कपूर, निर्माता शबीना खान और लेखक महादेव हैं।

यह शो हर एपिसोड में एक नई कहानी प्रस्तुत करता है और मुख्य किरदार द्वारा जिस क्रॉसरोड्स  का सामना किया जाता है, उस पर स्टूडियो के दर्शकों के अनोखे सेट से खुले तौर पर चर्चा की जाती है।

सप्ताह के प्राइमटाइम में एक दिलचस्प और पहले कभी न देखे गए प्रारूप के साथ, व्यक्ति केवल सर्वश्रेष्ठ का अनुभव करने की उम्मीद ही कर सकता है।

ऐसी ही एक लुभावनी कहानी है तलाक के आमंत्रण के विषय पर, जहां हैंडसम मनराज एक ऐसे पति की भूमिका निभाएंगे जो अपनी पत्नी के कल से परेशान हो जाएगा।

इस सुप्रसिद्ध एक्टर ने यह कहते हुए हमसे अपना अनुभव साझा किया, कि, “मैं पहली बार यह ग्रे किरदार निभा रहा हूं और यह काफी दिलचस्प है।

इस किरदार को दिया गया ट्रीटमेंट काफी अलग और अनोखा है।

मैं विहान की भूमिका निभा रहा हूं जो इस बात से परेशान हो जाता है कि उसकी पत्नी ने अपने अतीत में अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ वन नाइट स्टैंड किया था। उसे अपने सुरक्षित भविष्य के लिए फैसला लेना है। यह काफी दिलचस्प कहानी है।


क्या आयरन मैन या कैप्टेन अमेरिका की जगह लेंगी कैप्टेन अमेरिका ?- क्लिक करें 

क्या आयरन मैन या कैप्टेन अमेरिका की जगह लेंगी ब्री लार्सन की सुपर हीरो कैप्टेन अमेरिका ?

सिने यूरोप में कैप्टेन मार्वेल के फुटेज इस फिल्म के निर्माण की पीछे की घटना ज्यादा बयान करने वाले थे।

मार्वल स्टूडियोज के बॉस केविन फ़ीज ने, अभिनेत्री ब्री लार्सन के करैक्टर कैरोल डंवरस और उसकी शक्तियों पर केन्द्रित क्लिप दिखाते हुए यह भी ज़ाहिर किया कि आगे कैरोल डंवरस, मार्वेल  सिनेमेटिक यूनिवर्स का नया चेहरा होगी।

पहले यह कहा जा रहा था कि किरदार कैरोल डंवरस को इनफिनिटी वॉर में दर्शकों से परिचित कराया जाएगा।

लेकिन, बाद में इरादा बदल दिया गया।

अब यह तय हुआ है कि सबसे पहले कैरोल डंवरस अपनी सोलो फिल्म कैप्टेन मार्वेल से दर्शकों के सामने होंगी।

उसके बाद एवेंजरस ४ में फिर कैरोल डंवरस को दिखाया जायेगा।

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फेज ४ की फिल्मों के सुपर हीरो करैक्टर में ब्री लार्सन की कैरोल डंवरस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि कैरोल डंवरस मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों में टोनी स्टार्क या स्टीव रॉजर्स की जगह ले सकती है।

कुछ समय पहले यह चर्चा थी कि एवेंजरस ४ के बाद स्टीव रॉजरस के अभिनेता क्रिस इवांस और टोनी स्टार्क के रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपनी अपनी भूमिकाओं को अलविदा कहना चाहते हैं। ब्री लार्सन के लिए यह बढ़िया मौका होगा। 


कैप्टेन मार्वेल का निर्देशन एना बोडेन और रयान फ्लेक की जोड़ी ने किया है। 

देखिये कैप्टेन मार्वेल का ट्रेलर।  



'ये उन दिनों की बात है' जब आशी पहली बार गई पार्लर - पढ़ने के लिए क्लिक करें