Saturday 16 June 2018

दक्षिण के इतिहास की रानी वीरमहादेवी सनी लियॉन !

वीरमहादेवी का नाम, दक्षिण के इतिहास के पन्नों में मिलता है।

यह एक योद्धा रानी थी।

इस रानी के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं है।

इसके बावजूद निर्देशक वाड़ीवुडैयान ने इस कथानक पर फिल्म बनाने का फैसला किया है।

उनका सबसे चौंकाने वाला फैसला था वीरमहादेवी के लिए सनी लियॉन का चुनाव।

लेकिन, इस योद्धा किरदार के लिए कदकाठी के लिहाज़ से सनी लियॉन सटीक चुनाव साबित होती है।

वह इस ऐतिहासिक एक्शन फिल्म के लिए भरपूर मेहनत कर रही हैं।

उन्होंने इस किरदार को  स्वभाविक बनाने के लिए घुड़सवारी सीखी है। तलवारबाज़ी और मार्शल आर्ट्स की पेशेवर प्रशिक्षकों से गहन ट्रेनिंग ली  है।

उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए निर्माताओं को १५० दिन एक साथ अलॉट कर भी दिए हैं। 

फिल्म वीरमहादेवी की ख़ास बात यह होगी इस में ७० मिनट के सीजी वर्क के दृश्य होंगे।
 
इस बहुभाषी फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी बनाया जा रहा है। 


अली ज़फर का टीफा इन ट्रबल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment