Friday, 15 June 2018

चार फिल्मों से घिरे हॉलीवुड ने पछाड़ा पाकिस्तान को

पाकिस्तान की ईद रिलीज़ फिल्मों की बात की जाए तो इस बार पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर माहिरा खान बनाम जुरैसिक वर्ल्ड हो रहा है।

पाकिस्तान में इस वीकेंड पर हिंदी फिल्म सलमान खान अभिनीत रेस ३ को रिलीज़ नहीं होने दिया गया।

अलबत्ता, हॉलीवुड की फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम को मौक़ा दिया गया।

पाकिस्तान में ईद वीकेंड पर चार फ़िल्में माहिरा खान की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ७ दिन मोहब्बत, मिकाल ज़ुल्फ़िकार की फॅमिली ड्रामा फिल्म न बैंड न बाराती, मोअम्मर राणा की आज़ादी और दानिश तैमूर और अदिति सिंह की थ्रिलर वजूद रिलीज़ हो रही हैं।

इन चार फिल्मों में बाज़ी हाथ लगी रोमांटिक कॉमेडी ७ दिन मोहब्बत के।  लेकिन, यह फिल्म भी हॉलीवुड की विज्ञान फ़न्तासी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम से पीछे है।

बाकी की तीन फिल्मों में थोड़ा बहुत वजूद फिल्म आज़ादी और वजूद का ही है। यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के लिहाज़ से तीसरे और चौथे नंबर की दावेदार हैं।

यहाँ एक बड़ी ख़ास बात यह है कि निर्देशक इमरान मालिक की फिल्म आज़ादी का विषय कश्मीर की आज़ादी है।

इस फिल्म में बाप के बाद बेटा भारत के हिस्से कश्मीर की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ता है। इन लोगों को भारत में आतंकवादी कहा जाता है।

लेकिन, पाकिस्तान में इस फिल्म को  देशभक्ति की फिल्म बताया जा रहा है। 


लेकिन, जहाँ तक दर्शकों को सवाल है, उनके जेहन में माहिरा खान का हुस्न बसा हुआ है।

फिलहाल ईद मनाते पाकिस्तान में कश्मीर की आज़ादी तेल लेने चली गई है।

आज़ादी को बहुत खराब ओपनिंग मिलने की संभावना बताई जा रही है।  



मिस्टर चंद्रमौली की रिजायना  कैसांद्रा की जल-क्रीडा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: