Tuesday, 24 July 2018

केबीसी का हार न मानने वाली भावनाओं को सलाम #KabTakRokoge

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) ज्ञान की शक्ति पर आधारित है। ज्ञान ही वह ताकत है जो आम आदमियों और महिलाओं को बिना किसी बाधा के वह सब हासिल करने की शक्ति देता है, जिसे वे हासिल करना चाहते हैं। अपने 10वें सीजन में केबीसी, होस्ट श्री अमिताभ बच्चन के साथ हर संघर्ष के पीछे रही, कभी हार न मानने वाली भावना की तारीफ करेंगे। हार न मानने की इसी भावना का जश्न मनाते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने तय किया है कि इस साल के लिए केबीसी कैम्पेन की थीम होगी- कब तक रोकोगे।

इस कैम्पेन की कल्पना और लेखन है नितेश तिवारी और निखिल मेहरोत्रा ने किया है । कैम्पेन से मिलती-जुलती तीन कहानियों के जरिये इसे हाइलाइट किया गया है। हम जीवन में अक्सर ऐसी परिस्थितियों का सामना करते हैं, जो हमें अपने लक्ष्यों को हासिल करने से रोकती हैं। हम उन लोगों से मुकाबला करते हैं जो हमारे प्रयासों को हतोत्साहित करते हैं। हमारी प्रगति में बाधा डालते हैं। जब बाधाएं हमारे खिलाफ हो, तो हम सिर्फ खड़े होकर उससे यही पूछ सकते हैं कि... #कबतकरोकोगे
फिल्म मेकिंग के अपने अनूठे ब्रांड के लिए पहचान रखने वाली इन प्रेरणादायक फिल्मों को नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है।  
इस साल के केबीसी कैम्पेन का पहला लुक देखने के लिए यहां क्लिक करें - #KabTakRokoge

टिप्पणियां
अमन श्रीवास्तव, हेड- मार्केटिंग, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन 
केबीसी एक आइकॉनिक शो है। पिछले कुछ वर्षों में इसके कैम्पेन ने लाखों भारतीयों को करीब से छुआ और बदलाव भी लाया है। इसने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीते हैं और साथ ही शो के लिए सफलतापूर्वक अच्छा माहौल भी बनाया है। इस वर्ष 'कब तक रोकोगे' विषय प्रेरणादायी भी है और उत्साहवर्द्धक भी। साथ ही यह भारतीय समाज में प्रचलित "कैन डू, विल डू" नजरिये को भी प्रतिबिंबित करता है। नितेश तिवारी ने हमेशा केबीसी कैम्पेन के साथ जादू किया है और इस साल फिर से उन्होंने उसी जादू और प्रासंगिक अंतर्दृष्टि की मदद से बहुत ही गहरा सिनेमाई प्रभाव छोड़ा है। इस बार, हमारे पास अश्विनी अय्यर तिवारी भी हैं जो कैम्पेन के लिए एक फिल्म निर्देशित करेगी।"

लेखक-निर्देशक, नितेश तिवारी
"सोनी और केबीसी मेरे दिल में एक खास जगह रखते हैं। मैं हमेशा केबीसी कैम्पेन करने को उत्साहित रहता हूं। इस साल का कैम्पेन बेहद प्रासंगिक है, और मुझे आशा है कि भारतीय दर्शकों को यह कैम्पेन पसंद आएगा और केबीसी को बड़ी सफलता मिलेगी। "

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बारे में:
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट) भारत के प्रमुख हिंदी सामान्य मनोरंजन टीवी चैनलों में से एक है। यह सोनी पिक्चर्स टेलीविजन (एसपीटी) का हिस्सा है, जिसे भारत के प्रमुख टेलीविजन नेटवर्क मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का समर्थन है।  अक्टूबर 1995 में अपनी शुरुआत के बाद से अब तक सेट ने भारतीय टीवी इंडस्ट्री में अपने अनूठे कंटेंट की वजह से खास जगह बनाई है। टेलीविजन प्रोग्रामिंग का नया दौर लाने में अग्रणी रहा है। फिर चाहे बात ब्लॉकबस्टर मूवी प्रीमियर की हो, बिग फॉर्मेट नॉन-फिक्शन शो की और फिक्शन शो की। सबसे बड़ा कलाकार, सुपर डांसर, द कपिल शर्मा शो, इंडियन आइडल, कौन बनेगा करोड़पति, एंटरटनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, संकट मोचन महाबली हनुमान, बेहद, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, बाजीराव पेशवा, सीआई, क्राइम पेट्रोल, बड़े अच्छे लगते हैं, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप और इतना करो ना मुझे प्यार जैसे शो ने खूब लोकप्रियता बटोरी है। सेट अपने इनोवेटिव कंसेप्ट्स और रोमांचक प्रारूपों की वजह से जाना जाता है और यह सबसे पसंदीदा पारिवारिक मनोरंजन चैनल है। जो 700 से अधिक ब्रांड्स को भारत के 93 मिलियन परिवारों तक पहुंचाने का मजबूत प्लेटफार्म है। इसके अलावा, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अमेरिका, ब्रिटेन, अफ्रीका, यूरोप, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिजी द्वीप समूह और सेशेल्स में भी उपलब्ध है। कुल मिलाकर, सेट भारतीय उपमहाद्वीप में 332 मिलियन से अधिक दर्शकों और दुनियाभर में दक्षिण एशियाई समुदाय को प्रभावित करता है।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) के बारे में: 
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) सोनी कॉर्पोरेशन की एक सहायक कंपनी है, जो टीवी चैनलों के सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क का मालिक है।  
एसपीएन में 31 चैनल्स हैं, जिसमें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट और सेट एचडी), भारत के प्रमुख हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनल्स में से एक; मैक्स, भारत का प्रीमियम हिंदी मूवी चैनल और विशेष इवेंट्स का चैनल; मैक्स 2, एक अन्य मूवी चैनल जो ग्रेट इंडियन सिनेमा दिखाता है; मैक्स एचडी, हाई डेफिनेशन हिंदी मूवी चैनल जो ग्रेट इंडियन सिनेमा दिखाता है; वाह, हिंदी मूवीज के लिए एफटीए चैनल; सब और सब एचडीफैमिली-ओरिएंटेड एंटरटेनमेंट चैनल्स; पल, हिंदी बोलने वाले ग्रामीण मार्केट्स (एचएसएम) में अग्रणी हिंदी चैनल जो एसपीएन की कंटेंट लाइब्रेरी में से सामान्य मनोरंजन और फिल्मों को दिखाता है; पिक्स और पिक्स एचडी, अंग्रेजी फिल्मों के चैनल्स; लीप्लेक्स एचडी, हॉलीवुड की क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों का चैनल; एएक्सएन और एएक्सएन एचडी, एक्शन और एडवेंचर-ओरिएंटेड अंग्रेजी मनोरंजन चैनल्स; सोनी बीबीसी अर्थ  और सोनी बीबी अर्थ एचडी, प्रीमियर फेक्चुअल एंटरटेनमेंट चैनल्स, सोनी आथ, बांग्ला एंटरटेनमेंट चैनल; मिक्स, हिंदी म्युजिक चैनल; रॉक्स एचडी, समसामयिक हिंदी म्युजिक का चैनल; ये! बच्चों का मनोरंजन चैनल; स्पोर्ट्स नेटवर्क में 11 स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट चैनल्स हैं- सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी ईएसपीएन, सोनी ईएसपीएन एचडी, सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 एचडी, सोनी टेन 2, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी टेन 3, सोनी टेन 3 एचडी, सोनी टेन गोल्फ एचडी; सोनीलिव, डिजिटल एंटरटेनमेंट वीओडी प्लेटफार्म, एसपीएन प्रोडक्शन, नेटवर्क्स फिल्म प्रोडक्शन आर्म और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स डिस्ट्रिब्यूशन प्रा.लि. (एसपीएनडी) जो नेटवर्क्स टेलीविजन चैनल्स को अलग-अलग ज़ोनर और भाषआओं में मल्टीपल कंटेंट डिलीवरी प्लेटफार्म के जरिये वितरित कर रहा है। एसपीएन भारत के 700 मिलियन दर्शकों तक पहुंचता है और 167 देशों में उपलब्ध है।

इस नेटवर्क को मीडिया उद्योग के भीतर और बाहर, पसंदीदा नियोक्ता के तौर पर पहचाना जाता है। एसपीएन का अनूठा वर्क कल्चर 2017 में उसे 'एऑन बेस्ट एम्प्लॉयर' पुरस्कार सहित कई पुरस्कार दिला चुका है। अद्वितीय पीपल प्रैक्टिसेस के दम पर यह एसएचआरएम और सीजीपी द्वारा बेस्ट हेल्थ एंड वेलनेस प्रैक्टिसेस में भारत की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हैं। वर्किंग मदर एंड अवतार ने इसे भारत में महिलाओं के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया है।  इसे 2017 के संस्करण में भारत के ग्रेट मिड-साइज वर्कप्लेस में से एक चुना गया है।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्रा.लि. का यह भारत में ऑपरेशंस का 23वां वर्ष है। उसकी सहायक कंपनियों में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स डिस्ट्रिब्यूशन इंडिया प्रा.लि., एमएसएम-वर्ल्डवाइड फैक्चुअल मीडिया प्रा.लि., एमएसएम डिस्कवरी प्रा.लि., ताज टेलीविजन (इंडिया) प्रा.लि., एक्वा होल्डिंग इन्वेस्टमेंट्स (प्रा.) लि. और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्रा.लि. शामिल है।  

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का 'जेनियस' लुक  - देखने के लिए क्लिक करें 

Monday, 23 July 2018

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का 'जेनियस' लुक

गैंगस्टर ३ ने किया लग जा गले का सत्यानाश !




चोला मस्त- हिना खान का बसूड़ी अवतार ! - देखने के लिए क्लिक करें 

चोला मस्त- हिना खान का बसूड़ी अवतार !

दिलचस्प है ता-धा की सुनना और इसका विडियो देखना !

जी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी म्यूजिक वीडियो ता-धा को देखने और सुनने के लिहाज़ से दिलचस्प कहा जा सकता है।

विजय प्रकाश, संदीप महावीर और उस्ताद तौफ़ीक़ कुरैशी के ता- धा के संसार को सुनना अच्छा लगता है।  बीट का उतार चढ़ाव और मिश्रण खूब हैं।

इस वीडियो के गीतकार और संगीतकार  तौफ़ीक़ कुरैशी हैं।

इस वीडियो में मुग्धा माने के फीमेल करैक्टर के साथ संदीप और तौफ़ीक़ मेल करैक्टर निबाह रहे हैं।

प्रोडक्शन हाउस एएमएस प्रोडक्शन के इस वीडियो के निर्माता और निर्देशक संदीप महावीर हैं। उन्होंने गीत बोलों और ताल के साथ कल्पनाशीलता से काम लिया है।

कैमरा समीर आर्य का है।  

क्या ! सचमुच धड़क ने धड़काया दर्शकों का दिल ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या ! सचमुच धड़क ने धड़काया दर्शकों का दिल ?

धड़का दर्शकों का दिल !
आखिर धड़क ने, दर्शकों का दिल धड़का ही दिया। लेकिन, अभी यह कहना ठीक नहीं होगा कि दर्शकों ने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी को स्वीकार कर लिया है।

अभी पहले वीकेंड में फिल्म के ३३.७५ करोड़ के कारोबार को दर्शकों की मान्यता नहीं कहा जा सकता।

आम तौर पर वीकेंड में दर्शकों की चाहत महत्त्व रखती है।

दर्शकों में शाहिद कपूर के भाई ईशान के बजाय श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को देखने की उत्सुकता थी।

वह कैसी लगती है ? श्रीदेवी जैसी सूंदर ! वह कैसी एक्टिंग करती है ? बिलकुल श्रीदेवी की तरह संवेदनशील !

इन सवालों का जवाब काफी दर्शकों ने वीकेंड में पाने की कोशिश की होगी। यह जवाब क्या रहा, इसका पता तो आज सोमवार और आगे के कारोबार ही बताएगा । अगर, वीकडेज़ में धड़क ने पकड़ बना ली तो समझो की धड़क गया दर्शकों का दिल ! 

संजू का जादू कम हो चला है।  नई नई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के आ जाने से ऐसा होना स्वाभाविक भी था।  यह फिल्म राजकुमार हिरानी की काफी हलकी फिल्म थी।  इसे दर्शक मिले केवल और केवल रणबीर कपूर और विक्की कौशल के कारण।  फिल्म ने इस वीकेंड में ६.७५ करोड़ का कारोबार कर अपने कुल कलेक्शन को ३३३.५५ करोड़ का कर लिया। 

हॉलीवुड की ड्वेन जॉनसन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म स्काईस्क्रैपर इस शुक्रवार रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने वीकेंड में ८.९३ करोड़ का  कारोबार कर लिया था। ड्वेन जॉनसन को भारतीय दर्शक अच्छी तरह से पहचानता है।  इसलिए, इसका यह वीकेंड अच्छा नहीं कहा जा सकता।  देखने वाले बात होगी की स्काईस्क्रैपर वीकेडेस में कैसा कारोबार कर पाती है। 

हॉलीवुड फिल्म के लिहाज़ से पिछले शुक्रवार रिलीज़ मार्वेल के सबसे छोटे सुपरहीरो वाली फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प का दूसरा हफ्ता अच्छा नहीं रहा।  इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड में ३.२५ करोड़ का ही कारोबार किया।  यह फिल्म अब तक ३०.६० करोड़ का कारोबार कर चुकी है। 

इसी प्रकार से इस वीकेंड में दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा ने ४.४५ करोड़ का कारोबार कर लिया। इसे बुरा नहीं कहा जा सकता। यह फिल्म अब तक २५.६६ करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

एक दूसरी हॉलीवुड फिल्म होटल ट्रान्सिलवानिया २ ने पहले वीकेंड में महज २.७५ करोड़ का कारोबार ही किया। जबकि इससे कुछ ज़्यादा की उम्मीद की जा रही थी।  


क्या सलमान खान रेडी हैं रेडी २ के लिए ! -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या सलमान खान रेडी हैं रेडी २ के लिए !

ऐसा लगता है कि सलमान खान को अब यह समझ में आ गया है कि उनकी उम्र निर्देशकों के साथ प्रयोग करने की नहीं रही। उनका करियर जिस मोड़ पर आ गया है, एक भी फ्लॉप फिल्म, उनका बोरिया बिस्तर बॉलीवुड से बाँध देगी।

रेस ३ में, डांस मास्टर रेमो डिसूज़ा को निर्देशक बना कर सलमान खान अपने हाथ बुरी तरह से जला बैठे हैं। दूसरा कोई ऐसा प्रयोग उनके करियर को सेप्टिक कर देगा।

शायद इसीलिए, अब वह आजमाए हुए निर्देशकों के साथ ही फ़िल्में करने जा रहे हैं।

वह इस समय, जिस फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं, उसके निर्देशक सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के अली अब्बास ज़फर हैं।

दूसरी फिल्म दबंग ३ वांटेड के प्रभुदेवा के साथ है। वह भाई सोहैल खान की फिल्म शेरखान भी कर रहे हैं।

अब उन्होंने, अनीस बज़्मी के साथ अपने मतभेद भुलाने का फैसला कर लिया है।

अंग्रेजी टेबलायड मुंबई मिरर की खबर है कि निर्माता भूषण कुमार की, सलमान खान से २०११ की हिट फिल्म रेडी का सीक्वल बनाये जाने को लेकर बात चल रही है।  रेडी के निर्देशक अनीस बज़्मी थे। यह फिल्म बड़ी हिट हुई थी।

निर्देशक अनीस बज़्मी ने सलमान खान को रेडी के अलावा नो एंट्री भी दी है।

अनीस बज़्मी ने अब तक जितनी भी फ़िल्में निर्देशित की है, ख़ास बात यह है कि लगभग सभी हिट हुई हैं। उनकी यह फ़िल्में अजय देवगन, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, आदि के साथ थी।

सलमान खान अब ५२ साल के हो गए हैं।  कमसिन छोकरी के साथ कमर हिलाना उनको शोभा नहीं देता। दर्शक भी अब उनकी इस हरकत पर सीटी नहीं बजाते।

कॉमेडी एक ऐसा जॉनर होता है, जिसमे बहुत संवेदनशील होने की ज़रुरत नहीं होती, उम्र ख़ास मायने नहीं रखती। दर्शक, एक्टर से अधिक फिल्म की सिचुएशन और संवादों पर हँसता है। 


अगर, रेडी २ बनती है तो इससे अनीस बज़्मी से ज़्यादा सलमान खान का ही फायदा होगा।   


नंबर वन ड्रामेबाज आशना गोगोई ने जीते  ढाई लाख-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नंबर वन ड्रामेबाज आशना गोगोई ने जीते ढाई लाख

ट्राईविजन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट रियालिटी शो नंबर वन ड्रामेेेबाज के तीसरे सीजन का फिनाले हो गया है।

आशना गोगोई ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। आसाम गुवाहाटी की रहने वाली आशना गोगोई ने अपने डांस के जरिए लाखों करोड़ों दिलों को जीता। 

बता दे आशना ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया था और हर पड़ाव को पार कर आज वह इस शो की विजेता घोषित की गई।

नंबर वन ड्रामेबाज के जज पैनल में वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा, बॉलीवुड अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी, विजय भारद्वाज ,कोरियोग्राफर सिद्धेश भाई एवं स्टेफी भारद्वाज रहे।

कॉमेडियन सुनील पाल एवं इंदु सरकार मूवी में काम कर चुकी जश्न अग्निहोत्री ने शो होस्ट किया।

शो के ग्रैंड फिनाले में कॉमेडियन सुनील पाल एवं श्रवण ने भी दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। 

आशना पांचवी क्लास में पढ़ती है और दस साल की है ‌।

आशना के अलावा गिरीश मजीठिया, मेघा कौर और रिधि पटेल भी इस दौड़ में शामिल थे। फर्स्ट रनरअप ग्रीश मजीठिया औरंगाबाद महाराष्ट्र से और सेकंड रनरअप रिद्धि पटेल गुजरात से हैं ।

चौदह लाख बच्चों ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया था जिसमें से बीस बच्चे ही मुंबई मेगा राउंड के लिए चुने गए थे।

आशना शो के दौरान कई एपिसोड में दर्शकों के साथ-साथ शो के जज को भी अपने डांस परफॉर्मेंस से अचंभित करती रही हैं। 

प्रेम चोपड़ा जी का कहना था कि उनकी नजर में सब के सब विनर हैं लेकिन शॉप के फॉर्मेट के हिसाब से हमें एक विजेता चुनना था। आशना अपनी जीत से बेहद खुश हैं।


बता दे नंबर वन ड्रामेबाज सीजन ३ में अनाथ बच्चों ने भी परफॉर्म किया था और सभी बच्चों को बड़ा टफ कंपटीशन दिया था।

शो के प्रोड्यूसर विजय भारद्वाज का कहना है कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए वह जल्द ही सीजन ४ की भी शुरुआत करेंगे।

उन्होंने आशना को उनकी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।

विजय भारद्वाज आशना और ग्रीश मजीठिया को अपने आगमी प्रोजेक्ट नमस्ते इंडिया और हिंदी फिल्म इंश्योरेंस में भी काम देंगे। 


हिमाचल वाले घर में यमी का ग्रीनहाउस प्लान  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हिमाचल वाले घर में यमी का ग्रीनहाउस प्लान

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में श्री नारायण सिंह की सोशल ड्रामा फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के लिए शाहिद कपूर और श्रद्धा के साथ शूटिंग पूरी की है।

अब प्रकृति की सेवा के लिए तैयार हो चुकी हैं।

यामी बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्वतीय राज्य से हैं, जो सुन्दर जंगलों, बर्फ से ढके पहाड़ों, फूलों की घाटियों और पानी की प्राचीन नदियों के लिए जाना जाता है। यह स्थान यामी के लिए इतना महत्वपूर्ण है कि जब भी वे शूटिंग नहीं कर रही होतीं, यहीं लौट आती हैं।

मगर, दूसरे राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी कीटनाशकों और रसायनों से पैदा सब्जियां बहुतायत में हो रही हैं।

यामी हमेशा अपने भोजन और सौंदर्य नियमों के ऑर्गेनिक तरीकों के चयन के बारे में मुखर रहीं हैं, और अब इसे स्वयं पूरी तरह से अपनाने के लिए हिमाचल के अपने घर में ग्रीनहाउस स्थापित करने की योजना बना रहीं हैं।

यामी का लक्ष्य अपनी पसंद के फल, सब्जियों और फूलों का एक जैविक उद्यान बनाना है। इसके अलावा इस क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लक्ष्य से वह बगीचे के चारों ओर पेड़ भी लगाएंगी।

इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़कर वह पड़ोस के अन्य लोगों से भी अपने घरों में कुछ पेड़ लगाने का अनुरोध करने का लक्ष्य रखती हैं।

आर्गेनिक लाइफ को लेकर यामी का रुख बेहद प्रशंसनीय है, हम उम्मीद करते हैं कि उनका ग्रीनहाउस इतना बढ़े कि जब भी वे छुट्टी पर घर जाएं तो उन्हें अपने इस बगीचे से स्वादिष्ट रासायनिक मुक्त भोजन प्राप्त हो।


पूछने पर यामी ने कहा, "हिमाचल के विलासपुर में मेरे घर पर पहले से ही प्लांटेशन का कार्य होता है। वास्तव में मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूँ कि यह कार्य कभी बंद नहीं हो। मैं इसे आर्गेनिक फार्म में बदलना चाहती हूँ।"



अल्ताफ सय्यद और शिवांगी भयाना का रे प्रिया - देखने के लिए क्लिक करें 

अल्ताफ सय्यद और शिवांगी भयाना का रे प्रिया

इरोस इंटरनेशनल रिलीज़ तेलुगु साक्ष्यम

तेलुगु एक्शन फंतासी थ्रिलर फिल्म साक्ष्यम को पूरी दुनिया में इरोस इंटरनेशनल द्वारा रिलीज़ किया जायेगा।

यह फिल्म २७ जुलाई को रिलीज़ होनी है।

इस फिल्म की कहानी दिलचस्प है। फिल्म पांच भिन्न तत्वों के एक साथ आ जाने से क्या होता है, इसका चित्रण करती हैं।

इस कहानी के लिहाज़ से फिल्म के वीएफएक्स महत्वपूर्ण हैं। श्रीवास द्वारा निर्देशित इस फिल्म के वीएफएक्स को तैयार करने में बाहुबली की टीम के सदस्यों को शामिल किया गया है।

साक्ष्यम के नायक-नायिका बेल्लमकोंडा सई श्रीनिवास  और पूजा हेगड़े हैं।  इनके अलावा शरथ कुमार, मीणा, जगपति बाबू, रवि किशन, आशुतोष राणा, मधु गुरु स्वामी, जय प्रकाश, पवित्रा लोकेश और वेंनेला किशोर सह भूमिकाओं में हैं। 

फिल्म का ट्रेलर, फिल्म की वीएफएक्स टीम की मेहनत को दर्शाने वाला है ही, फिल्म की फोटोग्राफी भी उत्कृष्ट है।  इसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता छायाकार पीटर हेन ने किया है।

फिल्म को इरोस इंटरनेशनल पूरी दुनिया में रिलीज़ कर रहा है। क्या ही अच्छा होता अगर साक्ष्यम को हिंदी में डब कर भी रिलीज़ किया जाता। 

हिंदी फिल्म दर्शकों का इतिहास गवाह है कि उन्होंने उत्कृष्ट तकनीक से बनी फिल्मों को हमेशा सराहा है, पसंद किया है और सिनेमाघरों में देखा भी है।

२७ जुलाई को प्रदर्शित हो रही हिंदी फिल्मो में साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ ही हैं।  नवाबजादे और व्हेन ओबामा लव्स ओसामा के सीमित दर्शक है।  ऐसे में इस तारिख को रिलीज़ हो कर साक्ष्यम का हिंदी संस्करण दर्शक आकर्षित कर सकता था। 


दसवें इंडियन आइडल के १४ सुर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दसवें इंडियन आइडल के १४ सुर !

भारत के सबसे बड़े सिंगिंग रियलटी शो इंडियन आइडल १० ने अपने सबसे शानदार टॉप १४ सिंगिंग प्रतियोगियों की घोषणा कर दी हैं। ये युवा सुपरस्टार पूरे देश से हर क्षेत्र से हैं। 

इन १४ प्रतिभागियों में हिमाचल से नितिन कुमार, पश्चिम बंगाल से सुमोयो चक्रबर्ती, ओड़िसा से बिस्वजीत, हरियाणा से सलमान अली, त्रिपुरा से कृष्णकली साहू, हिमाचल प्रदेश से अंकुश भारद्वाज, राजस्थान से रेनू नागर, पश्चिम बंगाल से इंदिरा दास, मुम्बई से अवन्ती पटेल, उत्तर प्रदेश से सौरभ वाल्मीकि, मुम्बई से कुनाल पंडित, दिल्ली से उभरते हुए ड्रमर विभोर पाराशरअलीपुर से नीलांजना और पश्चिम बंगाल से सोनिया गजमेर चुने गए हैं। 

इंडियन आइडल हमेशा से युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करता रहा है।

ऑडिशन हॉल के बाहर लगनेवाली कतारें इसकी साक्षी है।

ऑडिशन का सफ़र एक आनंददायक अनुभव होता है। यह इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेने का सुनहरा मौक़ा था। इसमें न केवल ड्रामा, रियल्टी, एडवेंचर, ह्यूमर, थ्रिल, मनोरंजन होता है बल्कि यह दर्शकों के जीवन का हिस्सा बन जाती है। 


जहां कुछ टॉप कंटेस्टेंट ने खुद को संगीत के लिए समर्पित किया था और जबकि कुछ को पीढ़ियों से मिला है और उनमें से कुछ जूनून से संगीत की साधना कर रहे हैं।

एक लाख प्रतिभागियों में से जिन १४ को चुना गया है, वे अब हर सप्ताह दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

अब उनका भाग्य पब्लिक वोटिंग और जज के विचारों पर निर्भर होगा। 


सिंगल स्क्रीन थिएटर रोमांस फिल्म मिलन टॉकीज - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिंगल स्क्रीन थिएटर रोमांस फिल्म मिलन टॉकीज

भूले से नाम न लो प्यार का उर्फ़ मिलन टॉकीज 
अभी तक, बन्दूकबाज़ी वाली गैंगस्टर हीरो फिल्म बनाने वाले इलाहबाद के फिल्मकार तिग्मांशु धुलिया की गैंगस्टर सीरीज की तीसरी फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३  इस शुक्रवार (२७ जुलाई को) रिलीज़ होने जा रही है।

लेकिन, तिग्मांशु धुलिया इस गैंगस्टर ड्रामे से उबर कर रोमांटिक ड्रामे में डूब चुके हैं। उन्होंने, एक रोमांटिक फिल्म मिलान टॉकीज़ का पहला शिड्यूल पूरा हो चुका है।

इस फिल्म की खासियत यह है कि यह रोमांस सिंगल स्क्रीन थिएटर की देन है।  सिंगल स्क्रीन थिएटर अब अतीत की चीज़ बनते ही जा रहे हैं। क्या तिग्मांशु धुलिया इन थिएटरों की दशा-दुर्दशा पर भी प्रकाश डालने जा रहे हैं ?

तिग्मांशु धुलिया कहते हैं, "इस विषय पर मैं काफी लम्बे समय से काम कर रहा था।  यह मेरे दिल के काफी करीब विषय है।"

तिग्मांशु धुलिया का यह प्रोजेक्ट भी लम्बे समय से शुरू होने की बात जोह रहा था। ज़्यादातर समस्या कास्टिंग की थी।

२०१३ में यह खबर आई थी कि मिलन टॉकीज का नाम बदल कर भूले से नाम न लो प्यार का कर दिया गया है।  फिल्म में इमरान खान को लिया गया था।

लेकिन, कुछ महीनों बाद, इमरान खान भी फिल्म से बाहर हो गए। इसके बाद, एक एक कर शाहिद कपूर और वरुण धवन ने फिल्म को इंकार कर दिया। इसके बाद आदित्य रॉय कपूर के नाम पर गंभीरता नज़र आई। लेकिन, इसके बाद भी फिल्म शुरू होती नज़र नही आई।

फिर, तिग्मांशु धुलिया भी अपने दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त हो गए।

अब मिलन टॉकीज के सिंगल स्क्रीन थिएटर के गेटकीपर की भूमिका अली फज़ल कर रहे हैं। फिल्म में उनका रोमांस दक्षिण की फिल्मों की अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ कर रही हैं। यह श्रद्धा श्रीनाथ की पहली हिंदी फिल्म है।

मिलन टॉकीज को तिग्मांशु धुलिया के साथ कमल पांडेय ने लिखा है।

फिल्म में रीचा सिन्हा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, सिकंदर खेर और पंकज त्रिपाठी को भी शामिल किया गया है।

मिलन टॉकीज, अगले साल १८ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।  


अब मुन्नाभाई के सर्किट बनेंगे रणबीर कपूर ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 22 July 2018

अब मुन्नाभाई के सर्किट बनेंगे रणबीर कपूर ?

अभिनेता अरशद वारसी को दूसरा ज़ोर का झटका पूरे ज़ोर से लगा है।  उनके हाथ से मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म भी निकल गई है।  इसके पहले वह, अक्षय कुमार को, अपनी २०१३ की हिट फिल्म जॉली एलएलबी की सीक्वल फिल्म जॉली एलएलबी २ को खो चुके थे।  उस समय, अरशद वारसी ने अपना गुस्सा भी व्यक्त किया था।  लेकिन, मुन्नाभाई ३ का उनके हाथ से निकल जाना सचमुच बड़ा झटका है। वह मुन्नाभाई सीरीज की दो फिल्मों मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई में मुन्नाभाई (संजय दत्त) के टपोरी दोस्त सर्किट की भूमिका कर चुके थे। कई सालों से उम्मीद थी कि मुन्नाभाई ३ बनेगी। मगर, अब जबकि इस फिल्म के निर्माण की तैयारियां की जा रही हैं तो पता चला है कि संजू में मुन्नाभाई  एक्टर संजय दत्त का रील लाइफ किरदार करने वाले रणबीर कपूर मुन्नाभाई ३ के सर्किट होंगे।  इस बारे में, फिल्मफेयर डॉट कॉम ने यह जानकारी  देते हुए बताया है कि राजकुमारी हिरानी रणबीर कपूर की प्रतिभा पर मुग्ध हो गए हैं।  वह जब भी मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी बनाएंगे तो उसके मुन्नाभाई संजय दत्त के साथ सर्किट रणबीर कपूर ही होंगे।  यानि रियल और रील लाइफ संजू एक साथ आएंगे। यहाँ सवाल यही है कि क्या रणबीर कपूर, संजू के बाद, संजय दत्त के साथ सह भूमिका में आना चाहेंगे ! जहाँ तक, रणबीर कपूर की व्यस्तता का सवाल है, वह काफी व्यस्त हैं।  वह इस समय ब्रह्मास्त्र की पहली कड़ी की शूटिंग कर रहे हैं।  वह यशराज फिल्म्स की फिल्म शमशेर की शूटिंग भी करेंगे। वह, लव रंजन की अनाम फिल्म में अजय देवगन के साथ हैं।  

रिलीज़ हुए हॉलीवुड की चार फिल्मों  के ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रिलीज़ हुए एक्वामैन, शज़ैम, गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स और फैंटास्टिक बीस्ट्स २ के ट्रेलर

आज (२१ जून को) हॉलीवुड की चार फिल्मो के ट्रेलर रिलीज़ किये गए। इनमे गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स का दुनिया के दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था।  इस फिल्म के अलावा, एक्वामैनशज़ैम और फैंटास्टिक बीस्ट्स २ के ट्रेलर भी रिलीज़ किये गए।  इन ट्रेलरों को देखने की सोशल साइट्स पर दर्शकों की होड लग गई।  कुछ ही घंटों में इन सभी ट्रेलर्स ने दहाई लाख की संख्या पर कर ली थी।  एक्वामैन को सबसे ज़्यादा ७५ लाख दर्शकों ने देख लिया था।  गॉडजिला किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स को ४२ लाख से ज़्यादा दर्शक देख चुके थे।  शज़ाम को ५० लाख दर्शकों ने देख लिया था।  फैंटास्टिक बीस्ट्स २ को सिर्फ ११ लाख से थोड़ा ज़्यादा दर्शक ही मिले। 

फैंटास्टिक बीस्ट्स २- हैरी पॉटर फिल्म सीरीज से शुरू हेडे फिल्म्स और वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की विज़र्डिंग वर्ल्ड फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स २, फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम (२०१६) की सीक्वल फिल्म है।  निर्देशक डेविड याट्स की इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म में दुष्ट जादूगर गेलर्ट ग्रिंडेलवाल्ड की मकुसा (मैजिकल कांग्रेस ऑफ़ द यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका) द्वारा नेवट स्कामैंडर की मदद से गिरफ्तारी के ठीक बाद से ही शुरू होती है।  लेकिन, ग्रिंडेलवाल्ड भाग निकलता है और जादूगरों और चुड़ैलों को जादू न जानने वाले लोगों पर राज करने के लिए तैयार करने लगता है।  ग्रिंडेलवाल्ड की योजना को विफल करने के लिए अल्बस डंबलडोर अपने एक पूर्व छात्र नेवट स्कामैंडर की मदद लेता है।  इस फिल्म में जॉनी डेप ने गेलर्ट ग्रिंडेलवाल्ड की भूमिका की है।  उनके अलावा एडी रेडमायन, कैथरीन वाटरस्टोन, डान फॉगलर, एलिसन सुडोल, एज्रा मिलर, जोए कार्विटज़, कैलम टर्नर, क्लॉडिआ किम, कारमेन एजोगो और जुड लॉ भी अहम् भूमिका में हैं।  इस फिल्म को जेके रोलिंग ने लिखा है।  फिल्म १६ नवंबर २०१८ को रिलीज़ होगी। 


एक्वामैन - निर्देशक जेम्स वान की फिल्म एक्वामैन, डीसी कॉमिक्स के इसी नाम के सुपरहीरो पर केंद्रित फिल्म है।  फिल्म की कहानी जस्टिस लीग की घटनाओं के बाद की है।  एक्वामैन/आर्थर करी आधा अटलांटिक है और आधा मानव है।  जस्टिस लीग की घटना के बाद समुद्र के अंदर के अटलांटिस राज्य की गद्दी पर अनिच्छा से बैठे आर्थर करी को अब सतह पर रहने वाले लोगों से भिड़ना है, जो उसके राज्य और उसके लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।  अटलांटिस राज्य की जनता अपने राजा के साथ है।  इस फिल्म में, आर्थर करी उर्फ़ एक्वामैन की भूमिका जैसन मोमोआ ने की है।  अटलांटीन जनजाति के राजा सेबेल की योद्धा बेटी मेरा की भूमिका एम्बर हर्ड ने की है।  अन्य भूमिकाओं में विलेम डाफो (नूइडिस वुल्को), पैट्रिक विल्सन (ऑर्म, एक्वामैन का सौतेला भाई), डॉल्फ लुंडग्रेन (किंग नेरूस), याह्या अब्दुल-मतीन द्वितीय (डेविड केन/ब्लैक मनता) है।  निकोल किडमैन की क्वीन अटलांना की भूमिका भी काफी ख़ास है।  फिल्म को डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक और विल बेल ने लिखा है।  वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और डीसी एंटरटेनमेंट की यह फिल्म २१ दिसंबर २०१८ को रिलीज़ हो रही है।  

शज़ैम - निर्देशक डेविड ऍफ़ सैंडबर्ग की फिल्म शज़ैम इसी नाम के डीसी कॉमिक्स के चरित्र पर है।१४ साल का बिली बाटसन खुद को एक नए पालक-परिवार में पाता है। एक दिन, उस मुसीबतज़दा बच्चे की मुलाकात एक प्राचीन जादूगर से हो जाती है।  वह उसे एक प्राचीन ईश्वर के सामान सुपरहीरो में बदल देता है, जिसके मुंह से शज़ैम शब्द निकल रहे हैं।  अब बिली और उसके पालक भाई फ्रेडी को यह सीखना है कि वह इस शक्ति का उपयोग दुष्ट चरित्र डॉक्टर थैडियस सिवाना को रोकने के लिए  कैसे करें। शज़ैम को हेनरी गेडें ने लिखा है।  डीसी फिल्म्स, न्यू लाइन सिनेमा, द सफ्रान कंपनी और मैड घोस्ट प्रोडक्शंस की इस फिल्म का पूरी दुनिया में वितरण वार्नर ब्रदर्स द्वारा ही किया जा रहा है।  यह फिल्म ५ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ होगी। 


गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स - लीजेंडरी पिक्चरस, वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और तोहो (जापान) के द्वारा निर्मित और दुनिया में वितरित गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स क्रिप्टो-जूलॉजिकल एजेंसी मोनार्क और इसके सदस्यों की जांबाज़ी की कहानी है। इन्हे, राक्षसाकार दैत्यों गॉडज़िला के साथ उससे भिड़ंत कर चुके मोथरा, रोडान और गॉडज़िला जानी दुश्मन तीन सिरों वाले किंग घिडोरा का भी सामना करना है।  यह अति प्राचीन राक्षस जातियां मिथ से बाहर आ चुकी है और अपनी सत्ता के लिए संघर्षरत है।  ऐसे में मानव जीवन खतरे में पड़ चुका है।  फिल्म में काइल शैंडलर, वेरा फार्मिगा, मिली बॉबी ब्राउन, ब्रेडले व्हिटफ़ोर्ड, सैली हॉकिंस, चार्ल्स डांस, थॉमस मिडलेडिच, ओशीआ जैक्सन जूनियर, केन वतानबे और झांग जीयी की भूमिकाये अहम् हैं।  इस फिल्म के लेखक निर्देशक माइकल डफरटी हैं।  इस फिल्म की पटकथा  डफरटी के साथ जच शील्ड्स और मैक्स बोरेंस्टीन ने लिखी है।  यह फिल्म ३१ मई २०१९ को रिलीज़ होगी। 


फैंटास्टिक बीस्ट्स २ ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

फैंटास्टिक बीस्ट्स २ ट्रेलर




शज़ाम का ट्रेलर -  देखने के लिए क्लिक करें 

शज़ैम का ट्रेलर




एक्वामैन का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

एक्वामैन का ट्रेलर

गॉडज़िला : किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स का ट्रेलर

जेवरात वापस न करने के आरोप पर हिना खान का नोटिस