कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) ज्ञान की शक्ति पर आधारित है। ज्ञान ही वह
ताकत है जो आम आदमियों और महिलाओं को बिना किसी बाधा के वह सब हासिल करने की शक्ति
देता है, जिसे वे हासिल करना चाहते हैं। अपने 10वें
सीजन में केबीसी, होस्ट श्री अमिताभ बच्चन के साथ हर संघर्ष
के पीछे रही, कभी हार न मानने वाली भावना की तारीफ
करेंगे। हार न मानने की इसी भावना का जश्न मनाते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने
तय किया है कि इस साल के लिए केबीसी कैम्पेन की थीम होगी- कब तक रोकोगे।
इस कैम्पेन की कल्पना और लेखन है नितेश तिवारी और निखिल मेहरोत्रा ने किया है । कैम्पेन से मिलती-जुलती तीन कहानियों के जरिये इसे हाइलाइट किया गया
है। हम जीवन में अक्सर ऐसी परिस्थितियों का सामना करते हैं,
जो हमें अपने लक्ष्यों को हासिल करने से रोकती हैं। हम उन लोगों से
मुकाबला करते हैं जो हमारे प्रयासों को हतोत्साहित करते हैं। हमारी प्रगति में
बाधा डालते हैं। जब बाधाएं हमारे खिलाफ हो, तो हम सिर्फ
खड़े होकर उससे यही पूछ सकते हैं कि... #कबतकरोकोगे?
फिल्म मेकिंग के अपने अनूठे ब्रांड के लिए पहचान रखने वाली इन प्रेरणादायक
फिल्मों को नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है।
इस साल के केबीसी कैम्पेन का पहला लुक देखने के लिए यहां क्लिक करें - #KabTakRokoge
टिप्पणियां
अमन श्रीवास्तव, हेड- मार्केटिंग,
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
“केबीसी एक आइकॉनिक शो है। पिछले कुछ वर्षों
में इसके कैम्पेन ने लाखों भारतीयों को करीब से छुआ और बदलाव भी लाया है। इसने
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीते हैं और साथ ही शो के लिए
सफलतापूर्वक अच्छा माहौल भी बनाया है। इस वर्ष 'कब तक
रोकोगे' विषय प्रेरणादायी भी है और उत्साहवर्द्धक
भी। साथ ही यह भारतीय समाज में प्रचलित "कैन डू,
विल डू" नजरिये को भी प्रतिबिंबित करता है। नितेश तिवारी ने हमेशा
केबीसी कैम्पेन के साथ जादू किया है और इस साल फिर से उन्होंने उसी जादू और
प्रासंगिक अंतर्दृष्टि की मदद से बहुत ही गहरा सिनेमाई प्रभाव छोड़ा है। इस बार,
हमारे पास अश्विनी अय्यर तिवारी भी हैं जो कैम्पेन के लिए एक फिल्म
निर्देशित करेगी।"
लेखक-निर्देशक, नितेश तिवारी
"सोनी और केबीसी मेरे दिल में एक खास जगह रखते हैं। मैं हमेशा केबीसी
कैम्पेन करने को उत्साहित रहता हूं। इस साल का कैम्पेन बेहद प्रासंगिक है,
और मुझे आशा है कि भारतीय दर्शकों को यह कैम्पेन पसंद आएगा और केबीसी को
बड़ी सफलता मिलेगी। "
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बारे में:
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट) भारत के प्रमुख हिंदी सामान्य मनोरंजन
टीवी चैनलों में से एक है। यह सोनी पिक्चर्स टेलीविजन (एसपीटी) का हिस्सा है,
जिसे भारत के प्रमुख टेलीविजन नेटवर्क मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट
लिमिटेड का समर्थन है। अक्टूबर 1995 में
अपनी शुरुआत के बाद से अब तक सेट ने भारतीय टीवी इंडस्ट्री में अपने अनूठे कंटेंट
की वजह से खास जगह बनाई है। टेलीविजन प्रोग्रामिंग का नया दौर लाने में अग्रणी रहा
है। फिर चाहे बात ब्लॉकबस्टर मूवी प्रीमियर की हो, बिग फॉर्मेट
नॉन-फिक्शन शो की और फिक्शन शो की। सबसे बड़ा कलाकार,
सुपर डांसर, द कपिल शर्मा शो,
इंडियन आइडल, कौन बनेगा करोड़पति,
एंटरटनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, संकट मोचन
महाबली हनुमान, बेहद, कुछ रंग
प्यार के ऐसे भी, बाजीराव पेशवा,
सीआई, क्राइम पेट्रोल,
बड़े अच्छे लगते हैं, भारत का वीर
पुत्र महाराणा प्रताप और इतना करो ना मुझे प्यार जैसे शो ने खूब लोकप्रियता बटोरी
है। सेट अपने इनोवेटिव कंसेप्ट्स और रोमांचक प्रारूपों की वजह से जाना जाता है और
यह सबसे पसंदीदा पारिवारिक मनोरंजन चैनल है। जो 700 से अधिक ब्रांड्स को भारत के
93 मिलियन परिवारों तक पहुंचाने का मजबूत प्लेटफार्म है। इसके अलावा,
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अमेरिका, ब्रिटेन,
अफ्रीका, यूरोप, कनाडा,
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर,
पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश,
मालदीव, मलेशिया, इंडोनेशिया,
फिजी द्वीप समूह और सेशेल्स में भी उपलब्ध है। कुल मिलाकर,
सेट भारतीय उपमहाद्वीप में 332 मिलियन से अधिक दर्शकों और दुनियाभर में
दक्षिण एशियाई समुदाय को प्रभावित करता है।
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) के बारे में:
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) सोनी कॉर्पोरेशन की एक सहायक
कंपनी है, जो टीवी चैनलों के सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क
का मालिक है।
एसपीएन में 31 चैनल्स हैं, जिसमें सोनी
एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट और सेट एचडी), भारत के
प्रमुख हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनल्स में से एक; मैक्स,
भारत का प्रीमियम हिंदी मूवी चैनल और विशेष इवेंट्स का चैनल;
मैक्स 2, एक अन्य मूवी चैनल जो ग्रेट इंडियन सिनेमा
दिखाता है; मैक्स एचडी, हाई
डेफिनेशन हिंदी मूवी चैनल जो ग्रेट इंडियन सिनेमा दिखाता है;
वाह, हिंदी मूवीज के लिए एफटीए चैनल;
सब और सब एचडी, फैमिली-ओरिएंटेड
एंटरटेनमेंट चैनल्स; पल, हिंदी बोलने
वाले ग्रामीण मार्केट्स (एचएसएम) में अग्रणी हिंदी चैनल जो एसपीएन की कंटेंट लाइब्रेरी में से सामान्य मनोरंजन
और फिल्मों को दिखाता है; पिक्स और पिक्स एचडी,
अंग्रेजी फिल्मों के चैनल्स; लीप्लेक्स
एचडी, हॉलीवुड की क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों का
चैनल; एएक्सएन और एएक्सएन एचडी,
एक्शन और एडवेंचर-ओरिएंटेड अंग्रेजी मनोरंजन चैनल्स;
सोनी बीबीसी अर्थ और सोनी बीबी
अर्थ एचडी, प्रीमियर फेक्चुअल एंटरटेनमेंट चैनल्स,
सोनी आथ, बांग्ला एंटरटेनमेंट चैनल;
मिक्स, हिंदी म्युजिक चैनल;
रॉक्स एचडी, समसामयिक हिंदी म्युजिक का चैनल;
ये! बच्चों का मनोरंजन चैनल; स्पोर्ट्स
नेटवर्क में 11 स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट चैनल्स हैं- सोनी सिक्स,
सोनी सिक्स एचडी, सोनी ईएसपीएन, सोनी
ईएसपीएन एचडी, सोनी टेन 1, सोनी टेन 1
एचडी, सोनी टेन 2, सोनी टेन 2
एचडी, सोनी टेन 3, सोनी टेन 3
एचडी, सोनी टेन गोल्फ एचडी;
सोनीलिव, डिजिटल एंटरटेनमेंट वीओडी प्लेटफार्म,
एसपीएन प्रोडक्शन, नेटवर्क्स फिल्म प्रोडक्शन आर्म और सोनी
पिक्चर्स नेटवर्क्स डिस्ट्रिब्यूशन प्रा.लि. (एसपीएनडी) जो नेटवर्क्स टेलीविजन
चैनल्स को अलग-अलग ज़ोनर और भाषआओं में मल्टीपल कंटेंट डिलीवरी प्लेटफार्म के
जरिये वितरित कर रहा है। एसपीएन भारत के 700 मिलियन दर्शकों तक पहुंचता है और 167
देशों में उपलब्ध है।
इस नेटवर्क को मीडिया उद्योग के भीतर और बाहर,
पसंदीदा नियोक्ता के तौर पर पहचाना जाता है। एसपीएन का अनूठा वर्क कल्चर
2017 में उसे 'एऑन बेस्ट एम्प्लॉयर'
पुरस्कार सहित कई पुरस्कार दिला चुका है। अद्वितीय पीपल प्रैक्टिसेस के दम
पर यह एसएचआरएम और सीजीपी द्वारा बेस्ट हेल्थ एंड वेलनेस प्रैक्टिसेस में भारत की
शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हैं। वर्किंग मदर एंड अवतार ने इसे भारत में महिलाओं
के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया है। इसे 2017 के संस्करण में भारत के ग्रेट
मिड-साइज वर्कप्लेस में से एक चुना गया है।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का 'जेनियस' लुक - देखने के लिए क्लिक करें