Tuesday 21 August 2018

सोनी मैक्स २ पर सलमान खान के ३० साल !

तीस साल पहले, २६ अगस्त १९८८ को, निर्देशक जेके बिहारी की फिल्म बीवी हो तो ऎसी रिलीज़ हुई थी।

भंडारी परिवार के इर्दगिर्द घूमती इस फिल्म में, बिंदु ने श्रीमती भंडारी की भूमिका की थी, जो डरा-धमका कर अपने परिवार पर नियंत्रण रखती है।

वह अपने पति और बड़े बेटे को बेवक़ूफ़ समझती थी और अपनी गोद ली हुई बेटी को नौकरानी । उसका सारा प्यार अपने सबसे छोटे बेटे विक्की को मिलता है।

एक दिन, विक्की यकायक गायब हो जाता है।  जब वह वापस आता है तो उसके साथ एक लड़की शालू होती है, जिसे वह अपनी बीवी बताता है। वह लड़की, घर के सभी लोगों के दिल जीतना शुरू कर देती है।  फिर वह श्रीमती भंडारी को सबक सिखाने का फैसला करती है।

इस फिल्म में बिंदु और क़ादर खान ने श्रीमती और श्री भंडारी, फ़ारूक़ शैख़ ने बड़े बेटे की भूमिका की थी। बीवी शालू की भूमिका रेखा कर रही थी।

इस फिल्म सेफिल्म राइटर सलीम खान के बेटे सलमान खान का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा था।  वही फिल्म के विक्की बने थे।

यह पूरी फिल्म बिंदु और रेखा की नोकझोंक और टकराव के कारण दिलचस्प बन पड़ी थी।

क़ादर खान और फ़ारूक़ शैख़ जैसे सशक्त सितारों की मौजूदगी में सलमान खान बेहद कच्चे नज़र आ रहे थे।

यही कारण था कि दर्शकों को सलमान खान की १६ महीनों बाद रिलीज़ दूसरी फिल्म मैंने प्यार किया तो याद रही, लेकिन बीवी हो तो ऎसी को भूल गए।

लेकिन, मशहूर मनोरंजन चैनल सोनी मैक्स २ ने दर्शकों की याददाश्त को बैक टू द पास्ट ले जाने का फैसला कर लिया है।

सलमान खान के फिल्म इंडस्ट्री में ३० साल को मनाने के लिए सोनी मैक्स ने सलमान खान की पहली फिल्म  की रिलीज़ की पूर्व संध्या पर, फिल्म बीवी हो तो ऎसी को टेलीकास्ट करने का फैसला किया है।

सलमान खान, अब रोमांटिक हीरो से सबसे सफल एक्शन हीरो बन गए हैं।

सोनी मैक्स २ याद दिलाना चाहता है कि सलमान खान ने अपनी पहली फिल्म में अपनी आँखें तक नहीं तरेरी थी। यह फिल्म सलमान खान के शानदार फिल्म करियर की नींव रखने वाली फिल्म है।

एक ख़ास बात और ! इस फिल्म में दर्शक कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार डॉक्टर राजकुमार और पुराने जमाने की अभिनेत्री ललिता कुमारी और जुगनू को भी देख सकेंगे।


सलमान खान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी सोनी मैक्स २ पर, दिनांक २५ अगस्त को शाम ७ बजे से देख सकेंगे।

रजत बरमेचा के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पारुल गुलाटी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रजत बरमेचा के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पारुल गुलाटी

टाइम्स ग्रुप द्वारा जल्द ही लांच किये जाने वाले ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म से एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज स्ट्रीम करेगी।

इस सीरीज में फिल्म उड़ान के मशहूर एक्टर रजत बरमेचा मुख्य भूमिका में होंगे।

इसी सीरीज से, पंजाबी फिल्म अभिनेत्री पारुल गुलाटी का भी टाइम्स ग्रुप के डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू होगा ।

रोहतक में जन्मी २४ साल की पारुल ने, रॉयल अकादमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट से अभिनय का प्रशिक्षण लिया है ।

उनका फिल्म डेब्यू पंजाबी फिल्म बुरा (२०१२) से हुआ था । वह, अब तक चार पंजाबी फ़िल्में कर चुकी हैं ।

हिंदी दर्शकों ने उन्हें निखिल अडवाणी के टेलीविज़न शो, पीओडब्लू बंदी युद्ध के में अफरीन की भूमिका से डेब्यू करते हुए देखा था ।

उन्होंने, ऑल्ट  बालाजी के लिए एक वेब सीरीज हक से की है ।

टाइम्स के लिए उनकी यह सीरीज एक हलकी फुलकी कॉमेडी होगी । इसमे अलग अलग कहानियां साथ साथ चलती रहेंगी ।

अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में पारुल गुलाटी कहती हैं, “मैं कुछ हल्काफुल्का करना चाहती थी । ऐसे समय में यह सीरीज आ गई । यह एक ताज़गी भरी सीरीज है । सीरीज में युवा और ताजा चेहरे नज़र आयेंगे । मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक इसे ज़रूर देखेंगे ।“

इस शो के बारे में पता चला है कि यह टाइम्स ग्रुप के ओटीटी प्लेटफार्म का लॉन्चिंग शो होगा ।


लक्मे फैशन वीक में करीना कपूर का फैशन लेबल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

लक्मे फैशन वीक में करीना कपूर का फैशन लेबल


लक्मे फैशन वीक, बुद्धवार (२२ अगस्त)  से शुरू हो रहा है।

इस वीक के दौरान, करीना अपना फैशन लेबल  करीना कपूर खान जारी करेंगी।

हालाँकि, इस वीक में वह एक पारम्परिक ड्रेस डिज़ाइनर के लिए शो स्टॉपर बनी हैं।

लेकिन, इस लेबल के अंतर्गत वह अपने खुद के डिज़ाइन किये गए कैज़ुअल और पार्टी में पहनने वाले परिधान जारी करेंगी।

उनके यह परिधान काफी रंगबिरंगे होंगे तथा भिन्न मैटेरियल में होंगे।

बाद में वह, एक्सेसरी और मेकअप रेंज भी जारी करेंगी।

फैशन डिज़ाइनर मोनिशा जयसिंह के शो के दौरान इसका ऐलान करेंगी।

जिस समय वह अपनी इस रेंज का ऐलान करेंगी, उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर और उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा लदाखी भी मौजूद रहेंगी।

अपने लेबल की बिक्री के लिए करीना कपूर प्रमुख ई कॉमर्स कंपनियों से खुद बातचीत करेंगी।

वीरे दी वेडिंग के बाद, करीना कपूर के पास किसी फिल्म की शूटिंग करने की व्यस्तता नहीं है।  इसलिए, उनके लिए यह समय आगे काम आ सकने वाले आयोजन करने के लिहाज़ से उपयुक्त है। 

राजीव पिल्लई से रोमांस करेगी ऋचा चड्डा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

राजीव पिल्लई से रोमांस करेगी ऋचा चड्डा !

तमिल भाषा की सॉफ्ट पोर्न फिल्म प्लेगर्ल्स से फिल्म डेब्यू करने वाली, अभिनेत्री शकीला ने दक्षिण की मुख्य धारा वाली फिल्मों में भी अपनी जगह बनाई।

किन्नराथंबिकल फिल्म की सफलता ने उन्हें युवा तो युवा वृद्धों में भी लोकप्रिय बना दिया। उनकी फ़िल्में नेपाली, चीनी, सिंहली, आदि विदेशी भाषाओँ में डब कर रिलीज़ की जाती थी।  इन्ही शकीला के जीवन पर बनाई जा रही फिल्म शकीला में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्डा टाइटल रोल कर रही हैं।

इस फिल्म का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश कर रहे हैं। इंद्रजीत, कन्नड़ टेबलायड लंकेश पत्रिके के प्रकाशक हैं।  उनके पिता ने इस टेबलायड का प्रकाशन शुरू किया था। कहा जाता है कि इस पत्रिके में हिन्दू धर्म विरोधी लेख लिखने के कारण कुछ उग्र हिन्दुओं ने इंद्रजीत लंकेश की बहन गौरी लंकेश की ह्त्या कर दी थी।

शकीला के जीवन पर फिल्म में शकीला के फ़िल्मी सफर और रोमांस की चटाखेदार खबर लिखी जाएगी। म इस फिल्म में शकीला के रोगए मांटिक हीरो की भूमिका मलयालम फिल्म एक्टर राजीव पिल्लई कर रहे हैं। राजीव पिल्लई मॉडलिंग से फिल्म एक्टिंग में आये।  उनका मलयालम फिल्म  डेब्यू २०११ में रिलीज़ फिल्म सिटी ऑफ़ गॉड से हुआ था।

खबर है कि शकीला में ऋचा चड्डा और राजीव पिल्लई   के बीच गर्मागर्म रोमांस के दृश्य होंगे।  क्या ऐसे दृश्य शकीला की सॉफ्ट पोर्न एक्ट्रेस की ज़िन्दगी दिखाने के लिए होंगे या शकीला को गर्म फिल्म बनाने के लिए ?

वैसे फुकरे की भोली पंजाबन को किसी  भी प्रकार की भूमिका से कोई परहेज नहीं।  घर में खाली बैठने से अच्छा तो दक्षिण की सॉफ्ट पोर्न फिल्मों की नायिका बनना है।

होटल मिलन के दो पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

होटल मिलन के दो पोस्टर



निर्माता हरेश पटेल की विशाल मिश्रा निर्देशित फिल्म होटल मिलान के दो पोस्टर पेश हैं।  इस फिल्म का ट्रेलर थोड़ी ही देर में रिलीज़ होने जा रहा है।

यह कॉमेडी फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है, जो एक होटल खोलते हैं।  इस होटल में कमरों का किराया घंटों के आधार पर लिया जाता है। होटल का यह भाड़ा थोड़े समय के लिए एकांत में रोमांस करने वाले जोड़ों के लिए  होटल को पसंदीदा बना देता है।  लेकिन, एंटी रोमियो स्क्वाड और एक संगठन को होटल की यह व्यवस्था पसंद नहीं। 

इस फिल्म में, कुणाल रॉय कपूर, करिश्मा शर्मा, जयदीप अहलावत, ज़ीशान क़ादरीराजेश शर्मा और ज़ाकिर हुसैन मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

यह फिल्म १४ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।  

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबॉर्न २०१८ - देखने के लिए क्लिक करें 

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबॉर्न २०१८

रानी मुख़र्जी की हिचकी कज़ाख़िस्तान में

टोरेट्ट सिंड्रोम यानि हिचकी की बीमारी से ग्रस्त लड़की के स्कूल टीचर बनने की कहानी पर, रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी को न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी, बल्कि इस फिल्म को देश विदेश में फिल्म मेलों में सराहना भी मिली थी।

इस फिल्म की शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबॉर्न में दर्शकों द्वारा प्रंशसा हुई थी।

मेलबॉर्न मेले में रानी मुख़र्जी ने असाधारण अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता था।

रानी मुख़र्जी की प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म हिचकी को रूस में भी अच्छी सफलता मिली थी।

अब यह फिल्म कज़ाख़स्तान में रिलीज़ होने जा रही है।  चूंकि, कज़ाख जनता को हिंदी फिल्मों में रूचि है, इसलिए, हिचकी को कज़ाख़स्तान की आधिकारिक भाषा रशियन में डब कर रिलीज़ किया जाएगा।

कज़ाख़स्तान में हिचकी १५ स्क्रीन्स में रिलीज़ की जाएगी। २०१५ के बाद, सबसे ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ होने वाली फिल्म हिचकी ही है।

यह फिल्म अगले महीने २० सितम्बर को रिलीज़ होगी।

रानी मुख़र्जी कहती हैं, "यह फिल्म हमारी कमियों और उन पर विजय पाने की कहानी है। मुझे ख़ुशी है कि अब फ़िल्में अपनी यूनिवर्सल अपील के कारण भिन्न संस्कृति और भाषाओँ में रिलीज़ हो रही हैं।"

यहाँ याद दिलाते चलें कि हिचकी, अमेरिकी ड्रामा फिल्म फ्रंट ऑफ़ द क्लास की भारतीय और महिला संस्करण है।  फ्रंट ऑफ़ द क्लास मे, रानी मुख़र्जी की टीचर वाली भूमिका अभिनेता ट्रीट विलियम्स ने निभाई थी।



India’s most explosive film on Human Trafficking: Love Sonia - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 20 August 2018

India’s most explosive film on Human Trafficking: Love Sonia

After creating a buzz in Los Angeles and winning accolades in London and Melbourne, director Tabrez Noorani's Love Sonia is now set to release in India on 14th September 2018. 

The film is a hard-hitting story of a 17 year old girl who risks her life to rescue her sister from a vicious human trafficking network across India, Hong Kong and Los Angeles. 

The film has got standing ovations globally for its explosive and shocking tale about human trafficking. The film also won the Best Indie Film Award at Indian Film Festival of Melbourne 2018. 

Director Tabrez Noorani shared, “After the incredible audience reactions in London and Melbourne, I am  thrilled that the movie is now releasing back home in India. I am blessed with a powerful ensemble cast and all of them have contributed to make this film special.” 

Producer David Womark said, “I am deeply thankful for the accolades Love Sonia has got so far in London and Melbourne. Tabrez has made a powerful film and I am glad we are now releasing in India.” 

Executive Producer Shalini Thackeray, “Love Sonia is a brave and moving film. I am proud to be a part of this movie that talks about human trafficking in such a poignant manner. Samraaj Talkies is proud to present a movie featuring a strong ensemble cast.” 

Co-Producer Amar Butala says, “Love Sonia is India’s most sincere and disturbing film on human trafficking. It’s a potent story that spans from India to Hong Kong all the way to Los Angeles.’’

Tamasha Talkies and Samraaj Talkies in association with India Take One Productions, Cinemantra & Dynasty Consulting Group Present Love Sonia. The film is Tabrez Noorani's directorial debut, produced by the Academy Award nominated producer of   Life of Pi David Womark and Tabrez Noorani. Co-produced by Amar Butala and Executive Producers include Shalini Thackeray, Deepak Nayar and Pravesh Sahni. The Dynasty Consulting Group was instrumental in setting up the movie. 


The film has a strong ensemble cast including Manoj Bajpayee, Richa Chadha, Rajkummar Rao, Sai Tamhankar, Adil Hussain, Demi Moore, Mark Duplass with Freida Pinto and introducing Mrunal Thakur.


इंडियन आइडल 10 के सेट पर नेहा हुई रोमांटिक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंडियन आइडल 10 के सेट पर नेहा हुई रोमांटिक

क्या आप कभी अपने सेलिब्रिटी क्रश के साथ रोमांटिक बोट राइड पर गए हैं?  नहीं न ?

खैर, इंडियन आइडल 10 पर टॉप 13 कंटेस्टेंट में से एक अंकुश भारद्वाज की एक इच्छा पूरी हुई। उभरते गायक जो भारत के सबसे बड़े गायन रियलिटी शो पर अपनी सुन्दर आवाज़ के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, वह इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते थे ।

अंकुश को इंडियन आइडल 10 पर नेहा कक्कड़ ने अपने सेलिब्रिटी क्रश के साथ एक प्यारे पल का आनंद लिया, जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आता है 

हिमाचल प्रदेश के युवा गायक अंकुश भारद्वाज, जिन्हें जहाँ जज और सेलेब्रिटीज ने बार बार सराहा है, तो वही दर्शकों ने उनके शानदार प्रदर्शन को सलाम किया है ।

पंजाबी लोक गीत चप्पा चप्पा चरखा चले की उनकी जीवंत प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया और इंडियन आइडल के फोक सोंग के ख़ास एपिसोड पर जज को मंत्रमुग्ध कर
दिया।

हमेशा मुस्कराने वाले इस गायक ने अपनी सेलेब्रिटी नेहा कक्कड़ के साथ नाव की सैर करने की इच्छा व्यक्त की। अंकुश और नेहा के एक साथ सैर करने का और उसमे मनीष को एक नाविक के रूप में एक्टिंग करने को देखना बहुत ही अच्छा था ।


अंकुश भारद्वाज कहते हैं,हां, नेहा कक्कड़ शुरुआत से ही मेरा सेलिब्रिटी क्रश रही है। जब मैंने अपनी नाव पर साथ जाने की इच्छा व्यक्त की तो वह आसानी से सहमत हो गई। कश्मीरी शिकारा का पूरा दृश्य सेट पर बनाया गया और मैने सोचो की झीलों का शहर हो गया । यह बहुत खूबसूरत रोमांटिक क्लासिक था और इस हफ्ते का कलर्स ऑफ इंडिया का खास सेलेब्रेशन ।


मैं अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करता था: सलमान खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मैं अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करता था: सलमान खान

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो दस का दम का आने वाला वीकेंड एपिसोड शो के फैन और शो के होस्ट के लिए एक सरप्राइज़ साबित हो सकता है ।

इसमें सलमान खान ने अपने सारे फ्लर्ट करने के इतिहास को बता दिया!

जब यह सवाल पूछा गया कि कितने प्रतिशत स्कूल शिक्षक के साथ पहली बार प्यार में पड़े?'  

सलमान बहुत ही मुश्किल से यह रहस्य छुपा पाए कि वह जब स्कूल में थे तब उन्होंने अपनी स्कूल टीचर के साथ फ्लर्ट किया था!

हम यह जानते हैं कि वह इस समय बोलीवुड में सबसे योग्य बैचलर हैं और उनके जीवन में कई लड़कियों की कहानियां हैं। मगर यह रहस्य सबको चौंकाने वाला था, जिसमें बादशाह और शो में आई रवीना टंडन भी थे।


इस रहस्य में और गहराई से डूबने के बाद सलमान ने बताया कि वे कैसे अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करने के बहाने खोजा करते थे।

उन्होंने यह भी माना कि वह अपनी टीचर को साइकिल से घर भी छोड़ने जाते थे और इसी के साथ उन्होंने यह भी माना कि उन्होंने अपनी साइकिल का पीछे का कैरियर भी तोड़ लिया था, जिससे वे अपनी टीचर को बैठा सकें और उन्हें बाहों में ले सकें।

उसके बाद उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को अपनी टीचर पर इस क्रश के बारे में बोलना कठिन लगेगा मगर मैं कहता हूँ कि मैं अपनी टीचर से फ्लर्ट किया करता था


इंस्टाग्राम पर श्रध्दा कपूर बनी नंबर वन -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंस्टाग्राम पर श्रध्दा कपूर बनी नंबर वन

अपनी फिल्म स्त्री की वजह से पिछले दिनों चर्चा में रही आशिकी गर्ल श्रध्दा कपूर स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के अनुसार इंस्टाग्राम पर सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी बन गयी है।

यह पहली बार हुआ है कि श्रद्धा कपूर ने आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्री को पीछे छोड़ कर इंस्टाग्राम पर नंबर वन स्थान हासिल किया हैं।

यह आंकडे यूएस की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गयें हैं।

श्रद्धा को जहाँ रैंकिग में १०० अंक मिलें हैं। वहीं अलिया भट्ट को  ८५ अंकों के साथ  दूसरा स्थान हासिल हूआ हैं।  दीपिका पादुकोण ६८ अंकों की वजह से तिसरा और  प्रियंका चोपड़ा को ६६ अंकों के साथ चौथा स्थान मिला है। सोनम कपूर अहुजा  59 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, "सातवें रैंकिंग से सीधे श्रद्धा ने एक महीने के भीतर अव्वल स्थान हासिल किया हैं। जो की एक उल्लेखनीय बात है। राजकुमार राव के साथ की फिल्म स्त्री और शाहिद कपूर के साथ की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की पब्लिसिटी, उसके अनुसार श्रध्दा के इन्स्टा पोस्ट और इन्स्टा स्टोरीज की वजह से श्रध्दा की इंस्टाग्राम की लोकप्रियता में यह बढोतरी देखने मिलती है।


वह आगे कहतें हैं, "श्रध्दा  अपने फैमिली के साथ खिंची हूई भी काफी तस्वीरें  पोस्ट करती हैं। जिसे अक्सर काफी लाइक्स मिलतें हैं।  हमने यह डेटा 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।"


Preetisheel Singh hits a hattrick with Mulk - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Preetisheel Singh hits a hattrick with Mulk

This year has been a great one for National Award-winning make-up, hair and prosthetic designer Preetisheel Singh. She started the year with the blockbuster success of Sanjay Leela Bhansali's Padmaavat, where she created the looks for Ranveer Singh, Shahid Kapoor and Deepika Padukone. The film received rave reviews, and the media went ga-ga especially over Ranveer's look of the evil ruler Alauddin Khilji.  

And just as the dust had settled over this controversial epic drama, came the touching and endearing looks of Amitabh Bachchan and Rishi Kapoor, which Preetisheel curated for Umesh Shukla's runaway hit 102 Not Out. 

But it was this month that the makeover wiz had her hattrick clincher with Anubhav Sinha's Mulk; a gripping take on Muslim patriotism in a Hindu-majority India. The film has not only made an indelible mark at the box-office, but has managed to effectively send out a fabulous and strong message of equality and brotherhood.

"This year has truly been a rollercoaster ride for me. Not only am I proud of having designed memorable looks for such lovely films, but am elated that our filmmakers are finally giving a lot of credence to make-up and prosthetic work in Bollywood," beams Preetisheel, adding, "This is just the beginning." 

True that! Its undoubtedly a great time for the profession! And the talented lady's career is going ahead full steam with new projects too. Preetisheel's repertoire includes movies such as Housefull 3, Mom, the Tamil film 24, Brothers, Rangoon, Parched, Shivaay, Talwar, House Next Door, Haider, Ghayal Once Again, Finding Fanny, Hawaizaada as well as the pre-Mughal historical epic Nanak Shah Fakir, for which she won the 'National Film Award for Best Makeup'. 


Coming up next are more innovative looks she is designing for films like the Nawazuddin Siddiqui-starrer Thackeray, Atharvaa-starrer Boomerang, Ayushmann Khurrana-starrer Andhadhun and John Abraham-starrer Romeo Akbar Walter (RAW), in which the actor is reported to sport 18 different looks.


अमायरा दस्तूर ने खरीदी सपनों की कार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अमायरा दस्तूर ने खरीदी सपनों की कार

अमायरा दस्‍तूर (कालकांडी) ने आखिर अपने सपनों की सवारी खरीद ही ली।

अपनी पसंदीदा कार के चयन में अमायरा ने एक महीने का समय लेने के बाद अंत में उसी को खरीदने का फैसला कियाजिसे खरीदने का वो हमेशा सपना देखा करती थीं- मर्सिडीज जीएलसी।

अपनी कार के बारे में बताते हुए अमायरा ने कहा, "मेरी नज़र निश्चित रूप से एसयूवी पर थीक्योंकि खंडाला की पहाड़ियों में मेरे घरवालों का एक फार्महाउस है। मेरे माता-पिता के पास हमेशा पज़ेरो और क्वालिस जैसी बड़ी कारें ही रही हैं। एसयूवी हर किसी के लिए आरामदायक होती है।

मैं अभी 25 वर्ष की हुई हूं।  मैंने यह तय किया हुआ था कि मैं अपनी कमाई से ही कार खरीदूंगी। मैं हमेशा इसी कार को खरीदने की ख्‍वाहिश रखती थी ।

पहले हम इसे अफोर्ड नहीं कर सकते थेलेकिन मुझे याद है कि मेरे पिता जी हमेशा मर्सिडीज खरीदने और चलाने की ख्‍वाहिश रखते थे। मेरी कार देख कर मेरे पिता जी की आंखों में आंसू आ गए । मेरे लिए उनकी वह प्रतिक्रिया कार से भी बढ़कर थी।

मुझे खुशी इस बात की है कि अंतत: मैं अपने परिवार को वो चीज दे सकी हूंजिससे उन्‍हें खुशी महसूस हो रही है ।" 

आपको बताते चलें कि अमायरा दस्तूर, लीना यादव निर्देशित फेमिली ड्रामा राजमा चावल’ में नजर आयेंगी। इस फिल्‍म में ऋषि कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

फिलहाल संजय दत्त स्‍टारर 'प्रस्‍थानाम' की शूटिंग कर रही अमायरा कंगना राणावत और राज कुमार राव के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मेंटल है क्‍यामें भी काम कर रही हैं।


अमायरा इन फिल्‍मों के अलावा और भी कुछ अच्‍छी फिल्‍में कर रही हैं। 





पापा बाय चांस स्टार भारत पर आज से - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पापा बाय चांस स्टार भारत पर आज से

सोनी मैक्स २ से प्रसारित होने वाली कुछ फ़िल्में (२२-३१ अगस्त)

WED
22/Aug/18
19:00:00
जानी दुश्मन
Jaani Dushman (1979)
THU
23/Aug/18
19:00:00
साजन 
SAAJAN
FRI
24/Aug/18
19:00:00
कोई मिल गया 
KOI... MIL GAYA
SAT
25/Aug/18
19:00:00
बीवी हो तो ऐसी 
BIWI HO TO AISI
SUN
26/Aug/18
19:00:00
गुलाम 
GHULAM
MON
27/Aug/18
19:00:00
हलचल 
HULCHUL
TUE
28/Aug/18
19:00:00
वक़्त की आवाज़ 
WAQT KI AWAZ
WED
29/Aug/18
19:00:00
मुझसे शादी करोगी 
MUJHSE SHAADI KAROGI
THU
30/Aug/18
19:00:00
आँसू बने अंगारे 
AASOO BANE ANGAAREY
FRI
31/Aug/18
19:00:00
बदले की आग 
BADLE KI AAG (Sunil Dutt) 


विवेक ओबेरॉय का कन्नड़ फिल्म डेब्यू - पढ़ने के लिए क्लिक करें