Thursday, 20 September 2018

इंडियन आइडल के सेट पर क्यों रोई नेहा कक्कड़ ?

अंकुश भरद्वाज ने गाया- मेरी माँ.... 
आज हम जो कुछ भी हैं, उसमें हमारे मातापिता और ख़ास तौर पर माँ का बहुत बड़ा हाथ होता है। 

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इंडियन आइडल 10 आने वाले वीकेंड में माँ होने का जश्न मनाने के लिए दर्शकों के लिए ला रहा है माँ स्पेशल!।

प्रसिद्ध गीतकार मनोज मुन्तसिर ने स्टेज पर शिरकत की और टॉप ११ कंटेस्टेंट के परफोर्मेंस के साथ मंत्रमुग्ध हो गए।

अंकुश भारद्वाज ने जब मेरी माँ गाना गाया तो हर कोई भावुक हो गया, हर किसी की आँख में आंसू थे, फिर वह चाहे नेहा कक्कड़ हो, अनु मलिक हो या फिर विशाल डडलानी। नेहा कक्कड़ हैरान थी और उसकी आँखों से आंसू रुक नहीं रहे थे।

अंकुश के माता-पिता ने इंडियन आइडल १० के सेट पर आकर एक सरप्राइज़ दिया जिसके बाद उन्होंने अपनी कुछ बचपन की इच्छाओं को दर्शकों के साथ साझा किया।

...और रो पड़ी नेहा कक्कड़ 
इस तरह के भावनात्मक गाने को गाने के बाद अंकुश ने अपनी मां को मंगलुत्र का तोहफा दिया क्योंकि उन्हें अंकुश की बीमारी के लिए दवाएं खरीदने के लिए अपना मंगल सूत्र गिरवी रखना पड़ा था। एक भावनात्मक अंकुश ने अपने बचपन के दिनों को भी साझा किया जब उसके माता-पिता सड़क पार करने के लिए उन्हें अपने कंधों पर उठाते थे।
           
इस तरह के रूह को छू लेने  वाले प्रदर्शन के बाद नेहा कक्कड़ ने कहा, "यह दिल को छू लेने वाला गाना था और अंकुश ने जिस तरह से इसे गाया वह ध्यान देने लायक था। मैं अपने आँसू रोक नहीं कर सकी क्योंकि अंकुश ने गाया ही ऐसा था।

हमारी मां हमारी ज़िन्दगी में सबसे ख़ास है और यह अंकुश ने अपने गाने से बहुत ही ख़ूबसूरती से बताया। मैं अंकुश की अच्छी सेहत के लिए मातारानी से प्रार्थना करूंगी।" 


देखें माँ स्पेशल इंडियन आइडल 10 केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शनिवार रात 8 बजे


बड़े मिया छोटे मिया की याद दिलाता फिल्म फ्राईडे का छोटे बड़े गीत - क्लिक करें 

बड़े मिया छोटे मिया की याद दिलाता फिल्म फ्राईडे का छोटे बड़े गीत

नोरा फतेही अब अरबी में जाएंगी दिलबर !

दिलबर और कमरियां गीतों की सफ़लता के बाद नोरा फ़तेही इन दिनों एक बहुत बड़े और अनपेक्षित प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं।

एक्ट्रेस अब डाईवर्सीफाई करने जा रही हैं। वह पॉप स्टार बनने के रास्ते पर निकल चुकी हैं।

ना सिर्फ़ सबकॉन्टिनेंट में बल्कि मिडल ईस्ट में भी नोरा के फैन्स बड़ी संख्या में हैं, जिनके लिए वह अपनी बिल्कुल फ्रैश और नई साईड दुनिया को दिखाने जा रही हैं।

यह एक्ट्रेस बतौर सिंगर डेब्यू करने जा रहीं हैं। 


नोरा अरबी ब्रॅण्ड फनेयरके साथ एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय सहयोग कर रही हैं।

यह हिप-हॉप एवं रॉक बैंड मिडल ईस्ट, अफ्रीका और नॉर्थ अमेरीकन मार्केट में बेहद लोकप्रिय है। वह म्यूज़िक प्रोड्यूसर्ज़ भी हैं और कई सफल स्टार्ज़ को लांच कर चुके हैं। नोरा उन में से ही एक पॉप स्टार होंगी।

उनका पहला गीत एक दिलचस्प सहयोग होगा जो कि सत्यमेव जयतेफ़िल्म का सबसे सफ़ल गीत दिलबरका अरबी वर्ज़न होगा। नोरा ने यह गीत गाया है और जल्द ही इस कोलेब्रेशन का वीडियो मुंबई में शूट करने जा रही हैं, जिस के लिए बैंड भारत आ चुका है।

दिलबर की धुन पर गाने और थिरकने के अलावा नोरा इस वीडियो की प्रोड्यूसर भी हैं। इसे टीसीरीज़ के चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा।

इस रीक्रिएटेड वीडियो के कोरियोग्राफ़र बॉडीवुल की नामी जोड़ी बोस्को-सीज़र होंगे।



एपिक पर जंगल के बाहुबली ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एपिक पर जंगल के बाहुबली !

एपिक अपने दर्शकों के लिए भारत के चमत्कार लाने की अपनी खोज जारी रखता है।

इसी श्रंखला में, दुनिया के कई पुरस्कार जीत चुकी फिल्म 'जंगल के बाहुबली' अब एपिक पर एयर होने जा रही है। अभी इस फिल्म को पूरी दुनिया के किसी भी देश में इस फिल्म को टीवी पर नहीं दिखाया गया है।
एपिक इसका विश्व टेलीविजन प्रीमियर दो भागों में करेगा। पहला भाग २२ सितंबर और दूसरा भाग  २९ सितंबर को आएगा। दोनो ही दिन इसे दोपहर के तीन बजे और शाम के पांच बजे और सात बजे देख सकते हैं। रात को नौ बजे भी इसे चलाया जाएगा।

फिल्म जंगली जानवरों की कहानी है।

इस फिल्म में खास बात है कि इसे बनाने से पहले सात साल तक रिसर्च की गई और एशिया के जंगली हाथियों और भारत के एक सिंग वाले गैंडा के सामान्य जीवन को रिकॉर्ड किया गया है।

फिल्म के निर्देशक सुमेश लेखी ने गांव वालों के साथ काफी वक्त बिताया है ताकि वह जान सके कि कैसे वह अपने आपको और फसलों को जंगली हाथियों से सुरक्षित रखते हैं।

इस विशेष फिल्म प्रीमियर के साथ, चैनल चुनिंदा प्रोग्रामिंग की एक क्यूरेटेड अनुसूची के साथ भारत के चमत्कारों को प्रदर्शित करके विश्व पर्यटन दिवस और विश्व वास्तुकला दिवस मनाएगा। 

विश्व पर्यटन दिवस के लिए एपिक लाइन-अप पेश करता है अंतर्राष्ट्रीय विषय 'क्रीयेटींग सस्टेनेबल टूरिज्म, जो भारत का जश्न मनाने के साथ भारत की पर्यटन की क्षमता को पेश करेगी।

प्रोग्रामिंग क्यूरेटेड एपिसोड की एक श्रृंखला के साथ  इंडिपीडिया  - एक विदेशी खोजकर्ता और भारत को समझने  जैसे कार्यक्रमों, एकांत- ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण त्याग किए गए स्थानों पर एक शो, एपिक स्पेशल-एंदमान - टॉम ऑल्टर, नंदादेवी - विवेक ओबेरॉय द्वारा पेश किया गया है। विलडरनेस डेज - भारत के समृद्ध और विविध वन्यजीवन पर एक श्रृंखला।यह विशेष कार्यक्रम २७ वें सितंबर को  से  बजे प्रदर्शित होगा।

विश्व पर्यटन दिवस के करीब १ अक्टूबर को विश्व वास्तुकला दिवस है जहां एपिक अपने लोकप्रिय कार्यक्रमों - सन्राचना और मेड इन इंडिया जो भारत की सरल संरचनाओं और वास्तुशिल्प चमत्कारों की कहानियों को प्रदर्शित करता हैं।

इस शानदार दौरे पर देखने के लिए सबसे प्रसिद्ध स्मारकों में से आंध्र प्रदेश में लेपक्षी मंदिर और कर्नाटक में हम्पी के विठ्ठला मंदिर, अहमदाबाद में झुल्टा मिनारा, हैदराबाद में गोल गुंबज, उड़ीसा में कोणार्क सूर्य मंदिर, जयपुर में जंतर मंतर, राजस्थान में विजय स्तम्भ, तमिलनाडु में महाबलीपुरम और गुजरात में लोथल और ढोलवीरा के साथ महाराष्ट्र में अजंता-एलोरा गुफाएं - भारत में महान सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित प्रमुख पुरातात्विक स्थल है।


शो 1 अक्टूबर को  एपिक पर प्रसारित होगा 1- 7 बजे।



'स्त्री' की सक्सेस पार्टी में सितारे  - देखने के लिए क्लिक करें 

'स्त्री' की सक्सेस पार्टी में सितारे

संजय खान की लाइफ की बेस्ट मिस्टेक्स !


संजय खान की बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ़ लाइफ बाजार में हैं।

१९६० और १९७० के दशक के चॉकलेटी हीरो संजय खान का हिंदी फिल्मों में आना, अपने बड़े भाई फ़िरोज़ खान की बरगदी छाया के नीचे हुआ था।

संजय खान की पहली फिल्म निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद की फिल्म हकीकत थी।  इसके बाद, उन्हें राजश्री प्रोड्कशन्स की फिल्म दोस्ती में देखा गया।

जबकि. इस समय तक फ़िरोज़ खान, दीदी, मैं शादी करने चला, रिपोर्टर राजू, टार्ज़न गोज टू इंडिया, बहुरानी, सुहागन और चार दरवेश जैसी फिल्मों में नायक बन कर आ चुके थे।  लेकिन, इतना ज़रूर था कि फ़िरोज़ खान और उनके छोटे भाई नाम बदल कर संजय खान बनने वाले अब्बास खान ने, एक ही समय में स्टारडम की सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया।  

फ़िरोज़ खान ने एक्शन, थ्रिलर, फ़न्तासी और फॅमिली, हर प्रकार के जॉनर की फ़िल्में की।  जबकि, संजय खान ने ज़्यादातर रोमांस फिल्मों में अपना करियर बनाया।  इसी के तरह उनकी रियल लाइफ भी थी।  उनके रोमांस की खबरें आये दिन अख़बारों की सुर्खियां बना करती थी।

उनकी आत्मकथा द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ़ माय लाइफ में इन सभी रोमांसों, विवादों और ज़िन्दगी के उतारचढ़ाव का  विवरण इस किताब में दिया गया है।

संजय खान की, जहाँ एक फूल दो माली, बेटी, सास भी कभी बहु थीउपासना, मेला, सास भी कभी बहु थी, आदि पारिवारिक फ़िल्में थी, वहीँ चांदी सोना, मस्तान दादा, काला धंधा गोर लोग, अब्दुल्ला, आदि एक्शन फिल्मों के भी वह नायक बने।  उन्हें, उनके फ़िल्मी किरदारों से ज़्यादा टेलीविज़न के टीपू सुल्तान के तौर याद किया जाता है।

शो द सोर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान के सेट्स पर आग लग जाने के कारण, संजय खान भी खुद बुरी तरह से जल गए थे।  महीनों ईलाज के बा सकी थी। बाद ही उनकी जान बच सकी थी। 


अब काजोल ने भी कहा- रुक रुक रुक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब काजोल ने भी कहा- रुक रुक रुक

प्रदीप सरकार की फिल्म हेलीकॉप्टर इला में, अजय देवगन की एक फिल्म का गीत रिक्रिएट कर शामिल किया गया है। परदे पर, इस गीत को काजोल गाती दिखाई देंगी।

१९९० के दशक का यह गीत फिल्म विजयपथ से है। इस फिल्म में अजय देवगन की नायिका तब्बू थी।  तब्बू ने फिल्म में यह गीत अजय देवगन के किरदार को छेड़ते हुए गाया था। इस गीत के बोल थे रुक रुक रुक अरे बाबा रुक।

हेलीकाप्टर इला में, काजोल एक सिंगल मदर बनी हैं। जो अपने बेटे को अकेले दम पर पालती और बड़ा करती है। वह एक गायिका के तौर पर अपना करियर बनाना चाहती है।

इसी सिंगर किरदार पर रुक रुक रुक गीत फिल्माया गया है।

इस गीत को किस पृष्ठभूमि में फिल्माया गया होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।  लेकिन, इस फिल्म को राघव सच्चर द्वारा रिक्रिएट किया गया है।

१९९४ की फिल्म विजयपथ के गीत को अलीशा चिनाई ने गाया था। लेकिन, रिक्रिएट वर्शन पॉलोमी घोष द्वारा गाया गया है।

फिल्म में, काजोल की इला ने इस गीत को किस प्रकार किया है, उससे ज़्यादा यह चिंता करनी ज़रूरी है कि निर्माता अजय देवगन ने अपनी ही फिल्म के गीत का रिक्रिएशन किस प्रकार से करवाया है।

हेलीकॉप्टर इला के निर्माता, जयंतीलाल गाड़ा के साथ अजय देवगन खुद हैं।

इस फिल्म को गुजराती नाटक बेटा कागड़ो के आधार पर लिखा गया है।  यह फिल्म १२ अक्टूबर २०१८ को रिलीज़ हो रही है।


हॉलीवुड अभिनेता लॉयड ओवेन बने हैं ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान के विलेन जॉन क्लाइव - क्लिक करें 

हॉलीवुड अभिनेता लॉयड ओवेन बने हैं ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान के विलेन जॉन क्लाइव



Cruel and merciless villain of Thugs of Hindostan - Lord John Clive- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Cruel and merciless villain of Thugs of Hindostan - Lord John Clive!

Yash Raj Films Thugs of Hindostan promises to give audiences a visual spectacle this Diwali. With a larger than life, never seen before action extravaganza, it is the most awaited film releasing this Diwali. The film also presents an epic battle with the all-powerful enemy.

In keeping with the innovative move to introduce the primary characters of the film through motion posters, YRF today unveiled the cruel, evil, highly manipulative and merciless villain of Thugs of Hindostan – Lord John Clive, the commander of the East India Company. Lord John Clive, played by British actor Lloyd Owen is the enemy one should never make. He is the face of the British Raj in India and a symbol of cold evil and deadly ambition.

Having pulled off an incredible casting coup by bringing two of the biggest legends of Indian cinema Amitabh Bachchan and Aamir Khan on screen for the first time, it is the biggest ever film produced by Bollywood. With a casting that also comprises Katrina Kaif and Fatima Sana Shaikh, Thugs of Hindostan is set to treat audiences with an exciting, visually stunning cinematic experience on the big screen.


YRF’s mega action entertainer, Thugs of Hindostan, is set to release on November 8, the national holiday.

चार गायकों ने गाया एक गीत फ़ना कर !- देखने के लिए क्लिक करें 

चार गायकों ने गाया एक गीत फ़ना कर !

विशाल भारद्वाज ने ऐसे बनाया था अपनी फिल्म पटाखा का संगीत !

सड़क २ से होगी महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी !

आज, फ़िल्मकार महेश भट्ट ७० साल के हो गए।

अपने जन्मदिन की खुशियां मनाने के साथ साथ, महेश भट्ट ने अपने प्रशंसकों के लिए आश्चर्यचकित कर देने वाली ख़ुशी दी। उन्होंने, फिल्म सड़क २ बनाये जाने का ऐलान किया।

महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सड़क, १९९१ की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती हैं।  इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट और सदाशिव अमरापुरकर ने मुख्य भूमिका की थी।

इसी फिल्म के सीक्वल बनाये जाने की खबरें कुछ समय से मीडिया में पसरी हुई थी।

सड़क २ में, संजय दत्त (रवि) और पूजा भट्ट (पूजा) के किरदारों के अलावा दूसरे किसी किरदार का ऐलान नहीं  किया गया था।  बाद में यह तो साफ हुआ कि इस फिल्म मैं युवा रोमांस आलिया भट्ट पैदा करेंगी। लेकिन, आलिया के जोड़ीदार का खुलासा नहीं हुआ था।

आज यह भी साफ़ हो गया कि संजय दत्त और पूजा भट्ट की प्रौढ़ जोड़ी के साथ युवा रोमांटिक जोड़ा आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर का होगा। आदित्य रॉय कपूर ने, आलिया भट्ट की फिल्म डिअर ज़िन्दगी (२०१६) में स्पेशल अपीयरेंस किया था। वह, सितारा बहुल फिल्म कलंक में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ लिए गये हैं। सड़क २ में वह शायद पहली बार, आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे।

"आज की सबसे  चौंकाने वाली खबर यह थी कि सड़क २ का निर्देशन महेश भट्ट करेंगे।  इस प्रकार से, महेश भट्ट की निर्देशक तौर पर वापसी हो रही है।  उनकी निर्देशित पिछली फिल्म कारतूस १९९९ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के बाद से, महेश भट्ट फिल्म निर्माण और लेखन तक ही सीमित रह गए थे।"

इस प्रकार से, महेश भट्ट १९ साल बाद निर्देशन में वापसी करेंगे अपनी दो बेटियों पूजा और आलिया को निर्देशन के साथ।  यह  फिल्म २५ मार्च २०२० को प्रदर्शित की जाएगी। 

कंगना रनौत से पत्रलेखा का पंगा ?

अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा से अभिनेत्री पत्रलेखा के निकल जाने की खबर है।

चूंकि, पिछले दिनों ही, कंगना रनौत से कथित विवाद के कारण, अभिनेता सोनू सूद फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी से बाहर हो गए थे।

अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा की नायिका  भी कंगना रनौत ही हैं। इसलिए, पत्रलेखा के बाहर होने का ठीकरा उन पर ही फोड़ा जा रहा है।

कहा जा रहा है कि कंगना रनौत के कारण पत्रलेखा ने पंगा छोड़ दी।

जबकि, वास्तविकता दूसरी है।  दरअसल, पत्रलेखा के पंगा से बाहर निकलने के पीछे राजकुमार राव है।  उन्होंने अपनी दिलरुबा पत्रलेखा को सलाह दी कि वह पंगा से निकल जाएँ।  कंगना रनौत की मौजूदगी में पत्रलेखा, वह सुर्खियां नहीं पा सकती।

खुद राजकुमार राव भी कंगना रनौत की फिल्म क्वीन में काम कर, उनके किरदार के नायक बनने के बजाय सपोर्टिंग बन कर रह गए।  क्वीन के लिए ही कंगना रनौत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

राजकुमार राव को अच्छी तरह से मालूम है कि अभिनय के मामले में, इस समय की कोई भी अभिनेत्री कंगना रनौत के सामने टिक नहीं सकती।

यहाँ बताते चलें कि राजकुमार राव, फिल्म मेन्टल है क्या में कंगना रनौत के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

कंगना के कारण, पंगा से पत्रलेखा के निकल जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा, "पंगा के कहानी मेरे दिल के काफी करीब है।  मैं जानती हूँ कि इस चरित्र में जीवन कंगना रनौत ही डाल सकती हैं।"

Official Trailer film Kaashi  - देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 19 September 2018

Official Trailer film Kaashi





आप से मिलकर गीत फिल्म अन्धाधुन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आप से मिलकर गीत फिल्म अन्धाधुन

‘स्त्री’ का बोलबाला, श्रध्दा कपूर कर रहीं हैं, इन्स्टाग्राम पर राज

बॉलीवूड पर इस वक्त स्त्रीका ही बोलबाला दिखायी दे रहा हैं। बॉक्स ऑफिस पर १५० करोड कमानेवाली फिल्म स्त्रीकी वजह से श्रध्दा कपूर इस वक्त इन्स्टा पर बॉलीवूड की टॉप ट्रेंडिग एक्टरेस बन गयी हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के मुताबिक स्त्रीश्रध्दा कपूर ही डिजीटल विश्व में और इन्स्टाग्राम पर इस वक्त सबसे ज्यादा लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। 

फिल्म स्त्रीमें दिए अपने दमदार परफॉर्मन्स की वजह से निक जोन्स से रोका होने के बाद पिछले कई हफ्तों से नंबर वन स्थान पर रहीं, प्रियंका चोपडा को श्रध्दा ने लोकप्रियता में पीछे छोड दिया   हैं।

यह आंकडे यूएस की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गयें हैं।

डिजीटल विश्व में इस वक्त श्रध्दा और प्रियंका के अलावा सुई धागा फिल्म की वजह से अनुष्का शर्मा और अपने वेबसीरिज की वजह से राधिका आपटे की फैनफोलोविंग काफी बढ गयी हैं। 

मणिकर्णिका फिल्म की वजह से कंगना रनौत भी काफी चर्चा में हैं।  

लेकिन नंबर वन स्थान पर इस वक्त रही श्रध्दा ने १०० अंकों के साथ डिजीटल विश्व में इन सभी अभिनेत्रीयों को पिछे छोडा हैं। वहीं, प्रियंका चोपडा ८९ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, अनुष्का शर्मा ३६ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर, राधिका आपटे २६ अंकों के साथ चौथे स्थान पर और कंगना रनौत २३ अंकों के साथ पांचवे स्थान पर बनी हुई हैं।  


स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, “स्त्री फिल्म की लोकप्रियता और फिल्म को अभी भी दर्शकों के मिल रहें अच्छे प्रतिसाद की वजह से श्रध्दा कपूर की लोकप्रियता में काफी बढोतरी दिखायी दे रहीं हैं। दर्शकों के फिल्म रिव्यू और फिल्म के बारे में हो रहीं इन्स्टा पोस्ट ने डिजीटल दूनिया में श्रध्दा को लोकप्रियता के शिखर पर पहूँचाया हैं। साथ ही, श्रध्दा इस वक्त अपनी अगली फिल्म बत्ती गूल…’  को लेकर भी काफी इन्स्टा पोस्ट डाल रहीं हैं। इसी का फायदा उनकी लोकप्रियता बढने में हुआ हैं।


Sana Shaikh as the daredevil Zafira in Thugs of Hindostan- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Presenting Fatima Sana Shaikh as the daredevil Zafira in Thugs of Hindostan

Yash Raj Films Thugs of Hindostan promises to present audiences a jaw-dropping, larger than life, never seen before visual extravaganza. Having pulled off an incredible casting coup by bringing together two of the biggest legends of Indian cinema Amitabh Bachchan and Aamir Khan on screen for the first time, this film is the most awaited release this year on Diwali. In keeping with the innovative marketing move to introduce the primary characters of the film through motion posters, YRF today unveiled the first look of the skilled warrior Zafira played by Fatima Sana Shaikh. 

Zafira is fiery and stunning. She is an extremely talented fighter and specialises in combat by bow and arrow. Zafira has perfect accuracy and she doesn’t miss a target, ever. Fatima Sana Shaikh as Zafira brings vigour and freshness to Thugs of Hindostan, the most anticipated film of the year. The film is set to treat audiences with an exciting, visually stunning cinematic experience on the big screen that promises to light up this Diwali with action, thrills and an adrenaline pumping adventure. 


YRF’s Thugs of Hindostan also stars Katrina Kaif and is set to release on November 8, a national holiday.


ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में ज़फ़िरा की भूमिका में फातिमा सना शैख़  - क्लिक करें 

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में ज़फ़िरा की भूमिका में फातिमा सना शैख़ का पोस्टर




लवरात्रि क्यों बनी लवयात्री ?-  पढ़ने के लिए क्लिक करें