नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की सफलता ने सैफ के करियर
को नया मोड़ देने में मदद की है। यही कारण
है कि सैफ अली खान भी अब फिल्म निर्माता
बनने जा रहे हैं।
४८ साल के इस एक्टर की
बतौर प्रोडूसर फिल्म का टाइटल जवानी जानेमन रखा गया है।
इस फिल्म का निर्माण,
सैफ अली खान के बैनर ब्लैक नाइट फिल्म्स के अंतर्गत किया जाएगा। सैफ इस फिल्म का निर्माण जय सेवकरमानी की
नॉर्थेर्न लाइट्स फिल्म्स के साथ करेंगे।
इस फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ हैं।
नितिन कक्कड़ ने फिल्म फिल्मिस्तान और हालिया रिलीज़ फिल्म मित्रों का निर्देशन
किया है। उन्होंने फिल्म फिल्मिस्तान की
कहानी भी लिखी थी।
अभी फिल्म जवानी जानेमन
की कहानी, फिल्म के दूसरे कलाकारों,
आदि के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन,
अफवाह है कि जवानी जानेमन अपने टाइटल के विपरीत एक पिता और उसकी बेटी के
संबंधों पर केंद्रित फिल्म होगी।
अफवाह है
भी है कि सैफ के पिता किरदार के साथ बेटी की भूमिका, सैफ की रियल
लाइफ बेटी सारा अली खान कर सकती हैं।
जहाँ
तक सैफ अली खान के फिल्म करियर का सवाल है, उनकी फिल्म
बाजार २६ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही
है।
यह फिल्म शेयर मार्किट के स्टॉक
ब्रोकर्स के दांवपेंच पर है। सैफ ने एक
गुजराती शेयर ब्रोकर शकुन कोठरी की भूमिका की है।
इस फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज़ हुआ था। इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
Surprise galore for Hina Khan makes her emotional- पढ़ने के लिए क्लिक करें