Wednesday, 7 November 2018

रिबूट होगा हरा दानव श्रेक !


हरा राक्षस श्रेक 
एंड्रू एडम्सन और विक्की जेनसन के निर्देशन में पहली कंप्यूटर एनिमेटेड फंतासी फिल्म श्रेक (२००१) १८ मई २००१ को रिलीज़ हुई थी। एक हरे शरीर वाले राक्षस श्रेक के साथ रहने के लिए डुलोक के देवता फरक्वाड़ द्वारा एक परी को भेज दिया जाता है।


हॉलीवुड के बड़े सितारों ने दी आवाज़ 
इस फिल्म के तमाम किरदारों में मुख्य किरदारों को आवाज़ माइक माइर्स, एड़ी मर्फी, कैमेरून दिआज़ और जॉन लिथगो ने दी थी। इसमें, काफी ऐसे किरदार थे, जो बच्चों और बड़ों के लिए समान रूप से रोचक थे।


बड़ी सफलता 
इस लिए इस फिल्म को पूरे  विश्व में ज़बरदस्त सफलता मिली।  ६० मिलियन डॉलर में बनी इस फिल्म ने ४८४.४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। 


श्रेक सीरीज की तीन फ़िल्में और 
इसके बाद श्रेक सीरीज में तीन और फ़िल्में श्रेक २ (२००४), श्रेक द थर्ड (२००७) और श्रेक फॉरएवर आफ्टर (२०१०) रिलीज़ हुई। इन सभी फिल्मों को अच्छी सफलता मिली।


अब रिबूट 
अब इस सीरीज को रिबूट किया जा रहा है। डेसपिकबल मी के रचयिता क्रिस मेलेडैंड्री को श्रेक को नया स्वरुप देने का जिम्मा सौंपा गया है।


पुरानी आवाज़ों में नई कहानी 
खबर है कि श्रेक रिबूट फिल्मों की कहानियां तो नई होंगी। परन्तु, मेलेडैंड्री चाहते हैं कि श्रेक फ्रैंचाइज़ी रिबूट के तमाम करैक्टरो को मूल फिल्म के करैक्टरों को आवाज़ देने वाले एक्टर ही दें।  यानि श्रेक रिबूट फिल्मों में माइक माइर्स, ऐडी मर्फी और अंटोनिओ बँडेरास की आवाज़े ही सुनाई दें।.


एकता कपूर के साथ दीवाली मूड में मौनी रॉय  - क्लिक करें 

एकता कपूर के साथ दीवाली मूड में मौनी रॉय

दीपावली के त्यौहार पर इंडियन आइडल १० पार्टी मूड में !










लम्बी फिल्मों के ठग हैं आमिर खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें

लम्बी फिल्मों के ठग हैं आमिर खान


लम्बी फ़िल्में लम्बा नुकसान
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ की मुख्य भूमिका वाली पीरियड फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान तीन घंटे से सिर्फ ५ मिनट कम की लम्बाई वाली फिल्म है। आम तौर पर इतनी लम्बी फिल्मों के खतरें होते हैं।  क्योंकि, अगर फिल्म दर्शकों को नापसंद हुई तो  फिल्म जितनी ज़्यादा लम्बी होगी, उसका बॉक्स ऑफिस पर उतना ही बुरा हाल हो सकता है।


सफल हुई हैं आमिर खान की लम्बी फ़िल्में 
लेकिन, आमिर खान की फिल्मों की ख़ास बात यह है कि उनकी २ घंटा ५० मिनट या इससे तीन चार मिनट लम्बी फिल्मे अच्छा कारोबार कर जाती है।  सरफ़रोश २ घंटा ५४ मिनट, राजा हिंदुस्तानी २ घंटा ५७ मिनट लम्बी होने का बावज़ूद हिट हुई थी। मेला, धूम ३ और दिल २ घंटा ५२ मिनट लम्बी फ़िल्में थी।  इनमे सिर्फ मेला ही फ्लॉप हुई थी।  इसी प्रकार से, आमिर खान की कुछ दूसरी २ घंटा ५० मिनट प्लस की फ़िल्में भी हिट हुई हैं।  आइये जानते हैं आमिर खान की फिल्मों की लम्बाई के बारे में। 


तीन घंटे से ज़्यादा लम्बी फिल्मे फ़िल्में 
आमिर खान की सबसे लम्बी फिल्म लगान है। यह फिल्म ३ घंटा ४५ मिनट लम्बी थी।  जबकि बाज़ी और गजिनी ३ घंटा ३ मिनट लम्बी थी। दिल चाहता है ३ घंटा ५ मिनट लम्बी फिल्म थी।  पीपली लाइव ३ घंटा २४ मिनट लम्बी थी।


तीन घंटे से कम लम्बाई वाली फ़िल्में 
आमिर खान की ज़्यादा फ़िल्में ढाई घंटे से ज़ादा लेकिन, ३ घंटे से कम की लम्बाई वाली फ़िल्में थी। मंगल पांडेय : द राइजिंग की कुल लम्बाई २ घंटा ३१ मिनट यानि ढाई घंटे से सिर्फ एक मिनट ज़्यादा थी। दिल है कि मानता नहीं २ घंटा ३४ मिनट लम्बी थी।  गुलाम २ घंटा ४२ मिनट लम्बी थी।  यादों की बारात २ घंटा ४८ मिनट और सरफरोश २ घंटा ५४  मिनट लम्बी फ़िल्में थी।  राजा हिंदुस्तानी तीन घंटे से ३ मिनट कम यानि २ घंटा ५७ मिनट लम्बी  फिल्म थी।  राख और पीके २ घंटा ३३ मिनट लम्बी फ़िल्में थी। आमिर खान की तीन फ़िल्में तीन घंटे से आठ आठ मिनट कम यानि २ घंटा ५२ मिनट लम्बी फ़िल्में थी।  यह यह फ़िल्में मेला, धूम ३ और दिल थी।  ३ इडियट्स २ घंटा ५० मिनट और दंगल एक मिनट काम २ घंटा ४९ मिनट लम्बी फ़िल्में थी।  आमिर खान की चार फ़िल्में २ घंटा ३५ मिनट लम्बी थी।  इनमे दो फ़िल्में आतंक ही आतंक और परंपरा फ्लॉप और जाने तू या जाने न और सीक्रेट सुपरस्टार हिट फिल्मों में शुमार की जाती हैं। दिल धड़कन दो और इश्क़ २ घंटा ५३ मिनट और तारे ज़मीन पर २ घंटा ५४ मिनट लम्बी फिल्मे थी। ठग्स ऑफ़  हिन्दोस्तान की तरह रंगीला भी २ घंटा ५५ मिनट लम्बी फ़िल्में थी।  जो जीता वही सिकंदर और फना की लम्बाई २ घंटा ५६ मिनट थी।  रंग दे बसंत २ घंटा ५१ मिनट लम्बी फिल्म थी। अकेले हम अकेले तुम और मन की लम्बाई २ घंटा ४० मिनट और अंदाज़ अपना अपना १ मिनट ज़्यादा २ घंटा ४१ मिनट लम्बी फिल्म थी।


ढाई घंटे की फ़िल्में 
इसी का नाम ज़िन्दगी और अफसाना प्यार का २ घंटा ०५ मिनट लम्बी फ़िल्में थी। दौलत की जंग और दीवाना मुझ सा नहीं की कुल लम्बाई २ घंटा २३ मिनट थी।  तलाश २ घंटा १९ मिनट, जवानी ज़िंदाबाद, हम हैं रही प्यार के, क़यामत से क़यामत तक २ घंटा ४३ मिनट लम्बी फ़िल्में थी। तुम मेरे हो २ घंटा ०९ मिनट लम्बी फिल्म थी।  लव लव लोग २ घंटा २६ मिनट लम्बी फिल्म थी।


दो घंटे से कम की फ़िल्में 
आमिर खान के फिल्म करियर की पहली फिल्म होली थी।  यह फिल्म आमिर खान की चार दो घंटे से भी छोटी फिल्मों में से एक है।  होली की अवधि २ घंटा थी।  अर्थ १ घंटा ५० मिनट लम्बी थी।  दूसरी पत्नी किरण राव निर्देशित फिल्म धोबी घाट १ घंटा ४० मिनट लम्बी फिल्म थी।  दिल्ली बेल्ली १ घंटा ४३ मिनट लम्बी थी।


करीना कपूर ने कुछ इस अन्दाज़ में कहा-हैप्पी दीवाली -पढ़ने के लिये क्लिक करें 

करीना कपूर ने कुछ इस अन्दाज़ में कहा-हैप्पी दीवाली

Tuesday, 6 November 2018

राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट के रेड कार्पेट प्रीमियर पर हॉलीवुड के सितारे

कन्नड़ फिल्म केजीएफ पार्ट १ का पोस्टर




नमिश तनेजा की नई बहन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नमिश तनेजा की नई बहन


भारत के त्यौहार प्यार के बंधन का जश्न मनाते हैं। तीज देश भर में व्यापक रूप से मनाया जाने वाला एक ऐसा ही त्यौहार है। हाल ही में सोनी के शो मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो के सेट पर, तीज बहुत धूमधाम से मनाया गया । और इसी धूमधाम में नमि तनेजा उर्फ ​​समर को र-कास्ट के बीच एक बहन भी मिल गई। ऐसा लगता है कि प्रसिद्ध अभिनेता ने भी उनके लिए एक उपहार खरीदा था!

नमिश तनेजा अपने साथियों के बीच एक स्नेही दोस्त के रूप में जाने जाते हैं और उन्हें उपहार देना पसंद है। समर की अपनी नवीनतम भूमिका में, वह आदर्श पुत्र हैं जो अपने चारों ओर हर किसी को खुश रखता है और विशेष रूप से अपनी बहनों के प्रति बहुत केयरिंग और सुरक्षात्मक है।

सारिका उर्फ ​​वाणी शर्मा समर की ऑन-स्क्रीन बहन की भूमिका निभाती हैं और असली जीवन में भी दोनों ही बहन और भाई बन गए हैं। समर अभिनय पर उन्हें टिप्स देते हैं और शॉट्स के बीच वे एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते रहते हैं। पूरी कास्ट एक बड़ा परिवार बन गया है जो एक साथ सेट पर बहुत मज़े करते हैं!

संपर्क किए जाने पर नमिश तनेजा उर्फ समर ने कहा, “हां, मैं वाणी को अपनी बहन मानता हूं। भले ही हम सह-अभिनेता और स्क्रीन पर भाई और बहन हैं, मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि मैं उनके प्रति सुरक्षात्मक हो गया हूं। जब भी मैं वाणी से बात करता हूं, मुझे लगता है कि मैं अपनी बहन से बात कर रहा हूं।

वह दिल्ली में रहती है और हम अक्सर नहीं मिल पाते क्योंकि मैं अपने काम के कारण मुंबई में रहता हूं। वाणी सेट पर ताजा हवा की झोंके की तरह है और हर कोई उनसे उनके शर्मीले स्वभाव के कारण प्यार करता है। मैंने उन्हें तीज के अवसर पर ३ कुर्ती का एक उपहार भी दिया और इसी तरह के दृश्य को हमारे शो के लिए शूट किया गया था। वाणी जैसे प्रतिभाशाली और प्यारे कलाकारों के साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है।


कमल हासन ने जारी किया कदाराम कोंडन का फर्स्ट लुक पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कमल हासन ने जारी किया कदरम कोंडन का फर्स्ट लुक पोस्टर


कमल हासन ने फिल्म कदरम कोंडन का पोस्टर जारी किया।  तमिल और इंग्लिश में इस पोस्टर में चियान विक्रम पूरे एक्शन अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।  उनके हाथों में हथकड़ियां लगी है।  शरीर का ऊपरी हिस्सा नंगा है। बाहों और दूसरे हिस्सों में टैटू बने नज़र आ रहे हैं। उनका  चेहरा धुंए से घिरा हुआ है।  चेहरे पर दाढ़ी और चश्मा पहने चियान काफी क्रोधित नज़र आ रहे हैं। 


इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता खुद कमल हासन हैं।  उनके राजकमल  फिल्म्स इंटरनेशनल की यह प्रस्तुति है। हालाँकि राजेश एम सेल्वा की इस एक्शन फिल्म में कमल हासन अभिनय नहीं कर रहे।  लेकिन, इस फिल्म में उनकी बेटी अक्षरा हासन महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।  इस फिल्म की शूटिंग मलेशिया में जल्द शुरू होगी।

मीना कुमारी से प्रभावित है मिर्ज़ापुर की रसिका ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मीना कुमारी से प्रभावित है मिर्ज़ापुर की रसिका !


मंटो में सफिया के क़िरदार में दर्शकों को लुभाने के बाद अभिनेत्री रसिका दुगल अपनी आगामी  फ़िल्मों में अपनी अदाकारी को और भी निख़ार लिया है।

हाल ही में उनकी अमेज़ॅन प्राइम द्वारा पेश की जानेवाली बहुप्रतीक्षित डिजिटल सीरीज़ मीरजापुर का ट्रेलर जारी किया गया था। इस ट्रेलर को  दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है।

यह शो एक ऐसे इलाक़े पर आधारित है जहाँ कानून का नामोनिशान नहीं है। जहाँ हथियारों, गोला-बारूद और नशीली दवाओं का कारोबार एक आम बात है। ख़ास बात यह कि यहाँ एक परिवार है, जिसका पूरे शहर पर राज चलता है।


इस सीरीज़ में रसिका एक गैंग के मुखिया पंकज त्रिपाठी उर्फ कलीन भईया की पत्नी बीना त्रिपाठी का क़िरदार निभा रही हैं।

ट्रेलर के मुताबिक़, रसिका का बीना का क़िरदार एक हिम्मतवाली और आकर्षक औरत का नज़र आता है। इसमें रसिका पहली नज़र में 1962 में रिलीज हुई फिल्म साहब बीवी और गुलाम की महान अदाकारा मीना कुमारी के जैसी दिखती है। 

फिल्म साहब बीवी और गुलाम तथा इसके क़िरदार भारतीय सिनेमा के इतिहास में  अमर हो चुके हैं। इस फ़िल्म में मीना कुमारी ने एक बंगाली परिवार की छोटी बहू की भूमिका निभाई थी।


साहब बीवी और गुलम की स्वर्गीय अभिनेत्री मीना कुमारी के रूप-रंग को ध्यान में रखते हुए रसिका के रूप और स्टाइल को तैयार किया गया था और आज के ज़माने के हिसाब से उसे आधुनिक भी बनाया गया है । 

रसिका ने कहाँ, "मीना कुमारी एक महान अदाकारा थीं और साहब बीवी और गुलाम की छोटी बहू की भूमिका भारतीय सिनेमा में मेरे पसंदीदा भूमिका में से एक है। उन्होंने ग़ुस्से को भी बहुत ख़ूबसूरत तरीक़े से निभाया था।

बीना के मामले में भी, जो नज़र आता है उससे कहीं ज़्यादा अलग तरीक़े से हो रहा है। जैसा मेरा रूप बनकर उभरा है मैं उससे खुश हूँ और लोगों के द्वारा इस सीरीज़ को देखने को लेकर रोमांचित हूँ।"

‘Fortunately, I don’t know anyone like Firangi!’ : Aamir Khan - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

‘Fortunately, I don’t know anyone like Firangi!’ : Aamir Khan


Aamir Khan’s character in YRF’s Diwali entertainer Thugs of Hindostan has become a huge talking point among audience even before the release of the film. He plays the character of Firangi - a flamboyant, deceptive, slippery, smooth-talking thug who cannot and should never be trusted. Aamir and the other thugs of the film speak about the notoriously charming Firangi.

Aamir says, " When I heard the script for the first time, I loved the character of Firangi. He’s a strange guy because he is not a very reliable person at all. He is someone who is constantly lying and you don’t know when he is telling the truth. Fortunately, I don't know anyone like Firangi in real life! ”

Fatima adds, “Ekdum lucha hai, kamina hai, matlabi hai. In real life agar mein kissi Firangi ko jaanti, toh uss se das foot door rahoongi!”

Amitabh Bachchan says, “He has a dual personality, he’s great fun, he’s smart, he’s intelligent and he has a difficult job of balancing two great powers (the Thugs and the British East Indian Company).”

Director Vijay Krishna Acharya (Viktor) too describes Firangi hilariously. He says, “He’s not a character you would want in your life! He is just so unreliable.”


Thugs of Hindostan, the visually grand mega action adventure from Yash Raj Films, is a fictional story that is set during British East Indian Company’s rule over India in the 1800s. It boasts of a larger than life, never seen before action extravaganza and an incredible casting coup that brings together two of the biggest legends of Indian cinema, Amitabh Bachchan and Aamir Khan on screen for the first time. Thugs of Hindostan is set to release on November 8, a national holiday, in Hindi, Tamil and Telugu.

Designer Rohit Verma's #youtoo movement - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Designer Rohit Verma's #youtoo movement


"It's sad to see people trying to misuse #metoo" said Rohit Verma who was accused of sexual assault by Model Saahil Choudhary.


"Disgusted to see people trying to destroy my reputation by putting baseless accusations on me. #Metoo campaign is for women & men to come forward & share their issues they have dealt with, it is not for publicity . MeToo campaign must not be used to levelled false allegations against innocents" adds Rohit Verma.



Agitated with Model Saahil Choudhary's accusations, Designer Rohit Verma proclaimed " For every #MeToo, there’s a “#YouToo.” Or, in some cases, “#YouToo?. There are people coming under scrutiny for someone else's selfish purpose. If India is angry on #Metoo then there should be another movement #youtoo?"


आशीष रावत की लाइफ मेरी यानि ३ इन १  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आशीष रावत की लाइफ मेरी यानि ३ इन १

पूर्व सेंसर चीफ की रंगीला राजा को लगे २० कट !


जब चलती थी पहलाज की कैंची !
पहलाज निहलानी, जब सेंसर चीफ थे, तब उन्होंने खूब कैंची चलाई। तमाम मांसाहारी संवाद काट कर फेंक दिए गए।  हॉलीवुड का गैंगस्टर भी गाली बकने को तरसता था। जेम्स बांड को तक चुम्बन लेने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने फिल्मे सेंसर करने की समय सीमा तक तय कर दी थी।


चीफ नहीं रहे निहलानी 
उनके समय में खूब फ़िल्में कटी और रुकी। फिल्म वालों ने मिल कर हल्ला मचाया। शत्रुध्न सिन्हा के साले साहब रवाना कर दिए गए।  अब पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड चीफ नहीं है।  लेकिन, फिल्म निर्माता है। वह अब तक दो फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।


जूली के बाद फंसा रंगीला राजा 
जूली २ सेंसर में फंसी और पास हुई।  लेकिन, चली नहीं। अब उनकी दूसरी फिल्म रंगीला राजा सेंसर के चंगुल में है। इस फिल्म से, वह गोविंदा के साथ २५ साल बाद वापसी कर रहे हैं। गोविंदा की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म को विजय माल्या के करैक्टर से प्रेरित बताया जा रहा है। यह फिल्म सेंसर के चंगुल में इस बुरी तरह से जकड़ी हुई है कि अगर २० कट नहीं लगाए तो फिल्म को उस समय तक प्रमाण पत्र नहीं मिल सकेगा कि वह रंगीला राजा को १६ नवंबर को रिलीज़ कर सकें। 


कोर्ट की शरण में सेंसर चीफ 
इसलिए, पहलाज निहलानी सेंसर के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुँच गए कि उनकी फिल्म न तो अश्लील है, न संवाद द्विअर्थी है। इसके बावजूद सेंसर बोर्ड ने इस पर २० कट लगाने के आदेश किये हैं। लेकिनबॉम्बे हाई कोर्ट नेपहलाज निहलानी की जल्दी सुनवाई की अपील को ठुकरा दिया। अब पहलाज निहलानी १२ नवम्बर को फिर कोर्ट के द्वारे होंगे। 

मिशिका चौरसिया 

दर्द और भी हैं 
पहलाज का दर्द यह भी है कि कभी वह जिस बोर्ड के चीफ हुआ करते थे, उस सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म की लाइन लगा दी।  उन्हें ४० दिनों का समय दिया गया। जबकि, वह आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को , उनके २० दिनों बाद अप्लाई करने के बावजूद प्रमाणपत्र दे दिया गया।  क्योंकि, सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी और आमिर खान अच्छे दोस्त हैं।  प्रसून जोशी ने आमिर खान की कई फिल्मों को किसी न किसी हैसियत से लिखा है। 

अनुपमा अग्निहोत्री 

तीन नए चेहरे
फिल्म रंगीला राजा में गोविंदा के साथ अस्सी के दशक की फिल्मों में उनके कॉमेडी जोड़ीदार शक्ति कपूर भी हैं। इस फिल्म में  टीवी एक्ट्रेस दिगंगना सूर्यवंशी के साथ मॉडल मिशिका चौरसिया और मॉडल अनुपमा अग्निहोत्री का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  




रेड हॉट सेक्सी तनीषा मुख़र्जी  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रेड हॉट सेक्सी तनीषा मुख़र्जी


पहचाने इन्हे !

लालम लाल कौन हो रही हैं?

नहीं पहचाने !  

अगर पहचाने तो ठीक पहचाने, यह फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी की अभिनेत्री तनूजा से बेटी तनीषा मुख़र्जी हैं। यह काजोल की छोटी बहन हैं और अजय देवगन की साली।

इनका फिल्म डेब्यू हॉरर फिल्म श्श्श्श (२००३) से हुआ था।

तनीषा के खाते में यशराज बैनर की फिल्म नील एन निकीअजय देवगन के साथ टैंगो चार्ली तथा रामगोपाल वर्मा की अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सरकार और सरकार राज हैं।

इसके बावजूद, सरकार राज (२००८) के बाद तनीषा की कोई उल्लेखनीय फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।


इस लाल पोषक में, तनीषा सचमुच रेड हॉट लग रही हैं।

अपनी सोशल साइट पर यह चित्र डाल कर तनीषा लिखती है, "व्हेन इन डाउट वियर रेड फील रेड सी रेड रॉक रेड !"

यह सेक्सी और कॉन्फिंडेंट फोटो शूट क्या किसी फिल्म के लिए हैं ! फोटोग्राफर शेखर के लिए यह फोटो शूट किसी फिल्म के लिए नहीं है।

क्यों ?

क्योंकि, तनीषा मुख़र्जी अभी ३ मार्च को ४० साल की हो गई।


गायक प्रदीप अली के गीत सबकी नज़रों से का विडियो - क्लिक करें 

गायक प्रदीप अली के गीत सबकी नज़रों से का विडियो

Bindass to release two episodes of The Trip 2 this Diwali


Bindass Originals’ web series The Trip 2 has created a storm across and has been receiving a thunderous response.  Owing to the love the series has been getting on Social media, Bindass will be releasing two episodes this Diwali week than the usual one episode per week format.

The cast of the show Shweta Tripathi, Mallika Dua, Sapna Pabbi and Amyra Dastur are elated with the response and appreciation they have been receiving.


Amyra Dastur who plays the character of Ira in the series  shares, “Cannot believe how well the show is doing! As an actor all one really wants is their work to be appreciated and that’s what’s ‘The Trip 2’ has given me.
I can’t wait for the audience to watch the rest of the episodes because they’re in for a hilariously lovely roller coaster ride with lots of laughter along the way!”


Watch The Trip 2 episode 6 on Tuesday and episode 7 on Friday at 7 PM on all Bindass Original platforms



स्टार किड्स का जलवा हैं जाह्नवी और सारा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें