Friday, 21 December 2018

इंद्रकुमार की अजय देवगन के साथ हर्षद मेहता पर फिल्म


कुख्यात स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता पर फिल्म बनाये जाने की तैयारी है। इस फिल्म  का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स तथा इंद्रकुमार और अशोक ठाकरिया के बैनर मारुती इंटरनेशनल के द्वारा किया जाएगा।


द बिग बुल
एक गुजराती व्यापारी के स्कैम्स्टर बनने की दिलचस्प कहानी है यह। इसे कूकी गुलाटी निर्देशित कर रहे हैं। कुकी ने इससे पहले तीन फ़िल्में प्यारे मोहन, चुप चुप के और प्रिंस का निर्देशन किया था । फिल्म को कुकी के साथ अर्जुन धवन और जूही चतुर्वेदी  द्वारा लिखा जा रहा है।  इस फिल्म का नाम द बिग बुल रखा गया है।


आर्थिक सुधारों के दौर का पहला बड़ा घोटाला
एक गुजराती कारोबारी हर्षद मेहता को कुख्यात बिग बुल नाम से बुलाया जाता है।  वह १९९२ में, पीवी नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री मनमोहन  सिंह के समय का सनसनीखेज प्रतिभूति घोटाले का प्रमुख मास्टरमाइंड था।  देश में, आर्थिक सुधारों के दौर में हुए इस घोटाले के कारण देश का शेयर बाजार छलांगे भरने लगा था।  ऐसा लगा था जैसे देश के अच्छे दिन आ गए।  लेकिन, बाद में खुलासा हुआ कि हर्षद मेहता घोटाला कर रहा था।  इस अपराध के लिए हर्षद मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया था।  ४९९९ करोड़ के इस घोटाले के लिए हर्षद मेहता को चार साल  की सज़ा हुई थी।  जिसे काटने से पहले ही, २००१ में उसकी जेल में मौत हो गई। द बिग बुल इसी कथानक पर है।


अजय देवगन और इंद्रकुमार जोड़ी
अजय देवगन और इंद्रकुमार की एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी फिल्म इश्क़ (१९९६) में बनी थी।  इन दोनों ने दूसरी फिल्म मस्ती (२००४) की थी।  इस फिल्म के बाद, अजय देवगन और इंद्रकुमार साथ नहीं आये।  अब, इन दोनों की तीसरी फिल्म टोटल धमाल, अगले साल २२ फरवरी को रिलीज़ की जाएगी।इस प्रकार से यह दोनों मस्ती के १४ साल बाद साथ काम कर रहे हैं।


इंद्रकुमार के साथ बतौर प्रोडूसर अजय
जहाँ तक द बिग बुल का सवाल है, यह अजय देवगन और इंद्रकुमार का चौथी बार साथ तो है, लेकिन यह साथ बतौर एक्टर-डायरेक्टर नहीं है। अजय देवगन फिल्म में हर्षद मेहता की भूमिका करने नहीं जा रहे। हालाँकि,अभी फिल्म की किसी कास्ट का ऐलान नहीं किया गया है। फिल्म के लिए, हर्षद मेहता के चरित्र को मंझे तरीके से कर सकने वाले अभिनेता की खोज की जा रही है।  मगर, रील लाइफ हर्षद मेहताअजय देवगन को कतई नहीं होंगे।

यो यो हनी सिंह के गीत का वीडियो मखना

रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म कैटरीना कैफ क्यों !


रेमो डिसूज़ा की, अगली डांस फिल्म सबसे ज़्यादा महँगी, अब तक के अनदेखे डांस फॉर्म वाली फिल्म होगी।

वरुण धवन बेजोड़ डांसर
डांस फिल्मों के लिहाज़ से, आज के युवा अभिनेताओं में वरुण धवन बेजोड़ हैं।  वरुण धवन ने, रेमो डिसूज़ा की पिछली डांस फिल्म एबीसीडी २ में श्रद्धा कपूर के नायक वरुण धवन ही थे।  उनके डांस की बदौलत एबीसीडी २ बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।  इसलिए, स्वाभाविक था कि रेमो डिसूज़ा, अपनी बड़े पैमाने पर बनाई जा रही डांस फिल्म के लिए नायक के तौर पर वरुण धवन को चुनें। रेमो कहते हैं, "वरुण इस करैक्टर को सूट करते थे।"


लेकिन, कैटरीना कैफ क्यों ?
लेकिन, चौंकाने वाला था कैटरीना कैफ का चुना जाना।  बेशक वह बड़ी अभिनेत्री हैं।  तमाम खान अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं।  मगर  फिल्म में उनका चुनाव इस आधार पर तो नहीं हुआ होगा। यहाँ बताते चलें कि बूम से बॉलीवुड करियर की फ्लॉप शुरुआत करने वाली, ब्रितानी मूल की कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में मज़बूत पकड़ यो ही नहीं बना ली है। उनके आइटम सांग तो इस साल की दो फिल्मों ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान और जीरो की हाईलाइट हैं।

ग्रेट डांसर, ग्रेट परफ़ॉर्मर
कहते हैं रेमो डिसूज़ा, "कैटरीना कैफ ने लंबा सफर तय कर लिया है। वह जीतनी शानदार परफ़ॉर्मर हैं, उतनी ही अच्छी डांसर भी हैं। इसीलिए वह स्टार कही जाती हैं।  वह अपने चरित्रों पर काफी मेहनत भी करती हैं।"


क्या डांस प्रतिस्पर्द्धा पर है फिल्म ?
अफवाह है कि रेमो की डांस फिल्म डांस कम्पटीशन पर फिल्म है।  खबर तो यह भी है कि यह भिन्न देशों से आई डांस टीमों के बीच की प्रतिस्पर्द्धा पर है।  क्या वरुण धवन और कैटरीना कैफ के किरदार एक देश के हैं या भिन्न देशों की  टीम से हैं ?

कहानी का खुलासा क्यों करू !
हालाँकि,  इस फिल्म को एबीसीडी २ की सीक्वल यानि एबीसीडी ३ बताया जा रहा है।  लेकिन, रेमो डिसूज़ा फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताना चाहते।  वह कहते हैं, "यह मेरी कहानी है। मैं कुछ भी खुलासा नहीं करना चाहूंगा।"


मध्य २०१९
रेमो डिसूज़ा की वरुण धवन और कैटरीना कैफ के साथ डांस फिल्म की शूटिंग अगले साल  जनवरी से शुरू हो जाएगी।  फिल्म को, २०१९ के मध्य तक प्रदर्शित किये जाने की योजना है।

नवोदय टाइम्स २१ दिसंबर २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स २१ दिसंबर २०१८

Thursday, 20 December 2018

मेन इन ब्लैक :इंटरनेशनल ट्रेलर

चित्रों में शाहरुख़ खान की एक्सपेरिमेंटल फ़िल्में

खुद पर एक्सपेरिमेंट्स करते हैं शाहरूख खान मगर .....!


शाहरुख़ खान ने, जीरो पहले तक की गई अपनी लगभग ८० फिल्मों में, खुद पर खूब एक्सपेरिमेंट किये हैं। रोमांटिक फिल्म दीवाना से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले, शाहरुख़ खान ने, अपने करियर की आठवी फिल्म में खुद पर पहला प्रयोग किया था ।


हिट हुआ हत्यारा
अब्बास मुस्तान की फिल्म बाज़ीगर में वह, अपने पिता की मौत का बदला लेने वाले क्रूर हत्यारे बने थे । इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का स्थापित एक्टर बना दिया । हालाँकि, इससे पहले वह, किंग अंकल, पहला नशा, माया मेमसाब, आदि फ्लॉप फिल्मे दे चुके थे । यश चोपड़ा की फिल्म डर के जुनूनी किरदार ने उन्हें टॉप पर पहुंचा दिया ।


गूंगे बने फ्लॉप
रोमांटिक हीरो शाहरुख़ खान की, करण अर्जुन के निर्देशक राकेश रोशन की कोयला इस लिहाज़ से एक्सपेरिमेंटल थी कि फिल्म में शाहरुख़ खान ने अमरीश पूरी के गूंगे नौकर की भूमिका की थी ।  फिल्म के ८० प्रतिशत हिस्से में, शाहरुख़ खान ने संवाद नहीं बोले थे । शाहरुख़ खान की हकलाहट के दीवाने दर्शकों ने कोयला फ्लॉप कर दी ।


आतंकवादी का फ्लॉप साथी
मणिरत्नम की फिल्म दिल से में, शाहरुख़ खान ने एक पत्रकार की भूमिका की थी, जो एक आतंकवादी संगठन की सदस्य से प्रेम करने लगता है । वह देशद्रोह का आरोपी बना दिया जाता है । फिल्म के अंत में वह, उसी आतंकवादी मानव बम महिला के साथ मारा जाता है । यह फिल्म भी, शाहरुख़ खान की रोमांटिक और रोमांटिक एक्शन भूमिकाओं से अलग होने के कारण फ्लॉप हो गई ।


अशोक भी फ्लॉप  
संतोष सिवन की फिल्म अशोका में, शाहरुख़ खान ने भारतीय इतिहास के एक महान चरित्र सम्राट अशोक की भूमिका की थी । अशोका का किरदार काफी जटिल था । शाहरुख़ खान ने इस किरदार के लिए काफी मेहनत भी की थी । लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए किये गए समझौतों ने फिल्म को फ्लॉप कर दिया ।


वैज्ञानिक भी फ्लॉप
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म स्वदेश में शाहरुख़ खान ने अमेरिका में नासा काम कर रहे वैज्ञानिक की भूमिका की थी । लीक से हट कर इस फिल्म से रोमांस बिलकुल नादारद था । शाहरुख़ खान की इमेज के खिलाफ भूमिका वाली यह फिल्म अच्छी ओपनिंग के बाद धडाम हो गई ।


भूत रोमांस भी फ्लॉप
स्वदेश के बाद, शाहरुख़ खान की दूसरी फ्लॉप फिल्म पहेली एक दुल्हन के भूत से प्रेम की कहानी थी । हालाँकि, यह भूमिकाये शाहरुख़ खान और रानी मुख़र्जी ने की थी ।


सफल हॉकी कोच
शिमित अमीन की फिल्म चक दे इंडिया में, शाहरुख़ खान ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम की हार के लिए ज़िम्मेदार ठहराए गए मुस्लिम कोच द्वारा भारतीय महिला हॉकी टीम को वर्ल्ड कप जितवाने की कहानी थी । इस फिल्म का कबीर खान का किरदार परंपरागत न हो कर प्रयोगात्मक था । शाहरुख़ खान इसमे सफल रहे थे ।


चल निकला ऑटिस्टिक
माय नेम इज खान और फैन ऐसी फ़िल्में हैं, जिनमे शाहरुख़ खान ने खूब एक्सपेरिमेंट किये । माय नेम इज खान में वह औतिस्टिक रिजवान खान बने थे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति से यह बताने के लिए मिलाना चाहता है कि वह खान है, मगर आतंकवादी नहीं ।


असफल स्टार और फैन
फैन की दोहरी भूमिका में वह फिल्म एक्टर और उसके फैन बने थे । फैन की भूमिका के लिए शाहरुख़ खान के चहरे पर ख़ास मेकअप चढ़ाया गया था । यह फिल्म भी शाहरुख़ खान की प्रयोगात्मक फिल्मो में शुमार है ।

म्यूजिक विडियो गुपचुप - क्लिक करें 

म्यूजिक विडियो गुपचुप

एनटीआर बायोपिक में विद्या बालन का फर्स्ट लुक

 

ऊपर का चित्र, राधा कृष्ण जगारलमुड़ी उर्फ़ कृष निर्देशित एनटीआर की जीवन कथा पर फिल्म एनटीआर कथानायकडू का है। इस चित्र में, बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और नान्दीमुरि बालकृष्ण नज़र आ रहे हैं। विद्या बालन हॉर्मोनियम बजा रही है। वह फिल्म में, नान्दीमुरि तारक रामाराव की पहली पत्नी बसावतारकम की भूमिका कर रही हैं। चित्र में, नान्दीमुरि तारक रामाराव की भूमिका में बालकृष्ण नज़र आ रहे हैं।

कल, यानि २१ दिसंबर को, एनटीआर कथानायकडू का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है।



फिल्म में, दक्षिण के अलावा हिंदी फिल्मों के जाने पहचाने कई चहरे भी, विभिन्न राजनीतिज्ञों की भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इन कलाकारों मे, सचिन खर्डेकर को आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्य मंत्री एन भास्कर राव, श्रिया सरन अभिनेत्री जमुना, हंसिका मोटवानी अभिनेत्री जयाप्रदा, रकुल प्रीत सिंह को स्वर्गीय अभिनेत्री श्रीदेवी, मुरली शर्मा को राजनीतिज्ञ चक्रपाणि, प्रकाश राज को फिल्म निर्माता और राजनीतिज्ञ नागी रेड्डी, जिशुआ सेनगुप्ता को फिल्म निर्माता एल वी प्रसाद और रवि किशन को फिल्म निर्देशक रवि नगाइच की भूमिका में देखा जाएगा। यह तमाम किरदार भी हिंदी बेल्ट में परिचित चहरे हैं।



शरद मल्होत्रा के रोल मॉडल शाहरूख खान -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शरद मल्होत्रा के रोल मॉडल शाहरूख खान


कौन एक्टर अगला बॉलीवुड सुपरस्टार नहीं बनना चाहता है ! कैमरे फेस करते समय उसकी यही दिखाने की कोशिश भी रहती है।

स्टार भारत के शो मुस्कान के लीड एक्टर शरद मल्होत्रा भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं। वह सोचते हैं कि अपनी पहली हिंदी फिल्म एक तेरा साथ के रिलीज़ होते ही, वह बॉलीवुड अगले शाहरुख खान होंगे। शरद, बॉक्स ऑफिस के बादशाह शाहरुख खान बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वह उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं।

शरद मल्होत्रा शाहरुख की कोई भी फिल्म नहीं छोड़ते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। यहाँ तक कि वह ऑन-स्क्रीन शाहरूख की तरह एक्टिंग करने की भी कोशिश करते हैं। शरद मल्होत्रा कहते हैं, "शाहरुख की मुस्कुराहट छू जाने वाली है। वह स्क्रीन पर जो कुछ करते हैं, उसमें बहुत कुछ सीखने वाला है। उनकी ऊर्जा बहुत प्रेरणादायी है। सही मायने में वे मेरे रोल मॉडल हैं।“

अपनी पुरानी यादों को खँगालते हुए शरद कहते हैं, “अपने स्कूल के दिनों में शाहरुख़ खान की फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे १०० बार देखने के बाद, जब मैं गर्मी की छुट्टियों में मुंबई गया तो शाहरूख खान से मिलने के लिए उनके बंगले मन्नत के बाहर खड़ा हो गया। दुर्भाग्यवश से ऐसा कभी हो नहीं पाया कि मैं उनसे मिल पाया । लेकिन उसके दस साल बाद अपने पहले शो की शूटिंग करते समय, एक इवेंट में मैं उनसे मिला। मुझे याद है वह पल जैसे थम सा गया। उस मौके को मैं हर २ नवंबर को सेलीब्रेट करता हूँ। मेरे प्रशंसकों को भी यह बात पता है।“



क्या हीर बदनाम के इस विडियो से जीरो की कहानी का थोडा अंदाजा लग जाता है ? - क्लिक करें 

क्या हीर बदनाम के इस विडियो से जीरो की कहानी का थोडा अंदाजा लग जाता है ?



क्या यश से घबराये हुए हैं शाहरुख़ खान ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या यश से घबराये हुए हैं शाहरुख़ खान ?


ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था कि दक्षिण की कोई फिल्म बॉलीवुड की फिल्म के लिए खतरा महसूस की जाए। मगर ऐसा होता लग रहा है।

मूल तेलुगु बाहुबली सीरीज की फिल्मों के बाद, एक कन्नड़ फिल्म ने हिंदी फिल्म जीरो में घबराहट पैदा कर दी है।  कन्नड़ सुपर स्टार यश की कन्नड़ भाषा की फिल्म केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर १ को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जा रहा है। इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर पूरी हिंदी बेल्ट में अपना धमक पैदा कर चुका चुका है।  इसे देखते हुए ही, इस फिल्म के हिंदी संस्करण के वितरण अधिकार एक्सेल एंटरटेनमेंट ने खरीद लिए थे।

एक्सेल के फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी, कोलार गोल्ड फील्ड के पहले चैप्टर को हिंदी बेल्ट में रिलीज़ कर रहे हैं।  इस कारण से, केजीएफ को दूसरी दक्षिण  भारतीय फिल्मों के मुक़ाबले अच्छा प्रचार मिल रहा है।  फिल्म को पॉपुलर बनाने के लिए, त्रिदेव के गीत गली गली को रीमिक्स कर मौनी रॉय पर फिल्माया गया है।  इस गीत में मौनी रॉय के  साथ, खुद यश थिरक रहे हैं।  यह गीत भी काफी पॉपुलर हो चुका है।

यही कारण है कि बऊआ सिंह घबराया हुआ है।  यह बऊआ सिंह, आनंद एल राय की फिल्म जीरो का बौना किरदार है।  इस भूमिका को परदे पर शाहरुख़ खान कर रहे हैं।  फिल्म का पूरा प्रचार भी शाहरुख़ खान पर केंद्रित है।  इसलिए, शाहरुख़ खान का सीधा मुक़ाबला यश के साथ हो रहा है।

चूंकि, प्रदर्शक यश की कोलार गोल्ड फील्ड को स्क्रीन दे भी रहे हैं, इसलिए शाहरुख़ खान के हाथपैर फूलना स्वाभाविक है। आम तौर पर, सुपर स्टार्स की फ़िल्में पहले वीकेंड की मोहताज होती हैं।  ऐसे में, अगर कुछ शो भी हाथ से निकल गए तो घबराहट का अंदाजा लगाया  जा सकता है।

केजीएफ के भय को कम  करने के लिए कहानियां गढ़ी जा रही हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि जीरो को नुकसान पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।  कहा जा रहा है कि जीरो को लेकर कहानियां गढ़ी जा रही हैं, फ़र्ज़ी अकाउंट खोल कर जीरो को हलकी फिल्म बताया जा रहा है।  इस मामले में, खान की फिल्म के साथ तमाम बड़े पत्रकार हैं।


यहाँ यह  बताते चलें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म डॉन, डॉन २ और रईस के नायक शाहरुख़ खान ही थे। इसलिए, यह  आरोप उचित नहीं लगता कि एक्सेल एंटरटेनमेंट अपनी तीन फिल्मों के हीरो को नुकसान पहुँचाना चाहेगा।  हो सकता है कि यश और शाहरुख़ खान, केजीएफ चैप्टर १ और जीरो तथा एक्सेल एंटरटेनमेंट के बीच का टकराव दोनों फिल्मों के प्रमोशन के लिए हो !



हर्षवर्द्धन राणे का तलाक़शुदा किम शर्मा से रोमांस !


आजकल, बॉलीवुड में एक नए रोमांस का फूल खिला है। यह रोमांटिक जोड़ा है हर्षवर्द्धन राणे और किम शर्मा का। यह दोनों ही फिल्म एक्टर हैं। हर्षवर्धन राणे और किम शर्मा की उम्र में चार साल का फासला है।  किम शर्मा ३८ की हैं, हर्षवर्धन ३४ के।

इन दोनों के बीच उम्र का सिर्फ चार साल का फासला होने के बावजूद, दोनों के फिल्म करियर में १६ साल का फासला है।


किम शर्मा की पहली फिल्म, २००० में रिलीज़ शाहरुख़ खान, ऐश्वर्य राय बच्चन और अमिताभ बच्चन की गुरुकुल के छात्र  छात्राओं की रोमांटिक दास्तान थी। आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म के तीन युवा जोड़ों में से, जुगल हंसराज के साथ किम शर्मा ही थी।

जबकि, हर्षवर्धन राणे की पहली हिंदी फिल्म सनम तेरी कसम २०१६ में रिलीज़ हुई थी। अलबत्ता, हर्षवर्द्धन तमिल और तेलुगु फिल्मों में पहले से ही सक्रिय थे। लेकिन, उनकी पहले तेलुगु फिल्म तकिता तकिता थी, जो २०१० मे प्रदर्शित हुई थी। यानि फिर भी १० साल का फर्क।


हर्षवर्धन की दूसरी  हिंदी फिल्म वॉर ड्रामा फिल्म पल्टन  थी।  निर्देशक जेपी दत्ता की यह फिल्म नाकामयाब हुई थी।

इसी १६  दिसंबर को हर्षवर्द्धन राणे ३४  साल के हो गए।  इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए किम शर्मा ने खुद के साथ हर्षवर्धन की  फोटो लगा कर  लिखा, “हैप्पी बर्थडे बेबी ! शाइन ऑन !” इस फोटो से इन दोनों के प्रेम का खुलासा होता था । बाद में, एक अख़बार को इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने अपने और किम के प्रेम को स्वीकार कर लिया ।

किम तलाकशुदा हैं । किम ने, क्रिकेटर युवराज सिंह, स्पेनिश सिंगर कार्लोस, डीजे यूडी और अर्जुन खन्ना से रोमांस के बाद अली पुन्जनी से विवाह किया था । यह विवाह २०१६ में तलाक में बदल गया । फिलहाल, किम शर्मा सिंगल हैं ।


हर्षवर्धन का भी रोमांस चला । उन्होंने सरहद पार का रोमांस भी किया । फिल्म सनम तेरी कसम की शूटिंग के दौरान फिल्म की नायिका मावरा होक्कैन से उनके रोमांस की खबरें सुर्ख थी । उनका नाम, बैडमिंटन खिलाडी ज्वाला गुट्टा के साथ भी जोड़ा गया । लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई ।

क्या, हर्षवर्द्धन कपूर और किम शर्मा का रोमांस परवान चढ़ेगा ? क्या यह शादी में तब्दील होगा ? इस साल हुई शादियों के बाद, इस शादी की भी उम्मीद की जा सकती है, बावजूद इसके कि उम्र में ४ साल का फासला है । 


कामुकता और द्विअर्थी संवादों की झोल- ट्रेलर - क्लिक करें 

कामुकता और द्विअर्थी संवादों की झोल- ट्रेलर

निकले कर्रेंट रीमिक्स, जस्सी गिल और नेहा कक्कड़

आला रे आला! सिम्बा आला ! - फिल्म सिम्बा

आप के शहर में 3 मई को अर्जुन पटियाला


निर्माता दिनेश विजन, संदीप लीज़ेल, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला ३ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है।  फिल्म में दिलजीत दोसांझ, कृति सैनन और वरुण शर्मा की मुख्य भूमिका है।

अर्जुन पटियाला की कहानी लम्बी औरत और ठिंगने आदमी के रोमांस और लम्बाई के फर्क के कारण पैदा  हास्य की स्थिति को दर्शाने वाली फिल्म है।  इस फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है।

फिल्म में, कृति सैनन ने लम्बे कद की पत्रकार और  दिलजीत दोसांझ ने छोटे कद के पंजाबी युवा की भूमिका की है।  इन दोनों के बीच के रोमांस में खलल पैदा करने वाले वरुण शर्मा हैं।


अर्जुन पटियाला की, टाइटल से अलग चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ दूसरे हिस्सों में शूटिंग हुई है।  फरवरी २०१८ में शुरू यह शूटिंग, जुलाई में पूरी हो गई थी।

इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १३ सितम्बर २०१८ तय की गई थी।  लेकिन, १३ जुलाई को दिलजीत दोसांझ की हॉकी पर फिल्म सूरमा रिलीज़ हो गई।  इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली।  इसे देखते हुए और १३ सितम्बर को आधा दर्जन फिल्मों, जिनमे मनमर्ज़िया उल्लेखनीय है, की रिलीज़ को देखते हुए अर्जुन पटियाला को ३ मई २०१९ तक के लिए टाल दिया गया।


फिलहाल, ३ मई को अर्जुन पटियाला सोलो रिलीज़ लग रही है।  


डेविड हारबर की हेलबॉय फिल्म का ट्रेलर - क्लिक करें