Thursday, 14 February 2019

प्रियंका चोपड़ा जोनस की फैन हैं हॉलीवुड अभिनेत्री ऐनी हैथवे


क्या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया का दिल जीतने वाली और सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक ऐनी हैथवे ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस की प्रशंसक है ? यह सच्चाई है। इसे खुद ऐनी हैथवे ने बताया कि वह प्रियंका को कितना पसंद करती है। उन्होंने यह भी कहा कि  वह प्रियंका के बारे में लगातार ऑनलाइन पढ़ती रहती है। 


अपनी आने वाली फिल्म सेरेनिटी के प्रमोशन के दौरान एक शो में उन्होंने कहा, "मेरा वर्तमान में जुनून प्रियंका चोपड़ा की त्वचा है ... मेरे पास उन जैसा कुछ भी नहीं है ... अभी भी मैं ऑनलाइन यही खोज रही हूं कि वह अपनी त्वचा के लिए क्या उपयोग करती है ... और वह कैसे अपनी त्वचा का ध्यान रखती है!"


पहले भी हैथवे ने प्रियंका के बारे में अपने विचार व्यक्त किये है। दोनों ही न्यूयॉर्क में राल्फ लॉरेन के ५० वे वर्षगांठ में शामिल हुए थे| ऐनी ने प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति, निक जोनस के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी पोस्ट की थी|



दोनों अभिनेत्री में बहुत सी चीज़ें सामान्य है और सेलेना गोमेज़, मेरिल स्ट्रीप और केट ब्लैंचेट के साथ मिलकर लोगो के बीच गर्ल राइजिंग इस मुद्दे पर आवाज उठाती यह दोनों हमेशा नज़र आयी है|



म्यूजिक विडियो बारिशें - गायक आतिफ असलम - क्लिक करें 

Wednesday, 13 February 2019

म्यूजिक विडियो बारिशें - गायक आतिफ असलम - विडियो आतिफ असलम और नुसरत भरुचा

क्या माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के बीच तलाक़ का हो पायेगा टोटल धमाल ?


निर्देशक इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल, धमाल सीरीज में तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी १७ साल बाद फिर बन रही है।

फिल्म के संवाद वाले इस ट्रेलर से ऐसा लगता है कि इस जोड़े का तलाक़ का मुक़दमा सुनवाई के लिए चल रहा है।  इस सीन में, माधुरी दीक्षित खुद पर लगे इस आरोप का जवाब दे रही हैं कि उन्होंने, अनिल कपूर के बीमार पड़ने पर, जानवरों के डॉक्टर को क्यों बुला लिया ?

क्या आप माधुरी दीक्षित के जवाब, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के अभिनय और पूरी सिचुएशन का मज़ा ले सके हैं ? अगर हाँ तो पूरा मज़ा यानि टोटल धमाल के लिए अगले शुक्रवार २२ तारीख को सिनेमाघरों पर ज़रूर पहुँचिये ।

इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के अलावा अजय देवगन, एषा गुप्ता, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अरशद वारसी, बोमन ईरानी, आदि का हास्य अभिनय भी देखने को मिलेगा । फिल्म में, खल भूमिका में महेश मांजरेकर ।

नवोदय टाइम्स १३ फरवरी २०१९ -  क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स १३ फरवरी २०१९

Tuesday, 12 February 2019

गली बॉय के प्रमोशन में रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

बहते पानी सा - फिल्म ब्लैक बोर्ड वर्सेज वाइट बोर्ड

जब अनिल कपूर को माधुरी दीक्षित की दोस्ती का फायदा हुआ


द कपिल शर्मा शो में इस सप्ताहांत, बॉलीवुड के रोमांटिक और सदाबहार जोड़ी-माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर  शो की शोभा बढ़ाएंगे। हर उम्र के लोग माधुरी के प्रशंसक है और न केवल आम लोग बल्कि एमएफ हुसैन, पंडित बिरजू महाराज जैसे दिग्गजों ने भी माधुरी के बारे में खुलकर प्रशंसा व्यक्त की है। इसलिए, शो में कपिल ने माधुरी से पूछा कि कैसा लगता है जब इस तरह के दिग्गज खुद को आपका प्रशंसक बताते हैं। माधुरी यह सुनकर थोड़ा अभिभूत हुईं और कहा, “वे दोनों-हुसैन साब और महाराज जी दिग्गज हैं और जब मेरी तारीफ करते थे, तो विनम्र लगता है और वास्तव में नहीं जानती कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं क्योंकि मैं उनकी प्रशंसक हूं। 

इसके साथ ही, अनिल कपूर, जो माधुरी के ऑफ-स्क्रीन दोस्त भी रहे हैं, ने एक बहुत ही दिलचस्प कहानी साझा की, “उन दिनों, मेरी पत्नी सुनीता ने एक बार उल्लेख किया कि हमारे घर में एमएफ हुसैन के अलावा सभी की पेंटिंग है। तब, हम हुसैन साब की पेंटिंग नहीं खरीद सकते थे, इसलिए जब मुझे पता चला कि वह माधुरी से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, तो मैं उनसे मिला और उनके साथ इस तरह की डील हुई कि मैंने उनसे कहा कि मैं आपको माधुरी से मिला सकता हूं लेकिन आपको अपनी एक पेंटिंग मुझे देनी होगी। वह मुझसे सहमत हुए और मुझे एक पेंटिंग भेंट की, जो मेरे घर में आज तक एक बेशकीमती संपत्ति है और मैं इसका सारा श्रेय माधुरी को देता हूं। तो, अब आप जानते हैं, कि मैंने माधुरी दीक्षित को जानने का लाभ कैसे उठाया। 

द कपिल शर्मा शो की शूटिंग के दौरान उनकी केमिस्ट्री और सहजता काफी स्पष्ट थी। भले ही वे बहुत लंबे समय के बाद ऑन-स्क्रीन एक साथ नजर आएंगे, लेकिन उनका करिश्मा बरकरार है।


अपने पसंदीदा सितारों द्वारा इस तरह के कई दिलचस्प और उल्लासपूर्ण खुलासे जानने के लिए द कपिल शर्मा शो देखें, इस सप्ताहांत रात 9.30 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।


फिल्मों के ज़रिये भिड़ेंगे दो ‘कुमार’ !- क्लिक करें 

फिल्मों के ज़रिये भिड़ेंगे दो ‘कुमार’ !


बॉलीवुड में, जब दो दोस्त दुश्मन बनते हैं तो कैसा टकराव होता है, इसका पहला, उदाहरण मिला १५ अगस्त २०१८ को रिलीज़ दो फिल्मों गोल्ड और सत्यमेव जयते के टकराव से। हालाँकि, टकराव के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड के साथ सत्यमेव जयते ने भी गोल्ड बटोरा।

जॉन-अक्षय और भूषण-अक्षय टकराव
परन्तु, यह अहम् के टकराव का बढ़िया उदाहरण था। यह टकराव, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का भी था और अक्षय कुमार और भूषण कुमार   का भी।  अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का टकराव तो गोल्ड और सत्यमेव जयते की रिलीज़ से पहले ही, इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों को लेकर हो चुका था।

मुग़ल दौर का टकराव
लेकिन, भूषण कुमार से अक्षय कुमार का टकराव मुग़ल दौर का है।  भूषण कुमार ने अपने पिता गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म मुग़ल में गुलशन कुमार की भूमिका के लिए अक्षय कुमार को लिया था। कुछ दिनों तक, अक्षय कुमार ने फिल्म में रूचि दिखाई। लेकिन, इसके बाद वह उचाट हो गए और फिर फिल्म छोड़ कर चल दिए। इसलिए, गोल्ड और सत्यमेव जयते का टकराव अक्षय कुमार के भूषण कुमार और जॉन अब्राहम से टकराव जैसा है।

मिशन मंगल, साहो और बाटला हाउस
ऐसा ही दूसरा टकराव इसी साल १५ अगस्त को होगा। इस दिन, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से निर्माता भूषण कुमार की दो फ़िल्में तेलुगु साहो का हिंदी संस्करण और वास्तविक घटना पर फिल्म बाटला हाउस का टकराव होगा । मिशन मंगल और बाटला हाउस का टकराव अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम टकराव भी होगा।

गुड न्यूज़ के ज़रिये टकराव
तीसरा टकराव ६ सितम्बर को हो सकता है, जब अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ और प्रोडूसर भूषण कुमार की अनुराग बासु के साथ अनाम फिल्म रिलीज़ होगी। अनुराग बासु वाली फिल्म शायद वही फिल्म है, जिसे लाइफ इन अ मेट्रो की सीक्वल फिल्म बताया जा रहा है।

यह ईगो का टकराव है
इस टकराव को, दो लोगों की ईगो का टकराव तो जा सकता है। लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि साल के ५२ हफ़्तों में २० हफ्ते ही ऐसे होते हैं, जिनमे रिलीज़ फ़िल्में बढ़िया कारोबार करती है। कौन छोड़ेगा अच्छे हफ़्तों में होने वाले मुनाफे को। ऐसे में टकराव तो होगा ही।  


सितारों के डेब्यू की ’८३ - क्लिक करें 

सितारों के डेब्यू की ’८३


आजकल, कबीर खान की, भारतीय क्रिकेट टीम के, १९८३ का एक दिवसीय विश्व क्रिकेट कप जीतने की कहानी पर बनाई जा रही फिल्म '८३ की स्टार कास्ट फाइनल की जा रही है।

रणवीर की ‘रोमा’ दीपिका नहीं
फिल्म में, कपिल देव की भूमिका में, सिम्बा अभिनेता रणवीर सिंह को पहले ही साइन कर लिया गया था।  खबर यह थी कि '८३ में रणवीर सिंह यानि रील लाइफ कपिल देव की पत्नी रोमा की भूमिका दीपिका पादुकोण कर सकती हैं।  मगर, दीपिका ने इसका साफ़ तौर पर खंडन कर दिया।

स्टारडम से परहेज !
रणवीर सिंह को फिल्म में शामिल करने के बाद, कबीर खान बॉलीवुड के स्टारडम से परहेज कर रहे लगते हैं।  उन्होंने फिल्म की दूसरी तमाम भूमिकाओं में किसी स्थापित बॉलीवुड एक्टर को कास्ट नहीं किया है।  इसके नतीजे पर, '८३ के जरिये, कई डेब्यू होने जा रहे हैं।


जीवा, साहिल और अमन का डेब्यू
१९८३ की भारतीय टीम के ओपनिंग बैट्समैन के श्रीकांत की भूमिका के लिए दक्षिण के सितारे जीवा को लिया गया है।  यह जीवा का हिंदी फिल्म डेब्यू होगा।  फिल्म में, विकेट कीपर बैट्समैन सैयद किरमानी की भूमिका के लिए, यू ट्यूब पर अपने कार्यक्रमों से पहचाने जाने वाले साहिल खट्टर को लिया गया है। उनका भी यह बॉलीवुड डेब्यू होगा। पंजाबी फिल्मों के गायक और अभिनेता अमन विर्क का हिंदी फिल्म डेब्यू भी, '८३ से हो रहा है।  वह इस फिल्म में बलबीर सिंह संधू की भूमिका करेंगे ।


बेटा बनेगा बाप !
अब ताज़ा खबर यह है कि  बेटा बाप बनने जा रहा है।  यह बेटा है चिराग पाटिल और वह फिल्म '८३ में अपने पिता संदीप पाटिल की भूमिका करेंगे।  शायद हिंदी फिल्मों के इतिहास में पहली बार कोई बेटा अपने पिता को रील लाइफ में खेलेगा। वर्ल्ड कप के फाइनल में संदीप पाटिल ने पसली की हड्डियां टूटी होने के बावजूद २९ गेंदों पर २७ रन बनाये थे।  जिसमे से एक छक्का था।  इस प्रकार से, चिराग पाटिल अपने सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले पिता की खतरनाक बैटिंग को परदे पर दोहराते नज़र आएंगे।  '८३, चिराग की भी पहली फिल्म होगी।

जीशान अयूब बने करसन घावरी
ऐसा लगता नहीं कि डेब्यू एक्टर्स का सिलसिला ख़त्म होगा।  अभी फिल्म की काफी स्टारकास्ट को फाइनल होना है।  देखिये कितने डेब्यू और होते हैं ! फिल्म में मोहम्मद ज़ीशान अयूब मध्यम पेसर करसन घावरी की भूमिका कर रहे हैं।



 तलवार क्यों भांज रही कंगना रनौत -  क्लिक करें 

तलवार क्यों भांज रही कंगना रनौत

कृष (Krish) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा निर्देशित फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी को समीक्षकों ने सराहा, कंगना के अभिनय की प्रशंसा की । लेकिन, बॉलीवुड ने बेरुखी दिखाई । बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे, मणिकर्णिका की स्पेशल स्क्रीनिंग से नदारद रहे। कुछ बॉलीवुड न्यूज़ पोर्टल्स फिल्म की बैड पब्लिसिटी के लिए कृष के नाराज़ी भरे इंटरव्यू प्रसारित करते रहे ।

इंडस्ट्री की गैर मौजूदगी से नाराज़
इससे कंगना रानौत बेहद नाराज़ है । उनको उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इंडस्ट्री के, हर वह सितारे जो किसी भी स्क्रीनिंग में नज़र आ जाते है, मणिकर्णिका की स्क्रीनिंग पर नामौजूद थे । कंगना की ख़ास नाराजी आमिर खान (Aamir Khan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) से थी ।  कंगना, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान और अलिया भट्ट की फिल्म राज़ी की स्क्रीनिंग पर भी । लेकिन, यह दोनों सितारे भी मणिकर्णिका की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे ।


कंगना की मौसी झाँसी की रानी
स्वाभाविक है कि कंगना रानौत अब बॉलीवुड के रण में झांसी की रानी का रूप धर लें । वह बेहद नाराज़ है । एक इंटरव्यू में कंगना ने पूछा, “क्या रानी लक्ष्मी बाई मेरी मौसी थी । उन्होंने देश की आज़ादी के लिए जान दी । आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, ऐसे ही वीरों के कारण संभव है ।“

बड़ी हो जाए आलिया !
कंगना रानौत ने राज़ी एक्टर अलिया भट्ट पर आरोप लगाया कि मैंने करण जौहर पर भाई भतीजावाद करने का आरोप लगाया । अलिया भट्ट, करण जौहर की कठपुतली है । उनसे कहिये कि वह अब बड़ी हो जाएँ । अलिया को मेरी सद्भावना के जवाब में खुद भी सद्भावना दिखानी चाहिए थी।


वाट लगा दूँगी
फिल्म इंडस्ट्री की बेरुखी से नाराज़ कंगना रानौत ने कहा, “मैं एक एक की वाट लगा दूँगी । यह के वरिष्ठ एक्टर कैसा व्यव्यहार करते हैं, मैं जानती हूँ । मैं एक एक की पोल खोल दूंगी ।“ अलिया भट्ट ने, कगना रानौत को मनाने की कोशिश की । उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मैं समझती हूँ कि वह मुझे नापसंद नहीं करती ।  मणिकर्णिका की स्क्रीनिंग न अटेंड कर पाने का अगर उन्हें बुरा लगा है तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे माफ़ी मांगूंगी । लेकिन मैंने, कुछ भी सोच समझ कर नहीं किया ।“ क्या झाँसी की रानी शांत होगी ?


किज़्ज़ी और मैन्नी का दिल बेचारा-  क्लिक करें 

किज़्ज़ी और मैन्नी का दिल बेचारा


सचमुच किज़्ज़ी और मैन्नी का दिल बेचारा ही है।  फिल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर से पहली बार फिल्म डायरेक्टर बनने जा रहे मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra)सचमुच बेचारे साबित हो रहे हैं।  उनकी पहली फिल्म किज़्ज़ी और मैन्नी का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज जैसा बड़ा बैनर कर रहा था।   मुकेश ने फिल्म के लिए अपने पसंदीदा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लिया था।  उनका साथ टीवी एक्ट्रेस संजना संघी कर रही थी।

सुशांत बेचारा
सब कुछ गुडी गुडी चल रहा था कि डेब्यू कर रही अभिनेत्री संजना संघी (Sanjana Sanghi) ने शोशा छोड़ दिया।  वह यकायक शूट छोड़ कर अपनी वैनिटी वैन में जा धंसी।  अपने माता पिता को  सेट पर बुला लिया। माँ-पिता ने ऐलान कर दिया, "संजना शूट नहीं करेंगी।  वह फिल्म छोड़ रही है। फिल्म के नायक सुशांत सिंह राजपूत कुछ ज़्यादा रोमांटिक हो रहे हैं।" इसके साथ ही तीनों स्टूडियो से बाहर ही नहीं गएदेश छोड़ कर चले गए।  बेचारा सुशांत !


मुकेश बेचारा
मुकेश छाबड़ाफिल्म  इंडस्ट्री कोफिल्म के  कथानक के अनुरूप  चरित्रों के लिए एक्टर मुहैया कराते हैं।  इसीलिएनए -पुराने स्टार उनके ऑफिस-घर चक्कर काटते रहते हैं।  मुकेश उनकी किन खासियतों के काऱण उन्हें फिल्म दिलाते हैंयह तो सही तौर पर मुकेश छाबड़ा ही बता सकते हैं।  लेकिनकम से कम दो स्ट्रगलर लड़कियों ने यह खुलासा किया कि मुकेश लड़कियों से फिल्म का सीन कराने के बहाने नज़दीक बुलाते हैं और छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हैं।  वह कुछ फेवर भी माँगते हैं। उन्होंने जैसे बम फोड़ दिया।  किज़्ज़ी और मैन्नी की शूटिंग रुक गई। बेचारा डायरेक्टर मुकेश।

स्टूडियो बेचारा
कई हिंदी फ़िल्में बना रहे फॉक्स स्टार स्टूडियोज के लिए यह बड़ा सदमा था।  पहले फिल्म के हीरो पर लम्पटई  करने का आरोप लगा।  सुशांत पर तब तक फिल्म की शूटिंग शुरू करने का निर्देश दे दिया गया। फिर डायरेक्टर भी चपेट में आ गया।  स्टूडियो सन्न रह गया। फॉक्स स्टार स्टूडियोसेक्सुअल हरैसमेंट पर जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है।  इसलिएअमेरिका के ऑफिस से भारत के अधिकारीयों को निर्देश का गया कि फिल्म को बंद कर दिया गया है। 
  

अब फिल्म दिल बेचारा !
जब फिल्म का निर्माता स्टूडियोनिर्देशक और हीरो बेचारा साबित हो तो फिल्म क्यों न बेचारी हो। इसलिएकिज़्ज़ी और मैन्नी का टाइटल बदल कर दिल बेचारा रख दिया गया है।  संजना ने सुशांत पर आरोप वापस ले लिए हैं।  मुकेश को भी क्लीन चिट मिल चुकी होगी।  तभी तो फिल्म किज़्ज़ी और मैन्नी नाम बदल  कर दिल बेचारा बन  चुकी है।  अब   फिल्म की शूटिंग पूरी ओरिजिनल कास्ट के साथ शुरू हो चुकी है।

अगली फिल्म में भी मस्क्युलर नज़र आयेंगे साकिब सलीम - क्लिक करें 

अगली फिल्म में भी मस्क्युलर नज़र आयेंगे साकिब सलीम




अभिनेता साकिब सलीम (Saquib Saleem) अपनी अगली फिल्म के साथ दर्शकों और विशेष रूप से अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने की तैयारी कर रहे है। जनरेशन-एक्स के इस अभिनेता ने पिछले साल रेस ३ के लिए अपना वजन बढ़ाया था|

सूत्रों के अनुसार 'रेस ३ के बाद, साकिब अपनी आगामी फिल्म में एक और दिलचस्प किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। अपनी इस फिल्म में अपने लुक के लिए साकिब हर रोज लगभग ५ घंटे ट्रेनिंग करते है| साकिब को रेस ३ की तुलना में शारीरिक रूप से बड़ा दिखना है इसी लिए उनके ट्रेनर ने साकिब को एक विशेष डायट और एक कठोर जिम शेड्यूल दिया है|



अभिनेता साकिब ने कहा की "हालांकि अभी मै अपने किरदार के बारे में ज्यादा कुछ बता नहीं सकता, लेकिन इतना बोल सकता हूँ कि यह एक ऐसा किरदार जो मैंने इससे पहले कभी नहीं किया है| इस किरदार के लिए भावनात्मक पहलू के साथ शारीरिक तैयारी भी बहुत आवश्यक है| मुझे वजन कम करने साथ-साथ मस्क्युलर भी दिखना है| इस किरदार के लिए मै किक बॉक्सिंग और स्ट्रेंथ की भी ट्रेनिंग ले रहा हूँ |


अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की एक झलक - क्लिक करें 

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की एक झलक

सीक्वल फिल्मों की श्रद्धा कपूर !



तीन पत्ती और लव का द एन्ड जैसी फ्लॉप फिल्मों से करियर की शुरुआत करने वाली, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के करियर में जान फूंकी सीक्वल फिल्म आशिकी २ ने। एक विलेन से वह बुलंदियों पर पहुँच गई।

इस फिल्म के बाद, श्रद्धा कपूर के करियर को एक दूसरी सीक्वल फिल्म एबीसीडी २ ने मज़बूती दी।  श्रद्धा  कपूर ने तीसरी सीक्वल फिल्म रॉक ऑन २ की।

रॉक ऑन २ के बाद, ओके जानू से लेकर नवाबजादे तक उतार चढ़ाव वाले करियर के बाद, श्रद्धा कपूर की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म स्त्री ने, फिल्म इंडस्ट्री को श्रद्धा कपूर पर  भरोसा करने का जज़्बा दिया है। हालाँकि, स्त्री की रिलीज़ से पहले ही वह बाहुबली अभिनेता प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो की नायिका बना दी गई थी।


लेकिन, स्त्री की सफलता के बाद, नीतीश तिवारी ने अपनी फिल्म छिछोरे की नायिका बना दिया।  अब वह एक बार फिर सीक्वल फिल्म की नायिका बनने की दिशा में बढ़ रही है।

वह दो सीक्वल फिल्मों की नायिका बन कर आ रही हैं।  श्रद्धा कपूर ने इन दोनों सीक्वल फिल्मों की पहले की फिल्मों में भी अभिनय किया था।

आजकल वह जिस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ की लंदन में शूटिगं कर रही हैं, वह रेमो डिसूज़ा की एबीसीडी सीरीज की तीसरी फिल्म है।  इस सीरीज की दूसरी फिल्म एबीसीडी २ में, वरुण धवन की नायिका श्रद्धा कपूर ही थी।  इस प्रकार से वह इस सीरीज में रिपीट की गई हैं।  उन्हें, कैटरीना कैफ के जाने के बाद फिल्म में शामिल कर लिया गया था।


टाइगर श्रॉफ के फिल्म करियर की दूसरी फिल्म बागी की नायिका श्रद्धा कपूर ही थी।  लेकिन, बागी २ में उनकी जगह दिशा पाटनी ने ले ली थी । यह श्रद्धा कपूर की स्टार अपील ही है कि बागी ३ में हिट बागी २ की नायिका दिशा के बजाय उन्हें लिया गया।

श्रद्धा कपूर, बैडमिंटन खिलाड़ी साईना नेहवाल की बायोपिक फिल्म साइना में भी साइना नेहवाल की भूमिका कर रही हैं।  


स्पीकर फट जाए - फिल्म टोटल धमाल - क्लिक करें 

स्पीकर फट जाए - फिल्म टोटल धमाल

सुजॉय घोष की फिल्म बदला का ट्रेलर

Monday, 11 February 2019

क्या केजीएफ २ (KGF 2) में यश (Yash) का साथ देंगे संजय दत्त (Sanjay Dutt) ?




केजीएफ चैप्टर १ (KGF chapter1)की सफलता के बाद,  इस फिल्म के दूसरे चैप्टर की तैयारी शुरू हो चुकी है। मुंबई के अख़बारों की खबर है कि चैप्टर २ के लिए संजय दत्त को लेने के लिए बात चल रही है।  खबर तो यहाँ तक है कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी, केजीएफ चैप्टर २ (KGFchapter 2) से अपने साउथ इंडियन फिल्म करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

केजीएफ चैप्टर २ में संजय दत्त के आने से दोनों तरफ का फायदा है।  संजय दत्त के कारण केजीएफ फ्रैंचाइज़ी का रिलीज़ का दायरा और दर्शक संख्या अखिल भारतीय हो जायेगी। सूत्र बताते हैं कि संजय दत्त को चैप्टर १ में काम करने के लिए भी संपर्क किया गया था। लेकिन, संजय दत्त ने उस समय मना कर दिया था।


कहा तो यह जाता है कि संजय दत्त के साथ तारीखों की समस्या थी। लेकिन, वास्तव में संजय दत्त नहीं चाहते थे कि वह क्षेत्रीय भाषा की फिल्म करें।  इसके अलावा, उस समय अभिनेता यश (Yash) भी अखिल भारतीय दर्शकों के लिए गुमनाम जैसे थे।

लेकिन, केजीएफ चैप्टर १ की आशातीत सफलता ने समीकरण बदल दिए हैं। उनकी फिल्म के हिंदी संस्करण ने, बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस के बादशाह शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को भी पीछे धकेल दिया था। अब यश की अखिल भारतीय पहचान भी बन गई है।


फिल्म ने रिलीज़ के ५० दिन पूरे कर लिए हैं।  वर्ल्डवाइड इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन २२० करोड़ जा पहुंचा है।  एक मलयालम फिल्म के लिहाज़ से केजीएफ चैप्टर १ की इतनी कमाई ज़बरदस्त है। 
इसलिए, अब केजीएफ के नायक यश और फिल्म फ्रैंचाइज़ी पर से क्षेत्रीय का टैग हट गया है।  संजय दत्त के लिहाज़ से भी अब यह क्षेत्रीय फिल्म नहीं रह गई है। वह इस फिल्म को करके कुछ कमा ही सकेंगे, गवांयेंगे तो बिलकुल भी नहीं।


फिल्म केसरी का पोस्टर - क्लिक करें 

फिल्म केसरी (Kesari) का पोस्टर

सुपरस्टार रजनी (Rajanikanth) की बेटी सौंदर्य रजनीकांत (Soundarya Rajanikanth) की शादी के चित्र

ट्रेलर हॉलीवुड फिल्म अलादीन (Aladdin)